Friday, June 8, 2018

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनांतर्गत जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन 10 जून को

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनांतर्गत जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन 10 जून को 
 
अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
   उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एनडी गुप्ता ने बताया कि 10 जून को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनांतर्गत जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन प्रातः 11 बजे से स्वसहायता भवन अनूपपुर प्रांगण में आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले के समस्त सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। कृषक समृद्धि योजनांतर्गत रबी 2017-18 (उपार्जन वर्ष 2018-19) में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित करने वाले पंजीकृत पात्र किसानों के बैंक खातों में 265 रूपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि 10 जून को आर.टी.जी.एस./नेफ्ट के माध्यम से अंतरित की जायेगी। कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कृषक महासम्मेलन जबलपुर में उद्बोधन का सीधा प्रसारण दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य किसान सम्मेलन में उपस्थित किसान भाईयों एवं बहनों हेतु किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपस्थित कृषकों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य खरीफ फसलों एवं संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण एवं कृषकों से सीधा संवाद किया जायेगा साथ ही कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। जिसमें कृषि एवं संबंद्व विभागों की सहभागिता रहेगी। जिले के समस्त किसान बंधुओं से आग्रह है कि उक्त किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठायें।

8 जून को दर्ज की गई 49.7 मिलीमीटर औसत वर्षा

8 जून को दर्ज की गई 49.7 मिलीमीटर औसत वर्षा 

अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 8 जून को 49.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 6.2 कोतमा में 0.0 मिलीमीटर, जैतहरी में 37.4,पुष्पराजगढ़ 15.0 अमरकंटक में 42.2, एवं बिजुरी में 16.5, बेनीबारी 1.5 मिलीमिटर वर्षा दर्ज की गई है।

कार्यालयों के शौचालय को स्वच्छ रखने जिप. सीईओ ने दिये निर्देश

कार्यालयों के शौचालय को स्वच्छ रखने जिप. सीईओ ने दिये निर्देश 
 
अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती डॉ. सलोनी सिडाना ने मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित जिला में जनपद स्तरीय कार्यालयों तथा निर्मित कराये गए विभिन्न भवनों की स्वच्छता के दृष्टि से शौचालय का होना तथा उक्त शौचालय की साफ-सफाई उपयोगिता सुनिश्चित करने व सभी शौचालयों में एक कूड़ादान रखने के निर्देश दिये है। आपने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने कार्यालयों के शौचलाय के फोटोग्राफ विभाग के नाम सहित जिला पंचायत के व्हाट्सग्रुप में भेजने को कहा है। आपने कहा है कि निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही नही होने पर आकस्मिक निरीक्षण में गंदगी पाई जाने पर कार्यालय प्रमुखों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

जिप. सीईओ ने पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी के सचिव को वित्तीय अनियमितता मामलें में किया पद से पृथक

जिप. सीईओ ने पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी के सचिव को वित्तीय अनियमितता मामलें में किया पद से पृथक 

अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत लीलाटोला श्री फूलचन्द्र सिंह मरावी को ग्राम पंचायत किरगी हरिजन बस्ती पी.सी.सी. रोड निर्मित एवं निर्माणाधीन दुकानों का उन्नयन विरूद्ध आंवटन विधायक क्षेत्र विकास निधि संवेदनशील क्षेत्र विकास निधि आदि। निर्माण कार्यो की (एक करोड़ सैतील लाख बाईस हजार चार सौ इंक्यावन रूपये) के शासकीय राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता की जाये की पुष्टि पाये जाने पर म.प्र. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 व म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 एवं म.प्र. राजपत्र (असाधरण)  09 अगस्त 2017 के नियम 7 कंडिका 2 (क)(ख), 3(क) के अंतर्गत जिला पंचायत कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी श्रीमती डॉ. सलोनी सिडाना ने पद से पृथक करने की कार्यवाही की है।

जनजातीय विभाग के हितग्राहीयों का प्रोफाइल पंजीकरण प्रारंभ

जनजातीय विभाग के हितग्राहीयों का प्रोफाइल पंजीकरण प्रारंभ 

अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राही को स्वयं को प्रोफाइल पंजीयन 05 जून 2018 से प्रांरभ किया गया है। जिसके तहत हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण, आधार नम्बर, जाति प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आईडी एवं समग्र सदस्य आईडी, की जानकारी प्रस्तुत कर विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in के माध्यम से हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण की ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन सेवाऐं पर प्राप्त की जा सकती है। पंजीकरण हेतु हितग्राही जिले के किस्योक केन्द्र यथा एमपी ऑनलाइन, सीएससी एवं लोकसेवा केन्द्र से सुविधा प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में जानकारी देते हुये सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री पीएन चतुर्वेदी ने बताया है कि अनुशस्ति जनजातीय एवं अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों हेतु कियोस्क सेंटर की सेवा शुल्क प्रति आवेदक राशि रूपयें दस मात्र निर्धारित की गई है। जिसका भुगतान विभाग द्वारा किया जायेगा। 
 

रूक जाना नहीं योजना की परीक्षा आज से

रूक जाना नहीं योजना की परीक्षा आज से 
 
अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    म.प्र. राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं व 12वीं एवं रूक जाना नहीं योजना की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आगामी 9 जून से प्रारंभ होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून से प्रारंभ हो रही परीक्षाओं में राज्य ओपन की कक्षा 10वीं एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 10वीं का समय प्रातः 8 से 11 बजे तक रहेगा। वहीं राज्य ओपन की कक्षा 12वीं एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 12वीं का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
 

ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हांकित उचित मूल्य दुकानों में बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन सामग्री का होगा वितरण

ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हांकित उचित मूल्य दुकानों में बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन सामग्री का होगा वितरण 
 
अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    खाद्य नागारिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण संचालनालय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत चिन्हांकित पात्र परिवारों की बायोमैट्रिक्स सत्यापन के आधार पर पहचान सुनिश्चित कर राशन वितरण करने पर जोर दिया गया है। जिन पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नम्बर दर्ज नही है। उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों के आधार नम्बर उचित मूल्य दुकान पर लगाई गई पीओएस मशीन के माध्यम से प्रविष्ट दर्ज करायी जाए साथ ही जिन हितग्राहियों के डाटाबेस में गलत आधार प्रविष्ट है उनके सही आधार नम्बर प्रविष्ट कराये जाए। आगामी माह से हितग्राहियों के बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर ही राशन वितरण किया जाएगा। पात्र हितग्राहियों के अंगुलियों, अंगूठे का निशान अस्पष्ट होने के कारण बायोमैट्रिक सत्यापन विफल होने अथवा पीओएस मशीन पर सत्यापन में अधिक समय लगने पर राशन सामग्री का वितरण 19 से 21 तारीख तक वितरण पंजी से किया जाए। उक्त व्यवस्था के अंतर्गत किसी भी पात्र हितग्राही को राशन सामाग्री से वंचित नही किया जाए। यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने दिये गए निर्देश का पालन संबंधित अधिकारियों को आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने को कहा है।

राशन दुकानों को जुलाई माह का 29 लाख क्विंटल से अधिक खाद्यान्न आवंटित

राशन दुकानों को जुलाई माह का 29 लाख क्विंटल से अधिक खाद्यान्न आवंटित 

अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जुलाई माह के लिये 29 लाख 76 हजार 454 क्विंटल का खाद्यान्न आवंटित कर दिया गया है। खाद्य विभाग द्वारा जारी आवंटन आदेश में 18 जून, 2018 तक खाद्यान्न राशन दुकानों पर खाद्यान्न प्रदाय करने के निर्देश दिये गये हैं।
    संचालक खाद्य श्रीयुत श्रीमन शुक्ला ने बताया कि कुल आवंटित खाद्यान्न में 22 लाख 29 हजार 246 क्विंटल गेहूँ और 7 लाख 47 हजार 208 क्विंटल चावल शामिल है। उन्होंने बताया कि दिनांक 4 जून, 2018 की स्थिति में समग्र पोर्टल पर सत्यापित अंत्योदय अन्न योजना के 13 लाख 88 हजार 533 परिवारों और प्राथमिकता परिवारों के 4 करोड़ 98 लाख 9 हजार 350 सदस्यों के लिये खाद्यान्न का आवंटन किया गया है।
    संचालक खाद्य ने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों को 35 किलोग्राम और प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से एक रुपये किलोग्राम की दर से वितरण किया जायेगा। खाद्यान्न का प्रदाय स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के प्रदाय केन्द्रों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 18 जून तक किया जायेगा। उचित मूल्य दुकानवार, निकायवार, जिलेवार आवंटन समग्र पोर्टल की वेबसाइट www-food-mp-gov-in पर उपलब्ध है। 

"स्टार रेटिंग गारबेज फ्री सिटीज" पर कार्यशाला सम्पन्न

"स्टार रेटिंग गारबेज फ्री सिटीज" पर कार्यशाला सम्पन्न 
 
अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत "स्टार रेटिंग गारबेज फ्री सिटीज" के लिये निर्धारित 10 घटकों पर विस्तृत चर्चा तथा क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया। इसमें भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री व्ही.के. जिंदल, स्वच्छ भारत मिशन की राष्ट्रीय टीम के संचालक श्री अनिल प्रकाश, आयुक्त नगरीय विकास श्री गुलशन बामरा सम्मिलित हुए।
    संयुक्त सचिव श्री व्ही.के. जिंदल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) का लक्ष्य देश के प्रत्येक शहर को कचरा मुक्त बनाना है। इसके लिये शहरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी कैसे बनाया जाये, इसके लिये 9 घटकों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि थोक कचरा उत्पादक कचरे का उचित प्रबंधन कर उसका निष्पादन सुनिश्चित करें।
    श्री अनिल प्रकाश ने कहा कि जहाँ से कचरा निकलता है, वहीं उसकी पृथक्कीकरण, घर-घर से कचरा संग्रहण और उसकी प्रकृति के अनुसार निष्पादन कार्य प्रत्येक नगरीय निकाय स्तर पर किया जाना चाहिये।
    आयुक्त श्री बामरा ने कहा कि संसाधनों की कमियों से विकास नहीं रूकता है। हमें दृढ़ इच्छा-शक्ति से प्रयास जारी रखने होंगे। उन्होंने कहा स्टार रेटिंग की शर्तों के अनुसार पहले निकायों को अपने स्तर पर स्व-मूल्यांकन एवं स्व-सत्यापन करना होगा। इसके उपरांत राज्य सरकार की अनुशंसा पर शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से सत्यापन और प्रमाणीकरण करायेगी। इसके लिये निकाय अपनी तैयारी रखे।
    कार्यशाला में नगरपालिका, नगर निगम के जन-प्रतिनिधि और अधिकारी सम्मिलित हुए।
 

प्रदेश में नहरों से सिंचाई में 433 प्रतिशत की वृद्धि

प्रदेश में नहरों से सिंचाई में 433 प्रतिशत की वृद्धि 
 
अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    मध्यप्रदेश में नहरों से सिंचाई का प्रतिशत आज बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर हो चुका है। यह वर्ष 2003 में मात्र 7.5 लाख हेक्टेयर था। जनसम्पर्क एवं जल-संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बताया कि बीते 14 वर्षो में नहरों से सिंचाई कार्य में 433 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
    मंत्री डॉ. मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार, 23 जून को मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से रू-ब-रू होंगे। प्रधानमंत्री इस दिन राजगढ़ जिले की मोहनपुरा सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे। राजगढ़ जिले में मोहनपुरा और कुंडालिया सिंचाई योजनाओं से लगभग आठ लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी। इन दोनों योजनाओं से बांध से लगे क्षेत्रों की पेयजल समस्या भी समाप्त हो जायेगी।
    डॉ. मिश्र ने बताया कि प्रदेश में प्रति माह नवीन सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सिंचाई परियोजनाओं से विस्थापित लोगों के समुचित पुनर्वास की व्यवस्था भी की जा रही हैं। विभिन्न परियोजनाओं के लिये आवश्यकतानुसार विशेष पुनर्वास पैकेज का लाभ विस्थापितों को दिया जाता है, जिससे वे पूर्व की तुलना में नई बसाहट में अधिक सुविधाओं के साथ जीवन व्यतीत कर सकें। नई सिंचाई योजनाओं की स्वीकृति के क्रम में इस माह मंत्रि-परिषद द्वारा डिण्डौरी और दमोह जिले की सिंचाई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। 

रंग लाने लगी हैं कोशिशें - मातृ मृत्यु दर 48 अँक घटी

रंग लाने लगी हैं कोशिशें - मातृ मृत्यु दर 48 अँक घटी 
 
अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    राज्य शासन द्वारा प्रदेश में मातृ मृत्यु दर को कम करने के प्रयास अब सार्थक परिणाम देने लगे हैं। भारत के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय द्वारा वर्ष 2014 से 2016 तक के विशेष बुलेटिन में मध्यप्रदेश में मातृ मृत्यु में 48 अंकों की अभूतपूर्व गिरावट दर्ज हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने बताया है कि प्रदेश में वर्ष 2011-13 में मातृ मृत्यु दर 221 थी, जो अब घटकर मात्र 173 रह गई है। प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में 22 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।
    श्री विश्वनाथन ने कहा कि संस्थागत प्रसव, ए.एन.एम., आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, दस्तक अभियान आदि निरंतर जारी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के परिणाम अब आने लगे हैं। आने वाले वर्षों में यह गिरावट और अधिक स्पष्ट होगी। स्वास्थ्य संस्था स्तर से लेकर समुदाय स्तर तक प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों को जागरूक किया गया है कि गर्भ का पता चलते ही शीघ्र स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भधात्री महिला का पंजीयन करवायें। इससे प्रसव पूर्व आवश्यक जाँचें, टीकाकरण, खून की कमी आदि का उपचार होने के साथ ही अन्य जटिलताओं पर काबू पाने में आसानी हुई है।
    मिशन संचालक ने बताया कि उच्च जोखिम प्रसव की संभावनाओं वाली महिलाओं का नियमित फॉलोअप करके उनका सुरक्षित प्रसव कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में खून की कमी वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन टेबलेट्स और अत्यधिक खून की कमी होने पर आयरन के इंजेक्शन दिये जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर गर्भवती महिलाओं को खून भी चढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं का नियमित पर्यवेक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य संस्थाओं में नर्सिंग सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से नर्सिंग मेंटर्स की तैनाती की गई है।
 

नायब तहसीलदार को तहसीलदार बनने के पहले मिलेगी मिड कॅरियर ट्रेनिंग

नायब तहसीलदार को तहसीलदार बनने के पहले मिलेगी मिड कॅरियर ट्रेनिंग 

अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    नायब तहसीलदारों को 5 वर्ष की सेवा के बाद एवं तहसीलदार के पद पर पदोन्नति के पहले मिड कॅरियर ट्रेनिंग दिलवाई जायेगी। यह ट्रेनिंग पाँच सप्ताह की होगी। नोडल एजेन्सी आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी होगी। एक सप्ताह देश के ख्यातिलब्ध प्रबंधकीय संस्थान में नेतृत्व एवं प्रबंधकीय विकास पर और एक सप्ताह किसी अन्य प्रदेश में वहां की राजस्व संबंधी प्रणाली एवं नवाचार पर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। इसमें एक सप्ताह का विदेश में भी प्रशिक्षण कराया जा सकेगा। प्रशिक्षणार्थियो का चयन वरिष्ठता के आधार पर किया जायेगा।
    मिड कॅरियर ट्रेनिंग में राजस्व विभाग से संबंधित अधिनियमों, निर्देशों पर रिफ्रेशर कोर्स, अधिनियमों, परिपत्रों आदि में अद्यतन संशोधन एवं उनका क्रियान्वयन, प्रबंधकीय एवं नेतृत्व क्षमता का विकास, विदेशों एवं अन्य राज्यों में हो रहे भू-प्रबंधन से संबंधी नवाचार, सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग तथा समय एवं तनाव प्रबंधन को शामिल किया गया है।
जिला स्तर पर भी होगा प्रशिक्षण
    नायब तहसीलदारों की जिलों में पदस्थापना के बाद जिला स्तरीय प्रशिक्षण का भी प्रावधान किया गया है। इन्हें विभागीय कार्य सौंपने के पहले वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य रूप से स्थल निरीक्षण, अभिलेखों का निर्माण एवं संधारण, न्यायालयीन प्रक्रिया एवं आदेश लेखन का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।

राजभवन की सम्पूर्ण जानकारी अब नये डोमेन पर

राजभवन की सम्पूर्ण जानकारी अब नये डोमेन पर 

अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
   राजभवन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अब वेबसाइट http://governor.mp.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है। राजभवन की पूर्व वेबसाइट htt://rajbhavanmp.in को नये डोमेन पर परिवर्तित किया गया है।

75 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेंगे लेपटॉप - मुख्यमंत्री श्री चौहान

75 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेंगे लेपटॉप - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
विद्यार्थी लक्ष्य तय कर रोडमेप बनायें, सफलता अवश्य मिलेगी हर जिले में खुलेगा कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र, मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के हर प्रश्न का दिया समाधान कारक जवाब 
अनुपपुर | 08-जून-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये लेपटॉप दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री आज यहां ष्मुख्यमंत्री कैरियर काउंसलिंग पहल - हम छू लेंगे आसमाँष् के दूसरे चरण के काउंसिलिंग सत्र को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभागों के संयुक्त तत्वावधान में 70 प्रतिशत से कम नंबर लाने वाले विदयार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देने के लिए यह विशेष आयोजन किया गया। सभी जिलों में विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के संदेश को दूरदर्शन और आकाशवाणी के लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना और आकाशवाणी के फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से कैरियर संबंधी सवाल भी पूछे। मुख्यमंत्री ने संवेदनशील अभिभावक के रूप में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिये।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में उत्कृष्ट विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग केन्द्र प्रारंभ किया जायेगा। काउंसलिंग सत्र समाप्त होने के बाद भी किसी बच्चे को जरूरत हो, तो वह उन केन्द्रों में जाकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम अंकों से घबराने और निराश होने की जरूरत नहीं है। कैरियर के कई रास्ते खुले है। कौशल और संपन्न मानव संसाधन की हर क्षेत्र में जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों का सम्मान करें। जो विषय पढ़ने में मन लगे, आनंद मिले, उसमें आगे बढें। जो कैरियर मन के करीब हो, उसे चुनें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले लक्ष्य तय करें। फिर एक साफ-सुथरा रोडमेप बनायें और पूरी मेहनत से रोडमेप पर चलते रहें। सफलता अवश्य मिलेगी।
    मुख्यमंत्री ने गुरूदेव रविंद्रनाथ टैगोर, महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, महाकवि कालिदास, तुलसीदास, स्वामी विवेकानंद, जॉर्ज वाशिंगटन जैसे महान व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए बताया कि परीक्षा में कम नंबर आने के बावजूद उन्होने अपने जीवन में महान कार्य किए हैं। उनके कार्यों को दुनिया याद करती है। ये हस्तियाँ कई पीढ़ियों के लिये के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
    श्री चौहान ने कहा कि सफलता के लिए कुछ कर गुजरने की तड़प होना जरूरी है। उन्होने कहा कि 10वीं और 12वीं पास होने वाले बच्चों के लिए विषय चुनना और आगे बढ़ने के लिए कैरियर चुनना कठिन काम होता है। उन्हें अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसलिये कैरियर मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई है। हर जिले और ब्लाक स्तर पर कैरियर मार्गदर्शन उपलब्ध है। उन्होने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि कैरियर मार्गदर्शकों के पास जाएँ, उनसे चर्चा करें, उन्हें अपनी रूचि बताएं। साथ ही भविष्य के लिये मार्गदर्शन प्राप्त करें और फिर अपना रास्ता तय करें।
प्रतिभाशाली गरीब विद्यार्थियों की फीस भरेगी सरकार
    श्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत ऐसे सभी बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरने का पूरी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसों की कमी और असुविधाओं को बाधा नहीं बनने देंगे। हर बच्चे के लिए आसमान खुला है। भगवान ने सब बच्चों को एक समान बुद्धि दी है। बच्चों को अपनी बुद्धि का सही समय पर बेहतर से बेहतर उपयोग करना सीखना है। हर विद्यार्थी को आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में आने वाले नंबर जरूरी हैं लेकिन सिर्फ नंबर ही सब कुछ नहीं है। अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी भी कई बार शून्य पर आउट होता है। कोई किसी से कम नहीं। हर विदयार्थी अनोखा है। विद्यार्थी को जीतने के लिए आगे बढ़ना। हर विद्यार्थी मध्यप्रदेश का भविष्य है। उन्हें संभालने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। सरकार की मंशा है कि वे रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें।
सेना में जाने के लिये मार्गदर्शन देने की होगी व्यवस्था
    मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के बच्चों के कैरियर संबंधी सवालों के फोन-इन कार्यक्रम के माध्यम से जवाब दिए। सेना में भर्ती होने और सेना में नौकरी करने के लिए उचित मार्गदर्शन मांगने से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सेना में जाने के इच्छुक बच्चों की आवश्यक तैयारी और मार्गदर्शन के लिए जल्दी ही संस्थान की व्यवस्था की जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि आवश्यकतानुसार कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे। पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्टस में कैरियर बनाने से संबंधित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई और खेल में समन्वय रखना जरूरी है। खेलों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विशेष सुविधाएं दी गई हैं। उन्हें सरकारी नौकरियों में भी अवसर दिए जा रहे हैं।
    मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री सुधीर रंजन मोहंती ने कैरियर काउंसलिंग पहल के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वालों की काउंसलिंग पहले चरण में 21 मई से 31 मई तक हो चुकी है। इसमें एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया और मार्गदर्शन प्राप्त किया। आठ जून से 15 जून तक काउंसलिंग का द्वितीय चरण आयोजित किया गया है। इसके लिए 1850 कैरियर मार्गदर्शक विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। इस मौके पर संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव भी मौजूद थे।

साप्ताहिक समाचार पत्र फतवा के संपादक श्री डल्लू सोनी को ज़िला स्तरीय अधिमान्यता का कार्ड प्रदान किया गया

साप्ताहिक समाचार पत्र फतवा के संपादक श्री डल्लू सोनी को ज़िला स्तरीय अधिमान्यता का कार्ड प्रदान किया गया



अनुपपुर 8 जून 2018/ साप्ताहिक समाचार पत्र फतवा के संपादक श्री डल्लू सोनी को आज ज़िला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार होने का कार्ड सम्मानपूर्वक ज़िला जनसम्पर्क कार्यालय अनूपपुर मे प्रदान किया गया। आप विगत कई वर्षो से क्षेत्र के विकास मे पत्रकारिता के माध्यम से योगदान दे रहे हैं।

ज़िले के विकास के लिए एक जुट होकर प्रयास करें,जनता को प्रशासन के साथ जोड़े आयुक्त शहडोल श्री जे के जैन ने की अनूपपुर के पत्रकारों से अनौचारिक वार्ता

ज़िले के विकास के लिए एक जुट होकर प्रयास करें,जनता को प्रशासन के साथ जोड़े
आयुक्त शहडोल श्री जे के जैन ने की अनूपपुर के पत्रकारों से अनौचारिक वार्ता




अनूपपुर 8 जून 2018/ आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन ने पत्रकारो से अनौचारिक चर्चा के दौरान प्रशासन के साथ एक जुटकर होकर , जनता एवं प्रशासन के बीच संपर्क स्थापित कर सुशासन की अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करने की बात कही।आपने पत्रकारों से विस्तृत चर्चा के माध्यम से ज़िले के विकास मे आ रही बाधाओं एवं विकास की गति को तीव्र करने हेतु आवश्यक सुझाव प्राप्त किए। चर्चा के दौरान पत्रकारो ने आयुक्त महोदय को ज़िला मुख्यालय पहुँच मार्ग मे चल रहे निर्माण कार्य से हो रही असुविधा, छिल्पा से सेमरिया मार्ग, हरद रेल्वे स्टेशन से नगरपालिका पसान पहुँच मार्ग के निर्माण कार्य की पूर्ति, वेंकटनगर अनूपपुर रोड मे अतिक्रमण की समस्या एवं अनियमितता, स्वास्थ्य व्यवस्था मे सुधार, ज़िले मे केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना, चुनाव को ध्यान मे रखते हुए शिक्षको की पदस्थापना शैक्षणिक सत्र के पूर्व करने हेतु सुझाव, शिक्षको को अन्य विभागों मे अटैच  करने की समस्या, अवैध उत्खनन एवं ज़िले की स्वच्छता एवं सुंदरता से जुड़े हुए मुद्दों पर अपनी बाते रखीं। आयुक्त श्री जैन ने कहा उक्त सुझावों एवं समस्याओं मे त्वरित कार्यवाही की जाएगी। वार्ता मे कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना समेत अनूपपुर ज़िले के पत्रकार उपस्थित थे।

गाँव को गोद लेकर सकारात्मक विकास मे दें योगदान

आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं से गाँव को गोद लेकर उस गाँव के सकारात्मक विकास हेतु अपना योगदान देने का आह्वान किया। क्षेत्र के विकास मे योगदान देना हर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्व है। आपने विकास के किसी भी मानक शिक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा, पेय जल व्यवस्था आदि का चयन कर सकारात्मक गतिविधि प्रारम्भ कर लोगो की आजीविका मे सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रयास करने के लिए कहा।

नगरपालिका अनूपपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

नगरपालिका अनूपपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न




अनूपपुर 8 जून 2018/ नगरपालिका अनूपपुर मे नगरीय निकाय के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट सभागार मे ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर  श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। नगरपालिका के आरक्षण के नियमानुसार वार्ड क्र. 2 अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड क्र. 6 एवं 10 अनुसूचित जनजाति के लिए इनमे से वार्ड क्र 10 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड क्र 1, 3, 5 एवं 14 को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए इनमे से वार्ड क्र 3 एवं 5 को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है।इसी प्रकार वार्ड क्र 4,7,8,9,11,12,13 एवं 15 अनारक्षित घोषित किए गए हैं। इनमे से वार्ड क्र 7,9,11 एवं 12 को अनारक्षित महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
कार्यवाही के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर  श्री रामखिलावन राठोर, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी , एसडीएम अनूपपुर सुश्री नदीमा शीरी, सीएमओ पसान श्री अजय श्रीवास्तव, सीएमओ अनूपपुर श्री आशीष शर्मा समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, आम नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें