Tuesday, July 24, 2018

मेडिको लीगल रिपोर्ट और एफ.एस.एल. रिपोर्ट के लिये समिति गठित

मेडिको लीगल रिपोर्ट और एफ.एस.एल. रिपोर्ट के लिये समिति गठित 

अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मेडिको लीगल रिपोर्ट और एफ.एस.एल. रिपोर्ट उच्च न्यायालय अथवा राज्य सरकार के वेब सर्वर पर लोड की जायेगी। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन के लिये अन्तर्विभागीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का कार्यकाल दो वर्ष रहेगा।
    समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण होंगे। प्रमुख सचिव विधि, सचिव गृह विभाग, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सचिव चिकित्सा शिक्षा, संचालक लोक अभियोजन, आयुक्त स्वास्थ्य सेवायें, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएँ, संचालक राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, संचालक मेडिको लीगल संस्थान, राज्य सूचना अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। संचालक स्वास्थ्य सेवा को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है।
    यह समिति समय-समय पर बैठक आयोजित कर उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रियान्वयन के लिये रोडमेप बनाएगी। साथ ही, हरियाणा और पंजाब राज्य में लागू व्यवस्था का परीक्षण कर एक सुदृढ़ व्यवस्था लागू करने के लिये कार्यवाही करेगी।  

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएँ अत्यावश्यक घोषित

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएँ अत्यावश्यक घोषित 
आगामी 3 माह के लिये सामूहिक अवकाश पर प्रतिबंध 
अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    राज्य शासन ने प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की स्वशासी समितियों के अंतर्गत कार्यरत समस्त संवर्गों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाओं को अत्यावश्यक घोषित किया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा म.प्र. अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विछिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा-4 की उपधारा-1 के अंतर्गत इस आशय का आदेश आज जारी किया गया।
    आदेश के अनुसार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के वर्णित संवर्गों के अधिकारियों-कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर आगामी तीन माह तक प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान ये अधिकारी-कर्मचारी विनिर्दिष्ट सेवाओं में कार्य करने से इन्कार नहीं कर सकेंगे। 

प्रदेश में खरीफ फसलों के लिये किसानों का फसलवार ई-पंजीयन 31 अगस्त तक

प्रदेश में खरीफ फसलों के लिये किसानों का फसलवार ई-पंजीयन 31 अगस्त तक 
पंजीकृत किसानों के बोवनी के रकबे का सत्यापन राजस्व विभाग करेगा 
अनुपपुर | 24-जुलाई-2018

   
    प्रदेश में खरीफ 2018 में बोई जाने वाली फसलों का फसलवार पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से शुरू होगा। पंजीयन 31 अगस्त तक चलेगा।
    धान का पंजीयन सभी जिलों में ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जायेगा। इसके अलावा ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का का भी सभी जिलों में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जायेगा। मूँग का प्रदेश के 34 जिलों के किसानों का पंजीयन किया जायेगा। इन जिलों में जबलपुर, सीहोर, रीवा, आगर-मालवा, दमोह, सतना, विदिशा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, धार, खरगोन, भिण्ड, छिंदवाड़ा, बड़वानी, रतलाम, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी, खण्डवा, गुना, सागर, रायसेन, भोपाल, दतिया, श्योपुर कलां, राजगढ़, मंदसौर, पन्ना, मुरैना, हरदा, बुरहानपुर, उज्जैन और अशोकनगर शामिल हैं।
    मूँगफली के किसानों का 20 जिलों में पंजीयन किया जाएगा। इनमें शिवपुरी, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, बड़वानी, छतरपुर, नीमच, बैतूल, दतिया, सिवनी, झाबुआ, खरगोन, खण्डवा, धार, मंदसौर, दमोह, सागर,शहडोल, आगर-मालवा और राजगढ़ जिला शामिल हैं।
    तिल फसल के लिये 30 जिलों के किसानों का पंजीयन किया जायेगा। इनमें छतरपुर, दतिया, भिण्ड, पन्ना, टीकमगढ़, ग्वालियर, सिंगरौली, मुरैना, श्योपुर कलाँ, सीधी, शिवपुरी, सतना, शहडोल, कटनी, राजगढ़, रीवा, उमरिया, सिवनी, छिंदवाड़ा, दमोह, बालाघाट, गुना, अनूपपुर, मंदसौर, मण्डला, खण्डवा, सागर, जबलपुर, नीमच और बैतूल जिले शामिल हैं।
    राम-तिल फसल में 13 जिलों के किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जायेगा। इनमें छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, शिवपुरी, अनूपपुर, सिवनी, ग्वालियर, खरगोन, मण्डला, सिंगरौली, सतना, शहडोल, अशोकनगर और श्योपुर कला जिला शामिल हैं।
    खरीफ 2018 के लिये केन्द्र सरकार ने जिन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किये हैं, उनमें से धान, ज्वार, बाजरा और कपास का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य फसल का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जायेगा तथा इन फसलों के उपार्जन पर भावांतर प्रोत्साहन राशि के भुगतान के बारे में राज्य शासन द्वारा अलग से निर्णय लिया जायेगा। पंजीकृत किसानों के बोवनी का सत्यापन कार्य राजस्व विभाग द्वारा खाद्य और नागरिक आपूर्ति तथा किसान-कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले निर्देशों के अनुरूप किया जायेगा। 

हैदराबाद में आयोजित तीन चैम्पियनशिप में अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने जीते 16 पदक

हैदराबाद में आयोजित तीन चैम्पियनशिप में अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने जीते 16 पदक 
पदक विजेताओं ने की खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया से भेंट 
अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
   
    हैदराबाद में पिछले दिनों आयोजित तेलंगाना स्टेट ओपन चैम्पियनशिप, हैदराबाद सेलिंग वीक (वायएआई मल्टीक्लॉस नेशनल रैंकिंग सेलिंग चैम्पियनशिप) एवं मानसून नेशनल रैंकिंग सेलिंग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश वाटर स्पोट्र्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य सहित 16 पदक अर्जित किए। पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की और उन्हें चैम्पियनशिप में अर्जित उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें शाबाशी तथा बधाई देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल श्री एम. मोहनराव तथा संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन भी उपस्थित थे।
    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हैदराबाद में आयोजित तेलंगाना स्टेट ओपन चैम्पियनशिप की लैजर रैडियल ओपन स्पर्धा में अकादमी के सेलिंग खिलाड़ी सतीश यादव ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि लैजर 4.7 स्पर्धा के बालक वर्ग में अकादमी के राम मिलन यादव ने रजत और सतीश यादव ने कांस्य पदक अर्जित किया। इसी इवेन्ट के बालिका वर्ग में अकादमी की रितिका दांगी ने रजत पदक प्राप्त किया। चैम्पियनशिप के आप्टीमिस्ट इवेन्ट में अकादमी की उमा चैहान ने एक-एक रजत और कांस्य पदक जीता।
    हैदराबाद सेलिंग वीक वायएआई मल्टीक्लास नेशनल रैंकिंग सेलिंग चैम्पियनशिप के लेजर 4.7 अंडर-16 कैटगरी में अकादमी के राम मिलन यादव ने एक स्वर्ण और ओपन कैटेगरी में एक कांस्य पदक अर्जित किया। लेजर 4.7 ओपन एवं रैडियल अंडर-19 इवेन्ट में सतीश यादव ने एक-एक रजत तथा आशीष विश्वकर्मा ने लेजर 4.7 अंडर-16 में एक कांस्य पदक अर्जित किया। हैदराबाद में ही आयोजित मानसून रैंकिंग रिगाटा चैम्पियनशिप में अकादमी की उमा चैहान ने स्वर्ण, रितिका दांगी और दिव्यांशी मिश्रा ने एक-एक रजत तथा अक्षत दोहरे ने एक कांस्य पदक प्राप्त किया। इस चैम्पियनशिप के आप्टिमिस्ट अंडर-10 के चैम्पियन अकादमी के डे-बोर्डिंग खिलाड़ी एकलव्य बाथम रहे।
    सभी खिलाड़ी वाटर स्पोर्टस अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी श्री जी.एल. यादव, प्रशिक्षक सूबेदार मेजर पी. मधु और सहायक प्रशिक्षक अनील शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।

सोयाबीन निर्यात की पहल पर मुख्यमंत्री का सोपा प्रतिनिधि-मण्डल ने आभार माना

सोयाबीन निर्यात की पहल पर मुख्यमंत्री का सोपा प्रतिनिधि-मण्डल ने आभार माना 
 
अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सोपा सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) मंडल एण्ड इण्डस्ट्री के प्रतिनिधि-मंडल ने राजकीय विमान तल पर आज भेंट की और सोयाबीन निर्यात को प्रोत्साहित करने की पहल के लिये आभार माना। प्रतिनिधियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से केन्द्र सरकार ने सोया मील निर्यात पर प्रोत्साहन 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की कार्रवाई रिकार्ड समय में की है। इससे सोयाबीन उद्योग में नये उत्साह और निर्यात संभावनाओं का संचार हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इन्दौर में होने वाले सोया मील एवं सोयाबीन निर्यातकों-आयातकों के कॉन्क्लेव में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिनिधि-मंडल को आश्वस्त किया कि सोयाबीन के निर्यात के प्रोत्साहन के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे, ताकि किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य प्राप्त हो। उन्होंने सोयाबीन निर्यात में बाधाओं और निर्यात प्रोत्साहन प्रयासों पर विचार-विमर्श किया। श्री चौहान ने बताया कि चीन में सोयाबीन के निर्यात की संभावनाएँ बढ़ाने के लिये उच्च-स्तर पर प्रयास किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, वाणिज्य मंत्री और विदेश मंत्री के साथ चर्चा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से सोयाबीन निर्यात प्रोत्साहन से संबंधित विभिन्न विषय पर पुन: चर्चा करेंगे। केन्द्रीय रेल मंत्री से बांग्लादेश में सोयाबीन के निर्यात के लिये राज्य को रेलवे से रैक उपलब्ध करवाने के लिये अनुरोध करेंगे। वाणिज्य मंत्री से चर्चा कर भारत सरकार द्वारा चीन, जापान और यूरोपियन यूनियन में भेजे जाने वाले प्रतिनिधि-मंडल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि-मंडल शामिल करवाने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि-मंडल में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री को भी भेजेंगे। विदेश मंत्री से भी प्रदेश के सोयाबीन निर्यातकों को चीन में भारतीय दूतावास से पूरा सहयोग दिलवाने के लिये अनुरोध करेंगे।
    प्रतिनिधि-मंडल ने सोयाबीन और सोया मील निर्यात की संभावनाओं की जानकारी देते हुए बताया  कि विश्व में 1260 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन का आयात होता है। चीन द्वारा 950 लाख मीट्रिक टन, यूरोपियन यूनियन द्वारा 172 लाख मीट्रिक टन और जापान द्वारा 60 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन आयात किया जाता है। प्रतिनिधि-मंडल ने राज्य सरकार से सोयाबीन ऑइल पर आयात ड्यूटी को 10 प्रतिशत बढ़वाने और चीन द्वारा भारत से सोयाबीन आयात पर लगाए नॉन टेरिफ बेरियर्स प्रतिबंध को खत्म करवाने के प्रयासों के लिये भी अनुरोध किया।
    इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री पी.सी. मीणा, प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सर्वश्री अशोक वर्णवाल, एस.के. मिश्रा और विवेक अग्रवाल मौजूद थे। सोपा मंडल एण्ड इण्डस्ट्री के प्रतिनिधि-मंडल में सर्वश्री डाविस जैन, बासु टी. बड़वला, गिरीश मतलानी और डी.एन. पाठक शामिल थे। 

केन्द्र के सहयोग से मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल - मुख्यमंत्री श्री चौहान

केन्द्र के सहयोग से मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
 
अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, पोत एवं जल-संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज गुना में विकास पर्व एवं किसान महा-सम्मेलन में 5 हजार 130 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फसल बीमा योजना में किसानों के बैंक खातों में 43 करोड़ 90 लाख की बीमा राशि ऑनलाईन ट्रांसफर की। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के 43 हजार 882 हितग्राहियों को हित-लाभ भी वितरित किये गये।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकलकर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है। केन्द्र द्वारा प्रदेश को सड़कों के निर्माण के लिये 13 हजार 500 करोड़ रूपये की राशि दी गई, जिससे प्रदेश में बेहतर सड़कों का निर्माण संभव हो सका है। मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कृषि को लाभ का धंधा बनाने तथा कृषि उत्पादन दोगुना करने के संकल्प को प्रदेश में पूरा करने के लिये सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
    केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र के चम्बल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य इसी वर्ष शीघ्र शुरू किया जायेगा। इसके लिये जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। इसके बन जाने से अंचल के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, उद्योग धंधे विकसित होंगे तथा आवागमन के लिये एक नया मार्ग मिलेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली और मुम्बई के बीच एक नये हाई-वे का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर एक लाख करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी। यह हाई-वे राजस्थान, मध्यप्रदेश्, गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों से गुजरेगा। इस हाई-वे में मध्यप्रदेश की 250 किलोमीटर की सड़क शामिल है। यह हाई-वे भी प्रदेश के विकास में सहायक होगा। श्री गडकरी ने बताया कि केन-बेतवा-लिंक नदी प्रोजेक्ट के पानी के बँटवारे के संबंध में शीघ्र ही समाधानकारक निराकरण किया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि देश में 100 नये राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य शुरू किये जा रहे हैं। 

प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी मिलेंगे लेपटॉप

प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी मिलेंगे लेपटॉप 
 
अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी लेपटॉप और ट्रायसाइकिल प्रदान की जाएगी। इस योजना में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 9वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राएँ लाभान्वित होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से लगभग एक हजार दिव्यांग छात्र-छात्राएँ लाभान्वित होंगे।
    पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित इस योजना में 9वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त और 10वीं कक्षा अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लिये दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित तथा मंद बुद्धि छात्र-छात्राएँ लाभान्वित होंगे। आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर उन्हीं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को लेपटॉप प्रदान किया जाएगा, जिनके द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट अथवा कम्प्यूटर आधारित कोर्स में प्रवेश लिया गया है।
     इसी क्रम में ऐसे अस्थि-बाधित छात्र-छात्राओं को मोटर ट्रायसाइकिल प्रदान की जायेगी, जिन्होने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और स्नातक पाठयक्रम प्रवेश ले रहे है और जिनका कमर के नीचे का 60 प्रतिशत अथवा अधिक भाग प्रभावित है। इस योजना में स्पष्ट किया गया है कि लाभार्थी को यह सुविधा एक बार प्रवेश के अवसर पर ही प्रदान की जाएगी। 

युवाओं को भारतीय संस्कृति, सभ्यता और परम्पराओं के प्रति जागरूक किया जाये - राज्यपाल

युवाओं को भारतीय संस्कृति, सभ्यता और परम्पराओं के प्रति जागरूक किया जाये - राज्यपाल 

अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने रविवार को जबलपुर में आयोजित मध्यक्षेत्रीय गुजराती बाजखेड़ाबाल समाज की स्थापना के रजत जयंती समोराह में कहा कि युवाओं को भारतीय संस्कृति, सभ्यता और परम्पराओं के प्रति जागरूक किया जाये। उन्होंने गुजराती समाज की विकास में भागीदारी और गुजरात राज्य की समृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों को सफल बनाने में सम्पूर्ण समाज अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
    राज्यपाल ने इस मौके पर गुजराती समाज की स्मारिका का विमोचन किया और विभिन्न क्षेत्रों में  उल्लेखनीय कार्य करने वाले सक्षम व्यक्तियों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता गुजरात सरकार के संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री गौतम पटेल ने की। महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद और जबलपुर नगर निगम की महापौर डॉ. स्वाति गोड़बोले भी रजत जयंती समारोह में शामिल हुए। 

सरल बिजली और बिल माफी स्कीम में 71 लाख ने कराया पंजीयन

सरल बिजली और बिल माफी स्कीम में 71 लाख ने कराया पंजीयन 
जारी हुए 1409 करोड़ की बकाया माफी के प्रमाण-पत्र जारी 
अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना-2018 में पंजीकृत श्रमिकों के मासिक बिलों को सरल करने के लिये सरल बिजली बिल स्कीम एवं बीपीएल उपभोक्ताओं की मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में अब तक 71 लाख से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन हो चुका है। इनमें से 24 लाख से अधिक का पंजीयन सरल बिजली बिल और 47 लाख से अधिक पंजीयन बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में हुए है। दोनों योजनाएँ एक जुलाई से लागू हुई है। पंजीयन के लिये प्रदेश के सभी जिलों में विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा शिविर लगाये जा रहे हैं।
    सरल बिजली बिल स्कीम के तहत पँजीकृत श्रमिकों को उनके घरेलू संयोजनों के लिये 200 रुपये प्रतिमाह या वास्तविक बिल, जो भी कम हो, के आधार पर बिजली बिल दिये जायेंगे। सरल बिजली बिल स्कीम में घर में बल्ब जलाने, पंखा चलाने एवं टी.वी चलाने की सुविधा दी गई है।
    मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में अब तक 47 लाख से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन करते हुए 1409 करोड़ रुपये की राशि माफी के प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों बी.पी.एल उपभोक्ताओं के घरेलू संयोजनों, जिन पर बिजली बिल बकाया है, की माह जून 2018 की कुल बकाया राशि (सरचार्ज) सहित माफ की जा रही है।
    सरल बिजली बिल स्कीम में शामिल होने के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है। योजना में पंजीकृत श्रमिक जिनका विद्युत भार एक किलोवॉट तक है, स्कीम के पात्र होंगे। पंजीकृत श्रमिकों से पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति नहीं मांगी जाएगी। मात्र पंजीयन एवं समग्र आईडी क्रमांक आवेदन पत्र में भरना होगा। श्रमिकों का कनेक्शन न होने पर बिना कनेक्शन प्रभार लिये (नि:शुल्क) विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। स्कीम में 1000 वॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता शामिल होंगे, किन्तु एयर कंडीशनर तथा हीटर का उपयोग करने वाले पात्र नहीं होंगे। उपभोक्ता से प्रतिमाह मात्र 200 रूपए अथवा विगत वर्ष भर के मासिक औसत बिल की राशि, जो भी कम हो ली जाएगी। जहां मीटर स्थापित हैं, वहां मीटर रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाएगा। जहां पात्र हितग्राही विद्युत उपभोक्ता के परिवार का सदस्य है एवं साथ में निवासरत है और उसका नाम समग्र आईडी में परिवार के सदस्य के रूप में अंकित है, तो इसी विद्युत संयोजन पर स्कीम का लाभ मिल सकेगा।   
    मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में पंजीकृत श्रमिकों के साथ बीपीएल उपभोक्ता पात्र होंगे। हितग्राहियों को विद्युत वितरण कंपनी के निकतम कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र का कोई शुल्क नहीं होगा। आवेदन-पत्र में मात्र श्रमिक पंजीयन एवं समग्र आईडी/बीपीएल कार्ड क्रमांक तथा सहयोगी दस्तावेज आधार एवं मोबाइल नंबर भरना होगा। इनकी कोई फोटो कॉपी नहीं देनी होगी। पात्र हितग्राहियों के घरेलू संयोजन पर माह जून 2018 की कुल बकाया राशि माफ की जाएगी। बिल माफी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। योजना में वे उपभोक्ता भी शामिल होंगे, जिन पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 126, 135 एवं 138 के तहत् प्रकरण दर्ज हैं। यदि पात्र हितग्राही विद्युत उपभोक्ता के परिवार का सदस्य है एवं उपभोक्ता के साथ निवास करता है, तो ऐसे विद्युत संयोजन पर स्कीम का लाभ मिलेगा। दोनों योजनाओं में शामिल होने के लिए शिविर में बिजली उपभोक्ता को स्वयं उपस्थित होना चाहिए। उनके बीमार या बाहर होने पर परिवार के सदस्य आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। पात्र श्रमिकों को दोनों योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुवर विजय शाह आज अनूपपुर कें भ्रमण में रहेंगे

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुवर विजय शाह आज अनूपपुर कें भ्रमण में रहेंगे 
 
अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    जिला प्रोटोकाल अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री डॉ विजय शाह आज 25 जुलाई को जिले के प्रवास में रहेंगे। श्री शाह दोपहर 12 बजे शहडोल से चलकर 1 बजे कोतमा आयेगे और यहॉं स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेगे।

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 4.2, बेनीबारी में 8.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से किया जा रहा है जागरूक

मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से किया जा रहा है जागरूक 

अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपीएटी का विस्तृत प्रचार प्रसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है। जिसके अनुसार यह वाहन विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 8 दिवस, अनूपपुर में 10 दिवस एवं पुष्पराजगढ़ में 12 दिवस भ्रमण कर जागरूकता फैलायेगा। प्रथम चरण में 13 जुलाई से 22 जुलाई तक ईवीएम एवं वीवीपीएटी मोबाइल वाहन के द्वारा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
    डॉ. तिवारी ने बताया कि पुष्पराजगढ़ में 23 जुलाई से 03 अगस्त तक 12 दिवस एवं कोतमा में 04 अगस्त से 11 अगस्त तक 08 दिवस का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में नोडल अधिकारी श्री डी.आर. बांधव बी.आर.सी. जैतहरी, पुष्पराजगढ़ अंतर्गत नोडल अधिकारी श्री अभिषेक श्रीवास्तव उपयंत्री जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को वाहन एवं सामग्री सौंपेंगे। इसी प्रकार क्रमशः पुष्पराजगढ़ से 03 अगस्त के समाप्ति पश्चात श्री सुमेर सिंह उपयंत्री जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र कोतमा अंतर्गत 04 अगस्त को श्री राजीव द्विवेदी पटवारी कोतमा को वाहन एवं सामग्री सौपेगे। समस्त नोडल अधिकारी वाहन रूट चार्ट के अनुसार ईवीएम एवं वीवीपीएटी प्राप्त कर मशीन के समस्त सुरक्षा मापदंडों के अनुसार सुरक्षित रखने एवं प्रदर्शित करने की कार्यवाही करेंगे। 

585 हितग्राहियों को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र

585 हितग्राहियों को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र



अनूपपुर 24 जुलाई 2018/ कार्य पालन अभियंता श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि संबल योजनांतर्गत मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बक़ाया बिजली बिल माफ़ी योजना के 585 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। श्री गेडाम ने बताया कि अमलाई में 85, पयारी क्र.1 में 102, बुढ़ानपुर में 90, क़दमटोला में 78, ग्राम पंचायत पटना में 152 एवं पोड़की में 78 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। श्री गेडाम ने बताया इन शिविरों में विद्युत विभाग से सम्बंधित प्राप्त समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

ज़िंदगी में कुछ पाना हो तो ख़ुद पर ऐतबार रखना, सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना- डिप्टी कलेक्टर श्री सिंघई युवाओं के लिए प्रेरणा हैं अनूपपुर के नवागत उपज़िलाध्यक्ष

सफलता की कहानी

ज़िंदगी में कुछ पाना हो तो ख़ुद पर ऐतबार रखना, सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना- डिप्टी कलेक्टर श्री सिंघई
युवाओं के लिए प्रेरणा हैं अनूपपुर के नवागत उपज़िलाध्यक्ष 





अनूपपुर 24 जुलाई 2018/ अगर इंसान में कुछ पाने की ललक हो, कुछ करने का ईमानदार प्रयास हो तो किसी भी प्रकार की समस्याएँ उसके रास्ते को अवरुद्ध नहीं कर सकती, उसको अपना लक्ष्य प्राप्त करने से रोक नहीं सकती हैं। बचपन से ही नटखट एवं अत्यंत शरारती बालक ऋषि की कहानी कुछ ऐसी ही है। ऋषि का जन्म सागर ज़िले की ख़ुरई तहसील के ग्राम खिमलासा में श्री राजीव सिंघई के घर में सन 1990 में हुआ था। श्री राजीव पेशे से कृषक हैं परिवार में स्वस्थ बच्चे के आगमन से ख़ुशी का माहौल था।

एक हादसे ने छीन लिया नन्हें ऋषि का हाथ
हँसते खेलते इस परिवार को जाने किसकी नज़र लगी एवं नन्हा ऋषि महज़ 5 वर्ष की उम्र में विद्युत करंट की दुर्घटना का शिकार हो गया। डॉक्टरों ने ऋषि की जान तो बचा ली पर उनका एक हाथ इस दुर्घटना की बलि चढ़ गया।
पर कहते हैं ना जिसका जन्म आगे बढ़ने के लिए, लोगों को राह दिखाने के लिए होता है, वह पीछे मुड़कर नहीं देखता बल्कि लोगों को राह दिखाता है। ऋषि का भी पदार्पण इस धरा मे कुछ इन्हीं कारणो से हुआ था। शा.उ.मा. विद्यालय खिमलासा में विद्यालयीन शिक्षा उपरांत आपने भोपाल से इंजीनीयरिंग की पढ़ाई की। परंतु आपका रुझान सदैव जनसेवा के प्रति था। ऋषि बताते हैं कि वे जब कक्षा 5 में अध्ययनरत थे तब तत्कालीन कलेक्टर श्री शिवशेखर शुक्ला को उन्होंने देखा। कलेक्टर नाम के अधिकारी से यह उनका पहला परिचय था। नन्हें ऋषि ने जब कलेक्टर द्वारा आम जनो की समस्याओं का निदान होते देखा तभी प्रण किया मैं भी एक दिन कलेक्टर बन जन सेवा करूँगा। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने के लिए ऋषि ने इंजीनियरिंग के पश्चात सिविल सेवाओं की तैयारी प्रारम्भ कर दी। म प्र लोक सेवा आयोग 2014 परीक्षा में आपका चयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के पद पर हुआ। आपने सीधी के चितरंगी में सेवाएँ भी दी। परंतु बचपन के स्वप्न ने उन्हें सोने नहीं दिया और अगले वर्ष पुनः प्रयास में आपका चयन उपज़िलाध्यक्ष पद पर हुआ। आरसीवीपीएन प्रशासनिक अकादमी से प्रशिक्षण उपरांत आपको अनूपपुर में अपनी सेवाएँ प्रदान करने के लिए कहा गया है।
विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपने एवं आत्मविश्वास को जीवित रख सफलता को प्राप्त करने वाले ऋषि से सफलता का मंत्र पूछे जाने पर ऋषि ने बताया
ऋषि की सफलता का मंत्र

न भीड़ हो पसंद जिनको, वो अक्सर तनहा चलते हैं।
रोशन करने को क़िस्मत अपनी, सूरज की तरह वो जलते हैं।।
कितनी भी कठिन हो राह मगर, पीछे कभी न मुड़ते है।
पा लेते हैं कामयाबी को, जो वक़्त मुताबिक़ ढलते हैं।।
कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही,
परेशानियाँ दिखाकर तुमको डराएँगी ही।
चलते रहना की क़दम न रुकने पाए,
अरे मंज़िल तो मंज़िल है एक न एक दिन आएगी ही।।
ज़िंदगी में कुछ पाना है तो ख़ुद पर ऐतबार रखना,
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना।
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें,
बस ख़ुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने श्री ऋषि सिंघई के प्रयास, लगन एवं दृढ़ निश्चय की सराहना एवं कार्य में उत्कृष्टता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ज़िले के अन्य सभी अधिकारियों ने श्री ऋषि सिंघई का अनूपपुर में स्वागत किया है। ऋषि आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं उनसे सभी युवा कठिनाइयों से बाहर आकर प्रगति पथ में बढ़ते रहने की सीख ले सकते है।

उपज़िलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का समाधान

उपज़िलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का समाधान


अनूपपुर 24 जुलाई 2018/ आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है।जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। अनूपपुर मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपज़िलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में अमगवा के दिव्यांग छात्र श्री आशीष कुमार राठोर ने विद्यालय में नियमित प्रवेश प्राप्त करने हेतु,पटना कलाँ के श्री बलराम बैगा ने प्रधानमंत्री आवास के भुगतान,जमुना के जावेद खान ने आरटीई के माध्यम से निजी विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन दिया। इसके अतिरिक्त राजस्व, भूमि विवाद, मज़दूरी का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, अतिक्रमण, फ़सल बीमा राशि का प्राप्त न होना आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याओं के लिए लगाए जा रहे हैं विशेष शिविर

विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याओं के लिए लगाए जा रहे हैं विशेष शिविर


अनूपपुर 24 जुलाई 2018/ कार्यपालन  यंत्री  एमपीईकेवीवीसीएल श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शिवरीचंदास, बैरी बाँध, अनूपपुर, सीतापुर, बदरा, सकोला,देवगवाँ, बग़ैहा टोला एवं पिपरिया में विशेष शिविर आज 25 जुलाई को लगाए जाएँगे। आपने यह भी बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनांतर्गत मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बक़ाया बिजली बिल माफ़ी स्कीम के प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। श्री गेडाम ने आमजनो को शिविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया है।

ख़रीफ़ फ़सल के पंजीयन की कार्यवाही 28 जुलाई से 31 अगस्त तक

ख़रीफ़ फ़सल के पंजीयन की कार्यवाही 28 जुलाई से 31 अगस्त तक


अनूपपुर 24 जुलाई 2018/ उपसंचालक कृषि श्री N डी गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के आदेशानुसार ख़रीफ़ 2018 फ़सलों के कृषकों का पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से 31 अगस्त तक किए जाएँगे। अनूपपुर ज़िले में धान, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का,तिल, रामतिल हेतु पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर किया ज़ावेगा। ख़रीफ़ 2018 हेतु भारत सरकार द्वारा धान,ज्वार,बाजरा एवं कपास का समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया है। अन्य अंकित फ़सलों हेतु ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन उपरांत राज्य शासन द्वारा इन फ़सलों के उपार्जन/भावांतर/प्रोत्साहन राशि के सम्बंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएँगे। पंजीकृत कृषकों के बोनी के रकबो के सत्यापन का कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषक कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरूप किया ज़ावेगा।

पंजीकृत असंगठित श्रमिक के परिवार में किसी की भी मृत्यु होने पर मिलेगी अंत्येष्टि सहायता राशि - सीईओ जि पं

पंजीकृत असंगठित श्रमिक के परिवार में किसी की भी मृत्यु होने पर मिलेगी अंत्येष्टि सहायता राशि - सीईओ जि पं



अनूपपुर 24 जुलाई 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिक के परिवार के किसी भी सदस्य अथवा आश्रित माता पिता अगर वो पृथक से पंजीकृत नहीं भी हैं को अंत्येष्टि सहायता योजना का लाभ दिया जाएगा। डॉ सिडाना ने परिवर्तन फलस्वरूप हितग्राहियों तक सहायता राशि पहुँचाने का प्रबंध करने हेतु सभी सीएमओ एवं सीईओ जनपद को निर्देशित किया है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें