Tuesday, July 24, 2018

मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से किया जा रहा है जागरूक

मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से किया जा रहा है जागरूक 

अनुपपुर | 24-जुलाई-2018
 
   
    अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपीएटी का विस्तृत प्रचार प्रसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है। जिसके अनुसार यह वाहन विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 8 दिवस, अनूपपुर में 10 दिवस एवं पुष्पराजगढ़ में 12 दिवस भ्रमण कर जागरूकता फैलायेगा। प्रथम चरण में 13 जुलाई से 22 जुलाई तक ईवीएम एवं वीवीपीएटी मोबाइल वाहन के द्वारा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
    डॉ. तिवारी ने बताया कि पुष्पराजगढ़ में 23 जुलाई से 03 अगस्त तक 12 दिवस एवं कोतमा में 04 अगस्त से 11 अगस्त तक 08 दिवस का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में नोडल अधिकारी श्री डी.आर. बांधव बी.आर.सी. जैतहरी, पुष्पराजगढ़ अंतर्गत नोडल अधिकारी श्री अभिषेक श्रीवास्तव उपयंत्री जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को वाहन एवं सामग्री सौंपेंगे। इसी प्रकार क्रमशः पुष्पराजगढ़ से 03 अगस्त के समाप्ति पश्चात श्री सुमेर सिंह उपयंत्री जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र कोतमा अंतर्गत 04 अगस्त को श्री राजीव द्विवेदी पटवारी कोतमा को वाहन एवं सामग्री सौपेगे। समस्त नोडल अधिकारी वाहन रूट चार्ट के अनुसार ईवीएम एवं वीवीपीएटी प्राप्त कर मशीन के समस्त सुरक्षा मापदंडों के अनुसार सुरक्षित रखने एवं प्रदर्शित करने की कार्यवाही करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें