Tuesday, July 10, 2018

कृषक पुरस्कार हेतु 30 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

कृषक पुरस्कार हेतु 30 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित 

अनुपपुर | 10-जुलाई-2018
 
   परियोजना संचालक आत्मा परियोजना अनूपपुर ने बताया कि जिले के समस्त कृषको को कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017-18 की गतविधियो के आधार पर कृषक पुरस्कार हेतु कृषको द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी उपज एवं उत्पादकता के आधार पर चयन किया जाना है इच्छुक कृषक/कृषक समूह 30 जलाई 2018 तक आवेदन कर सकते है जिसमें जिले से विभिन्न पांच इन्टरप्राइजेज/गतिविधियों में एक-एक कृषको को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 25000 हजार रूपये एवं जिले में प्रत्येक विकासखण्ड में पांच विभिन्न गतिविधियो के एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुषंसा पर 10000 हजार रूपये का पुरस्कार देना है पुरस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड  का रहेगा।
   कृषको से अनुरोध है कि पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र प्रत्येक विकासखण्ड के कृषि विस्तार अधिकारी/ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर से तथा परियोजना संचालक आत्मा समिति जिला अनूपपुर से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरकर 30 जुलाई 2018 तक कृषि विस्तार अधिकारी/ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर विकासखण्ड कोतमा, जैतहरी, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ तथा परियोजना संचालक आत्मा परियोजना के कार्यलय में सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है

आरक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2017 में चयनित उम्मीदवार दस्तावेजों का सत्यापन करवाएं

आरक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2017 में चयनित उम्मीदवार दस्तावेजों का सत्यापन करवाएं 
 
अनुपपुर | 10-जुलाई-2018
 
   पुलिस अधिक्षक अनूपपुर ने बताया कि आरक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2017 में चयनित उम्मीदवार कु. रीना नारगवे पिता श्री रतन सिंह नारगवे 52 खोली, पुलिस लाइन बडवानी, जिला बडवानी म.प्र. रोल न. 23523054 आरक्षक जी.डी., कु. आरती सिंह पिता श्री पितपाल सिंह ग्राम- पुरैना, थाना/तहसील-शाहनगर जिला पन्ना म.प्र.  रोल न. 23674703 आरक्षक जी.डी., कु. दर्षना सोलंकी पिता श्री धर्मेन्द्र सोलंकी ग्राम-चिकली, पोस्ट-बलीपुर, तहसील-मनवार जिला-धार म.प्र. रोल न. 23610314 आरक्षक जी.डी., कु. सारिका सिंह चौहान पिता श्री गालसिंह चौहान 188 एल.आई.जी. कालोनी धार जिला धार म.प्र. रोल न. 23509473 आरक्षक जी.डी. को 7 दिवस के अन्दर कार्यलय पुलिस अधिक्षक अनूपपुर में अपनी नियुक्ति के सम्बन्ध में मूल दस्तावेज सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित हो यह उन्हे अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अन्यथा इनकी नियुक्ती निरस्त कर दी जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

बीते 24 घंटे में जिलें में 166.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 166.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 10-जुलाई-2018
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 166.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र जैतहरी में 26.7 मिमी, अमरकंटक में 28.2, अनूपपुर में 123.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

उर्जा अधोसंरचना विकास पर्व आज

उर्जा अधोसंरचना विकास पर्व आज 
12200 हितग्राहियों को बिजली बिल माफी केप्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे 
अनुपपुर | 10-जुलाई-2018
 
    कार्यपालन अभियंता एमपीईकेवीवीसीएल श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि आज 11 जुलाई को ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जावरा (रतलाम) से जिलों के कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे। श्री गेडाम ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम मे सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के 12200 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। आपने बताया कि विधनसभा क्षेत्र अनूपपुर का कार्यक्रम नया पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में, विधनसभा क्षेत्र कोतमा का कार्यक्रम कुषभाउ ठाकरे भवन में, विधनसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ का कार्यक्रम समुदायिक भवन पुष्पराजगढ में मनाया जाएगा।

अनूपपुर सहित 5 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन स्थगित

अनूपपुर सहित 5 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन स्थगित 
उप निर्वाचन और रिकॉल का निर्वाचन कार्यक्रम यथावत 
अनुपपुर | 10-जुलाई-2018
 
    राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2018 को जारी निर्वाचन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अनूपपुर, नगर परिषद साँची, नरवर, भैंसदेही और चुरहट के आम निर्वाचन की तारीख भी घोषित की गयी थी। राज्य शासन द्वारा आयोग को सूचित किया गया कि इन नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना का प्रकाशन मध्यप्रदेश राजपत्र में नहीं कराया गया है। इस आधार पर आयोग से निर्वाचन कार्यक्रम को स्थगित करने का अनुरोध किया गया है।
    राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पत्रों के परीक्षण के बाद निर्णय लिया गया कि वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शासन द्वारा दूषित प्रतिवेदित है, जिसे दुरूस्त कर मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित कराया जाना बाधित है। अत: वर्तमान स्थिति में निर्वाचन कराया जाना उचित नहीं होने के कारण नगरीय निकायों के आम निर्वाचन स्थगित कर दिये गए है। शेष नगरीय निकायों के उप निर्वाचन एवं अध्यक्ष को वापस बुलाने (रिकॉल) के संबंध में निर्वाचन प्रक्रिया यथावत रहेगी। 

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का लोकार्पण आज

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का लोकार्पण आज 
 
अनुपपुर | 10-जुलाई-2018
 
    प्राचार्य पॉलीटेक्निक महाविद्यालय श्री एस के पांडे ने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर अनूपपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण आज 11 जुलाई को शाम 4 बजे विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्षा माननीय श्रीमती रूपमती सिंह  की अध्यक्षता मे किया जाएगा। श्री पांडे ने इस अवसर पर अनूपपुर जिले के समस्त पत्रकार बंधुओ को आमंत्रित किया है।

विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर होंगी संगोष्ठी

विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर होंगी संगोष्ठी 

अनुपपुर | 10-जुलाई-2018
 
    भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश की संभावना पर चर्चा के लिये 11 से 18 जुलाई तक संगोष्ठियाँ आयोजित की जाएंगी। ट्रायफेक एवं औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के तत्ववाधान में 11 जुलाई को सेड मेट आडिटोरियम, अरेरा हिल्स, भोपाल में भोपाल संभाग के आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों तथा 16 जुलाई को एस.ए.टी.आई. सभागार, विदिशा और 18 जुलाई को प्लेटिनम प्लाजा, इटारसी में नर्मदापुरम संभाग में निवेश प्रोत्साहन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
     संगोष्ठी में औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में चर्चा की जायेगी। इस दौरान इच्छुक उद्यमियों को आन द स्पाट रियायती दरों पर विकसित भू-खंड आवंटन के लिए आशय-पत्र जारी करने की व्यवस्था भी रहेगी।

कार्ड दिखाते ही मिलेगा संबल योजना का लाभ - राजस्व मंत्री श्री गुप्ता

कार्ड दिखाते ही मिलेगा संबल योजना का लाभ - राजस्व मंत्री श्री गुप्ता 
राजस्व मंत्री ने अर्जुन नगर में बाँटे संबल योजना के पंजीयन प्रमाण-पत्र 
अनुपपुर | 10-जुलाई-2018
 
    राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-46 स्थित अर्जुन नगर में मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना में असंगठित श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित कार्ड दिखाने के बाद तुरंत योजना का लाभ मिलेगा। जैसे ही आप स्कूल में कार्ड दिखायेंगे, आपकी फीस माफ होगी और अस्पताल में कार्ड दिखायेंगे तो दवाइयाँ नि:शुल्क मिलेंगी।
    श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में 6 करोड़ लोगों को एक रुपये किलो की दर से गेहूँ और चावल दिया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 28 लाख से अधिक कन्याओं को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना में कन्याओं के खाते में 25 हजार रुपये जमा करवाये जाते हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च भी सरकार उठाती है।
    श्री गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2022 तक सभी आवासहीनों को मकान देने का लक्ष्य है। उज्जवला योजना में पूरे देश में अभी तक 4 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि संबल योजना में पंजीकृत परिवार के बच्चों की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार देगी। गर्भवती महिलाओं को 4000 रुपये और प्रसव के बाद 12 हजार रुपये दिये जायेंगे। श्रमिक की आकस्मिक मृत्यु पर 4 लाख रुपये दिये जायेंगे। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये पंजीयन 12 जुलाई तक

डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये पंजीयन 12 जुलाई तक 
 
अनुपपुर | 10-जुलाई-2018
 
    मध्यप्रदेश में संचालित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त और मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्ध शासकीयजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) एवं अशासकीय डी.एल.एड. महाविद्यालयों में सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिये एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। प्रवेश के लिये एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर 12 जुलाई तक पंजीयन एवं संस्था का चयन किया जा सकता है। प्रवेश नियम एवं विस्तृत निर्देश एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल www-rsk-mponline-gov-in पर देखे जा सकते हैं।

नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड 8 मे उपनिर्वाचन की अधिसूचना ज़ारी

नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड 8 मे उपनिर्वाचन की अधिसूचना ज़ारी



अनूपपुर 10 जुलाई 2018/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड 8 मे उपनिर्वाचन की अधिसूचना ज़ारी की जा चुकी है। घोषित कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 11 जुलाई से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2018 है। नाम निर्देशन-पत्रों की समीक्षा 19 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 21 जुलाई है। निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 21 जुलाई को होगा। मतदान 3 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 7 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी। मतदान 3 अगस्त और मतगणना 7 अगस्त को होगी।

गेस्ट फ़ैकल्टी के चयन की प्रक्रिया निरस्त

गेस्ट फ़ैकल्टी के चयन की प्रक्रिया निरस्त



अनूपपुर 10 जुलाई 2018/ प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर  ने बताया कि तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार अध्यापन कार्य हेतु मेहमान प्रवक्ताओ के चयन हेतु 13 जुलाई को साक्षात्कार किया जाना था जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

विशेष आदिम जनजाति (सहरिया, बैगा एवं भरिया) के उम्मीदवारों की होगी पटवारी पद पर विशेष भर्ती ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से 28 जुलाई तक

विशेष आदिम जनजाति (सहरिया, बैगा एवं भरिया) के उम्मीदवारों की होगी  पटवारी पद पर विशेष भर्ती
ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से 28 जुलाई तक



अनूपपुर 10 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि आयुक्त  भू अभिलेख  एवं बंदोबश्त के निर्देशानुसार विशेष आदिम जनजाति (सहरिया, बैगा एवं भारिया) के उम्मीदवारों की पटवारी पद पर विशेष भर्ती हेतु नियमो को शिथिल किया गया है। अनूपपुर ज़िले मे उक्त श्रेणी मे 5 पदों पर भर्ती की जानी है। आपने बताया कि इस भर्ती हेतु केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण) नियम 1988 यथा संशोधित 2 अगस्त 2014 के नियम 4 ख के अनुसार विशेष आदिम जनजाति की श्रेणी मे आते हो।आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी का मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए  परंतु इसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकण्डरी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के चयन पर विचार तब किया जवेगा जब स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी पर्याप्त संख्या मे उपलब्ध न हो।हायर सेकंडरी चयनित अभ्यर्थी को चयनोपरांत 5 वर्ष मे स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को सीपीसीटी उत्तीर्ण होना चाहिए। परंतु अगर अभ्यर्थी सीपीसीटी उत्तीर्ण नहीं है तो 5 वर्ष के भीतर अभ्यर्थी को सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल www.mponline.gov.in पर  उपलब्ध होंगे। आवेदन पत्र पोर्टल के माध्यम से  16 जुलाई से 28 जुलाई तक ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे। ऑफलाइन जमा किए किसी भी आवेदन को मान्य नहीं किया जाएगा।

लोकतंत्र हमसे वोट करें गर्व से - ज़िला निर्वाचन अधिकारी


लोकतंत्र हमसे वोट करें गर्व से - ज़िला निर्वाचन अधिकारी



अनुपपुर 10 जुलाई 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने  अनूपपुर के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि आगामी  चुनावो मे अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करें। आपने कहा समस्त मतदाता निर्भय होकर एवं अपने स्वविवेक से मतदान का प्रयोग करे। आपने कहा लोकतंत्र की संकल्पना हमारे मताधिकार पर आधारित है इसका उपयोग संविधान मे निहित लोकतंत्र की भावना को जीवंत रखने के लिए महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें