Sunday, September 30, 2018

संगीतमय हुआ लोकतंत्र गीतों के माध्यम से दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश

संगीतमय हुआ लोकतंत्र
गीतों के माध्यम से दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश


अनूपपुर 30 सितंबर 2018/ मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताकर उसके अनिवार्य प्रयोग के लिए प्रेरित करने के अभियान में ज़िला प्रशासन ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में पूरे मनोयोग से लगा हुआ है। इसी क्रम में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन, मतदाता जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ , रंगोली, लोकतंत्र की मेहंदी आदि गतिविधियों समेत पूरे ज़िले को लोकतंत्र के सुमधुर गीतों की ध्वनि में रंग दिया गया है। स्थानीय कला मंडलियो एवं लोक कलाकारों के माध्यम से लोकतंत्र के संदेश को संगीतमय रूप में जन जन तक पहुँचाया जा रहा है। श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा हमारा प्रयास सभी नागरिकों को उनके कर्तव्य का बोध करा शत प्रतिशत मतदान प्राप्त करना है। आपने इस अभियान में हर एक प्रबुद्ध नागरिक को जुड़कर मतदाता जागरूकता लाने में सहयोग करने का आह्वान किया है।

जिन्होंने बनाया हमें क़ाबिल आज वक़्त है उन्हें सम्भालने का अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वक़्त है अपने दायित्वों के पुनः स्मरण का

जिन्होंने बनाया हमें क़ाबिल
आज वक़्त है उन्हें सम्भालने का
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वक़्त है अपने दायित्वों के पुनः स्मरण का

अनूपपुर 30 सितम्बर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि अपने परिवार के वरिष्ठ जनो का ध्यान रखें जिस तन्मयता से उन्होंने आपके लालन पोषण का ध्यान रखा है आपके भविष्य को सँवारने में अपना जीवन लगा दिया आज जब उन्हें हमारी देखभाल एवं स्नेह की ज़रूरत है तो हम पीछे न हटें आगे बढ़कर उनका ध्यान रखें। आइए हम सब प्रण लें इस कार्य में हम कोई लापरवाही नही करेंगे अपने इस कर्तव्य के निर्वहन में बहाना न ढूँढ अपने व्यस्त जीवन से उसी प्रकार समय निकालेंगे जिस प्रकार हमारे माता पिता ने हमारे लिए निकाला था।
बुज़ुर्गों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य समाज का दायित्व - डॉ श्रीवास्तव
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समाज के निर्माण में बुज़ुर्गों के योगदान और उनकी बढ़ती उम्र के मुद्दे एवं चुनौतियों को ध्यान में रखकर मनाया जाता है। आपने बताया प्रायः किसी भी समय लगभग 50 प्रतिशत बुज़ुर्ग किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त होते हैं। और यह भी पाया गया कि उनमें से 75 प्रतिशत से अधिक बुज़ुर्गों को दो या अधिक बीमारियाँ रहती हैं। वृद्धावस्था में हृदय रोग, आर्थराइटिस, पार्किंसंस, अल्ज़ाइमर, पोलिमेल्जिया रुमेटिका जैसी बीमारियाँ मुख्य रूप से देखी जाती हैं। कई बार बुज़ुर्ग चलने फिरने में तकलीफ़ महसूस करते हैं गिर जाते हैं, याददाश्त कमज़ोर हो जाती है, बौद्धिक क्षमता में गिरावट , बहरापन आदि समस्याएँ बढ़ती उम्र के साथ हो जाती हैं। अलग अलग बीमारियों के निदान के लिए अलग उपचार की आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य उनके रोगों का इलाज करना, उन्हें सक्षम बनाना, जीवन के प्रति सकारात्मकता लाना, उनके कष्टों को कम करना  है। प्रायः विभाग पुनर्वास के स्थान पर अपेक्षा करता है कि परिजन ही उनका ध्यान रखे ताकि शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।
वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल हेतु क़ानूनी प्रावधान
वृद्ध जनो की देखभाल के लिए माता पिता के कल्याण एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007 बनाया गया है। इसके अंतर्गत बच्चों और परिवार जनो द्वारा वृद्ध जनो की देखभाल  के दायित्व के निर्वहन का प्रावधान है। साथ ही धारा 20 में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए चिकित्सा प्रावधानो का उल्लेख है। इसके अतिरिक्त वृद्धावस्था पेंशन, टैक्स बेनेफ़िट आदि अन्य प्रावधान एवं सुविधाएँ वृद्ध जनो की सुविधा एवं देखरेख हेतु हैं।
वृद्धावस्था में स्वस्थ रहने के तरीक़े
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि स्वस्थ वृद्धावस्था व्यतीत करने हेतु आवश्यक है कि वरिष्ठ नागरिक लगातार पौष्टिक खाना खायें, व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखे, नियमित रूप से व्यायाम करें, टहलें, धूम्रपान एवं ऐल्कहॉल का सेवन न करें, अच्छी नींद लें, सामाजिक गतिविधियों में शामिल हों, अपने अनुभवो को साझा करें, छड़ी और वाकर जैसे सहायता उपकरणो का प्रयोग करने में न कतरायें, नियमित रूप से ब्लड प्रेशर, सुगर लेवल एवं अन्य आवश्यक शारीरिक जाँच करवाएँ, भूख न लगना, वज़न में कमी आना, शरीर में सुन्नपन आना आदि संकेतो को नज़रअन्दाज़ न कर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें। आपने कहा वृद्धावस्था को स्वस्थ एवं सुखमय बनाने में परिवार एवं समाज को अपने बुज़ुर्गों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। 

सभाएँ एवं जुलूस सक्षम अधिकारी की अनुमति के पश्चात ही हो सकेंगे आयोजित स्थानीय पुलिस थाने मे ऐसे आयोजनो की पूर्व सूचना देना भी आवश्यक


सभाएँ एवं जुलूस सक्षम अधिकारी की अनुमति के पश्चात ही हो सकेंगे आयोजित
स्थानीय पुलिस थाने मे ऐसे आयोजनो की पूर्व सूचना देना भी आवश्यक


अनूपपुर 30 सितम्बर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजनैतिक दलों एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने पर किसी हाट, बाज़ार या भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल मे चुनावी सभा का आयोजन सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति लेने के पश्चात करें। साथ ही ऐसे आयोजनाओ की पूर्व सूचना स्थानीय पुलिस थाने मे दे ताकि शांति व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। प्रत्येक राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी किसी अन्य दल अथवा अभ्यर्थी की चुनावी सभा मे अव्यवस्था फैलाने से अपने कार्यकर्ताओं को रोके। अगर समीप स्थित स्थलो मे अभ्यर्थी चुनावी सभा का आयोजन कर रहे हैं तो ध्वनि विस्तारक यंत्रो का मुह विपरीत दिशा मे रखे। जिन क्षेत्रो अथवा मार्गो मे प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है ऐसे स्थलों से जुलूस न निकाले। जुलूस निकालने के स्थान, समय, मार्ग तथा समापन के संबंध स्थानीय पुलिस थाने को कम से कम एक दिवस पूर्व सूचित करे। जुलूस मे शामिल किसी भी व्यक्ति के पास ऐसी चीज़ें न हो जिसका उत्तेजना के क्षण मे दुरुपयोग किया जा सकता हो अथवा प्रतिबंधित हो।जुलूस के दौरान अन्य अभ्यर्थी दलो के प्रतिनिधियों अथवा समुदाय विशेष के नेताओं के पुतले लेकर चलने अथवा सार्वजनिक स्थलों मे जलाने का कार्य न करे। सभाओं एवं जुलूसों मे तीव्र संगीत एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करें।

आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर नियुक्त

आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर नियुक्त




अनूपपुर 30 सितंबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु मध्यप्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों हेतु रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं उनके कार्यों के सुचारू निष्पादन में सहयोग हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर को पदाभिहित किया है। अनूपपुर अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कोतमा (86) हेतु एसडीओ (राजस्व), कोतमा को रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं तहसीलदार कोतमा, नायब तहसीलदार-1 एवं 2 को सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर (87) हेतु एसडीओ (राजस्व) अनूपपुर को रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं तहसीलदार अनूपपुर, नायब तहसीलदार 1 एवं 2 को सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर के रूप में पदाभिहित किया है तथा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ (88) हेतु एसडीओ (राजस्व) पुष्पराजगढ़ को रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं तहसीलदार जैतहरी, नायब तहसीलदार 1 एवं 2 पुष्पराजगढ़ को सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर के रूप में पदाभिहित किया गया है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें