Sunday, August 5, 2018

श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना

श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 
अनुपपुर | 05-अगस्त-2018
 
   प्रदेश में बीड़ी, चूना पत्थर और डोलामाईट, लौह-मेगजीन, अयस्क खदान में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों से शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए ‘‘शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना‘‘ में गणवेश तथा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा एक से 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2018 निर्धारित की गई है। कक्षा 11वीं से आगे तक अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ 31 अक्टूबर 2018 तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्राएँ नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल http%//scholarships-gov-in/helpdesk&nsp@gov-in  पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। पोर्टल पर ही आवेदन करने एवं पात्रता की जानकारी उपलब्ध है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जबलपुर मुख्यालय दूरभाष-0761-2626021, 2678595 कल्याण प्रशासक कार्यालय, सागर 7582-260675 तथा इंदौर कार्यालय 0731-2703530 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित 

अनुपपुर | 05-अगस्त-2018
 
   मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों से मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाईन आवेदन एमपी टूरिज्म बोर्ड के वेब पेज <http:@tourism-mp-gov-in> पर 31 अगस्त 2018 की शाम 5 बजे तक ही किये जा सकेंगे।  टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट, होटल, हैरिटेज होटल, ईको फ्रैण्डली होटल, होम स्टे, शेफ, रिसपाँसिबल पर्यटन प्रोजेक्ट, टूरिस्ट गाईड, इनोवेटिव टूरिज्म प्रोजेक्ट, पर्यटक फ्रेंडली मॉन्यूमेन्ट्स, पर्यटक तीर्थ स्थल, ट्रेवल राइटर और ब्लॉगर सहित 36 श्रेणियों में  अवार्ड के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिये विगत दो वर्षों से ये पुरस्कार प्रदान किये जा रहे है। 

विशेष लोक अदालतों में निपटाये जायेंगे श्रमिकों,कर्मकारों के न्यायालयीन विद्युत प्रकरण

विशेष लोक अदालतों में निपटाये जायेंगे श्रमिकों,कर्मकारों के न्यायालयीन विद्युत प्रकरण 
 
अनुपपुर | 05-अगस्त-2018
 
   राज्य शासन ने संबल योजना और म.प्र. भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल पोर्टल पर पंजीकृत कर्मकारों के विरुद्ध जून 2018 तक दर्ज घरेलू बिजली संबंधी न्यायालयीन प्रकरणों में अभियोजन वापस लेने का निर्णय लिया है। राज्य शासन के अनुरोध पर म.प्र. उच्च न्यायालय ने इन प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष लोक अदालतों के आयोजन की अनुमति दे दी है।
प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों और कर्मकारों के विरुद्ध विशेष न्यायालयों में वर्तमान में विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 135 और 138 के लगभग 20 हजार प्रकरण प्रचलन में है। उच्च न्यायालय की अनुमति के बाद अब इन प्रकरणों के निराकरण के लिये शीघ्र ही विशेष लोक अदालतें लगायी जायेंगी।
   उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पंजीकृत श्रमिकों और कर्मकारों के जून 2018 तक के घरेलू संयोजन पर बिजली बिल की समस्त बकाया राशि माफ कर दी गई है। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018 में की गई है। इसके अतिरिक्त, इन हितग्राहियों को जुलाई 2018 के बिल से घरेलू संयोजन पर अधिकतम 200 रुपये प्रति माह के बिजली बिल की सुविधा दी गई है। इस सुविधा के अन्तर्गत हितग्राहियों के बिजली बिल की शेष राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जा रही है।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कौशल रथ "स्किल ऑन व्हील" को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कौशल रथ "स्किल ऑन व्हील" को दिखाई हरी झंडी 
 
अनुपपुर | 05-अगस्त-2018
 
   शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में आयोजित स्व-रोजगार मेला में कौशल रथ "स्किल ऑन व्हील" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ गाँव-गाँव जाकर युवाओं को स्किल उन्नयन के लिये केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देगा। इस मौके पर केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अनंत कुमार हेगड़े  भी उपस्थित थे। 
श्री हेगड़े ने भोपाल में कौशल रथ के संचालन के लिये बनाये गये मॉनीटरिंग कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड करना सरकार की प्राथमिकता है। श्री हेगड़े ने कहा कि युवाओं को कौशल संबंधी मार्गदर्शन देने कौशल मिशन से जोड़ने के लिये कौशल रथ चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का सपना है कि सभी नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले। रथ में पर्याप्त मात्रा में योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट, पुस्तिकाएँ और ऑडियो-वीडियो उपलब्ध रहेंगे। रथ में उपस्थित काउंसलर युवाओं को प्रशिक्षण के लिये पंजीकृत भी करेंगे। मुख्य लक्ष्य वे हैं जो बारहवीं से पहले पढ़ाई छोड़ चुके हैं, बारहवीं या कॉलेज की पढ़ाई के बाद बेरोजगार हैं और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र। इस दौरान मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमन्त देशमुख उपस्थित थे। 

23 अगस्त से स्कूली बच्चों के लिये बालरंग महोत्सव

23 अगस्त से स्कूली बच्चों के लिये बालरंग महोत्सव 
शाला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएँ 
अनुपपुर | 05-अगस्त-2018
 
   प्रदेश में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के मकसद से स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में बालरंग महोत्सव का शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दिया है।
बालरंग महोत्सव के दौरान शाला, विकासखण्ड, जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। ये प्रतियोगिताएँ इस माह से प्रारंभ होकर आगामी दिसम्बर माह तक चलेंगी। संस्कृत विद्यालय और मदरसा तथा नि:शक्त बच्चों की प्रतियोगिताएँ और योग प्रतियोगिता 23 अगस्त को शाला स्तर, 24 सितम्बर को विकासखण्ड, 26 अक्टूबर को जिला, 5 दिसम्बर को संभाग, 19 दिसम्बर को राज्य और 20 तथा 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
   स्कूली बच्चों के लिये तात्कालिक भाषण, स्व-रचित काव्य-पाठ, सुगम संगीत, वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, चित्रकला, लोक-नृत्य, वेदपाठ, कव्वाली, सुलेख, निबंध लेखन प्रमुख प्रतियोगिताएँ होंगी। जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
प्रदेश में वर्ष 2005 से राष्ट्रीय बालरंग का आयोजन भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में निरंतर किया जा रहा है। आयोजन में विभिन्न प्रदेशों के बच्चे लोक-नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ देते हैं। इसके अलावा, बालरंग उत्सव में प्रदेश के पुरस्कृत बच्चों की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियाँ भी होती हैं। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें