Saturday, April 28, 2018

किसान कल्याण कार्यशालाएं 5 मई तक आयोजित होंगी

किसान कल्याण कार्यशालाएं 5 मई तक आयोजित होंगी 
 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
   प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी देने के लिये 14 अप्रैल से विकासखण्ड स्तर पर किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण कार्यशालाओं का आयोजन शुरू हो चुका है। ये कार्यशालाएँ 5 मई तक आयोजित होंगी।
   कार्यशाला में उप-संचालक कृषि, परियोजना संचालक आत्मा, उप संचालक पशुपालन, सहायक संचालक उद्यानिकी और सहायक संचालक मत्स्य पालन विशेष रूप से उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दे रहे हैं। कृषि वैज्ञानिक भी कार्यशाला में मौजूद रहकर किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

चयनित उम्मीदवारों को 30 अप्रैल तक आवंटित इकाई में उपस्थित होना अनिवार्य

चयनित उम्मीदवारों को 30 अप्रैल तक आवंटित इकाई में उपस्थित होना अनिवार्य 
 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
   मध्यप्रदेश पुलिस में सहायक उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) प्रधान आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2017 के कुल 14088 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन कराया गया था। चयनित उम्मीदवारों को 30 अप्रैल के मध्य आवंटित इकाई में उपस्थित होना अनिवार्य है। इस समयावधि मे उपस्थित नहीं होने वाले उम्मीदवारों के संबंध में यह माना जाएगा, कि वे चयनित पद पर ज्वाईन करने का इच्छुक नहीं है  एवं उनकी चयन निरस्तगी की कार्यवाही की जावेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सरकार दिलवाती है कुल 2.5 लाख रूपये तक की राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सरकार दिलवाती है कुल 2.5 लाख रूपये तक की राशि 
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने बिचौलियों से सावधान रहने की सलाह दी, कोई पैसे मांगे तो सीधे मंत्रीजी को शिकायत करें 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
 
   शासन द्वारा गरीब वर्ग के व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पक्का घर निर्माण के लिये सरकार कुल ढाई लाख रूपये तक की राशि दिलवाती है। गरीब वर्ग के व्यक्ति जिनके कच्चे या चद्दर वाले मकान हैं तथा जिनके पास जमीन की रजिस्ट्री, पट्टा, नोटरी आदि हैं, उन्हें सरकार योजना अन्तर्गत सहायता उपलब्ध कराती है।
   ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उक्त जानकारी देते हुए जिले की जनता से कहा है कि पात्र हितग्राही इस योजना का पूरा-पूरा लाभ लें। मंत्री श्री जैन ने कहा है कि कई बिचौलिये जनता को गुमराह कर रहे हैं तथा योजना का लाभ दिलाने के लिये राशि की मांग कर रहे हैं, ऐसी भी शिकायतें उनके समक्ष आईं हैं। उन्होंने सलाह दी है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति की बातों में न आएं तथा किसी भी व्यक्ति को राशि न दें। मंत्री श्री जैन ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति योजना का लाभ दिलाने के लिए उनसे राशि की मांग करता है तो वे सीधे उनसे (मंत्रीजी से) उनके मोबाइल नम्बर 9131685211 पर शिकायत कर सकते हैं।

एन्टीजन आधारित आर.डी. किट पर कोई प्रतिबंध नही

एन्टीजन आधारित आर.डी. किट पर कोई प्रतिबंध नही 
 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
   भारत सरकार के 23 मार्च 2018 के राजपत्र द्वारा एन्टीबॉडी आधारित आर.डी. किट (रेपिड डायग्नोस्टिक किट) को प्रतिबंधित किया गया है, जबकि एन्टीजन आधारित आर.डी. किट पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व से ही एन्टीजन आधारित आर.डी. किट उपयोग की जा रही है जो कि शासन द्वारा मान्य है।

बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए एकजुट होकर कार्य करें- राज्यपाल

बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए एकजुट होकर कार्य करें- राज्यपाल 
राजभवन में समर साइंस महोत्सव का समापन 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
 
   राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन कर्मचारियों के बच्चों के पाँच दिवसीय समर साइंस महोत्सव के समापन पर कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं और महोत्सव के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को उभारने और देश की रक्षा तथा राष्ट्र-भावना को विकसित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने मध्यप्रदेश को देश का सबसे पहला टीबी मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग का आव्हान करते हुए सभी नागरिकों से अपनी इच्छा से टीबी से ग्रस्त एक बच्चे को गोद लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे देश और प्रदेश के बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा।
   राज्यपाल ने प्रतियोगिता में विजेता बालक-बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किये। महोत्सव मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं जवाहर बाल भवन के सहयोग से 23 से 27 अप्रैल तक किया गया। परिषद की ओर से सभी बच्चों को टेलीस्कोप भेंट किये गये।
   राज्यपाल ने कहा कि विश्व के चीन,जापान जैसे विकासित देश के नागरिकों की तरह हमें अपने देश को स्वस्थ बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजभवन के कर्मचारियों के बच्चों को जेल का निरीक्षण कराया जायेगा, जिससे बच्चे अपराधियों को मिलने वाली सजा तथा कैदियों के रहन-सहन, खान-पान को देखकर स्वयं गलत काम करने से बच सकें।
   परिषद के महानिदेशक श्री नवीन चंद्रा ने कहा कि आगे से इस प्रकार के कार्यक्रम में गणित विषय को भी शामिल किया जायेगा। जवाहर बाल भवन के संचालक श्री आर.के. आर्य ने कहा कि सोशल मीडिया के इस युग में बच्चों को परिवार वालों से जोड़ने और उनमें अकेलेपन की भावना को दूर करने के लिये इस प्रकार के महोत्सव जरूरी है। ऐसे आयोजन से बच्चों की रचनात्मक और साहित्यिक प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है।
   इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. एम. मोहनराव, परिषद के डॉ.आर.के.गर्ग तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सामाजिक सरोकारों से जुड़कर देश और समाज का निर्माण करें

सामाजिक सरोकारों से जुड़कर देश और समाज का निर्माण करें 
ओरिएंटल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स में पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यपाल 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
 
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ओरिएंटल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स में पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ना हम सब की जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर कथनी और करनी में सामाजिक सरोकार की भावना जागृत करनी होगी तभी हम अपने लिए एक उन्नत समाज और देश का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश आज प्रौद्योगिकी, विज्ञान, शोध और अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकासशील देशों में अग्रणी स्थान प्राप्त कर रहा है।
    राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना हर माँ-बाप का सपना होता है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में केवल शिक्षा प्राप्त करना ही सफलता की गारंटी नहीं है। इसके लिए छात्रों के कौशल विकास की ओर भी ध्यान देना जरूरी है। इसी उद्देश्य से सरकार ने स्टार्टअप योजना शुरू की है। योजना में छात्र-छात्राएँ स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने भविष्य की सोचने के साथ-साथ देश के गाँववासियों, दूरदराज में रहने वालों और महिलाओं की स्थिति के बारे में भी सोचें। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का कहना है कि गाँव की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जाये तो वहाँ बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है। उनका कहना है कि भारत को बदलने के लिये ग्रामीणों की स्थिति में बदलाव लाना आवश्यक है। आज हमारे विद्यार्थियों को गाँव के लिये कुछ करने का संकल्प लेने का अवसर है।
    ठकराल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री के.एल. ठकराल ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। आभार श्रीमती दीपिका ने व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के चेयरमेन श्री प्रवीण ठकराल, संस्थान के पदाधिकारी, शिक्षक तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

प्रदेश में 24 और नये उपार्जन केन्द्र

प्रदेश में 24 और नये उपार्जन केन्द्र 
समिति की सिफारिश पर औसत उत्पादकता का नया निर्धारण 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
 
   प्रदेश में प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत गठित समिति की सिफारिश पर राज्य में चना, मसूर और सरसों के लिये 24 नये उपार्जन केन्द्र मंजूर किये गये हैं। इन केन्द्रों पर तत्काल खरीदी शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं।
   नये केन्द्रों में रायसेन और उज्जैन जिले में तीन-तीन, अशोकनगर, खण्डवा, होशंगाबाद और मंदसौर में दो-दो, बैतूल, भिण्ड, शाजापुर, आगर, शिवपुरी, छिन्दवाड़ा, श्योपुर, ग्वालियर और झाबुआ में एक-एक नया उपार्जन केन्द्र शुरू किया गया है।
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो-कॉन्फ्रेंस के दौरान किसानों की सुविधा को देखते हुए नये उपार्जन केन्द्र शुरू करने के निर्देश दिये थे। प्रमुख सचिव किसान-कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 नये उपार्जन केन्द्रों को मंजूरी दी गई। कलेक्टर्स से इन केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिये कहा गया है।
औसत उत्पादकता का निर्धारण
   प्राइस सपोर्ट स्कीम की बैठक में रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19 के लिये होशंगाबाद और हरदा जिलों के लिये चना की औसत उत्पादकता का नया निर्धारण किया गया है। होशंगाबाद एवं हरदा जिलों में चना की औसत उत्पादकता 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के स्थान पर 19 क्विंटल तथा भिण्ड और मुरैना जिलों के लिये सरसों फसल की औसत उत्पादकता 13 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के स्थान पर 15 क्विंटल निर्धारित की गई है। इस संबंध में भी प्रमुख सचिव किसान-कल्याण एवं कृषि विकास द्वारा होशंगाबाद, हरदा, भिण्ड और मुरैना कलेक्टरों को निर्देश दे दिये गये हैं।

किसानों को फसल का सही दाम दिलवाने प्रतिबद्ध है सरकार

किसानों को फसल का सही दाम दिलवाने प्रतिबद्ध है सरकार 
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया मण्डी में नाप-तौल काँटों का किया निरीक्षण 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
   जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया कृषि उपज मंडी में पहुँचकर किसानों की फसल का सही नाप-तौल का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाइयों को उनकी फसल का सही दाम दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिये कि किसानों के लिए छायादार स्थान और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि किसानों की सभी समस्याएँ हल की जायेंगी। उन्होंने कहा कि मुझे किसी भी किसान भाई की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मध्यप्रदेश में निर्मित वस्त्र एक्सपोर्ट इकाई में शामिल हों

मध्यप्रदेश में निर्मित वस्त्र एक्सपोर्ट इकाई में शामिल हों 
अन्तर्राज्यीय बैठक में राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
   श्री जालम सिंह पटेल, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, आयुष, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि प्रदेश के चंदेरी और महेश्वर में निर्मित उत्पादों को एक्सपोर्ट इकाई में शामिल किया जाय। श्री पटेल ने दिल्ली में वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित अन्तर्राज्यीय बैठक में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य में हाथकरघा और हस्तशिल्प उद्योग पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
   श्री पटेल ने कहा कि हाथकरघा एवं हस्तशिल्प के निर्यात योग्य उत्पादों की निर्माण योजना (डीईपीएम) पुन: प्रारम्भ की जाये। इस योजना से सेम्पल निर्माण, डिजाइनर फीस, तकनीकी उन्नयन, बाजार अध्ययन तथा अंतर्राष्ट्रीय मेलों में भागीदारी आदि संभव हो सकेगी।
   राज्य मंत्री ने 60 वर्ष से अधिक आयु के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों, खासकर नेशनल और स्टेट अवार्डी को पेंशन दिए जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने इन परिवार के युवाओं को आईआईएचटी में दाखिले पर फीस में छूट तथा चन्देरी अथवा महेश्वर में आईआईएचटी संस्थान खोले जाने का अनुरोध किया। श्री पटेल ने कहा कि इन वर्गों को स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा भी दी जाये ताकि जरूरत होने पर उनका मुफ्त इलाज हो सके।

रबी सीजन में 10 बार दर्ज हुई 12 हजार मेगावाट से अधिक बिजली की सफल आपूर्ति

रबी सीजन में 10 बार दर्ज हुई 12 हजार मेगावाट से अधिक बिजली की सफल आपूर्ति 
 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
   मध्यप्रदेश में हाल के रबी सीजन में बिजली की अधिकतम माँग के कई रिकार्ड स्थापित हुए। रबी सीजन में दस बार बिजली की अधिकतम माँग 12 हजार मेगावाट से अधिक दर्ज हुई। पिछले 79 दिन में प्रदेश में बिजली की अधिकतम माँग 11 से 12 हजार मेगावाट और 19 दिन में 10 से 11 हजार मेगावाट के मध्य रही। प्रदेश में बिजली की अधिकतम माँग की आपूर्ति सफलतापूर्वक की गई।
 मध्यप्रदेश देश के उन चुनिंदा राज्यों में से एक है, जहाँ गैर कृषि कार्य के लिए 24 घंटे और खेती-किसानी के लिए 10 घंटे सतत् और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जा रही है।
   वर्ष 2017-18 में बिजली की अधिकतम माँग दिसंबर में 12 हजार 240 मेगावाट दर्ज हुई। वर्ष 2016-17 में 11 हजार 421 मेगावाट थी। इस प्रकार बिजली की अधिकतम माँग में 819 मेगावाट की बढ़ोत्तरी हुई, जो सात प्रतिशत अधिक है।
   प्रदेश में इस साल रबी सीजन में 3852 करोड़ यूनिट बिजली सप्लाई हुई। पिछले रबी सीजन में यह 3592 करोड़ यूनिट थी। इस दौरान एक दिन में अधिकतम 2355.12 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई 17 नवम्बर 2017 को की गई।

राष्ट्रपति श्री कोविंद का प्रदेश आगमन पर भव्य स्वागत

राष्ट्रपति श्री कोविंद का प्रदेश आगमन पर भव्य स्वागत 
राज्यपाल श्रीमती पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की अगवानी 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
 
    राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद आज मध्यप्रदेश के प्रवास पर भोपाल पहुँचे। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विमानतल पर राष्ट्रपति की अगवानी की तथा उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने राष्ट्रपति श्री कोविंद की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
    इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायको और जन-प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
    इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला, सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम स्वराज दिवस पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को वितरित किये गये स्वीकृति आदेश

ग्राम स्वराज दिवस पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को वितरित किये गये स्वीकृति आदेश 
पंचायत पदाधिकारी चाहे तो बदल सकते है गॉव की तस्वीर - विधायक श्री रामलाल रौतेल 
अनुपपुर | 28-अप्रैल-2018
 
 
    ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र ग्राम स्वराज दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में उपस्थित अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल रौतेल के मुख्य अतिथि में तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह के अध्यक्षता मंे आयोजित कार्यक्रम में वितरित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्री रामलाल रौतेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन हितैशी योजनाओं का क्रियान्वयन कर ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित क्षेत्र में लाने का भरसक प्रयास किया है विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों के परिवेश को बदलने का प्रयास जारी है आपने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पक्के आवास विद्युतीकरण शिक्षा स्वस्थ्य पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं के क्रियान्वयन के भरसक प्रयास किये जा रहे है। आपने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणों की जीवन यापन को बदलने का व उनके सपने को साकार करने जैसा है।
आपने कहा कि ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोडने का भी प्रयास किया गया है जो सराहनीय है आपने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से गॉव की तस्वीर बदलने आगे आने का आवाहन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर डॉ. आर.पी. तिवारी ने ग्राम स्वराज अभियान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. त्रिपाठी जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.पी. राजौरिया, जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही.एम. मिश्रा तथा जिला पंचायत के योजना प्रभारी अधिकारी तथा बडी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रताधारी हितग्राही व सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे, इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जिला पंचायत के श्री हरी राम राठौर, जनपद पंचायत कोतमा के मोहन सिंह पेन्ड्राम जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के खण्ड समन्वयक विकास सिंह तथा जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत सड्डी, टांकी, देवरी, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत सकरा, केल्हौरी, लहरपुर, पोंडी, रक्सा जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत उमरदा, बसखली, भाठाड़ाड, मझौली, बेलियाछोट तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत धीरूटोला, व धरमदास को सम्मानित किया गया, इसी तरह जनपद पंचायत अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, एवं पुष्पराजगढ के पात्रताधारी हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला पंचायत मीडिया प्रभारी श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

सभी जिला एवं विकाशखण्ड मुख्यालय में आगामी 30 अप्रैल को जल संरक्षण एवं नदी पुनर्जीवन अभियान

सभी जिला एवं विकाशखण्ड मुख्यालय में आगामी 30 अप्रैल को जल संरक्षण एवं नदी पुनर्जीवन अभियान
अनूपपुर 28 अप्रैल 2018/ माननीय मुख्यमंत्री जी की मंसानुसार प्रदेश के सभी जिला एवं विकाशखण्ड मुख्यालय में आगामी 30 अप्रैल को जल संरक्षण एवं नदी पुनर्जीवन अभियान के तहत जन अभियान परिषद की अगुआई में जल संसद का आयोजन किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम जो कि ग्राम ईंटखेड़ी छाप विकाशखण्ड फंदा जिला भोपाल में कोलाश नदी के तट पर 30 अप्रैल को 11 बजे से आयोजित जल संसद में भाग लेंगे। इसी प्रकार अनूपपुर जिले के चारों विकाशखण्ड में स्थित स्वसहायता समूह भवन में जल संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे राज्यस्तरीय कार्यक्रम से माननीय मुख्यमंत्री जी का उदबोधन का सीधा प्रसारण उपस्थित जन समुदाय को दिखाया जाएगा। जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के पूर्व य पश्चात नदी संरक्षण हेतु कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा जल सरक्षंण हेतु विचार व्यक्त किये जाएंगे। इसके उपरांत सदन से चर्चा कर प्रत्येक विकाशखण्ड में चयनित नदी में श्रमदान एवम जनभागीदारी हेतु कार्ययोजना का निर्माण किया जाएगा। ज्ञात हो कि जन अभियान परिषद द्वारा जिले के विकाशखण्ड अनूपपुर में  बांकी नदी,जैतहरी में हसिया नदी,कोतमा में कनई नदी,पुष्पराजगढ़ में देवराज जैसी छोटी नदियों को सामुहिक श्रमदान एवम जनभागीदारी से पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है जिसका आगाज जल संसद में आम जन की सहमति से कार्ययोजना बनाकर किया जाएगा। जन अभियान परिषद द्वारा सभी विकाशखण्ड के स्वसहायता समूह में आयोजित जल संसद में 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से आम जनसमुदाय से उपस्थित होने की अपील की है। ताकि विकास कार्यो में जनभागीदारी को बढ़ाया जा सके।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें