Thursday, September 20, 2018

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/स्टेंडिंग कमेटी की बैठक 24 सिंतबर को

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/स्टेंडिंग कमेटी की बैठक 24 सिंतबर को 

अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के लिये निर्वाचन संबंधी विभिन्न गतिविधियों तथा निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण व प्रकाशन, निर्वाचन का संचालन आदर्श आचरण संहिता तथा मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण आदि के संबंध में 24 सितंबर को 3 बजें अपरान्ह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/स्टेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया है।

निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा की धरकपड़ जोरो पर

निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा की धरकपड़ जोरो पर 

अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखतें हुए विशेष दलों का गठन कर अवैध मदिरा के संग्रहण, विक्रय व परिवहन रोकथाम हेतु माह अगस्त में वृत्त कोतमा/ राजनगर/ अनूपपुर/ राजेन्द्रग्राम में आबकारी अधिनियम के उल्लंघन पर कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये जिसमें 3.5 लीटर हाथभट्टी शराब, एवं लाहन 275 किलोग्राम जप्त किया गया है। जप्त मदिरा की कीमत रू. 350/- है अवैध मदिरा की धड़पकड हेतु कार्यवाही लगातार जारी रहेगी संलग्न अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

राज्य खाद्य आयोग के अधिकारी करेंगे 26 एवं 27 को योजनाओं की समीक्षा

राज्य खाद्य आयोग के अधिकारी करेंगे 26 एवं 27 को योजनाओं की समीक्षा 
 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   जिला खाद्य अधिकारी श्री विपिन पटेल ने बताया कि 26 एवं 27 सितंबर को मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई, आयोग के सदस्य श्री किशोर खण्डेलवाल, श्री गोरेलाल अहिरवार एवं श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय अनूपपुर जिले के भ्रमण में रहेगे। भ्रमण के दौरान आप सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना, मध्यान्ह भोजन, पूरक पोषण आहार एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा एवं मूल्यांकन करेंगे। 26 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से जनप्रतिनिधियों से योजनाओं के संबंध में चर्चा कर सुझाव प्रात किये जायेगे। दोपहर 03 बजे से योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। 27 सितंबर को आयोग द्वारा योजनाओं से संबधित संस्थाओं का निरीक्षण किया जायेगा एवं पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में  आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायतें एवं सुझाव प्राप्त किये जायेगे।

अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर/सहभोज/ वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता 02 अक्टूबर को

अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर/सहभोज/ वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता 02 अक्टूबर को 

अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर ने बताया कि अस्पृश्यता निवारणार्थ प्रचार प्रसार एवं सद्भावना शिविर का आयोजन शा.उ.मा.वि. पटनाकला विकासखण्ड जैतहरी जिला अनूपपुर में 02 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। उक्त संकुल/विद्यालय अंतर्गत वाद-विवाद एवं लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आपने प्राचार्य शा. उ.मा.वि. पटनकला को शिविर आयोजन हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल में 9 बजें तक छात्र/छात्रा (सहभागियों) को उपस्थित कराते हुये 12 बजे तक प्रतियोगिता संपंन कराना सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है।

23 सितम्बर से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना

23 सितम्बर से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना 
अनूपपुर जिले में 103380 परिवार करा सकेंगे पांच लाख रू. तक का निःशुल्क इलाज 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   आयुष्मान भारत योजना सम्पूर्ण देश में 23 सितम्बर को लागू हो जायेगी। अनूपपुर जिले में भी आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ होगा। योजना का लाभ जिले के समस्त विकासखण्डों के शहरी व ग्रामीण परिवारों के 103380 हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। इसमें प्रत्येक परिवार के हितग्राही का 5.00 लाख रूपये तक के ईलाज का खर्चा शासन उठायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे से लेकर सत्यापन का लगभग 70 प्रतिशत काम किया जा चुका है। 23 सितम्बर 2018 को लाभाविंत हितग्राहियों को आयुष्मान के कार्ड वितरित कर दिये जायेंगे। इसके बाद हितग्राही शासन द्वारा चयनित अस्पतालों में गंभीर से गंभीर बिमारी का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में आयुष्मान योजना शुभारंभ की जा रही है। जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र परिवारों के हितग्राहियों को लाभ दिया जायेगा। हितग्राहियों का चयन 2011 की जनगणना सूची के आधार पर किया गया है। योजना में बी.पी.एल. कार्डधारकों एवं अत्योदय कार्डधारकों को सम्मिलित किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र के 10455 परिवारों चिन्हांकित किये जा चुके हैं, तथा ग्रामीण क्षेत्र के 92925 परिवारों का चिन्हांकन किया जा चुका है। जिनके पात्र हितग्राहियों का इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। योजना में 700 स्वास्थ्य सेवायें शामिल की गई हैं। योजना की खास बात यह है कि इसमें इलाज की सुविधा बी.पी.एल. कार्डधारी के पूरे परिवार को मिलेगी और यह हेल्थ बीमा कैश लेश होगा। इलाज में उम्र की कोई सीमा नहीं है। बी.पी.एल. परिवार में सदस्यों की संख्या पर कोई बंधन नहीं है। यदि कोई व्यक्ति पहले से की बिमार चल रहा है तो उसका इलाज भी इस योजना के तहत हो जायेगा।
   जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जो कचरा बीनने वाले, भिखारी, घरेलू कामगार, फेरीवाले, मोची, निर्माण मजदूर, नलकार, मकान बनाने वाले, मजदूर, बेल्डिंग करने वाले, सुरक्षाकर्मी, कुली, सफाई कर्मी, माली, स्वारोजगारकर्मी, शिल्पकार, हस्तशिल्पी, परिचालक, हाथगाडी कर्मी, रिक्शाचालक, विद्युतकर्मी, धोबी, चौकीदार आदि को लाभ प्राप्त होगा।  

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, मोटा अनाज और फसलों के लिए 29 सितम्बर तक किसान पंजीयन करा सकेंगे

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, मोटा अनाज और फसलों के लिए 29 सितम्बर तक किसान पंजीयन करा सकेंगे 
पंजीयन की अंतिम तारीख में वृद्धि 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए (धान, एवं मोटा अनाज ज्वार, बाजरा एवं मक्का) के पंजीयन हेतु 26 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। 26 पंजीयन केन्द्रों में कृषकों के पंजीयन की कार्यवाही की जावेगी। किसानों के पंजीयन 29 सितम्बर तक किये जावेगें। पंजीयन का कार्य प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कार्य दिवस रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर किया जावेगा। 

विद्यार्थियों की कोचिंग के लिये 23 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा

विद्यार्थियों की कोचिंग के लिये 23 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा 

अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   जनजातीय कार्य विभाग की आकांक्षा योजना के तहत कोचिंग में विद्यार्थियों के चयन के लिये 23 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर संभाग मुख्यालयों पर दोपहर 1 से 3 बजे तक किया गया है। विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि को अपना आधार कार्ड/ दसवीं की अंक सूची और एप्लीकेशन आईडी लेकर उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से एक घंटे पहले अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है।
   सभी चार संभाग में सम्पर्क अधिकारी बनाये गये हैं। भोपाल में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. कनौजिया से मो. 9424415766 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इंदौर में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव से मो. 9111275549, जबलपुर में जनजातीय कार्य विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री पूजा द्विवेदी से मो. 7049855242 और ग्वालियर में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती उषा पाठक से मो. 9424351921 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जनजातीय कार्य के सहायक संचालक श्री अनूप हिरवे मो. 9425029223 को राज्य-स्तरीय सम्पर्क अधिकारी बनाया गया है।

दीनदयाल रसोई-पाँच रुपये में मिल रहा है भरपेट भोजन

दीनदयाल रसोई-पाँच रुपये में मिल रहा है भरपेट भोजन 

अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   जिले के अनेक मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के लिये दीनदयाल रसोई बड़ा सहारा है। टीकमगढ़ जिले में दीनदयाल रसोई में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भरपेट एवं स्वादिष्ट भोजन मात्र पाँच रुपये में मिल रहा है।
   दीनदयाल रसोई में भोजन करने आये छात्र कल्लू लाल साहू निवासी ग्राम सुकवाह जिला टीकमगढ़ प्रतिदिन केशव बाल संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने आते हैं। उन्होंने बताया कि कभी-कभी स्कूल आने के समय सुबह से घर में खाना नहीं बन पाता तो वह दीनदयाल रसोई का सहारा लेते हैं, जहाँ उन्हें पाँच रुपये में दाल, चावल, सब्जी, रोटी सहित भर पेट भोजन मिल जाता है। इसी तरह उनके साथ आशीष प्रजापति निवासी वैकुण्ठी भी भोजन करते हैं। दीनदयाल रसोई के अटेन्डर जगदीश प्रसाद तिवारी ने बताया कि भोजन शाला में प्रतिदिन सौ से सवा सौ लोग भोजन करते हैं।
   टीकमगढ़ के सिविल लाइन में अस्पताल चौराहे के पास नगर पालिका द्वारा प्रारंभ दीनदयाल अंत्योदय रसोई में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिक, रिक्शा-चालक, विद्यार्थी, दवा इलाज के लिये दूर-दराज से आने वाले लोग 5 रुपये में गरमागरम भरपेट भोजन करते हैं।

धान के समर्थन मूल्य पर इस वर्ष भी दिया जायेगा बोनस : मुख्यमंत्री श्री चौहान

धान के समर्थन मूल्य पर इस वर्ष भी दिया जायेगा बोनस : मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री ने मलाजखंड में किया 3 वृहद परियोजनाओं का शिलान्यास 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बालाघाट जिले के ग्राम भानेगाँव और किरनापुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने भानेगाँव की आमसभा में कहा कि किसानों को धान के समर्थन मूल्य पर इस वर्ष भी बोनस दिया जायेगा। किरनापुर की आमसभा में मुख्यमंत्री ने स्थानीय कॉलेज में एम.एससी और एम.कॉम की कक्षाएँ प्रारंभ करने की घोषणा की।
   श्री चौहान ने मलाजखंड में 469.26 लागत की 3 वृहद परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यह परियोजनाएँ हैं - 319.22 लाख लागत की मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास, 65.81 लाख लागत की प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना और 84.23 लाख रूपये लागत की पालिका निधि से निर्मित नगर वार्ड विकास योजना।
   शिलान्यास समारोह में सांसद श्री बोध सिंह भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना मर्सकोले, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।  

बुधनी से इंदौर (मांगलियागांव) नई रेल लाईन निर्माण को मिली मंजूरी

बुधनी से इंदौर (मांगलियागांव) नई रेल लाईन निर्माण को मिली मंजूरी 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी से इंदौर (मांगलियागांव) के बीच 205.5 किलोमीटर लम्बी नई रेल लाईन निर्माण को मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति  द्वारा मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 3261.82 करोड़ रुपये है। श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की परस्पर सहयोग और समन्वय से प्रदेश में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं।
   इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों का विकास तथा इंदौर से जबलपुर के बीच यात्रा समय में कमी और इंदौर से मुम्बई तथा दक्षिण की ओर यात्रा समय में कमी लाना है। इससे भोपाल के रास्ते वर्तमान मार्ग की तुलना में इंदौर और जबलपुर के बीच की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों और उद्योगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे परियोजना क्षेत्र में रोजगार सृजन होगा। निर्माण अवधि के दौरान 49.32 लाख मानव दिवसों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन होगा।
   प्रस्तावित लाईन बुधनी के वर्तमान यार्ड से प्रारंभ होगी और इंदौर के निकट पश्चिमी रेलवे के वर्तमान स्टेशन मांगलियागांव से जुड़ेगी। इस मार्ग पर दस नए क्रॉसिंग स्टेशन और सात नए हाल्ट स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। नई लाईन से सिहोर, देवास तथा इंदौर जिलों को लाभ होगा और बुधनी से इंदौर के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। अभी बुधनी से बरखेड़ा घाट सेक्शन सहित भोपाल-इटारसी के भीड़ वाले मार्ग से जाना पड़ता है।
   नई लाईन आस-पास के क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढ़ाचागत सुविधा प्रदान करेगी और इससे सामाजिक-आर्थिक लाभ होंगे। यह परियोजना इस क्षेत्र के पिछड़े वर्ग का विकास करने तथा नसरुल्लागंज, खातेगांव तथा कन्नौद जैसे विभिन्न शहरो/गांवों से रेल संपर्क स्थापित होगा।

उत्पाती हाथी जायेंगे बाँधवगढ़

उत्पाती हाथी जायेंगे बाँधवगढ़ 
प्रदेश का सबसे बड़ा हाथी रेस्क्यू ऑपरेशन सफल 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   पिछले महीने 4 अगस्त को छत्तीसगढ़ की ओर से मवई नदी पार कर सीधी जिले में घुस आये उत्पाती हाथियों को वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है। हाथियों के दल को रेस्क्यू करने का यह मध्यप्रदेश और संभवतरू देश की भी सबसे पहली सफलता है। इन हाथियों को बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
   हाथियों के दल ने सबसे पहले संजय टाइगर रिजर्व के गाँव कुन्दौर के समीप जंगल में डेरा जमाया था। उन्होंने रात में गाँव के कच्चे घरों को तोड़कर उनमें रखा अनाज खा लिया और खेतों की फसलों को तबाह कर दिया। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने तत्काल सोलर लाइट गाँव की सीमा पर लगा कर हाथियों को गाँव में घुसने से रोका। इसके बाद हाथी अन्य गाँवों में भी इसी तरह उत्पात मचाते हुए सीधी मुख्यालय की 15 किलोमीटर की परिधि में पहुँच गये। वन अमला 24 घंटे विभिन्न टीम द्वारा हाथियों पर नजर रखे रहा। हाथियों को भगाने के लिये पश्चित बंगाल से विशेषज्ञ भी बुलाये गये। ग्रामीणों को पोस्टर, बैनर, मुनादी आदि द्वारा सचेत किया जाता रहा। बचाव के उपायों की लगातार जानकारी देने के बावजूद हाथियों ने दो ग्रामीणों को मार डाला।
   ग्रामीणों, परिसम्पतियों और हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक ने हाथियों को बेहोश कर रेस्क्यू करने और उन्हें बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ले जाने का अनुरोध किया। विभाग द्वारा तद्नुसार लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में पुराने अनुभवों के आधार पर बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री मृदुल पाठक को यह जिम्मा सौंपा गया।
   श्री पाठक के नेतृत्व में बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी-कर्मचारी, सात हाथी और उनके महावत, टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्य संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारी-कर्मचारी, पेट्रोलिंग श्रमिक, महावत सहित दो हाथी और सुरक्षा श्रमिकों का एक दल गठित कर 7 सितम्बर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दल ने 9 सितम्बर को एक नर हाथी, 12 सितम्बर को हाथी का बच्चा, 15 सितम्बर को 2 मादा हाथी और 16 सितम्बर को 5वाँ और अंतिम हाथी रेस्क्यू किया।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल से मिले भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल से मिले भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी 

अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से मध्य कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर आए भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। श्री शुक्ल से अधिकारियों ने मध्यप्रदेश में आर्थिक प्रगति, व्यापार, औद्यौगिक अधोसंरचना, विदेशी निवेश आदि बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा की। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को आगामी फरवरी माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2019 (जीआईएस) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
   उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि शांति के टापू मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए यहां अनुकूल माहौल है तथा निवेशक आकर्षित भी हो रहे हैं। श्री शुक्ल ने प्रदेश की औद्योगिक प्रगति की जानकारी दी। साथ ही राज्य सरकार की देश-विदेश के उद्योगपतियों को निवेश के लिए आर्कषित करने वाली योजनाओं से भी अवगत कराया।  

ग्रीष्मकालीन उड़द फसल के लिये मिलेगी प्रोत्साहन राशि "मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना"

ग्रीष्मकालीन उड़द फसल के लिये मिलेगी प्रोत्साहन राशि "मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना" 

अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में रबी सीजन-2018 में ग्रीष्मकालीन उड़द फसल के लिये भी प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।
   पंजीकृत किसानों को प्रोत्साहन राशि 2270 रुपये प्रति क्विंटल के मान से भुगतान की जायेगी। प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, डिण्डोरी, सिवनी, दमोह और हरदा जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कलेक्टर्स से प्रोत्साहन राशि की माँग प्रेषित करने के लिये कहा गया है। इसके साथ ही, पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों की भी जानकारी माँगी गई है। प्रोत्साहन राशि का भुगतान 25 सितम्बर को संबंधित किसान के बैंक खाते में किया जायेगा।

भोपाल में राज्य स्तरीय कहानी उत्सव 8 अक्टूबर को

भोपाल में राज्य स्तरीय कहानी उत्सव 8 अक्टूबर को 
प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी स्कूलों के बच्चों के मध्य होगी प्रतियोगिताएँ 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में पठन-पाठन की प्रक्रिया में रोचकता लाने के मकसद से दो श्रेणियों में कहानी उत्सव आयोजित किया जा रहा है। कहानी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचन्द्र की पुण्य तिथि पर 8 अक्टूबर को भोपाल के प्रगत शैक्षिक शिक्षा महाविद्यालय में होगा।
   कहानी उत्सव कक्षा 5 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों और कार्यरत शिक्षकों के बीच होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वे विद्यार्थी और शिक्षक शामिल होगे जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो श्रेणियों के प्रतिभागियों को 5-5 मिनिट का समय दिया जायेगा। सहभागी कहानी को प्रभावी बनाने के लिये कोई सामग्री जैसे कठपुतली, चित्र, पोस्टर व अन्य सामग्री का उपयोग कर सकेगे। प्रतियोगिता के संबंध में अन्य जानकारी फोन नं.- 0755-2765228 प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिलों में पदस्थ जिला परियोजना समन्वयक को आवश्यक निर्देश जारी किये है।
स्कूलों में कहानी उत्सव
   प्रदेश में केन्द्र सरकार की महत्वांकाक्षी योजना ष् पढ़े भारत- बढ़े भारतष् के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में बच्चों में पढ़ने के प्रति रूचि जागृत करने के मकसद से कहानी उत्सव की शुरूआत की गई थी। आज के दौर में देखा गया है कि पढ़ाई के दबाव में स्कूलों में शिक्षक बच्चों को कहानी नहीं सुनाते हैं और न ही उस पर खुलकर चर्चा करते हैं। इन स्थितियों के कारण शिक्षक और बच्चों के बीच मित्रवत संबंध स्थापित नहीं हो पाता है। बच्चे खुलकर शिक्षक से अपनी जिज्ञासा को उजागर नहीं कर पाते है और यह स्थिति बच्चों के सीखने में बाधा उत्पन्न करती है। शिक्षकों में कहानी कहने की कला अर्जित करने के लिये कहानी उत्सव की शुरूआत की गई है। बच्चों में जिज्ञासा और अभिव्यक्ति की कला को विकसित करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कहानी उत्सव में बच्चों की सहभागिता को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है।

सरल बिजली एवं बिल माफी स्कीम में सवा करोड़ से अधिक हितग्राही पंजीकृत

सरल बिजली एवं बिल माफी स्कीम में सवा करोड़ से अधिक हितग्राही पंजीकृत 
 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना- 2018 में अब तक 56 लाख 88 हजार 412 पंजीकृत श्रमिकों, कर्मकारों और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में 74 लाख 78 हजार 449 हितग्राहियों के पंजीयन हो चुके हैं। दोनों योजनाएं विगत 1 जुलाई, 2018 से लागू हुई हैं। प्रदेश में तीनों विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा हितग्राहियों के पंजीयन के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस प्रकार दोनों योजनाओं में सम्मिलित रूप से 1 करोड़ 31 लाख 66 हजार 861 हितग्राही पंजीकृत हो चुके हैं।
   पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जबलपुर, सागर और रीवा क्षेत्र में सरल बिजली स्कीम में 21 लाख 68 हजार 995 एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में 30 लाख 033 हितग्राही बिजली उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत भोपाल और ग्वालियर क्षेत्र में सरल बिजली बिल स्कीम में 15 लाख 26 हजार 624 और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में 22 लाख 41 हजार 102 हितग्राही पंजीयन करवा चुके हैं। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर और उज्जैन क्षेत्र में हुए शिविरों में सरल बिजली बिल स्कीम में 19 लाख 92 हजार 793 एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में 22 लाख 37 हजार 314 उपभोक्ता पंजीकृत हुए।

निर्वाचन के कार्यो को समय पर पूरा करें :- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

निर्वाचन के कार्यो को समय पर पूरा करें :- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये 12 विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि चुनाव के  दौरान सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से  करें। गृह विभाग को केंद्रीय बलों की मांग भेजने, पुलिस कर्मियों एवं केंद्रीय बलों को मानदेय/अनुग्रह राशि की स्वीकृति, सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों के  साथ समन्वय बैठक, पुलिस डिप्लायमेण्ट प्लान के संबंध में निर्देश दिये।
   श्री कान्ता राव ने वाणिज्यिक कर विभाग को निर्देशित किया कि मतदान एवं मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर पूर्णतरू प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी किया जायें। उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल एवं कॉलेजों में स्थित मतदान केंद्रों में अनिवार्य न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के और  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्वाचन की अधिसूचना से निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति बनाये रखने के लिये निर्देश दिये।
    रम विभाग को मतदान के दिन प्रदेश के समस्त निजी एवं शासकीय संस्थानों में अवकाश की  सूचना जारी करने, लोक निर्माण विभाग को मतदान केंद्रों को जोड़ने वाली सड़कों , मतदान केंद्रों की मरम्मत और बैरिकेडस लगाने के निर्देश जारी किये। लोक स्वास्थ्य एवं  परिवार कल्याण विभाग को मतदान कर्मियों एवं पुलिस के लिए स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मतदान केंद्रों पर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, उर्जा विभाग को मतदान के  दिन प्रदेश में  निर्बाध विद्युत आपूर्ति, मतदान केंद्रों पर विद्युत व्यवस्था, राजस्व विभाग को निर्वाचन संबंधी फार्म,लिफाफे, पुस्तकों का मुद्रण तथा विधि एवं विधायी कार्य विभाग को जोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्तियां प्रदत्त करने संबंधी अधिसूचना जारी करने का दायित्व सौंपा गया।
   बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

रेरा प्राधिकरण ने निपटाये एक हजार मामले

रेरा प्राधिकरण ने निपटाये एक हजार मामले 

अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   मध्यप्रदेश में रियल स्टेट रेगुलेशन अथॉरिटी (रेरा) प्राधिकरण द्वारा एक हजार प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। प्राधिकरण के चेयरमेन श्री अन्टोनी डिसा ने बताया कि एक मई 2017 को रेरा (रियल स्टेट रेगुलेशन एक्ट) लागू होने के बाद मध्यप्रदेश में प्राधिकरण का गठन किया गया है। प्राधिकरण में अचल सम्पत्तियों के खरीददार और विक्रेताओं से संबंधित विभिन्न विषयों का निराकरण किया जाता है। प्राधिकरण में विभिन्न विषयों से  संबंधित 2 हजार प्रकरण दर्ज कराये गये है। इनमें से एक हजार प्रकरणों का निराकरण 18 सितम्बर तक कर रिकार्ड स्थापित किया गया है।
   श्री अन्टोनी डिसा ने बताया कि निराकृत 1000 प्रकरणों में से 860 प्रकरणों में निर्णय आवेदक के पक्ष में हुए। इनमें से 215 प्रकरण ऐसे हैं, जिनमें वित्तीय राहत की माँग नहीं की गई थी। इनमें सुविधाएँ उपलबध करवाने, मरम्मत करवाने और अधिपत्य दिलवाने का अनुरोध किया गया है। वित्तीय क्षतिपूर्ति दिये जाने योग्य 645 प्रकरण पाये गये। इनमें से 100 प्रकरणों में आपसी समझौते से निपटारा हुआ। शेष 545 प्रकरण न्याय निर्णायक अधिकारी को क्षतिपूर्ति निर्धारण हेतु हस्तान्तरित किये गये।
   उल्लेखनीय है कि रेरा एक्ट के एक मई 2017 से लागू होने के बाद से ही प्रदेश के रेरा प्राधिकरण ने आवंटियों के आवासीय भवनों के अधिपत्य से जुड़ी शिकायतों का ऑनलाइन पंजीयन और सुनवाई का कार्य करना प्रारंभ कर दिया था। पक्षकारों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रेरा प्राधिकरण द्वारा भोपाल के साथ-साथ प्रति माह इंदौर, ग्वालियर तथा जबलपुर में भी सर्किट कैम्प का आयोजन किया गया है।

भीड़ को उकसाने पर कठोरतम कार्यवाही होगी

भीड़ को उकसाने पर कठोरतम कार्यवाही होगी 
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग प्रारंभ 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   उच्चतम न्यायालय द्वारा मॉब लिंचिंग की घटनाओं के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों के मद्देनजर मध्यप्रदेश में भी ऐसी घटनाओं को भारतीय दण्ड विधान संहिता और दण्ड प्रक्रिया संहिता में अपराध माना जायेगा। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग प्रारंभ कर दी गई है।
   भीड़ को उकसाने का प्रयास करने वाले को न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत कठोरतम दण्ड देने का प्रावधान है। उच्चतम न्यायालय ने मॉब लिंचिंग के बारे में तहसीन एस. पूनावाला विरुद्ध भारत सरकार एवं अन्य की सुनवाई करते हुए मॉब लिंचिंग और हिंसा को रोकने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

रोकथाम, शीघ्र निराकरण के लिये जिलों में एस.पी. होंगे नोडल अधिकारी

रोकथाम, शीघ्र निराकरण के लिये जिलों में एस.पी. होंगे नोडल अधिकारी 
 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   शासन-प्रशासन द्वारा मॉब लिंचिंग के प्रकरणों का शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण के लिये प्रत्येक जिले में पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता के लिये जिले का एक उप पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी होगा, जो अपने जिले में मॉब वॉयलेंस/मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने और उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये उत्तरदायी होगा। उप पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के साथ मॉब लिंचिंग रोकने के लिये कठोर कार्यवाही करेंगे।
नफरत फैलाने वाले संदेशों पर नजर रखेगा टॉस्क-फोर्स
   सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, किसी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा किसी भी प्रकार का भ्रामक संदेश, वीडियो, अफवाह आदि फैलाने पर संबंधितों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-153-ए अथवा अन्य धाराओं में कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये नोडल अधिकारी टॉस्क-फोर्स गठित करेगा, जो उकसाने वाले समाचार, भाषण, अफवाह, सोशल साइट्स कमेंट आदि पर नजर रखेगा। जिले के प्रत्येक अधिकारी एवं थाना प्रभारी को सतत निगाह रखते हुए प्रभावी सूचना संकलन के लिये निर्देशित किया गया है।
भीड़ द्वारा हिंसा पर होगा प्रभावी बल प्रयोग
   अफवाहों को लेकर भीड़ द्वारा हिंसा करने की सूचना अथवा हिंसा करने की प्रवृत्ति वाली गैर-कानूनी भीड़ पर हिंसात्मक घटनाओं को रोकने के लिये आवश्यकतानुसार प्रभावी बल का प्रयोग किया जायेगा। गैर-कानूनी जमाव पर धारा-129 अथवा अन्य वैधानिक प्रावधानों में कठोर कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस वेबसाइट पर अपलोड हैं निर्देश
   मॉब लिंचिंग की घटनाओं की रोकथाम और आम नागरिकों की जानकारी में लाने के लिये सभी निर्देश मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं। मॉब लिंचिंग की घटनाओं में पीडि़तों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल प्रवास संबंधी बैठक सम्पन्न

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल प्रवास संबंधी बैठक सम्पन्न 
 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 25 सितम्बर को भोपाल प्रवास के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के संबंध में मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव श्री सिंह ने यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन, रूट निर्धारण, संचार तथा चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
   बैठक में अपर मुख्य सचिव वन श्री के.के.सिंह, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं तकनीकी शिक्षा श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय तथा जनसम्पर्क श्री एस.के. मिश्रा सहित जिला प्रशासन, सेना, नगर निगम भोपाल के अधिकारी उपस्थित थे।

आपदा प्रबंधन संबंधी आधुनिक उपकरणों एवं तरीकों की दी गई जानकारी

आपदा प्रबंधन संबंधी आधुनिक उपकरणों एवं तरीकों की दी गई जानकारी 
 
अनुपपुर | 20-सितम्बर-2018
 
 
  डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड अनूपपुर श्री जेपी उइके ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन एसडीआरईएफ भोपाल के निर्देशानुसार अनूपपुर में सीसी श्री साली वाहन पाण्डेय के नेतृत्व में 18 सितंबर को तुलसी महाविद्यालय एव 19 सितंबर को आई.टी.आई. विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आपदा प्रबंधन से संबधित आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी गई। डिस्ट्रिक्ट कमान्डेण्ट श्री जे.पी. उइके, प्राचार्य शास. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर श्री परमानन्द तिवारी, प्राचार्य आई.टी.आई विद्यालय अनूपपुर श्री सन्तोष कुमार पनाडिया, होमगार्ड से वीपीसी श्री विजेंन्द्र कुमार मिश्रा, सीएचएम 11 रामसुफल पटेल, नायक 55 मुन्नालाल रविदास, सैनिक 130 धनसिंह, एसडीईआरएफ के जवान शनीसिंह मेलनर्स, धनेश्वर, रामदीन समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं एवं शिक्षक उपस्थित थे।

हम मतदान करेंगे शपथ ले मतदाताओं ने किए हस्ताक्षर

हम मतदान करेंगे  शपथ ले मतदाताओं ने किए हस्ताक्षर



अनूपपुर 20 सितंबर 2018/ मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करने के संकल्प को दृढ़ करने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी नागरिक हम मतदान करेंगे आशय की शपथ लेते हुए अपने हस्ताक्षर कर रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खाटी में मतदाता जागरूकता रैली पश्चात हस्ताक्षर  अभियान  चलाया गया। बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने मतदान करने का संकल्प ले हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मतदाता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, बीएलओ शिक्षक एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

रंगोली बनाकर दिया मतदान के प्रयोग का संदेश

रंगोली बनाकर दिया मतदान के प्रयोग का संदेश



अनूपपुर 20 सितम्बर 2018/ बच्चे बड़े होकर इस देश के नागरिक बनते हैं। वही नई सोच एवं ज़िम्मेदारी की भावना के वाहक हैं। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार एवं कर्तव्य है देश के विकास की दिशा को निर्धारित करने हेतु इसका प्रयोग आवश्यक है। इसी संदेश को जन जन तक पहुँचाने का कार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कोतमा के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाकर किया। विद्यार्थियों ने बेहतर देश के निर्माण हेतु वोट देने की बात रंगबिरंगी रंगोली के माध्यम से दी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने विद्यार्थियों की सोच की सराहना करते हुए अनूपपुर के नागरिकों से अपने मतदान के महत्व को समझकर आवश्यक रूप से मतदान करने का आह्वान किया है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें