Tuesday, March 20, 2018

कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं

कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं 
 
अनुपपुर | 20-मार्च-2018
 
   
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
   जनसुनवाई में ग्राम छोहरी के राय सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह की राशि अपनी कन्या को भुगतान कराने, ग्राम बुढ़ानपुर तहसील कोतमा के श्री गंगा प्रसाद प्रजापति ने भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, ग्राम पंचायत दारसागर अंतर्गत ग्राम गंभिरवाटोला के गजेन्द्र सिंह गोंड़ ने कपिलधारा कूप की राशि व मजदूरी दिलाए जाने, अनूपपुर बस्ती के बंशगोपाल द्विवेदी ने अपने पुत्र द्वारा प्रताड़ित व परेशान करने, ग्राम हरद थाना भालूमाड़ा की इतवरिया बाई सिंह ने शौचालय निर्माण की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन 21 मार्च को

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन 21 मार्च को 
अनुपपुर | 20-मार्च-2018

  
   असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन 21 मार्च को जिलेभर में किया जाएगा। असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे लोग जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष है, अपना पंजीयन करा सकेंगे। पंजीकृत लोगों को भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना के तहत प्राप्त लाभ दिए जाएंगें। पंजीयन का कार्य 6 अप्रैल तक संपन्न होगा।

तरंग में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 97 रोगियों का किया गया उपचार -

तरंग में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 97 रोगियों का किया गया उपचार 
अनुपपुर | 20-मार्च-2018


   कलेक्टर श्री अजय शर्मा के निर्देशन में गत दिवस पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम तरंग में स्थित माध्यमिक शाला परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मौसमी बीमारियों, सर्दी, जुकाम से पीड़ित 97 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मौके पर निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारी एवं सहयोगी स्टॉफ ने सहयोग प्रदान किया।

तरंग में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 92 आवेदन में से 20 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण तरंग के पटवारी को निलंबित करने तथा राजस्व निरीक्षक की विभागीय जांच के कलेक्टर ने दिए निर्देश

तरंग में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 92 आवेदन में से 20 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण 
तरंग के पटवारी को निलंबित करने तथा राजस्व निरीक्षक की विभागीय जांच के कलेक्टर ने दिए निर्देश 
अनुपपुर | 20-मार्च-2018
 
   
   जल संरक्षण एवं संवर्धन आज की आवश्यकता है। जल संरक्षण कार्य में शासन तो प्रयास कर ही रहा है। इस कार्य में आम जनता की सहभागिता भी उतनी ही जरूरी है। आज की आवश्यकता है कि जीवित जल स्त्रोतों की एक-एक बूंद बचाकर भीषण गर्मी के दौरान निस्तार एवं पशुधन के उपयोग हेतु आगे आना चाहिए। लगातार भू-जल स्तर के दोहन से भू-जल स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। लगातार ट्यूबवेल फेल हो रहे हैं। धीरे-धीरे पेयजल संकट की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। इन समस्याओं का निदान जन सहयोग के माध्यम से ही संभव है। उक्ताशय के विचार कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने गत दिवस पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम तरंग में स्थित माध्यमिक शाला परिसर में ग्राम पंचायत खम्हरौध, तरंग एवं पयारी के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
    जनसमस्या निवारण शिविर में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के., मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यांत्रिकी श्री एच.एस. धुर्वे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सी.एम. शुक्ला, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल, तहसीलदार श्री पंकज नयन तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत श्री आर.पी. त्रिपाठी, सहायक यंत्री श्री डी.एस. भदौरिया, उपयंत्री श्री अभिषेक श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री शर्मा ने पेयजल की समीक्षा करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर आवश्यकतानुसार पेयजल संकट का समाधान सुनिश्चित करें। आपने सरई में तालाबों के गहरीकरण तथा तरंग में स्टॉप डेम की सफाई एवं बोरी बंधान कर जल संग्रहण के निर्देश दिए। जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई। शिविर में 92 आवेदन में से 20 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायतों पर तरंग के पटवारी श्री हरीश पवेल को निलंबित करने तथा राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच शुरु करने के निर्देश संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार को दिए। तहसीलदार पुष्पराजगढ़ ने मौके पर ही कोर्ट लगाकर तीन आवेदनों का निराकरण किया।

बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर 23 मार्च को -


बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर 23 मार्च को 
अनुपपुर | 20-मार्च-2018   
 
   कार्यपालन अभियंता (संचा. एवं संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.अनूपपुर ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जबलपुर के अध्यक्ष द्वारा 23 मार्च को दोपहर 1.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक अनूपपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले विद्युत  उपभोक्ताओं हेतु प्रकरण का पंजीयन एवं सुनवाई हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। ऐसे समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि बिजली से संबंधित शिकायत जैसे मीटर संबंधी, मीटर रीडिंग, बिलिंग, बिल वितरण, बिजली आपूर्ति एवं ट्रान्सफार्मरों से संबंधित शिकायत है का निराकरण किया जायेगा। ऐसे समस्त विद्युत उपभोक्ता जिनको बिजली संबंधी समस्या है, इस तिथि में नियत समय पर सहायक अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर के कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर अपने समस्त शिकायतों का पंजीयन कराते हुये निराकरण करा सकते हैं।

भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन 21 मार्च को



भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन 21 मार्च को 




अनूपपुर | 20-मार्च-2018
 कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 21 मार्च 2018 को मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीयन और लाभ के प्रचार प्रसार के लिये विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश जारी किये हैं।

        उप संचालक कृषि विकास एवम कृषक कल्याण श्री एन डी गुप्ता ने बताया कि भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2018 है। आपने किसान भाइयों सेसाए अपील की है कि  अंतिम तिथि 24 मार्च की प्रतीक्षा किये बिना इस योजना के लिये पंजीयन करायें।पंजीयन सभी सहकारी समितियों में निःशुल्क किया जा रहा है। किसान बोयी गई फसल के क्षेत्रफल की जानकारी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड पंजीयन तथा खसरे की प्रति के साथ पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। समितियों में किसानों का आनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन कराने के बाद किसान पंजीयन संख्या की पर्ची अवश्य प्राप्त करें। साथ ही असंगठित मजदूरों के पंजीयन ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर 27 मार्च 2018 से प्रारम्भ किया जायेगा

निरासाबाई का पक्के घर में रहने का सपना हुआ पूरा (सफलता की कहानी)

निरासाबाई का पक्के घर में रहने का सपना हुआ पूरा (सफलता की कहानी) 
अनुपपुर | 20-मार्च-2018



   सपने तो हर मनुष्य देखता है, किन्तु ये सपने कभी-कभी जब साकार हो जाते हैं तो उस व्यक्ति को ही भाग्यशाली कहा जाता है। ग्राम पंचायत पसला की रहने वाली श्रीमती निरासाबाई पति श्री धन सिंह ने भी वैवाहिक जीवन में प्रवेश करते ही पक्के घर का सपना देखा था। शादी के पहले से ही उन्होंने मन में रहने, खाने एवं अपने बच्चों की परवरिश का पूरा सपना संजोकर रखा था।
   शादी के बाद उनका यह सपना हकीकत में बदलता दिखाई नहीं दे रहा था। कारण था गरीबी। परिवार के दोनों सदस्य मजदूरी करके किसी तरह से अपने बच्चों का पालन पोषण एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में सफल हो पाता था। यदि कभी थोड़ी-बहुत बचत कर भी ली तो बच्चों की बीमारी या अन्य आकस्मिक कार्य आने से ये थोड़े पैसे ऐसे ही खर्च हो जाते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना निरासाबाई के जीवन में बदलाव लेकर आई। दूसरों के पक्के आवास देखकर उन्हें लगा कि अब सपना साकार होने का समय आ गया है। निरासाबाई ने भी ग्राम पंचायत की सूची में अपना नाम ढुढ़वाया। ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव ने बताया कि उनका नाम प्रथम सूची में है। शीघ्र ही उन्हें ग्राम पंचायत से जानकारी भी मिल गई कि उनके परिवार का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए कर लिया गया है। विभिन्न तीन किस्तों में शासन द्वारा उनके खाते में एक लाख 40 हजार रु. आवास निर्माण हेतु, शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रु. तथा मनरेगा से परिवार के काम करने के बदले में 18 हजार रु. की राशि मिली। पूरे परिवार ने मेहनत करके अपना पक्का आवास बना लिया। इस तरह निरासाबाई का पक्के आवास का सपना साकार में परिणित हो गया।

भावांतर भुगतान योजना मे पंजीयन 24 मार्च तक अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न कर जल्द से जल्द कराएँ पंजीयन - कलेक्टर श्री अजय शर्मा -

भावांतर भुगतान योजना मे पंजीयन 24 मार्च तक
अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न कर जल्द से जल्द कराएँ पंजीयन कलेक्टर श्री अजय शर्मा
अनुपपुर| 20-मार्च-2018


 
 
    मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना रबी फसल में भी लागू कर दी गई है। रबी की फसलों चना, मसूर, सरसों, लहसुन तथा प्याज में इसका लाभ दिया जायेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा
ने सभी किसानों से भावांतर भुगतान योजना के तहत पंजीयन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी पात्र किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 24 मार्च की प्रतीक्षा किये बिना इस योजना के लिये पंजीयन करायें। पंजीयन सभी सहकारी समितियों में निःशुल्क किया जा रहा है। किसान बोयी गई फसल के क्षेत्रफल की जानकारी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड पंजीयन तथा खसरे की प्रति के साथ पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। समितियों में किसानों का आनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन कराने के बाद किसान पंजीयन संख्या की पर्ची अवश्य प्राप्त करें।
    उन्होंने कहा है कि भावांतर भुगतान योजना के तहत पंजीयन कराने के बाद किसानों की फसलों का राजस्व विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन ई-गिरदावरी एप के माध्यम से किया जायेगा। सत्यापन के अनुसार ही किसान को भावांतर भुगतान योजना में अनाज देने की अनुमति होगी। किसानों को उनके द्वारा दिये गये बैंक खाते में भावांतर की राशि का भुगतान किया जायेगा। 

कोई भी पात्र असंघठित श्रमिक न रहे पंजीयन से वंचित - कलेक्टर

कोई भी पात्र असंघठित श्रमिक न रहे पंजीयन से वंचित - कलेक्टर 
21 मार्च को आयोजित विशेष ग्राम सभाओं मे दे भावांतर के साथ श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी
अनुपपुर| 20-मार्च-2018



   कलेक्टर  श्री अजय शर्मा ने असंगठित कर्मकारों के पंजीयन के लिये  समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगरपलिका अधिकारी को अभियान चलाकर असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी पात्र कर्मकारों का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।
      कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने कहा कि सभी कृषि मजदूर, लघु एवं सीमान्त कृषक, घरेलू श्रमिक, फेरी लगाने वाले, दूग्ध श्रमिक, मछली पालन श्रमिक, पत्थर तोड़ने वाले, पक्की ईंट बनाने वाले, गोदामों में काम करने वाले, मोटर परिवहन, हाथकरघा, पावरलूम, रंगाई-छपाई, सिलाई, अगरबत्ती बनाने वाले, चमडे़ की वस्तुए और जूते बनाने वाले चर्मकार, ऑटो-रिक्षा चालक, आटा, तेल, दाल तथा चावल मिलों में काम करने वाले, लकड़ी का काम करने वाले, बर्तन बनाने वाले, कारीगर, लुहार, बढ़ई फर्नीचर तथा माचिस एवं आतिशबाजी उद्योग में लगे श्रमिक, प्लास्टिक उद्योग, निजी सुरक्षा एजेन्सी में काम करने वाले, कचरा बीनने वाले, सफाई कर्मी, हम्माल-तुलावटी, गृह उद्योग में नियोजित श्रमिकों का निः शुल्क पंजीयन किया जाना है।
   पंजीयन से श्रमिकों को 200 रूपये मासिक फ्लैट रेट पर बिजली, स्वरोजगार के लिए ऋण, गर्भवती श्रमिक महिलाओं को पोषण आहार के लिये 4 हजार रूपये, प्रसव होने पर महिला के खाते में 12 हजार 500 रूपये जमा किये जायेंगे, साइकिल-रिक्षा चलाने वालों को ई-रिक्षा और हाथठेला चलाने वालों को ई-लोडर का मालिक बनाने की पहल, बैंक ऋण की सुविधा 05 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ 30 हजार की सब्सिडी दी जायेगी, घर के मुखिया श्रमिक की सामान्य मृत्यु पर परिवार को दो लाख तथा दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रूपये की सहायता, श्रमिक को मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिये पंचायत/नगरीय निकाय से 5 हजार रूपये की नगद सहायता, हर भूमिहीन श्रमिक को भूखण्ड या मकान एवं श्रमिकों के कल्याण की और भी अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
   कलेक्टर श्री शर्मा  ने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र श्रमिक पंजीयन से न छूटे इसके लिए 27 से 30 मार्च के बीच प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर असंगठित श्रमिकों का ऑफलाइन पंजीयन सुनिश्चित करे तथा दिनांक 01 अप्रैल से  इनका ऑनलाइन पंजीयन करें।

   श्री शर्मा ने  प्रत्येक ग्राम पंचायत में तथा नगरीय क्षेत्र में योजना के समुचित प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए है। 
   श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि 16 अप्रैल से 15 मई के मध्य श्रमिक सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में असंगठित श्रमिकों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
   21 मार्च को ग्राम सभा में भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत पंजीयन सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि 21 मार्च को आयोजित विशेष ग्राम सभा में ग्रामवासियों को भावांतर भुगतान योजना तथा असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी से लोगों को अवगत करायें तथा अधिक से अधिक कृषकों का भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत पंजीयन करायें।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें