Tuesday, June 5, 2018

नगरपालिका अनूपपुर हेतु वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 8 जून को

नगरपालिका अनूपपुर हेतु वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 8 जून को 
 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया है कि जिले की नगरपालिका परिषद अनूपपुर के वर्ष 2017-18 में होने वाले निर्वाचन के लिये अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 8 जून 2018 को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी। 

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग 23 जून को

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग 23 जून को 

अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं काउंसलिंग 23 जून 2018 को प्रात: 10:00 बजे सयुक्त कलेक्ट्रेट भवन अनूपपुर के कक्ष क्रमांक 101 एवं 94 में निर्धारित की गई है। यह सत्यापन एवं काउंसलिंग पहले 26 मई को रखी गई थी, उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पटवारी नियुक्त स्थिगित किये जाने के कारण सत्यापन एवं काउंसलिंग की  कार्यवाही स्थिगित कर दी गई थी। काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वयं के द्वारा प्रमाणित संपूर्ण दस्तावेजों की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य है।
       इन दस्तावेजों में स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र अथवा दसवीं बोर्ड की मार्कसीट), मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्त जनों हेतु नि:शक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र शामिल है। (शपथ पत्र का प्रारूप Landreccords.mp.gov.in)  पर उपलब्ध है।

शासन की योजनाओं का लाभ देने के होंगे प्रयास

शासन की योजनाओं का लाभ देने के होंगे प्रयास 
अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई के माध्यम से किया लोगों की समस्याओं का निदान 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
   अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने जनसुनवाई में आए ओदकों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई है। जिसके माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को आने वाले नागरिको की समस्या और कठिनाईयां सुनीं जाती है। साथ ही उनके निराकरण की समय-सीमा तय की जाकर संबंधित के आवेदन का निराकरण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया जाता है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजनाओं में लाभ देने की दिशा में पात्र आवेदक होने पर उनको विभाग के अधिकारी के माध्यम से लाभ दिलाने के प्रयास किए जा रहे है।
   जनसुनवाई में जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम कदमटोला पयारी म. -1 के समस्त ग्रामवासियों ने विद्युत समस्या का निदान करने के लिये ट्रांसफारमर लगवाये जाने के संबंध में आवेदन, ग्राम क्योटार निवासी कुन्ती बाई ने चिकित्सीय लागत दिलावाये जाने के संबंध में आवेदन, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के लालपुर संरपच कलावती ने रोड़ निर्माण संबंधी आवेदन, अनूपपुर वस्ती निवासी रामवत्तु वंसकार ने परिवार सहायता दिलवाये जाने के संबंध में आवेदन, कोतमा तहसील अन्तर्गत बिजुरी के गलैयाटोला निवासी राधा कोल पिता स्व,ललई कोल ने जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने के संबंध में आवेदन, अनूपपुर तहसील के ग्राम पोड़ी निवासी साहब सिंह पिता बेसा सिंह  ने भूमि सबंधी आवेदन, दरशिला निवासी लखपति पिता दीनदयाल जायसवाल ने सेवा सहकारी समिति निगवानी में धान बेचने का पैसा व बोनस न मिलने के संबंध में आवेदन दिया।

लोकतंत्र सेनानियों का ताम्रपत्र देकर किया गया सम्मान

लोकतंत्र सेनानियों का ताम्रपत्र देकर किया गया सम्मान 
कठिन परिस्थितियों में लोकतंत्र सेनानियों ने लोकतंत्र का दीप जलाये रखा - विधायक श्री रौतेल 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए अनुकरणीय त्याण और बलिदान के लिए मध्यप्रदेष शासन द्वारा लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिजनों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री रामलाल रौतेल ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने कठिन परिस्थितियांे में संघर्ष कर लोकतंत्र के दीप को जलाये रखा है। लोकतंत्र की अलख जगाने के लिए समाज आपका आभारी है। श्री रौतेल ने लोकतंत्र सेनानियों से आग्रह किया कि आपके अनुभव और सुझाव निरंतर शासन और प्रषासन कों प्र्रदान करते रहें जिससे लोकतंत्र की जडे़ मजबूत होंगी।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्रमती अनुग्रह पी. ने लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानी लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में समाज को मार्गदर्शन दे। आपने  लोकतंत्र सेनानियों को नये पीढ़ी का प्रेरणास्त्रोत नि:पित किया।
    इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी श्री मूलचन्द अग्रवाल अनूपपुर, श्री चन्द्रशेखर चतुर्वेदी कोतमा, श्री घनश्यामदास गुप्ता अनूपपुर, श्री बेनी प्रसाद पटेल सकरा के कोत्र तथा स्व.चन्द्रभान सिंह अनूपपुर की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला सिंह को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी श्री मुलचन्द्र अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा किए कि किन कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर लोकतंत्र की रक्षा की गयी है।
    इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी एवं उनके परिजनों सहित सयुक्त कलेक्टर श्री बी.डी. सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे।

आई.टी.आई अनूपपुर में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन 19 जून को

आई.टी.आई अनूपपुर में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन 19 जून को 
 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 19 जून को आयोजित रोजगार मेले से लक्षित परिणाम की प्राप्ति हेतु संबन्धित जिलाधिकारियों महाप्रबंधक उद्योग विभाग, डीपीएम आजीविका शशांक सिंह, अन्त्यव्यसायी, हथकरघा एवं खड़ी ग्रामोद्योग, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासी कल्याण विभाग के अधिकारियों को इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है। आपने कहा आगंतुक कंपनियों की जरूरत के आधार पर आवेदन एकत्र करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं का नियोजन किया जा सके। उल्लेखनीय है कि रोजगार पंचायत के तहत 19 जून 2018 को शासकीय आई.टी.आई अनूपपुर में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया जायेगा। मेले में जिले के समस्त छोटे-बड़े उद्योग, शासकीय अशासकीय विभाग एवं प्रदेश के प्रतिष्टित कंपनियों द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु काउसलिंग एवं साक्षात्कार उपरांत चयन किया जावेगा। नियोजकों द्वारा चयन होने के पश्चात् लेटर ऑफ इंडेंट प्रदान किया जावेगा।
    कलेक्टर के द्वारा मेले के आयेजन में अधिकारियों को कार्य आवंटित किये गये है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अनूपपुर को सभी विभागों से समन्वय व नोडल अधिकारी का दायित्व सौपा गया है। ग्रामीण क्षे़त्र से अधिक से अधिक युवा-युवतियो की उपस्थिति कराना, मंच व्यवस्था जनप्रतिनियों/अधिकारियों की बैठक व्यवस्था हितग्रहियों की बैठक व्यवस्था करेंगे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर पी श्रीवास्तव रोजगार मेले में आकस्मिक चिकित्सा कक्ष एवं एम्बुलेन्स की व्यवस्था, प्राचार्य औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर मुख्य अतिथियों को आमंत्रित करना एवं समस्त आईटीआई के आवेदकों को मेला स्थल तक लाना, जिला आजीविका परियोजना अधिकारी अनूपपुर रोजगार मेले में व्यापक प्रचार-प्रसार आवेदकों का पंजीयन तथा आवश्यक अमला उपलब्ध कराना, विद्युत विभाग आईटीआई  कॉलेज परिसर में प्रकाश की व्यवस्था, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रोजगार मेले में 18 से 25 वर्ष के इच्छुक महिलाओं की नौकरी हेतु आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे, सहायक संचालक जनसम्पर्क रोजगार का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार की व्यवस्था, मुख्य  नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर मेले के पूर्व आईटीआई कॉलेज परिसर, अनूपपुर मैदान साफ-सफाई, पीने की पानी, चलित बाथरूम, मुनादी द्वारा प्रचार-प्रचार एवं बेरीकेटिंग की व्यवस्था एवं आयोजन हेतु भेजे जा रहे बैनर्स को प्रचार-प्रसार के लिये उचित स्थान पर प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करेंगे, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक प्राईवेट कंपनियों की उपस्थिति उनउके ठहरने व खाने की एवं कार्यक्रम स्थल पर  आवेदकों हेतु कैॅरियर कॉउसलिंग की व्यवस्था करना, जिला शहरी विकास अभिकरण, प्राचार्य तुलसी महाविद्यालय, प्राचार्य पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद  अनूपपुर, जिला शिक्षा अधिकारी 29 मई के द्वारा पूर्व निर्धारित मोगलाईजेशन के पंजीयन लक्ष्यों की पूर्ति एवं निर्धारित प्रपत्र में पंजीयन कराते हुए पंजीयन फर्म एवं रजिस्टर जिला रोजगार कार्यालय अनूपुपर को 7 जून तक उपलब्ध कराये तथा ज्यादा से ज्यादा पम्पलेट व बैनर वितरित कर पंजीकृत युवाओं को मेंले में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में समय-सीमा बैठक 11 जून को को समीक्षा की जायेगी। 

चचाई विद्युत वितरण केन्द्र प्री-मानसून मेन्टीनेन्स का कार्य के कारण आज और कल सुबह 6 बजे से 10 बजे तक विद्युत सप्लाई रहेगी अवरूद्ध

चचाई विद्युत वितरण केन्द्र प्री-मानसून मेन्टीनेन्स का कार्य के कारण आज और कल सुबह 6 बजे से 10 बजे तक विद्युत सप्लाई रहेगी अवरूद्ध 
 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर श्री प्रमोद गेडाम बताया है कि चचाई विद्युत वितरण केन्द्र प्री-मानसून मेन्टीनेन्स का कार्य आज 06 जून एवं 07 जून 18 को किया जाना है जिसमें एन.सी. फीडर एवं डी.डी. फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 06.00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक बंद रहेगी, उन फीडरों से संबंधित कालोनी की विद्युत सप्लाई बंद रहने से उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिये खेद है।
 

वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 08 जून को रीवा में

वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 08 जून को रीवा में 

अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी  श्रीमती मंजूषा शर्मा ने बताया है कि टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हास्पिटल कौशल काउन्सिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 08 जून 2018 को रीवा में किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में पर्यटन क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित संस्थाए प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के स्थानों के लिये 3000 से अधिक सुनिश्चित रोजगार अवसरों के साथ प्रतिभागिता करेंगी।
    जिला अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को जॉब फेयर में प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने हेतु आज 06 जून 18 को कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी (म.प्र), कक्ष क्रं 84 एवं 85, संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, जिला - अनूपपुर (म.प्र.) में आकर अपना पंजीयन सुनिश्चित करायें।

बेरोजगार युवाओं/युवतियों मोबाईलाईजेशन हेतु आवेदन का विकासखण्ड स्तर काउसलिंग 8 जून

बेरोजगार युवाओं/युवतियों मोबाईलाईजेशन हेतु आवेदन का विकासखण्ड स्तर काउसलिंग 8 जून से 

अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
   महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर ने बताया है कि कौशल एवं रोजगार पंचायत 2018 में बेरोजगार युवाओं/युवतियों मोबाईलाईजेशन हेतु आवेदन का विकासखण्ड स्तर काउसलिंग किया जायेगा।
   आपने बताया है कि 8 जून 2018 को विकासखण्ड अनूपपुर के स्वसहायता भन बदरा में दिनांक 9 जून को जैतहरी के स्वसहायता भवन में, 11 जून को कोतमा के स्वसहायता भवन में एवं 12 जून को पुष्परागढ़ में दोपहर 12 बजें से शाम 04 बजे तक कौशल एवं रोजगार पंचायत के बेरोजगार युवा/युवतियों के काउसिंग तथा विकासखण्ड स्तरीय वरोजगार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
   विकासखण्ड स्तर पर संबंधित क्षेत्र के कक्षा 5वीं से 12 वीं तक बीए,एमए, बीएससी, एमएससी, बीकॉम, एमकॉम, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डीसीए, पीजीडीसीए, शैक्षणिक योग्यता पमाण-पत्र एवं अन्य समस्त दस्तावेजों के साथ काउंसिंग स्थल पर उपस्थित रहें, जिला रोजगार कार्यालय के 4 कांउसलर एवं 01 मनोवैज्ञानिक द्वारा साक्षत्कार के आधार 19 जून को आयोजित जिला स्तरीय कौशन एवं रोजगार पंचायत हेतु चयन किया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर ही स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लिये आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगें, स्वरोजगार के ऋण हेतु आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित रह कर आवेदन जमा कर सकेगें।
 

जि.पं.सामान्य प्रशासन समिति की बैंठक 06 जून को

जि.पं.सामान्य प्रशासन समिति की बैंठक 06 जून को 

अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    जिला पंचायत अनूपपुर की सामान्यय प्रशासन समिति की बैंठक बुधवार 06 जून 2018 को जिला पंचायत कार्यालय सभागार मे अपरान्हु 3.00 बजे से आयोजित की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्यल कार्यपालन अधिकारी श्रीमती डॉ. सालोनी सिडाना ने बताया है कि, सामान्य  प्रशासन समिति की बैंठक मे एजेण्डा अनुसार चर्चा की जावेगी। आपने सभी सदस्यो  तथा अधिकारियो से बैंठक मे उपस्थित होने की अपील की है।

श्री राजेंद्र सिंह ने कार्यभार सम्हाला

श्री राजेंद्र सिंह ने कार्यभार सम्हाला 

अनुपपुर | 05-जून-2018


    रायपुर,छत्तीसगढ़ से स्थानांतरित श्री राजेंद्र सिंह,अधीक्षक ने केंद्रीय वस्तु व सेवाकर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क ,अनुपपुर रेंज का पद भार ग्रहण कर लिया है। श्री राजेन्द्र सिंह इसके पूर्व ,इंदौर,भोपाल,सतना,रीवा व रायपुर  मे अपनी सेवाए दे चुके है इनकी छवि एक मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप मे है। नई कर प्रणाली जीएसटी पर इन्होने मुबई व रायपुर मे विशेष प्रशिक्षण  भी प्राप्त किया है। आशा है भविष्य मे ,क्षेत्र के जीएसटी कर निर्धारितीओ को इनके अनुभव का विस्तृत का लाभ प्राप्त होगा।

नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम

नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 
आधार अपडेशन के लिए शिविर लगाने के निर्देश 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत नि:शुल्क अध्ययनरत बच्चों के आधार अपडेशन के लिए शासकीय भवनों में आधार एजेन्सी के सहयोग से कैम्प  लगाये जायें।
    जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के नि:शुल्क अध्ययनरत बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति के लिये बच्चों के आधार सत्यापन का कार्य कैम्प मोड में किया जाये। प्रदेश में लगभग 52 प्रतिशत बच्चों के आधार सत्यापन का कार्य पूरा किया जा चुका है। आधार अपडेशन कैम्प की नियत तिथि एवं स्थान का व्यापक प्रसार-प्रचार करने को भी कहा गया है।

फ्लैट बिल योजना में हितग्राही भरेंगे वास्तविक बिजली बिल

फ्लैट बिल योजना में हितग्राही भरेंगे वास्तविक बिजली बिल 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की ऊर्जा विभाग की प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फ्लैट बिजली बिल योजना के हितग्राहियों का सरल और सुविधापूर्ण तरीके से व्यापक स्तर पर पंजीयन किया जाये। विद्युत वितरण केन्द्रों के साथ ही बड़े हाट और बाजार आदि सार्वजनिक स्थलों में शिविर लगाकर पंजीयन करवाया जाये। श्री चौहान आज मंत्रालय में ऊर्जा विभाग की घरेलू बिल सरल समाधान और सरल बिजली बिल योजनाओं के प्रस्तावित प्रारूप की समीक्षा कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फ्लैट रेट योजना में पंजीकृत श्रमिकों को वास्तविक मासिक बिल का भुगतान करना हो, जो अधिकतम 200 रूपये तक होगा। यदि किसी का मासिक बिजली बिल 150 रूपये आता है, तो उसे बिल की वास्तविक राशि 150 रूपये ही जमा करनी होगी। इस व्यवस्था का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
बैठक में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल और श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।

लहसुन-प्याज संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी "भावांतर भुगतान योजना"

लहसुन-प्याज संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी "भावांतर भुगतान योजना" 
 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    राज्य शासन ने लहसुन-प्याज भावांतर योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों के लिये महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। किसानों द्वारा क्रेता व्यापारी को बेचे गये लहसुन/प्याज के विक्रय मूल्य का 50 प्रतिशत या 10 हजार रूपये जो भी कम हो का क्रेता व्यापारी द्वारा किसान के बैंक खाते में आरटीजीएस अथवा एनईएफटी के माध्यम से भुगतान करना अनिवार्य होगा। यह निर्देश 5 जून से अधिसूचित मंडियों में लागू कर दिया गया है। 

राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जुड़ीं मध्यप्रदेश की 58 कृषि उपज मण्डियाँ

राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जुड़ीं मध्यप्रदेश की 58 कृषि उपज मण्डियाँ 
 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) एक पैन-इण्डिया इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है। यह कृषि उपजों के लिये एकीकृत राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करने का सशक्त माध्यम है। कृषि उपज मण्डी से संबंधित सभी सूचनाओं और सेवाओं के लिये यह ई-नाम पोर्टल सिंगल विण्डो सेवा प्रदान कर रहा है। इस पोर्टल में उपज के आगमन और कीमतों तथा उपज को खरीदने और बेचने के व्यापारिक प्रस्तावों के प्रावधान को शामिल किया गया है।  प्रदेश में ई-नाम पोर्टल के माध्यम से अभी तक 58 कृषि उपज मण्डियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ा जा चुका है।   
    प्रदेश में ई-नाम पोर्टल की शुरूआत भोपाल की पण्डित लक्ष्मीनारायण शर्मा कृषि उपज मण्डी करोंद से की गई। योजना के पहले चरण में प्रदेश की 19 चयनित कृषि उपज मण्डियों को इस पोर्टल से जोड़ा गया। ई-नाम पोर्टल से जुड़ी कृषि उपज मण्डियों में 6 जिन्सों पर ऑनलाईन ट्रेडिंग की जा रही है। योजना के दूसरे चरण में 30 और तीसरे चरण में 8 कृषि उपज मण्डियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना में शामिल किया गया है। अब तक प्रदेश की 58 कृषि उपज मण्डियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जोड़ा जा चुका है।
    इसके साथ ही, 13 कपास मण्डियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जोड़ने का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। प्रदेश में राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना में अब तक करीब 12 लाख किसानों से 19 हजार लायसेंस धारी व्यापारियों ने ई-प्लेटफार्म के माध्यम से करीब 49 लाख क्विंटल कृषि जिन्सों का व्यापार किया है। प्रदेश में ई-नाम पोर्टल की सभी 58 मण्डियों में कृषि उपज के गुणवत्ता परीक्षण के लिये वृहद एसेइंग एण्ड ग्रेडिंग लैब स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। ई-नाम पोर्टल में देश के 18 राज्यों में मध्यप्रदेश की स्थिति गेट एन्ट्री और एसेइंग में प्रथम तथा बिड क्रिएशन और सेल ऐग्रीमेंट में तृतीय रही है। ज्ञातव्य हैकि देश में अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना की शुरूआत की थी। इसका मकसद किसानों को उनकी उपज का राष्ट्रीय स्तर पर सही दाम दिलवाना है। 

मध्यप्रदेश में बेहतर है केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का क्रियान्वयन

मध्यप्रदेश में बेहतर है केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का क्रियान्वयन 
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने बतायी केन्द्र की चार वर्ष की उपलब्धियाँ 
अनुपपुर | 05-जून-2018
 
 
    जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार की शाम ग्वालियर में समाचार-पत्र प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान केन्द्र सरकार के सफल चार वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी। डॉ. मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की नई ऊँचाईयँ छू रहा है। आज विश्व के लोकप्रिय नेताओं में श्री मोदी का सम्मनाजनक स्थान है। उज्जवला योजना, आवास योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने के बहुआयामी लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही केन्द्र सरकार नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित है।
    डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि गरीबों और जरूरतमतंदों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार ने प्रभावशाली ढंग से योजनाओं को लागू किया है। केन्द्र सरकार जनभावनाओं की हर कसौटी पर खरी उतरी है। पिछले चार वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा आम नागरिक का विश्वास अर्जित करने का ईमानदार प्रयास किया गया है। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि आज देश में जरूरतमंदों को सभी आवश्यक लाभ प्राप्त हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन में उल्लेखनीय सफलता मिली है। वर्ष 2022 तक हर व्यक्ति को घर उपलब्ध करवाने की दिशा में कोशिशें जारी हैं। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से पानी की एक-एक बूंद के सदुपयोग पर ध्यान दिया जा रहा है। वर्ष 2014-18 की अवधि में 26.87 लाख हेक्टेयर भूमि में लघु सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने में कामयाबी मिली है। इसी तरह, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब तक की सबसे बड़ी वित्तीय सहायता केन्द्र सरकार द्वारा किसानों तक पहुँचाई गई है। ब्याज सब्सिडी कार्यक्रम के तहत एक वर्ष की अवधि के लिए तीन लाख रूपये तक लोन कम वार्षिक ब्याज दर पर मुहैया करवाने का प्रावधान क्रांतिकारी है।
    जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने बताया कि जन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार गतिशील है। मध्यप्रदेश सरकार भी इसी भावना से विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। डॉ. मिश्र ने केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रकाशित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों के प्रकाशित ब्रोशर भी मीडिया प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाये। 

अनूपपुर के मुर्गीपालन आंदोलन को डिंडोरी मे भी अपनाएं - सीएम

अनूपपुर के मुर्गीपालन आंदोलन को डिंडोरी मे भी अपनाएं - सीएम



अनूपपुर 5 जून 2018/ अनूपपुर मे मुर्गीपालन के माध्यम से आदिवासियों की आजीविका संवर्धन के कार्य की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी मे आदिवासी विकास विमर्श सम्मेलन के दौरान सराहना की। आपने डिंडोरी ज़िला प्रशासन को अनूपपुर के विकास के मॉडल को डिंडोरी मे भी क्रियान्वित करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत अनूपपुर एवं वर्तमान कलेक्टर कटनी श्री केवीएस चौधरी के द्वारा ग्रामीणो की आजिविका संवर्धन के लिए मुर्गीपालन की पहल की गयी थी जिसने धीरे धीरे विकास के आंदोलन का रूप ले लिया। आज यह कृषि से जुड़े क्षेत्र मे आय प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण साधन बन चुका है। मुख्यमंत्री जी ने कहा श्री चौधरी का प्रयास आदिवासी क्षेत्रो मे आजीविका संवर्धन के लिए अनुकरणीय है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली निकालकर दिया पोलिथीन मुक्त जीवन शैली अपनाने का संदेश


विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली निकालकर दिया पोलिथीन मुक्त जीवन शैली अपनाने का संदेश
   


  अनूपपुर 5 जून 2018/   विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद अनूपपुर के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया । रैली में नगरपालिका के समस्त कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि एवं सफाई संरक्षकों के द्वारा विश्व पर्यावरण की रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली नगरपालिका प्रांगण से प्रारंभ होकर, थाना तिराहा मार्ग से  रेल्वे स्टेशन, रामजानकी मन्दिर,सब्जी मण्डी , वार्ड 3 मस्जिद मोहल्ले से  बस स्टैण्ड तक जाकर मेनरोड नगर पालिका प्रांगण में समाप्त हुई ।
     
 इस रैली में  नारों  के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र के नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और आहवान किया कि कम से कम एक पौधा जरूर लगाए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। साथ ही पोलीथीन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे मे जनमानस को अवगत कराकर पोलिथीन की जगह कपड़े  या कागज़ के थैलों के उपयोग करने की सलाह दी गयी ।  सभी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण की शपथ ली कि हम लोग पोलीथीन का स्तेमाल नहीं करेंगे । इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री रामखिलावन राठोर, मु0न0पा0 अधिकारी, उपयंत्री शिविका श्रीवास्तव (नोडल अधिकारी), स्वच्छता निरीक्षक डी0एन0मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, बृजेश मिश्रा संस्था के प्रभारी नीरज पुरोहित एवं शंकर सिंह उपस्थित रहे ।   

आराधना, दुर्गा एवं सरोजिनी ने बढ़ाया अनूपपुर का मान

आराधना, दुर्गा एवं सरोजिनी ने बढ़ाया अनूपपुर का मान

आराधना                         दुर्गा                        सरोजिनी 

अनूपपुर 5 जून 2018/ शासकीय शिक्षण संस्थानो मे गुणवत्ता के प्रश्न का शासकीय एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दुर्गा, सरोजिनी एवं आराधना ने उत्कृष्ट जवाब दिया है। प्राचार्य शा.उ.मा.वि. श्री पी.एस.पट्टावी ने बताया कि विद्यालय की तीन छात्राओ कु. दुर्गा सिंह पिता श्री रामलखन सिंह, कु. सरोजिनी रौतेल पिता श्री मोतीराम रौतेल, कु. आराधना रौतेल पिता श्री सुरतान रौतेल का चयन नीट परीक्षा मे हुआ है। कु. आराधना को 135 अंक के साथ 20205 रैंक, कु .दुर्गा को 120 अंक के साथ 23502 रैंक, कु. सरोजिनी को 115 अंक के साथ 24979 रैंक प्राप्त हुई है।एकलव्य शासकीय विद्यालय क्षेत्र मे अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए सदैव चर्चा मे रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने तीनों छात्राओ एवं विद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ को बधाई दी है और आशा की है कि इन परिणामो मे सभी के प्रयास से उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। 

वृक्षारोपण कर दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वृक्षारोपण कर दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण का संदेश



अनूपपुर 5 जून 2018/ आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अनुपपुर शहर में स्थित सामतपुर तालाब में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सोन शिव सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।।इस दौरान,जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश पांडेय,सोन शिव सेवा संस्थान के कार्यकर्ता रमेश द्विवेदी, दिलीप शर्मा,एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।जन अभियान परिषद द्वारा पर्यावरण दिवस के दिन पूरे जिले में नवांकुर समिति, प्रस्फुटन समिति एवं बी एस डब्लु के छात्रों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाया गया।  खुले में शौच से मुक्ति, पालीथीन मुक्ति एवम नशा मुक्ति का संदेश  दिया गया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें