Saturday, September 8, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 26.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 26.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 08-सितम्बर-2018
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 26.1 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 30.0, कोतमा में 48.0, जैतहरी में 11.8, पुष्पराजगढ़ 13.4, अमरकंटक 5.4, बिजुरी में 68.6, वेंकटनगर में 17.0, बेनीबारी में 14.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

हर एक जागरूक करने का प्रण लिए संगीता सुगढ अनूपपुर बनाने के लिए प्रयासरत

हर एक जागरूक करने का प्रण लिए संगीता सुगढ अनूपपुर बनाने के लिए प्रयासरत


अनूपपुर 8 सितम्बर 2018/ अनूपपुर को पूर्णरूपेण स्वच्छ कर सुंदर बनाने एवं सुंदरता बनाए रखने के अभियान की सफलता सभी के साथ निरंतर प्रयास पर अवलंबित है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के नेतृत्व एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में समस्त अधिकारियो के साथ आम नागरिक ज़िले को स्वच्छ बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की छात्रा संगीता सिंह कहती हैं स्वच्छता की प्राप्ति सही मायने तभी हो सकती है जब हर एक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। न तो वे स्वयं गंदगी करे न किसी और करने दें। किसी की भी ग़लती से अगर गंदगी होती है तो ख़ामियाज़ा पूरा समुदाय भुगतता है। इसी आशय से सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। निःसंदेह इन प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। पर लक्ष्य पास प्रतीत तो हो रहा है, परंतु समग्र स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी को जुटना होगा और वो भी अनवरत। अनूपपुर को सुंदर और सुगढ बनाने हेतु हर एक को आगे आना पड़ेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सिडाना ने सभी नागरिकों और प्रबुद्ध जनो से इस अभियान में शामिल होकर जन जागरूकता लाने का आह्वान किया है।

नगर पालिका पसान द्वारा हटाए गए पोस्टर बैनर

नगर पालिका पसान द्वारा हटाए गए पोस्टर बैनर

अनूपपुर 8 सितम्बर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देशानुसार ज़िले के समस्त शासकीय कार्यालयों में एवं सार्वजनिक स्थानो में मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत व्यापक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नगरपालिका पसान में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानो में लगे हुए पोस्टर, बैनर आदि पर कार्यवाही कर उन्हें हटवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी कार्यालय/विभाग प्रमुख सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करेंगे। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें