Tuesday, June 19, 2018

कौशल एवं रोजगार मेले में 783 युवाओं को मिला रोजगार आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन ने दी शुभकामनाएँ

कौशल एवं रोजगार मेले में 783 युवाओं को मिला रोजगार आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन ने दी शुभकामनाएँ 
अनुपपुर | 19-जून-2018
  

   युवाओं को उनकी योग्यता एवं रूचि अनुसार अधिक से अधिक संख्या में नियोजित करने हेतु समय-समय पर शासन द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में अनूपपुर के युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शासकीय आईटीआई अनूपपुर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ रोजगार मेले में आई.एल.एफ.स. स्किल डेवलपमेन्ट कॉर्पो. लिमि. अनूपपुर 160, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस शहडोल 88, एस. आई. एस. परसवार अनूपपुर 61, खुशहाल किसान प्रायवेट लिमि. बिलासपुर 61, नव किसान प्रायवेट लिमि. जबलपुर 33, मारूति सुजुकी गुजरात 34, एल.एन.टी. मुम्बई 75, आदित्या विरला इंश्योरेंस 08, आरसेटी सेन्ट्रल बैंक 120, शिवशक्ति बायो प्लांट लिमि. 65, वर्धमान यार्नस मंडीदीप 50 कुल मिलाकर 12 कंपनियॉ उपयुक्त उम्मीदवारों की तलाश हेतु अनूपपुर आई एवं मेले के दौरान अनूपपुर के इच्छुक युवाओं को उक्त कंपनियों द्वारा लेटर ऑफ इंन्टेट प्रदान किए गए।
   परिश्रम से संभावनाओं के द्वार खुलते जाएंगे। रोजगार प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी होनी चाहिए।
   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्क्त शहडोल संभाग श्री जे. के. जैन ने रोजगार मेले के माध्यम से नियोजित युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा अपने हुनर एवं काबिलियत के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहें। काबिलियत के विकास के साथ संभावनाओं में सतत् वृद्धि होगी। आपने उपस्थित कंपनियों को नियोजित युवाओं को नियोजन शर्ते व्यवस्थाएँ, वेतन एवं भत्ते के सम्बंध में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। आपने कहा एक ही जगह से शुरूआत कर योग्यता के आधार पर कर्मठ व्यक्ति अपनी लगन से बहुत आगे बढ़ सकता है। युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार की संभावनाओं पर भी  ध्यान देने के लिए कहा है। आपने कहा सोच बड़ी करें उद्मयी बन अन्यों को भी रोजगार उपलब्ध कराएँ। रोजगार मेले में स्वरोजगार हेतु कॉउन्सलिंग की व्यवस्था भी की गई थी।
जहॉ भी रहें समर्पित भाव से कार्य करें- श्री रौतेल
   कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने सभी नियोजित युवाओं को बधाई दी एवं पूरे समर्पण से कार्य करें, अपना परिवार एवं जिले का नाम रोशन करें। आपने कहा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं। आपने कहा शासन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सतत् प्रयास किए जा रहे है। इन आयोजनों का लाभ दिला कर आजीविका संवर्धन ही शासन का लक्ष्य है।
   कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से आए 5 वीं से 12 वीं तक योग्यता प्राप्त, नॉन टेक्नीकल स्नातक एवं तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की योग्यतानुसार रिक्तियों की पूर्ति हेतु 1694 युवाओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से 814 युवाओं को आंगन्तुक कंपनियों द्वारा लेटर ऑफ इन्टेन्ट प्रदान किया गया।
   कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर, अपर कलेक्टर डॉ. आर पी तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा, समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, पत्रकार उपस्थित रहे।

कौशल एवं रोजगार मेलें में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी

कौशल एवं रोजगार मेलें में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी 

अनुपपुर | 19-जून-2018
  
    शासकीय आई. टी. आई. कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं को शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं जिले एवं प्रदेश के सफल युवाओं की सफलता की कहानियों से जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर अवगत कराया गया। युवाओं को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी हेतु आगे आए लाभ उठाएँ पुस्तक एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

विधान सभा का वर्षा कालीन सत्र 25 जून से 29 जून तक

विधान सभा का वर्षा कालीन सत्र 25 जून से 29 जून तक 
 
अनुपपुर | 19-जून-2018
 
   
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने बताया है कि मध्यप्रदेश विधान सभा का वर्षा कालीन सत्र 25 जून से 29 जून तक चलेगा। आपने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रारंभ विधान सभा प्रश्नों के उत्तर लेकर भोपाल में प्रस्तुत करने हेतु कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ भृत्यों की ड्यूटी लगायेंगे। जिसमें जिला पंचायत अनूपपुर सोमवार, महिला बाल विकास विभाग मंगलवार, आदिवासी विकास विभाग बुधवार, लोक निर्माण विभाग अनूपपुर गुरूवार, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय अनूपपुर शुक्रवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर शनिवार, जल संसाधन विभाग अनूपपुर रविवार एवं कार्यालय कलेक्टर रिजर्व होंगे। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून का पल प्रतिपल-कार्यक्रम जारी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून का पल प्रतिपल-कार्यक्रम जारी 
अनुपपुर | 19-जून-2018
  
    प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 06:30 बजे शासकीय उत्कृष्ट उमावि. अनूपपुर के खेल प्रांगण में किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पल प्रतिपल-कार्यक्रम सभी सहभागीगण की उपस्थिति 6:30 बजे, अतिथिगण का आगमन 6:40 बजे, मध्यप्रदेश गान 6:42 बजे, माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण 6:45 बजे एवं सामान्य योग अभ्यास 7 बजे होगा। आपने नगरीय निकाय अनूपपुर अन्तर्गत स्थित समस्त स्थानीय विद्यालयों के छात्रों की उपस्थिति शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। 

सिकल सेल दिवस पर छ: जिलों के अभियान का कमिश्नर श्री जैन ने अनूपपुर से किया शुभारंभ

सिकल सेल दिवस पर छ: जिलों के अभियान का कमिश्नर श्री जैन ने अनूपपुर से किया शुभारंभ 
 
अनुपपुर | 19-जून-2018
 
   
    विश्व सिकल सेल दिवस 2018 के अवसर पर सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट का मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के छ:  जिलों का शुभारंभ जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समारोह पूर्वक शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री जे.के. जैन के मुख्य अतिथ्यि में तथा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल रौतेल व नगर पालिका अनूपपुर के अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर स्वास्थ्य सेवाऐं के उपसंचालक भोपाल श्रीमती डॉ अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक डॉ. एस.के. सालम अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी आदि की उपस्थिति मे आयोजित किया गया।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री जे.के. जैन ने  कहा कि सिकल सेल बीमारी से रक्ताल्पता के कारण पीड़ित व्यक्ति को संक्रमण होता है जिससे बिमारी का स्वरूप गंभीर हो जाता है। इसे संपूर्ण खत्म करने के लिए पीड़ित व इस कार्य मे जुटे अमले को  पूरी शिद्दत के साथ कार्य करने की जरूरत हैं आप ने कहा कि ऐसे कार्यो में अमला पूरी निष्ठा  के साथ पीड़ित मानवता की सेवा कर आदर्श प्रस्तुत करें। आपने राज्य शासन द्वारा जन स्वास्थ्य सहयोग तथा सृजन संस्था के सहयोग से संचालित कार्यक्रम की सराहना की, आपने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़ कर कोई कार्य नही है। खून की कमी से शरीर का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास रूक जाता है। कमिश्नर श्री जैन ने इस अभियान की रिपोर्टिंग  समय-समय पर करने के लिये संभाग के तीनों जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये।
    अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल रौतेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले भर में अल्परक्तता से पीड़ित रोगी बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे है। सिकल सेल एनीमिया अभियान से इस संक्रमण से लड़नें में सभी कामयाब हो ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। आपने कहा कि सिकल सेल बिमारी के निदान के लिए प्रशिक्षित अमला ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाहन करें। आपने कहा कि अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त होगा।
    स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय संचालक डॉ एस. के. सालम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी तथा सृजन संस्था के सहयोग से सिकल सेल एनीमिया की बीमारी को समाप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने का भरोसा दिलाया।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.पी. श्रीवास्तव, जनस्वास्थ सहयोग गनियारी के डॉ योगेश जैन, सृजन संस्था के श्री राहुल पहड़वा ने सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट की कार्य योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिन्डौरी,मण्डला एवं सीधी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, आर.बी.एस.के. चिकित्सक, ए.एन.एम., पैरामेडिकल स्टॉफ तथा सिकल सेल से चिन्हित पीडित 102 रोगी अभिभावक सहित उपस्थित थे। 

प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में बेसलाइन टेस्ट 25 से 30 जून तक

प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में बेसलाइन टेस्ट 25 से 30 जून तक 
 
अनुपपुर | 19-जून-2018
 
   
    डीपीसी श्री हेमन्त खैरवार ने बताया है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार 25 जून से 30 जून के बीच सभी प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में बेसलाईन टेस्ट लिया जाना हैं। इसलिये कक्षा 1 से 8 तक नामांकित समस्त बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए एम शिक्षा केन्द्र में भी दर्ज करावें।

पटवारी प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय समितियों का हुआ पुनर्गठन

पटवारी प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय समितियों का हुआ पुनर्गठन 
 
अनुपपुर | 19-जून-2018
 
   
    आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्य प्रदेश, ग्वालियर के निर्देशानुसार जिले में पटवारी प्रशिक्षण सम्पन्न कराये जाने हेतु पटवारी प्रशिक्षण प्रबंधन, निगरानी समिति एवं प्रशिक्षण शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। जिसमें श्री अजय शर्मा, कलेक्टर अनूपपुर के मंत्रालय भोपाल एवं श्री बी.डी. सिंह, सयुक्त कलेक्टर के जिला डिण्डौरी स्थानान्तरण हो जाने के फलस्वरूप समितियों में संशोधन किया गया है। अब पटवारी प्रशिक्षण प्रबंधन एवं निगरानी समिति की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी., सदस्य सचिव डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरि एवं सदस्य प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एस.एस. मिश्रा नियुक्त किये गये एवं प्रशिक्षण शाला प्रबंधन (स्कूल प्रशासन) समिति के सदस्य डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरि, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एस.एस. मिश्र, राजस्व निरीक्षक श्री कौशल सिंह, राजस्व निरीक्षक श्रीमती श्रीमती विमला सिंह, श्रीमती मीरासिंह, श्री अमान सिंह, श्री संतोष कुमार शर्मा एवं श्री सुशीला बरौतिया नियुक्त किये गये है।

महिलाओं को आत्मर निर्भर एवं सशक्त बनाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्तवाहिनी अभियान का संचालन

महिलाओं को आत्मर निर्भर एवं सशक्त बनाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्तवाहिनी अभियान का संचालन 
 
अनुपपुर | 19-जून-2018
 
   
    महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा ने बताया है कि महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आत्मर निर्भर एवं सशक्त बनाएं जाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्तेवाहिनी अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग के पदों में भर्ती हेतु आयोजित होने वाली परीक्षाओ के माध्यम से पुलिस विभाग में महिलाओं का अधिक से अधिक चयन होने हेतु कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं शारीरिक प्रवीणता परीक्षा हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कक्षाएं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में संचालित है। इस अभियान अंतर्गत दिनांक 01.जुलाई से नवीन बैंच प्रारंभ किया जा रहा है प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त करने हेतु इच्छुक बालिकाएं एवं महिलाएं दिनांक 30 जून 2018 तक प्रत्येक कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग,कक्ष क्रं 84 एवं 85, संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, अनूपपुर जिला अनूपपुर से  आवेदन प्राप्त एवं जमा कर प्रवेश कर सकते है। उक्त प्रशिक्षण कक्षाओं में अध्यापन कार्य करने हेतु प्रशिक्षको की आवश्कता अध्यापन कार्य किए जाने के लिये इच्छुक व्यक्ति उक्त दिनांक एंव समय में संपर्क कर सकते है।

राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा चाईल्ड वेल फेयर अवार्ड

राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा चाईल्ड वेल फेयर अवार्ड 
 
अनुपपुर | 19-जून-2018
 
   
    पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन ने बताया है कि राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा चाईल्ड वेलफेयर अवार्ड के संबंध में 1 जुलाई 2017 से 30 जून 2018  तक के बीच होने वाली घटनाओं में ऐसे साहसिक, बहादुर बच्चों (जिनकी उम्र 06 वर्ष से कम न हो व 30 जून को 18 वर्ष से अधिक आयु न हो) जो अपने जीवन को जोखिम में डालकर बहादुरी पूर्वक कार्य करके दूसरे व्यक्तियों की जान बचाई हो, या ऐसे कोई साहसिक समाजिक कार्य किया हों जो दूसरे बच्चों के लिये अनुकरणीय हो, अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की सहायता की हो, की जानकारी चाही गई है। आपने समस्त थाना/चौकी प्रभारी के निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों की जानकारी 10 दिवस के भीतर कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें