Tuesday, May 22, 2018

स्वच्छ सैनिकों की पहचानने की स्वच्छता पर कार्यशाला सम्पन्न

स्वच्छ सैनिकों की पहचानने की स्वच्छता पर कार्यशाला सम्पन्न 
 
अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   

    नगर पालिका परिषद्, अनूपपुर एवं संस्था सेवार्थी सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के द्वारा 01 मई से 31 मई 2018 तक स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत थिमेटिक ड्राइव एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद् द्वारा सभी कार्यरत सफाई कर्मचारियों की बैठक कर सभी वार्डों में स्वच्छता बनाये रखन के लिये अपील की गयी। स्वच्छ सैनिक को पहचानने के लिये नगर पालिका अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र आवंटित किये गये साथ में उनसे अपील की गयी कि सभी सफाई कर्मचारी अपने कार्य के दौरान अपने पहचान पत्र को साथ में लेकर चलें, ताकि आम जनता को यह पता हो कि नगर पालिका अनूपपुर के कर्मचारी हैं। साथ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशीष शर्मा ने एक बात कही कि स्वच्छता ही सेवा है। हम सब लोगो का एक ही संकल्प होना चाहियें। हमारा शहर स्वच्छ एवं सुंदर हो, ताकि हम घातक बीमारियों से बच सकें। उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों के  कार्य को देखते हुए उनके जनून जज्बें को सलाम किया साथ में सभी सफाई सैनिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। जिसमें उपस्थित नगर पालिका के सफाई निरीक्षक श्री डी. एन. मिश्रा एवं बृजेश मिश्रा उपस्थित रहे। साथ में संस्था के प्रभारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, नीरज पुरोहित एवं लोकेश, प्रियम, घनश्याम उपस्थित रहे थे।  

प्रदेश में अब तक 67 लाख 98 हजार 259 मीट्रिक टन गेहूँ का रिकार्ड उपार्जन

प्रदेश में अब तक 67 लाख 98 हजार 259 मीट्रिक टन गेहूँ का रिकार्ड उपार्जन 
 
अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   
    प्रदेश में अब तक 8 लाख 83 हजार 423 किसानों से समर्थन मूल्य पर 67 लाख 98 हजार 259 मीट्रिक टन गेहूँ का रिकार्ड उपार्जन किया गया है। प्रदेश में 2933 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ की समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की गई।
    इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गेहूँ उपार्जन का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्वालियर, चम्बल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में उपार्जन जारी है। उज्जैन संभाग के 287 उपार्जन केन्द्रों पर 1 लाख 30 हजार 782 किसानों से 8 लाख 28  हजार 298 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है। इंदौर संभाग के 335 उपार्जन केन्द्रों पर 85 हजार 246 किसानों से 5 लाख 68 हजार 681 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है। भोपाल संभाग के 559 उपार्जन केन्द्रों पर 1 लाख 77 हजार 792 किसानों से 15 लाख 14 हजार 649 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है। नर्मदापुरम् संभाग के 290 उपार्जन केन्द्रों पर एक लाख 7 हजार 555 किसानों से 12 लाख 40 हजार 537 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है।
    चम्बल संभाग के 114 उपार्जन केन्द्र पर 35 हजार 69 किसानों से 3 लाख 20 हजार 652 मीट्रिक टन, ग्वालियर संभाग के 251 उपार्जन केन्द्र पर 54 हजार 239 किसानों से 4 लाख 95 हजार 519 मीट्रिक टन, सागर संभाग के 375 उपार्जन केन्द्र पर 1 लाख 15 हजार 914 किसानों से 5 लाख 85 हजार 846 मीट्रिक टन, जबलपुर संभाग के 438 उपार्जन केन्द्र पर 1 लाख 13 हजार 176 किसानों से 9 लाख 16 हजार 961 मीट्रिक टन, रीवा संभाग के 214 उपार्जन केन्द्रों पर 54 हजार 462 किसानों से 2 लाख 94 हजार 751 मीट्रिक टन और शहडोल जिले के 70 उपार्जन केन्द्रों पर पर 9 हजार 188 किसानों से 32 हजार 362 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है।

प्रदेश में 10 लाख मीट्रिक टन से अधिक दलहन की खरीदी

प्रदेश में 10 लाख मीट्रिक टन से अधिक दलहन की खरीदी 
किसानों को भुगतान हुआ 3000 करोड़ 
अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   
    मध्यप्रदेश में चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य विगत 10 अप्रैल से 593 उपार्जन केन्द्रों पर चल रहा है। अब तक किसानों से 10 लाख 14 हजार मीट्रिक टन दलहन की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गये चना, मसूर और सरसों का मूल्य 4 हजार 402 करोड़ रुपये है। किसानों को अब तक 3 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
    प्रदेश में दलहन फसलों को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये करीब 15 लाख किसानों ने अपना पंजीयन करवाया था। प्रदेश में चना 4400 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर 4225 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जा रहा है। अब तक 8.53 लाख मीट्रिक टन चना, 60 हजार मीट्रिक टन सरसों और एक लाख एक हजार मीट्रिक टन मसूर की खरीदी की जा चुकी है।
    देश के इतिहास में किसी भी राज्य में दलहन की समर्थन मूल्य पर सबसे बड़ी खरीदी मध्यप्रदेश में हुई है। समर्थन मूल्य पर दलहन खरीदी का कार्य 9 जून तक चलेगा। खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिये पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

सभी शासकीय जिला चिकित्सालयों में कीमोथैरेपी यूनिट स्थापित

सभी शासकीय जिला चिकित्सालयों में कीमोथैरेपी यूनिट स्थापित 
 
अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   
    प्रदेश के सभी 51 जिलों के जिला चिकित्सालयों में कैंसर कीमोथैरेपी यूनिट स्थापित की गयी है। प्रदेश में कैंसर केयर कार्यक्रम के तहत यह कार्य किया गया है। अब कैंसर मरीजों को नि:शुल्क कीमोथैरेपी सुविधा सभी जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हो गई है। यूनिट के लिये एक चिकित्सक एवं 2 स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया गया है। कैंसर रोग विशेषज्ञ और कैंसर की औषधियाँ प्रत्येक जिले में उपलब्ध है।
    जिला चिकित्सालयों में कैंसर केयर के लिये पलंग आरक्षित किये गये हैं। प्रशिक्षित डाक्टर द्वारा कैंसर कीमोथैरेपी के प्रोटोकॉल अनुसार फॉलोअप उपचार दिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स द्वारा कैंसर की जटिलता से पीड़ित मरीजों को उपचार, सर्जरी और रेडियोथैरेपी के लिये उचित टर्शरी कैंसर अस्पताल में रैफर करने के लिए मागदर्शन तथा गंभीर अवस्था में जटिलता से पीड़ित मरीजों को पेलेटिव केयर आदि सेवाएँ दी जा रही हैं।
    जिला अस्पताल उज्जैन में पेलेटिव केयर सेन्टर की स्थापना की गयी है। इसमें औषधियाँ एवं उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है। जिला चिकित्सालयों में कैंसर मरीजों को आवश्यकतानुसार जाँच भी आउटसोर्स के माध्यम से नि:शुल्क दी जा रही है।
    प्रशिक्षित डाक्टर और स्टॉफ नर्स को समय-समय पर सतत् चिकित्सा शिक्षा देकर उनका ज्ञानवर्द्धन किया जा रहा है। टेली-मेडीसिन के माध्यम से भी कैंसर रोग विशेषज्ञों से परामर्श लेकर जिला-स्तर पर कैंसर मरीजों को उचित इलाज और मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
    कैंसर केयर कार्यक्रम में 54 चिकित्सकों और 102 स्टॉफ नर्सों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वर्ष 2017-18 में लक्षण के आधार पर संभावित कैंसर के 18 हजार 817 मरीजों का पंजीयन किया गया। साथ ही, 4,432 मरीजों का कैंसर कीमोथैरेपी प्रोटोकॉल अनुसार उपचार किया गया है। 

गर्मी की छुट्टियों में 19.45 लाख बच्चों को दिया जा रहा है मध्यान्ह भोजन

गर्मी की छुट्टियों में 19.45 लाख बच्चों को दिया जा रहा है मध्यान्ह भोजन 

अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   
   प्रदेश के 18 सूखा प्रभावित जिलों की 37 हजार 615 शालाओं के लगभग 19.45 लाख बच्चों गर्मी की छुट्टियों के दौरान प्रति दिन मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। संचालक ग्रामीण रोजगार एवं राज्य समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद श्री जसबीर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है।
   वर्ष 2018-19 के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 18 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। इन जिलों अशोकनगर, भिण्ड, छतरपुर, दमोह, ग्वालियर, पन्ना, सागर, सतना, शिवपुरी, सीधी, टीकमगढ़, विदिशा, शाजापुर, श्यौपुर, मुरैना, दतिया, शहडोल एवं उमारिया शामिल है। इन जिलों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में दर्ज बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में भी प्रति दिन निर्धारित मेनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। श्री जसबीर सिंह चौहान ने बताया कि  इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित करने के  लिए अवकाश के दिनों में एक शिक्षक के ड्यूटी लगाई गई है। राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित कर दी गई है। प्रति दिन परिषद में जिले से मेल द्वारा रिपोर्ट परिषद में मंगाई जा रही है।
   परिषद के संचालक श्री जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि एम.डी.एम. के तहत सामान्य अध्ययन दिवस में प्रदेश में 87 हजार 786 प्राथमिक शालाओं के 37.13 लाख बच्चों तथा 30 हजार 936 माध्यमिक शालाओं के 23 लाख 18 हजार बच्चों को प्रति दिन मध्यान्ह भोजन दिया जाता है।

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग 26 मई को

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग 26 मई को 
 
अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   
   पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं काउंसलिंग 26 मई 2018 को रखी गई है। काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वयं के द्वारा प्रमाणित संपूर्ण दस्तावेजों की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य है।
   इन दस्तावेजों में स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र अथवा दसवीं बोर्ड की मार्कसीट), मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्त जनों हेतु नि:शक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र शामिल है। (शपथ पत्र का प्रारूप Landreccords.mp.gov.in) पर उपलब्ध है।

लोक सेवा गारंटी द्वारा निम्न सेवाएं की जा सकती है प्राप्त

लोक सेवा गारंटी द्वारा निम्न सेवाएं की जा सकती है प्राप्त 

अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   
    जिला लोक सेवा प्रबन्धक अनुपपुर श्रीमती सोनू राजपूत बताती है कि जन सुविधा केन्द्र के संचालन में आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इसे अधिक प्रभावशाली एवं उपयोगी बनाया गया है। जन सुविधा केन्द्र में न केवल आवेदन-पत्र प्राप्त कर प्रमाण-पत्र की जानकारी प्रदाय की जायेगी, बल्कि आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के आवेदन प्रस्तुत करने में सहायता भी प्रदान की जाती है। जन सुविधा केन्द्र में प्रतिदिन पूर्वान्ह में (जिले द्वारा निर्धारित समयावधि में) प्राप्त होने वाले आवेदनों का परीक्षण कर उसी दिन अपरान्ह में (जिले द्वारा निर्धारित समय पर) प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे। यदि आवेदन में कोई कमी रहती है, तो कमी का कारण बताते हुये पत्र जारी किये जाते है। निर्धारित अवधि के बाद कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत करने वाले नागरिकों को अगले दिन प्रमाण-पत्र पत्र दिये जाते हैं। आवेदन-पत्रों को भरने के लिये केन्द्र में सहायता भी उपलब्ध कराई गई है।आवेदन-पत्र, टोकन इत्यादि की व्यवस्था के लिये सम्यक शुल्क (जिलों द्वारा) निर्धारित किया गया है, ताकि व्यवस्था वित्त पोषित रहे। जन-सुविधा केन्द्र से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाऐं मूल निवासी प्रमाण-पत्र, अस्थायी जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र,एफआईआर की प्रति प्रदान करना, राजस्व न्यायालयों के अंतिम आदेश की छायाप्रति, लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस की प्रतिलिपि, वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र की छायाप्रति, विकलांगता प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट वाहन पंजीयन कार्ड, प्रसूति अवकाश सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं निःशक्त पेंशन योजना की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय, रोजगार कार्यालय में पंजीयन एवं पंजीयन का नवीनीकरण, मतदाता सूची की सत्यापित, पोस्टमार्डम रिपोर्ट की प्रतिलिपि प्रदान करना, अवर्जित बोर के शस्त्र लायसेंस का नवीनिकरण, मर्ग इंटिमेशन की छाया प्रति. भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का प्रदान करना, जमा भू-अभिलेखों/राजस्व प्रकरणों/नक्शों एवं अन्य अभिलेखो की सत्य प्रतिलिपि प्रदान करना, नक्शा तरमीम, अविवादित नामान्तरण/बटवारा/धारा 178 के आवेदन पत्र, चालू खसरा की प्रतिलिपि, बी-1 खतौनी /चालू नक्शा की प्रतिलिपि, वन्य प्राणियों से जनहानि हेतु राहत राशि, मालिक मकबूजा प्रकरण में भुगतान, ग्रामीण एवं शहरी निम्न दाग के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन कनेक्शन के लिये मांग पत्र, जहां वर्तमान अधोसंरचना में विस्तार की आवश्यकता न हो वहां मांगपत्र अनुसार राशि जमा करने तथा अनुपूरक अनुबध किये जाने के उपरान्त भार वृद्धि करना, स्थायी विच्छेदन के संबंधी आवेदन का निराकरण, रासायनिक उर्वरक/कीटनाशक एवं बीज विक्रय लायेसेंस जारी करना, प्रसूती सहाता योजना, अनुग्रह सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, दुकान संस्थान की स्थापना एव नवीनीकरण का पंजीयन, राज्य बीमारी सहायता योजना,  दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना कार्ड जारी करना, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत टीकाकरण करना, चिकित्सीय सत्यापन, बाल हदय उपचार योजना, नवीन नल कनेक्शन, बी.पी.एल. कार्ड बनाना, हैण्डपम्प ट्यूबेल का सुधार करना, ग्रामीण स्वसहायता समूहों की ग्रे‍डिंग, जन्म एवं मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, राष्ट्रीय परिवार सहाता योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिये उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस निर्वाह भत्ता एवं परिवहन भत्ता योजना, नवीन निर्माता अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन एवं लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत स्वीकृति जारी  करना आदि सेवाओं का प्रदाय किया जा रहा है।

समाधान एक दिन के माध्यम से सेवाएं प्राप्त कर असुविधा से बचे

समाधान एक दिन के माध्यम से सेवाएं प्राप्त कर असुविधा से बचे 
 
अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   
    जन-सुविधा केन्द्र से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाऐं मूल निवासी प्रमाण-पत्र, अस्थायी जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र, मतदाता सूची के सत्य प्रतिलिपि, एफआईआर की प्रति प्रदान करना, राजस्व न्यायालयों के अंतिम आदेश की छायाप्रति, लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस की प्रतिलिपि, मर्ग इंटिमेशन का छायाप्रति, चालू खसरा की प्रतिलिपि, बी-1 खतौनी/ चालू नक्शा की प्रतिलिपि, प्रसूति अवकाश सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, बृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, विवाह प्रोत्साहन योजना, निःशक्त छात्र/ छात्राओं के लिये उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस निर्वाह भत्ता एवं परिवहन भत्ता योजना, निःशक्त जन सहायता अनुदान योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन योजना, रोजगार कार्यालय में पंजीयन, रोजगार कार्यालय में पंजीयन का नवीकरण आदि सेवाओं का प्रदाय किया जा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान 
नवागत सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना ने भी किया निराकरण 
अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   
 

   राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आम नागरिको ने जनसुनवाई का महत्व पहचाना है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई में नवागत सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना ने भी आवेदकों की समस्याये सुनकर उन्हें  निराकृत किया। जन सुनवाई के दौरान  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
      जनसुनवाई में अनूपपुर बस्ती निवासी इदरीश खान पिता बकरीदी खान ने पट्टे कब्जे दखल की भूमि पर भू-माफिया द्वारा अवैध के संबंध में शिकायत, तहसील जैतहरी के क्योटार निवासी भूरा महरा ने हैण्डपम्प(बोरबेल) लगवाये जाने के संबंध में आवेदन, अनूपपुर तहसील के पोडी पोस्ट-निवासी शिवप्रसाद रविदास पिता बुद्धु सिंह ने आवास दिलाने के संबंध में आवेदन, अनूपपुर के केल्हौरी निवासी जयकरण बैगा ने शौचालय की राशि दिलायें जाने के संबंध में आवेदन, ग्राम विचारपुर निवासी सूर्यवली द्विवेदी ने पंचायत सचिव के द्वारा पीएम आवास से नाम हटाने के संबंध में शिकायत, ग्राम बम्हनी के ग्रामीण जनों ने बम्हनी-गिरवा मार्ग का निर्माण कराकर आवागमन सुविधा को सरल बनाने के संबंध में आवेदन, ग्राम छुलकारी निवासी बृजलाल केवट ने बिजली बिल संशोधन किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। 

प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें- सीईओ जिला पंचायत

प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें- सीईओ जिला पंचायत 
आजीविका मिशन अंतर्गत आरसेटी में ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम 
अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   
 

   म.प्र.दीन दयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्रामीण युवतियों के स्वरोजगार स्थापना हेतु ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरसेटी में ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति सलोनी सिडाना ने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रशिक्षण उपरांत अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया, उन्होंने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण सुविधा उपलब्ध है, जिसका वह लाभ उठाएं और आत्मनिर्भरता के साथ साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ायें। श्रीमति सिडाना ने इस कार्य में आने वाली किसी भी समस्या के निराकरण हेतु एलडीएम, आरसेटी निर्देशक एवं डीपीएम आजीविका मिशन प्रशिक्षणार्थियों के सतत संपर्क में रहने हेतु निर्देशित किया।
    इसके पूर्व ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षणार्थियों ने नवागत सीईओ जिला पंचायत महोदया का स्वागत गान गाकर स्वागत किया एवं आरसेटी निर्देशक श्री जी.सी.शील ने नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महोदया का पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। तदुपरांत आरसेटी निर्देशक श्री शील ने सीईओ जिला पंचायत के समक्ष आरसेटी की विकासयात्रा का प्रस्तुतिकरण किया। जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह ने आजीविका मिशन अंतर्गत आरसेटी में संपादित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि अभी तक आरसेटी के माध्यम से आजीविका मिशन के विभिन्न ग्रामों से 1715 बेराजगार युवक युवतियों को अभी तक सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, मोटर ड्राइविंग, व्यवसायिक सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन आदि विषयों में प्रशिक्षित किया जा चुका है। एलडीएम श्री पी सी पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की।
    प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में नाबार्ड डीडीएम श्री रवींद्र जोल्हे, एलडीएम श्री पी सी पांडेय, एफएलसीसी श्री राउत राय, आरसेटी निर्देशक श्री जी सी शील तथा जिला प्रबंधक-कौशल, आजीविका मिशन श्री दशरथ प्रसाद झारिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी के फैकल्टी मेंबर श्री सत्यम सिंह ने किया।

2 अक्टूबर के पूर्व अनूपपुर जिले होगा खुले में शौच से मुक्त जि.पं. सामान्य सभा की बैठक में हुई चर्चा

2 अक्टूबर के पूर्व अनूपपुर जिले होगा खुले में शौच से मुक्त जि.पं. सामान्य सभा की बैठक में हुई चर्चा 

अनुपपुर | 22-मई-2018
 
   

    स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिले को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में तीव्रता से कार्य किया जाना है 2 अक्टूबर के पहले जिलों को खुले में शौच से मुक्त करना यह सब सभी के सामूहिक प्रयास से ही संभव हो सकेगा उक्ताशय की बात जिला पंचायत अनूपपुर की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में  देते हुऐ जिला पंचायत अनूपपुर की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सलोनी सिडाना ने देते हुऐ सभी जनप्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की उन्होनें प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्य पूर्ति तथा महात्मा गांधी नरेगा के मजदूरी भुगतान के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करने की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमति सिंह उपाध्यक्ष श्री राम सिंह सदस्य श्री सुदामा सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती सरला सिंह श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती स्नेहलता सोनी श्रीमती ओमबाई श्रीमती माया चौधरी, श्री विश्वनाथ सिंह श्रीमती श्यामवती एवं जिले के विभिन्न विभागों के जिला विभाग प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री सुदामा सिंह ने नवागत जि.पं. सीईओ का जि.पं. पंचायत के पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया।
    जि.पं. सदस्यों ने बैठक में स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य में हीला हवाली बरतने, विद्युत व्यवस्था के सुधार एवं विस्तार, अधोसंरचना के कार्यो को शोध पूर्ण कराने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
    बैठक में, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यात्रिकी सेवा, पेयजल समस्या आदि के संबंध में विभागवार समीक्षा की गई।

स्वरोजगार योजनाओ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए युद्धस्तर पर करे प्रयास - कलेक्टर

स्वरोजगार योजनाओ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए युद्धस्तर पर करे प्रयास - कलेक्टर
आगामी 3 महीनो मे प्राप्त करना है लक्ष्य


अनूपपुर 22 मई 2018/ आगामी विधानसभा एवं एमसीसी लागू होने से विकास कार्यो मे व्यवधान को कम करने हेतु श्रीमती अनुग्रह पी ज़िले के वार्षिक लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियों का चयन कर आगामी 3 महीनो मे ही लाभान्वित करने के हेतु ज़िला उद्योग विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, आजीविका, हथकरघा, पिछड़ा वर्ग एवं स्वरोजगार से संबन्धित समस्त विभागो को निर्देशित किया है। आपने कहा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु युद्धस्तर पर प्रयास करे। आपने ज़िले के समस्त इच्छुक व्यक्तियों से अपील की है कि अधिक अधिक से अधिक संख्या मे आवेदन देकर इन योजनाओ से लाभान्वित हो।

निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण के मामलों मे कार्यवाही समय से सुनिश्चित करे- श्रीमती अनुग्रह पी

निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण के मामलों मे कार्यवाही समय से सुनिश्चित करे- श्रीमती अनुग्रह पी


अनूपपुर 22 मई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये हैं निर्माण कार्यो मे भूमि अधिग्रहण मे आवश्यक कार्यवाही न होने के कारण व्यवधान नहीं आना चाहिए। इस हेतु प्रयासरत रहे। आपने समस्त एसडीएम को इस विषय मे अपनी जिम्मेदारियों को  समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही निर्माण एजेंसियों से अपेक्षा की है कि वे संबन्धित एसडीएम से संपर्क मे रहकर आपसी सामंजस्य के साथ समय से निर्माण कार्य सम्पन्न करेंगे।  

जनहित के लिए एकजुट होकर करना होगा कार्य- श्रीमती अनुग्रह पी

 जनहित के लिए एकजुट होकर करना होगा कार्य- श्रीमती अनुग्रह पी
सतत निरीक्षण एवं फीडबैक योजनाओ के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक
नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज की पत्रकारो से वार्ता


अनूपपुर 22 मई 2018/ नवागत कलेक्टर अनूपपुर श्रीमती अनुग्रह पी  कार्यभार संभालने के पश्चात आज अनूपपुर ज़िले के पत्रकारो से चर्चा कर ज़िले की वर्तमान समस्याओ से अवगत हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ मे श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त पत्रकारो से परिचय प्राप्त किया। आपने कहा पत्रकारिता को वह उसके मूल उद्देश्य सूचना सम्प्रेषण के रूप मे देखती है। सकारात्मक एवं नकारात्मक न होकर  पत्रकार वस्तुस्थिति को प्रेषित करते है। इसका उपयोग योजनाओ की बेहतर मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन मे किया जा सकता है। आपने ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता के बारे मे अवगत कराते हुए कहा निर्वाचन कार्य, ज़िले का ओडीएफ़ स्टेटस एवं शासकीय योजनाओ का विस्तृत प्रचार प्रसार ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। पत्रकारिता एवं ज़िला प्रशासन दोनों का लक्ष्य एक अधिक से अधिक लोगों की आजीविका मे सकारात्मक परिवर्तन लाना। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। सतत निरीक्षण एवं फीडबैक योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है।
ज़िले को खुले मे शौच मुक्त करने के लिए मीडिया प्रतिनिधि भी ले एक ग्राम पंचायत को गोद
श्रीमती अनुग्रह पी ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे किसी भी एक ग्राम पंचायत को गोद लेकर वहाँ समस्त घरो मे शौचालय निर्माण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करे। यह एक उत्कृष्ठ पहल होगी। साथ ही समस्त ज़िले के साथ सम्पूर्ण प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी।

आपने कहा शौचालयों के निर्माण के साथ साथ उनके उपयोग के प्रति जागरूकता भी आवश्यक है। तभी सही मैने मे योजना से लक्षित परिणामो की प्राप्ति हो सकेगी। आपने इस संबंध मे मीडिया प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा  की है कि जागरूकता के इस अभियान मे सभी का पूरा सहयोग ज़िला प्रशासन को प्राप्त होगा। आपने कहा इसके पश्चात आप ग्राम पंचायतों मे स्वयं भ्रमण कर ग्रामीणो से संवाद कर उनकी अपेक्षाओं एवं समस्याओं से अवगत होगी। आपने कहा ज़िले मे कार्यरत समस्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों मे सेवा का भाव लाना। उन्हे उत्साहित कर लक्ष्य की प्राप्ति मे अनवरत लगे रहना है। आपने यह भी कहा कार्य मे लापरवाही होने पर संबन्धित अधिकारियों को दंडित किया जाएगा, लेकिन सर्वप्रथम प्रयास यही रहेगा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न ही न होने पाये।
मीडिया प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओ एवं अपेक्षाओ से कलेक्टर मैडम को कराया अवगत
ज़िले के विभिन्न क्षेत्रो से आए हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर मैडम को क्षेत्र की समस्याओ एवं ज़िले के विकास के संबंध मे आपसे अपेक्षाओ के बारे मे अवगत कराया। हरिभूमि के ज़िला ब्यूरो श्री मनोज शुक्ला ने क्षेत्र मे स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था मे सुधार की राह मे आ रही समस्याओ के बारे मे मैडम को बताया। आपने रेखांकित करते हुए कहा प्रस्तावित  ज़िला चिकित्सालय की भूमि मे विवाद की वजह से ज़िला अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के संवाददाता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अजीत मिश्रा ने कहा मॉनिटरिंग की नवीन सुविधाओ के आने के उपरांत भी राजस्व समस्याओं के निराकरण की समस्याओं से ज़िले के नागरिक अभी भी बहुत परेशान है।  डायवर्जन, नामांतरण जैसी सुविधाओ के लिए काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं। ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश शिवहरे ने कलेक्टर को शिक्षा व्यवस्था मे सुधार की अपनी अपेक्षाओ के बारे मे बताया। आपने कहा स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय का संचालन अगर इस शैक्षणिक सत्र से प्रारम्भ हो जाए तो शैक्षणिक स्तर मे सुधार आयेगा। ज़ी न्यूज़ के रिपोर्टर श्री आदर्श दुबे ने ज़िले के पिछड़े हुए ब्लॉक पुष्पराजगढ़ मे विशेष ध्यान देने हेतु कलेक्टर मैडम से अनुरोध किया। स्वतंत्र मत ब्यूरो चीफ़ श्री राजेश शुक्ला ने शिक्षा व्यवस्था शिक्षको के एटेचमेंट की अनियमितता को मैडम के संज्ञान मे लाते हुए सुधार की अपेक्षा की है। इसके अतिरिक्त अनूपपुर वेंकटनगर मे चल रहे निर्माण कार्य, सब्जी मंडी एवं ज़िला मुख्यालय मे सड़को  के अतिक्रमण, कॉलरी क्षेत्र मे भूमि के अधिग्रहण, अवैध उत्खनन, पेय जल की समस्याओ समेत ज़िला मुख्यालय को एक आधुनिक स्वरूप देने की बात कलेक्टर के समक्ष रखी।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा सभी समस्याओं मे आवश्यक जांच उपरांत तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। आपने समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से कहा है कि जनहितकारी विषयो मे चर्चा के लिए वे सदैव उपलब्ध है।
पत्रकार वार्ता मे सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अंकुश मिश्रा, मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत श्री अमित श्रीवास्तव के साथ ज़िले के विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि श्री चैतन्य मिश्रा, श्री अमित शुक्ला, श्री अरविंद बियानी, श्री अजय मिश्रा, श्री किशोर सोनी , श्री सुनील चौरसिया, श्री गणेश, श्री राजेश पयासी , श्री प्रदीप मिश्रा, श्री हिमांशु बियानी, श्री दीपक, श्री सुधाकर मिश्रा,श्री विजय तिवारी, श्री राजेश सिंह, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी, श्री सुनील सोनी, श्री रवि कुमार मिश्रा,श्री भूपेंद्र पटेल, श्री बीजू थॉमस, श्री नीरज गुप्ता, श्री रितेश समेत ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों मे जागरूकता  फैलाने वाले  सक्रिय पत्रकार उपस्थित थे। आप सभी के द्वारा अपने कार्य के दौरान पायी गयी जानकारियों से कलेक्टर मैडम को अवगत कराया गया। 


विनम्रता की शक्ति के सर्वोत्तम उदाहरण हैं श्री अजय शर्मा

विनम्रता की शक्ति के सर्वोत्तम उदाहरण  हैं  श्री अजय शर्मा
श्री शर्मा को दी गयी भावभीनी विदाई

अनूपपुर 22 मई 2018/ समय बहुत निष्ठुर होता है। सबसे शक्तिशाली होता है। इसके सामने मनुष्य असहाय महसूस करता है। इस बात की सच्चाई का अनुभव अनूपपुर ज़िले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानातरित कलेक्टर अनूपपुर श्री अजय शर्मा के विदाई समारोह मे हुआ। सुलझे हुए व्यक्तित्व, व्यवहारिक बुद्धिमत्ता एवं विनम्र स्वभाव से श्री शर्मा ने ज़िले के अधिकारियों के हृदय मे एक विशिष्ट पहचान बनाई थी। यह पहचान समय एवं भौतिक बंधनो से मुक्त है। अजर है अमर है ।
गरीबो, जरूरतमंदों की सेवा से ही मिलती है सच्ची खुशी
शर्मा जी भौतिक रूप से तो स्थानातरित हो गए हैं परंतु उनकी सोच, उनकी पहल एवं सीख कभी स्थानातरित नहीं होगी। अपनी विदाई के क्षण मे भी श्री शर्मा की सोच मे सिर्फ जनहित एवं लोक कल्याण की ही भावना थी। आपने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से ये अपेक्षा की है कि शासन की जनहितकारी योजनाओ के उन्नत क्रियान्वयन के द्वारा गरीबो एवं जरूरतमंदों की सदैव सेवा करते रहेंगे। जो खुशियाँ लाभार्थी के चेहरे पर दिखेंगी उसी से सच्चे आनंद की प्राप्ति होगी। आपने समस्त अधिकारियों से आशा की है कि ऐसा ही सहयोग वे नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी को भी प्रदान करेंगे।
पुलिस एवं ज़िला प्रशासन के बीच उत्कृष्ट समन्वय का श्रेय श्री शर्मा को- पुलिस अधीक्षक  श्री जैन

ज़िले मे शांति व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए ज़िला प्रशासन एवं पुलिस का समन्वय आवश्यक है। श्री शर्मा के कुशल नेतृत्व मे जो एकरूपता बनी उससे दायित्वों के निर्वहन मे कभी भी कोई परेशानी हुई। पुलिस अधीक्षक  श्री सुनील कुमार जैन ने कहा कि श्री शर्मा के कार्यकाल मे ज़िले मे अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ, व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन मे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना श्री शर्मा की उपस्थिति मे सहजता से हो गया। आपने बताया कि श्री शर्मा के कार्य काल मे भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविन्द जी , प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हुआ। नर्मदा सेवा यात्रा, एकात्म यात्रा, वृहद वृक्षारोपण अभियान आदि सभी गतिविधियों को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया। आपने बताया कि उक्त आयोजनो की व्यवस्था की कीर्ति प्रदेश की सीमाओं को भी पार कर गयी। मध्यप्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ऐसे ही आयोजन को सम्पन्न करने हेतु अनूपपुर से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
आपके साथ कार्य करने का इंतज़ार रहेगा- श्रीमती सिड़ाना
कार्यों की कीर्ति को भौतिक सीमाओं एवं बंधनो मे नहीं रखा जा सकता। यह बहुत गतिमान होती है। आपका काम आपके नाम से बड़ा होता है। ऐसा ही कुछ अनुभव नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना का भी रहा। आपने बताया कि जब उनका स्थानांतरण अनूपपुर हुआ तो आपके परिचय के  छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारियों ने बधाई देते हुए कहा आप बहुत भाग्यशाली है कि आपको शर्मा सर के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। आपने कहा आप बहुत निराश है कि आपको श्री शर्मा के साथ कार्य करने का अवसर अभी प्राप्त नहीं हो पाया परंतु आपको सदैव उस क्षण का इंतज़ार रहेगा।
श्री शर्मा के कुशल नेतृत्व मे ज़िले ने की उत्तरोत्तर प्रगति - डॉ आरपीतिवारी

 अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि श्री शर्मा के हाथों मे बागडोर आने के समय अनूपपुर लगभग सभी मापदंडो मे अंतिम पायदान मे रहता था। हर विषय मे अंतिम 5 से बाहर निकालने के लिए भरी जद्दोजहद का सामना करना पड़ता था। श्री शर्मा के कुशल नेतृत्व से सभी अधिकारियों मे एक ज़िम्मेदारी का, जनसेवा का भाव उत्पन्न हुआ। इसका प्रतिफल यह रहा कि आज बहुत से मापदंडो मे चाहे वह राज्य सरकार की जनहितकारी महत्वाकांक्षी असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की योजना हो या लोक सेवा गारंटी अथवा समाधान एक दिन सभी क्षेत्रो मे ज़िले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। आरसीएमएस पोर्टल मे राजस्व समस्याओ का निराकरण हो या समाधान एक दिन मे सुविधा का प्रदाय अनूपपुर ज़िले को शीर्ष तक ले जाने के श्रेय के अधिकारी श्री शर्मा ही है। 



पद की गरिमा को नयी ऊचाइयाँ प्रदान की है श्री शर्मा ने- श्री वैष्णव शर्मा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा ने कहा कुछ लोग अपने पद के कारण जाने जाते है, और कुछ अपने कर्मो से पद को ऐसी ऊचाइयाँ प्रदान करते है, जिससे उस पद की गरिमा बढ़ जाती है। ऐसी ही गरिमा अनूपपुर ज़िले के कलेक्टर पद को श्री अजय शर्मा के कार्य से प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम मे उपस्थित उपसंचालक पशुपालन श्री वीपीएस चौहान ने कहा श्री शर्मा के अच्छे कार्यो को सदैव याद रखा जाएगा आपने आशा की है कि क्षेत्र को पुनः आपकी सेवाओ का अवसर प्राप्त होगा। आपने शुभकामनाए देते हुए कहा उच्च पद पर आसीन होकर इसी संभाग मे आपकी सेवाओ का इंतज़ार रहेगा। उपसंचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता ने कहा नवाचारों के क्रियान्वयन के लिए श्री शर्मा का सदैव सहयोग प्राप्त हुआ। यही कारण है कि अनूपपुर मे स्ट्रॉबेरी उत्पादन का नवाचार सफलतापूर्वक किया जा सका। ज़िला पंचायत परियोजना डॉ उमेश द्विवेदी जी ने श्री शर्मा के कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा आपके प्रयासो के फलस्वरूप ही अब अनूपपुर ज़िले मे सर्वाधिक उत्पादन धान की जगह मुर्गीपालन हो गया है। प्रोजेक्ट सुगम के माध्यम से पिछड़े हुए पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के सरई, बड़ी तुम्मी, पड़मनिया एवं आस पास की ग्राम पंचायतों को डिजिटल सेवा का प्रदाय नई दिल्ली तक सराहा गया।
सरल होना सबसे कठिन है। यह कठिन साधना है । श्री अजय शर्मा ने सरलता के इस गुण को अपने व्यक्तित्व मे साध लिया है। अपनी विदाई के क्षणो मे श्री शर्मा ने कहा
नक्शा उठा के नया शहर ढूंढो
इस शहर मे सभी से मुलाक़ात हो गयी है 
इन पंक्तियों ने सभी को द्रवित कर दिया। यहा पर यह कहना उचित है अभी भी बहुत कुछ बाकी है


पाना है जो मुकाम वो अभी बाकी है
आसमान की उड़ान अभी बाकी है
जिस सोच का नाम है अजय शर्मा 
उस सोच की पहचान अभी बाकी है
ज़िले के समस्त अधिकारियों ने श्री शर्मा को आश्वस्त किया कि वे सदैव आपके बताए गए मार्ग पर चलते रहेंगे। आपकी सोच को क्रियान्वित कर अनूपपुर को एक नयी पहचान प्रदान करेंगे। सभी ने आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा जहां भी रहे इसी तरह से वहाँ भी नए कीर्तिमान स्थापित करे। उल्लेखनीय है कि श्री अजय शर्मा स्कूल शिक्षा विभाग मे अपर सचिव के पद पर अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। कार्यक्रम मे ज़िले के   स्वास्थ्य,पशुपालन, कृषि, खाद्य ,सहकारिता,जनसम्पर्क, आजीविका समेत समस्त विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज़िला मीडिया प्रभारी श्री अमित श्रीवास्तव ने किया।



Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें