Friday, April 6, 2018

सेवानिवृत्त नगरीय निकाय कर्मियों को 15 करोड़ से अधिक पेंशन का वितरण

सेवानिवृत्त नगरीय निकाय कर्मियों को 15 करोड़ से अधिक पेंशन का वितरण 
 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
    नगरीय निकायों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी राज्य सरकार के कर्मचारियों के बराबर पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान में साढ़े 14 हजार से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रति माह साढ़े 15 करोड़ रूपये पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है। पेंशन का भुगतान समय सीमा में और पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन किया जाता है।  
    प्रदेश में वर्ष 2017-18 में 1344 पेंशन प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। इन कर्मचारियों को 39 करोड़ 57 लाख रूपये की क्लेम राशि का भुगतान किया गया है। विभाग द्वारा अभी तक नियमित पेंशन भुगतान पर 194 करोड़ 48 लाख रूपये की राशि का व्यय किया गया है। नगर निगम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रतलाम में भी पेंशन योजना का संचालन अपने स्तर पर किया जा रहा है।

प्रदेश में मत्स्योद्योग विकास के कार्य करेगा राष्ट्रीय बोर्ड

प्रदेश में मत्स्योद्योग विकास के कार्य करेगा राष्ट्रीय बोर्ड 
 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
    नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड, हैदराबाद जल्दी ही इंदिरा सागर जलाश्य में सौ फिश केजों की स्थापना, एक करोड़ स्पान उत्पादन क्षमता वाली हैचरी का विकास, तीन हेक्टेयर जल संवर्धन क्षेत्र का विकास, पाँच-छ: टन प्रति-दिन उत्पादन क्षमता वाले फीड़मिल की स्थापना और चालीस टन क्षमता के परिवहन वाहन आदि की व्यवस्था करेगा।
    इन सभी कार्यों पर होने वाला खर्च बोर्ड वहन करेगा। इस विशेष परियोजना से प्रदेश में मत्स्य उद्योग को विशेष गति मिलेगी। यह बोर्ड प्रदेश में प्रचलित प्रावधानों के अंतर्गत काम करेगा। 

राज्य संग्रहालय बना जन-आकर्षण का केन्द्र

राज्य संग्रहालय बना जन-आकर्षण का केन्द्र 
अन्य राज्यों से भी आ रहे हैं अध्ययन दल 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
   पुरातत्व विभाग का राज्य संग्रहालय जन-आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस संग्रहालय में वीथिकाओं में प्रदर्शित पुराव-शेष, पुरातात्विक महत्व की वस्तुएँ और प्राचीन दुर्लभ प्रतिमाओं के अवलोकन के लिए अन्य राज्यों के विद्यार्थी दल और अधिकारी निरंतर आ रहे हैं। विद्यार्थियों के दल और दिल्ली से आए अधिकारियों ने गुरुवार को संग्रहालय में पुरातात्वीय और ऐतिहासिक सामग्रियों का अवलोकन किया।
   डॉ. निधि सिंह के नेतृत्व में असम राज्य के असम बैली स्कूल शोभितपुर से आये 34 विद्यार्थियों के दल ने संग्रहालय की उत्खनित वीथिकओं में पुरावशेषों की जानकारी ली। इस दल के विद्यार्थियों ने जाना कि भारत के प्राचीन-काल में व्यापार और आचार-विचारों का आदान-प्रदान की प्रक्रिया जानी। अहमदाबाद (गुजरात) की यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायनिंग संस्था के 24 सदस्यों के दल ने भी संग्रहालय में प्रदर्शित कला अवशिष्टों को अपने नजरिए से परखा और स्केच भी बनाए। इस दल का नेतृत्व प्रो. विजय पुनिया ने किया।
   नई दिल्ली से आए डॉ. अनिल घेई राज्य संग्रहालय में प्रदर्शित ग्वालियर राज्य के अभिलेख, मुद्राओं, मुद्रांक लघु चित्र प्रतिमाओं  के साथ ग्वालियर राज्य के इतिहास से अवगत हुए। इसी दौरान पर्यटन विभाग दिल्ली से  आए श्री राज सिंह ने भी संग्रहालय का अवलोकन किया।
   विद्यार्थियों के दल की सदस्य सुश्री स्वप्निल गुप्ता, प्रियंका ठक्कर, श्रेया और सुवर्णा सक्सेना ने मौके पर ही संग्रहालय  की प्रतिमाओं की डिजाइन के स्केच तैयार किये। इन छात्राओं ने बताया कि मध्यप्रदेश की राजधानी में राज्य संग्रहालय में प्रदर्शित देवी-देवताओं की प्रतिमाएँ और प्राचीन परम्पराओं से सम्बन्धित ऐतिहासिक जानकारी अद्वितीय है। खासतौर संग्रहालय के अधिकारी श्री बी.के. लोखण्डे द्वारा इतिहास संबंधी जानकारी का प्रस्तुतिकरण लाजवाब रहा है। छात्राओं का कहना था कि उनका दल ऐसे अद्वितीय संग्रहालय में बार-बार आना चाहेगा।

इस वर्ष से तेंदूपत्ता संग्राहकों को तुड़ाई की दर 2000 रुपये मिलेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

इस वर्ष से तेंदूपत्ता संग्राहकों को तुड़ाई की दर 2000 रुपये मिलेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
गोंडी बोली को तीसरी भाषा का दर्जा दिलाने केन्द्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव, सीहोर जिले के सालारोड गाँव में गोंड आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस सीहोर जिले के सालारोड गाँव में गोंड आदिवासी सम्मेलन में बताया कि गोंडी भाषा को तीसरी भाषा दिलाने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को भेजा जायेगा। भोपाल में रानी कमलापति की विशाल प्रतिमा स्थापित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने आदिवासियों को किले में पूजा-अर्चना के लिये सहजता से आने-जाने की व्यवस्था के लिये वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूज्य बड़ा महादेव के पूजा-स्थलों को विकसित किया जाये।
   चना बिक्री पर किसानों को मिलेगी 100 रुपये अतिरिक्त राशि 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष किसानों से चने की खरीदी 4400 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर की जायेगी। खरीदी के बाद कृषकों के खातों में 100 रुपये अतिरिक्त राशि ट्रांसफर की जायेगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों के खातों में 200 रुपये 10 अप्रैल को और इस साल गेहूँ विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों के खातों में 265 रुपये 10 जून को डाले जायेंगे।
   श्री चौहान ने बताया कि तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिये इस वर्ष से तेंदूपत्ता तुड़ाई की दर 1200 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक महिला श्रमिकों को चरण-पादुका और पानी को ठण्डा रखने वाली कुप्पी के साथ साड़ी भी दी जायेगी। श्री चौहान ने आदिवासी समाज के युवाओं से राज्य शासन की स्व-रोजगार योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान करते हुए बताया कि बैंक लोन की गारंटी राज्य सरकार देगी। उन्होंने आदिवासी समाज से आग्रह किया कि बच्चों को पढ़ायें-लिखायें। बच्चों की उच्च शिक्षा स्तर तक की पढ़ाई के खर्चे की चिंता न करें, पढ़ाई की फीस राज्य सरकार भरेगी। उन्होंने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों से योजना में पंजीयन कराने का अनुरोध करते हुए बताया कि पंजीबद्ध श्रमिकों को राज्य शासन की योजनाओं का पूरा लाभ दिया जायेगा।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम सालारोड में बड़ा महादेव की आरती की। श्री चौहान ग्राम आम्बाकदीम में सद्गुरु कबीर पुराण तथा ज्ञान यज्ञ और ग्राम वासुदेव में श्री रामानंद आश्रम में यज्ञ के समापन समारोह में भी शामिल हुए। श्री चौहान ने दोनों ग्राम में जन-संवाद कार्यक्रमों में किसान-कल्याण एवं कृषि विकास की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

किसानों के खातों में प्रोत्साहन राशि जमा कराने के लिये जिलों में समिति गठित (मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना)

किसानों के खातों में प्रोत्साहन राशि जमा कराने के लिये जिलों में समिति गठित (मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना) 
26 मई तक कृषि उपज मंडी में गेहूँ बेचने वाले किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
   प्रदेश में प्रमुख कृषि फसलें गेहूँ, चना, मसूर, सरसों एवं धान की उत्पादकता बढ़ाने और फेयर एवरेज क्वालिटी (एफ.ए.क्यू) गुणवत्ता उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना शुरू की गई है। योजना में खरीफ 2016 में धान और रबी 2016-17 में गेहूँ की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्राथमिक साख सहकारी समितियों के माध्यम से ई-उपार्जित मात्रा पर 200 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसान के बैंक खाते मे जमा करवायी जाएगी। इसके साथ ही रबी 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जित कराने वाले किसानों के खाते में 265 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि जमा करवायी जायेगी। यह राशि इस वर्ष 15 मार्च से 26 मई तक गेहूँ बेचने वाले किसानों के खाते में जमा करवायी जाएगी। इसके अलावा रबी सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जित कराने वाले किसानों को 100 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में जमा करवायी जायेगी।
   योजना के क्रियान्वयन के लिये जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। प्रमुख सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने जिला कलेक्टर्स को पत्र लिख कर योजना के क्रियान्वयन संबंधी निर्देश दिये हैं। क्रियान्वयन समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त कलेक्टर राजस्व, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, जिला खाद्य अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम और जिला प्रबंधक मार्कफेड को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। समिति में सदस्य सचिव उप-संचालक किसान-कल्याण तथा कृषि विकास को बनाया गया है।
   किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि कृषि उत्पाद मण्डी में न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे बेचा गया हो अथवा न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बेचा गया हो, दोनों ही स्थिति में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का लाभ पंजीकृत किसानों को दिया जायेगा। रबी 2016-17 में गेहूँ तथा खरीफ 2017 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ई-उपार्जित कराये गये समस्त किसानवार डाटाबेस का सत्यापन एवं प्रमाणीकरण के बाद जानकारी संचालक किसान-कल्याण को उपलब्ध करवायी जायेगी। सत्यापित डाटाबेस के आधार पर 200 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि जिलों को उपलब्ध करवायी जायेगी।
   कलेक्टर की अध्यक्षता वाला समिति किसानों के डाटाबेस का परिक्षण कर पुष्टि करेगी। इसके बाद किसानों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि जमा करवायी जायेगी। इसकी सूचना किसानों को मोबाईल पर एसएमएस से दी जायेगी। लाभान्वित किसानों के सत्यापित बैंक खाते में गड़बड़ी हो जाने पर अथवा किसी विवाद की स्थिति में कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति स्थानीय जाँच के बाद 15 दिन के भीतर किसान के नवीन प्रमाणीकृत बैंक खाते में योजना की राशि जमा करवायी जायेगी।
   मुख्यमंत्री समृद्धि योजना में किसानों की संतुष्टि के आंकलन के लिये अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा आंकलन सर्वेक्षण भी करवाया जायेगा।

स्वच्छ भारत निर्माण में महाविद्यालय भी भागीदारी सुनिश्चित करें

स्वच्छ भारत निर्माण में महाविद्यालय भी भागीदारी सुनिश्चित करें 
राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा आई.ई.एस. ग्रुप में सोलर प्लांट का शुभारंभ 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि स्वच्छ, शौच मुक्त और श्रेष्ठ भारत बनाने में प्रदेश के हर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए एक गाँव गोद लेना चाहिए। श्रीमती पटेल आज यहां आई.ई.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सोलर पावर प्लांट के शुभारंभ तथा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं।
    राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि महाविद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा पदाधिकारियों को गांव-गावं जाकर देखना चाहिए कि वहां के विद्यालयों में शौचालय हैं अथवा नहीं, उस गाँव की लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल-कालेज जा रही हैं अथवा नहीं। गांव में स्वच्छता के फायदों के बारे में ग्रामीणों को समझायें तथा शौचालय,सफाई तथा पीने के पानी का प्रबंध करने में उनकी सहायता करें। उन्होंने कहा कि बाल विवाह को पूर्ण रूप से रोकने के प्रयास किये जायें। गांवों में लड़कियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
    राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को चिंता थी कि हमारा देश कब एक श्रेष्ठ, स्वच्छ और शौच मुक्त भारत बनेगा। इस दिशा में उनके द्वारा उठाये गये कदमों का ही परिणाम है कि देश में आज 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि बिजली की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में सोलर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करें। बिजली एवं पानी की बचत भी सबसे बड़ी देश सेवा है। 

मछुआ परिवारों को प्रधानमंत्री बीमा योजना का भी लाभ दिलाना सुनिश्चित करें-कमिश्नर

मछुआ परिवारों को प्रधानमंत्री बीमा योजना का भी लाभ दिलाना सुनिश्चित करें-कमिश्नर 

अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के मछुआ परिवारों को प्रधानमंत्री बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ मुहैया कराने के निर्देश मत्स्य विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा है कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में मत्स्य पालकों को फिसरमेंट क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ दिलाया जाये साथ ही सभी मछुआ परिवारों के बैंक खातों को आधार कार्ड से जोड़ा जाये। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि मत्स्याखेट करते समय अगर किसी मछुआ परिवार के सदस्य की मृत्यु होती है तो उन्हें मत्स्य विभाग द्वारा मुहैया कराई जा रही 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के अतिरिक्त ऐसे परिवारों को प्रधानमंत्री बीमा योजना एवं राजस्व विभाग की आरबीसी 64 योजना के तहत 4 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जाये। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि शहडोल संभाग में मत्स्य पालन की विपुल संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, मत्स्य पालक किसानों से जीवंत सम्पर्क स्थापित किया जाये तथा उन्हें मत्स्य पालन के लिये प्रोत्साहित किया जाये। बैठक में कमिश्नर द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान शहडोल जिले में मत्स्य पालन में उल्लेखनीय प्रगति होने पर कमिश्नर द्वारा सराहना की गई वहीं उमरिया जिले में मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने पर कमिश्नर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। कमिश्नर द्वारा सहायक संचालक मत्स्य उद्योग उमरिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में मत्स्य पालन के क्षेत्र में विपुल संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये शहडोल संभाग के मत्स्य विभाग के सभी अधिकारी मत्स्य पालन के लिये किसानों को निरंतर प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। बैठक में सहायक संचालक मत्स्य उद्योग शहडोल ने बताया कि शहडोल संभाग में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 368.66 लाख स्टैण्डर्ड फ्राई मत्स्य बीज का उत्पादन किया गया। जिसमें शहडोल जिले 127.64 लाख, अनूपपुर जिले में 114.00 लाख एवं उमरिया जिले में 127.02 लाख स्टैण्डर्ड फ्राई का उत्पादन किया गया। इसी प्रकार शहडोल संभाग में वर्ष 2017-18 में 539 स्टैण्डर्ड फ्राई लाख मत्स्य बीजों का संचयन किया गया। बैठक में मत्स्य विभाग के मैदानी अधिकारी भी उपस्थित थे। 

उद्यानिकी का लक्ष्य पूर्ण नहीं करने पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

उद्यानिकी का लक्ष्य पूर्ण नहीं करने पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी 
समन्वय के साथ कार्य करें मैदानी अधिकारी-कमिश्नर 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा शहडोल संभाग में उद्यानिकी विभाग का लक्ष्य पूर्ण नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई हैं तथा संयुक्त संचालक उद्यान विभाग को निर्देश दिये हैं कि वे उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों की निरंतर बैठकें लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के बीच में समन्वय स्थापित करें तथा शासन द्वारा उद्यानिकी विभाग को दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग में उद्यानिकी की अच्छी संभावनाएं हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुये उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। किसानों से जीवंत सम्पर्क स्थापित कर किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें उद्यानिकी फसलें लेने के लिये प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा है कि संयुक्त संचालक उद्यानिकी अधिकारियों में और मैदानी कर्मचारियों में समन्वय स्थपित करें। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा है कि समन्वय के अभाव में उद्यानिकी विभाग द्वारा फलोद्यान योजना एवं अन्य योजनाओं का लक्ष्य पूर्ण नहीं किया गया जो अत्यंत खेदजनक स्थिति है। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि मैदानी कर्मचारी क्या कार्य कर रहे हैं, किसानों से किस तरह सम्पर्क स्थापित कर रहे हैं, इसकी समुचित मॉनीटरिंग संयुक्त संचालक उद्यानिकी करें तथा उद्यानिकी विभाग के लक्ष्य पूर्ण करने के साथ-साथ इससे अच्छे परिणाम प्राप्त करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव आज उद्यानिकी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में कमिश्नर द्वारा फलोद्यान कार्यक्रम, सब्जी विस्तार कार्यक्रम एवं मशाला विस्तार कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उमरिया एवं शहडोल जिले में उद्यानिकी विभाग का लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर कमिश्नर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि शहडोल संभाग में जिन प्रकरणों में किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा लाभान्वित किया गया है उन सभी का सत्यापन किया जाये। बैठक में सब्जी विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत शहडोल संभाग के तीनों जिलों में लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर कमिश्नर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि ऐसी स्थिति क्षम्य नहीं होगी। बैठक में कमिश्नर द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक उद्यानिकी रीवा एवं शहडोल संभाग श्री जे.पी.कोल्हेकर, सहायक संचालक उद्यान शहडोल श्री बी.एल.तिवारी, सहायक संचालक उद्यान उमरिया श्री आर.बी.पटेल, सहायक संचालक उद्यान अनूपपुर श्री बी.डी.नायर एवं उद्यान विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत प्रदान की जायेगी 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत प्रदान की जायेगी 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि 

अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
  
   उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला-अनूपपुर ने बताया कि गत वर्ष 2016-17 में गेहूं एवं 2017-18 में धान की फसल जिन कृषकों द्वारा समर्थन मूल्य में सहकारी समितियों में विक्र किया गया है, उन कृषकों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि 200 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से उनके खातों में सीधे भुगतान 18 अप्रैल तक किया जायेगा। किसानों से अपील की है कि पंजीयन के समय जो जो बैंक खाता क्रमांक दर्ज कराया गया है यदि उसमें कोई सुधार कराया जाता है, अथवा किसी कारण से बंद है ऐसे खातों को तत्काल संबंधित सहकारी समितियों में उपस्थित होकर सुधार कराया जाये जिससे सही खातों पर समय पर किसानों को भुगतान प्राप्त हो सके।

कपिलधारा कूप निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण रोजगार सहायक को 15 दिवस के लिए किया गया अवैतनिक

कपिलधारा कूप निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण रोजगार सहायक को 15 दिवस के लिए किया गया अवैतनिक 
 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी श्री एस के वाजपेयी के द्वारा विकासखंड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधन में कपिलधारा कूप निर्माण का कार्य निरंतर स्मरण कराने एवं निर्देशन  के पश्चात भी ग्राम रोजगार सहायक श्री अजय राठोर द्वारा कार्य  प्रारंभ न कर, आवश्यक दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर  कार्य नहीं वेतन नहीं के आधार पर 15 दिवस के लिये अवैतनिक किया गया है। आपने यह भी बताया कि इस लापरवाही के कारण हितग्राही दासु जी को समय पर लाभान्वित नहीं किया जा सका है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी श्री एस के वाजपेयी द्वारा ग्राम रोजगार सहायक श्री अजय राठोर को भविष्य मे ऐसी अनुशासन हीनता एवं लापरवाही की पुनरावृत्ति न करने की हिदायत दी गयी है।

28 अप्रैल तक अतिथि शिक्षक पूर्ववत रखे जा सकते हैं

28 अप्रैल तक अतिथि शिक्षक पूर्ववत रखे जा सकते हैं 
 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
   
   मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन अतिथि शिक्षक पैनल तैयार होने एवं अतिथि शिक्षको की व्यवस्था होने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए गत शैक्षणिक वर्ष में रखे गये अतिथि शिक्षक जिन शालाओ में पूर्व से कार्य कर रहे थे उन्हे आवश्यकतानुसार 28 अप्रैल 2018 तक उन्ही शालाओ में पुनः रखे जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। जिससे कि नवीन सत्र में कक्षाओ के संचालन, गत वर्ष के परीक्षा प्रश्न पत्रो को हल कराने तथा उसके आधार पर पुनः अध्यापन कार्य एवं अन्य तैयारियो मे व्यवधान न हो।

अफवाहों से रहे सावधान, सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बनाए रखे - थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम

अफवाहों से रहे सावधान, सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बनाए रखे - थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम 
 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
    प्रदेश में घटित घटनाओं में उपद्रवी तत्वों की साजिश, सोशल मीडिया में फैलाये जा रहे अफवाहों का संज्ञान लेते हुए पुलिके प्रशासन द्वारा निरंतर उन्मुखीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम मे थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम राजेंद्रग्राम महाविद्यालय मे आयोजित बैठक में नवयुवकों को आगाह किया गया कि भ्रांतियों, अफवाहों पर आप ना आये और किसी के द्वारा अशांति फैलाने, सार्वजनिक स्थल,संपत्ति, मूर्ति को नुकसान पहुचने वाले तत्वों की आप तत्काल सूचना देवें। आप नवयुवक कानून के मददगार है आपका यह दायित्व है कि आप कानून का पालन करें और औरों को भी प्रेरित करें।थाना प्रभारी द्वारा नवयुवकों को आगाह किया गया कि भ्रांतियों, अफवाहों पर  ना आये और किसी के द्वारा अशांति फैलाने, सार्वजनिक स्थल,संपत्ति, मूर्ति को नुकसान पहुचने वाले तत्वों की आप तत्काल सूचना देवें। आप नवयुवक कानून के मददगार है आपका यह दायित्व है कि आप कानून का पालन करें और औरों को भी प्रेरित करें।उपद्रवियों को चिन्हित किया जाएगा और विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी। आपके द्वारा प्रदेश में घटित घटनाओं में उपद्रवी तत्वों की साजिश, सोशल मीडिया में फैलाये जा रहे अफवाहों से परिचय कराया गया। राजेन्द्रग्राम महाविद्यालय में थाना प्रभारी के साथ मीडिया पर्सन्स, कॉलेज प्रबंधन की उपस्थिति में नवयुवकों को संयुक्त रूप से क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने के सुझाव, निर्देश दिए गए।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का अभियान चलाकर किया जा रहा है पंजीयन

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का अभियान चलाकर किया जा रहा है पंजीयन 
अनूपपुर में जिले में अब तक 171874 आवेदन हो चुके हैं प्राप्त, सबसे अधिक 81415 आवेदन जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
   राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का अभियान चलाकर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन करने का उद्देश्य ऐसे श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है, जो योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हैं। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों से आवश्यक रूप से पंजीयन कराने का आग्रह किया है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय में चल रहा है। पंजीयन के लिए आवेदन प्राप्त कर उसे पूर्ण रूप से भरकर जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव तथा वार्ड प्रभारी से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन ऑनलाईन जारी किया जाएगा तथा संबंधित के मोबाईल पर मैसेज या वाइस कॉल के माध्यम से पंजीयन की सूचना मिलेगी।
   असंगठित श्रमिकों में कृषि मजदूर, लघु एवं सीमांत कृषक, घरेलू श्रमिक, फेरी लगाने वाले, दुग्ध श्रमिक, मछली पालन श्रमिक, पत्थर तोड़ने वाले, पर्क्की इंट बनाने वाले, गोदामों में काम करने वाले, मोटर परिवहन, हाथकरघा, पावरलूम, रंगाई-छपाई, सिलाई, अगरबत्ती बनाने वाले, चमड़े की वस्तुयें और जूते बनाने वाले चर्मकार, ऑटो- रिक्शा चालक, आटा, तेल, दाल तथा चावल मिलों में काम करने वाले, लकड़ी का काम करने वाले, बर्तन बनाने वाले, कारीगर, लुहार, बढ़ई फर्नीचर तथा माचिस एवं आतिशबाजी उद्योग में लगे श्रमिक, प्लास्टिक उद्योग, निजी सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले, कचरा बीनने वाले, सफाई कर्मी, हम्माल-तुलावटी, गृह उद्योग में नियोजित श्रमिक समेत अन्य श्रमिक भी शामिल हैं।
   असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पंजीयन के उपरांत 200 रूपये मासिक फ्लैट रेट पर बिजली मिलेगी। गर्भवती श्रमिक महिलाओं को पोषण आहार के लिए 4 हजार रूपये। प्रसव होने पर महिला के खाते में 12 हजार 500 रूपये जमा किये जायेंगे। घर के मुखिया श्रमिक की सामान्य मृत्यु पर परिवार को दो लाख रूपये तथा दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रूपये की सहायता मिलेगी। हर भूमिहीन श्रमिक को भूखंड या मकान मिलेगा। स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे। साईकिल- रिक्शा चलाने वालों को ई- रिक्शा और हाथठेला चलाने वालों को ई-लोडर का मालिक बनाने की पहल की जायेगी। बैंक ऋण की सुविधा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ 30 हजार रूपये की सब्सिडी दी जायेगी। श्रमिकों को मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिए पंचायत नगरीय निकाय से 5 हजार रूपये की नकद सहायता मिलेगी। श्रमिकों के कल्याण की और भी अनेक योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं। वर्तमान में अनूपपुर में जिले में अब तक 171874 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें जनपद पंचायत अनूपपुर में 21669, कोतमा में 21361, जैतहरी में 43720, पुष्पराजगढ़ में 81415, नगरपरिषद बिजुरी में 771, अनूपपुर में 792, जैतहरी में 365, अमरकंटक में 295, नगरपालिका पसान में 642 एवं नगरपालिका कोतमा में 844 आवेदन प्राप्त  हुयें है।
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने क्षेत्र के सभी असंगठित श्रमिको से अधिक से अधिक पंजीयन कराने का  आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि सभी असंगठित श्रमिक पंजीयन कराकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

नेशनल लोक अदालत 22 अप्रैल को

नेशनल लोक अदालत 22 अप्रैल को 

अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
    जिला विधिक प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 14 अप्रैल 2018 को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती होने के कारण आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि परिवर्तित की गई है। अब 22 अप्रैल 2018 को लोक अदालत आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत मे न्यायिक प्रकरण अपराधिक, सिविल, श्रम, मोटर दुर्घटना, कुटुम्ब न्यायालय के लंबित/प्रीलिटिगेशन के समझौता योग्य प्रीलिटिगेशन के रूप सभी बैकों के प्रकरण, नगर पालिका समेकित एवं जलकर एवं विद्युत प्रकरणों का निराकरण भी किया जावेगा। इस नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग एव नगर पालिका के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों पर म.प्र. शासन द्वारा छूट प्रदान की जावेगी।
    जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं एवं जन मानस से अपील की है कि लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरण आपसी सुलह समझौता के माध्यम से निपटारा कराये एवं नेशनल लोक अदालत का फायदा उठाये। 

ग्राम पंचायतों में 14 अप्रैल को होंगी ग्राम सभाएं

ग्राम पंचायतों में 14 अप्रैल को होंगी ग्राम सभाएं 
 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
   ग्राम पंचायतों में 14 अप्रैल को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रतीक्षा सूची को अपग्रेड करने, निर्माणधीन आवासों को शीघ्र पूरा कराने तथा पंचायत में चलाए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री इकबाल सिंह बैंस ने जिला कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के तहत ग्राम सभाओं के आयोजन की आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
   ग्राम सभाओं में पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रस्तावित कार्यों के नवीन दिशा-निर्देशों तथा एप से सदस्यों को अवगत कराया जायेगा। ग्राम को खुले में शौंच मुक्त घोषित करने की रणनीति तथा अवधि का निर्धारण किया जाएगा। खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके ग्रामों को “कचड़ा मुक्त-कीचड़ मुक्त” ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति निर्धारित की जाएगी। ग्राम सभा में अनिवार्य करों के करा-रोपण एवं वसूली की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन वितरण और आंगनवाड़ियों में बच्चों के पोषण आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा होगी। जिन ग्रामों में सभी पात्र महिलाएं स्व-सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, उनकी पूर्ण जानकारी ग्राम सभा में रखी जाएगी।

नियूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन टीकाकरण आज से -डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव

नियूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन टीकाकरण आज से -डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव 
 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया है कि विश्व स्वास्थ्य दिवस 07 अप्रैल 2018 से जिले में 0 से 05 वर्ष के बच्चों में निमोनिया से होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए नियूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन का शुभारंभ नियमित टीकाकरण के रूप में किया जा रहा है। आपने समस्त नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे आकर अपने नौनिहालों का टीकाकारण कराए। ताकि इससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जाकर निमोनिया से बचाया जा सके।
    आपने बताया है कि च्ब्ट से बच्चों में निमोनिया का खतरा नहीं होगा। आपने यह भी बताया है कि यह वैक्सीन 1.5 महीने, 3.5 महीने एवं 9 महीने के बच्चों को दी जायेगी।

मुख्यमंत्री जी का दिल से संवाद कार्यक्रम 13 अप्रैल को

मुख्यमंत्री जी का दिल से संवाद कार्यक्रम 13 अप्रैल को 
अम्बेडकर जी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव आमंत्रित 
अनुपपुर | 06-अप्रैल-2018
 
   
 
   प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान माह में एक दिन आकाशवाणी के माध्यम से प्रदेश की जनता से अपने दिल की बात कार्यक्रम करते हैं। दिल की बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आम जनता से सीधा संवाद भी करते हैं। मुख्यमंत्री के दिल से बात कार्यक्रम का 13 अप्रैल 2018 को अम्बेडकर जयती की पूर्व संध्या पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेडियो एवं टेलीविजन के माध्यम से आमजनों से अम्बेडकर जी के विचारों को आगे बढ़ाने, समाजिक, सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा करेंगे। दिल की बात कार्यक्रम सायं 7 बजे से प्रसारित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में आप सभी अपने सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मोबाईल एप्प या www.mp.mygov.in पर सुझाव दे सकते है। चयनित प्रश्नों पर सीएम स्वयं करेंगे चर्चा।

“हमारा लक्ष्य कोई भी व्यक्ति न रहे जनहितकारी योजनाओं से वंचित” जनसम्पर्क अनूपपुर के सोशल मीडिया एकाउंट से जुड़े और रहे अपडेट

“हमारा लक्ष्य कोई भी व्यक्ति न रहे जनहितकारी योजनाओं से वंचित”
जनसम्पर्क अनूपपुर के सोशल मीडिया एकाउंट  से जुड़े और रहे अपडेट


अनूपपुर 06 अप्रैल 2018/ शासन की अधिकारिक ख़बरों एवं जिले में हो रही विकास की गतिविधियों से अद्यतन रहने एवं ज़िला प्रशासन तक अपनी बात रखने के लिए अब जनसम्पर्क अनूपपुर के सोशल मीडिया एकाउंट से जुड़ सकते हैं। जनसम्पर्क अनूपपुर के सोशल मीडिया अकाउंट से जुडने के लिए  Twitter के लिए फ़ॉलो करें @proanuppur  को जिसकी आवश्यक लिंक https://twitter.com/proanuppur है। Facebook पर हमारे पेज को like करे PROJansampark Anuppur जिसकी आवश्यक लिंक https://www.facebook.com/PROjansamaprk-Anuppur-222375481642023/ इसके अतिरिक्त ब्लॉगर पर विस्तार से जनसम्पर्क अनूपपुर की ख़बरों को https://proanuppur.blogspot.in/ पर पढ़ा जा सकता है।
“हमारा लक्ष्य कोई भी व्यक्ति न रहे जनहितकारी योजनाओं से वंचित”

अनूपपुर मे हुआ बलवा ड्रिल रिहर्सल

अनूपपुर मे हुआ बलवा ड्रिल रिहर्सल 

आगामी कानून व्यवस्था की स्थितियों से निपटने के लिये अनूपपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार




अनूपपुर 06 अप्रैल 2018/ प्रदेश के कई जिलों में भारत बंद के दौरान घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार की घटनायें जिले में घटित न हों, इस उद्देश्य से आगामी कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बलवा ड्रिल रिहर्सल का आयोजन किया गया । बलवा परेड में जिले के विभिन्न थानों के निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्र0आर0 एवं आरक्षक, एस0ए0एफ0 एवं होमगार्ड बल सहित कुल 80 पुलिस जवानों द्वारा भाग लिया । बलवा परेड में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बलवा सामग्री हेलमेट, जाली, केन, लाठी, बाडीगार्ड, एम्बूलेंस, अश्रुगैस इत्यादि से सुसज्जित रहे तथा वज्र वाहन, एम्बूलेंस, स्ट्रेचर सहायतार्थ रखे गये । बलवाईयों द्वारा उग्र होकर प्रदर्शन किये जाने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा बलवाईयों की ओर से 05-07 लोगों को बुलाकर वार्ता की गई किंतु उक्त वार्ता विफल हो गई ।


जिस पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा बलवाइयों के मजमा प्रदर्शन को गैरकानूनी घोषित कर वैद्यानिक कार्यवाही चेतावनी दी गई किंतु बलवाईयों के न मानने व उग्र प्रदर्शन को उतारू हो जाने पर मजिस्ट्रेट द्वारा अश्रु गैस के सेल छोड़ने का आदेश देने पर पुलिस बल द्वारा बलवाईयों पर हवा का रूख जानकर अश्रु गैस के सेल छोड़े गये । बलवाईयों के शांत न होने पर दूसरी कार्यवाही केन पार्टी द्वारा हलका बल प्रयोग किया गया किंतु बलवाईयों के उत्तेजित हो जाने से अगली कार्यवाही बलवाईयों को तितर बितर करने के लिये लाठी चार्ज किया गया । बलवाईयों द्वारा पत्थर, पेट्रोल बम, शासकीय सम्पत्ति व आमजन को हानि होने की स्थिति उत्पन्न करने कई पुलिसकर्मियों के बुरी तरह घायल हो जाने से मजिस्ट्रेट द्वारा बलवाईयों को ;क्त्प्छज्ञ थ्वतउनसंद्ध अनुसार कमर के नीचे के भाग पर कारगर गोली चलाने की अन्तिम चेतावनी दी गई, किंतु बलवाईयों द्वारा मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर अंततः गोली चालन का निर्णय लिया गया । फायरिंग में सभी बलवाई तितर बितर हो गये । जिसमें 02 बलवाईयों को गोली लगने से एम्बूलेंस पार्टी उन्हें लेकर तत्काल जिला अस्पताल के लिये रवाना हो गई । सर्च/रिजर्व पार्टी ने घटना स्थल की बारीकी से सर्चिंग की । बलवा ड्रिल प्रभारी द्वारा सभी पार्टियों को फॉलिंग कर पार्टी प्रभारियों से रिपोर्ट लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण हालात से अवगत कराया । आगामी कानून व्यवस्था की स्थितियों से निपटने के लिये अनूपपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार है ।


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर हितेश चौधरी द्वारा न्यू पुलिस लाईन ग्राउण्ड में बलवा परेड रिहर्सल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री बी.डी. सिंह, संयुक्त कलेक्टर, अनूपपुर, श्री रमेश कोल, तहसीलदार जैतहरी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहें ।

सामाजिक समरसता और आपसी सौहाद्र को भंग करने वाले पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी- श्री हितेश चौधरी



सामाजिक समरसता और आपसी सौहाद्र को भंग करने वाले पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी- श्री हितेश चौधरी 

सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही है पैनी निगाह 





अनूपपुर 06 अप्रैल 2018/ अनूपपुर ज़िले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी ने कहा है कि जिले की सामाजिक समरसता और आपसी सौहाद्र को बनाए रखने के लिए कोई भी व्यक्ति, किसी भी वर्ग विशेष के समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी, भाषण या सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है या धार्मिक उन्माद फ़ैलाने वाले, या साम्प्रदायिक द्वेश फ़ैलाने वाले, जातिगत घृणा फ़ैलाने वाले या मानव शरीर को निर्वस्त्र दिखाने वाले वीडियो /मैसेज/पोस्ट , करता है उसे शहर की अमन शांति भंग करने के आरोप में उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जावेगी । इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई है जो सोशल मीडिया के Facebook एवं WhatsApp के सभी ग्रुपों पर सूक्ष्मता से निगाह रख रही है अतः सभी WhatsApp के ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों को मैसेज के माध्यम से उन्हें समझाइश दी जाए कि ग्रुप में किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाए, आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कठोर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी साथ ही उसके ड्राइविंग लाइसेंस एवं शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाओं से भी उन्हें वंचित किया जाएगा।

शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए विभिन्न वर्गो की बैठक अमरकंटक मे सम्पन्न


शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए विभिन्न वर्गो की बैठक अमरकंटक मे सम्पन्न



अनूपपुर 06 अप्रैल 2018/ सामाजिक भाईचारा एवं सौहार्द हमारे राष्ट्र की विशिष्ट पहचान है। अनेकता मे एकता हम भारतीयों की विशेषता है। इसकी इस विशेषता को सँजोकर रखना समाज के हर वर्ग, हर सदस्य का दायित्व है। नगरपरिषद अमरकंटक बैठक हाल में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस, व्यापारिक प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक वर्ग के प्रतिनिधि एवम पत्रकार बंधुओ की उपस्थित मे क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित हुई। बैठक मे कानून व्यवस्था को बनाये रखने, असामाजिक तत्वों की जानकारी देने एवं समय समय पर सुझाव देने के संबंध मे कहा गया। प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को संज्ञान में लिया गया। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र के सभी प्रबुद्धजन अमन चैन के समर्थक हैं और उनके द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया गया। बैठक मे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनाडिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक श्री सुरेन्द्र सिंह ऊईके, तहसीलदार राजेंद्रग्राम श्री पंकज नयन तिवारी समेत व्यापारिक प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक वर्ग के प्रतिनिधि एवम पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

सहारा आईआरईसी तथा सहारा एचआईसीएल के बॉन्डधारक सेबी के समक्ष 2 जुलाई तक करे आवेदन

सहारा आईआरईसी तथा सहारा एचआईसीएल के बॉन्डधारक सेबी के समक्ष 2 जुलाई तक करे आवेदन


अनूपपुर 06 अप्रैल 2018/ आयुक्त संस्थागत वित्त ने बताया कि सहारा इंडिया रियल इस्टेट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड  द्वारा जारी रियल इस्टेट/एबोड/निर्माण बॉन्ड/मल्टिपल/इनकम/हाउसिंग बॉन्ड धारको को यह सलाह दी गयी है कि वे 2 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन मुंबई स्थित सेबी कार्यालय मे प्रस्तुत कर दे। उक्त तारीख के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनो पर जांच पड़ताल तथा धन वापसी के लिए सेबी द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। 
कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने कहा  है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा सहारा इंडिया रियल इस्टेट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड  द्वारा जारी रियल इस्टेट/एबोड/निर्माण बॉन्ड/मल्टिपल/इनकम/हाउसिंग बॉन्ड मे राशि निवेशित की गयी है तो वे अपना आवेदन सीधे सेबी के मुंबई स्थित कार्यालय मे निर्धारित प्रारूप मे चाहे गए दस्तावेजो के साथ 2 जुलाई के पूर्व पहुँचना सुनिश्चित करे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें