Thursday, August 9, 2018

शिक्षकों की भर्ती हेतु विशेष जॉब फेयर आज

शिक्षकों की भर्ती हेतु विशेष जॉब फेयर आज 
 
अनुपपुर | 09-अगस्त-2018
 
 
    जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा ने बताया कि आज 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे से शासकीय आई.टी.आई. परिसर, अनूपपुर में जॉबफेयर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कॉल भी सविसेस, प्राय. लिमि. रायपुर (छ.ग.) कम्पनी के द्वारा विद्या मितान प्रोजेक्ट के तहत गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं आंग्ल भाषा विषयों के लिये योग्यताधारी आवेदकों का चयन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को  प्रतिमाह रू. 15050-16500 की दर से मानदेय प्रदाय किया जावेगा। भर्ती पश्चात आवेदकों की पदस्थापना छत्तीसगढ़ (सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, दंतेवाडा, नारायनपुर, बीजापुर, सुकमा) जिलों में की जावेगी। उम्र सीमा नही महिलायें भी पात्र है। आवेदकों का संबन्धित विषय में एम एस सी के साथ बीएड होना अनिवार्य है।

वन स्टॉप सेंटर(सखी) का ज़िला अस्पताल में होगा संचालन ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने किया शुभारंभ

वन स्टॉप सेंटर(सखी) का ज़िला अस्पताल में होगा संचालन
ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने किया शुभारंभ


अनूपपुर 9 अगस्त 2018/ ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने अनूपपुर ज़िला अस्पताल परिसर में वन स्टॉप सेंटर (सखी) का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंज़ुशा शर्मा समेत पत्रकार साथी उपस्थित थे। श्रीमती शर्मा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउन्सलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

शासकीय योजनाओं के आदिवासी हितग्राहियों को किया गया सम्मानित

शासकीय योजनाओं के आदिवासी हितग्राहियों को किया गया सम्मानित



अनूपपुर 9 अगस्त 2018/ शासन द्वारा प्रदेश के समस्त नागरिकों की आजीविका में सुधार, उनके जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सदैव प्रयास किए जाते रहे है।विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव के अवसर पर शासकीय सहायता के सहयोग से आदिवासी समुदाय के सदस्यों की आजीविका में सकारात्मक परिवर्तन लाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आजीविका स्वसहायता समूहों पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी,गणेश स्वसहायता समूह, नव कृष्णा स्वसहायता समूह,महालक्ष्मी स्वसहायता समूह को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना के हितग्राहियों समाशाह,धनपत सिंह, शांति बाई एवं नेमादेवी को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में धनसिंह देवी सिंह को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र समेत ग्राम पंचायत ताराडांड को सामुदायिक वनाधिकार पत्र का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (सम्बल) योजनांतर्गत संजय कोल,सुखी कोल,ललुआ सिंह एवं वाल्मीकि को लाभान्वित किया गया।अंकिता पुत्री मंदाकिनी को लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित किया गया।

प्रतिभाशाली आदिवासी छात्र छात्राओं को विश्व आदिवासी दिवस समारोह में किया गया सम्मानित

प्रतिभाशाली आदिवासी छात्र छात्राओं को विश्व आदिवासी दिवस समारोह में किया गया सम्मानित


अनूपपुर 9 अगस्त 2018/ अनूपपुर ज़िले में आदिवासी समुदाय की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसका उदाहरण आज विश्व आदिवासी दिवस समारोह में देखने को मिला जहाँ कार्यक्रम अवसर में प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने का लम्बा क्रम बंद होने का नाम नहीं ले रहा था। निःसंदेह यह शासन की जनहितैषी सोच एवं उसके उत्कृष्ट क्रियान्वयन का ही नतीजा है।समारोह में अनूपपुर ज़िले के आदिवासी छात्र एवं छात्राओं को जिन्होंने अपनी प्रतिभा से ज़िले का नाम रोशन किया है को सम्मानित किया गया। अनूपपुर ज़िले के 34 मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों को जिन्हें लैप्टॉप क्रय हेतु प्रोत्साहन राशि मिली है उन्हें मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी समेत अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नीट में चयनित दुर्गा समेत आईआईटी एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानो में प्रवेश प्राप्त करने वाले आदिवासी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले आदिवासी छात्र एवं छात्राओं साक्षी, मीना, हेमवती, रश्मि आदि को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सिविल सेवाओं को अपना भविष्य बनाकर देश की सेवा का प्रण करने वाले आदिवासी छात्र अनुराग मलैया,मनोज कुमार सिंह एवं सुनील कुमार सिंह जिन्हें सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ मिला है को सम्मानित किया गया। शिक्षा के अतिरिक्त खेल विधा में हैंड्बॉल राष्ट्रीय टीम में चयनित  दिशा गंगोत्री एवं ऋतु समेत अनूपपुर के 11 आदिवासी छात्रों को खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।

कला मंडलियों को प्रदान किये गए आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र

कला मंडलियों को प्रदान किये गए आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र

अनूपपुर 9 अगस्त 2018/ प्रदेश की लोक कलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को कला मंडलियों को वाद्य यंत्रो के क्रय हेतु 25 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है। विश्व आदिवासी समारोह के अवसर पर अनूपपुर ज़िले के चारों विकासखंडों में से 2-2 कुल आठ मंडलियों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा आर्थिक सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

प्रकृति के संरक्षण के साथ विकास प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण है आदिवासी संस्कृति - श्री नरेंद्र मरावी क्षेत्रीय कलामंडलियों ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह में लगाए चार चाँद मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन ने आदिवासी समुदाय में किया नयी ऊर्जा का संचार

प्रकृति के संरक्षण के साथ विकास प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण है आदिवासी संस्कृति - श्री नरेंद्र मरावी

क्षेत्रीय कलामंडलियों ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह में लगाए चार चाँद

मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन ने आदिवासी समुदाय में किया नयी ऊर्जा का संचार


अनूपपुर 9 अगस्त 2018/ अनूपपुर ज़िले में ऊर्जा एवं उत्साह के साथ विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी ने कहा शासन आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए पूरे मनोयोग से तत्पर है।विकास की धारा में तीव्र गति से बहने के साथ साथ शासन द्वारा यह ध्यान रखा गया है कि प्रदेश के सभी लोगों को आगे बढ़ने के उचित अवसर प्राप्त हों। 



आपने कहा शासन के द्वारा समुदाय के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए बहुत सी योजनाए क्रियान्वित है। शासन द्वारा प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा, रोज़गार, स्वरोज़गार, सामाजिक सुरक्षा अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर समुदाय के सभी सदस्यों को विकास की मुख्य धारा में लाकर समान पायदान  में लाने हेतु अनवरत प्रयास किए जा रहे है। आपने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएँ दी कहा यह समारोह सभी समुदायों के लिए गौरव का विषय है। यह समारोह हमारी भारतीय संस्कृति की वसुधैव कुटुम्बकम की भावना सभी को साथ में लेकर चलने की भावना का परिचायक है।आपने इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति के परिचायक एवं सम्मान के प्रतीक बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, शहीद शंकरशाह, कुँवर रघुनाथ शाह समेत कई सम्मानित हस्तियों का स्मरण किया।आपने कहा योग्यता की कमी किसी में नहीं है बस सही सहयोग चाहिए। यह कार्य शासन द्वारा उत्कृष्टता पूर्वक किया जा रहा है। आपने इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति के पारम्परिक ज्ञान का उल्लेख करते हुए बताया प्रकृति के संरक्षण के साथ विकास की राह दिखाने का कार्य आदिवासी समुदाय द्वारा किया जाता रहा है।

आदिवासी संस्कृति की सुरक्षा एवं विकास के लिए शासन प्रतिबद्ध है - श्रीमती रूपमती सिंह



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने कहा कि शासन आदिवासियों की संस्कृति की सुरक्षा एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चाहे वह बैगा आदिवासियों को आहार अनुदान हो, तेन्दुपत्ता संग्राहक़ों को चरणपादुका, पानी की कुप्पी अथवा साड़ी का वितरण हो, शिक्षा छात्रवृत्ति हो , शैक्षणिक शुल्क माफ़ी हो, कला के विकास के लिए विशेष अनुदान हो सभी क्षेत्रों में शासन ने सोचा है और कार्य किया है। यह प्रयास चलता रहेगा।

समुदाय का विकास आज अपने समाज में परिलक्षित है

यह दिवस आदिवासी समुदाय को दिए जा रहे सम्मान का परिचायक है - विधायक श्री रौतेल



कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री रामलाल रौतेल ने कहा शासन द्वारा यह आयोजन आदिवासी संस्कृति, आदिवासी भाइयों के प्रति सम्मान का परिचायक है। आपने कहा शासन की योजनाओं चाहे वह आवास योजना हो उज्ज्वला योजना हो , आर्थिक कल्याण योजना हो स्वरोज़गार योजना हो सभी का उद्देश्य समुदाय का उत्थान है विकास है। शासन की सोच हर एक नागरिक को उनका अधिकार दिलाना उन्हें सशक्त करना है यह प्रयास सतत चलता रहेगा।

क्षेत्रीय कला मंडलियो ने सभी का मन मोह लिया

क्षेत्र की उन्नत संस्कृति से सभी हुए अवगत

मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया सम्मानित


अनूपपुर ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से आयी हुई नृत्य एवं कला मंडलियो ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह में मनमोहक प्रस्तुति दी। विशेषकर पुष्पराजगढ़ से आए हुई नृत्य मंडलियों गुदुम नृत्य मंडली, सेला नृत्य मंडली ने तो अपने प्रदर्शन से समय को रोक दिया। अनूपपुर के आदिवासी छात्रावास की छात्राओं ने अपने नृत्य से आदिवासी संस्कृति की अनंत सांस्कृतिक सीमा की झलक दी। उपस्थित अतिथियों द्वारा उक्त मंडलियो एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले क्षेत्रीय आदिवासी छात्रों ने अपने विचार साझा किए

कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में चयनित श्री अनुराग मलैया ने अपनी तैयारी के अनुभव एवं शासन से प्राप्त अनुदान से सभी उपस्थितो को अवगत कराया। इनके अतिरिक्त ज़िले के मेधावी आदिवासी समुदाय के विद्यार्थियों ने अपने अध्ययन के तरीक़ों से समस्त को अवगत कराया।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के धार से दिए गए उदबोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी।मुख्यमंत्री जी के उदबोधन एवं की गयी घोषणाओं एवं योजनाओं को सुनकर समुदाय में नयी ऊर्जा का संचार हुआ।

कार्यक्रम में विंध्यविकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम समेत अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी , पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह, सीईओ ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना समेत विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी समेत अनूपपुर के समस्त कोनो से आए आदिवासी समुदाय के सदस्य, पत्रकार साथी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें