Wednesday, April 25, 2018

फुनगा में आयुष्मान भारत योजना के सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का सचिव स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण

फुनगा में आयुष्मान भारत योजना के सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का सचिव स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण 

अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी एवं महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना 15 अगस्त 2018 से पूरे देश में लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत वर्ष 2011 की सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना के आधार पर वंचित परिवार कटेगरी डी-1 से डी-7 तक (डी-6 को छोड़कर) में चिन्हित परिवार जिनकी संख्या मध्यप्रदेश में 68 लाख है इन परिवारों के अद्यतन स्थिति का सर्वेक्षण कार्य का प्रशिक्षण 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस योजना में चयनित परिवार को 5 लाख रूपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा।
   जिले के फुंनगा में आयोजित सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण में श्री कवीन्द्र कियावत सचिव स्वास्थ्य भोपाल द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। सर्वेक्षण का कार्य जिले की आशा कार्यकर्ता द्वारा किया जायेगा एवं सत्यापन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पंचायत सचिव द्वारा एवं रोजगार सहायक द्वारा पोर्टल में इंट्री की जायेगी। 30 अप्रैल को जिले में आयोजित ग्राम सभा में वाचन किया जायेगा तथा 01 मई से 08 मई तक सर्वेक्षण कार्य एवं 09 मई से 15 मई तक पोर्टल में इंट्री की जायेगी। जिले में मलेरिया अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग में नोडल अधिकारी बनाया गया है। फुंनगा के सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण में सचिव स्वास्थ्य भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत, कलेक्टर श्री अजय शर्मा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर डॉ. आर.पी.तिवारी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी अनूपपुर व जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसामान्य के लिए लू-से बचाव हेतु सामान्य जानकारी

जनसामान्य के लिए लू-से बचाव हेतु सामान्य जानकारी 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया कि जलवायु परिर्वतन एवं अन्य कारणों से प्रदेश में लू-गर्म हवाओं का प्रभाव बढ़ सकता है। इसके अंतर्गत वर्तमान में अत्याधिक गर्मी में लू-ताप घात की संभावना बढ़ जाती है। यह जानलेवा भी हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने लू-से बचाव एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी देते हुए बताया, कि लू-लगने के असर को कम करने हेतु तथा इसके रोक थाम के लिए पानी, छाछ, ओआरएस का घोल या घर में बने पेय लस्सी, नीबू पानी, आम का पना आदि का उपयोग अधिकाधिक मात्रा में सेवन करें। सूती तथा ढीले एवं आरामदाय कपड़े पहने, धूप में निकलते समय छाता अथवा टोपी या सर पर कपडा रखें।
   इसी तरह बताया गया, कि लू-से बचाव के लिए खाली पेट नही रहें, तथा पानी अधिक पीऐं। गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़े पहने। भूखे पेट घर से बाहर ना निकले। भोजन के पश्चात पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर ही बाहर निकले। रंगीन चश्मे व छतरी का प्रयोग करें। पानी अधिक मात्रा में पीये एंव पेय पदार्थो का अधिकाधिक सेवन करें। जहां तक संभव हो ज्यादा समय तक धूप में न रहें। बहुत अधिक भीड, गर्म घुटन भरे कमरों में न जाएं। अत्याधिक श्रम वाले कार्य न करें। यदि कोई व्यक्ति लू- से प्रभावित होता है, तो उसे तुरंत छांयादार जगह पर लिटा दें एवं हवा करें। उसे ठण्डा पेय पदार्थ, कच्चा आम का पना, छाछ या प्याज का रस पिलाया जा सकता है। लू-लगने पर तत्काल निकट के स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए ले जाएं।   

प्रधानमंत्री के आव्हान से समग्र विकास के लिए प्रेरित हुए पंचायत प्रतिनिधि

प्रधानमंत्री के आव्हान से समग्र विकास के लिए प्रेरित हुए पंचायत प्रतिनिधि 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत दिवस मंडला जिले के ऐतिहासिक स्थल रामनगर के नर्मदा तट पर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2018 के अवसर पर पंचायतों को सशक्त बनाने के लिये बताये गये अभिनव उपायों से देश के विभिन्न राज्यों से आये पंचायत प्रतिनिधि बहुत प्रभावित हुए। इन सबका कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा जन-धन, वन-धन और गोबर-धन के माध्यम से ग्राम के विकास और उत्थान की अवधारणा प्रेरणादायक है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी की शिक्षा, नवीन तकनीक, बेटियों का सम्मान और बेटों की राष्ट्र के लिए जिम्मेदारी के संकल्प की सोच से निश्चित ही गाँव और समाज के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी।
    सिक्किम राज्य से आये पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री की ग्रामीण विकास योजना की सराहना की। झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिले से आई महिला प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि अब वह अपनी पंचायत में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगी और ग्राम पंचायत के एक भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं होने देंगी। साथ ही बेरोजगारों के आर्थिक विकास, पौधारोपण और परिवार की सुरक्षा के लिये काम करेंगी।
    सिक्किम राज्य की ग्रामीण महिला ने मध्यप्रदेश सहित् देश की पंचायत राज व्यवस्था की सराहना की। महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले की ग्राम पंचायत घुड़सगाँवकर के सरपंच ने कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश से देश में सभी को प्रेरणा मिली है। यहाँ से हर व्यक्ति सकारात्मक संकल्प लेकर जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था के डिजिटलाईजेशन की सराहना की। अमरावती जिले की ग्राम पंचायत के सरपंच श्री नरेन्द्र जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन से हमें नई प्रेरणा मिली है।
    मंडला जिले की ग्राम पंचायत मानिकपुर की श्रीमती शांति बाई ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संदेश का हम अनुसरण और पालन करेंगे। ग्राम पंचायत घुघरीमाल के सरपंच श्री अन्तूलाल मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश जनता के हित में है और उनकी योजनाएँ सुखदायी है।
    समारोह में उपस्थित अनेक श्रोताओं और हितग्राहियों ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के विचारों से प्रभावित होकर अपनी पंचायत, समाज तथा देश को सशक्त बनाने के विचार व्यक्त किये। 

प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को राहत राशि भेजने का एस.एम.एस. करें

प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को राहत राशि भेजने का एस.एम.एस. करें 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
   मध्यप्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, ओला, पाला, अग्नि दुर्घटना, बाढ़ आदि में जनहानि तथा फसल क्षति के मामलों में राहत राशि प्रभावितों को तत्काल दी जाती है।
   प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि राहत अनुदान सहायता राशि आपदा प्रभावितों के खाते में अंतरित किये जाने की सूचना एस.एम.एस. के माध्यम से देना सुनिश्चित करें। बल्क एस.एम.एस. के साथ ही जिला कोषालय के आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर के माध्यम से भी प्रभावितों को सूचित किये जाने की सुविधा उपलब्ध है।

पिछड़ा वर्ग मेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल होगी

पिछड़ा वर्ग मेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल होगी 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
   पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। सभी शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन नहीं भरे गए हैं वे इस अवधि में अनिवार्य रूप से नियमानुसार तथा पात्रतानुसार अपने आवेदन करें। साथ ही पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
 

ग्राम पंचायत सचिवों के लिए चिकित्सा एवं प्रसूति अवकाश के संबंध में आदेश

ग्राम पंचायत सचिवों के लिए चिकित्सा एवं प्रसूति अवकाश के संबंध में आदेश 

अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
    प्रदेश की ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों को प्रसूति, पितृत्व तथा लघुकृत अवकाश की पात्रता के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी सीईओ जिला पंचायत तथा सीईओ जनपद पंचायतों को आदेश दिए गए हैं। प्रसूति अवकाश के संबंध में जारी आदेश के तहत महिला ग्राम पंचायत सचिव को जिसके दो से कम जीवित बच्चे हों, उन्हें प्रसव होने की दिनांक से 180 दिन की अवधि तक का प्रसूति अवकाश मंजूर किया जा सकता है। ऐसी अवधि में यह वेतन के बराबर अवकाश वेतन की हकदार होगी, जो उसने अवकाश पर प्रस्थान के तुरंत पूर्व प्राप्त किया है।
    पितृत्व अवकाश के संबंध में जारी आदेश के तहत पंचायत सेवा के ऐसे कर्मचारी जिसकी दो से कम जीवित संतान है, उसकी पत्नि की प्रसव अवस्था के दौरान अर्थात शिशु के जन्म तारीख से 15 दिन पूर्व तक या जन्म की तारीख से 6 माह तक 15 दिनों का पितृत्व अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है। पितृत्व अवकाश परिवर्तित अवकाश के रूप में स्वीकृत किया जा सकता है, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव से चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अपेक्षा नहीं की जाएगी। पितृत्व अवकाश आकस्मिक अवकाश के अलावा किसी अन्य अवकाश के साथ जोड़ा जा सकता है। 

मदरसों का ऑनलाइन नवीनीकरण 19 मई तक होगा

मदरसों का ऑनलाइन नवीनीकरण 19 मई तक होगा 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
   प्रदेश में शिक्षा सत्र 2018-19 के लिये मदरसों की मान्यता के नवीनीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन व्यवस्था आज से ही एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर शुरू की गई है। नवीनीकरण के लिये 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे।
   आवेदन करने के लिये दिशा-निर्देश मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www .mpmb.org.in और www.mponline.gov.in में मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध है। इस संबंध में अन्य जानकारी कार्यालय के फोन नम्बर 0755-2737362 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

अग्रिम उर्वरक उठाने पर किसान को नहीं लगेगा ब्याज

अग्रिम उर्वरक उठाने पर किसान को नहीं लगेगा ब्याज 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
   राज्य शासन द्वारा खरीफ फसलों के लिए यूरिया, डीएपी, पोटाश एवं काम्प्लेक्स का प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में अग्रिम उर्वरक का भण्डारण कराया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार 31 मई तक की अवधि में किसानों द्वारा अग्रिम उर्वरक उठाव किये जाने खाद पर ब्याज देय नहीं है।

संभागीय मुख्यालयों पर 7 मई से शिक्षकों का प्रशिक्षण

संभागीय मुख्यालयों पर 7 मई से शिक्षकों का प्रशिक्षण 

अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
   प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 9वीं में विज्ञान और गणित विषय तथा 11वीं में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में एन.सी.ई.आर.टी. पाठ्यक्रम लागू किया गया है। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में इन विषयों की एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य पुस्तकें ही मान्य होंगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिये हाई स्कूल स्तर के विज्ञान एवं गणित विषय का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है।
   प्रशिक्षण 7 मई से 29 जून तक संभागीय मुख्यालयों पर 8 चरणों में सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गणित और विज्ञान विषय के 14 हजार शिक्षकों को स्त्रोत समन्वयक प्रशिक्षण देंगे। आयुक्त लोक शिक्षण ने जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

समाज को बदलने आगे आये जन अभियान परिषद

समाज को बदलने आगे आये जन अभियान परिषद 
’मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया आव्हान समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न’ 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि समाज को बदलने के लिये जनअभियान परिषद आगे आये। महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जल-संरक्षण और सामाजिक समरसता के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिषद वार्षिक कार्य-योजना बनाकर इस दिशा में कार्य करे। श्री चौहान गत दिवस शारदा विहार में परिषद के राज्य, संभाग, जिला और विकासखंड स्तरीय समन्वयकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य में अनेक कार्य किए गए हैं। अपेक्षित परिणाम के लिए इन कार्यों के साथ ही समाज की सोच में बदलाव की जरूरत है। इसी तरह पर्यावरण और जल-संरक्षण के प्रति जन-चेतना जागृत किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा मिशन से नदी और पर्यावरण-संरक्षण के प्रति प्रदेश में नई चेतना का निर्माण हुआ है। इसे बनाए रखना आवश्यक है। आगामी जुलाई माह में पौध-रोपण के कार्य में अधिक से अधिक जनता को जोड़ने का प्रयास किया जाए। इसी तरह जल-संसद के बाद विस्तृत कार्य-योजना बनाकर जन अभियान परिषद जल-संरक्षण का अभियान चलाएं।
    मुख्यमंत्री ने देश विरोधी विघटनकारी शक्तियों के प्रति भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस गति से प्रगति कर रहा है। उससे शीघ्र ही उसका विश्व में नंबर एक देश बनना निश्चित है। इससे कई राष्ट्र विरोधी शक्तियाँ विचलित हैं। वह समाज को विघटित करने के कार्य कर रही हैं। ऐसे में सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का कार्य परिषद करे। असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए संचालित योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे।
    श्री चौहान ने परिषद की सराहना करते हुए कहा कि परिषद प्रदेश का सबसे विश्वसनीय आदर्श संगठन है। उन्होंने युधिष्ठिर-यक्ष संवाद, गीता के श्लोक और मंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों के प्रसंगों के माध्यम से समन्वयकों को सफलता पूर्वक कार्य करने के लिये दृष्टिकोण, कार्य-शैली और उद्देश्यों के प्रति समर्पण की आवश्यकता और महत्ता को बताया। उन्होंने कहा कि कार्य-क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक है कि कार्यकर्ता निरंतर क्षेत्र में भ्रमण करें। वह धैर्यवान हो। उसका व्यवहार सबके साथ मधुर हो। वह सात्विक कार्यकर्ता की भाँति राग-द्वेष, लोभ-प्रलोभ, मान-अभिमान से निरपेक्ष रह कर कार्य करें।
    बताया गया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण 21 अप्रैल को प्रारंभ हुआ, जिसमें राज्य से लेकर विकासखण्ड स्तर के समन्वयकों ने भाग लिया। इस अवसर पर परिषद के सलाहकार श्री अखिलेश श्रीवास्तव और कार्यपालक निदेशक श्री धीरेंद्र पांडे भी उपस्थित थे। प्रारंभ में परिषद के उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र गौतम ने स्वागत भाषण दिया। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे ने किया।

बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर लम्बी लाईन से बचें-श्री गेडाम

बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर लम्बी लाईन से बचें-श्री गेडाम 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
   कार्यपालन यंत्री मप्रपूक्षेविविकालि श्री प्रमोद गेडाम ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करे। बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने की सुविधा, बिभाग की वेबसाइट http://www.mpez.co.in/portal/Jabalpur_home.portal?_nfpb=true&_pageLabel=custCentre_viewBill_jbl में IVRS  न. दर्ज करके सब्मिट बटन दवाये और भुगतान करके लम्बी लाइन में लगने से फुरसत पाए, यह सुविधा एम पी ऑनलाइन एवं Paytm के माध्यम से भी उपलब्ध है। कृपया ऑनलाइन बिल भुगतान करे और लम्बी लाइन तथा बिल न मिलने की समस्याओं से छुटकारा पाये।

"सफलता की कहानी"पेयजल प्राप्त कर बिसालु के चेहरे में आयी मुस्कान’

’पेयजल प्राप्त कर बिसालु के चेहरे में आयी मुस्कान’ "सफलता की कहानी" 
’त्वरित कार्यवाही से विश्वास की जड़े हुई और गहरी’ 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
  जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती। जल के महत्व को शासन समझता है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा जल की उपलब्धता विशेषकर पेय जल की गुणवत्ता एवं आवश्यकतानुसार उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पेय जल सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण प्रथम प्राथमिकता में रखा गया है। इतना ही नही श्री शर्मा के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को पेय जल की उपलब्धता के मौजूदा हालात का नियमित रूप से निरीक्षण कर समय पर व्यवस्था बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। श्री शर्मा जल की समस्याओं के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। इसका परिचय अनूपपुर के कोतमा विकासखंड अन्तर्गत ग्रामपंचायत गोडारु के दुलहीबांध (पतेराटोला) के निवासियों को प्राप्त हो चुका है। इस गाँव के अति गरीब दलित परिवार के लोग पोखर के गंदे पानी की समस्या से परेशान थे। बिसालु चौधरी एवं अन्य परिवार जिन्हें गाँव से कुछ दूर जमीन आवंटन हुआ ने घर बनाकर रहना प्रारम्भ किया। पानी के लिये जब कुंआ खोदा तो वह पत्थर होने के कारण सफल नही हुआ। पास उपलब्ध पोखर का पानी भी पीने लिए उपयुक्त नही था। आपकी इस समस्या से जिला प्रशासन जैसे ही अवगत हुआ। मामले की गम्भीरता को कलेक्टर श्री अजय शर्मा की संवेदनशीलता का साथ मिला और श्री शर्मा ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी श्री धुर्वे को समस्या के त्वरित निदान के निर्देश दिए गए। श्री धुर्वे द्वारा स्थल में हैण्डपम्प लगवाकर समस्या का निदान कर दिया गया है। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो जाने से आज बिसालू एवं अन्य निवासियों का परिवार बहुत खुश है। इस समस्या को जिला प्रशासन तक पहुँचाने में अनूपपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सकारात्मक एवं विकासपरक सोच का परिचय दिया। गांव के निवासियों बिसालु चौधरी व अन्य परिवारों समेत श्री द्विवेदी एवं अन्य पत्रकार बंधुओं ने जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्री अजय शर्मा की संवेदनशीलता एवं त्वरित क्रियान्वयन कर समस्या का निदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
    जिला प्रशासन की इस संवेदनशीलता से प्रशासनिक व्यवस्था एवं शासन के प्रति क्षेत्र के लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का मिलेगा लाभ-मुख्यमंत्री श्री चौहान

70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का मिलेगा लाभ-मुख्यमंत्री श्री चौहान 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले वर्ष से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ का लाभ मिलेगा. वर्तमान में इस के लिए 75 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता है. श्री  चौहान ने इसके अलावा, योजना के पात्र विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय सीमा मौजूदा छह लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने की घोषणा की है.
    उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट इंटरेन्स एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस में डेढ़ लाख तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को दिया जायेगा. अब तक यह लाभ जेईई में 50,000 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगी। 

"सफलता की कहानी" प्रशासन समरसता से मलरमट्टा ग्राम वासियों की पेयजल समस्या का हुआ निराकरण

प्रशासन समरसता से मलरमट्टा ग्राम वासियों की पेयजल समस्या का हुआ निराकरण "सफलता की कहानी" 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
   अनूपपुर जिले का पुष्पराजगढ़ जनपद, सुदूर आदिवासी अंचल है। पहाडियों में बसाहट होने के कारण आज भी बडे़ वाहन नहीं जा पाते। जिससे कारण ग्रामवासियों को अनचाही मुसीबतों का कभी-कभी सामना करना पड़ता है।
   मलरमट्टा ग्राम में वोरिंग मशीन पहुंचने का रास्ता नहीं होने के कारण पेयजल समस्या का निदान नहीं हो पा रहा  था। ग्राम के लोगों ने आपनी इस समस्या को आयुक्त शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव तक पहुंचाई। उन्होने त्वरित कार्यवाही करते हुए अनूपपुर कलेक्टर श्री अजय शर्मा तथा कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यां अनूपपुर श्री एच.एस.धुर्वे को मोबाईल से समस्या के निराकरण के निर्देश दिये।
   कलेक्टर अनूपपुर ने तत्परतापूर्वक ग्राम का भ्रमण किया, उनसे हैण्ड पम्प उत्खनन हेतु स्थल चयन पर चर्चा की तथा लो.स्वा.यां. विभाग को ट्रेक्टर के माध्यम से बोरिंग मशीन खीचकर स्थल तक ले जाने एवं बोरिंग कर हैण्ड पम्प स्थापित कराने के निर्देश दिये। विभागीय अधिकारियों ने भी हिम्मत दिखाई तथा एक सप्ताह के भीतर गांव चार बोरिंग कर हैण्ड पम्प प्रतिस्थापित कर दिया। हैण्ड पम्प से पयाप्त पानी मिलने लगा। मलरमट्टा ग्राम के आदिवासी परिवार काफी खुश है। उनका कहना है कि उन्होने कभी सोचा भी नहीं था कि इस तत्परता के साथ समस्या का निदान हो जायेगा। अब हम सबको पीने के लिये शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल मिलने लगा है।
   हम सबका प्रदेश सरकार एवं प्रशासन कि प्रति विश्वास बढ़ गया है। ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था हो जाने से हम सब प्रसन्न है। प्रदेश सरकार जिनके कारण इनता तत्परता से कार्य हुआ को धन्यवाद देते है।
 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें