Wednesday, April 25, 2018

"सफलता की कहानी"पेयजल प्राप्त कर बिसालु के चेहरे में आयी मुस्कान’

’पेयजल प्राप्त कर बिसालु के चेहरे में आयी मुस्कान’ "सफलता की कहानी" 
’त्वरित कार्यवाही से विश्वास की जड़े हुई और गहरी’ 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
  जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती। जल के महत्व को शासन समझता है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा जल की उपलब्धता विशेषकर पेय जल की गुणवत्ता एवं आवश्यकतानुसार उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पेय जल सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण प्रथम प्राथमिकता में रखा गया है। इतना ही नही श्री शर्मा के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को पेय जल की उपलब्धता के मौजूदा हालात का नियमित रूप से निरीक्षण कर समय पर व्यवस्था बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। श्री शर्मा जल की समस्याओं के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। इसका परिचय अनूपपुर के कोतमा विकासखंड अन्तर्गत ग्रामपंचायत गोडारु के दुलहीबांध (पतेराटोला) के निवासियों को प्राप्त हो चुका है। इस गाँव के अति गरीब दलित परिवार के लोग पोखर के गंदे पानी की समस्या से परेशान थे। बिसालु चौधरी एवं अन्य परिवार जिन्हें गाँव से कुछ दूर जमीन आवंटन हुआ ने घर बनाकर रहना प्रारम्भ किया। पानी के लिये जब कुंआ खोदा तो वह पत्थर होने के कारण सफल नही हुआ। पास उपलब्ध पोखर का पानी भी पीने लिए उपयुक्त नही था। आपकी इस समस्या से जिला प्रशासन जैसे ही अवगत हुआ। मामले की गम्भीरता को कलेक्टर श्री अजय शर्मा की संवेदनशीलता का साथ मिला और श्री शर्मा ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी श्री धुर्वे को समस्या के त्वरित निदान के निर्देश दिए गए। श्री धुर्वे द्वारा स्थल में हैण्डपम्प लगवाकर समस्या का निदान कर दिया गया है। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो जाने से आज बिसालू एवं अन्य निवासियों का परिवार बहुत खुश है। इस समस्या को जिला प्रशासन तक पहुँचाने में अनूपपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सकारात्मक एवं विकासपरक सोच का परिचय दिया। गांव के निवासियों बिसालु चौधरी व अन्य परिवारों समेत श्री द्विवेदी एवं अन्य पत्रकार बंधुओं ने जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्री अजय शर्मा की संवेदनशीलता एवं त्वरित क्रियान्वयन कर समस्या का निदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
    जिला प्रशासन की इस संवेदनशीलता से प्रशासनिक व्यवस्था एवं शासन के प्रति क्षेत्र के लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें