Monday, June 25, 2018

सातवें वेतन आयोग के एरियर्स की जानकारी ऑनलाइन फीड करवाना 30 जून तक सुनिश्चित करें-डॉ. सिडाना

सातवें वेतन आयोग के एरियर्स की जानकारी ऑनलाइन फीड करवाना 30 जून तक सुनिश्चित करें-डॉ. सिडाना 
 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
  
   प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अपपने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग के एरियर्स की जानकारी फीड करवाने का कार्य 30 जून तक आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। डॉ. सिडाना ने समस्त अधिकारियों को स्थापना के मामलों का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिये निर्देशित किया है।

300 दिवस के लंबित प्रकरणों के निराकरण करने हेतु अनाए विशेष कार्ययोजना

300 दिवस के लंबित प्रकरणों के निराकरण करने हेतु अनाए विशेष कार्ययोजना 
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को भविष्यात्मक जबाव न देकर की जा रही गतिविधियों की दें जानकारी-डॉ.सिडाना 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
 
  प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने 300 दिवस से अधिक समयावधि से लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। आपने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मैदानी अमलों के माध्यम से एवं आवश्यकतानुसार व्यक्तिगत रूप से आवेदक से मिलकर समस्याओं के सन्तुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। आपने कहा अगर मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो उस संबंध में स्पष्ट जानकारी पेशी की दिनांक एवं स्थिति आवश्यक रूप से डालें। भुगतान संबंधी मामलों में किस दिनांक को एवं कितना भुगतान किया गया है, सुधारकार्यों में कब सुधार किया गया, किनके द्वारा एवं किन अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया इस आशय की मौका रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से संलग्न करें। सीएम हेल्पलाइन के मामलों के निराकरण में भविष्यात्मक जवाग न देकर वर्तमान कार्यवाही से अवगत कराएं। 

पंजीयन की औपचारिकताओं की शीघ्र करें पूर्ति-डॉ. सिडाना

पंजीयन की औपचारिकताओं की शीघ्र करें पूर्ति-डॉ. सिडाना 
योजनाओं का उत्कृष्ट क्रियान्वयन है प्रशासन का लक्ष्य 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
  
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को स्कूली छात्रों एवं बैगा महिलाओं के ऑनलाईन पंजीयन की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा है उक्त कार्य की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं ताकि हितग्रहियों को समय से योजनांतर्गत लाभ का अन्तरण किया जा सके। उक्त निर्देश आपने समय-सीमा के साप्ताहिक समीक्षा की बैठक में दिय। इसकें अतिरिक्त 14 जून से 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे दस्तक अभियान की गतिविधियों की जानकारी ली। आपने अन्य विभागों की उक्त अभियान सक लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक सहयोग सहयोग प्रदान करने के लिये कहा है। आपने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को संबंल योजनान्तर्गत 4 अगस्त को हितलाभ अंतरण हेतु आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति हेतु निर्देशित किया है। आपने बताया 1 जुलाई से समस्त शासकीय खदानों एवं पचायतों में रेत उत्खन्न का कार्य प्रतिबंधित रहेगा। इस हेतु समस्त निर्माण एजेंसियां आगामी वर्षा ऋतु में आवश्यकतानुसार वन्सट्रक्शन मटेरियल का भंडारण सुनिश्चित कर लें। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरू के, एसडीएम अनूपपुर सुश्री नदीमा शीरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

स्वरोगार योजनाओं के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक प्रस्ताव समय से भेजे:- डॉ.सिडाना

स्वरोगार योजनाओं के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक प्रस्ताव समय से भेजे:- डॉ.सिडाना 
 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
 
  प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने राज्य शासन की रोजगार मूलक योजनाओं, मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं, कृषकों एवं नागरिकों को लाभान्वित किये जाने हेतु उद्योग विभाग, आजीविका,, हथकरघा विभाग, अन्त्याव्यवसायी आदिवासी विभाग आदि रोजगार मूलक विभागों को लक्ष्य के अनुरूप प्रस्तावों को बनाकर संबंधित बैंकों में समय से भेजने की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा आगामी विधानसभा एवं लोक सभा के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रक्रिया को आवश्यक गति प्रदान करना जरूरी है।

विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति करें सुनिश्चित

विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति करें सुनिश्चित 
विद्यालय के रख-रखाव एवं सफाई में दे विशेष ध्यान 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
   जिला परियोजना समन्वयक श्री हेमन्त खैरवार द्वारा बताया कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग व राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार 15 जून से विद्यालयों का शुभारंभ सत्र 2018-19 के लिये किया गया है। अभी तक जिला अनूपपुर में देखने में आया है कि विद्यालय समय 10:30 बजे से 5 बजे तक खुले नहीं रहते है तथा 15 जून से ही विद्यालयों में नामांकित बच्चों की उपस्थिति शत् प्रतिशत की जानी है। अकादमिक अन्तर्गत 25 जून से 30 जून तक प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में बेसलाईन टेस्ट बच्चों का लिया जाना हैं। आपने बताया है कि जिला स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय एवं संकुल स्तरीय अकादमिक मॉनिटरिंग में विद्यालय का बंद पाया जाना, शिक्षक की बिना अवकाश स्वीकृति, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया जाता है तो उक्त विद्यालय के संस्था प्रमुख व शिक्षकों के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। आपने यह भी बताया कि यदि एसडीएमआईएस प्रोफाइल अपडेशन न होने के कारण तथा नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश की राशि, सायकल, छात्रवृत्ति आदि से वंचित होते है, तो संस्था प्रमुख जवाबदेह होंगे। आपने कहा संस्था प्रमुख यह भी सुनिश्चित करें कि विद्यालय के प्रांगण, शौचालय साफ-सुथरा एवं उपयोगशील हों।

उर्वरक एवं बीज की गुणवत्ता के नियंत्रण हेतु अधिकारियों को सौपें गये दायित्व

उर्वरक एवं बीज की गुणवत्ता के नियंत्रण हेतु अधिकारियों को सौपें गये दायित्व 
 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
    उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एन.डी.गुप्ता ने बताया है कि जिले में गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत किसानों को मानक स्तर के उर्वरक एवं बीज प्रदाय करने की दृष्टि से निजि प्रतिष्ठान, सहकारी समितियां बीज उत्पादक समितियां/कम्पनियां एवं डबल लॉक केन्द्रों के निरीक्षण तथा गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूने लेने के लिये चारों विकास खण्डों में अधिकारियों को दायित्व सौपा गया हैं। जिसमें विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा हेतु सहायक संचालक कृषि श्रीएमपी चौधरी मो.-963053211 को, जैतहरी हेतु सहा.संचा. कृषि श्रीमती वर्षा त्रिपाठी मो.-8319659940 एवं कृ.वि.अधि. श्री आरडीएस मरावी मो.-9424776753 को विकास खण्ड अनूपपुर हेतु वरि.कृ.वि.अधि. श्री एमएस परस्ते मो.-9425164037 को उर्वरक एवं बीज निरीक्षक का दायित्व निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया है।   

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों के पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन आज

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों के पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन आज 

अनुपपुर | 25-जून-2018
 
   महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर श्री उईके ने बताया है कि आज 26 जून  को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर में सुबह 12.00 बजे से 2.00 बजे तक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों (सेवा/विनिर्माण/व्यवसाय) के पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें।

जिला जेल अनूपपुर एवं वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

जिला जेल अनूपपुर एवं वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन 
 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
    मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलापुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के सचिव/अपर सत्र न्यायाधीश श्री जी.एस. नेताम एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जितेन्द्र मोहन धुर्वे के द्वारा जिला जेल अनूपपुर में जेल निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सचिव श्री तेमान ने कैदियों से उनकी राजा की जानकारी ली। उन्होंने जिन कैदियों को सजा हुयी है उन्हें अपील करने हेतु नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की जानकारी भी प्रदान की।
   जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री धुर्वे ने जेल में निरूद्ध बंदियों से उनकी समस्या पूछी और नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में बताया। यदि अभिरक्षा में किसी बंदी द्वारा आवेदन किया जाता है तो उसे तत्काल नि:शुल्क अधिवक्त उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर के अन्त में जेल उप अधीक्षक रवि शंकर द्वारा आभार व्यक्ति किया गया।
   इसी क्रम में वृद्धाश्रम समातपुर में भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित वृद्धजनों को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम के संबंध में बताया गया। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया साथ ही सभी वरिष्ठ नागरिकों को फल वितरण का कार्यक्रम किया गया।

गुणवत्तापूर्ण पौध संरक्षण औषधि का प्रदाय सुनिश्चित करने हेतु सौपा दायित्व

गुणवत्तापूर्ण पौध संरक्षण औषधि का प्रदाय सुनिश्चित करने हेतु सौपा दायित्व 
 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
   उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एन.डी.गुप्ता ने बताया है कि जिले में गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत किसानों को मानक स्तर के पौध संरक्षण औषधि प्रदाय करने की दृष्टि से निजि प्रतिष्ठान, सहकारी समितियां एवं डबल लॉक केन्द्रों के निरीक्षण तथा गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूना लेने के लिये जिले एवं विकासखण्डों हेतु अधिकारियों दायित्व सौपा गया हैं। जिसमें जिले के समस्त विकाखण्डों हेतु वरि.कृ.वि.अधि. श्री एमएस परस्ते मो.-9425164037 को एवं विकास जैतहरी (एडीओ सर्किल) के लिये कृ.वि.अधि. श्री आर.डी.मरावी मो.-9424776753 को पौध संरक्षण औषधि निरीक्षण का दायित्व निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

गुमशुदा अवस्था में रेल्वे सुरक्षा बल को मिली बच्ची ‘‘खुशी शर्मा‘‘ शिवालय शिशुगृह शहडोल में

गुमशुदा अवस्था में रेल्वे सुरक्षा बल को मिली बच्ची ‘‘खुशी शर्मा‘‘ शिवालय शिशुगृह शहडोल में 
अनुपपुर | 25-जून-2018



   जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा ने बताया है कि 28 मई 2018 को बिजुरी रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.-2 पर कु. खुशी शर्मा उम्र 03 वर्ष लावारिस हालत में रोते हुए बिजुरी स्टेशन में गुमशुदा अवस्था में रेल्वे सुरक्षा बल को मिली है पूछताछ करने पर बालिका द्वारा अपना नाम खुशी और माता का नाम शशि शर्मा बता रही है। बालिका छत्तीसगढ़ भाषा का प्रयोग कर रही है। बलिका को 28 मई को बाल कल्याण समिति अनूपपुर में लाया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा अस्थाई संरक्षण हेतु शिवालय शिशु गृह शहडोल में रह रही है। बालिका का रंग साफ, बाएं हाथ के कंधे पर टीकाकरण का उभार एवं उसी हाथ के कुहनी में घाव(जलने का निशान) है। बलिका नीले रंग की टी-र्शट पहनी हुई थी। यदि किसी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी हो, बालिका के अभिभावक या नातेदार हो तो वह कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कक्ष क्रं. 84 एवं 85 संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन अनूपपुर में प्रत्येक कार्यदिवस, शिवालय शिशुगृह शहडोल में एवं दूरभाष क्रमांक 8889241112, 8234936891, 9993170786 पर सम्पर्क कर सकते है।  

प्रदेश के 54 लाख विद्यार्थियो की मूलभूत दक्षताओं का आकलन

प्रदेश के 54 लाख विद्यार्थियो की मूलभूत दक्षताओं का आकलन 
दूरदर्शन से प्रसारित हो रहा विशेष कार्यक्रम 
अनुपपुर | 25-जून-2018

 
   राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लगभग 54 लाख विद्यार्थियों की वर्तमान दक्षताओं के आकलन के लिए बेसलाइन टेस्ट का कार्य 25 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। इस टेस्ट में प्रदेश की लगभग 1 लाख 11 हजार से अधिक शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कक्षा 3 से 8 में अध्यनरत विद्यार्थी शामिल होंगे।
   शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित दक्षता उन्नयन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। इस आकलन में विद्यार्थियों की गणित एवं हिन्दी विषयक दक्षताओं का आकलन किया जायेगा। 25 से 30 जून, 2018 की अवधि में संपादित होने वाले इस टेस्ट को शाला स्तर पर किया जायेगा। जो विद्यार्थी इस दौरान शाला में अनुपस्थित रहेंगे उनके लिए 30 जून के बाद भी बेसलाइन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। सभी नामांकित बच्चों की दक्षताओं का सटीक आकलन करने के उपरांत शैक्षिक सुधार हेतु निराकरणीय कार्ययोजना तैयार कर बच्चों के सीखने के स्तर अनुरूप समूह तैयार किये जायेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी, जिला प्रशासन, शाला प्रबंधन समिति एवं पालक भी इस टेस्ट के सुचारू संचालन एवं मॉनिटरिंग में सक्रिय सहभागिता करेंगे। पूरे प्रदेश में निश्चित समयावधि में आयोजित किये जा रहे इस आकलन टेस्ट के संबंध में दूरदर्शन मध्यप्रदेश से सोमवार 25 जून को शाम 6 से 6.30 बजे तक एक कार्यक्रम भी प्रसारित किया जायेगा।
    यह बेसलाइन टेस्ट 25 से 30 जून की अवधि में विद्यालय स्तर पर ही कक्षा शिक्षक और विषय शिक्षक द्वारा किया जायेगा। जिसमें हिन्दी विषय में पढ़ना, पढ़कर-समझना तथा लिखना गणित विषय में अंक पहचान, संख्या पहचान, घटाव, गुणा, भाग और मापन, ज्यामिति आकृतियां के बिंदुओं पर बच्चों की वर्तमान दक्षताओं का आकलन किया जायेगा।
   विद्यार्थियों की वर्तमान दक्षताओं के सटीक आकलन के लिये इस टेस्ट के दौरान कक्षा/विषय शिक्षक द्वारा एक-एक विद्यार्थी को अपने पास बुलाकर टेस्ट संचालित किया जायेगा। लिखकर हल करने वालो प्रश्नों को बच्चों को अपनी कापी के पेज पर या कागज उपलब्ध कराकर हल कराया जाएगा। आकलन पश्चात् प्रत्येक बच्चे के पेज को उसके पोर्टफोलियों में रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रूप से संधारित भी किया जाएगा।
   प्रश्नावली का प्रयोग किस तरह होना है और बेसलाइन टेस्ट को सुगम बनाने के लिए आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। बेसलाइन टेस्ट के लिये शाला मित्रों को आवंटित शालाओं का विवरण ईमेल पर गूगल शीट के माध्यम से जिलों को भेजा जा रहा है। प्रश्नावली उपयोग कैसे होना है उसकी विडियो की लिंक सभी शिक्षकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी गयी है। बेसलाइन टेस्ट के लिये जारी किये गए पत्र के ऊपर कोने में क्यूआर कोड को अंकित किया गया है, किसी भी एंड्राइड मोबाइल से इसे स्कैन करने पर विडियो की यू-ट्यूब लिंक खुल जाती है और उपकरणों (प्रश्न पत्रों) के इस्तमाल संबंधी विडियो प्रारंभ हो जाते है।
   बेसलाइन टेस्ट का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो एवं अकादमिक सदस्यों के साथ ही राज्य स्तर से संबंधित जिला प्रभारी अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जायेगी।

समग्र कृषि पैदावार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मध्यप्रदेश पुरस्कृत

समग्र कृषि पैदावार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मध्यप्रदेश पुरस्कृत 
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री सिंह ने नई दिल्ली में दिया पुरस्कार 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
   मध्यप्रदेश को समग्र कृषि पैदावार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये शनिवार को नई दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने यह पुरस्कार इंडिया टुडे पत्रिका के एग्रो समिट एण्ड अवार्ड-2018 समारोह में प्रदान किया। किसान-कल्याण एवं कृषि विभाग के संचालक श्री मोहनलाल ने प्राप्त किया। समग्र कृषि पैदावार में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर, उड़ीसा दूसरे, तेलंगाना तीसरे, आंध्रप्रदेश चौथे और महाराष्ट्र पाँचवें स्थान पर रहा है।
   इण्डिया टुडे एग्रो अवार्ड के लिये मध्यप्रदेश को कई कसौटियों पर कसा गया। देश के कृषि विशेषज्ञों ने विभिन्न राज्यों की कृषि सांख्यिकी का अध्ययन किया। इसके बाद यह निष्कर्ष निकला कि मध्यप्रदेश ने वर्ष 2015-16 में गेहूँ की पैदावार बढ़ाने में खास उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश में गेहूँ की उत्पादकता 176.80 लाख टन रही है। प्रति हेक्टेयर गेहूँ की उत्पादकता 2,993 किलोग्राम तक पहुँच गई है।
   अवार्ड कार्यक्रम में बताया गया कि मध्यप्रदेश देश का वह राज्य है, जिसने खेती में अपना जबरदस्त प्रदर्शन बरकरार रखा है। राज्य सरकार के कृषि पैदावार के आँकड़े बताते हैं कि खराब दौर में भी मध्यप्रदेश ने कृषि विकास में दोहरे अंकों की वृद्धि दर कायम रखी। समारोह में बताया गया कि केन्द्र सरकार के कृषि और किसान विकास मंत्रालय की ओर से कृषि विकास के लिये दिया जाने वाला कृषि कर्मण अवार्ड पिछले 5 साल से मध्यप्रदेश को मिल रहा है।
   समारोह में बताया गया कि कृषि के समग्र विकास के लिये यह जरूरी है कि खेती से जुड़े तमाम पहलुओं पर एक साथ काम किया जाये। मध्यप्रदेश ने पिछले एक दशक में यही किया है। मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाने की सतत कोशिश की गई है। प्रदेश में 700 छोटी सिंचाई परियोजनाओं को वर्ष 2018 के अंत तक पूरा करने का कार्यक्रम बनाया गया है। कृषि केबिनेट जैसी व्यवस्था ने भी मध्यप्रदेश को कृषि में अव्वल बनाये रखा है।

उद्यानिकी फसलों के माध्यम से प्रदेश के किसानों का विकास

उद्यानिकी फसलों के माध्यम से प्रदेश के किसानों का विकास 
 
अनुपपुर | 25-जून-2018
 
   प्रदेश को उद्यानिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में राज्य सरकार प्रयास कर रही है। विगत 13 वर्षों में उद्यानिकी फसलों जैसे फल-फूल, सब्जी, मसाला, औषधीय पौधों इत्यादि के माध्यम से उद्यानिकी के रकबे में लगभग 3 गुना वृद्धि हुई है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषकों को उच्च तकनीक की खेती करने के लिये अनुदान के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।
   शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले को उद्यानिकी के क्षेत्र में विकसित करने के लिये उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा कृषकों को जागरूक किया गया है। विकासखण्ड कोतमा के ग्राम रेउसा के कृषक श्री धरमदास पिता रामखेलावन के पास कुल एक हेक्टेयर भूमि है, जिसमें से आधी जमीन पर कृषक द्वारा मिर्च फसल की खेती की गई, जिसमें ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति तथा वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया गया। कृषक के अनुसार वह काफी लम्बे समय से मिर्च की खेती करता आ रहा है परंतु पहले केवल लागत के अलावा बहुत कम मुनाफा होता था परंतु उद्यान विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क में आने के बाद उसने उन्नत प्रकार के बीज का उपयोग किया तथा ड्रिप सिंचाई एवं वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से प्रति एकड़ लगभग 1.37 लाख रुपये की आय होने लगी है, जो पहले से लगभग दोगुनी है। इससे प्रोत्साहित होकर कृषक उद्यानिकी के रकबे में वृद्धि करने की तैयारी कर रहा है। इसी प्रकार विकासखण्ड कोतमा के ग्राम बसखला के कृषक समयलाल पिता पूरन, जो पूर्व वर्षों में उद्यानिकी की खेती परम्परागत तरीके से करता था, उद्यान विभाग में अधिकारियों के सम्पर्क में आने के बाद विभाग में पंजीयन करवाया, जिससे उसे ड्रिप एवं मल्चिंग योजना का लाभ लेकर आधुनिक पद्धति से खेती करना शुरू किया तथा टमाटर के हाइब्रिड बीज एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग कर 0.100 हेक्टेयर में टमाटर की खेती की, जिससे उसे लगभग 3 टन का उत्पादन प्राप्त हुआ, जिसे कृषक ने स्थानीय बाजार में बेचकर 60 हजार रुपये का मुनाफा कमाया है।
   इस प्रकार राज्य सरकार की मंशानुसार उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग के सतत प्रयास एवं कृषकों से जीवंत सम्पर्क बनाकर विभागीय योजनाओं के माध्यम से कृषकों की आय दोगुनी करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें