Tuesday, August 14, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 4.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 4.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 14-अगस्त-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 4.8 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 13.0, जैतहरी में 5.2, पुष्पराजगढ़ में 6.4, अमरकंटक में 1.2, बिजुरी में 1.8, वेंकटनगर में 2.0, बेनीबारी में 9.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सहभागिता निभाने की जिला प्रशासन की अपील

स्वतंत्रता दिवस समारोह में समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सहभागिता निभाने की जिला प्रशासन की अपील 
 
अनुपपुर | 14-अगस्त-2018
  
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पर्वों के ध्वजारोहण समारोह में सहभागी होना सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के पदीय कर्त्तव्यों में शामिल है। आपने जिलाप्रमुखों से अधिकारी एवं कर्मचारीगण की स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्साहपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करवाने को कहा है। संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 7:45 बजे उपस्थित होने हेतु कहा गया है। इसके पश्चात् स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन प्रातः 9 बजे से शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्रांगण में आयोजित है। सभी शासकीय सेवकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु कहा गया है।
   जिला प्रशासन द्वारा जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारियों, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों, अधिवक्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों सहित जिले एवं नगर के आम नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता निभाने की अपील की गई है।

अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान

अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान 

अनुपपुर | 14-अगस्त-2018
 

   राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आम नागरिको ने जनसुनवाई का महत्व पहचाना है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
   जनसुनवाई में अनूपपुर वार्ड नं 02 निवासी सुरेश प्रसाद द्विवेदी पिता दुर्गा प्रसाद द्विवेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत कराये जाने के संबंध में, परसवार ग्राम पंचायत मौहरी अनूपपुर के निवास पंचू बैगा ने भूमि वापस दिलाये जाने के संबंध में तहसील अनूपपुर ग्राम कदमटोला वार्ड क्रं 06 निवासी पुष्पा टांण्डिया ने स्थाई जाति प्रमाण पत्र को डिजिटल बनवाने के संबंध में, ग्राम कलां, थाना चचाई, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने जनसुनवाई में उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष  के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।

स्वतंत्रता दिवस की प्रभारी मंत्री, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को दी गई शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस की प्रभारी मंत्री, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को दी गई शुभकामनाएं 
 
अनुपपुर | 14-अगस्त-2018
   प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री संजय पाठक, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। 

16 एवं 17 को डॉ. शिवराज शाह (केबिनेट मंत्री दर्जा) का अनूपपुर में भ्रमण

16 एवं 17 को डॉ. शिवराज शाह (केबिनेट मंत्री दर्जा) का अनूपपुर में भ्रमण 

अनुपपुर | 14-अगस्त-2018
 
   आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) डॉ. शिवराज शाह 16 एवं 17 अगस्त को अनूपपुर भ्रमण में रहेगे आप विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगें।

20 अगस्त को मनाया जायेगा सद्भावना दिवस

20 अगस्त को मनाया जायेगा सद्भावना दिवस 

अनुपपुर | 14-अगस्त-2018
 
   आगामी 20 अगस्त को "सद्भावना दिवस" के रूप में मनाया जायेगा। "सद्भावना की प्रतिज्ञा" 20 अगस्त को सुबह 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में दिलाई जायेगी।

हैप्पीनेस कार्यशाला 17 अगस्त को

हैप्पीनेस कार्यशाला 17 अगस्त को 
 
अनुपपुर | 14-अगस्त-2018
 
   राज्य आनंद संस्थान द्वारा 17 अगस्त को हैप्पीनेस कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला भोपाल के माध्यमिक शिक्षा मंडल परिसर स्थित राज्य आनंद संस्थान में होगी।
कार्यशाला के लिये शासकीय और अशासकीय व्यक्ति 17 अगस्त तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। कुल 30 सीट में से अभी 14 सीट उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट <www.anandsansthanmp.in>  पर संपर्क किया जा सकता है।

शहीदों के सम्मान में मनाया गया शौर्य दिवस

शहीदों के सम्मान में मनाया गया शौर्य दिवस 
गृह ग्राम में आयोजित हुए कार्यक्रम परिजनों को किया गया सम्मानित 
अनुपपुर | 14-अगस्त-2018
 

   जो व्यक्ति जन्म लेता है उसकी मृत्यु निश्चित है। परंतु मृत्यु के सभी प्रकारों में सर्वश्रेष्ठ मृत्यु है राष्ट्र की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त करना।आज अनूपपुर के सभी निवासियों के लिए गौरव का क्षण था जब इस मिट्टी में जन्मे एक या दो नहीं बल्कि चार सपूतों की याद में उनके सम्मान में शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को उनके इस योगदान के प्रति श्रधांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ। अनूपपुर जिले के चारों शहीदों के गृह ग्राम एवं विद्यालय (जहाँ से शहीदों ने शिक्षा प्राप्त की थी) में शौर्य दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात इन शूरवीरों की शौर्यगाथा का वाचन ग्राम के निवासियों एवं बच्चों के समक्ष किया गया। शहीद के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शहीदों के इस बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिले के समस्त वीर सपूतों शहीद श्री राहुल प्रताप सिंह, शहीद श्री बसंत सिंह, शहीद श्री शोभनाथ राठोर एवं शहीद श्री विनोद सिंह के चित्रों में माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी एवं परिजनों को सम्मानित किया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा देश की सुरक्षा में अपने प्राणो की आहुति देने वाले इन सपूतों की सच्ची श्रधांजलि यही होगी कि हम सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर देश को सिरमौर्य बनाएँ। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने कहा शहीदों की सेवा अमूल्य है।
यहाँ हुए कार्यक्रम
 

  सीआरपीएफ के सिपाही स्वर्गीय श्री सोमनाथ राठोर के सम्मान में  बर्री में, लांस दफादार स्वर्गीय श्री बसंत कुमार सिंह के सम्मान में शासकीय उ मा वि धिरोल में, गनर स्वर्गीय श्री विनोद कुमार के सम्मान में शा उ मा वि फुनगा में एवं सीआरपीएफ आरक्षक स्वर्गीय श्री राहुल सिंह के सम्मान में शा उ मा वि राजनगर एवं डोमरकछार पंचायत भवन में सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुए।
शहीदों की शौर्य गाथाऐं
   श्रीलंका शंति सेना में वर्ष 1988 में अमर शहीद स्व. बसंत सिंह बघेल वीरगति प्राप्त की थी, स्व. शहीद विनोद सिंह, सियाचीन युद्ध में आपरेशन मेघदूत सियाचीन ग्लेसियर (जम्मू-कश्मीर) में 28 फरवरी 2006 को देश की सेवा करते हुये वीर गति को प्राप्त हुये, स्व.श्री राहुल सिंह (आरक्षक छ.ग.पुलिस) दरभा घाटी (छ.ग.) में 25 मई 2013 को नक्सली हमले वीरगति प्राप्त हुये। स्व. श्री शोभनाथ राठौरा (आरक्षक जी.डी. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) घटना तोगपाल, थाना सुकमा में 11 मार्च 2014 को नक्सली हमलें में वीरगति को प्राप्त हुये।

बारिश के मौसम में बरतें सावधानियाँ दूषित पानी एवं भोजन से होने वाली बीमारियों से बचें

बारिश के मौसम में बरतें सावधानियाँ
दूषित पानी एवं भोजन से होने वाली बीमारियों से बचें


अनूपपुर 14 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बारिश के मौसम में समस्त नागरिकों को पेय जल एवं खाद्य पदार्थ के उपयोग में विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है। आपने कहा जल प्रदूषण से होने वाली  बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक है कि जल उबालकर एवं छानकर रख लें। कलोरीन की दवा डालकर जल का उपयोग करें। बाँसी खाना न खाएँ। ताज़ा खाना खाएँ, खाना बनाने में स्वच्छ जल का उपयोग करें। खाना खाने अथवा बनाने से पहले अनिवार्य रूप से साबुन से हाथ धोएँ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने उल्टी दस्त की शिकायत होने पर आशा, एएनएम तथा नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत सम्पर्क करें। आपने खाद्य एवं पेय जल के उपयोग में सावधानियाँ बरतने के साथ- साथ सलाह दी है कि मच्छरों से बचने के लिए फ़ुल आस्तीन के कपड़े पहने, पानी इकट्ठा न होने दें सोते समय अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करें।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें