Monday, June 4, 2018

विश्व पर्यावरण दिवस आज

विश्व पर्यावरण दिवस आज 
 
अनुपपुर | 04-जून-2018
 
    संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक वर्ष 5 जून विश्व पर्यावरण के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भारत सरकार को विश्व होस्ट कंट्री के रूप में घोषित किया है। प्लाटिक और पॉलीथीन आज हमारे जीवन का एक विभिन्न हिस्सा बन गए हैं, परंतु इनके बढते उपयोग और उसके बाद उचित निष्पादन के अभाव में पर्यावरणीय समस्याएं परिलक्षित हो रही हैं। इस समस्या की ओर सारी दुनिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय पर व्यापक जन जागृति लाने हेतु भारत शासन के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सलाह दी गई है। जिले में यदि कोई शैक्षणिक या अन्य कोई संस्था स्वयं को पॉलीथीन मुक्त घोषित करती है तो उसे केन्द्र शासन के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा उचित रूप से पुरस्कृत भी किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। 

शौचालय निर्माण की गति न्यूनतम होने पर तीन सचिवों को जिपं. सीईओ ने दिया एससीएन

शौचालय निर्माण की गति न्यूनतम होने पर तीन सचिवों को जिपं. सीईओ ने दिया एससीएन 

अनुपपुर | 04-जून-2018
 
    जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती डॉ. सलोनी सिडाना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा में शौचालय निर्माण कार्य की गति न्यूनतम पाये जाने पर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी के सचिव श्री रामस्वरूप प्रजापति जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योटार के सचिव श्री रमाकांत तिवारी तथा जनपद पंचायत पष्ुपराजगढ़ के ग्राम पंचायत पिपरखुटा की सचिव श्रीमती पार्वती सिंह को कार्य में लापरवाही, मनमानी व अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन नही किये जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम के विपरीत होने पर एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है संबधित सचिवों को 05 जून को जिला पंचायत कार्यालय में समझ में उपस्थित हो कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए है।

ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हांकित उचित मूल्य दुकानों में बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन सामग्री का होगा वितरण

ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हांकित उचित मूल्य दुकानों में बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन सामग्री का होगा वितरण 
 
अनुपपुर | 04-जून-2018
 
    खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत चिन्हांकित पात्र परिवारों की बायोमैट्रिक्स सत्यापन के आधार पर पहचान सुनिश्चित कर राशन वितरण करने पर जोर दिया गया है। जिन पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नम्बर दर्ज नही है। उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों के आधार नम्बर उचित मूल्य दुकान पर लगाई गई पीओएस मशीन के माध्यम से प्रविष्ट दर्ज करायी जाए साथ ही जिन हितग्राहियों के डाटाबेस में गलत आधार प्रविष्ट है उनके सही आधार नम्बर प्रविष्ट कराये जाए। आगामी माह से हितग्राहियों के बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर ही राशन वितरण किया जाएगा। पात्र हितग्राहियों के अगुलियों, अंगूठे का निशान अस्पष्ट होने के कारण बायोमैट्रिक सत्यापन विफल होने अथवा पीओएस मशीन पर सत्यापन में अधिक समय लगने पर राशन समाग्री का वितरण 19 से 21 तारीख तक वितरण पंजी से किया जाए। उक्त व्यवस्था के अंतर्गत किसी भी पात्र हितग्राही को राशन सामाग्री से वंचित नही किया जाए। यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने दिये गए निर्देश का पालन संबंधित अधिकारियों को आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने को कहा है।

समाधान एक दिन तत्काल सेवा में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार अनूपपुर को नोटिस जारी

समाधान एक दिन तत्काल सेवा में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार अनूपपुर को नोटिस जारी 
 
अनुपपुर | 04-जून-2018
 
    राज्य शासन द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर प्रारंभ की गई समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत लोकसेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 कें अंतर्गत अधिसूचित सेवा के तहत तहसील कार्यालय अनूपपुर से उसी दिवस सत्य प्रतिलिपि प्रदाय नही होने पर अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी ने तहसीलदार अनूपपुर को नोटिस जारी कर 03 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। तहसीलदार अनूपपुर को समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के विपरीत 12 से 25 जून 2018 तक कुल 38 प्रदाय के नकल लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर के प्राधिक्रत अधिकारी को उसी दिवस उपलब्ध नही कराये जाने पर आदेशों की अव्हेलना एवं शासकीय कार्यो में लापरवाही का द्योतक होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम-3 के प्रतिकूल होने पर नोटिस जारी किया गया है।

4 जून को दर्ज की गई 24.8 मिलीमीटर औसत वर्षा

4 जून को दर्ज की गई 24.8 मिलीमीटर औसत वर्षा 
 
अनुपपुर | 04-जून-2018
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 4 जून को 24.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र कोतमा में 10.1 मिलीमिटर, जैतहरी में 9.2, अमरकंटक में 20.5, एवं बिजुरी में 1.8 मिलीमिटर वर्षा दर्ज की गई है।

संबल योजना कमजोर वर्गों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ेगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

संबल योजना कमजोर वर्गों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ेगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान 
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 25 करोड़ बोनस राशि वितरित : 48 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और भूमि-पूजन, मुख्यमंत्री द्वारा मंडला में वन्या प्लस डबल फोर्टीफाईड नमक वितरण योजना का शुभारंभ 
अनुपपुर | 04-जून-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संबल योजना समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ेगी। इस योजना से इन वर्गों के जीवन में खुशहाली आयेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 13 जून को प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर संबल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के हित-लाभ वितरित किये जायेंगे। श्री चौहान मंडला जिले के ग्राम अंजनिया में तेन्दूपत्ता संग्राहक और असंगठित श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अगले चार साल में प्रदेश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति के पास खुद का घर होगा। राज्य सरकार इन चार वर्षों में लगातार हर वर्ष 10-10 हजार पक्के मकान बनाकर आवासहीन गरीब और कमजोर वर्गों को सुलभ करवाएगी।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में राज्य स्तरीय आयरन और आयोडीनयुक्त वन्या प्लस डबल फोर्टीफाईड नमक वितरण योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया और योजना की प्रचार सामग्री का विमोचन किया। श्री चौहान ने बताया कि इस योजना से प्रदेश के 20 जिलों के 89 आदिवासी बाहुल्य विकासखंड के हितग्राही लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने महिला तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पहनाई चरण-पादुकाएँ
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में महिला तेन्दूपत्ता संग्राहक सेवंती बाई, गलियारी बाई, सत्यवती बाई और लमिया बाई को अपने हाथों से चरण-पादुका पहनाई, साड़ी और पानी की कुप्पी भेंट की। इस अवसर पर मंडला और डिण्डोरी जिले के तेन्दूपत्ता संग्राहकों को कुल 25 करोड़ रुपये की बोनस राशि भी वितरित की गई। मुख्यमंत्री ने असंगठित श्रमिक सुदर्शन, श्री राम और लमिया बाई को संबल योजना के स्मार्ट कार्ड भी प्रदान किये।
ग्राम अंजनिया और मवई में खुलेंगे शासकीय महाविद्यालय
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में घोषणा की कि ग्राम अंजनिया और मवई में शासकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे। इस मौके पर उन्होंने मंडला और डिण्डोरी जिले में कुल लगभग 48 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
    श्री चौहान ने जे.ई.ई परीक्षा में सफल हुए मंडला एवं डिण्डोरी जिले के विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके साथ फोटो निकलवाई। श्री चौहान ने इस मौके पर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत हित-लाभ में वितरित किये।
    सम्मेलन में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, सासंद श्री फग्गन सिह कुलस्ते और श्रीमती सम्पतिया उईके, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. शिवराज शाह, म.प्र.लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी, स्थानीय विधायक, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक, तेन्दूपत्ता संग्राहक तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा संस्थानों की फीस भरने जुलाई से चलाया जायेगा अभियान

गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा संस्थानों की फीस भरने जुलाई से चलाया जायेगा अभियान 
संबल योजना में हितग्राहियों के लिये जाति, धर्म और वर्ग का कोई बंधन नहीं : मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 71 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बाँटी 13 करोड़ बोनस राशि, असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड जारी करने वाला पहला जिला बना बालाघाट, बालाघाट जिले को मिली 64 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात 
अनुपपुर | 04-जून-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीब परिवारों के बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना में पंजीकृत सभी गरीब परिवारों के बच्चों की पहली कक्षा से उच्च शिक्षा स्तर तक की शिक्षण संस्थानों की फीस राज्य सरकार द्वारा भुगतान की जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह से इस योजना में गरीब परिवार के बच्चों की फीस भरने के लिये अभियान चलाया जायेगा। श्री चौहान आज बालाघाट में असंगठित श्रमिक एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना समाज में गरीबी और अमीरी के बीच की खाई को समाप्त करने के लिये चलाई जा रही है। इस योजना में हितग्राहियों के लिये जाति, धर्म और वर्ग का कोई बंधन नहीं है। हर गरीब और मेहनतकश व्यक्ति इस योजना का लाभ पाने के लिये हकदार है। योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर कटंगी तहसील में सूखे की स्थिति से प्रभावित किसानों की मदद की माँग उठने पर श्री चौहान ने जल्द ही एक टीम भेजकर सर्वे कराने की घोषणा की।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में 71 हजार 125 तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बैंक खातों में लगभग 13 करोड़ रुपये की बोनस राशि का ऑनलाइन वितरण किया। श्री चौहान ने  इस मौके पर तेन्दूपत्ता संग्राहकों को अपने हाथों से चरण-पादुकाएँ पहनाईं और पानी की कुप्पी भेंट की। मुख्यमंत्री ने महिला तेन्दूपत्ता संग्राहकों को अलग से साडि़याँ वितरित की। श्री चौहान ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हित-लाभ वितरित किये और 64 करोड़ लागत के 13 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड वितरित करते हुए कहा कि इस कार्ड में हितग्राही की पूरी जानकारी समाहित है। यह कार्ड हितग्राही को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मददगार होगा। श्री चौहान ने श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड प्रदान करने में बालाघाट को पहला जिला बताया। उन्होंने कहा कि आगामी 13 जून को सभी जनपद मुख्यालयों पर पंजीकृत श्रमिकों को संबल योजना के हित-लाभ वितरित करने के लिये विशेष समारोह आयोजित किये जाएंगे।
   सम्मेलन में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, म.प्र. असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत, सांसद श्री बोधसिंह भगत, विधायक श्री के.डी. देशमुख और डॉ. योगेन्द्र निर्मल, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक और तेन्दूपत्ता संग्राहक मौजूद थे।
नि:शक्त अनाथ बालिका से मिलने पहुँचे मुख्यमंत्री
   मुख्यमंत्री श्री चौहान जब सम्मेलन से लौटने लगे तो उन्हें पास ही खड़ी निरूशक्त बच्ची दिखी। मुख्यमंत्री जब उसके पास पहुँचे तो उसने उन्हें बताया कि उसका नाम कुशवंती नगपुरे है और वह अनाथ है। उसे मदद की आवश्यकता है। श्री चौहान ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस बच्ची को 2 लाख रुपये सहायता राशि और नियमित रूप से निरूशक्त पेंशन भी दी जाये।
   कुमारी कुशवंती बहुत खुश हुई और मुख्यमंत्री को बताया कि उसकी एक बहन है, वह भी नि:शक्त है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस बच्ची की बहन को भी तुरंत मदद की जाये।

10 जून को जबलपुर में होगा कृषक समृद्धि के लिये किसान महा-सम्मेलन

10 जून को जबलपुर में होगा कृषक समृद्धि के लिये किसान महा-सम्मेलन 
मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के खातों में ट्रान्सफर करेंगे प्रोत्साहन राशि, सभी विकासखण्डों में इसी दिन होगें किसान सम्मेलन 
अनुपपुर | 04-जून-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को जबलपुर में कृषक समृद्धि योजनांतर्गत किसान महा-सम्मेलन में रबी विपणन वर्ष 2018-19 के गेहूँ, चना, मसूर और सरसों उत्पादक किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस/एनएफटी से प्रोत्साहन राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे।
   इसी दिन प्रदेश के विकासखण्ड मुख्यालयों परभी किसान सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलन में प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कृषक संगोष्ठियाँ भी आयोजित की जायेंगी। संगोष्ठियों में कृषि वैज्ञानिक किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों से अवगत करायेंगे।
   जबलपुर में हो रहे किसान महा-सम्मेलन का प्रदेश में न्यूज चैनल्स के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। विकाखण्ड स्तर पर होने वाले सम्मेलनों में किसान एल.ई.डी टी.वी. के माध्यम से मुख्यमंत्री का संदेश सुन सकेंगे। सम्मेलन में किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड, फसल-चक्र में परिवर्तन, नवीन उन्नत बीज, अंतवर्ती फसल, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा, खेतों की मेड़ों पर वृक्षारोपण, जैविक खेती के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कस्टम हायरिंग और कस्टम प्रोसेसिंग, पशुपालन, मछली पालन को बढ़ावा देने की योजना के साथ मुख्यमंत्री कृषक युवा उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी भी दी जायेगी। सम्मेलन स्थल पर कृषि उपलब्धि और कृषि की आधुनिक तकनीकों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

कृषि उपज मंडियों में किसानों के लिये है रियायती दर पर भोजन थाली की सुविधा

कृषि उपज मंडियों में किसानों के लिये है रियायती दर पर भोजन थाली की सुविधा 

अनुपपुर | 04-जून-2018
 
   प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में फसल बेचने आने वाले किसानों को 5 रुपये की न्यूनतम दर पर भोजन थाली उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा इसके लिये मंडियों को अनुदान राशि जारी की गई है।
   किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडियों में किसान विश्राम भवन भी बनवाये गये हैं। मंडी परिसरों में वॉटर कूलर जैसे बुनियादी सुविधायें भी उपलब्ध करवाई गई हैं।
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना
   राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों की सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना लागू की गई है। इस योजना में किसान की कृषि कार्य करते हुए मृत्यु होने। अपंगता होने पर प्रभावित किसान को मंडी निधि से अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। अब तक 3 हजार 332 प्रभावित किसानों को 30 करोड़ रुपये की राशि अनुदान स्वरूप उपलब्ध करवाई गई है।
कृषि विपणन पुरस्कार
   कृषि उपज मंडियों में किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा कृषि विपणन पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। पिछले 4 वर्षो में लकी ड्रा से विजेता एक हजार 713 किसानों को करीब 5 करोड़ रुपये के पुरस्कार वितरित किये गये हैं। हर वर्ष प्रत्येक कृषि उपज मंडी में दो बार नर्मदा जयंती और बलराम जयंती पर ड्रा निकाले जा रहे हैं। "क" श्रेणी की मंडी में विजेता किसान को 35 हार्स पॉवर का ट्रैक्टर इनाम स्वरूप दिया गया है। इसके अलावा किसानों को कृषि यंत्र और नगद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी गई है।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने दिये कस्तूरचंद गुप्ता स्मृति सम्मान

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने दिये कस्तूरचंद गुप्ता स्मृति सम्मान 

अनुपपुर | 04-जून-2018
 
   राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने स्नेह बाल पत्रिका के प्रेरणा स्त्रोत स्व. श्री कस्तूरचंद गुप्ता के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री लज्जा शंकर हरदेनिया और श्री विजयदत्त श्रीधर को "कस्तूरचंद गुप्ता स्मृति" सम्मान से विभूषित किया।
   श्री गुप्ता ने कहा कि नर्मदा की पवित्र भूमि पर बड़ी-बड़ी विभूतियों ने जन्म लिया है। इनमें पत्रकार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बाल पत्रिका "स्नेह" समाज के आचरण और व्यवहार को सकारात्मक रूप से परिवर्तित करने पर केन्द्रित रहती है।
   श्री गुप्ता ने कहा कि स्व. कस्तूरचंद गुप्ता ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में पत्रकारिता का गौरव बढ़ाया है।
   कस्तूरचंद गुप्ता का जन्म 3 जून 1918 को नरसिंहपुर जिले के कौडि़या ग्राम में हुआ था। वे हिन्दी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी दक्ष थे, लेकिन उन्होंने अंग्रेजी को कभी हिन्दी पर हावी नहीं होने दिया।

टीएल बैठक में असंगठित श्रमिक पंजीयन, रोजगार मेला आयोजन के संबंध में की गई समीक्षा

टीएल बैठक में असंगठित श्रमिक पंजीयन, रोजगार मेला आयोजन के संबंध में की गई समीक्षा 
समय-सीमा प्रकरणों पर अद्यतन कार्यवाही ऑनलाइन दर्ज करने के दिये गए निर्देश 
अनुपपुर | 04-जून-2018
 
  
   साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती डॉ. सलोनी सिडाना ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते विभागवार अधिकारियों से वस्तुस्थिति पर जबाव दर्ज कराने के निर्देश दिये आप ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन टीएल समाधान ऑनलाईन के साथ ही अन्य प्रकरण पर समय पर यथोउचित कार्यवाही सुनिश्चित कर अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। आपने उपार्जन असंगठित श्रमिक पंजीयन सत्यापन तथा खण्ड एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला के सबंधं में अधिकारियों के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये आप ने असंगठित श्रमिकों के लंबित आवेदनों की असत्यापन कर अत्येष्टि, अनुग्रह, प्रसूति सहायता के आवदेनों पर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर दर्ज करने व पात्र हितग्राहियों को सहायता स्वीकृत करने की कार्यवाही के निर्देश दियें। आप ने कहा कि आगामी 13 जून को असंगठित श्रमिकों के विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में पट्टा एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को हितलाभों का वितरण सुनिश्चित करनें आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जावें। आपने आगामी 19 जून को जिला स्तरीय रोजगार मेला तथा विकासखण्ड वार रोजगार मेला 08 जून बदरा, 09 जून जैतहरी, 11 जून कोतमा, 12 जून पुष्पराजगढ़ के संबंध में आवश्यक तैयारियां तथा अधिक से अधिक युवक-युवतियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये आपने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने अमले के माध्यम से रोजगार मेला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा आप ने सभी जनपदों को मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को युवाओं के आवेदन संग्रहण हेतु काउंटर खोलने के भी निर्देश दिये। आपने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनीयों द्वारा रोजगार मेले में पहुंच कर युवाओं को काउंसलिंग एवं साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जाएगा। बैठक में जिपं. सीईओ श्रीमती सिडाना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त हेतु चलाये जा रहे अभियान में सभी जिला अधिकारियों को आवंटित ग्राम पंचायतों में पहुंच कर फॉलोअप करने को कहा। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी ने फोटो युक्त मतदाता सूची प्रकाशन तथा दावा आपत्ति कार्य के संबंध में समीक्षा की आपने अधिकारियों को इस संबंध में समय-सीमा का ध्यान रखने को कहा। आपने विकासखण्ड स्तर पर बनाये जाने वाले आजीविका भवन निर्माण के संबंध में भूमि आवंटन के निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें