Friday, October 5, 2018

दिव्यांग मतदाताओं के परिवहन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें - ज़िला निर्वाचन अधिकारी

दिव्यांग मतदाताओं के परिवहन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें - ज़िला निर्वाचन अधिकारी


अनूपपुर 5 अक्टूबर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आपने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं परिवहन नोडल अधिकारी निर्वाचन को निर्देश दिए हैं कि दिव्यांग मतदाताओं का बूथवाइज़ चिन्हांकन करके सूची रखे। आपने सूची अनुसार दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने एवं वापस छोड़ने के लिए आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

ग़ुलीडाड़ के निवासियों ने जाना वीवीपैट का महत्व

ग़ुलीडाड़ के निवासियों ने जाना वीवीपैट का महत्व


अनूपपुर 5 अक्टूबर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन में ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जाना है। वीवीपैट के माध्यम से मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट डाला है उसका दोहरा सत्यापन कर सकेंगे। अनूपपुर के समस्त मतदाताओं को इस सुविधा से अवगत कराने हेतु सेक्टर अधिकारियों को ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी क्रम में जनपद कोतमा स्थित ग्राम पंचायत ग़ुलीडाड़ के मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट से अवगत कराया गया। ग्रामवासियों ने स्वयं छद्म मतदान के माध्यम से पूरी प्रक्रिया एवं सुविधा को समझा। उल्लेखनीय है कि वीवीपैट में प्रदर्शित पर्ची में मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट दिया उसकी क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह को देख सकेंगे। यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए उपलब्ध रहेगी फिर यह बंद बॉक्स में चली जाएगी।

घर घर जाकर बता रहे हैं मतदान का महत्व

घर घर जाकर बता रहे हैं मतदान का महत्व

अनूपपुर 5 अक्टूबर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में मतदान के महत्व को बताकर उसके अनिवार्य रूप से प्रयोग हेतु जागरूकता लाने हेतु विविध प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रैली निकालकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदाताओं को रैली के माध्यम से संदेश दिया गया आपका वोट अमूल्य है और इसका प्रयोग करना हर एक नागरिक कि कर्तव्य है।

रिश्वत, प्रलोभन से मुक्त होकर स्वविवेक से करें मतदान - ज़िला निर्वाचन अधिकारी

रिश्वत, प्रलोभन से मुक्त होकर स्वविवेक से करें मतदान - ज़िला निर्वाचन अधिकारी

अनूपपुर 5 अक्टूबर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने अनूपपुर ज़िले के समस्त मतदाताओं से अपील की है मताधिकार का प्रयोग स्वविवेक से करें। रिश्वत प्रलोभन आदि के बहकावे में न आए। आपका मत अमूल्य है इसका अनिवार्य एवं सूझबूझ के साथ प्रयोग करें।

सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आरओ एवं एआरओ को बतायी गयी जिम्मेदारियाँ

सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आरओ एवं एआरओ को बतायी गयी जिम्मेदारियाँ



अनूपपुर 5 अक्टूबर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सुव्यवस्थित एवं निर्बाध निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान सम्पादित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं उनकी समय सीमा की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा, मास्टर ट्रेनर श्री अजय जैन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राजनैतिक दलों की समीक्षा तथ्यो के आधार पर करें – ज़िला निर्वाचन अधिकारी


राजनैतिक दलों की समीक्षा तथ्यो के आधार पर करें – ज़िला निर्वाचन अधिकारी



अनूपपुर 5 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आदर्श आचरण संहिता के लागू होने के समय राजनैतिक दलों एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि वे किसी भी अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना न करें जिनका संबंध उसके सार्वजनिक जीवन अथवा क्रियाकलापों से न हो और न ही ऐसे आरोप लगाएँ जिनकी सत्यता न स्थापित हुई हो। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलो को बताया कि किसी राजनैतिक दल की आलोचना उसकी नीति और कार्यक्रम पूर्व इतिहास और कार्य तक ही सीमित रहनी चाहिए। दल और उसके कार्यकर्ताओं की आलोचना असत्यापित आरोपो के आधार पर न करे।

धार्मिक, सांप्रदायिक अथवा जातीय भावनाओं का उपयोग आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन


धार्मिक, सांप्रदायिक अथवा जातीय भावनाओं का उपयोग आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन



अनूपपुर 5 अक्टूबर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए राजनैतिक दलों एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जैसे ही निर्वाचन घोषणा होगी आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान लागू हो जाएँगे। आपने बताया कि उक्त समयावधि में  किसी भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी धर्म, संप्रदाय या जाति के लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंचे। या उनमे द्वेष अथवा तनाव पैदा हो। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने अभ्यर्थियों को समझाइश दी है कि मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक, सांप्रदायिक अथवा जातीय भावनाओं का सहारा न लें। आपने बताया कि पूजा के किसी स्थल मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा आदि का प्रयोग चुनाव के लिए किया जाना वर्जित है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो जाएँगे। यह प्रावधान परिणामो की घोषणा तक प्रभावशील रहेंगे।

Thursday, October 4, 2018

मतदाता जागरूकता एवं नैतिक मतदान हेतु मीडिया करे आवश्यक सहयोग आदर्श आचरण संहिता में करें निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ पत्रकारिता

मतदाता जागरूकता एवं नैतिक मतदान हेतु मीडिया करे आवश्यक सहयोग
आदर्श आचरण संहिता में करें निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ पत्रकारिता

अनूपपुर 4 अक्टूबर 2018/ लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ होने के नाते मीडिया का यह दायित्व है कि वह निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ जानकारी से आमजनो को अवगत कराए। कलेक्ट्रैट सभागार में आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित प्रेस वार्ता में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के समय मीडिया प्रतिनिधियों को अपेक्षित आचरण से अवगत कराया गया। मीडिया को लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126, 126क, 127क अंतर्गत विहित प्रावधानो से अवगत कराया गया। प्रतिनिधियों को ओपिनियन पोल, एग्ज़िट पोल एवं मीडिया कवरेज के सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग, पीसीआई एवं एनबीएसए के दिशा निर्देशो एवं मार्गदर्शन की जानकारी दी गयी एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 171एच अंतर्गत प्रावधानो से अवगत कराया गया। मीडिया से स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन में आवश्यक सहयोग अपेक्षित है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने मतदाता जागरूकता एवं नैतिक मतदान के अभियान में मीडिया से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मज़बूत बनाने में सहयोग प्रदान करने की बात कही। अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर पी तिवारी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मीडिया से आवश्यक सहयोग के लिए कहा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अंकुश मिश्रा, मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत श्री अमित श्रीवास्तव समेत अनूपपुर ज़िले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित थे।

बम्हनी हाट बाज़ार को पंचायत ने दिया “अटल साप्ताहिक हाट बाज़ार बम्हनी” का नाम

बम्हनी हाट बाज़ार को पंचायत ने दिया “अटल साप्ताहिक हाट बाज़ार बम्हनी” का नाम
अनूपपुर 4 अक्टूबर 2018/ अनूपपुर ज़िले की ग्राम पंचायत बम्हनी ने प्रत्येक गुरूवार को आयोजित साप्ताहिक हाट बाज़ार को “अटल साप्ताहिक हाट बाज़ार बम्हनी” का नाम दिया है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित ग्राम सभा द्वारा बम्हनी के साप्ताहिक हाट बाज़ार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति चिरस्थायी बनाए रखने के लिए सर्वसम्मति से पारित किया गया।

मतदान के महत्व को बताने स्वीप मैराथन का आयोजन 7 अक्टूबर को पुष्पराजगढ़ में

मतदान के महत्व को बताने स्वीप मैराथन का  आयोजन 7 अक्टूबर को पुष्पराजगढ़ में




अनूपपुर 4 अक्टूबर 2018/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के ने बताया मतदान के महत्व को बताने एवं मताधिकार के अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का संदेश देने हेतु 7 अक्टूबर को विकासखंड पुष्पराजगढ़ में स्वीप मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। आपने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लोग इसमें भाग लेकर मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु पंजीयन करा सकते हैं। कार्यक्रम अंतर्गत 4 आयु समूह 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं बच्चियाँ, 14 से 18 आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियाँ, 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के महिलाएँ एवं पुरुष, 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक समूह में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में शामिल होने हेतु पंजीयन 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के मध्य प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक निर्वाचन शाखा तहसील कार्यालय पुष्पराजगढ़ में एवं 7 अक्टूबर को 1 बजे से 4 बजे तक कार्यक्रम स्थल में किया जा सकेगा। मैराथन 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे रेस्ट हाउस राजेंद्रग्राम से प्रारम्भ होकर शासकीय स्कूल लखोरा तक जाकर पुनः रेस्ट हाउस राजेंद्रग्राम लौटेगी। श्री बालागुरु  के ने अधिक से अधिक संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजनो से इस मैराथन में भाग लेकर मतदान के महत्व का प्रसार करने का आह्वान किया है।

खुले में शौच मुक्त रखने की मुहिम में सामाजिक निगरानी आवश्यक - कलेक्टर

खुले में शौच मुक्त रखने की मुहिम में सामाजिक निगरानी आवश्यक - कलेक्टर


अनूपपुर 4 अक्टूबर 2018/ अनूपपुर ज़िले को खुले में शौच मुक्त रखने एवं सुंदर बनाने हेतु आवश्यक है समाज का हर एक तबक़ा आगे आए। आगे आकर हाथ बटाए, व्यवहार में आवश्यक परिवर्तन हेतु समाज के सदस्यों को समझाइश दे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा सामाजिक निगरानी समग्र स्वच्छता का मूल है। कलेक्टर ने सुगढ अनूपपुर अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले समाज के सभी सदस्यों  की सराहना करते हुए कहा स्वच्छता को पाने एवं बनाए रखने में समाज की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। आपने अनूपपुर की स्वच्छता की स्थिति को सुधारने, बनाए रखने एवं इसे और सुंदर बनाने हेतु समाज के सभी ज़िम्मेदार नागरिकों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत साजाटोला के निवासियों की सक्रिय सहभागिता से आज वह खुले में शौच मुक्त है। आज भी वहाँ प्रातः काल में निगरानी की जाती है। एक अच्छी आदत जो स्वयं से आनी चाहिए इस हेतु ग्राम के निवासी ख़ुद ही अन्य ग्रामवासियों को समझाइश दे रहे हैं। स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है खुले में शौच से आगे बढ़ समग्र स्वच्छता तक ले जाकर स्वस्थ एवं सुखमय जीवन प्राप्त करने में इस अभियान को स्वच्छता के आंदोलन का रूप देना है। सभी को आगे आकर अनूपपुर को सुंदर बनाना है।

Wednesday, October 3, 2018

बच्चों में बचपन से पुस्तकें पढ़ने की आदत डालें अभिभावक

बच्चों में बचपन से पुस्तकें पढ़ने की आदत डालें अभिभावक 
150वीं गांधी जयंती पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती पटेल 
अनुपपुर | 03-अक्तूबर-2018
 
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 150वीं गाँधी जयंती पर मंगलवार को राजभवन में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा कि माता-पिता को बच्चों में बचपन से ही पुस्तकें पढ़ने की आदत डालना चाहिये, उन्हें सामान्य ज्ञान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के भाषण, चित्रकला पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन करवाया जायेगा। उन्होंने शिक्षकों को सुझाव दिया कि अपने स्कूल में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के भाषण, चित्रकला आदि पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन करवायें। इस प्रयास से स्कूल में आगे प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।
    श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को मोबाइल फोन का नियंत्रित उपयोग करने के लिये प्रेरित करना चाहिये। उन्हें बच्चों में मोबाइल फोन के अधिक उपयोग की आदत को बदलना चाहिये। बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग के समय और विषय तक अभिभावकों को निश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में भी बच्चों को समझायें। माता-पिता को भी मोबाइल का उपयोग कम से कम करना चाहिए।
    राज्यपाल ने भाषण,वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के विजेता छात्र-छात्राओं और राजभवन के कर्मचारियों और अधिकारियों के बच्चों को ट्राफी और प्रमाण पत्र वितरित किये। इस मौके पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राजभवन के कर्मचारियों और अधिकारियों के मकानों की स्वच्छता के सर्वें के आधार पर विजेताओं को पुरस्कार दिये गये। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया।
    इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री डी.डी. अग्रवाल, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।

सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में योगदान करें महिला स्व-सहायता समूह

सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में योगदान करें महिला स्व-सहायता समूह 
नाबार्ड की राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी-सह-बिक्री मेले में शामिल हुईं राज्यपाल श्रीमती पटेल 
अनुपपुर | 03-अक्तूबर-2018
 
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि महिला स्व-सहायता समूह सामाजिक कुरीतियों और नशे जैसी बुराई को समाप्त करने में योगदान करें। श्रीमती पटेल मंगलवार को भोपाल में नाबार्ड द्वारा आयोजित स्व-सहायता समूहों, शिल्पकारों तथा कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादों की राष्ट्र-स्तरीय प्रदर्शनी- सह-बिक्री मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर अगर हम सब गांधी जी के जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी बातों जैसे नशा न करना तथा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लें, तो यह गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
    श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्व के सभी देश अपने राष्ट्र को पुरूष के रूप में मानते हैं। केवल हमारा देश है जो भारत माता के रूप में पूजा जाता है। इसलिए हमारे देश में महिलाओं का सदियों से सम्मान किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने चरखा चला कर हमें आजादी दिलाई, हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने बिना भेदभाव किये देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिये और आज हम जातीवाद की समस्या से ही जूझ रहे हैं। श्रीमती पटेल ने कहा कि आज हमें सोचना पड़ेगा कि हमें देश के लिए क्या करना है। जब देश हित, देश प्रेम, गरीबों की सहायता, सभी को शिक्षा और सभी के विकास में सब मिलकर सहयोग करेंगे, तभी प्रधानमंत्री की सबका साथ-सबका विकास की सोच साकार रूप ले सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की सोच को बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री जी ने गांधी जी की मंशानुसार योजनाएं बनाकर अंतिम व्यक्ति तक उनका लाभ पहुँचाने का प्रयास किया है।
    मेले में कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री पी सी मीणा, प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के सी गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री योगेंद्र सिंह, महाप्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया श्री जे एस चौहान, तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, कृषक और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

विधिक सहायता शिविर संपन्न

विधिक सहायता शिविर संपन्न 

अनुपपुर | 03-अक्तूबर-2018
 
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा 02 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, की उपस्थिति में आदिवासी कन्या छात्रावास में ‘‘मध्यस्थता एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना‘‘ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रारंभ में महात्मा गांधी जी के चित्र पर श्री धुर्वे एवं छात्रावास अधीक्षिका द्वारा माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री धुर्वे ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि हमें गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश एवं समाज के हित में सदैव कार्य करना चाहिए। सभी को कानून की जानकारी होना चाहिए और कानून का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही योजना विधिक सहायता, विधिक सलाह, मध्यस्थता, लोक अदालत आदि के बारे में जानकारी देते हुये उन्होनें छात्राओं से आव्हान किया कि वे अपने घर-परिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान करें जिससे सकल समाज इससे लाभान्वित हो सके। उन्होने चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर एवं पॉस्को अधिनियम के बारे में छात्राओं को अवगत कराते हुये कहा कि कोई भी व्यक्ति उन्हें अनावश्यक परेशान करता है तो इसका विरोध करें और अपने परिजनों, शिक्षकों को बतायें, और पुलिस को सूचित करें।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न


अनूपपुर 3 अक्टूबर 2018/कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आगामी त्योैहारों नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को देखते हुये कलेक्टर ने शांति व्यवस्था एवं आपसी सद्भाव को बनाये रखने की सभी जिलें वासियों से अपील की है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.पी. तिवारी, एसपी श्री तिलक सिंह, एडीसनल एसी श्री वैष्णव शर्मा, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नादिमा शीरी एवं शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

आदर्श आचरण संहिता के समय मीडिया से अपेक्षित आचरण के सम्बंध में प्रेस वार्ता आज 4 अक्टूबर को

आदर्श आचरण संहिता के समय मीडिया से अपेक्षित आचरण के सम्बंध में प्रेस वार्ता आज 4 अक्टूबर को



अनूपपुर 3 अक्टूबर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2018 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता के समय विज्ञापनों के प्रकाशन एवं प्रसारण, पेड न्यूज़ एवं मीडिया रिपोर्टिंग के सम्बंध में पीसीआई एवं एनबीएसए द्वारा मार्ग़दर्शित आचरण तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, भारतीय दंड संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो से अवगत कराने एवं मीडिया से अपेक्षित आचरण के सम्बंध में प्रेस वार्ता का  आयोजन आज 4 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रैट सभागार में किया गया है। प्रेस वार्ता में मतदाता जागरूकता अभियान में मीडिया से अपेक्षित सहयोग पर भी चर्चा की जाएगी। अनूपपुर ज़िले के समस्त मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक) साथी प्रेस वार्ता में उपस्थित होकर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग करें।

निर्वाचन पैम्फ़्लेट, पोस्टर आदि के मुद्रण में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की पालना अनिवार्य 6 माह कारावास अथवा 2 हज़ार जुर्माना या दोनो से हो सकते हैं दंडित

निर्वाचन पैम्फ़्लेट, पोस्टर आदि के मुद्रण में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की पालना अनिवार्य
6 माह कारावास अथवा 2 हज़ार जुर्माना या दोनो से हो सकते हैं दंडित


अनूपपुर 3 अक्टूबर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि निर्वाचन पैम्फ़्लेट, पोस्टर, हैंडबिल, इश्तहार अथवा अन्य कोई निर्वाचन सामग्री, दस्तावेज़ आदि का मुद्रण एवं प्रकाशन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क द्वारा विनयमित किया जाता है। आपने बताया कि कोई भी व्यक्ति ऐसे निर्वाचन पैम्फ़्लेट, पोस्टर आदि का मुद्रण या प्रकाशन न तो करेगा न करवाएगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं प्रकाशक के नाम का उल्लेख न हो। मुद्रक एवं प्रकाशक, प्रकाशक की पहचान के घोषणा पत्र जिसमें दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हों के सत्यापित किए बिना निर्वाचन पैम्फ़्लेट, पोस्टर आदि का प्रकाशन न तो करेंगे न करवाएँगे। आपने बताया कि कोई व्यक्ति जो उक्त प्रावधानों का उल्लंघन करता है 6 महीने तक कारावास अथवा जुर्माना जिसे 2 हज़ार रुपए तक बढ़ाया जा सकता है अथवा दोनो से दंडित किया जा सकता है। कलेक्ट्रैट कार्यालय में आयोजित बैठक में अनूपपुर ज़िले के स्थानीय मुद्रको को अवगत कराया गया कि प्रिंटिंग प्रेस निर्धारित प्रारूप में प्रकाशक से घोषणा पत्र प्राप्त कर मुद्रण सामग्री के मुद्रित होने के 3 दिनो के अंदर मुद्रित प्रतियाँ (4 प्रतियों में), प्रकाशक से प्राप्त घोषणा पत्र एवं मुद्रण के सम्बंध में सूचना निर्धारित प्रारूप जिसमें मुद्रित प्रतियों की संख्या, मुद्रण प्रभार आदि का उल्लेख है, में ज़िला मजिस्ट्रेट को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे। बैठक में उपस्थित मुद्रको को निर्वाचन आयोग के आदेश की प्रति, घोषणा पत्र तथा मुद्रण की सूचना के सम्बंध में निर्धारित प्रोफ़ार्मा की प्रति भी प्रदान की गयी।

राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण पूर्व प्रमाणन हर समय अनिवार्य स्थानीय केबल नेटवर्क संचालको को विधिक प्रावधानो एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से कराया गया अवगत

राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण पूर्व प्रमाणन हर समय अनिवार्य
स्थानीय केबल नेटवर्क संचालको को विधिक प्रावधानो एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से कराया गया अवगत

अनूपपुर 3 अक्टूबर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय केबल नेटवर्क संचालको को केबल टेलीविजन (विनियम) अधिनियम 1995 अंतर्गत विधिक प्रावधानो एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। संचालकों को बताया गया कि राजनैतिक विज्ञापनों का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (जिसमें केबल नेटवर्क सम्मिलित हैं) में प्रसारण पूर्व प्रमाणन हर समय अनिवार्य है और यह उपबन्ध हर समय क्रियाशील है न कि सिर्फ़ आदर्श आचरण संहिता के लागू होने के समय। संचालकों को विज्ञापन के अधिप्रमाणन हेतु विभिन्न स्तरों पर गठित समितियों एवं आवेदन की प्रक्रिया तथा अधिप्रमाणन आदेश के प्रारूप की जानकारी देने के साथ भारत निर्वाचन आयोग के आदेश एवं प्रारूप की प्रति भी दी गयी ताकि अभ्यर्थी, राजनैतिक दल अथवा अन्य किसी व्यक्ति द्वारा राजनैतिक विज्ञापन के अधिप्रमाणन की पुष्टि करने में सहूलियत हो। संचालको को उक्त उपबंधो की पालना न किए जाने पर केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियम) अधिनियम 1995 की धाराओं 11,12,13 अंतर्गत उपकरण के अभिग्रहण, ज़ब्ती एवं अन्य दांडिक प्रावधानो से अवगत कराया गया। स्थानीय केबल संचालको ने दिशा निर्देशो का पालन करने की सहमति दी। बैठक में राज केबल नेटवर्क अनूपपुर के प्रतिनिधि श्री विजय उर्मलिया उपस्थित थे। 

Tuesday, October 2, 2018

ग्रामीण आदिवासी महिलाओं ने सीखे स्वावलंबी बनने के गुर

ग्रामीण आदिवासी महिलाओं ने सीखे स्वावलंबी बनने के गुर 
सोयाबीन और शहद प्रसंस्करण पर इंदिरा गाँधी जनजातीय विश्वविद्यालय में आजीविका व्यापार केंद्र में दिया गया प्रशिक्षण 
अनुपपुर | 02-अक्तूबर-2018
 
   कौशलयुक्त आजीविका संसाधनों के विस्तार के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आजीविका व्यापार केंद्र (एलबीआई) का संचालन किया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित इस केंद्र का उद्देश्य पिछड़े आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लोगों को स्वावलंबी बनाना है। विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. टी. वी. कटटीमनी के मार्गदर्शन में एलबीआई निरंतर कार्य कर रहा है। यह बात विश्वविद्यालय के आजीविका व्यापार केंद्र (एलबीआई) के समन्यवयक डॉ. आशीष माथुर ने कही। डॉ. माथुर आजीविका व्यापार केंद्र में कृषि विज्ञानं केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
    उन्होंने बताया कि सोया और शहद प्रसंस्करण क्षेत्र अत्यंत वृहद् और महत्वपूर्ण आजीविका क्षेत्रों में से एक है। वनांचल और कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण ये दोनों ही उत्पाद यहाँ प्रचुर मात्र में उपलब्ध हैं। उन्होंने कृषक महिला सदस्यों को कृषि क्षेत्र में स्वाबलंबी बनने के साथ-साथ एक मजबूत आजीविका संसाधन तैयार करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. माथुर ने बताया की कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में शुरुआती छः माह तक क्षेत्रीय लोगों को उनके उत्पाद को निःशुल्क प्रसंस्करण किया जाएगा, जिसका समुचित विक्रय कर अधिक मुनाफा होगा। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को व्यवस्थित प्रसंस्करण प्रक्रिया से जुड़कर लाभार्जन करना है। उन्होंने सोया और शहद प्रसंस्करण पर विस्तृत रूप से कृषक महिलाओं का मार्गदर्शन किया।
    इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ. एस. के. पाण्डेय ने भी महिला कृषकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने महिला कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण की उपयोगिता और वर्तमान परिदृश्य में महत्वता पर तकनीकी जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के खाद्य वैज्ञानिक सुनील कुमार राठौर ने महिला कृषकों को पोषित आहार और सोयाबीन की महत्वता पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पौष्टिक खाद्य श्रृंखला में सोयाबीन का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। कार्यशाला के दौरान एलबीआई के लाइजनिंग अधिकारी अवकाश गर्ग, इंस्ट्रक्टर शिवेंद्र तिवारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनीता ठाकुर, योगेश राजपूत, संदीप चौहान ने भी कृषक महिलाओं का मार्गदर्शन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र की 40 महिला कृषकों ने सोया और शहद प्रसंस्करण के आधुनिक तरीकों की जानकारी ली।
सिर्फ 4 किलो सोयाबीन से 24 लीटर दूध
    उच्च प्रोटीन प्रदान करने वाले सोयाबीन के अनेक फायदे हैं। खाद्य वैज्ञानिक सुनील राठौर ने बताया कि शरीर को तंदरुस्त और बलवान बनाने के लिए हमारे शरीर को प्रतिदिन बड़ी मात्रा में प्रोटीन की आवश्यकता होती है। सोया प्लांट से दूध निर्माण प्रक्रिया समझाते वक्त महिला कृषकों को सोयाबीन की महत्वता भी बताई गई। इंस्ट्रक्टर शिवेंद्र ने बताया कि सिर्फ 4 किलोग्राम दूध से हम उच्च प्रोटीन और गुणवत्ता वाला 24 लीटर सोया दूध प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस दूध के जरिये 5-6 किलोग्राम जायकेदार पनीर (टोफू) का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि दूध से निर्माण किये जाने वाले पनीर की कीमत जहाँ बाजार में 3 सौ रुपये प्रति किलोग्राम होती है जबकि सोयाबीन से बनाये जाने वाले स्वादिष्ट पनीर की कुल लागत प्रति किलोग्राम डेढ़ सौ रुपये के करीब आती है।
विश्वविद्यालय करेगा सबसे सस्ते शहद का उत्पादन
    आजीविका व्यापार केंद्र (एलबीआई) के समन्यवयक डॉ. आशीष माथुर ने बताया कि अत्याधुनिक शहद पैकेजिंग मशीनों के जरिये जल्द ही विश्वविद्यालय प्रबंधन सबसे सस्ते शहद प्रसंस्करण की कड़ी तैयार करेगा। उन्होंने बताया की माननीय कुलपति जी के निर्देशन में केंद्र प्रसंस्कृत खाद्य प्रशिक्षण के दौरान अमरकंटक के शुद्ध परिवेश में उत्पन्न शहद को सबसे सस्ते दरों में लोगों तक पहुंचाएगा। क्षेत्रीय ग्रामीणों के जरिये अमरकंटक क्षेत्र में शहद श्रृंखला की शुरुआत की जाएगी। इसके जरिये क्षेत्रीय जन शहद विक्रय में मुनाफा कमा सकेंगे।

निर्वाचन कार्य सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए विस्तृत दिशा निर्देश

निर्वाचन कार्य सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए विस्तृत दिशा निर्देश


अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, श्री वीएल कांताराव ने समस्त कलेक्टर्स को सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ एवं कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं। आपने शस्त्र लाइसेन्स निलम्बन के आदेश जारी करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करने, शराब की बिक्री पर निषेध ( शुष्क दिवस) घोषणा करने, लाउडस्पीकर के उपयोग के सम्बंध में आदेश जारी करने, मतदान दिवस के दिन स्थानीय एवं सवैतनिक अवकाश सम्बंधी आदेश जारी करने (यदि आवश्यक हो), शासकीय सेवकों को आदर्श आचरण संहिता अंतर्गत अपेक्षित आचरण से अवगत कराने, निर्वाचन नियमो के प्रासंगिक प्रावधानो से विभिन्न दलो एवं शासकीय सेवकों को अवगत कराने, सेक्टर मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति, मतदान केंद्र, मतगणना स्थल, वितरण केंद्र, प्राप्ति केंद्र आदि के लिए अधिग्रहण आदेश जारी करने, वाहनों के अधिग्रहण की कार्यवाही, पेट्रोल पम्प मालिकों से स्टॉक आरक्षण सम्बंधी आदेश जारी करने, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता के सम्बंध में राजनैतिक दलो एवं अभ्यर्थियों का ध्यान आकृष्ट करने, निर्भीक होकर रिश्वत प्रलोभन आदि से मुक्त होकर मतदान करने के सम्बंध में जागरूकता लाने, सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने (यदि आवश्यक हो) तथा विभिन्न सांख्यकीय जानकारी एवं डाटा निर्धारित प्रारूप में प्रदाय करने के सम्बंध में आवश्यक तैयारियाँ समय से पूर्ण करने के लिए कहा है ताकि निर्वाचन कार्य सुगमता पूर्वक सम्पन्न किया जा सके।

स्वच्छ कार्यालयों को मिली प्रोत्साहन राशि

स्वच्छ कार्यालयों को मिली प्रोत्साहन राशि

अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता के मानक को प्रदर्शित कर रहे कार्यालयों के संचालकों को सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक, शासकीय माध्यमिक शाला बरगवाँ, लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़, आंगनवाड़ी केंद्र चिल्हारी एवं पंचायत भवन छातापटपर को भवनो में स्वच्छता की उत्कृष्ट व्यवस्था एवं मानक स्थापित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, सीईओ ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ सिडाना ने बताया कि उक्त समस्त कार्यालयों को 20 हज़ार रुपए की राशि भी प्रदान की गयी है। इस राशि को स्वच्छता के सम्बंध में किसी व्यवस्था अथवा किसी नवाचार हेतु ख़र्च करने के लिए कार्यालय स्वतंत्र होंगे।

ग्राम पंचायत हर्री खुले में शौच मुक्त सुगढ अनूपपुर अभियान में उत्कृष्ट कार्यों को किया गया सम्मानित

ग्राम पंचायत हर्री खुले में शौच मुक्त
सुगढ अनूपपुर अभियान में उत्कृष्ट कार्यों को किया गया सम्मानित

अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ अनूपपुर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी प्रयास का नतीजा है कि आज F-42 सूची के अनुसार सारे शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं सहयोगियों को ग्राम पंचायत हर्री में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा- कलेक्टर


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ग्राम पंचायत हर्री के समस्त निवासियों को बधाई देते हुए कहा स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना होगा। खुले में शौच मुक्त से समग्र स्वच्छता के तरफ़ बढ़कर ही स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन की प्राप्ति की जा सकती है। इस अभियान को सफल बनाकर सार्थकता देने में सभी की सतत एवं सक्रिय भूमिका आवश्यक है।
व्यक्तिगत स्वच्छता एवं परिवेश की स्वच्छता दोनो पहलूओ पर प्रयास आवश्यक- डॉ सिडाना



मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने खुले में शौच मुक्त होने के इस अभियान में  अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंच, सचिव, रोज़गार सहायक, निगरानी समिति के सदस्यों अन्य ग्रामीण सहभागियों आदि के उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप हमने यह लक्ष्य प्राप्त किया है। समग्र स्वच्छता के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ परिवेश की स्वच्छता दोनो ही विषयों पर कार्य आवश्यक है।

ग्राम पंचायत हर्री  को खुले में शौच मुक्त करने के प्रयासों को किया गया सम्मानित



ग्राम पंचायत हर्री को खुले में शौच मुक्त करने में उत्कृष्ट कार्य करने पर सरपंच सुनील खैरवार, सचिव मनोज कुमार, रोज़गार सहायक मनोज राठोर, उपसरपंच अजय सिंह राठोर एवं निगरानी समिति के सदस्यों बेला, सुनीता, मालती, रमेशी, रेवती, दादूराम, पूरनलाल, महावीर, राहुल, रामसुंदर, जगदीश, छविलाल तथा रूपराम को कलेक्टर एवं सीईओ ज़िला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को किया गया सम्मानित



इसी प्रकार ज़िले को खुले में शौच मुक्त करने के अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अधिकारियों कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एचएस धुर्वे, उपसंचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता, कार्यपालन यंत्री डबल्यूआरडी श्री सीएम शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री एसबी रावत, डीपीएम आजीविका श्री शशांक सिंह, ज़िला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री उमेश पांडे, ज़िला समन्वयक स्वच्छ भारत श्री रामनरेश वर्मा, सहायक ग्रेड-3 स्वच्छ भारत मिशन श्री आशुतोष जैन, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री अमन सोनी, पीओ महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सतीश कुमार जैन, बीईओ श्री जेपी नापित, सहायक यंत्री श्री डीएस भदौरिया, श्री जीके मिश्रा, श्री एमके एक्का, विकासखंड समन्वयक मो निसार, श्री अंकुर कुमार सिंह, श्री पुष्पेंद्र तिवारी, श्री संजीव सोनी, सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सा श्री योगेश दीक्षित, परामर्शदाता जनअभियान मो नज़ीर खान, उपयंत्री श्री अमन डेहरिया, श्री अनिल मिश्रा, श्री अरुण भगत्या, श्री शिवम मिश्रा, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री डीपी अहिरवार, श्री विपिन श्रीवास, पीसीओ महेश करियाम, राजेश किशोर गुप्ता, प्रेमचंद पनिका, सरपंच पिपरखूँटा श्रीमती नेमबाई, सचिव परसेलकला एवं लीलाटोला श्री अजय कनौजिया, सचिव अमगवाँ श्री कमलेश संत, सचिव धर्मदास श्री रामप्रसाद, खोडरी नं-१ श्री गरूण सिंह, अंतरिया श्रीमती रनिया बाई, रोज़गार सहायक बसनिहां श्री वीरेंद्र जायसवाल, अमदरी श्री जयदेव तिवारी एवं रोज़गार सहायक धरमदास श्रीमती रानी जायसवाल को कलेक्टर एवं सीईओ ज़िला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जनपद जैतहरी श्री मनोज राठोर, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।



स्वच्छता सम्मान समारोह में कलेक्टर ने दिलाई मतदाता शपथ

स्वच्छता सम्मान समारोह में कलेक्टर ने दिलाई मतदाता शपथ

अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ ग्राम पंचायत हर्री में आज अनूपपुर ज़िले को खुले में शौच मुक्त बनाने के प्रयास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों निगरानी समिति के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने उपस्थित मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाए रखने, निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलायी। कलेक्टर ने कहा हर एक महत्वपूर्ण है, लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल सभी जनो का मताधिकार है आपने सभी नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है। डॉ सिडाना ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से कहा आप भी बड़े होकर एक दिन ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे, आपने बच्चों से घर में अपने अभिभावको को मतदान करने के संदेश का संप्रेषण करने के लिए कहा। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज राठोर, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा, फ़ीडबैक फ़ाउंडेशन से श्री अश्विनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी , जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी एवं ग्राम पंचायत हर्री के नागरिको ने मतदान करने की शपथ ली।

अनूपपुर के बुज़ुर्ग मतदाताओं ने दोहराया मतदान के प्रण को

अनूपपुर के बुज़ुर्ग मतदाताओं ने दोहराया मतदान के प्रण को

अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ समाज के निर्माण में हमारे वरिष्ठ जनो का योगदान रहा है। समाज के सभी वर्गों में वरिष्ठ जनो का सम्मान किया जाता है। ज़िले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस (1 अक्टूबर) को ज़िले के बुज़ुर्ग मतदाताओं से सम्पर्क किया गया। बुज़ुर्ग मतदाताओं ने पुनः वोट के प्रयोग का प्रण ले ज़िले के अन्य नागरिकों को भी अपने मत के प्रयोग का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में बुज़ुर्ग अशक्त मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने हेतु वोलंटियर्स का चिन्हांकन किया जा रहा है ताकि वोट देने में बुज़ुर्ग मतदाताओं को असुविधा न हो।

Monday, October 1, 2018

गली गली घर घर जाकर संगीत के साथ दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश

गली गली घर घर जाकर संगीत के साथ दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश




अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ मतदान का प्रयोग प्रलोभन एवं डर से मुक्त हो स्वविवेक से करना हर एक नागरिक का दायित्व है। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है इसका उचित एवं अनिवार्य प्रयोग हर एक नागरिक का कर्तव्य है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सभी नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान कर अपना कर्तव्य निभाने का आह्वान किया है। इसी क्रम में हर मतदाता तक मतदान का महत्व पहुचाने का कार्य ज़िला प्रशासन द्वारा किया जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील लोकमंडलियो द्वारा संगीत की मधुर ध्वनि में की जा रही है। सभी सेक्टर अधिकारियों को हर मतदाता तक मतदान के महत्व के संदेश को पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं। 

निर्वाचन सामग्री के वितरण एवं वापसी हेतु लगाई गयी ड्यूटी

निर्वाचन सामग्री के वितरण एवं वापसी हेतु लगाई गयी ड्यूटी


अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने विधानसभा निर्वाचन 2018 में अनूपपुर की तीनो विधानसभा क्षेत्रों में सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के अनुसार मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री (वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं अन्य सामग्री) के वितरण एवं सामग्री की वापसी हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आपने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का समयक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ज़िला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न

ज़िला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न


अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रैट सभागार में ज़िला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ज़िले में हुई अल्पवर्षा के कारण सिंचाई जलाशयों में उपलब्ध पानी की कम मात्रा के अनुसार रबी सिंचाई एवं पेयजल व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक प्रावधानो पर एवं जल के उचित प्रबंधन एवं उपयोग के सम्बंध में चर्चा की गयी। बैठक में ज़िला जल उपयोगिता समिति के सदस्य, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सीएम शुक्ला समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय उ मा शाला पटनाकला में आयोजित होगा सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम

गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय उ मा शाला पटनाकला में आयोजित होगा सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम



अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री डी एस राव ने बताया कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अस्पृश्यता उन्मूलनार्थ सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आपने बताया कि विकासखंड जैतहरी अंतर्गत शासकीय उ मा विद्यालय पटनाकला में अपरान्ह 2 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल रहेंगे एवं अध्यक्षता ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह जी द्वारा की जाएगी साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फ़ुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल एवं ज़िला पंचायत अनूपपुर के उपाध्यक्ष श्री राम सिंह उपस्थित रहेंगे।

ग्राम पंचायत हर्री में मनाया जाएगा ज़िला स्तरीय स्वच्छता समारोह

ग्राम पंचायत हर्री में मनाया जाएगा ज़िला स्तरीय स्वच्छता समारोह


अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि अनूपपुर ज़िले को खुले में शौच मुक्त कर स्वच्छ बनाने के अभियान में ज़िले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतो, निगरानी समिति के सदस्यों, अधिकारियों, उत्कृष्ट स्वच्छ कार्यालयों एवं अन्य सराहनीय प्रयासों को सम्मानित करने हेतु जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्री में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रातः 11 बजे से ज़िला स्तरीय स्वच्छता समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर अनूपपुर को स्वच्छता की राह में ले जाने के अभियान को और सुदृढ़ किया जाएगा।

अनुश्रवण समिति की बैठक कर एमडीएम एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में खाद्य गुणवत्ता का करें परीक्षण

अनुश्रवण समिति की बैठक कर एमडीएम एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में खाद्य गुणवत्ता का करें परीक्षण

अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत एमडीएम एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रदाय किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। आपने यह भी कहा सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित कर भोजन बना रही संस्थाओं द्वारा उच्च गुणवत्ता का भोजन प्रदाय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ करें एवं उन कार्यवाहियों से कलेक्टर कार्यालय एवं ज़िला पंचायत को अवगत कराए। आपने यह कार्य शीघ्रातिशीघ्र करने के लिए कहा है।

सेवाओं का समय से प्रदाय सुशासन का मूल - कलेक्टर

सेवाओं का समय से प्रदाय सुशासन का मूल - कलेक्टर

अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ उचित, उत्कृष्ट एवं समय से सेवाओं का प्रदाय सुशासन कि मूल है। योजनाओं की सफलता उनके निर्माण एवं प्रक्रिया के साथ साथ उसके उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर आधारित है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियों से सम्बंधित योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं समय से निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा समाधान, लोक सेवा गारंटी एवं सीएम हेल्पलाइन में चिंहांकित विषयों, प्राप्त आवेदनों एवं सेवाओं के प्रदाय का कार्य त्वरित रूप से करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा अगर हितग्राही अपात्र है तो स्पष्ट टीप अंकित करें। बिना विचारण आवेदन अग्रेषित नही होना चाहिए। आपने यह भी कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम में अधिसूचित सेवाओं को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से लें  ताकि सेवाओं के प्रदाय बेहतर मॉनिटरिंग की जा सके। श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा चिंहांकित विषयों में की गयी गतिविधियों से नियमित रूप से सूचित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा उक्त गतिविधियों में वस्तुस्थितियों का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से भेजा जाना सम्बंधित विभाग प्रमुख की ज़िम्मेदारी है। आपने सम्बल योजना के क्रियान्वयन, बैगा आदिवासियों को आहार अनुदान, वनाधिकार पट्टों का वितरण, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गतिविधियों, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति आदि की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बच्चों ने ली वरिष्ठ जनो की सेवा की शपथ

बच्चों ने ली वरिष्ठ जनो की सेवा की शपथ

अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ समाज के निर्माण में बुज़ुर्गो के योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने एवं स्वस्थ एवं सुखमय वृद्धावस्था जीवन सुनिश्चित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम अनूपपुर के छात्र एवं छात्राओं ने वृद्धजनो की सेवा की शपथ ली। बच्चों समेत वरिष्ठ जनो की सेवा समस्त समाज का दायित्व है। एक स्वस्थ समाज में बड़ों का सम्मान एवं देखभाल एवं छोटों को प्यार एवं देखभाल तथा सभी सदस्यों का ज़िम्मेदार आचरण आवश्यक है। बच्चों के माध्यम से यह संदेश सभी सदस्यों तक पहुँचेगा और वे भी बड़े होकर एक ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त नागरिकों से अपनी ज़िम्मेदारी कि निर्वहन करने कि आह्वान किया है।

मतदाता जागरूकता हेतु युद्धस्तर पर करें प्रयास - कलेक्टर

मतदाता जागरूकता हेतु युद्धस्तर पर करें प्रयास - कलेक्टर
निर्वाचन कार्य के निष्पादन में लापरवाही अस्वीकार्य होगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही

अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ हर एक मतदाता तक मतदान के महत्व एवं मताधिकार के प्रयोग का संदेश पहुँचाने के लिए समस्त सेक्टर अधिकारी युद्धस्तर पर प्रयास करें। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन की तैयारियों एवं स्वीप गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। आपने हर मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं (भवन की मरम्मत, शौचालय की व्यवस्था आदि) की उपलब्धता हेतु सम्बंधित विभागों को सौंपी गयी ज़िम्मेदारी पर की गयी गतिविधि की जानकारी प्राप्त की एवं समस्त गतिविधियों को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू सम्पादन हेतु गठित दलों के प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की एवं सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण गतिविधियों में पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर हर प्रकार के संशयों को अनिवार्य रूप से दूर कर अपनी गतिविधियों से सम्बंधित चेक लिस्ट बनाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने दिव्यांग मित्र के चिन्हांकन एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की। आपने एमसी (ईएमएसआईई) सॉफ़्टवेयर में जानकारियों की फ़ीडिंग की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए समस्त गतिविधियाँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आपने मोटर यान अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, अवैध शराब की पकड़ आदि अंतर्गत की गयी गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें