Thursday, July 19, 2018

व्यापारियों के ऊपर नहीं रहेगा किसी भी प्रकार का दबाव - श्री मदन मोहन गुप्ता व्यापारी व्यापार कल्याण समिति रखेगी हर वर्ग हर स्तर के हितों का ध्यान विकास की धारा से कोई भी कोना नहीं रहेगा अछूता

व्यापारियों के ऊपर नहीं रहेगा किसी भी प्रकार का दबाव - श्री मदन मोहन गुप्ता
व्यापारी व्यापार कल्याण समिति रखेगी हर वर्ग हर स्तर के हितों का ध्यान
विकास की धारा से कोई भी कोना नहीं रहेगा अछूता



अनूपपुर 19 जुलाई 2018/ मध्यप्रदेश को व्यापार मे देश मे प्रथम स्थान पर ले जाने के लिए सभी वर्ग के व्यापारियों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। शासन द्वारा सदैव जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता रहा है। व्यापारी व्यापार संवर्धन हेतु ज़िला स्तर आयोजित बैठकों के द्वारा व्यापारियों के द्वारा ही उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास शासन द्वारा किया जा रहा है। अनूपपुर मे  व्यापारी व्यापार संवर्धन हेतु आयोजित ज़िला स्तरीय बैठक मे मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री मदन मोहन गुप्ता उपस्थित व्यापारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। आपने कहा सभी वर्गो का विकास शासन का उद्देश्य है। प्रदेश को उत्तरोत्तर प्रगति की राह मे ले जाने के लिए विकास की धारा का संतुलित प्रवाह आवश्यक है। आपने कहा हर क्षेत्र मे व्यापार की संभावनाए है इन संभावनाओं का फायदा उठाने के लिए सही योग्यता एवं जानकारी का होना आवश्यक है। शासन द्वारा मध्यप्रदेश के उद्यमियों को व्यापारियों को प्रशिक्षित कर समूचे विश्व मे उपलब्ध संभावनाओं से लाभ लेने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
आपने उपस्थित समस्त व्यापारियों को अवगत कराया कि हर ज़िले मे व्यापारी व्यापार विकास हेतु अशासकीय समिति बनाई जाएगी। इस समिति मे 500 सदस्य होंगे। इन समितियों मे से 11 सदस्यों को मध्य प्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड मे पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ये सदस्य समिति के माध्यम से प्राप्त समस्याओं को प्रशासन के सामने रखेंगे। ये सदस्य हर 3 महीने मे एक बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ वित्त, वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार, वाणिज्य कर, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, नगरीय प्रशासन एवं विकास, नापतौल, एमपी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फसिलिटेशन, ट्राइफेक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

45 दिनो के भीतर किया जाएगा समस्याओं का निदान

यह बैठक समस्त प्रदेश मे एक साथ निर्धारित तिथि मे होगी। व्यापारी व्यापार समिति द्वारा अग्रेषित की गयी समस्याओ के 45 दिनो के भीतर समस्या का निदान अथवा की गयी कार्यवाही से समिति को अवगत कराया जाएगा। आपने कहा शासन भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य करती रही है। ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वो को भी व्यापारिक गतिविधियों मे हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा। आपने कहा व्यापारियों को वैश्विक स्तर मे चल रही व्यापारिक गतिविधियों से अवगत कराकर मध्यप्रदेश को ग्लोबल उपस्थिति दिलाई जाएगी। 30 साल के आगे समय के लिए अभी से तैयारी करनी पड़ेगी तभी हम लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आपने कहा अब व्यापारी बाज़ार तक नहीं बल्कि बाज़ार को व्यापारियों तक लाने हेतु शासन प्रयासरत है। विकास की धारा से मध्यप्रदेश का कोई भी कोना अछूता नहीं रहेगा। बैठक मे विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल, संवर्धन बोर्ड के सदस्य श्री हरीनारायण केडिया, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, जीएम डीआईसी श्रे के आर ऊईके, बिक्री कर अधिकारी श्री देवेन्द्र टेकाम, ज़िला अग्रणी प्रबन्धक श्री पीसी पांडे, ज़िला खाद्य अधिकारी श्री विपिन पटेल, श्रम अधिकारी श्री मोहन दुबे समेत संबन्धित विभागीय अधिकारी एवं किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार गौतम, कपड़ा व्यापारी संघ के श्री राकेश अग्रवाल,बर्तन व्यापारी संघ के श्री सुखलाल ताम्रकार,होटल संघ के श्री संतोष अग्रवाल समेत अनूपपुर ज़िले के विभिन्न वर्गों के व्यापारी एवं विक्रेता उपस्थित थे।



स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध मे बैठक 23 जुलाई को

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध मे बैठक 23 जुलाई को 



अनूपपुर 19 जुलाई 2018/ अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी एवं सफल आयोजन हेतु 23 जुलाई को दोपहर 2 बजे  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे बैठक आयोजित की गयी है। आपने समस्त जिलाधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, नगरपालिका अधिकारी, सीईओ जनपद, रक्षित निरीक्षक समेत समस्त संबन्धित अधिकारियों को बैठक मे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है। 

व्यापारी के सम्मान के साथ अब कोई समझौता नहीं - श्री मदन मोहन गुप्ता

व्यापारी के सम्मान के साथ अब कोई समझौता नहीं - श्री मदन मोहन गुप्ता
कृषि के साथ व्यापार मे भी प्रथम स्थान पर लाना है प्रदेश को



अनूपपुर 19 जुलाई 2018/ मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री मदन मोहन गुप्ता ने कहा सुखी व्यापारी समृद्ध व्यापार की अवधारणा पर शासन कार्य कर रही है। आपने कहा मध्यप्रदेश को सम्पूर्ण देश मे कृषि के समान ही प्रथम स्थान पर लाना उद्देश्य है। इसी हेतु सभी ज़िलो मे व्यापारियों से बैठक कर सुझाव एकत्रित किए जा रहे हैं। इन सुझावों पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आगामी समय मे भोपाल मे कार्यक्रम कर व्यापारियों के हित मे  कार्यवाही की जावेगी। श्री गुप्ता अनूपपुर मे आयोजित प्रैस वार्ता मे अनूपपुर ज़िले के पत्रकारो को संबोधित कर रहे थे। आपने कहा शासन हर वर्ग, जाति, धर्म के लोगों से सुझाव एकत्रित कर रही है। व्यापारी छोटा हो या बड़ा सभी के हित को ध्यान मे रख कर नीतियों का निर्माण एवं आवश्यक व्यवस्थाए की जाती रही हैं एवं की जाती रहेंगी।
हर ज़िले मे बनेगी व्यापारी व्यापार समिति 
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रहेंगे सदैव संपर्क मे
आपने उपस्थित पत्रकार बंधुओं को बताया कि हर ज़िले मे व्यापारी व्यापार समिति बनाई जाएगी। इस समिति मे हर वर्ग हाथ ठेले वाला, सब्जी वाला, ट्रांसपोर्ट, दवा व्यापारी, गल्ला व्यापारी आदि हर व्यवसाय हर स्तर के व्यापारी शामिल होंगे। इन समितियों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनेगा। इस ग्रुप मे व्यापारी अपनी समस्याएँ चाहे वह अधिकारियों से संबन्धित हो, प्रशासनिक व्यवस्था से संबन्धित हो अथवा किसी असामाजिक तत्व से संबन्धित हो अग्रेषित कर सकेंगे। हर ज़िले की अशासकीय व्यापारी व्यापार समिति से 11 सदस्यों को मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड पदाधिकारी नियुक्त करेगा। ये सदस्य व्यापारियों द्वारा भेजी गयी समस्याओ को प्रशासन के सामने रखेंगे। बैठक मे उपस्थित पत्रकारो ने श्री गुप्ता को ज़िले की समस्याओं विशेषकर सब्जी मंडी की समस्या से अवगत कराया एवं सभी वर्गो के व्यापारियों के हित को ध्यान मे रखने की बात कही। श्री गुप्ता ने बताया शासन की योजनाएँ सभी वर्गो के हितो को ध्यान मे रखकर बनाई जाती रही हैं एवं अनूपपुर के विकास को भविष्योंन्मुखी दिशा प्रदान की जाएगी। पत्रकार वार्ता मे अनूपपुर ज़िले के पत्रकार साथी उपस्थित थे।

पर्यटन क्विज़ में भाग लेने की अंतिम तिथि आज 20 जुलाई तक

पर्यटन क्विज़ में भाग लेने की अंतिम तिथि आज 20 जुलाई तक



अनूपपुर 19 जुलाई 2018/ मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि  मध्यप्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने हेतु मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एवं शासकीय स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 31 जुलाई को दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके बाद द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिले की विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार में मध्यप्रदेश के अंतर्गत पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।साथ ही विजेता टीम राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होगी। आपने ज़िले के समस्त शासकीय एवं आशासकीय विद्यालय के छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के  लिए कहा है।इस क्विज़ में भाग लेने हेतु पंजीयन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।आपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को  आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

ग्राम पंचायत छातापटपर में 20 जुलाई को खंडस्तरीय वृक्षारोपण समारोह

ग्राम पंचायत छातापटपर में 20 जुलाई को खंडस्तरीय वृक्षारोपण समारोह



अनूपपुर 19 जुलाई 2018/ परोपकाराय फलंति वृक्षा, परोपकाराय वहंति नद्या। परोपकाराय दुहंति गावः।परोपकरार्थ इदं शरीरम। संसार में वृक्ष, नदियाँ एवं जीव जंतु परोपकार में सदियों से लगे हुए हैं। सिर्फ़ मनुष्य ही ऐसा प्राणी रहा जिसने प्रकृति की देनो का सम्मान नहीं किया। एवं अपनी अंधतृष्णा में संसाधनों का दोहन करता रहा। नतीजा आज मनुष्य के सामने स्वयं एवं अन्य प्राणियों के अस्तित्व का ख़तरा आ गया है। इनहि समस्याओं को ध्यान में रखकर अनूपपुर की ग्राम पंचायत छातापटपर में खंडस्तरीय वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल, अध्यक्ष ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जनपद जैतहरी श्रीमती गोमती धुर्वे, ज़िला पंचायत सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष जनपद जैतहरी श्री मनोज सिंह राठोर समेत अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना उपस्थित रहेंगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद जैतहरी श्री एस के वाजपेयी ने आमजनो एवं पत्रकार बंधुओं को कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस जनहित के कार्य को सफल बनाने की अपील की है।

विक्रेताओ एवं निर्माताओं को कराया गया जेम से अवगत पूर्णतया सुरक्षित, पारदर्शी एवं सक्षम माध्यम है

विक्रेताओ एवं निर्माताओं को कराया गया जेम से अवगत
पूर्णतया सुरक्षित, पारदर्शी एवं सक्षम माध्यम है





अनूपपुर 19 जुलाई 2018/ अनूपपुर के उद्योग संघो, विक्रेताओं, निर्माताओं एवं सेवा प्रदाताओं को जेम ( गवर्न्मेंट ई मार्केट प्लेस) से ई-दक्ष केंद्र में आयोजित कार्यशाला में अवगत कराया गया। कार्य शाला के प्रारम्भ में महाप्रबंधक उद्योग श्री के आर उईके ने बताया कि सरकारी ख़रीददारी शासन की गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। शासन द्वारा की जाने वाली ख़रीदी प्रक्रिया का सुधार एवं सहूलियत का प्रदाय सदैव शासन की प्राथमिकता रही है। जीईएम (जेम) पोर्टल शासन के विभागों, उपक्रमों एवं स्वायत्त संस्था आदि के माध्यम से ख़रीददारी प्रक्रिया में किया गया साहसी सुधार है।
उल्लेखनीय है कि जीईएम (जेम) पोर्टल डायरेक्टोरेट जनरल सप्लाई एवं डिस्पोज़ल विभाग द्वारा शासन के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोदयोगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई गवर्नन्स विभाग के तकनीकी सहयोग में बनाया गया है। इस पोर्टल में उत्पाद एवं सेवाएँ दोनो के आदान प्रदान की आवश्यक सुविधाए हैं। जेम पोर्टल पूर्णतया पेपरलेस, कैशलेस एवं सिस्टम आधारित ई मार्केट है जो न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप पर उत्पाद एवं सेवाओं का क्रय विक्रय सम्पन्न कराता है।
कार्यशाला में भोपाल से आए जेम पोर्टल के प्रशिक्षक श्री डेहरिया ने आए हुए उद्यमियों को जेम पोर्टल  में रजिस्ट्रेशन, निविदाओं को डालने के तरीक़ों के बारे में आगंतुक उद्यमियों निर्माताओं एवं विक्रेताओं को विस्तार से जानकारी दी। आपने बताया जेम पोर्टल पूर्णतया सुरक्षित, पारदर्शी एवं सक्षम माध्यम है। जिसके माध्यम से कम समय में पक्षपातरहित सेवाओं का प्रदाय होता है। कार्यशाला में ज़िले में कार्यरत उद्योग संघ/विक्रेता/निर्माता इकाइयों के सदस्य उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें