Tuesday, June 26, 2018

जिले में अभी तक कुल 91.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

जिले में अभी तक कुल 91.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 26-जून-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 26 जून को 0.6 मिलीमीटर जिले की  औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 5.2 मिलीमिटर वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से 26 जून तक हुई वास्तविक वर्षा 91.0 रही तथा गत वर्ष इसी दिनॉक तक हुई वास्तविक वर्षा 65.5 मि0मी थी।

छपानी कदमसरा छिरहा टोला जलाशयों में मत्स्य पालन हेतु 20 जुलाई तक करें आवेदन

छपानी कदमसरा छिरहा टोला जलाशयों में मत्स्य पालन हेतु 20 जुलाई तक करें आवेदन 
 
अनुपपुर | 26-जून-2018
 
   सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत जीलंग के छपानी जलाशय (9.05 हेक्टयर औसत जल क्षेत्र), जैतहरी की ग्राम पंचायत के कदमसरा के जलाशय कदमसरा (5.5 हेक्टयर औसत जल क्षेत्र), एवं छिरहा (छुल्हा) टोला (7.5 हेक्टयर औसत जल क्षेत्र) में मछली पालन हेतु दस वर्षीय लीज (पट्टा) दिया जाना है। लीज देने हेतु प्रथम प्राथमिकता वंशानुगत मछुआ/अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग के स्व सहायता समूह, द्वितीय प्राथमिकता वंशानुगत मछुआ/अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग के स्व सहायता समूह, तृतीय प्राथमिकता वंशानुगत मछुआ/अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग के समूह की रहेगी। छपानी हेतु 4525 रू. कदमसरा हेतु 2750 रू. छिरहा (छुल्हा) टोला हेतु प्रस्तावित लीज राशि 3750 रू. होगी। उक्त जलाशयों में मछली पालन हेतु इच्छुक समिति/स्वसहायता समूह/समूह अपना आवेदन पत्र निवास, जाति, मछुआरा, गरीबी सीमा प्रमाण पत्रों सहित 20 जुलाई तक कार्यालीन समय में जिला मत्स्य कार्यालय में प्रस्तुत कर सकतें है। निर्धारित अविध तक आवेदन पत्र प्राप्त न होने पर कार्यालय द्वारा स्वयं हितग्राही का चयन करा कर जलाशय कें पट्टे देने की कार्यवाही की जावेगी। अन्य शर्तो कें लिये इच्छुक आवेदक जिला मत्स्य कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

बुंदेलखंड के वीरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता- राज्यपाल

बुंदेलखंड के वीरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता- राज्यपाल 
 
अनुपपुर | 26-जून-2018
 
   राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां बुंदेली समारोह एवं अमृत महोत्सव कलश स्थापना कार्यक्रम में कहा कि बुंदेलखण्ड में महान योद्धा, राजा, साहित्यकार और समाजसेवियों ने जन्म लिया है। बुंदेलखंड के वीरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
   राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि बुंदेलखण्ड की सांस्कृतिक और साहित्यिक परम्परायें महान और प्राचीन हैं। छत्रसाल ऐसे महान योद्धा थे, जो तलवार के साथ कलम से भी समाज और देश को कुरीतियों से बचाने की कोशिश करते रहे। छत्रसाल ने विस्तृत बुंदेलखंड राज्य की गरिमामय स्थापना ही नहीं की थी, वरन् साहित्य सृजन कर जीवंत काव्य भी रचे।
   राज्यपाल श्रीमती पटेल ने प्रसिद्ध बुंदेली कवी श्री कैशल मड़बैया को अमृत महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को आज विकास की बहुत आवश्यकता है। हमारे प्रधानमंत्री ने ष्सबका साथ सबका विकासष् का नारा देकर देश में एकता, विकास, समरसता और सौहार्द्र का वातावरण निर्मित किया है।
   राज्यपाल श्रीमती पटेल ने इस अवसर पर बुंदेली भाषा के कवि श्री कैलाश मड़बैया सहित अन्य कवियों और पत्रकारों को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने बुंदेली नृत्य दल द्वारा प्रस्तुत राई नृत्य भी देखा। कार्यक्रम में सांसद श्री आलोक संजर, वरिष्ठ साहित्यकार श्री गंगा प्रसाद बरसैया, तथा बुंदेली साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम में राज्यपाल ने साहित्कार श्री कैलाश मड़बैया की पुस्तक मयूर पंख, सहित साहित्यकारों और कवियों की पुस्तकों और काव्य ग्रंथों का विमोचन भी किया।

मीडिया को सहयोग के लिए सरकार संकल्पबद्ध- जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र

मीडिया को सहयोग के लिए सरकार संकल्पबद्ध- जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र 
व्यक्ति और समाज के निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रू श्री सारंग 
अनुपपुर | 26-जून-2018
 
   जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज यहां स्टेट एनिमल हसबेंड्री ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सभागार में टीवी चैनल जेके 24ग7 न्यूज के दो दिवसीय संवाददाता सम्मेलन के समापन समारोह में हिस्सा लिया। जनसम्पर्क मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व निभाया जा रहा है। इन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने टीवी रिर्पोटर्स को शुभकामनाएं दी।
   सहकारिता, भोपाल गैस, त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि व्यक्ति और समाज के निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री सारंग ने सकारात्मक खबरों को पर्याप्त स्थान देने और विघटनकारी नकारात्मकता फैलाने वाली ताकतों को पनपने से रोकने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि मीडिया निष्पक्ष और सशक्त है, यह बहुत अच्छी बात है।
   डॉ. मिश्र और श्री सारंग ने टीवी चैनल द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया। चैनल के स्टेट ब्यूरो हेड श्री सुभाष श्रीवास्तव ने मंत्री डॉ. मिश्र और श्री सारंग का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया।

एक्स-रे मशीनों का ए.ई.आर.बी. में पंजीयन अनिवार्य

एक्स-रे मशीनों का ए.ई.आर.बी. में पंजीयन अनिवार्य 
 
अनुपपुर | 26-जून-2018
 
   एक्स-रे संस्थाओं द्वारा ए.ई.आर.बी. में पंजीयन और लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस एक्स-रे कार्य करना परमाणु ऊर्जा (विकिरण सुरक्षा) नियम-2004 के तहत दण्डनीय होगा।
   संचालक, स्वास्थ्य सेवाएँ ने बताया है कि देश में अपंजीकृत नैदानिक एक्स-रे उपकरण, परमाणु ऊर्जा (विकिरण सुरक्षा) नियम- 2004 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। देश में अपंजीकृत नैदानिक एक्सरे उपकरण, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा सील किए जा रहे है। सभी एक्सरे/इमेजिंग उपकरणों के संचालक/ मालिक अगले 15 दिवस में उपकरणों का पंजीयन ए.ई.आर.बी. पोर्टल से अनिवार्य रूप से करायें एवं इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दें। समयावधि में पंजीयन न कराने की स्थिति में संबंधित क्लीनिक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। ए.ई.आर.बी. द्वारा प्रारंभ किए गए E-Licensing System (e-LORA) से शासकीय/अशासकीय नैदानिक एक्सरे संस्थाऐं वर्तमान में नि:शुल्क ऑनलाईन पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राप्त कर सकते हैं।

रायपुर के जनजातीय संग्रहालय में आंतरिक साज-सज्जा करवायेगा टीआरआई

रायपुर के जनजातीय संग्रहालय में आंतरिक साज-सज्जा करवायेगा टीआरआई 
राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य की अध्यक्षता में हुई वन्या की कार्यकारिणी समिति की बैठक 
अनुपपुर | 26-जून-2018
 
   रायपुर में निर्माणाधीन जनजातीय संग्रहालय की आंतरिक साज-सज्जा और उपगैलरियों के निर्माण का काम टीआरआई के विशेषज्ञ दल के मार्गदर्शन में होगा। यह निर्णय आज जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य की अध्यक्षता में हुई वन्या की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में प्रमुख सचिव श्री एस.एन.मिश्रा, श्रीमती दीपाली रस्तोगी, श्री राकेश सिंह उपस्थित थे।
   राज्य मंत्री श्री आर्य ने विभिन्न वन्या सामुदायिक रेडियो केन्द्रों में आवश्यकतानुसार कलाकारों के लिये प्रतीक्षा कक्ष और केन्द्रों की जनजातीय परिवेश के अनुरूप साज-सज्जा और सौन्दर्यीकरण की भी अनुमति दी। इसी प्रकार वन्या कार्यालय के जनजातीय परिवेश के अनुरूप साज-सज्जा और सौन्दर्यीकरण की भी अनुमति दी गई। श्री आर्य ने प्रदेश के पारम्परिक जनजातीय कलाओं के प्रोत्साहन के लिये सभी कलारूपों से संबंद्ध जनजातीय कलाकारों का पंजीकरण और परिचय सहित डायरेक्ट्री का प्रकाशन करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि काफी टेबल बुक के रूप में यह डायरेक्ट्री बनवाई जाये।
   राज्य मंत्री श्री आर्य ने विभिन्न प्रदर्शनकारी पारम्परिक जनजातीय कलाओं के माध्यम से जनजातीय विकास की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये कलाकारों और समूहों का चिन्हांकन करने को भी कहा। उन्होंने पारम्परिक जनजातीय उपकरणों एवं वस्त्रों के निर्माण के लिये प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यशाला आयोजित कर बाजार में संभावनाओं की तलाश करने को भी कहा। उन्होंने जनजातीय आवासीय शैलियों विषय पर एक राज्य स्तरीय संगोष्ठी करने की भी अनुमति दी।

हज यात्रियों को प्रशिक्षित करने प्रशिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग

हज यात्रियों को प्रशिक्षित करने प्रशिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग 
राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी 
अनुपपुर | 26-जून-2018
 
   हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षिकों के विशेष प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने प्रशिक्षकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को बेहतर प्रशिक्षण दें, जिससे उन्हें हज यात्रा के दौरान कोई कठिनाई नहीं हो।
   श्रीमती यादव ने बताया कि हज-2018 के लिये 4758 यात्रियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण में हज कमेटी के अध्यक्षों को भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षिकों को विशेष प्रशिक्षण गाइड तथा अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। हज यात्रियों को 26 जून से 25 जुलाई के बीच प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्ष सउदी अरब में प्रदेश के हज यात्रियों की सहायता के लिये 23 खादिमुल हुज्जाजों को भेजा जा रहा है। हर 200 हज यात्रियों के बीच में एक खादिमुल हुज्जाज की व्यवस्था की गई है।
   सचिव एवं कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी श्री दाऊद अहमद खान ने जानकारी दी है कि मुम्बई इम्बार्केशन पॉइंट से 29 से 31 जुलाई तथा एक से 12 अगस्त तक और भोपाल इम्बार्केशन पॉइंट से 6 एवं 7 अगस्त को विभिन्न फ्लाइटों से हज यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा जाना प्रस्तावित है। इस मौके पर अन्य अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

ईवीएम और वीवी पैट की जाँच के लिए कलेक्टरों की 27 जून को ट्रेनिंग

ईवीएम और वीवी पैट की जाँच के लिए कलेक्टरों की 27 जून को ट्रेनिंग 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी और ईवीएम बनाने वाली कम्पनी के इंजीनियर भाग लेगें 
अनुपपुर | 26-जून-2018
 
   मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 27 जून को भोपाल में सभी 51 जिलों के कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए एक दिवसीय वर्कशाप होगी। ट्रेनिंग-वर्कशाप में ईवीएम बनाने वाली कम्पनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) बेंगलुरु के जिलों में तैनात ईवीएम कॉर्डिनेटर/सुपरवाईजर भी भाग लेंगे। वर्कशाप का उदघाटन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह सुबह 11 बजे करेगीं। कार्यशाला में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवी पैट (वोटर वेरिफायबल ऑडिट ट्रेल) की फर्स्ट लेबल चेकिंग की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कार्यशाला में भाग लेने के लिए समस्त जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है। कार्यशाला आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी स्वर्ण जयंती सभागार में होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एफ.एल.सी. (फर्स्ट लेबल चेकिंग) के इंचार्ज के रूप में उपस्थित रहेगें। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के कुछ इंजीनियर भी इसमें भाग लेगें।
   वर्कशाप में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तीन रिसोर्स पर्सन सर्वश्री विपिन कटारा (ईवीएम) एवं नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर सर्वश्री अतीक अहमद और एन.डी. परमार भी भाग लेगें। रिसोर्स पर्सन अधिकारियों को एफ.एल.सी. (फर्स्ट लेवल चेंकिग) की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देगें। चुनाव में नई वर्जन ड3 की ईवीएम और वीवी पैट का इस्तेमाल होने जा रहा है। बेल कम्पनी द्वारा जिलों में एफ.एल.सी. कॉर्डिनेटर/सुपरवाईजर की नियुक्ति की गई है।

पर्यावरण जागरूकता के लिये शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की कार्ययोजना बनायें

पर्यावरण जागरूकता के लिये शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की कार्ययोजना बनायें 
श्री आर्य की अध्यक्षता में हुई अभिकरण की साधारण सभा की बैठक 
अनुपपुर | 26-जून-2018
 
   पर्यावरण मंत्री श्री अन्तर सिंह आर्य ने कहा है कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाये। इसके लिये कार्य-योजना बनाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षक बच्चों में पर्यावरण जागरूकता पैदा कर सकेंगे। यह बात मंत्री श्री आर्य ने एप्को के मध्यप्रदेश सीडीएम अभिकरण की द्वितीय वार्षिक साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस मौके पर एप्को के एमडी श्री अनुपम राजन भी मौजूद थे।
   मंत्री श्री आर्य ने कहा कि नेशनल और स्टेड हाईवे के किनारे नीम के पेड़ों का प्लानटेशन किया जाये। उन्होंने कहा कि पश्चिम निमाड़ के 4-5 जिलों की खाली पहाड़ी पर पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्लानटेशन किया जाये।
   बताया गया कि प्रदेश के 10 संभागों में 22 प्रशिक्षण कार्यशालाएँ हुई हैं। सभी जिलों के 854 विज्ञान शिक्षकों को जलवायु परिवर्तन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया है। मध्यप्रदेश में साइंस एक्सप्रेस के माध्यम से आयाजित प्रदर्शनी को 85 हजार 173 स्कूली विद्यार्थियों और नागरिकों ने देखा।

प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान

प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान


      अनूपपुर 26 जून 2018/ राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आम नागरिको ने जनसुनवाई का महत्व पहचाना है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सलोनी सिडाना ने जिलेभर से आये आवेदकांे की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 
      जनसुनवाई में अनूपपुर बस्ती निवासी शम्भू पाल पिता कुन्नू पाल ने कलेक्टर रेट मासिक वेतन न मिलने के संबंध में की शिकायत, मझगवां जन.पंचा जैतहरी निवासी भरोसा पिता श्री बुद्धू यादव ने पुस्तैनी निवासी मकान बाड़ी कब्जा एवं जान से मारने की धमकी के संबंध में आवेदन, ग्राम पंचायत क्योंटार नया टोला तहसील जैतहरी निवासी राम चरण राठौर पिता विशाल राठौर ने कपिल धारा उपयोजना हितैसी का मजदूरी एवं राॅ-मटेरियल की राशि भुगतान करवाये जाने के संबंध में आवेदन, कोतमा वार्ड क्र 4 निवासी सुखीराम चैधरी पिता धीरसाय ने मकान की छप्पर को तोड़कर छतिग्रस्त कर कब्जा करने के नियत से तोड़ फोड़ करने पर शिकायत, ग्राम मेंडियारास तह0 अनूपपुर के निवासी श्याम नारायण पटेल पिता संदुरलाल पटेल ने गैर तरीके से किया गया म0प्र0 शासन एवं वंटन खारिज कर पट्टा दिलाने के संबंध में शिकायत, ग्राम वेंकटनगर कपरिया खोडरी अनूपपुर के ग्रामवासी ने ग्राम वेंकटनगर से लगी म0प्र0-छ0ग0 की सीमा सरहद की भूमि पर बने निस्तारी रास्ता को ग्राम वेंकटनगर निवासी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पिता शंभू प्रसाद तिवारी व पवन कुमार सिंह पिता जगत बहादुर द्वारा टेªक्टर से जोताई करके हम ग्रामवासियों का निस्तार किए जाने पर कार्यवाही एवं निस्तार वा रास्ता खोले जाने संबंध में आवेदन दिया। प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिडाना ने जनसुनवाई में उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष  के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।

संबल योजनांतर्गत बिजली बिल के सरलीकरण एवं बिल माफी हेतु विशेष शिविर आज

संबल योजनांतर्गत बिजली बिल के सरलीकरण एवं बिल माफी हेतु विशेष शिविर आज
अनुपपुर 26 जून 2018/

कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि. क. लि. श्री प्रमोद गेदाम ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण ( संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने हेतु सरल बिजली बिल योजनाओं एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना 2018  के क्रियान्वयन के लिए योजना से सम्बंधित पात्र हितग्राहियो को चिन्हित करने हेतु अनूपपुर जिले के सकरा, जमुडी, धनगवाॅ, चकेठी, चिल्लारी, हरद, दयखल, बिजुरी, चुकान, बोदा, अहिरगवाॅ ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन आज दिनांक 27 जून को किया जायेगा। योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएल कार्ड, बिजली बिल की कॉपी, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्र आईडी के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना नामांकन कराए।

1376 उपभोक्ताओं ने सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के लाभ हेतु कराया नमांकन

1376 उपभोक्ताओं ने सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के लाभ हेतु कराया नमांकन
अनुपपुर 26 जून 2018/

 कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि. क. लि. श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 योजनाओं के लिए पात्र उपभोक्ताओ को चिन्हित करने के लिए अनुपपुर जिले के ग्रामपंचायत केल्होरी, बरगवां,हर्रि, बर्री, मोहरी,अमगंवा, महुदा, क्योतार, धुरवासिन, पडोर सहित कुल 20 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में 1376 उपभोक्ताओं का नामांकन किया गया। शिविर में विधायक अनुपपुर श्री रामलाल रौतेल, कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम,सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें