Wednesday, July 25, 2018

“मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम 7 अगस्त को

“मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम 7 अगस्त को 
 
अनुपपुर | 25-जुलाई-2018
 
 
    प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अभिनव प्रयोग के रूप में “मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को किया जायेगा।
    मिल बांचे मध्यप्रदेश 2018-19 के प्रथम चरण का आयोजन 7 अगस्त को गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर होगा। मिल बांचे कार्यक्रम के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जनप्रतिनिधियों अथवा अन्य व्यक्तियों द्वारा ज्ञानवर्धक  पुस्तकों के पाठ का वाचन किया जायेगा एवं विद्यार्थियों से रूचिकर प्रश्नोत्तरी, परिचर्चा, संवाद कर पाठन की कला से परिचित कराया जायेगा।
    मिल बांचे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी, शिक्षक, स्कूल चलें अभियान के तहत पंजीकृत प्रेरक, निजी क्षेत्र में कार्यरत डाक्टर्स, इंजीनियर आदि भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में सहभागिता के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाईन पंजीयन वेबसाइट www.schoolchalehum.mp.gov.in पर करा सकते हैं। 

विवाह हेतु सहायता योजना

विवाह हेतु सहायता योजना 

अनुपपुर | 25-जुलाई-2018
 
 
    पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को विवाह हेतु सहायता योजना के तहत श्रमिक की दो पुत्रियों अथवा स्वयं महिला पंजीकृत श्रमिक के विवाह हेतु 25 हजार रूपये विवाह सहायता राशि दी जाती है। इस हेतु आवेदन पदाभिहित अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय में आवेदन किया जा सकता है। 
 

इंस्पायर अवार्ड योजना में प्रदेश के 1369 विद्यार्थियों का चयन

इंस्पायर अवार्ड योजना में प्रदेश के 1369 विद्यार्थियों का चयन 
एक अगस्त से होगी शुरू जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 
अनुपपुर | 25-जुलाई-2018
 
 
    प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित की जा रही है। योजना में इस वर्ष प्रदेश के 1369 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को दस हजार रुपये के मान से पुरस्कार राशि दी गई है। चयनित 1369 विद्यार्थियों के नाम केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट www.inspireawards.dst.gov.in पर प्रदर्शित किये गये हैं। इस वर्ष प्रदेश में जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एक से 6 अगस्त के दौरान लगाई जायेगी। प्रदर्शनी का आयोजन 13 समूह में होगा। इसमें 47 जिलों केविद्यार्थी सहभागिता करेंगे। जिला-स्तरीय प्रदर्शनी 8 संभागीय मुख्यालय ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम्, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल तथा 5 जिला मुख्यालयों गुना, रतलाम, खण्डवा, पन्न और सिवनी जिलों में होगी। पुरस्कृत मॉडल का प्रदर्शन राज्य-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में होगा। राज्य-स्तर पर चयनित श्रेष्ठ मॉडल का प्रदर्शन नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में किया जायेगा।
    इंस्पायर अवार्ड योजना में लगने वाली प्रदर्शनी के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
 

21 प्रकार के दिव्यांगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

21 प्रकार के दिव्यांगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ 
 
अनुपपुर | 25-जुलाई-2018
 
 
    दिव्यांगजन को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 में संशोधन किया गया है। अब 21 प्रकार की दिव्यांगता को अधिनियम के तहत मान्यता प्रदान की गई। इसमें एसिड अटैक से पीड़ित व्यक्तियों को भी दिव्यांगता में शामिल किया गया है, जिन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
    आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिनियम में पूर्व में प्रचलित 7 प्रकार की दिव्यांगताओं के स्थान पर अब 21 प्रकार की दिव्यागताएं शामिल की गई हैं। अधिनियम के अन्तर्गत दिव्यांगता के 21 प्रकार एवं उनके लक्षण जैसे चलन दिव्यांगता, बौनापन, मांसपेशी दुर्विकास, तेजाब हमला पीड़ित, दृष्टि बाधित, अल्पदृष्टि, श्रवण बाधित, कम/ऊंचा सुनना, बोलने एवं भाषा की दिव्यांगता, कुष्ठ रोग से मुक्त, प्रमस्तिष्क घात, बहु दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता, सीखने की दिव्यांगता, स्वलीनता, मानसिक रूगणता, बहु-स्केलेरोसिस, पार्किसंस, हेमोफीलिया, थेलेसीमिया, सिक्कल कोशिका रोग शामिल है।

जिला प्रशासन के प्रयासो से जिले के 43 युवाओ को प्रतिष्ठित संस्थाओ में मिले रोजगार

सफलता की कहानी 
जिला प्रशासन के प्रयासो से
जिले के 43 युवाओ को प्रतिष्ठित संस्थाओ में मिले रोजगार



अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ जिले के युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार-स्वरोजगार से जोडने जिला प्रशासन  के नवाचार के तहत जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा सीएनसी मशीन, वैल्डिंग टेक्निशीयन व औद्यौगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर, गारमेंट क्वालिटी चेकर का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर प्रतिष्ठित उद्योग संस्थनों में नियोजन के प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री  कौशल्या योजना अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत द्वारा अनुबंधित संस्था आईएल एण्ड एफएस स्किल डेवल्पमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामुदायिक भवन सह कौशल विकास केन्द्र परसवार तथा पुरानी बस्ती स्थित कौशल प्रशिक्षण भवन में संचालित की जा रही है।
कलेक्टर अनुग्रह पी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में दिए जा रहे है प्रशिक्षण के उपरांत सीएनसी प्रशिक्षण के 22 प्रशिक्षित युवाओं का चयन एस.एस.वेयर टेक सुरेन्द्रनगर गुजरात तथा औद्यौगिक सिलाई मशीन के 21 प्रशिक्षित युवतियों का चयन शाही एक्सर्पोर्ट लिमि. बंगलुरू में किया गया है।
प्रशिक्षित युवक-युवतियाॅ कौशल संवर्धन उपरांत रोजगार नियोजन से उत्साहित व प्रफुल्लित है, तथा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रशिक्षण को जीवन को नई राह देने के लिए आभार भी मानते है।
प्रशिक्षण पश्चात नियोजित युवाओ को चयनित संस्थाओ में मासिक पारिश्रमिक के साथ ही ठहरने, भोजन आदि की सुविधा के साथ ही पीएफ, ईएसआईसी, ओटी, बोनस, अटेन्डेन्ट बोनस व नियोजित संस्था तक जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

जनपद पंचायत कोतमा को ग़रीबों को आशियाना दिलाने के कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए किया गया सम्मानित पुरुष्कार स्वरूप मिलेंगे 1 लाख रुपए

सफलता की कहानी

जनपद पंचायत कोतमा को ग़रीबों को आशियाना दिलाने के कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए किया गया सम्मानित
पुरुष्कार स्वरूप मिलेंगे 1 लाख रुपए



अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ देश के सभी असहायों को ग़रीबों को जिन्होंने शायद कभी पक्की छत का स्वप्न भी नहीं देखा होगा उनके इस अनदेखे, दूरस्थ स्वप्न को साकार करने का कार्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा किया जा रहा है। अनूपपुर ज़िले में भी हज़ारों लोगों को आशियाना दिलाने का पावन कार्य इस योजना के द्वारा किया गया है।कई हितग्राहियों के चेहरे में मुस्कान लाने वाली इस योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायत कोतमा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया है। जनपद पंचायत कोतमा को पुरुष्कार स्वरूप 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। जनपद पंचायत कोतमा द्वारा 1171 आवासों के लक्ष्य में से 1094 आवासों को पूर्ण कर 93.4 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाने पर, यह सम्मान मिला है। 
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा श्री वी॰ एम॰ मिश्रा के कार्य की सराहना एवं बधाई दी है आपने अन्यो को भी अनुकरण कर कार्य में ऐसी ही उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रयास करने के लिए कहा है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत ज़िला स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ गठित

शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत ज़िला स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ गठित




अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अधिकारो से जुड़ी शिकायतों के निराकरण हेतु ज़िला पंचायत अनूपपुर में ज़िला स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया है। डॉ सिडाना ने श्रीमती पूनम सिंह गुणवत्ता परीक्षक एमडीएम को ज़िला स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। प्रभारी अधिकारी प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतो का नियमानुसार समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करेंगे।

फ़ोटोयुक्त मतपत्र मुद्रण हेतु अधिकारियों को सौंपी गयी ज़िम्मेदारी

फ़ोटोयुक्त मतपत्र मुद्रण हेतु अधिकारियों को सौंपी गयी ज़िम्मेदारी

अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद बिजुरी (वार्ड क्र-8) के उपनिर्वाचन के लिए फ़ोटोयुक्त मतपत्र मुद्रण शासकीय केंद्रीय मुद्रणालय भोपाल से मुद्रित कराने हेतु नायब तहसीलदार कोतमा श्री मनीष शुक्ला एवं सहायक वर्ग-3 ज़िला कोषालय को उपज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आर॰पी॰ तिवारी ने दायित्व सौंपा है।

मेधावी दिव्यांग छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप

मेधावी दिव्यांग छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप



अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ मुख्यमंत्री निःशक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत ऐसे मेधावी दिव्यांग छात्र एवं छात्राएँ जिन्होंने कक्षा 9, 50 प्रतिशत अथवा अधिक अंको से उत्तीर्ण की है उन्हें लैपटॉप एवं ट्राई साइकल दी जाएगी।

बीते 24 घंटे में जिलें में 3.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 3.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 3.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 2.0, अनूपपुर में 7.8, जैतहरी में 8.7, पुष्पराजगढ में 2.0, अमरकंटक में 2.0, बिजुरी में 5.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से शासकीय शालाओं में नहीं लिया जाएगा किसी भी प्रकार का शुल्क

पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से शासकीय शालाओं में नहीं लिया जाएगा किसी भी प्रकार का शुल्क



अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार संबल योजनांतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से प्रदेश के अंतर्गत किसी भी शासकीय स्कूल में किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाएगी।कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी को योजनांतर्गत लाभान्वित छात्रों की सूची तैयार कर लाभान्वित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।

पटवारी श्री पुरुषोत्तम श्याम सेवा से पृथक

पटवारी श्री पुरुषोत्तम श्याम सेवा से पृथक



अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के ने पटवारी श्री पुरुषोत्तम श्याम को अनुशासनहीनता की लगातार पुनरावृत्ति एवं पूर्व में अधिरोपित लघुशास्ति के बावजूद कार्य व्यवहार में कोई सुधार न होने के कारण म. प्र. सिविल सेवा(वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 प्रावधानो के तहत दीर्घशास्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पृथक कर दिया है।

पटवारी श्री मानसिंह सेवा से पृथक

पटवारी श्री मानसिंह सेवा से पृथक



अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के ने पटवारी श्री मान सिंह को अनुशासनहीनता की लगातार पुनरावृत्ति एवं पूर्व में अधिरोपित लघुशास्ति के बावजूद कार्य व्यवहार में कोई सुधार न होने के कारण म. प्र. सिविल सेवा(वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 प्रावधानो के तहत दीर्घशास्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पृथक कर दिया है।

पटवारी श्री अमरसिंह सेवा से पृथक

पटवारी श्री अमरसिंह सेवा से पृथक



अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के ने पटवारी श्री अमर सिंह को अनुशासनहीनता की लगातार पुनरावृत्ति एवं पूर्व में अधिरोपित लघुशास्ति के बावजूद कार्य व्यवहार में कोई सुधार न होने के कारण म. प्र. सिविल सेवा(वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 प्रावधानो के तहत दीर्घशास्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पृथक कर दिया है।

स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी एवं व्यवस्थित आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी एवं व्यवस्थित आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न



अनूपपुर 25 जुलाई 2018/ स्वतंत्रता दिवस के व्यवस्थित एवं गरिमामयी आयोजन हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में बैठक हुई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा समेत ज़िले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक , ज़िलाधिकारी एवं अनुभाग अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर डॉ आर॰पी॰ तिवारी ने बताया कि ज़िला स्तर पर सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में उपस्थित होकर 8 बजे तक ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न कर लेंगे इसके पश्चात सभी अधिकारी अपने कार्यालय के कर्मचारियों समेत ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।जनपद मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष, नगरपालिका में नगरपालिका अध्यक्ष (ब्लाक मुख्यालय के अतिरिक्त), पंचायत मुख्यालय पर सरपंच,पंचायत मुख्यालय पर सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। आपने बताया कि सभी सार्वजनिक भवनो पर झंडारोहण किया जाएगा एवं समस्त शासकीय भवन 15 अगस्त की रात्रि में रोशन किए जाएँगे। सभी ज़िलाधिकारी इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर लें।
बैठक में चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस का ज़िला स्तरीय समारोह पूर्वानुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम के मंच की व्यवस्था हेतु सीईओ जिपं, कार्यपालन यंत्री पीडबल्यूडी, कार्यपालन यंत्री एमपीईकेवीवीसीएल एवं सीएमओ अनूपपुर प्रभारी रहेंगे।समारोह में प्रतिवर्षानुसार परेड का आयोजन किया जाएगा इसमें ज़िला पुलिस बल, होम गार्ड, एन॰सी॰सी॰ के कैडेट एवं स्काउट/ गाइड (छात्र/छात्राओं) की टुकड़ियाँ एवं शौर्यादल के सदस्य भाग लेंगे।5 अगस्त से परेड की रिहर्सल प्रारम्भ हो जाएगी।कार्यक्रम में बैंड एवं मुख्यअतिथि ke लिए खुले वाहन की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) करेंगे। ज़िले के शासकीय एवं आशासकीय शिक्षण संस्थानो के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जावेगी। कार्यक्रमों का चयन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, ज़िला शिक्षा अधिकारी, डी॰पी॰सी॰ सर्व शिक्षा, ज़िला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं प्राचार्य शा.उ.मा. विद्यालय द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों/ समाजसेवी संगठनों/छात्रों एवं ज़िले की ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।सभी विभाग प्रमुख उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय/ अधिकारियों/ कर्मचारियों/ छात्रों/ समाज सेवी संगठनों आदि की सूची 10 अगस्त तक अनिवार्य रूप से सी॰ई॰ओ॰ जिपं तक भेजना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की एक ऐम्ब्युलन्स एवं चिकित्सकों की टीम रहेगी। सीएमएचओ यह सुनिश्चित करेंगे की टीम के पास ग्लूकोज एवं आवश्यक दवाएँ पर्याप्त मात्रा में हों।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लतिका श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय स्कूल मौहरी एवं श्री अमित श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत अनूपपुर के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा 13 अगस्त को की जावेगी।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें