Saturday, September 15, 2018

विधानसभा निर्वाचन हेतु संभागीय समन्वयक नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन हेतु संभागीय समन्वयक नियुक्त 
 
अनुपपुर | 15-सितम्बर-2018
 
    संभागायुक्त शहडोल संभाग शहडोल श्री जे.के.जैन द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर संभागीय समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। श्री दिलीप कुमार पाण्डेय उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग शहडोल संभागीय स्वीप क्वार्डिनेटर बनाये गये है एवं श्री जी.एस.मरावी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग कार्यालय बीटीआई पाण्डवनगर सहायक समन्वयक बनाये गये है। संभागीय सोशल मीडिया के समन्वयक श्री जी.एस.मर्सकोले उप संचालक जनसम्पर्क एवं श्री जे.पी.सरवटे संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्यविभाग एवं अनुसूचित जाति विकास शहडोल संभाग उनके सहायक होंगें। आयुक्त द्वारा समन्वयकों की नियुक्ति कर निर्देषित किया गया है कि साप्ताहिक प्रगति से अवगत करायेंगें। 

"स्वच्छता ही सेवा" अभियान में होंगी स्कूलों में गतिविधियाँ

"स्वच्छता ही सेवा" अभियान में होंगी स्कूलों में गतिविधियाँ 
स्वच्छता पर केन्द्रित होंगे सम्मेलन 
अनुपपुर | 15-सितम्बर-2018
 
    महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर प्रदेश की शालाओं में भी होंगी "स्वच्छता ही सेवा" अभियान की गतिविधियाँ। इन गतिविधियों के संचालन के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखे हैं। केन्द्र सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा विद्यार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री को स्वच्छता पर केन्द्रित पोस्ट-कार्ड लिखे जाने की प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की जा रही है। पोस्ट-कार्ड लिखे जाने की प्रतियोगिता शाला स्तर पर 15 से 17 सितम्बर तक होगी। प्रतियोगिता में 3 बेस्ट पोस्ट-कार्ड शाला स्तर की प्रतियोगिता से जिले के लिये चयनित किये जायेंगे। इसके बाद जिला स्तर पर 5 उत्कृष्ट पोस्ट-कार्डों का चयन कर राज्य स्तर पर प्रेषित किये जायेंगे। यह कार्य 18 से 20 सितम्बर के दौरान किये जायेंगे। राज्य स्तर के 5 उत्कृष्ट पोस्ट-कार्ड को राष्ट्रीय स्तर पर प्रेषित किया जायेगा। यह कार्य 21 से 24 सितम्बर के दरम्यान किया जायेगा। शाला स्तर की पोस्ट-कार्ड प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।

वर्चुअल कक्षाएँ 17 से 29 सितम्बर तक

वर्चुअल कक्षाएँ 17 से 29 सितम्बर तक 
 
अनुपपुर | 15-सितम्बर-2018
 
    उच्च शिक्षा विभाग ने सभी वर्चुअल कक्षा केन्द्रों पर कक्षाओं के संचालन के लिये 17 से 29 सितम्बर तक की समय-सारणी जारी की है। वर्चुअल कक्षा संचालन केन्द्र संबंधित शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य से समय-सारणी अनुसार संचालित कक्षाओं में संबंधित विषय के सभी छात्र-छात्राओं को प्राध्यापक सहित उपस्थित रहने के निर्देश देने को कहा गया है।
    रोजगार मार्गदर्शन की वर्चुअल कक्षा में 22 सितम्बर को दोपहर 12 से एक बजे तक स्वामी विवेकानन्द मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी और महाविद्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। महाविद्यालय/संस्थान के प्राचार्य/संचालक, निर्धारित तिथि एवं समय पर सारणी अनुसार प्रशासन अकादमी भोपाल में विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। 

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ मिलेगा 30 सितम्बर तक

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ मिलेगा 30 सितम्बर तक 
 
अनुपपुर | 15-सितम्बर-2018
 
    राज्य शासन द्वारा प्रदेश की प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की अवधि बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2018 कर दी गई है। योजना के अंतर्गत बढ़ी हुई अवधि में कृषकों को खरीफ-2018 के स्थान पर रबी 2018-19 फसल के लिये ऋण वितरण किया जा सकेगा।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें