Monday, March 12, 2018

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग छात्रावासों को खाद्यान आवंटित

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग छात्रावासों को खाद्यान आवंटित 

अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के 4367 छात्रावासों के लिये मार्च माह के लिये 13 लाख 14 हजार 365 क्विंटल खाद्यान आवंटन किया गया है। इन छात्रावासों में 26 लाख 2 हजार 873 विद्यार्थी हैं। खाद्य विभाग द्वारा कल्याणकारी एवं हॉस्टल योजना में यह आवंटन जारी किया गया है।
    छात्रावासों को आवंटित खाद्यान में 10 लाख 51 हजार 492 किलोग्राम गेहूँ और 2 लाख 62 हजार 873 किलोग्राम चावल शामिल है। आयुक्त श्री विवेक पारेवाल ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि 15 मार्च तक आवंटित खाद्यान का वितरण सुनिश्चित करें।
    खाद्य जारी आवंटन में से अनुसूचित जाति के 1721 हॉस्टल में रहने वाले 85 हजार 164, अनुसूचित जनजाति के 2546 हॉस्टल में रहने वाले 4 लाख 70 हजार 309 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 100 छात्रावास में रहने वाले 7400 विद्याथियों  के लिये माह मार्च का खाद्यान आवंटित किया गया है। 

जैव विविधता पुरस्कार योजना के तहत आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित

जैव विविधता पुरस्कार योजना के तहत आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    म.प्र. राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा प्रदेश में जैव विविधता संरक्षण के लिए कार्य करने वाले व्यक्तिगत शासकीय व अशासकीय संस्था को प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार योजना 2018 बनाई है, जिसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को 3 लाख रूपए, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वे राज्य स्तरीय जैव विविधता 2018 पुरस्कार के लिए 30 अप्रैल तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कारों की घोषणा 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता के अवसर पर की जाएगी।
    इस योजना में प्रथम पुरस्कार 3 लाख व द्वितीय पुस्कार 2 लाख रूपए है। जैव विविधता प्रबंधन समिति ग्राम स्तर पर क्रमश 3, 2 व 1 लाख रूपए, जनपद और जिला पंचायत स्तर पर क्रमशः 3 और 2 लाख रूपए तथा नगर निकाय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5 लाख और द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रूपए प्रदान किया जाएगा।  

मध्यप्रदेश में असंगठित श्रमिकों का एक अप्रैल से सरकार करेगी पंजीयन

मध्यप्रदेश में असंगठित श्रमिकों का एक अप्रैल से सरकार करेगी पंजीयन 
भावांतर योजना में रबी फसल भंडारण का किराया देगी सरकार, किसान को मिलेगा ट्रांसफार्मर परिवहन व्यय, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल से कार्यक्रम में हर वर्ग से किया आत्मीय संवाद 
अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से 31 मई तक राज्य सरकार द्वारा अभियान चलाकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम दिल से में प्रदेशवासियों से आत्मीय संवाद करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि पंजीयन कराने वाले श्रमिकों  को वर्ष 2022 तक पक्के मकान, हाथ ठेला, रिक्शा चलाने वालों को ई-ठेला और ई-रिक्शा के लिए 30 हजार रूपए सब्सिडी, श्रमिक संतान की पहली कक्षा से पी.एच.डी. तक की निःशुल्क शिक्षा और पब्लिक स्कूल के स्तर के विद्यालय, निःशुल्क कोचिंग, गंभीर बीमारी से पीड़ित का बड़े चिकित्सालयों में उपचार, अकुशल श्रमिकों का कौशल उन्नयन, गर्भवती और प्रसूता श्रमिक महिलाओं को आर्थिक सहायता, बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण आहार और स्वरोजगार के लिए सरकार की गारंटी पर बैंक ऋण की सुविधाएँ प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री जी के दिल से संवाद कार्यक्रम को जिले के कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम कटकोना के ग्रामीणों ने भी सुना।
    श्रमिकों से किया आत्मीय संवाद - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रमिकों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि श्रमिक  के होठों पर मुस्कान बनी रहे, उनकी आँखों में आंसू नहीं आने पाये, इसकी चिंता सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिक  आगे बढ़ें, सरकार उनके साथ है। राज्य सरकार विकास का प्रकाश हर श्रमिक परिवार तक पहुँचाने के लिये संकल्पित है। सामाजिक न्याय का तकाजा है कि प्रकृति के संसाधनों का लाभ सभी को मिले। सरकार खेत जोतने, फसल काटने, पत्थर तोड़ने, ईटें-बोझा ढोने, ठेला-रिक्शा खींचने और गारा बनाने आदि अलग-अलग काम-धंधों में लगे हर श्रमिक  के कल्याण के लिए प्रयासरत है। श्रमिकों से निर्धारित समय अवधि में पंजीयन अवश्य कराने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजीयन कराना अत्यंत सरल है। ग्रामीण अथवा शहरी निकायों का श्रमिक  होने तथा आयकरदाता और शासकीय सेवक नहीं होने का प्रमाण पत्र देना ही पर्याप्त होगा। उन्होंने कहा कि श्रमिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए बेहतर से बेहतर प्रयास हो रहे हैं। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में श्रमोदय विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। इन विद्यालयों में पृथक से शिक्षकों की नियुक्ति होगी, पर्याप्त संसाधन दिये जायेंगे। श्रमिकों के प्रतिभावान बच्चों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी।

    श्री चौहान ने बताया कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के उपचार की निःशुल्क व्यवस्था की है। गंभीर बीमारी से ग्रसित श्रमिक को बेहतर उपचार के लिये आवश्यक होने पर राज्य अथवा राज्य के बाहर भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। श्रमिक महिलाओं को गर्भावस्था में चार हजार रूपये और प्रसव के बाद 12 हजार रूपये दिये जायेंगे। श्रमिक के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जायेगा। आवश्यकतानुसार उन्हें पोषण आहार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने श्रमिकों का आव्हान किया कि संतानों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित करें, सरकार उनको पूरा सहयोग करेगी। स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण और बैंक से ऋण भी दिलवाया जायेगा। बैंक ऋण की गारंटी राज्य सरकार लेगी। असंगठित अकुशल श्रमिकों को कुशल श्रमिक बनने में भी सरकार सहयोग करेगी। लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वनोपज संग्राहक बहनों को चप्पलें, भाईयों को जूते पहनाने और पानी ठंडा रखने वाली कुप्पी देने का कार्य भी अप्रैल माह से प्रारंभ किया जायेगा।
    मुख्यमंत्री ने महिलाओं से किया आत्मीय संवाद - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया गया। हर दिन माता-बहनों का दिन क्यों नहीं है?  कहीं तो कमी है, इस पर चिंतन जरुरी है । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी को सशक्त बनाने, आगे बढ़ाने और पढ़ाने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ने के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि बेटी है तो कल है। श्री चौहान ने कहा कि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में आज चमत्कार कर रही हैं। तीरंदाजी के एशिया स्तर पर हुये काम्पटीशन में स्वर्ण पदक जीतकर मुस्कान किरार ने प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। फाईटर प्लेन प्रदेश की बेटी अवनी चतुर्वेदी उड़ा रही हैं। कुवालालम्पुर में 12 मार्च से शुरू होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में देश की बालिका टीम का नेतृत्व भोपाल की बेटी अनम बसित कर रही हैं। उन्हें हार्दिक बधाई देते हुये मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय महिला हॉकी टीम में भी प्रदेश की 6 खिलाड़ी सम्मिलित हैं। भिण्ड जिले में बेटियों की संख्या बढ़ने पर  उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव से सृष्टि चक्र बाधित होता है। बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहाँ से लाओगे। महिला सशक्तीकरण राज्य की प्राथमिकता है। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्कूल जायें तो नि:शुल्क किताबें-यूनिफार्म, दूसरे गाँव स्कूल जाना पड़े तो साईकिल, 12वीं में अच्छे नंबर लाये तो, गाँव की बेटी योजना में कॉलेज की पढ़ाई के लिये अलग से धनराशि पायें। विवाह संबंधी व्यवस्थाओं के कारण कई बार बेटियाँ बोझ मानी जाती है। इस भावना को बदलने के लिये मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना, स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं। गर्व का विषय है कि आज निकायों में 54 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं का प्रतिनिधित्व है।
    श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में महिला स्व-सहायता समूह आंदोलन का रूप ले रहे हैं। राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिये महिला स्व-सहायता समूहों को ब्याज अनुदान, बैंक लोन की गारंटी देने और समूह के उत्पाद की मार्केटिंग तथा ब्रांडिंग भी करेगी। शासकीय सेवाओं में वन विभाग को छोड़कर पुलिस सहित शेष सभी विभागों में 33 प्रतिशत शिक्षक संवर्ग में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण गतिविधियों के लिये मुख्यमंत्री महिला कोष बनाने, उच्च और जिला न्यायालयों के शासकीय अधिवक्ताओं में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रयास किये जायगे। अविवाहित बहनों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनों को अब पेंशन मिलेगी। बड़े शहरों में महिलाओं के लिये सुरक्षित आवास की समस्या को देखते हुए भोपाल में 100 सीटर वसति गृह बनाया गया है। सरकार ने फैसला किया है कि राज्य सरकार पीपीपी मोड पर प्रायवेट हॉस्टल को किराये पर लेगी, ताकि कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास मिले। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ियों में वितरित होने वाले पोषण आहार टेक होम राशन का निर्माण और वितरण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों के फेडरेशन से करवाया जाएगा। अगले वर्ष से सरकार स्कूलों की यूनिफार्म सिलने का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों से करवाया जायेगा।
    किसानों से मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय संवाद - मुख्यमंत्री ने किसानों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की सरकार है, जो किसी ने पहले नहीं देखी होगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष गेहूँ और धान की फसलें बेचने वाले किसानों को इस वर्ष 200 रूपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इस वर्ष भी गेहूँ की समर्थन मूल्य 1735 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी होगी। राज्य सरकार समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 265 रूपये प्रति क्विंटल के मान से किसानों के खातों में राशि जमा करवाएगी। इस तरह गेहूँ की फसल के लिए प्रति क्विंटल 2 हजार रूपए का मूल्य किसानों को प्राप्त होगा। किसान रबी 2017-18 में चना, मसूर एवं सरसों को लाइसेंसी गोदाम में भंडारित करेंगे, तो उन्हें 4 माह तक के भंडारण शुल्क का भुगतान सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि किसान पैसे की आवश्यकता होने पर भंडारित फसल पर बैंक से अनुमानित मूल्य की 25 प्रतिशत राशि प्राप्त कर सकेंगे। इस राशि पर लगने वाला ब्याज सरकार अदा करेगी। फसल बिकने पर 25 प्रतिशत राशि काटकर शेष 75 प्रतिशत धनराशि किसानों को मिल जायेगी। उन्होंने बताया कि किसानों को बिजली फ्लैट रेट पर मिलेगी। ट्रांसफार्मर यदि स्थापना से तीन माह की अवधि में जल जाता है, तो बिना राशि जमा करवाए उसे बदला जायेगा। ट्रांसफार्मर का परिवहन व्यय भी विद्युत मंडल वहन करेगा। यदि ट्रांसफार्मर का परिवहन किसान द्वारा किया जाता है, तो विद्युत मंडल किसान को परिवहन व्यय का भुगतान करेगा।
    सम-सामयिक विषयों पर मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय संवाद - मुख्यमंत्री ने सम-सामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए प्रदेशवासियों को देश-प्रदेश के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो कीट-पंतगे भी जीते हैं। जीवन जीना है तो दूसरों के लिए जियें। मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस 23 मार्च का उल्लेख करते हुये परतंत्रता की बेड़ियाँ काटने के लिए प्राणों का बलिदान देने वालों में सिरमौर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू का स्मरण किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में क्रांतिकारियों की स्मृति में स्मारक बनवाए गये हैं। वतन पर मरने वाले देश की आन-बान और शान होते हैं। ऐसे सपूत सदा स्मरणीय होते हैं। वे पीढ़ी-दर-पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं।
    श्री चौहान ने पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख करते हुये कहा कि प्रथम 100 शहरों में से 22 प्रदेश के थे। इस बार भी अच्छा स्थान पाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। श्री चौहान ने कहा कि मार्च का महीना त्यौहारों का महीना है। प्रदेशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने कहा कि नया साल सबके जीवन में सुख-समृद्धि, रिद्धि सिद्धि लाये। मुख्यमंत्री ने मार्च माह में मनाये जाने वाले पर्वों, जयंतियों और दिवसों का उल्लेख किया। गुड़ीपड़वा, चैती चांद, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, गुड फ्रायडे और भगवान हुमान प्रकोटोत्सव, संत तुकाराम, माँ कर्मा देवी, माँ हिंगलाज, निशादराज, महावीर जयंती के प्रसंगों पर चर्चा की। उन्होंने वीरांगना अवंती बाई, प्रसिद्ध पत्रकार स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस पर उनको नमन किया। 

राजस्व निरीक्षक श्री कोमल बनवासी पर 5 हजार रु. शास्ति अधिरोपित

राजस्व निरीक्षक श्री कोमल बनवासी पर 5 हजार रु. शास्ति अधिरोपित 

अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय कुमार शर्मा ने लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवा के तहत भूमि का सीमांकन समय-सीमा में नहीं करने पर राजस्व निरीक्षक मण्डल फुनगा वृत्त फुनगा श्री कोमल बनवासी पर 5 हजार रु. की शास्ति अधिरोपित की है। ग्राम अमलई निवासी आवेदक बेचूलाल केवट द्वारा भूमि के सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन दिया गया था, किन्तु राजस्व निरीक्षक श्री बनवासी द्वारा निर्धारित समय-सीमा 30 दिवस हो जाने पर भी सीमांकन नहीं किया गया। कलेक्टर श्री शर्मा ने शास्ति की राशि जमा कराई जाकर चालान की एक प्रति 03 दिवस के भीतर लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय कलेक्टर में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

हाट बाजारों में सजने लगी दुर्गा की मनिहारी दुकान

हाट बाजारों में सजने लगी दुर्गा की मनिहारी दुकान 
आजीविका समूह से मदद लेकर मनिहारी और किराना व्यवसाय किया प्रारंभ 
अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    अनूपपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम सरई पतेरा की दुर्गा नायक समूह से जुड़ने से पूर्व अपने पति के साथ एक दो कमरों के कच्चे मकान में रहते हुये, मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रही थी। कई बार पति को काम की तलाश में गांव से बाहर भी जाना पड़ता था। बच्चों की शिक्षा दीक्षा में भगवान भरोसे चल रही थी।
    म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बनाये जा रहे समूह से जुड़ने बाद दुर्गा की स्थिति में परिवर्तन आना प्रारंभ हुआ और अपने समूह शिव स्व सहायता समूह से अपनी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण लेना प्रारंभ किया तथा समय से वापसी भी करने लगी। समूह से ऋण लेना और वापस करने से दुर्गा के अंदर आत्मविश्वास आया और उसने मनिहारी व्यवसाय के लिए समूह से छः हजार रू ऋण के रूप में लिए और व्यवसाय प्रारंभ किया, धीरे धीरे मनिहारी के काम में लाभ होने लगा और अब दुर्गा के पति भी व्यवसाय बढ़ता देख उसकी मदद करने लगे। मनिहारी का काम अच्छे से जम जाने के बाद, पति पत्नी ने एक अलग व्यवसाय करने की हिम्मत जुटाई और दुर्गा ने पति के लिए समूह से तेरह हजार पांच सौ रू का ऋण समूह से लेकर किराना दुकान की प्रारंभ करवा दी। आज दोनों पति पत्नि समूह से ऋण लेकर किराना और मनिहारी का व्यवसाय सफलता पूर्वक संचालित कर रहे हैं तथा दोनो से परिवार की आय कम से कम प्रति माह दस हजार रू हो जाती है।
    कभी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाली दुर्गा आज समूह से जुड़ने के बाद मजदूर से मालिक बन चुकी है। समूह की मदद से स्थापित मनिहारी और किराना व्यवसाय ने उसे और उसके पति को एक सम्मान जनक जिंदगी प्रदान की है। आर्थिक आत्मनिर्भरता ने घर के निर्णयों में भी दुर्गा की भागीदारी बढ़ाई है। अब दुर्गा के अंदर इतना आत्म विश्वास आ चुका है कि कभी घर से बाहर कदम रखन के लिए सोचने वाली दुर्गा अपने दुकान का सामान लेने स्वयं अनूपपुर या शहडोल आती जाती है । सच ही है कुछ करने की ईमानदार कोशिश को यदि एक सहारा मिल जाये तो परिणाम अच्छे ही मिलते हैं। न सिर्फ सामाजिक रूप से दुर्गा के जीवन में बदलाव आया है बल्कि पहले का दो कमरों का कच्चा घर अब टीन शेड में बदल चुका है और आगे दुर्गा अपने पक्के इरादों की तरह अपना घर भी पक्का बनाना चाहती है। उसे पूरा विश्वास है कि समूह का साथ है, तो उसके सारे सपने पूरे हो जायेंगे।

प्रदेश में विकास का यज्ञ सतत चलता रहेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश में विकास का यज्ञ सतत चलता रहेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान 

अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये विशेष कदम उठाये जाएंगे। महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिये महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका मिशन से जोड़ा जायेगा। महिलाओं को शासकीय नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की गयी है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस सीहोर जिले के रेहटी तहसील मुख्यालय में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में कही।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिला श्रमिकों के लिये आगामी एक अप्रैल से विशेष योजना प्रारंभ की जाएगी। इस योजना में पंजीकृत महिला श्रमिक को गर्भवती होने पर 6 से 9 माह की अवधि में उनके खाते में 4 हजार रूपये की राशि मिलेगी। बच्चे के जन्म के बाद महिला श्रमिक के खाते में 12 हजार रूपये जमा कराये जायेंगे। नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकायों के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से महिला श्रमिकों के बैंक खातों में राशि डालने की व्यवस्था की गयी है।
    मुख्यमंत्री ने लोगों को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने भावांतर भुगतान योजना के बारे में बताया कि जो किसान अपनी उपज तत्काल नहीं बेचना चाहते हैं, उनके लिये यह व्यवस्था की गयी है कि अपनी उपज भंडार गृहों में रखें, जब बाजार में अच्छे दाम मिल रहे हों, तब बेचें। भंडारण में लगने वाला किराया सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि अभी गेहूँ का समर्थन मूल्य 1735 रूपये प्रति क्विंटल है। इस पर 265 रू का बोनस राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। किसान की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये वेयर हाउस में अनाज रखने पर अनाज की लागत का 25 प्रतिशन भुगतान की व्यवस्था भी की जा रही है।

एन.सी.सी. राज्य प्रकोष्ठ की कार्यालयीन समयावधि घोषित

एन.सी.सी. राज्य प्रकोष्ठ की कार्यालयीन समयावधि घोषित 
 
अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    राज्य शासन द्वारा एन.सी.सी. संचालनालय, मध्यप्रदेश (राज्य प्रकोष्ठ) की कार्यालयीन समयावधि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक घोषित की गई है। कार्यालयीन दिनों में भोजन अवकाश दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक रहेगा। प्रत्येक शनिवार कार्यालय का अवकाश दिवस घोषित किया गया है।
    सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस बाबत आदेश जारी किये गये। यह आदेश राज्य प्रकोष्ठ में कार्यरत राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये केन्द्र सरकार के कार्यालयों की भाँति प्रभावशील रहेगा।

कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत 

अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    शासन द्वारा किसानों के लिए जले एवं खराब ट्रांसफार्मर वर्तमान में बकाया राशि का 20 प्रतिशत जमा करने अथवा 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान करने पर बदल दिये जाने का निर्णय लिया गया है। ट्रांसफार्मर यदि 3 माह के अंदर पुनः जल जाएगा, तो बकाया की शर्त, पात्रता शिथिल करते हुए ट्रांसफार्मर निर्धारित समय-सीमा में बिना कोई राशि जमा कराये तत्काल बदल दिए जाएंगे। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि ट्रांसफार्मर में जहॉ कृषक, ग्रामवासी परिवहन में सहयोग करते हैं, वहॉ दरें निर्धारित करते हुए परिवहन खर्च की प्रतिपूर्ति विद्युत वितरण कंपनी द्वारा की जाएगी। इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी के समन्वय से परिवहन व्यय की प्रतिपूर्ति की पूरे प्रदेश में सम्मान दरें जारी की जाएंगी।
    मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप कनेक्शन योजना में स्थाई कनेक्शन के लिए निर्धारित अंश राशि जमा करने पर अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शन के लिए अलग से एनर्जी चार्जेस जमा कराएं, बिना ऐसे कनेक्शन पर फ्लैट रेट स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन के समान विद्युत दर से विद्युत प्रदाय एवं बिल सुनिश्चित किया जाएगा।

अपने बैंक खाते में 31 मार्च तक अनिवार्यतः आधार नंबर लिंक करायें

अपने बैंक खाते में 31 मार्च तक अनिवार्यतः आधार नंबर लिंक करायें 
अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    राज्य सरकार की सभी प्रकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को अपने बैंकखाते में आधार नंबर से लिंक कराना बेहद जरूरी है। इस कार्य की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई है। सभी हितग्राहियों से अनुरोध किया गया है कि वे 31 मार्च तक अपने बैंक खाते आधार नंबर से लिंक करा लें।

महुआ फूल एवं गुल्ली संग्राहकों का प्रशिक्षण 15 मार्च को

महुआ फूल एवं गुल्ली संग्राहकों का प्रशिक्षण 15 मार्च को 
अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    प्रबंध संचालक जिला यूनियन अनूपपुर ने बताया कि जिला यूनियन वन मण्डल अनूपपुर के अंतर्गत संघ मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 मार्च को ग्राम सीतापुर स्थित नवीन वन मण्डल कार्यालय अनूपपुर में प्रातः 9.30 बजे से अनुसंधान विस्तार जबलपुर के वैज्ञानिकों द्वारा महुआ फूल एवं गुल्ली संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

जिला मुख्यालय स्थित तुलसी महाविद्यालय में कॅरियर मेले का आयोजन 15 मार्च को

जिला मुख्यालय स्थित तुलसी महाविद्यालय में कॅरियर मेले का आयोजन 15 मार्च को 

अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बताया कि जिला मुख्यालय स्थित तुलसी महाविद्यालय में कॅरियर मेले का आयोजन 15 मार्च को किया गया है। आपने कृषि, पशुपालन, मछली पालन तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों को कॅरियर मेले में छायाचित्र प्रदर्शित लगाने तथा युवाओं को कॅरियर मार्गदर्शन देने के निर्देश संबंधित विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को दिए हैं। आपने कहा कि विभागीय योजनाओं के प्रचार साहित्य भी विद्यार्थियों को वितरित किए जांय तथा मौके पर ही बैंकों के माध्यम से ऋण प्रकरणों का निष्पादन सुनिश्चित कराया जाय। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के., एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम कोतमा श्री मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने हेतु संबंधित एसडीएम प्रति सप्ताह करें समीक्षा - कलेक्टर

ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने हेतु संबंधित एसडीएम प्रति सप्ताह करें समीक्षा - कलेक्टर 
अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने हेतु संबंधित एसडीएम को प्रति सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि जहां नल-जल योजनाएं बंद पड़ी हैं, उन्हें शीघ्र चालू किया जाय। विद्युत बिल जमा नहीं होने के कारण नल-जल योजनाओं की लाईनें नहीं काटी जांय। ऐसे स्थान जहां पेयजल परिवहन की आवश्यकता है। उन्हें चिन्हित कर सूची जनपद पंचायत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगरीय निकायों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में प्रस्ताव भेजे जांय। हैण्डपंप के संधारण, संचालन हेतु मोबाइल वैन की व्यवस्था की जाय, जिनके नम्बर तथा उनमें कार्य करने वाले प्रभारी के मोबाइल नम्बर, संबंधित एसडीएम, जनपद पंचायत कार्यालय एवं तहसीलदार को उपलब्ध कराएं जांय। सभी एसडीएम अनुविभाग स्तर पर प्रति सप्ताह बैठक लेकर पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करें तथा समय-सीमा की बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के., एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम कोतमा श्री मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हायर सेकेण्डरी की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 22 नकलची पकड़े गए

हायर सेकेण्डरी की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 22 नकलची पकड़े गए 
अनुपपुर | 12-मार्च-2018

   
    माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जिले में आयोजित हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में आज अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 1227 विद्यार्थियों में से 1169 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के. के नेतृत्व में गठित नकल विरोधी दस्ते द्वारा करौंदी हायर सेकेण्डरी में की गई छापेमारी में 11 नकल का प्रकरण एवं हायर सेकेण्डरी खांटी में 10 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। इसी तरह केन्द्राध्यक्ष द्वारा हायर सेकेण्डरी भेजरी में 01 नकल का प्रकरण दर्ज किया गया। हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा में 43 में से 38 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

ओला प्रभावित किसानों को समय पर राहत राशि वितरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

ओला प्रभावित किसानों को समय पर राहत राशि वितरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश 
अनुपपुर | 12-मार्च-2018

   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के ओला प्रभावित किसानों को समय पर उनके नुकसान का आंकलन कर राहत राशि वितरित कर दी जाय। कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि प्रभावित किसानों के बैंक खाते एवं आईएफएससी कोड का विवरण सर्वे के दौरान ही संकलित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि ओला प्रभावित किसानों को समय पर राहत राशि वितरित करने की जवाबदारी उप संचालक कृषि, सहायक संचालक कृषि तथा तहसीलदार की संयुक्त रूप से होगी। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के., एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम कोतमा श्री मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि रिकार्ड रूम में प्रस्तावित कार्य शीघ्रता के साथ कराएं, जिससे राजस्व रिकार्डों का संधारण व्यवस्थित रूप से हो सके। आपने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय पट्टो के वितरण की सूची तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण की प्रस्तावित तिथियां निर्धारित करने के भी निर्देश दिए।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें