Sunday, March 11, 2018

जैतहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ईसीसीई प्रशिक्षण संपन्न

जैतहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ईसीसीई प्रशिक्षण संपन्न 
अनुपपुर | 11-मार्च-2018
 
   
    महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास सेवा अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 0 से 6 वर्ष के बच्चों को शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न सेवाएं दी जाती हैं। सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) के बेहतर संचालन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रथम फेज का छः दिवसीय प्रशिक्षण 5 मार्च से 10 मार्च तक जनपद पंचायत जैतहरी के सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनूपपुर श्रीमती मंजूलता सिंह के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतहरी श्री सतीश कुमार जैन के नेतृत्व में संपन्न किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ 5 मार्च को मां सरस्वती जी के वंदना के साथ किया गया।
    परियोजना अधिकारी श्री सतीश जैन द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि जीवन में हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की इच्छा रहनी चाहिए। ये प्रशिक्षण भी इसी इच्छा का परिणाम है। प्रशिक्षण के माध्यम से अपने आप को अपग्रेड करें तथा अपना संकोच और झिझक छोड़कर प्रशिक्षण की विषय वस्तु को समझने का प्रयास करें।
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो बैच में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर टेªनर श्री सतीश जैन परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक श्रीमती नेमा महरा, कु. किरण चौरसिया, श्रीमती ऊषा शुक्ला एवं श्रीमती सुचिता तिर्की द्वारा विस्तार से दिया गया। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर परियोजना अधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी कार्यकर्ताओं को बताया गया कि अपने ग्राम के हितग्राहियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करें तथा ईसीसीई गतिविधियों का आंगनबाड़ी केन्द्र में नियमित संचालन करें।

कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण 
अनुपपुर | 11-मार्च-2018
 कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों एवं रखरखाव का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी

शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी 
अनुपपुर | 11-मार्च-2018
 
   
    आगामी 1 अप्रैल से ‘‘एम- शिक्षा मित्र मोबाईल एप‘‘ के माध्यम से कर्मचारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। साथ ही बच्चों की उपस्थिति के आधार पर मध्यान्ह भोजन की भी ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी। इस संबंध में वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिये गये है कि समस्त संकुल प्राचार्य, बीआरसी, बीईओ एवं जनशिक्षक अपने अधीनस्थ कर्मचारी के मोबाईल नंबर को समय-सीमा में पोर्टल पर अपडेट कराएं।
    ‘‘एम- शिक्षा मित्र मोबाईल एप‘‘ प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति को ऑनलाइन दर्ज करना, समस्त अवकाश एवं आकस्मिक अवकाश को प्रतिदिन दर्ज करना, सायकिल मैपिंग करना, एस एम सी के कार्य की जानकारी दर्ज करना, प्रतिभा पर्व की जानकारी दर्ज करना, कर्मचारियों द्वारा स्वयं ई-सर्विस बुक अपडेट करना, शाला निरीक्षण की एंट्री करना, छात्रों की प्रतिदिन उपिस्थिति दर्ज करना तथा मध्यान्ह भोजन की प्रतिदिन जानकारी भरने की सुविधा रहेगी। उपरोक्त जानकारी को प्रतिदिन मोबाईल एप के माध्यम से अद्यतन कर सकेंगें। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी तथा विभिन्न दलों द्वारा पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग की गई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी तथा विभिन्न दलों द्वारा पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग की गई 
अनुपपुर | 11-मार्च-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा के निर्देशन में अनूपपुर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो सघन अभियान टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले में 11 मार्च से 13 मार्च के मध्य 113858 बच्चों को पोलियों की अमृत रूपी दो बूंद दवा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। प्रथम दिवस 11 मार्च को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई गई तथा 12 एवं 13 मार्च को पोलियो दल घर-घर संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से भ्रमण के दौरान अभिभावकों से संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु प्रेरित करने तथा अभियान दिवस में मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए है।
    राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत आज प्रातः 9 बजे से पोलियो की दवा पिलाने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जो शाम 5 बजे तक अनवरत चलता रहा। पोलियो की दवा पिलाने हेतु बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन में भी टीमें तैनात की गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने कोतमा जनपद पंचायत क्षेत्र में, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. परस्ते ने नगरीय क्षेत्रों में, डॉ. शिवकुमार पाण्डेय एवं श्री धनेश बेलिया ने कोतमा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों का, डॉ. मुकेश द्विवेदी एवं डॉ. सुनील खन्ना ने जैतहरी के विभिन्न सेक्टरों का पल्स पोलियो अभियान में जिला आंतिरिक पर्यवेक्षक के रूप में मॉनीटरिंग की। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग हेतु सेक्टर प्रभारी तथा सेक्टर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। जिनके द्वारा सतत् रूप से भ्रमण कर इस राष्ट्रीय अभियान की मॉनीटरिंग की गई।    
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे एवं तीसरे दिन भी पोलियो दल घर-घर संपर्क कर प्रथम दिन दवा पीने से वंचित बच्चों की पहचान कर पोलियो की दवा पिलाएंगे। सम्पर्क के पश्चात् संबंधित घरों में ये दल चिन्ह भी अंकित करेंगे।

दो बूंद जिन्दगी की पिलाकर विधायक, कलेक्टर ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

दो बूंद जिन्दगी की पिलाकर विधायक, कलेक्टर ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 

अनुपपुर | 11-मार्च-2018
 
   
    राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। इसके अंतर्गत अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल रौतेल, कलेक्टर श्री अजय कुमार शर्मा एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर ने जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को दो बूंद पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। जिले में लक्षित 113858 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का यह अभियान 03 दिनों तक चलेगा। पहले दिन बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई गई। शेष 02 दिनो तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित जन्म से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे। पोलियो रोधी अभियान के शुभारंभ समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी, क्षय अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी ने भी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई।
 


    जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी ने बताया कि इस अभियान के लिए जिले में कुल 1006 बूथ बनाये गये है। जिनके माध्यम से पोलियो रोधी दवा बच्चों को पिलाई जा रही है। इस कार्य में 13 मोबाइल टीम, 2058 वैक्सीनेटर तथा 110 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गयी है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें