Saturday, September 22, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 11.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 11.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 22-सितम्बर-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 11.2 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 7.0, कोतमा में 12.0, जैतहरी में 3.4, पुष्पराजगढ़ 2.0, अमरकंटक 38.2, बिजुरी में 15.8, वेंकटनगर में 11.0, बेनीबारी में 0.0, मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

सभी ग्राम पंचायतों में उपयोगी शौचालय होना अनिवार्य

सभी ग्राम पंचायतों में उपयोगी शौचालय होना अनिवार्य 

अनुपपुर | 22-सितम्बर-2018
 
 
   जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना जिलें के सभी ग्राम पंचायत भवनों में उपयोगी शौचालय होने की अनिवार्यता पर बल दिया है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत भवनों में पंच परमेश्वर की राशि से शौचालय  का निर्माण एवं उपयोग 02 अक्टूबर 2018 तक अनिवार्यतः सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। आपने निर्देश में कहा कि पालन सुनिश्चित ना करने पर शासकीय सेवकों के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच के विरूद्ध धारा 40 की कार्यवाही की जावेगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित की होगी।

जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक 24 सितंबर को

जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक 24 सितंबर को 

अनुपपुर | 22-सितम्बर-2018
 
 
    स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अनूपपुर जिला ऑनलाइन पोर्टल के आधार पर खुलें में शौच मुक्त हो गया है खुलें में शौच मुक्त घोषणा के संबंध में जिला जल एवं स्वच्छता समिति अनूपपुर की बैठक 24 सितंबर 2018 को समय-सीमा बैठक के तत्काल बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपील की है।

राज्य में सौभाग्य योजना का 99 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण

राज्य में सौभाग्य योजना का 99 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण 
राज्य के 38 जिलों का हुआ शत-प्रतिशत विद्युतीकरण 
अनुपपुर | 22-सितम्बर-2018
 
 
    भारत सरकार के सौभाग्य पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में सौभाग्य योजना के लक्ष्य का लगभग 98.77 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। राज्य के 51 जिलों में से आज की स्थितिमें 38 जिलों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है। शेष जिलों में भी अक्टूबर माह तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य है।
    पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी 15 जिलों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 16 जिलों में से 11 जिलों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 20 जिलों में से 12 जिलों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूर्ण हो गया है। शेष जिलों में विद्युतीकरण कार्यों में अनेक जगह वन ग्राम, मजरा-टोला, आदिवासी क्षेत्र एवं पहाड़ी क्षेत्र, नदी-नाले होने के बावजूद दोनों विद्युत वितरण कंपनी विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करेंगी।
    सौभाग्य योजना में तीनों बिजली वितरण कंपनी को 19 लाख 81 हजार 973 घरों को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य दिया गया है। अभी तक 19 लाख  घरों को विद्युतीकृत कर दिया गया है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी 15 जिलों में निर्धारित समय-सीमा के पूर्व शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कर लिया गया है। ये जिले हैं- इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर, देवास, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, खरगौन, अलीराजपुर और बड़वानी।
    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 16 जिलों में से अब तक 11 जिलों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। ये जिले हरदा, अशोकनगर, सीहोर, भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, राजगढ़ और गुना हैं। शेष विदिशा, शिवपुरी, मुरैना, रायसेन और भिंड जिलों में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से जारी है।
    पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 20 जिलों में से 12 जिलों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य हो चुका है। इन जिलों में नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, जबलपुर, उमरिया, सतना, सागर, बालाघाट, रीवा, पन्ना, दमोह और टीकमगढ़ शामिल हैं। शेष  छतरपुर, छिंदवाड़ा, मण्डला, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, सीधी और सिंगरौली जिलों में विद्युतीकरण जारी हैं।

अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी, पंडाल की सज्जा करें

अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी, पंडाल की सज्जा करें 
विद्युत वितरण कंपनियों की अपील 
अनुपपुर | 22-सितम्बर-2018
 
 
    पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे रामलीला, दुर्गोत्सव, डांडिया एवं गरबा उत्सव के दौरान धार्मिक पण्डाल एवं झांकियों में अस्थायी कनेक्शन लेकर ही बिजली साज-सज्जा करें। विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत होगा। विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन के लिए लागू घरेलू दर पर की जाएगी। आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशिअग्रिम जमा करा कर पक्की रसीद प्राप्त की जाना चाहिए। धार्मिक उत्सव समितियों से अपील की गई है कि वे पण्डाल और उसके बाहर मैदान, सड़क पर लगाई जाने वाली बिजली में कम से कम 25 प्रतिशत की बचत कर ऊर्जा संरक्षण में योगदान दें।
    समितियों, उपभोक्ताओं को लिखित आश्वासन देना होगा कि आवेदित विद्युत भार से अधिक का उपयोग नहीं करेंगे तथा लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करेंगे। वायरिंग इत्यादि लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवाएं। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि पण्डाल में अच्छे प्रतिरोधक क्षमता वाले तारों का ही उपयोग करें। जोड़ों पर सही प्रकार के इन्सुलेशन टेप लगाएं। तारों को परदे तथा लकड़ी की सामग्री से दूर रखें।

आयुष्मान भारत योजना का आज 23 सितंबर को होगा शुभारंभ

आयुष्मान भारत योजना का आज होगा शुभारंभ


अनूपपुर 22 सितंबर 2018/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना प्रदेश में 23 सितंबर से लागू हो रही है । योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राँची में आयोजित कार्यक्रम में अपरान्ह 1 बजे किया जाएगा।कार्यक्रम के ठीक एक घन्टे पूर्व माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा भोपाल से योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया जायेगा। आपने बताया कि स्वसहायता भवन अनूपपुर में स्थानीय स्तर पर योजना का गरिमापूर्ण शुभारंभ समारोह आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम में कियोस्क का उद्घाटन, गोल्डन रिकार्ड जनरेशन, हितग्राही चिन्हाकन इत्यादि गतिविधियों के साथ योजना की जानकारी के सम्बंध में प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण भी किया जायेगा। श्री श्रीवास्तव ने जनप्रतिनिधियों, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

मतदाता जागरूकता हेतु होंगी विविध गतिविधियाँ सेक्टर अधिकारियों की बैठक में अब तक की गतिविधियों की हुई समीक्षा

मतदाता जागरूकता हेतु होंगी विविध गतिविधियाँ
सेक्टर अधिकारियों की बैठक में अब तक की गतिविधियों की हुई समीक्षा


अनूपपुर 22 सितंबर 2018/ बूथ चलो रैली एवं हम मतदान करेंगे हस्ताक्षर अभियान में की गयी गतिविधियों की ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने ज़िला पंचायत में आयोजित सेक्टर अधिकारियों की बैठक में विस्तृत समीक्षा की। डॉ सिडाना ने विगत दिनो में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा उक्त गतिविधियों के सम्पादन में आमजनो को अधिक से अधिक संख्या में शामिल कर गतिविधियों को सार्थकता प्रदान करने के लिए हर अधिकारी सदैव प्रयासरत रहे। आपने बताया कि आगामी दिवसों में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता, महिला मतदाताओं हेतु मेहंदी प्रतियोगिता, मतदान कलश यात्रा, सेल्फ़ी विद एपिक, दीवार लेखन, लोक नृत्य गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम, मतदाता शपथ कार्यक्रम, दिव्यांग मतदाताओं हेतु NSS एवं NCC वोलंटियर्स की सहायता  से जागरूकता प्रसार, अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वृद्ध मतदाताओं हेतु मतदाता जागरूकता सभा, विद्यालयों में चुनावी पाठशाला का आयोजन, यूथ चला बूथ एवं स्वीप नवरात्रि कार्यक्रम आयोजित होंगे। डॉ सिडाना ने सभी अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से प्रयास कर अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को शामिल कर आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत तक लाने के लिए कहा है। आपने अनूपपुर ज़िले के मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान कर अपना कर्तव्य निभाने का आह्वान किया है।

सफलता की कहानी जनकल्याण अनुग्रह सहायता से अनूपपुर के 170 परिवारों को मिला सम्बल

सफलता की कहानी
जनकल्याण अनुग्रह सहायता से अनूपपुर के 170 परिवारों को मिला सम्बल


अनूपपुर 22 सितम्बर 2018/ समय का चक्र सबसे शक्तिशाली है, नियति के सामने किसी की नही चलती। घर के किसी सदस्य को खो देना उसके स्थान की भरपायी करना असम्भव है। वह सदस्य अगर किसी आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार का सदस्य हो और वही परिवार की आजीविका चला रहा हो तो यह समस्या और भी विकट हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में परिवार का संभल पाना और जीवन की राह तय करना अत्यंत ही दुष्कर हो जाता है। ऐसे ही परिवारों को इन दुष्कर राहों में चलने का सम्बल प्रदान करने का कार्य सम्बल योजनांतर्गत अनुग्रह सहायता राशि प्रदान कर किया जा रहा है। अनूपपुर ज़िले में अब तक अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु) से 159 असंगठित श्रमिक परिवारों को 3.18 करोड़ सहायता राशि एवं दुर्घटना से मृत्यु में अपने परिवार जनो को खोने वाले 11 असंगठित श्रमिकों के परिवारों को 44 लाख की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। यह राशि इन शोकाकुल परिवारों को इस दुखद घड़ी में आगे बढ़ते रहने का बल प्रदान कर रही है।

सफलता की कहानी जननी एवं शिशु दोनो की सुरक्षा सर्वोपरि प्रसव पूर्व जाँच एवं संस्थागत प्रोत्साहन अंतर्गत अनूपपुर में 1.30 करोड़ के हितलाभ का हुआ अंतरण

सफलता की कहानी
जननी एवं शिशु दोनो की सुरक्षा सर्वोपरि
प्रसव पूर्व जाँच एवं संस्थागत प्रोत्साहन अंतर्गत अनूपपुर में 1.30 करोड़ के हितलाभ का हुआ अंतरण


अनूपपुर 22 सितंबर 2018/ जच्चा एवं बच्चा दोनो की देखभाल के लिए आवश्यक है कि सही समय में जाँच होती रहे ताकि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित निदान किया जा सके। सम्पन्न परिवारों के लिए तो यह प्रक्रिया अस्पताल जाना एवं नियमित रूप से चेकअप कराना आसान है परंतु आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के लिए यह सोचनीय विषय रहता है। ऐसे परिवार जिनके लिए एक दिन भी जाया करना घर के चूल्हे में सीधा असर डालता है। इन्हीं परिवारों को ध्यान में रखते हुए माँ और नौनिहालों को उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्रसव पूर्व जाँच एवं संस्थागत प्रसव प्रोत्साहन राशि योजना बनायी गयी। इस योजनांतर्गत अनूपपुर ज़िले में अब तक असंगठित श्रमिक लाभार्थियो को 1.30 करोड़ के हितलाभ का अंतरण किया जा चुका है। प्रसव पूर्व जाँच प्रोत्साहन राशि योजनांतर्गत 447 हितग्राहियों को लगभग 12 लाख एवं संस्थागत प्रसव प्रोत्साहन राशि योजनांतर्गत अब तक 1109 असंगठित श्रमिक लाभार्थियो को 1.18 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया जा चुका है। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें