Friday, March 9, 2018

हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा में 5 नकलची पकड़े गए

हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा में 5 नकलची पकड़े गए 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018

 
    माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जिले में आयोजित हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा में 10737 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 10378 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में अनुविभाग पुष्पराजगढ़ के अमले द्वारा परीक्षा केन्द्र गिरारी में 01, केन्द्राध्यक्ष करपा द्वारा परीक्षा केन्द्र करपा में 03 एवं लीलाटोला में 01 नकल प्रकरण दर्ज किया गया।
 

समाधान ऑनलाइन 13 मार्च को

समाधान ऑनलाइन 13 मार्च को 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018

 
      मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रतिमाह प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस चालू मार्च माह में 13 मार्च को आयोजित की जायेगी। समाधान ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री जी सीधे जिले के कलेक्टरों से चर्चा कर जनशिकायतों का समाधान कराते हैं।

निर्माण कार्यों की सामग्री का परीक्षण अधिकृत प्रयोगशालाओं से करवाने के निर्देश

निर्माण कार्यों की सामग्री का परीक्षण अधिकृत प्रयोगशालाओं से करवाने के निर्देश 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018

 
   राज्य शासन ने मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) संगठन द्वारा निर्माण कार्यों के स्थल निरीक्षण एवं जाँच के दौरान सामग्री का परीक्षण एनएबीएल अथवा आईएसओ, आईईसी 17025 के तहत अधिमान्य प्रयोगशालाओं से करवाने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को परिपत्र जारी किया है। सामग्री का परीक्षण ठेकेदार के व्यय पर ही कराने और इन परीक्षणों पर होने वाले व्यय का भुगतान संबंधित विभाग को प्रयोगशालाओं को करने के लिये कहा गया है। प्रशासकीय विभाग प्रयोगशालाओं को किये गये भुगतान की वसूली ठेकेदार के देयकों से समायोजित करना सुनिश्चित करेगा। प्रदेश के विभिन्न विभागों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सामान्य प्रशासन विभाग के तहत मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) संगठन का कार्यालय स्थापित है। संगठन द्वारा विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों का परीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने या नहीं होने की जाँच की जाती है।

शा. मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आज

शा. मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आज 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018


    प्रभारी प्राचार्य श्री व्ही.के. सोनवानी ने बताया कि शा. मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा में 10 मार्च को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्री सोनवानी ने छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों से कार्यक्रम में शामिल होने हेतु अपील की है। 
 

स्कॉलरशिप पोर्टल पर शैक्षणिक संस्थाओं को दर्ज करने के निर्देश

स्कॉलरशिप पोर्टल पर शैक्षणिक संस्थाओं को दर्ज करने के निर्देश 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018

      वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए जो भी शैक्षणिक संस्थाएं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रही हैं। उन संस्थाओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 मार्च तक दर्ज किया जाना आवश्यक है। अंतिम तिथि 31 मार्च के पश्चात नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शैक्षणिक संस्थाएं दर्ज नहीं हो सकेंगी। जिले में ऐसी शैक्षणिक संस्थाएं जो नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रही हैं। वे अपनी शैक्षणिक संस्थाओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर दर्ज कराने हेतु पूर्ण विवरण सहित संस्था की जानकारी अवर सचिव, श्री आदित्य एस.सिंह भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, 11 वीं मंजिल, पं.दीनदयाल अंत्योदय भवन, जीसजीओ कॉम्पलेक्स लोधी रोड, दिल्ली को भेजें, ताकि उनके द्वारा संस्था का नाम पोर्टल पर जोडने की कार्यवाही की जा सके।

विदेश में स्नातकोत्तर और पीएचडी के लिए छात्रवृत्ति

विदेश में स्नातकोत्तर और पीएचडी के लिए छात्रवृत्ति 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018

 
   विदेशों में स्थित विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर, पीएचडी, शोध उपाधि करने के लिए प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को विदेश में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिन आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 5 लाख रूपए तक हो और जिन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हो, वे विदेश में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। आवेदन उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाईट पर किए जा सकते हैं।

भावांतर पंजीयन के लिये 5 जरूरी कागजात साथ ले जाएं

भावांतर पंजीयन के लिये 5 जरूरी कागजात साथ ले जाएं 

अनुपपुर | 09-मार्च-2018
 
   शासन द्वारा संचालित भावांतर भुगतान योजना के तहत चना, सरसों, मसूर, प्याज के लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं। इसके लिए किसानों को आधार, समग्र आईडी, भू-ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और मोबाइल नंबर ले जाना होगा। किसान पंजीयन के समय बैंक खाता, जो कि वर्तमान में सक्रिय हो तथा आईएफएससी कोड की जानकारी भी सावधानीपूर्वक पंजीयन के दौरान दर्ज कराएं।

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 मार्च तक आमंत्रित

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 मार्च तक आमंत्रित 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018

 
   म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा एवं बैंकिंग, रेलवे, बीमा, एस.एस.सी. तथा व्यापम की परीक्षाओं हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिये फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2018 तक बढ़ा दी गयी है। यह केंद्र भोपाल में श्यामला हिल्स दूरदर्शन केंद्र के पास संचालित है।
   सहायक प्राध्यापक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट www.scdevelopment mp.nic.in  पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु प्रतिभा किरण योजना

शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु प्रतिभा किरण योजना 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018

 
   गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली शहर की मेधावी छात्राओ को शिक्षा का स्तर बढाने हेतु प्रोत्साहन आर्थिक सहायता प्रदान करना है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की ऐसी छात्राओ को योजना का लाभ मिलेगा। जिन्होंने शहर की पाठशाला से 12 वी कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो। छात्रा ने जिस सत्र में कक्षा 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उसी सत्र में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेना जरूरी है।
   योजना क्रियान्वयन प्रक्रिया- इस योजना में चयनित छात्रा को परंपरागत उपाधि पाठ्यक्रम हेतु 500 रू प्रतिमाह 10 माह तक तथा तकनीकी एव चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम हेतु 750 रू. प्रतमाह 10 माह तक दिये जायेगें।

राष्ट्रीय पोषण मिशन प्रारंभ

राष्ट्रीय पोषण मिशन प्रारंभ 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018

 
   भारत सरकार द्वारा शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार हेतु राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम 8 मार्च से लागू किया गया है। मिशन अंतर्गत 0 से 6 वर्ष के बच्चों की आयु में ठिगनेपन में कमी लाना, बच्चों का अल्प पोषण से बचाव एवं इसमें कमी लाना, कम वजन के साथ जन्म होने वाले बच्चों की संख्या में कमी लाना, बच्चों में एनीमिया में कमी लाना, 15 से 49 वर्ष की किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं में एनीमिया में कमी लाना कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य है।
   मिशन अंतर्गत चिन्हित जिलों में 3 साल के भीतर चरणबद्ध तरीके से कुपोषण, रक्तालप्ता एवं ठिगनेपन में 6 से 9 प्रतिशत की कमी लाना है। निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए इसे व्यापक अभियान के रूप में जनप्रतिनिधियों वे विभिन्न विभागों के समन्वय से संचालित किया जाना है। यह भी उल्लेखनीय है कि मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, एन.आई.सी. व नगरीय विभाग की भी भूमिका नियत की गई है।
 

राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी आज

राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी आज 
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे आयुक्त शहडोल संभाग 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018


      शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 10 एवं 11 मार्च 2018 को समकालीन साहित्य में बाजार वाद, विविध सन्दर्भ में आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संगोष्ठी के संयोजक डॉ. परमानन्द तिवारी ने बताया है कि संगोष्ठी का शुभारंभ 10 मार्च 2018 को प्रातः 11 बजे श्री रजनीश श्रीवास्तव आयुक्त शहडोल संभाग के मुख्य अतिथ्य में होगा। इस संगोष्ठी में देशभर के कई विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आचार्य, अध्येता, शोधार्थी भाग ले रहे है, जिनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसमें डॉ. कमलिनी पाणीग्रही, कटक नवनीत पनारा, सुरेन्द्र नगर एम रामचन्द्रम हैदराबाद, डॉं. उर्मिला खरपूसे मंडला, एडवोकेट सुशील कुमार दुबे उच्च न्यायालय इलाहाबाद, डॉ. ममता उपाध्याय रीवा, डॉ. दीपक सिंह खरगवां, डॉ. रामकिकर पाण्डेय चिरमिरी, डॉ. जे. पी. दुबे, पुष्पेन्द्र अंधेरी ईस्ट मुंबई, डॉ. चारूस्मिता वर्मा बालोद, डॉ. नरेशकुमार वर्मा भाटापारा, डॉ. रियाज अली भिन्ड, सत्यनारायण झारखण्ड, श्वेता तिवारी जबलपुर, रोहिताश कुमार शर्मा श्योपुर, डॉ. अनिल कुमार जे एम आई दिल्ली, डॉ मनोरमा हरियाणा, डॉ. श्याम मोहन मिश्रा गुना, शिवकुमार शर्मा ग्वालियर, डॉ. प्रताप सिंह चन्देल डिंडौरी, डॉ. लालमणि सतना, डॉ. विरेन्द्र दुबे, डॉ. पद्मा शर्मा, डॉ. सनील बाजपयी, सुश्री रोशनी भोपाल, तृप्ति उकास, कु. सीमा सैययद, डॉ. वल्लभ शर्मा मुरैना, डॉ.शोभा तिवारी, डॉ. माया पारस राजनगर, डॉ. सनत कुमार तिवारी आदि अनेक विद्वानो की स्वीकृति मिल चुकी है। इससे विद्यार्थियों एवं समाज के युवा वर्ग साहित्य कार्य समाज सेवियो को चिन्तन के लिये नया आयाम मिलेगा। संगोष्ठी संयोजक ने सभी प्रबुद्ध नागरिको, प्राध्यापको से अग्रह किया है कि कार्यक्रम में पधार कर आयोजन को गरिमा प्रदान करें।

न्योमोकोकल कान्ज्यूगेट व्हेक्सीन शीघ्र ही निःशुल्क उपलब्ध होगा शासकीय चिकित्सालयों में

न्योमोकोकल कान्ज्यूगेट व्हेक्सीन शीघ्र ही निःशुल्क उपलब्ध होगा शासकीय चिकित्सालयों में 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018
 
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि न्योमोकोकल कान्ज्यूगेट व्हेक्सीन भारत सरकार द्वारा शीघ्र ही शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि यह व्हेक्सीन 13 प्रकार के निमोनिया स्टेऊन से बच्चों को बचायेगा। इसका पहला टीका डेढ़ माह पर, दूसरा टीका साढ़े तीन माह पर एवं बूस्टर डोज 9 माह पर लगाया जायेगा। इस टीके की कीमत 3500 से 4000 रूपये के मध्य है, जिसे समस्त शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। सम्पूर्ण भारत में इस टीके से लगभग 10 लाख शिशु मृत्यु कम की जा सकेगी। मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है जहां पूरे 51 जिलों में एक साथ यह टीका उपलब्ध कराया जायेगा। मध्यप्रदेश में इस टीके की संभावित लांचिग तिथि (प्रारंभ किये जाने की दिनांक) 7 अप्रैल 2018 है।

बी.एड. की प्रवेश परीक्षा 11 मार्च को

बी.एड. की प्रवेश परीक्षा 11 मार्च को 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018

 
      भोज मुक्त विवि ने बीएड कोर्स के सत्र 2018-19 में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 11 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 11 फरवरी हो होने वाली थी। छात्र अपने प्रवेश पत्र परीक्षा की निर्धारित तारीख से पहले एमपी ऑनलाइन से डाउनलोड कर सकेंगे। 

प्रबंधन का कार्य व्यापारिक रूप से किया जाना चाहिए न कि भावनात्मक रूप से - श्री के.व्ही.एस. चौधरी

प्रबंधन का कार्य व्यापारिक रूप से किया जाना चाहिए न कि भावनात्मक रूप से - श्री के.व्ही.एस. चौधरी 
जिले का अमला पूर्व की भांति वर्कमैन स्प्रिट बनाए रखते हुए जरूरतमंदों के सहयोग में जुटा रहे - कलेक्टर, आगे बढ़कर जिम्मेवारियों का निर्वहन एक सक्रिय शासकीय सेवक की पहचान - पुलिस अधीक्षक 
अनुपपुर | 09-मार्च-2018
 
    
  कुछ लोग अपने पद से जाने जाते हैं, कुछ लोग अपने नाम से जाने जाते हैं, पर कुछ लोग अपने कर्मों एवं पद को नई ऊंचाईयां प्रदान करते हैं। ऐसे ही अधिकारी का नाम है जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चौधरी जिनकी राज्य शासन द्वारा पदोन्नति कर कलेक्टर अशोकनगर के रूप में पदस्थ किया गया है। उक्ताशय के विचार कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज जिला प्रशासन द्वारा श्री चौधरी के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि काम खुद बोलता है, श्री चौधरी ने जिले के आदिवासी परिवारों की समस्याओं को बारीकी से जाना तथा उनकी उन्नति के लिए जो प्रयास किए उनसे उनका आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उन्नयन परिलक्षित हुआ। आपने कहा कि श्री चौधरी के कार्यकाल में मैदानी अमले द्वारा जो वर्कमैन स्प्रिट बनाई गई थी, उसे और आगे बढ़ाते हुए जिले के जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करें। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा, एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फुलपगारे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी, खण्ड स्तरीय अधिकारी, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री उमेश द्विवेदी सहित जिला पंचायत परिवार, ग्रामीण विकास विभाग का मैदानी अमला बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
    पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन ने कहा कि ऐसे विरले ही अधिकारी होते हैं, जो जिम्मेवारियों का निर्वहन करने के लिए आगे आते हैं। अपने अधीनस्थ को संरक्षण प्रदान करते हुए गरीबी उन्मूलन के लिए उत्कृष्ट कार्य किए। नर्मदा सेवा यात्रा, एकात्म यात्रा, राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रमों में उनका समन्वय अद्वितीय रहा। स्थानांतरित सीईओ जिला पंचायत एवं कलेक्टर अशोकनगर श्री के.व्ही.एस. चौधरी ने कहा कि हर शासकीय सेवक को इस सोच के साथ काम करना चाहिए कि लोगों की गरीबी का उन्मूलन हो, लोग आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में प्रगति करें। इसके लिए हमें सेवाभावना से कार्य करना होगा। लोगों की अपेक्षाओं में खरा उतरना होगा तथा सभी काम समय-सीमा में पूरे करने होंगे। आपने अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि बी.कॉम की शिक्षा प्राप्त करने के बाद अमूल संस्थान गुजरात द्वारा संचालित मैनेजमेंट कॉलेज इरमा से एम.बी.ए. के दौरान वहां के प्रोफेसर द्वारा गरीबों के उत्थान हेतु भावनात्मक संवेदनाओं को छोड़कर हर कार्य को व्यापारिक स्वरूप में करने की दी गई प्रेरणा हमेशा साथ रही। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में एन.जी.ओ. के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में काम किया। सदैव मन में यह भाव रहा कि हम भी किसी गरीब के जीवन में उजाला ला सकें। इसी सोच के साथ अनूपपुर जिले में भी काम किया। लोगों की संतुष्टि तथा प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री जैन का उत्साहवर्धन आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहा। इस जिले के शासकीय सेवकों ने जिस रुचि से मेरे साथ काम किया, वह जीवनभर अविस्मरणीय रहेगा।
    प्रभारी सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने कहा कि श्री चौधरी ने आवश्यकताओं का आंकलन कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया तथा अनूपपुर जैसे पिछड़े जिले में विकास को गति प्रदान किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा ने कहा कि श्री चौधरी ने जिले को क्रिएटिव लीडरशिप प्रदान की। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी ने उनके द्वारा आजीविका के माध्यम से गरीबी उन्मूलन के लिए शुरु किए गए मुर्गी लेयर उत्पादन, अण्डा लेयर उत्पादन, सिलाई प्रशिक्षण, वेल्डर प्रशिक्षण, शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान, प्रतिबद्ध जैसे कार्यक्रमों का संचालन, सबल प्रशिक्षण केन्द्र में सुरक्षा गार्डों का प्रशिक्षण, प्रोजेक्ट सुगम आदि जैसे अनेकों कार्यक्रम, उनकी उपलब्धियों को प्रदर्षित करते हैं। कार्यक्रम में डी.पी.एम. एनआरएलएम श्री शशांक सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री उमेश पाण्डेय, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री अंकुश मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी श्री गजेन्द्र द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री रावत, सेवानिवृत्त वनमंडलाधिकारी श्री जे.पी. पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसका वाचन अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने किया।  

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें