Saturday, May 19, 2018

श्रीमान् आर.के. अरुसिया पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज की विदाई एवं नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमान् पी.एस. उइके का स्वागत

श्रीमान् आर.के. अरुसिया पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज की विदाई एवं नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमान् पी.एस. उइके का स्वागत 
 
अनुपपुर | 19-मई-2018


   19 मई 2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में शहडोल रेंज के डी.आई.जी. श्री आर.के.अरुसिया महोदय का स्थानान्तरण शहडोल रेंज से महिला अपराध जबलपुर हुआ है, जिस हेतु विदाई सम्मान कार्यक्रम एवं नवागत डी.आई.जी श्री पी.एस.उइके महोदय का स्वागत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री सुनील कुमार जैन के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहडोल संभाग के आई.जी. श्रीमान् आई.पी.कुलश्रेष्ठ महोदय भी उपस्थित रहें।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 
 
अनुपपुर | 19-मई-2018
 
 

   19 मई 2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में शहडोल जोन में पदस्थ उप निरीक्षक (अंगुज चिन्ह) अजीत सिंह सेंगर द्वारा फिंगर प्रिंट प्रशिक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला अनूपपुर के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार जैन एवं जिले के समस्त थाना/ चौकी, न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी एवं न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोर्हरर उपस्थित थे।

ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से महाविद्यालय में होंगे प्रवेश

ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से महाविद्यालय में होंगे प्रवेश 

अनुपपुर | 19-मई-2018
 
   उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संचालित शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय अनुदान प्राप्त एवं गैर-अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष स्नातक, प्रथम सेमेस्टर स्नातकोत्तर सत्र 2018-19 में ऑनलाईन प्रवेश www.epravesh.nic.in पोर्टल के माध्यम से होंगे। ई-प्रवेश पोर्टल पर इच्छुक आवेदक अपना पंजीयन करवाते हुए स्नातक प्रथम वर्ष, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश ले सकेंगे। इस पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के प्रवेश पर ही विचार किया जायेगा।
   सम्पूर्ण ई-प्रवेश प्रक्रिया के सुचारु संचालन और आवेदकों की प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिये महाविद्यालयों एवं संचालनालय स्तर पर हेल्प-डेस्क स्थापित किया जा रहा है। साथ ही, प्रवेश संबंधी समस्याओं के समाधान के लिये वेब-बेस्ड व्यवस्था ई-प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा रही है।

व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल पर भी भेजे जायेंगे आय एवं निवास प्रमाण पत्र

व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल पर भी भेजे जायेंगे आय एवं निवास प्रमाण पत्र 

अनुपपुर | 19-मई-2018
 
   मध्य प्रदेश लोक सेवा अभिकरण द्वारा लोक सेवा केन्द्रों मे एक नई सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा के तहत अब आम जनता को वाट्स एप के माध्यम से भी प्रमाण पत्र उनके मोबाइल पर भेजे जायेंगे, इसके लिये आवेदक को आवेदन करते समय अपना वाट्स एप वाला मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा, जो की आवेदन को कम्प्यूटर में दर्ज करते समय भरा जायेगा।
   जैसे ही वह आवेदन प्राधिकृत अधिकारी द्वारा निराकृत किया जायेगा, सॉफ्टवेयर में इस प्रकार की व्यवस्था की गयी है कि लोक सेवा केन्द्र के आपरेटर द्वारा आवेदक को आवेदन पर हुई कार्यवाही की सूचना उसके मोबाइल पर पहुंच जायेगी, जिसको आवेदक कहीं से भी निकाल सकता है या अपने मोबाइल में सुरक्षित रख सकता है। अभी यह सुविधा केवल आय एवं निवास के प्रमाण पत्रों के संबध में प्रारंभ की गई है।

पंजीकृत पात्र असंगठित मजदूरों को 13 जून से प्रारंभ होगा लाभ वितरण - मुख्यमंत्री श्री चौहान

पंजीकृत पात्र असंगठित मजदूरों को 13 जून से प्रारंभ होगा लाभ वितरण - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
गंजबसौदा में 23106 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2.62 करोड़ रू. बोनस का वितरण 
अनुपपुर | 19-मई-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों को समाज मे सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का अधिकार देने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहें हैं। मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना के तहत हर गरीब, हर मजदूर को जमीन का पट्टा दिया जायेगा। वर्ष 2023 तक मध्यप्रदेश में रहने वाले हर गरीब व्यक्ति को सरकार पक्का मकान बनाकर देगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबी दूर करने के संकल्प को जल्द से जल्द पूरा करने की ओर अग्रसर है। असंगठित मजदूरों को 13 जून से लाभ वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस हेतु प्रदेश के हर विकासखण्ड में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हितलाभ वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने असंगठित मजदूर कल्याण योजना के तहत श्रमिकों को पंजीयन कार्ड, आवास हेतु पट्टों का वितरण तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि, चरण पादुका योजना के तहत महिलाओं को चप्पलें, पुरूषो को जूतें, पानी की बोतल एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत अन्य हितग्राहियों को भी लाभ वितरित किये।
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश का हर वह व्यक्ति जो आयकरदाता नहीं है, 2.5 एकड़ से कम भूमि का मालिक है और शासकीय सेवा में नहीं हैं, वह सभी इस योजना के दायरे में आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर मजदूर बंधु को आवास हेतु भूमि और उनको पक्का मकान बनाकर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मजदूर महिलाओं को प्रसूति से पूर्व और पश्चात् कैलोरीयुक्त आहार हेतु आर्थिक सहायता का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों की कक्षा 1 से कॉलेज तक की पढ़ाई और उच्च शिक्षा संस्थान में भर्ती होने पर उसकी फीस भी सरकार भरेगी। मजदूरों के बच्चों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ भी मिलेगा।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब व मजदूर का सरकार निःशुल्क इलाज कराएगी। आयुष्मान भारत योजना, राज्य बीमारी सहायता कोष, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से गरीब को इलाज हेतु सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को 2 सौ रू. माह की दर से फलैट रेट पर बिजली दी जाएगी। स्वसहायता समूहों को दीगर काम धंधों से जोड़ा जाएगा। उन्हें सरकार बैंक लिंकेज देगी, साथ ही इनके कौशल विकास का काम भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गरीबों के हित में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि किसी गरीब व्यक्ति की 60 साल से कम उम्र में सामान्य मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख रू., दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रू. और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रू. दिए जाएंगे।
   केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि देश में दस लाख दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये है। इस पर लगभग 600 करोड रू. व्यय किये गये है। बासौदा में 4600लोगों को श्रवण यंत्र,ट्राइसिकल, डेंचर, व अन्य उपकरण दिव्यांग जनों को वितरित किये गये हैं। श्री गहलोत ने कहा कि दिव्यांग जनों के कल्याण के लिये केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग कर रही है।
   इसके मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 34 करोड़ 13 लाख रू. की लागत से लटेरी में निर्मित पॉलीटेक्निक भवन का लोकार्पण किया । इसके अलावा उन्होने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 92.42 करोड़ रू की लागत से बनाई जाने वाली आठ सड़कों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर 23,106 तेन्दूपत्ता श्रमिकों के खातों में वर्ष 2016 की बोनस राशि के रूप में 2 करोड़ 62 लाख रू. की राशि ई-ट्रांसफर की। उन्होंने विदिशा जिले के 4600 दिव्यांगो को जीवन सहायक उपकरण भी वितरित किये।

मेडिकल के 709 विद्यार्थियों की 40.23 करोड़ फीस राज्य शासन ने दी

मेडिकल के 709 विद्यार्थियों की 40.23 करोड़ फीस राज्य शासन ने दी 
प्रदेश के 29043 विद्यार्थियों की 58.99 करोड़ फीस का हुआ भुगतान 
अनुपपुर | 19-मई-2018
 
   मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 29 हजार 43 विद्यार्थियों की 58 करोड़ 99 लाख 13 हजार 640 रूपये की फीस का भुगतान तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है। इसमें से नीट द्वारा चयनित मेडिकल के 709 विद्यार्थियों की फीस 40 करोड़ 23 लाख 44 हजार रूपये है।
   तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने जानकारी दी है कि योजना में आईआईएम के 2 विद्यार्थियों की फीस 8 लाख रूपये, तकनीकी शिक्षा के 368 विद्यार्थियों की एक करोड़ 68 लाख 71 हजार 452, मध्यप्रदेश स्थित आईआईटी, एनआईटी, आईआईएसईआर, एनआईएफटी, एसपीए के 47 विद्यार्थियों की 55 लाख 64 हजार 200, मध्यप्रदेश के बाहर के इन्हीं संस्थाओं के 327 विद्यार्थियों की 2 करोड़ 5 लाख 60 हजार 599, क्लेट के 41 विद्यार्थियों की 60 लाख 67 हजार 400, जेईई रैंक के आधार पर मध्यप्रदेश के बाहर के प्रायवेट कॉलेजों के 44 विद्यार्थियों की 61 लाख 49 हजार 832, उच्च शिक्षा के 27050 विद्यार्थियों की 10 करोड़ 95 लाख 72 हजार 396 रूपये और अन्य विषयों के 455 विद्यार्थियों की 2 करोड़ 19 लाख 83 हजार 761 रूपये की फीस जमा करवायी गयी है।

देश के नव-निर्माण में सबसे बड़ा योगदान मध्यप्रदेश का होगा

देश के नव-निर्माण में सबसे बड़ा योगदान मध्यप्रदेश का होगा 
मध्यप्रदेश में विकास विज़न के रोडमैप पर तेजी से हो रहे कार्य, "नया आसमान-नई उड़ान" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 
अनुपपुर | 19-मई-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश के नव-निर्माण में सबसे बड़ा योगदान मध्यप्रदेश का होगा। मध्यप्रदेश में विकास का स्पष्ट विज़न है और रोडमैप पर सुनिश्चित तरीके से कार्य हो रहा है। गाँव और नगर स्मार्ट बनेंगे। किसानों की आय को दोगुना किया जायेगा। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा गरीबों की आमदनी बढ़ाने, कुटीर उद्योग-धंधों की बेहतरी और पर्यटन में रोजगार उपलब्ध करवाने के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के सार्थक प्रयासों के परिणाम अब जमीनी स्तर पर भी दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान  "नया आसमान-नई उड़ान" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नमामि देवी नर्मदे और कृषि पर केन्द्रित कॉफी टेबल पुस्तकों का विमोचन किया।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र "सबका साथ सबका विकास" को अपना कर प्रदेश सरकार ने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक विकास की नवाचारी पहल की है। बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ ही आध्यात्मिक वातावरण विकसित करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार को विरासत में मिले बेहाल मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुए बताया कि हमारी सरकार ने राज्य में अधोसंरचना विकास के कार्य तेजी से पूरे किये हैं। प्रदेश में करीब डेढ़ लाख किलोमीटर शानदार सड़कें बन गई हैं। गाँवों में भी  अब चौबीस घंटे बिजली मिल रही है। प्रदेश में पहले सिंचाई सुविधा केवल साढ़े सात लाख हेक्टेयर में ही उपलब्ध थी। आज डेढ़ दशक में यह बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर हो गई है। श्री चौहान ने कहा कि इसे 80 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री  ने बताया कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और समाज में समरसता बनाये रखने के लिये विकास कार्य जन-सहभागिता से कराये गये हैं।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गरीब कल्याण एजेण्डे के अनुसार राज्य सरकार गरीबी दूर करने के मॉडल पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ष्संबलष् का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। गरीबों को सस्ता खाद्यान्न, निरूशुल्क इलाज, नि:शुल्क शिक्षा, रहने के लिये जमीन उपलब्ध कराने के साथ ही जीवन के आरंभ से लेकर अंत तक राज्य सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये शिक्षकों के लिये सम्मानजनक वेतन की व्यवस्था की गई है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये केन्द्रीयकृत व्यवस्था का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि बैतूल में शीघ्र ही लैब, लायब्रेरी, शिक्षक आदि सारी उत्कृष्ट सुविधाओं सहित नवाचारी विद्यालय प्रारभं किया जा रहा है। इस स्कूल में आस-पास के क्षेत्रों से 5 हजार बच्चे पढ़ने आयेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रयोग की सफलता सुनिश्चित होने पर इसका प्रदेश में विस्तार किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों को अच्छा लगने पर छोटे-छोटे स्कूलों के स्थान पर "बड़ा गाँव बड़ा स्कूल" की व्यवस्था की जायेगी।
म.प्र. के धान को जी.आई. टैग दिलवाने में सहयोग करे केन्द्र
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह को किसानों के हित संरक्षण के लिये उपज की लागत का 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर समर्थन मूल्य तय करने के लिये बधाई दी। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को दस गुना ज्यादा ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाया है। फ्लैट रेट पर विद्युत, खाद्य का अग्रिम भंडारण, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और आपदा के समय भरपूर राहत उपलब्ध कराने के प्रयास किये हैं। गेहूँ उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य के अलावा 265 रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये गये हैं। यही कारण है कि आज प्रदेश गेहूँ उत्पादन में पंजाब और हरियाणा राज्यों से भी आगे निकल गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 11 लाख क्विंटल से अधिक चने की खरीदी हो चुकी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं किसान कल्याण श्री सिंह से अनुरोध किया कि चने के बम्पर उत्पादन के कारण इसकी अधिकतम सीमा को बढ़ाया जाये और मध्यप्रदेश के धान को जी.आई. टैग दिलवाने में केन्द्र सरकार सहयोग करे।
आँकड़ों की जुबानी-विकास की कहानी
   श्री चौहान ने विगत डेढ़ दशक में प्रदेश में हुये विकास के आँकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान प्रति व्यक्ति आय 15 हजार 442 रूपये से बढ़कर 79 हजार 909 रूपये हो गई है। विद्युत उत्पादन 2900 मेगावाट से बढ़कर 18 हजार 364 मेगावॉट हो गया है। सड़कें 45 हजार किलोमीटर से बढ़कर 95 हजार किलोमीटर हो गई हैं। प्राथमिक शालाएं 55 हजार 980 से बढ़कर 83 हजार 890, माध्यमिक शालाएं 12 हजार 490 से बढ़कर 30 हजार 341, हाई स्कूल 1704 से बढ़कर 4 हजार 740, हायर सेकेण्डरी 1517 से बढ़कर 3815 हो गये हैं। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में कभी 8 करोड़ 77 लाख रूपये मिलते थे। आज यह राशि बढ़कर इसी वर्ष से 1886 करोड़ रूपये हो गई है।  

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना में दी जायेगी ई.एम.टी. की ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना में दी जायेगी ई.एम.टी. की ट्रेनिंग 

अनुपपुर | 19-मई-2018
 
     मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना में "इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (एडवांस)" (ई.एम.टी.) का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। नव अर्पण लोक शिक्षण संस्थान द्वारा इस कोर्स का संचालन नि:शुल्क किया जा रहा है।
    इस योजना में अभी तक 650 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा चुका है। लगभग 60 विशेषज्ञ एवं अति-विशेषज्ञ चिकित्सक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षणार्थी 8 माह के उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण के बाद परीक्षा उत्तीर्ण कर "इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन" के रूप में कार्य करेंगे। ये टेक्नीशियन आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करेंगे।

विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के लिए “हम छू लेंगे आसमां” योजना

विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के लिए “हम छू लेंगे आसमां” योजना 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई को करेंगे शुभारंभ 
अनुपपुर | 19-मई-2018
 
   राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के लिए “हम छू लेंगे आसमां” योजना आरंभ की जा रही है। योजना का शुभारंभ 21 मई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान माडल स्कूल भोपाल में प्रात: 10 से 11 बजे तक छात्र-छात्राओं से स्वयं फोन पर बात करेंगे। प्रदेश भर से छात्र-छात्राएं टेलीफोन नम्बर  0755-2770020 पर मुख्यमंत्री को कॉल कर सकते हैं।
   इस योजना में 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न करियर्स तथा अकादमिक विकल्पों के बारे में आधुनिक तकनीक एवं काउंसलिंग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही, 11वीं एवं 12वीं परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी कौशल विकास, स्वरोजगार एवं रोजगार के विभिन्न विकल्पों से अवगत कराया जाएगा।
   हम छू लेंगे आसमां योजना में 12 वीं में 70 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21 से 31 मई  तक तथा कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 4 जून से 14 जून 2018 तक विभिन्न करियर और अकादमिक विकल्पों के बारे में काउंसलिंग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। इनके अलावा, कक्षा 10वीं पास और कक्षा 11वीं अथवा 12 वीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी कौशल विकास, स्व-रोजगार एवं रोजगार के विभिन्न विकल्पों के बारे में 18 से 28 जून 2018 तक मार्गदर्शन दिया जायेगा।
जिलों में नियुक्त होंगे काउंसलर
   हम छू लेंगे आसमां योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभागों द्वारा प्रत्येक जिले में काउंसलर की नियुक्ति की जाएगी। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर कलेक्टर अपने स्तर पर काउंसलर्स की नियुक्ति कर सकेंगे। प्रत्येक जिले में दो अथवा दो से अधिक काउंसलिंग सेंटर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा स्थापित किए जाएंगे। काउंसलिंग सेंटर्स स्थापित करते समय सैद्धांतिक कक्षा और आईटी लैब की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऑफलाइन एवं ऑनलाइन, दोनों प्रकार से काउंसलिंग हो सके। जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय तथा उच्च शिक्षा के जिला स्तरीय कॉलेज काउंसलिंग केन्द्र रहेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
समिति गठित
   जिला स्तर पर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग के लीड कॉलेज  के प्राचार्य, जिला स्तरीय आईटीआई/ इंजीनियरिंग/ पॉलीटेक्निक कॉलेज का प्राचार्य और जिला रोजगार अधिकारी सदस्य होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी इस समिति के नोडल अधिकारी होंगे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें