Thursday, March 8, 2018

आबकारी नीति के क्रियान्वयन के लिए मंत्रि-परिषद समिति गठित

आबकारी नीति के क्रियान्वयन के लिए मंत्रि-परिषद समिति गठित 
अनुपपुर | 08-मार्च-2018

     राज्य शासन ने वर्ष 2018-19 के लिए आबकारी नीति के क्रियान्वयन एवं आनुषांगिक विषयों पर निर्णय लेने और अप्रत्याशित परिस्थिति निर्मित होने की स्थिति में राजस्व हित में आवश्यक नीतिगत निर्णय लेने के लिए मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया है।
    मंत्रि-परिषद संमिति में वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयंत मलैया, जेल, पर्यावरण तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, नगरीय विकास एवं आवास मंत्रीं श्रीमती माया सिंह, गृह, परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर एवं नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन, विमानन, आनंद, जनजाति कार्य एवं अनुसूचित कल्याण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य को सदस्य नामांकित किया गया है। प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग समिति के सचिव होंगे।

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 अप्रैल को

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 अप्रैल को 
अनुपपुर | 08-मार्च-2018
 
      राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय, जिला न्यायालयों, तालुका, श्रम और कुटुम्ब न्यायालयों में 14 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी जा रही है। लोक अदालत में आपसी समझौते से प्रकरण का निराकरण होने से जमा की गई कोर्ट फीस भी वापस हो जाती है।
    लोक अदालत में लम्बित प्रकरण- आपराधिक शमनीय, पराक्राम्य अधिनियम, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विभाग, विद्युत एवं जल कर, वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण, सेवा निवृत्ति सबंधी, राजस्व और दीवानी आदि मामलों की सुनवाई होगी।
    ऐसे पक्षकारों से जो न्यायालय में लम्बित एवं मुकदमाबाजी के पूर्व (प्री-लिटिगेशन) प्रकरण का समाधान आपसी सहमति से लोक अदालत में करवाना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक प्राधिकरण से सम्पर्क कर अपना मामला लोक अदालत में रखे जाने की सहमति दे सकते हैं। दोनों पक्षकारों की आपसी सहमति से प्रकरण निपटने से धन, समय और श्रम की बचत होती है।

एन.सी.सी. राज्य प्रकोष्ठ की कार्यालयीन समयावधि घोषित

एन.सी.सी. राज्य प्रकोष्ठ की कार्यालयीन समयावधि घोषित 
अनुपपुर | 08-मार्च-2018
 
      राज्य शासन द्वारा एन.सी.सी. संचालनालय, मध्यप्रदेश (राज्य प्रकोष्ठ) की कार्यालयीन समयावधि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक घोषित की गई है। कार्यालयीन दिनों में भोजन अवकाश दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक रहेगा। प्रत्येक शनिवार कार्यालय का अवकाश दिवस घोषित किया गया है।
    सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को इस बाबत आदेश जारी किये गये। यह आदेश राज्य प्रकोष्ठ में कार्यरत राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये केन्द्र सरकार के कार्यालयों की भाँति प्रभावशील रहेगा।
 

सौभाग्य योजना से 9.64 गरीबों को मिले निःशुल्क बिजली कनेक्शन

सौभाग्य योजना से 9.64 गरीबों को मिले निःशुल्क बिजली कनेक्शन 
अनुपपुर | 08-मार्च-2018

 
     मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक 9 लाख 64 हजार 383 गरीब परिवारों के घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया जा चुका है। इस योजना से अक्टूबर माह तक 35 लाख गरीब परिवारों के घरों को आगामी अक्टूबर तक निःशुल्क विद्युतीकृत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्र और राज्य सरकार की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं,जिनमें वर्षो से रोशनी नहीं थी। प्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के बेहतर परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अंधेरे में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध करवाकर रोशन किया जा रहा है।
    सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। कंपनी ने अब तक 2 लाख 89 हजार 921 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 4 लाख 28 हजार 349 घरों को रोशन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 189 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख 46 हजार 113 में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
    सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को निःशुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अन्य हितग्राहियों से 500 रुपए की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जाएगी।

लोकसभा-विधानसभा निर्वाचन एक साथ कराने राज्य स्तरीय समिति गठित

लोकसभा-विधानसभा निर्वाचन एक साथ कराने राज्य स्तरीय समिति गठित 
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र समिति के अध्यक्ष मनोनीत 
अनुपपुर | 08-मार्च-2018
 
      राज्य शासन ने लोकसभा, विधानसभा एवं अन्य निर्वाचनों को एक साथ कराने के लिये विचारार्थ राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
    सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेशानुसार प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग, श्रीमती वीरा राणा को समिति का संयोजक बनाया गया है। म.प्र.पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री गिरिजा शंकर एवं श्री महेश श्रीवास्तव, समाजसेवी श्री बी.डी. शर्मा, नर्मदा घाटी विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री रजनीश वैश्य और भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री एन.एन. रूपला को समिति का सदस्य बनाया गया है।

म.प्र में बनेगा मुख्यमंत्री महिला कोष - मुख्यमंत्री श्री चौहान

म.प्र में बनेगा मुख्यमंत्री महिला कोष - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
महिला अधिवक्ताओं को नियुक्ति में मिलेगा 30 प्रतिशत आरक्षण, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा 
अनुपपुर | 08-मार्च-2018
 
     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये मुख्यमंत्री महिला कोष की स्थापना की जायेगी। कोष का उपयोग महिला सशक्तिकरण गतिविधियों में किया जायेगा। उन्होंने उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालयों में शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति में महिला अधिवक्ताओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की। श्री चौहान आज भोपाल में अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पचास वर्ष से अधिक आयु की विधवा अथवा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जायेगी। बड़े शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए कामकाजी महिला वसतिगृहों का संचालन निजी भवनों को किराये पर लेकर किया जायेगा। इसमें महिलाओं के सुरक्षा एवं सुविधाओं के पर्याप्त उपाय किए जायेंगे।
    श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश की आँगनवाड़ियों में वितरित होने वाले टेक होम राशन के निर्माण और प्रदाय का कार्य महिलाओं के स्व-सहायता समूहों के फेडरेशन के जरिये किया जायेगा। शासकीय विद्यालयों में वितरित की जाने वाली यूनिफार्म को सिलने का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों को दिया जायेगा। योग्य महिला स्व-सहायता समूहों के फेडरेशन्स को ऋण की गारंटी सरकार द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रमिक महिलाओं को गर्भावस्था में पालन-पोषण के लिये छह महीने से लेकर प्रसव तक चार हजार रूपये दिये जायेंगे। प्रसव के बाद 12 हजार रूपये दिये जायेंगे।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों की गरिमा को मलिन करने वालों को फाँसी की सजा होगी। इसके लिये कानून बनाकर राष्ट्रपति को अनुमोदन के लिये भेजा गया है। उन्होंने कहा कि समाज को भी बेटियों की सुरक्षा के लिये खड़े होना होगा। मानसिकता बदलनी होगी। बेटों में भी संस्कार देने की पहल करना होगी कि वे बहनों और बेटियों का सम्मान करें।
    श्री चौहान ने कहा कि समाज और विश्व को आगे बढ़ाने के लिये मातृ शक्ति को आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर देने होंगे। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे आगे बढ़ें और मध्यप्रदेश को भी आगे बढ़ायें। उन्होंने कहा कि हर दिन बेटी का होना चाहिये। सिर्फ एक दिन सम्मान और श्रद्धा का कार्यक्रम करने की रस्म निभाने से आगे बढ़कर काम करने की आवश्यकता है।
    मुख्यमंत्री ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इसमें लाड़ो सम्मान, लिंगानुपात सुधार पुरस्कार, तेजस्विनी पुरस्कार, सशक्त वाहिनी पुरस्कार और 60 वर्ष से अधिक आयु की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में अथक कार्य कर रही हैं।
    मुख्यमंत्री ने पश्चिम मध्य रेल में सहायक लोको पायलट सुश्री आरती सिंह राजपूत, सुश्री प्रीति वर्मा और सुश्री दीपा झरवड़े को सम्मानित किया। उन्होंने सुश्री पूरन ज्योति, सुश्री इशिता विश्वकर्मा, श्री राघवेन्द्र शर्मा और सुश्री अनीता विश्वकर्मा को लाडो सम्मान दिया। बुरहानपुर जिले में लिंगानुपात सुधार के लिये सुश्री सौरभ सिंह को सम्मानित किया गया। सुश्री विनीता नामदेव, श्रीमती रेखा पंजाम, सुश्री इंद्राणी वरकड़े, सुश्री शांति टेकाम को तेजस्विनी पुरस्कार दिया गया। बुरहानपुर की सुश्री निधि गुप्ता को सशक्त वाहिनी पुरस्कार दिया गया। इसके पहले मुख्यमंत्री ने महिला वसति गृह श्स्वयंसिद्धाश् का लोकार्पण किया। उन्होंने मातृ शक्ति की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
    महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति की गरिमा का उत्सव मनाने का दिन है। उन्होंने बताया कि एक लाख बेटियों को ड्रायविंग लाइसेंस दिये गये हैं। कमर्शियल लाइसेंस देने की भी पहल होगी। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, कल्याण में प्रदेश आगे है। आँगनवाड़ी की 12 हजार कार्यकर्ताओं को मोबाइल दिया गया है। शेष आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्दी ही मोबाइल मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना से संस्थागत प्रसव कई गुना बढ़ गया है और कम वजनी बच्चों की संख्या में कमी आयी है। गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या भी कम हो गई है।  

जनपद पंचायत अनूपपुर की सामान्य सभा की बैठक 16 मार्च को

जनपद पंचायत अनूपपुर की सामान्य सभा की बैठक 16 मार्च को 
अनुपपुर | 08-मार्च-2018
 
     जनपद पंचायत अनूपपुर की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 16 मार्च को अपरान्ह 2 बजे से जनपद पंचायत अनूपपुर मुख्यालय बदरा में किया गया है। बैठक में शासन के नीति निर्देश, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद को खुले में शौच मुक्त संबंधी, अन्य विभागों में चल रही योजनाओं एवं अध्यक्ष ज.पं. अनूपपुर की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

कलेक्टर श्री शर्मा ने ओला प्रभावित ग्रामों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री शर्मा ने ओला प्रभावित ग्रामों का किया निरीक्षण 
अनुपपुर | 08-मार्च-2018
 
     कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिले में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम के साथ जिले के प्रभावित क्षेत्रों का मौका निरीक्षण किया। आपने जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम उमरिया, चोरभठी का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का मुआयना किया। साथ ही आपने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमलों को निर्देशित किया है कि मैदानी स्तर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ संभावित क्षति का आंकलन भी जल्द प्रस्तुत करें। ताकि समय पर उचित कार्यवाही की जा सके। इस दौरान एसडीएम जैतहरी श्री बी.डी. सिंह, उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता उपस्थित थे।

सशक्त समाज की आधारशिला महिलाओं द्वारा रखी जाती है- विधायक श्री रौतेल

सशक्त समाज की आधारशिला महिलाओं द्वारा रखी जाती है- विधायक श्री रौतेल
सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा-संवाद अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर 08 मार्च 2018

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा-संवाद अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्वसहायता भवन अनूपपुर में प्रातः 10:30 बजे से किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन, अपर कलेक्टर डाॅ. आर.पी. तिवारी, नगर पालिका कोतमा की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री विजय राठौर, जनप्रतिनिधि, शौर्या दल के सदस्य, छात्राएं, समाज सेवी, पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्री रामलाल रौतेल ने महिलाओं की समाज निर्माण में भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि एक सशक्त समाज के निर्माण की कल्पना बिना सशक्त महिलाओं के की ही नहीं जा सकती। एक महिला के सशक्तिकरण से न केवल हम उन्हें सशक्त करते हैं, वरन् समूचे परिवार एवं समाज का विकास भी साथ ही साथ होता है। आपने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन का लक्ष्य महिलाओं की इसी भूमिका को स्वीकार कर समग्र विकास के पथ पर आगे बढ़ना है। आपने इस अवसर पर शासन द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख एवं उसके सकारात्मक प्रभावों का जिक्र भी किया। आपने यह भी कहा कि निःसंदेह इन योजनाओं के फलस्वरूप बालिका के आगमन पर अभिभावकों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन आने लगा है। अब वे भी महसूस करने लगे हैं कि बालिकाएं समाज एवं परिवार के किसी भी दायित्व का निर्वहन करने में बालकों से पीछे नहीं हैं। इस अवसर पर आपने अनूपपुर जिले की विभिन्न महिलाओं एवं बालिकाओं की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि अनूपपुर भी महिलाओं की सहभागिता के मामले में देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। आपने कोतमा नगर की निवासी सुश्री वंदना जैन (डिप्टी कलेक्टर), श्रीमती अनीता शर्मा (डीएसपी), श्रीमती मोहिनी वर्मा नगरपालिका अध्यक्ष कोतमा का विशेष जिक्र किया। आपने कहा कि ये सभी समस्त अनूपपुर के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। साथ ही आपने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित है उनकी सहभागिता


पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन ने महिलाओं के सुरक्षा के प्रति पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे विशेष कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि विभाग महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग एवं संवेदनशील है। इस अवसर पर आपने जिले में कार्यरत महिला सेल के बारे में भी बताया। आपने बताया कि महिलाओं की समाज में सहभागिता के लिए उनकी सुरक्षा एक महत्वपूर्ण जरूरत है। इसके लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। आपने कहा जैसे-जैसे समाज एवं तकनीक प्रगति कर रही है, वैसे-वैसे विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को सहज एवं अनुकूल माहौल देने के लिए पुलिस के साथ-साथ समस्त समाज की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। आपने कहा कि महिलाओं के सम्मान से स्वयं का भी मान बढ़ता है। आपने इस अवसर पर महिलाओं के विकास एवं सुरक्षा के लिए प्रवृत्त विभिन्न अधिनियमों विशेषकर सायबर क्राईम से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

जिले में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में जिले में विशेष कार्य करने के लिए समाजसेवी श्रीमती मोहिनी वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी खेड़िया, श्रीमती विद्या शर्मा, श्रीमती अभिलाषा पटेल, श्रीमती कुसुम सिंह राठौर, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए श्रीमती सुमिता शर्मा, सफाई कर्मचारी श्रीमती राबिया, आजीविका योजनाओं से लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनी महिलाओं श्रीमती रुकमणी, श्रीमती यशोदा, श्रीमती सुषमा कोल, पुलिस विभाग में विशेष कार्य करने के लिए महिला सेल प्रभारी तारकेश्वरी मरकाम, सरिता लकड़ा, लेखनवती, विकेश्वरी, रीता, शिवकुमारी के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में परेड में शामिल शौर्या दल की सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। 
इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों ने प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष उद्बोधन सुना।

जिला स्तरीय पटवारी प्रशिक्षण संपन्न कराए जाने हेतु दो समितियां गठित

जिला स्तरीय पटवारी प्रशिक्षण संपन्न कराए जाने हेतु दो समितियां गठित 

अनुपपुर | 08-मार्च-2018

 
    अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया कि आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त म.प्र. ग्वालियर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पटवारी प्रशिक्षण संपन्न कराए जाने हेतु दो समितियां गठित की गई है। प्रशिक्षण संपन्न कराए जाने हेतु पटवारी प्रशिक्षण प्रबंधन एवं निगरानी समिति एवं प्रशिक्षण शाला प्रबंधन (स्कूल प्रशासन) समिति गठित की गई है। पटवारी प्रशिक्षण प्रबंधन एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री अजय शर्मा रहेंगे। समिति के सदस्य सचिव एवं सदस्य संयुक्त कलेक्टर श्री बी.डी. सिंह रहेंगे। समिति के सदस्य में प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एस.एस. मिश्रा भी शामिल हैं। प्रशिक्षण शाला प्रबंधन (स्कूल प्रशासन) समिति में प्रधानाध्यापक संयुक्त कलेक्टर श्री बी.डी. सिंह, उप प्रधानाध्यापक प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एस.एस. मिश्रा, पुरुष छात्रावास वार्डन राजस्व निरीक्षक श्री कौशल सिंह, महिला छात्रावास वार्डन राजस्व निरीक्षक श्रीमती विमला सिंह, लिपिक सहा. ग्रेड-3 श्रीमती मीरा सिंह, लेखापाल सहा. ग्रेड-3 श्री अमानसिंह ठाकुर एवं भृत्य चेनमेन श्री संतोष शर्मा एवं सुशीला बरौतिया रहेंगे। 

राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे आयुक्त शहडोल संभाग

राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे आयुक्त शहडोल संभाग 

अनुपपुर | 08-मार्च-2018

 
      शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 10 एवं 11 मार्च 2018 को समकालीन साहित्य में बाजार वाद, विविध सन्दर्भ में आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संगोष्ठी के संयोजक डॉ. परमानन्द तिवारी ने बताया है कि संगोष्ठी का शुभारंभ 10 मार्च 2018 को प्रातः 11 बजे श्री रजनीश श्रीवास्तव आयुक्त शहडोल संभाग के मुख्य अतिथ्य में होगा। इस संगोष्ठी में देशभर के कई विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आचार्य, अध्येता, शोधार्थी भाग ले रहे है, जिनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसमें डॉ. कमलिनी पाणीग्रही, कटक नवनीत पनारा, सुरेन्द्र नगर एम रामचन्द्रम हैदराबाद, डॉं. उर्मिला खरपूसे मंडला, एडवोकेट सुशील कुमार दुबे उच्च न्यायालय इलाहाबाद, डॉ ममता उपाध्याय रीवा, डॉ. दीपक सिंह खरगवां, डॉ. रामकिकर पाण्डेय चिरमिरी, डॉ. जे. पी. दुबे, पुष्पेन्द्र अंधेरी ईस्ट मुंबई, डॉ. चारूस्मिता वर्मा बालोद, डॉ. नरेशकुमार वर्मा भाटापारा, डॉ. रियाज अली भिन्ड, सत्यनारायण झारखण्ड, श्वेता तिवारी जबलपुर, रोहिताश कुमार शर्मा श्योपुर, डॉ. अनिल कुमार जे एम आई दिल्ली, डॉ. मनोरमा हरियाणा, डॉ. श्याम मोहन मिश्रा गुना, शिवकुमार शर्मा ग्वालियर, डॉ. प्रताप सिंह चन्देल डिंडौरी, डॉ लालमणि सतना, डॉ विरेन्द्र दुबे, डॉ पद्मा शर्मा, डॉ सनील बाजपयी, सुश्री रोशनी भोपाल, तृप्ति उकास, कु. सीमा सैययद, डॉ. वल्लभ शर्मा मुरैना, डॉ.शोभा तिवारी, डॉ. माया पारस राजनगर, डॉ. सनत कुमार तिवारी आदि अनेक विद्वानो की स्वीकृति मिल चुकी है। इससे विद्यार्थियों एवं समाज के युवा वर्ग साहित्य कार्य समाज सेवियो को चिन्तन के लिये नया आयाम मिलेगा। संगोष्ठी संयोजक ने सभी प्रबुद्ध नागरिको, प्राध्यापको से अग्रह किया है कि कार्यक्रम में पधार कर आयोजन को गरिमा प्रदान करें।

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का खण्ड स्तरीय ईसीसीई प्रशिक्षण 10 मार्च तक

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का खण्ड स्तरीय ईसीसीई प्रशिक्षण 10 मार्च तक 

अनुपपुर | 08-मार्च-2018

     शासन के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास विभाग परियोजना अंतर्गत 05 मार्च से 10 मार्च तक कुल 06 दिवसीय ईसीसीई प्रशिक्षण का आयोजन 04 बैच मे प्रति बैच 40-40 के ग्रुप मे किया जा रहा है। प्रथम बैच में प्रशिक्षण अनूपपुर वार्ड क्रं. 07 में मास्टर ट्रेनर पर्यवेक्षक जयश्री शुक्ला, सरिता पटेल, द्वितीय बैच सामुदायिक भवन बदरा मे पर्यवेक्षक हीरा धुर्वे, गिरिजा परस्ते, तृतीय बैच सामुदायिक भवन कोतमा मे पर्यवेक्षक देवकी मराबी, सिया देवी, चतुर्थ बैच में पर्यवेक्षक मीरा रौतेल एवं ईसीसीई. समन्वयक विभा पटेल के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक बाल अवस्था देखभाल एवं शिक्षा, बच्चों की शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु आंगनबाडी केन्द्रों का समय सारिणी के अनुसार संचालन एवं कैलेण्डर की थीम के अनुसार बच्चों को गतिविधियां कराने के संबंध मे जानकारी दी जा रही है। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा प्रत्येक बैच मे उपस्थित होकर मां के गर्भ मे अर्थात गर्भावस्था के दौरान, जन्म से 03 वर्ष तक, 3-6 वर्ष तक प्रारंभिक बाल अवस्था एवं देखभाल के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। 
 

हायर सेकेण्डरी के अंग्रेजी विशिष्ट विषय की परीक्षा निर्विघ्न संपन्न

हायर सेकेण्डरी के अंग्रेजी विशिष्ट विषय की परीक्षा निर्विघ्न संपन्न 

अनुपपुर | 08-मार्च-2018
 
   माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी के अंग्रेजी विशिष्ट विषय की परीक्षा जिले में निर्विघ्न संपन्न हुई। इस परीक्षा में जिले में 306 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 299 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 7 विद्यार्थी अनुपस्थित थे।

शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति ऑनलाईन दर्ज होगी

शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति ऑनलाईन दर्ज होगी 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018

 


   आगामी 1 अप्रैल से एम-शिक्षा मित्र मोबाईल एप के माध्यम से कर्मचारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति ऑनलाईन दर्ज की जाएगी। साथ ही बच्चों की उपस्थिति के आधार पर मध्यान्ह भोजन की भी ऑनलाईन मॉनीटरिंग होगी। इस संबंध में विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिये गये है कि समस्त संकुल प्राचार्य, बीआरसी, बीईओ एवं जनशिक्षक अपने अधीनस्थ कर्मचारी के मोबाईल नंबर को समय-सीमा में पोर्टल पर अपडेट कराएं।
   एम-शिक्षा मित्र मोबाईल एप प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति को ऑनलाईन दर्ज करना, समस्त अवकाश एवं आकस्मिक अवकाश को प्रतिदिन दर्ज करना, सायकिल मैपिंग करना, एस एम सी के कार्य की जानकारी दर्ज करना, प्रतिभा पर्व की जानकारी दर्ज करना, कर्मचारियों द्वारा स्वयं ई-सर्विस बुक अपडेट करना, शाला निरीक्षण की एंट्री करना, छात्रों की प्रतिदिन उपिस्थिति दर्ज करना तथा मध्यांह भोजन की प्रतिदिन जानकारी भरने की सुविधा रहेगी।उपरोक्त जानकारी को प्रतिदिन मोबाईल एप के माध्यम से अद्यतन कर सकेंगें।

कृषि संबंधी सुझावों के लिये राज्य-स्तरीय समिति गठित -

कृषि संबंधी सुझावों के लिये राज्य-स्तरीय समिति गठित 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018
 


    मध्यप्रदेश में कृषि के क्षेत्र में और अधिक सुधार के लिये सुझाव आमंत्रित करने के लिये राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव, वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति में अपर मुख्य सचिव श्री पी.सी. मीणा, श्री राधेश्याम जुलानिया और श्री इकबाल सिंह बैंस तथा प्रमख सचिव डॉ. राजेश राजौरा को सदस्य बनाया गया है। यह समिति 15 मार्च, 2018 तक अपने सुझावों से सीधे मुख्यमंत्री को अवगत कराएगी।

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा रोकने शैफील्ड हैलम विश्वविद्यालय से हुआ एम.ओ.यू.

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा रोकने शैफील्ड हैलम विश्वविद्यालय से हुआ एम.ओ.यू. 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018



महिलाओं के विरूद्ध हिंसा रोकने एवं सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में कार्य योजना बनाने के लिये बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मध्यप्रदेश पुलिस और शैफील्ड हैलम विश्वविद्यालय (यूनाइटेड किंगडम) के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए। 
    शैफील्ड हैलम विश्वविद्यालय का अध्ययन दल मध्यप्रदेश में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा और अपराध रोकने के लिये वन स्टाप सेंटर स्थापित करने जैसे नवाचारी प्रयासों का अध्ययन करेगा और यूके के अनुभवों को साझा करेगा। यह अध्ययन दल मध्यप्रदेश पुलिस को प्रदेश की सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि में और प्रभावी रूप से कार्य करने के लिये सुझाव देगा। इसके अलावा पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने, उनके अधिकारों का संरक्षण करने और उनकी सुरक्षा के लिये राज्य सरकार के प्रयासों का अध्ययन करेगा। साथ ही, नव-नियुक्त पुलिस अधिकारियों और फील्ड में पदस्थ पुलिस अधिकारियों के लिये प्रशिक्षण की रूपरेखा भी तैयार करेगा। 
    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में महिलाओं की पुलिस में भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, ताकि वे स्वयं को सशक्त बनाने के साथ अपने अधिकारों की रक्षा भी कर सकें। अध्ययन दल ने विदिशा में स्थापित गुलमोहर महिला सुरक्षा केन्द्र की कार्य-प्रणाली के अध्ययन के साथ अनुसंधान काम की शुरूआत कर दी है। 
    इस अवसर पर गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, अपर मुख्य-सचिव गृह श्री के.के. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री आर. के. शुक्ला, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री आदर्श कटियार और चीफ सुपरिटेंडेंट (महिला सुरक्षा) यू.के. सुश्री कैरी स्मिथ उपस्थित थीं। 

व्यापक जनहित में हो सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग- मुख्यमंत्री श्री चौहान जनसंपर्क अधिकारियों की सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्यमंत्री

व्यापक जनहित में हो सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग- मुख्यमंत्री श्री चौहान 
जनसंपर्क अधिकारियों की सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्यमंत्री 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018
 

     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सोशल मीडिया का सकारात्मक  उपयोग व्यापक जनहित में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अत्यधिक गतिशील मीडिया है। नकारात्मक घटनाओं और असत्य सूचनाओं के प्रसार को रोकने  के लिए सक्रिय, सचेत और सावधान रहकर तथ्यों को  तत्काल प्रकाश में लाना चाहिए। इससे समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। श्री चौहान आज भोपाल में जनसंपर्क अधिकारियों के लिये सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
    श्री चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया में आम लोगों और सरकार के बीच संपर्क सेतु बनने की क्षमता है। लोगों को सरकार की प्रत्येक कल्याणकारी और विकास गतिविधियों की जानकारी होना जरूरी है। यह उनका अधिकार भी है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाना और उन्हें समाचारों की प्राथमिकता बनाना बड़ा काम है। इसे थोड़ी-सी विशेषज्ञता और प्रशिक्षण से आसान बनाया जा सकता है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया का स्वभाव तेज गति से काम करने का है। इसलिये गलत सूचनाओं के प्रसार से भ्रम फैलता है। इससे निपटने के लिये समय पर सही तथ्यों को प्रस्तुत करना होगा। समाज के हित में जरूरी है कि समाज की सकारात्मक सोच बनाने वाले अच्छे और प्रेरणादायी समाचारों का तेजी से प्रसार हो। इसके लिये सक्रिय और सावधान रहते हुए दक्षता के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक कार्यों और सृजनात्मक विकास की रणनीतियों को मूल्य आधारित समाचार के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए।
    श्री चौहान ने अनूठी योजनाओं और नवाचारी प्रयासों की चर्चा करते हुये कहा कि इन्हें आम हितग्राहियों तक पहुंचाने और नागरिकों को सूचना सम्पन्न बनाने के लिये सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग करना समय की आवश्यकता है। सरकार की नवाचारी और परिणामोन्मुखी योजनाओं की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी मंचों पर इनकी उपस्थिति होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनका लाभ मिले। साथ ही आम नागरिकों और संभावित हितग्राहियों के विचारों से भी सरकार अवगत हो सके, ताकि समय पर तत्काल प्रभाव से आवश्यक सुधार किया जा सके।
    आयुक्त जनसंपर्क श्री पी.नरहरि ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि विभिन्न विभागों की गतिविधियों और नवाचारी योजनाओं की सोशल मीडिया में प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। जिन हितग्राहियों ने सरकार की योजनाओं से लाभ लेकर अपना जीवन बदल लिया है, उन्हें भी सोशल मीडिया में सक्रिय रहकर अन्य लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया गया है।
    इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री एस. के. मिश्रा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अपर संचालक जनसंपर्क श्री सुरेश गुप्ता, अपर सचिव जनसंपर्क डॉ. एच.एल. चौधरी, कार्यकारी संचालक मध्यप्रदेश माध्यम श्री मंगला मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। संचालक जनसंपर्क श्री अनिल माथुर ने आभार व्यक्त किया। 

मां तुझे प्रणाम योजना के तहत युवाओं से आवेदन 20 मार्च तक आमंत्रित -

मां तुझे प्रणाम योजना के तहत युवाओं से आवेदन 20 मार्च तक आमंत्रित 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018

 
     जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि मां तुझे प्रणाम योजना के तहत जिले के युवाओं को भारत के अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा हेतु जिले से 10 युवक एवं 10 युवती का चयन किया जाना है। एन.सी.सी., एन.एस.एस. खिलाड़ी, मेछावी छात्र, स्काउट गाईड, सामाजिक कार्यकर्ता, सांस्कृतिक क्षेत्र में योग्यता रखने वाले युवक एवं युवतियां जिनकी उम्र 15 वर्ष से 25 वर्ष तक हो अपना आवेदन 20 मार्च तक शाम 5 बजे तक जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अनूपपुर में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए खेल परिसर अनूपपुर में संपर्क कर सकते हैं।

शासकीय राशि के गबन संबंधी प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के आयुक्त ने दिए निर्देश -

शासकीय राशि के गबन संबंधी प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के आयुक्त ने दिए निर्देश 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018

 
    आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल श्री रजनीश श्रीवास्तव ने कलेक्टर अनूपपुर श्री अजय शर्मा को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न विभागों में शासकीय राशि के गबन संबंधी प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता रहती है तथा ऐसे प्रकरणों में जहां शासकीय राशि का दुरूपयोग पाया जाता है, उनमें विशेष ध्यान देते हुए कड़ी कार्यवाही की जाय। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अनिवार्य रूप से समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से यह जानकारी लेना सुनिश्चित करें कि उनके विभाग में गबन संबंधी कोई प्रकरण पूर्व से लंबित तो नहीं है तथा शासकीय राशि के दुरूपयोग के संबंध में भी कोई प्रकरण यदि लंबित है तो ऐसे दोनों तरह के प्रकरणों में लगातार समीक्षा की जाय। यह भी निर्देश जारी करने का कष्ट करें कि शासकीय राशि के प्रबंधन में जो निर्देश समय-समय पर शासन द्वारा किए जाते हैं तो विभागों द्वारा उनका अत्यंत कड़ाई से पालन किया जावे तथा किसी भी स्थिति में विभागीय संबंधी योजनाओं में शासन के नियमों का उल्लंघन न किया जावे। 

सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा-संवाद अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज -

सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा-संवाद अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018
 

   जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा ने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा-संवाद अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्वसहायता भवन अनूपपुर में प्रातः 10:30 बजे से किया गया है। श्रीमती मंजूषा शर्मा ने जिले की महिलाओं, नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से इस अवसर पर उपस्थित होने हेतु आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत राजकुमार राठौर को 4 लाख 4 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत राजकुमार राठौर को 4 लाख 4 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018
 

 
    वार्ड नं. 11 चेतनानगर बस्ती रोड अनूपपुर तहसील अनूपपुर के निवासी कृषक मोहनलाल राठौर की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान होने पर कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत उसके पुत्र राजकुमार राठौर को 4 लाख 4 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की है।

मास्टर फेसिलेटर एवं फेसिलेटर पद हेतु आवेदन 10 मार्च तक आमंत्रित -

मास्टर फेसिलेटर एवं फेसिलेटर पद हेतु आवेदन 10 मार्च तक आमंत्रित 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018
 

 
   राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा निर्देश दिया गया है कि राज्य एवं जिलों के शिक्षकों के प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मास्टर फेसिलेटर (केआरपी/एसआरजी) तथा फेसिलेटर (डीआरजी/एमटी) का चयन किया जाना है। इसमे पूर्व से प्रशिक्षण प्रदान कर रहे एसआरजी, डीआरजी, एमटी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी एजुकेशन पोर्टल के वेबसाइट educationportal.mp.gov.in/otms के माध्यम से 10 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु डाईट के फेकिल्ट सदस्य, समस्त बीएसी एवं जन शिक्षकों को आवेदन करना अनिवार्य है। बीएसी एवं जन शिक्षको को यह अधिकार होगा कि वे प्राथमिक स्तर अथवा माध्यमिक स्तर में संचालित विषयानुसार आवेदन कर सकते है। आवेदन न करने की स्थिति में सभी अभ्यर्थियों, डाईट के फेकिल्ट सदस्यों, जनशिक्षक, बीएसी को प्रीटेस्ट देना होगा एवं बिना मानदेय के अनिवार्यतः प्रशिक्षण प्रदान करना होगा। ऐसा न करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
   प्राथमिक स्तर हेतु माक टेस्ट एवं प्री टेस्ट 13 मार्च 2018 एवं माध्‍यमिक स्तर हेतु माक टेस्ट एवं प्री टेस्ट 15 मार्च 2018 को प्रातः 11 बजे शा. मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रम्सा अनूपपुर में आयोजित किया जावेगा।

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं -

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018
 
 
  


  अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
    जनसुनवाई में ग्राम बसंतपुर तहसील पुष्पराजगढ़ के दरबारी लाल महरा ने भूमि पर कब्जा दिलाए जाने, तहसील जैतहरी ग्राम क्योंटार के भूरा महरा ने कपिलधारा कूप योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम देवरी थाना भालूमाड़ा की मुन्नी बाई सोनी ने गोहरारी डायवर्सन योजना के तहत जबरन भूमि अधिग्रहीत करने, ग्राम पंचायत देवहरा के छोटेलाल सेन ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण, शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा का लाभ दिलाए जाने, ग्राम हर्राटोला तहसील पुष्पराजगढ़ की मुन्नी बाई गोंड़ ने एम.डी.एम. के रसोईयां कार्य पर पुनः रखे जाने, ग्राम छोहरी जनपद अनूपपुर के राय सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शासन द्वारा दी जाने वाली राशि को अपनी कन्या भानमती सिंह को दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें