Thursday, March 8, 2018

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं -

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं 
अनुपपुर | 07-मार्च-2018
 
 
  


  अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
    जनसुनवाई में ग्राम बसंतपुर तहसील पुष्पराजगढ़ के दरबारी लाल महरा ने भूमि पर कब्जा दिलाए जाने, तहसील जैतहरी ग्राम क्योंटार के भूरा महरा ने कपिलधारा कूप योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम देवरी थाना भालूमाड़ा की मुन्नी बाई सोनी ने गोहरारी डायवर्सन योजना के तहत जबरन भूमि अधिग्रहीत करने, ग्राम पंचायत देवहरा के छोटेलाल सेन ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण, शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा का लाभ दिलाए जाने, ग्राम हर्राटोला तहसील पुष्पराजगढ़ की मुन्नी बाई गोंड़ ने एम.डी.एम. के रसोईयां कार्य पर पुनः रखे जाने, ग्राम छोहरी जनपद अनूपपुर के राय सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शासन द्वारा दी जाने वाली राशि को अपनी कन्या भानमती सिंह को दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें