Saturday, June 2, 2018

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूँग खरीदी के लिए पंजीयन 6 जून से

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूँग खरीदी के लिए पंजीयन 6 जून से 
रकबे का सत्यापन पोर्टल पर 25 जून तक 
अनुपपुर | 02-जून-2018
     प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूँग की, मंडी विक्रय दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने पर एफएक्यू गुणवत्ता की मूंग उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी जायेगी। इसके लिए जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में 6 जून से 20 जून तक किसानों के पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी। पंजीयन के बाद राजस्व विभाग द्वारा पंजीकृत किसान के ग्रीष्मकालीन मूँग के रकबे का सत्यापन पोर्टल पर 21 से 25 जून तक किया जायेगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विभाग  डॉ. राजेश राजौरा ने होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, विदिशा, गुना, देवास, इंदौर, धार और बालाघाट जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये हैं।
    मूँग के पंजीयन के समय उत्पादक किसानों को मूँग के रकबे के भू-अभिलेख, आधार कार्ड, मोबाइल फोन नम्बर और बैंक खाते के आई.एफ.सी कोड की जानकारी देनी होगी। मूँग की खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य उन्ही जिलों मे किया जा रहा है, जहाँ मूँग की बोवनी का रकबा 2 हजार हेक्टेयर या उससे अधिक है।
    मूँग खरीदी के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रक्रिया संबंधी निर्देश किसान कल्याण विभाग द्वारा विस्तृत रूप से भेजे जा रहे है। प्रमुख सचिव ने मूँग खरीदी संबंधी कार्य में लगी एजेंसियों को किसानों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है।
चना, मसूर, सरसों की अब तक हुई डेढ़ करोड़ क्विंटल से अधिक की खरीदी
    प्रदेश में 560 उपार्जन केन्द्रों पर आज 4 लाख 50 हजार क्विंटल चना, मसूर और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। प्रदेश में विगत 10 अप्रैल से लेकर आज तक चना, मसूर और सरसों की एक करोड़ 52 लाख क्विंटल खरीदी की जा चुकी है।

जिले के प्रत्येक घर में शौचालय व उसका उपयोग जरूरी-जिपं. सीईओ

जिले के प्रत्येक घर में शौचालय व उसका उपयोग जरूरी-जिपं. सीईओ 

अनुपपुर | 02-जून-2018
 
  
   स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आगामी माहों में सम्पूर्ण अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच की प्रथा से पूरी तहत मुक्त करने की दिशा में क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. श्रीमती सलोनी  सिडाना ने जन समुदाय से अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति के प्रयास व्यक्ति विशेष का न होकर बल्कि जन समुदाय का अभिमान है।
   उन्होंने बताया कि जब ग्राम समुदाय के लोग अपनी जिम्मेदारी निभातें है तब समुदाय खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य प्राप्त करता है। समुदाय का एक व्यक्ति भी इसका उल्लंघन करता है तो खुले में शौच के अनुसार पूरे समुदाय को उठाना पडता है। आपने जिले के सभी शौचालय विहीन परिवारों से शौचालय का निर्माण करने व उसका उपयोग सुनिश्चित करने की अपील की है।

फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के तृतीय चरण के पर्यवेक्षण हेतु श्री मांगीलाल प्रेक्षक नियुक्त

फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के तृतीय चरण के पर्यवेक्षण हेतु श्री मांगीलाल प्रेक्षक नियुक्त 

अनुपपुर | 02-जून-2018
 
    नगरपालिका परिषद अनूपपुर के साथ-साथ अन्य नगरीय निकायों/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही (तृतीय चरण) के पर्यवेक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा श्री मांगीलाल जामनेर मो.-9977763747 सेवानिवृत्त राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री जानमेर 7 जून से 9 जून 2018 तक तृतीय चरण में क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने देते हुए बताया है कि प्रेक्षक श्री जामनेर के लाईजनिंग ऑफीसर आबकारी उप निरीक्षक श्री कृष्णकांत उइके मो.-8889336958 को नियुक्त किया गया है।

ओडीएफ के लिये जिला एवं ब्लाक स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना

ओडीएफ के लिये जिला एवं ब्लाक स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना 
 
अनुपपुर | 02-जून-2018
 
    स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत अनूपपुर जिले को अगस्त 2018 तक खुले में शौच से मुक्त करने के लिये ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों में जागरूकता शायं काल ग्रामवासियों के साथ संवाद तथा मॉर्निंग फालोअप गतिविधियों की मॉनीटरिंग करने के लिये जिला एवं ब्लाक स्तर पर कन्ट्रोल रूम के स्थापना की गई है। कन्ट्रोल रूम में अधिकारी, कर्मचारी तथा डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम जिला पंचायत अनूपपुर में तथा ब्लाक स्तर पर जनपद मुख्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाए गए है। 

सभी चिन्हित महाविद्यालयों में सामाजिक विज्ञान केन्द्र शुरू

सभी चिन्हित महाविद्यालयों में सामाजिक विज्ञान केन्द्र शुरू 
 
अनुपपुर | 02-जून-2018
 
     मध्यप्रदेश के सभी जिलों के चिन्हित महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये डॉ. बी.आर.अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक विज्ञान केन्द्र शुरू किये गये हैं। चिन्हित महाविद्यालयों में ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से बी.एस.डब्ल्यू. एण्ड एम.एस.डब्ल्यू. (सीएलएसडी) में प्रवेश प्रारम्भ है। विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान केन्द्रों में संचालित कोर्स के प्रचार-प्रसार के लिये सभी प्राचार्यों को महाविद्यालय में नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा करने के लिये कहा गया है।

असंगठित श्रमिको को 13 जून को लाभान्वित किया जायेगा

असंगठित श्रमिको को 13 जून को लाभान्वित किया जायेगा 
 
अनुपपुर | 02-जून-2018
 
   आगामी 13 जून को प्रदेश के सभी जिलों में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों हितलाभ का वितरण किये जाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में पात्र श्रमिकों को एक अप्रैल 2018 से पात्रतानुसार प्रसूति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना इत्यादि का लाभ दिया जाना असंगठित श्रमिकों को योजना का लाभ मिल सके एवं कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे। इसके लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 5 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें एक महिला एवं एक सदस्य एसीध्एसटी का अनिवार्य रूप से रखा जायेगा।
   असंगठित श्रमिकों को पात्रतानुसार हितलाभ का वितरण करने के लिए 13 जून को प्रातः 11 बजे से जनपद स्तर पर एवं सायं 7 बजे से नगरीय मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पट्टे वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, तथा उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ का वितरण किया जाएगा।

सफलता की कहानी घर बैठे किसानो को प्राप्त हो रही है उन्नत तकनीकी एवं योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से किसान जुड़े वैज्ञानिको से

सफलता की कहानी
घर बैठे किसानो को प्राप्त हो रही है उन्नत तकनीकी एवं योजनाओ की जानकारी
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से किसान जुड़े वैज्ञानिको से


अनूपपुर 2 जून 2018/ तकनीकी विकास का उन्नत परिणाम उसके प्रयोग पर आधारित होता है। अगर सही ढंग से और अच्छी सोच के साथ इस्तेमाल किया जाय तो छोटी सी सुविधा से भी बड़े कार्य किए जा सकते हैं। ऐसा ही  प्रयास अनूपपुर ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक के द्वारा किया गया है। केवीके अमरकंटक के कृषि वैज्ञानिक श्री संदीप चौहान द्वारा व्हाट्स ग्रुप ( E Farmer KVK Amarkantak) बनाया गया है। इस ग्रुप मे कृषि वैज्ञानिक एवं कृषको को जोड़ा गया है। ग्रुप मे कृषको की आवश्यकतानुसार समन्वित कृषि प्रणाली, कृषि विविधीकरण, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, धान की श्री पद्धति, समन्वित कीट-व्याधि प्रबंधन, जैविक खेती, सब्जी उत्पादन तकनीक, बागवानी फसलो की उत्पादन तकनीक, धान्य फसलों की उत्पादन तकनीक, दलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक, तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन, बाजार भाव, कृषि वानिकी, मौसम आदि विषयों पर आधारित समस्याओं का निदान किया जा रहा है। 
ग्रुप मे जुड़े हुए ग्राम पंचायत देवहरा के कृषक श्री राजेश मिश्रा ने सीधे धान बोने के संबंध मे जानकारी मांगी जिसका कुछ ही समय मे निराकरण कर दिया गया। कृषि वैज्ञानिको द्वारा श्री मिश्रा को धान की नवीन पद्धति श्री के बारे मे जानकारी दी गयी। इसी के साथ ही अनूपपुर के कृषक श्री संजय द्वारा बैगन की फसल मे कीड़ों की समस्या के बारे मे पूछा गया उनकी समस्या का समाधान भी त्वरित दे दिया गया श्री संजय को इमामेकेटिन बेंजोएट (5% एसजी) 80 से 100 ग्राम दवा की मात्रा को 200 लीटर पानी मे घोल कर एक एकड़ क्षेत्र मे 15 दिन के अंतराल पर 2 बार छिड़काव करने के लिए कहा गया। एक अन्य कृषक श्री रामकुमार ने धान की बालियो मे फफूंद लगकर काले होने की समस्या बताई , जिस पर आपको नए बीज का उपयोग कर, कार्बोसिन एवं थायरम की 3 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से उपचारित कर बोवाई करने की सलाह दी गयी।
इस ग्रुप मे जुड़े हुए किसानो को एक अन्य लाभ यह है कि अन्य किसान भाइयो की समस्याओं के समाधान को पढ़कर वह पहले से ही सचेत हो सकते हैं। साथ ही इस ग्रुप मे कृषि से संबन्धित शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओ की जानकारी एवं लाभ अर्जन के तरीके भी बताए जा रहे हैं।

कैसे बने सदस्य
इस ग्रुप के माध्यम से  कृषि वैज्ञानिको से परामर्श प्राप्त करने के लिए कृषक बंधु मोबाइल नं.  9691241215 पर  अपना नाम , पिता का नाम, व्हाट्सएप मो.न.,  विकासखंड, गाँव का नाम एवं फसल रुचि भेजकर इस ग्रुप के सदस्य बन सकते हैं।
व्हाट्स ग्रुप ( E Farmer KVK Amarkantak) मे वैज्ञानिक श्री सूर्यकांत नागरे ( शस्य विज्ञान), श्री अनिल कुर्मी ( फसल सुरक्षा), श्री योगेश कुमार ( कृषि वानिकी), डॉ अनीता ठाकुर (मृदा विज्ञान), श्री एस के राठोर (खाद्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी) एवं संदीप चौहान ( कृषि प्रसार) द्वारा कृषको का मार्गदर्शन किया जा रहा है।

आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त करें किसान मोबाइल सेवा के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र कार्यालय फोन न. 07629-269877 अथवा मोबाइल न. 9691241215 पर कॉल अथवा संदेश भेजकर करा सकते हैं पंजीयन


आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त करें किसान मोबाइल सेवा के माध्यम से 
कृषि विज्ञान केन्द्र कार्यालय फोन न. 07629-269877 अथवा मोबाइल न. 9691241215 पर कॉल अथवा संदेश भेजकर करा सकते हैं पंजीयन





अनुपपुर 2 जून 2018/ विशेषज्ञ (कृषि प्रसार) कृषि विज्ञान केन्द्र, अमरकंटक श्री संदीप चौहान ने बताया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, लालपुर, द्वारा अनूपपुर जिले के किसानों हेतु किसान मोबाइल संदेश सेवा का शुभारम्भ किया जा चुका है। किसान मोबाइल संदेश सेवा के माध्यम से कृषको की आवश्यकतानुसार समन्वित कृषि प्रणाली, कृषि विविधीकरण, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, धान की श्री पद्धति, समन्वित कीट-व्याधि प्रबंधन, जैविक खेती, सब्जी उत्पादन तकनीक, बागवानी फसलो की उत्पादन तकनीक, धान्य फसलों की उत्पादन तकनीक, दलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक, तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन, बाजार भाव, कृषि वानिकी, मौसम आदि विषयों पर आधारित समसामायिक सलाह मोबाइल संदेश के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।कृषि विज्ञान केन्द्र की किसान मोबाइल सेवा के माध्यम से कृषक अपनी कृषि सें संबधित समस्याओं को मोबाइल के माध्यम समय-समय पर सामयिक सलाह से लाभान्वित होगें। 

पंजीयन कराने का माध्यम

 कृषि विज्ञान केन्द्र, कार्यालय फोन न. 07629-269877 पर कॉल कर अथवा संदीप चौहान, विशेषज्ञ, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केन्द्र, अमरकण्टक के मोबाइल न. 9691241215 पर संदेश भेज कर इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र, लालपुर, कार्यालय में आकर किसान भाई पंजीयन करा सकते हैं।

स्वच्छ अनूपपुर स्वस्थ अनूपपुर लोगों को प्रेरित करने हेतु मैदानी अमलों को किया गया प्रशिक्षित

स्वच्छ अनूपपुर स्वस्थ अनूपपुर
लोगों को प्रेरित करने हेतु मैदानी अमलों को किया गया प्रशिक्षित



अनूपपुर 2 जून 2018/ अनूपपुर को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनाई गयी है। इस योजना मे समस्त विभाग के जिलाधिकारियों समेत, विकासखंड अधिकारियों, एवं मैदानी कार्यकर्ताओं को लोगों को प्रेरित करने उनके व्यवहार मे परिवर्तन लाने के लिए समुदाय व्यवहार परिवर्तन संचार का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इसी क्रम मे जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को ओडीएफ़ करने हेतु उपयंत्रियों, पटवारियो, जन शिक्षक, शिक्षक , आंगनवाड़ी , आशा कार्यकर्ताओ, सुपरवाइजरों का मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उन्मुखीकरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि समस्त विभागों को उनके विभाग प्रमुख समेत मैदानी अमलो का शपथ पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है जिसमे यह उल्लेख है कि उनके आवास मे शौचालय है और वे और उनका परिवार नियमित रूप से उसका उपयोग कर रहे हैं। 

स्वच्छ अनूपपुर स्वस्थ अनूपपुर ग्रामीणो ने खुले मे शौच के खिलाफ बजाया बिगुल खुले मे शौच एक सामाजिक बुराई- इसका उन्मूलन समस्त समाज की ज़िम्मेदारी

सफलता की कहानी
स्वच्छ अनूपपुर स्वस्थ अनूपपुर
ग्रामीणो ने खुले मे शौच के खिलाफ बजाया बिगुल
खुले मे शौच एक सामाजिक बुराई- इसका उन्मूलन समस्त समाज की ज़िम्मेदारी





अनूपपुर 2 जून 2018/ खुले मे शौच करना एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को दूर करने की ज़िम्मेदारी समस्त समाज की है। इस ज़िम्मेदारी का अहसास हो चुका है ग्राम रकसा के समझदार निवासियों को। ग्राम रकसा के निवासियों ने प्रेरक दल का गठन किया है। यह दल प्रातः उठकर ग्राम के सभी निवासियों को शौचालय उपयोग हेतु प्रेरित करता है। खुले मे जा रहे लोगो को अनुरोध कर समझाइश देकर शौचालय जाने के लिए भेज रहा है। ये सदस्य ग्रामीणो को यह भी समझा रहे है कि प्राकृतिक वातावरण पर सभी का समान अधिकार है। एक की गलती से भी वातावरण को क्षति पहुँचती है तो उसकी भरपाई समस्त सदस्यो को करनी पड़ती है। किसी भी व्यक्ति को समाज को क्षति पहुचाने का अधिकार प्राप्त नहीं है। इस बात को उल्लेखित करते हुए प्रेरक समिति के सदस्य मूलचंद चर्मकार ने डिब्बा तोड़ो अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। ग्रामीणो ने इस बुराई के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। अब स्वच्छ अनूपपुर  के लक्ष्य की वास्तविकता मे प्राप्ति दूर नहीं। अंदर से स्व्प्रेरणा से लगाया गया बल ही इस अभियान को सफल बना सकता है।


उक्त संदेश को गाँव के घर घर तक पहुचाने के लिए ग्राम के सरपंच अमोल सिंह मार्को समेत नरोत्तम राठोर, रामलाल देवांगन, शंकर राठोर, सीएमसीएलडीपी के छात्र राजकुमार, प्रेम सिंह, अर्जुन पटेल, राहुल, देवधर मिश्रा एवं भल्लू सिंह आगे आकर अपने गाँव की सोच को परिष्कृत करने का जिम्मा उठाने हेतु गाँव की प्रेरक समिति के सदस्य बने। ज़िले भर मे इस अवधारणा के संचार के लिए समस्त जिलाधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी गयी है। समस्त प्रबुद्ध नागरिकों से अपील है कि लोगों की मानसिक बीमारी को दूर करने मे आगे आकर सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ग्राम पंचायत रकसा की प्रेरक समिति के सदस्यो को शुभकामनाए देते हुए कहा कि यह  भाव जिस दिन सभी नागरिकों मे संचारित हो जाएगा उसी दिन सही मायने मे हम सभी को जिम्मेदार नागरिक कहलाने का दर्जा प्राप्त होगा। 

शौचालय नहीं सोच को बदलना है

स्वच्छ अनूपपुर स्वस्थ अनूपपुर
शौचालय नहीं सोच को बदलना है
ग्राम पंचायत रकसा मे लगाई गयी रात्रि चौपाल



अनूपपुर 2 जून 2018/ खुले मे शौच मुक्त अवधारणा की जमीनी प्राप्ति मे भौतिक संरचनाओ की उपलब्ध्ता से कहीं अधिक ज़रूरी है सोच को परिवर्तित करना। इन्ही समस्याओ को दूर करने के लिए कल ग्राम पंचायत रकसा मे अनूपपुर ज़िले के समस्त जिलाधिकारियों एवं यूनिसेफ के सदस्यो द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणो को इस दिमागी बीमारी से अवगत कराया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणो द्वारा शौचालय का उपयोग न कर पाने के संबंध मे जो कारण बताए गए। उनकी अस्तित्वहीनता के संबंध मे अवगत कराया गया। जिलाधिकारियों ने बताया शासन के सहयोग के बिना भी जब हम अपनी रोज़मर्रा की सामाजिक गतिविधियां जैसे की बच्चों की शादी, तीज त्योहार मनाना, अच्छे वस्त्र पहनना, नियमित नहाना धोना इत्यादि कर लेते हैं। फिर क्यू शासन द्वारा शौचालय निर्माण मे सहयोग प्रदान करने के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर पाते। जल की समस्या, शौचालय का स्वच्छ न होना इन सब के लिए हम शासन का इंतज़ार क्यू कर रहे हैं, इसकी वजह है की हम खुले मे शौच से होने वाली समस्याओं, बीमारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है। महिलाओं के सम्मान की बात हम व्यर्थ ही कहते रहते हैं। अगर ऐसा वास्तविकता मे होता तो हम आज शौचालय मे ही जा रहे होते पर ऐसा नहीं हो रहा है। उपस्थित ग्रामवासियों ने इस बात को समझा और प्रण लिया कि अब न तो वे खुद ऐसा करेंगे न किसी को ऐसा करने देंगे।
उक्त संदेश को गाँव के घर घर तक पहुचाने के लिए ग्राम के सरपंच अमोल सिंह मार्को समेत नरोत्तम राठोर, रामलाल देवांगन, शंकर राठोर, राजकुमार, प्रेम सिंह, अर्जुन पटेल, राहुल, देवधर मिश्रा एवं भल्लू सिंह आगे आकर अपने गाँव की सोच को परिष्कृत करने का जिम्मा उठाने हेतु गाँव की प्रेरक समिति के सदस्य बने।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें