Saturday, September 1, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें 14.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें 14.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 01-सितम्बर-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 14.8 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 10.0, कोतमा में 22.0, जैतहरी में 8.4, पुष्पराजगढ़ 23..0, अमरकंटक 5.0, बिजुरी में 14.6, वेंकटनगर में 35.0, बेनीबारी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

वंदेमातरम् एवं मध्य प्रदेश गायन के साथ शासकीय काम काज की हुई शुरूआत

वंदेमातरम् एवं मध्य प्रदेश गायन के साथ शासकीय काम काज की हुई शुरूआत 
 
अनुपपुर | 01-सितम्बर-2018
 
   प्रत्येक माह की भांति एक तारीख को शासकीय कार्यालयों में वन्दे मातरम् राष्ट्रीयगीत एवं मध्यप्रदेश गायन के उपरांत शासकीय कार्यो का सम्पादन किया जाता है। इसी प्रकार सितम्बर माह के प्रथम कार्य दिवस की शुरुआत संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में वन्देमातरम् एवं म.प्र. गान के सामूहिक गायन के साथ हुई। परिसर में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वन्देमातरम् एवं म.प्र. सामूहिक गायन में भाग लिया। 

निर्माण विभाग स्वीकृत कार्य शीघ्र करें प्रारंभ

निर्माण विभाग स्वीकृत कार्य शीघ्र करें प्रारंभ 
 
अनुपपुर | 01-सितम्बर-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखतें हुए समस्त शासकीय निर्माण विभाग एवं संस्थाओं को स्वीकृत कार्यो पर अतिशीघ्र क्रियाकलाप प्रारंभ करने के निर्देश दिये है। आपने संबंधित अधिकारियों को निर्माण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या से तुरंत अवगत कराने को कहा है।

पंचायत समन्वय अधिकारी श्री गोपाल सिंह कंवर को किया गया पद से पृथक

पंचायत समन्वय अधिकारी श्री गोपाल सिंह कंवर को किया गया पद से पृथक 

अनुपपुर | 01-सितम्बर-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने श्री गोपाल सिंह कंवर पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी अनूपपुर को शासकीय कार्य में लापरवाही व बिना सूचना के विगत कई महीनों से निरंतर अनुपस्थित रहने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1996 के नियम-9 के अंतर्गत पद से पृथक किया है। शासन के नियमानुसार श्री गोपाल सिंह कंवर को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत अनुपपुर निर्धारित किया जाता है। मुख्यालय में उपस्थित न होने पर जीवन निर्वाह भत्ता देय नहीं होगा।

स्वच्छ विद्यालय अभियान में स्कूलों में बने 58 हजार शौचालय

स्वच्छ विद्यालय अभियान में स्कूलों में बने 58 हजार शौचालय 
 
अनुपपुर | 01-सितम्बर-2018
   स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत प्रदेश में सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी विद्यालयों में बालक और बालिकाओं के लिये अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है। अभियान के अंतर्गत 58 हजार सरकारी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण करवाया गया है, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा इस अभियान 35 हजार शौचालय यूनिट बनाने का लक्ष्य दिया गया था। इस उपलब्धि के लिये केन्द्र सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग की कार्यवाही की सराहना की है।
   प्रदेश की विद्युत विहीन शासकीय शालाओं में भी मुख्यमंत्री शाला ज्योति योजना में बिजली पहुँचाने के प्रयास किये जा रहे है। वर्ष 2016-17 में करीब 10 हजार 500 सरकारी शालाओं में विद्युत सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है इस कार्य पर करीब 5 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि खर्च की गयी है। आगामी तीन वर्षो में प्रदेश के शेष रह गयी विद्युत विहीन शासकीय विद्यालयों में वि़द्युत सुविधा पहुँचाने के लिये चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। 
25 सितम्बर को नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता
   प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिये नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता शाला और राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है।
   यह प्रतियोगिता टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययनरत् कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिये आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में केवल शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रदेश में 20 सितम्बर से पहले विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय की दो टीम का चयन राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के लिये होगा। राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता 25 सितम्बर को प्रातरू 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भोपाल के टी. टी. नगर स्थित मॉडल स्कूल में होगी। प्रदेश स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को इस वर्ष नवम्बर माह में बैंगलूरू में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के संबंध में अन्य जानकारी श्री सोनू शाह के मोबाईल नम्बर 9302597019 पर प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिता के आयोजन में कर्नाटक राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्नॉलोजी विभाग भी मदद कर रहा है। आई.टी. क्विज के संभावित प्रश्न एवं उत्तर educationportal-gov-in पोर्टल पर भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। प्रतियोगिता के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।    
 

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रदेश स्तर पर अभियान

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रदेश स्तर पर अभियान 
मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल में 4 सितम्बर को करेंगे शुभारंभ 
अनुपपुर | 01-सितम्बर-2018
 
   राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रदेश स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे। इस संबंध में प्रदेश स्तर पर 4 से 11 सितम्बर तक सभी जिलों में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
   अभियान को सफल बनाने के लिये जन-प्रतिनिधियों, समाज के संभ्रांत एवं जिम्मेदार व्यक्तियों, संतों, समाज सेवी संगठनों, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को जोड़ा जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में किया जायेगा। इसके अंतर्गत शहर के प्रमुख चौराहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।
   इस जन जागरूकता अभियान में कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं अन्य यातायात नियमों के प्रचार प्रसार तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम, दो पहिया वाहन रैली तथा व्यापक प्रचार प्रसार के अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आठ दिन तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान में हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने, रेड लाईट जंपिंग एवं ओवर स्पीडिंग की रोकथाम, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक में सवारी न बिठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे नियमों के प्रति विशेष रूप से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। शहर के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कृषि मंडि़यों, हाट, बाजार, एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर आदि को बिना ड्रायविंग लायसेंस न चलाने तथा ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक में सवारी न बैठाने के प्रति जागरूकता बढ़ानें के लिए कार्यक्रम किये जायेंगे तथा ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में पीछे की ओर रेडियम टेप लगाये जायेंगे।
   यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित थानों, जन-प्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय एवं ग्राम रक्षा समिति के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

सेक्टर ऑफ़िसर ग्रामसभाओं में मतदाता सूची का वाचन करें सुनिश्चित मतदान केंद्र की सुविधाओं एवं क़ानून व्यवस्था के सम्बंध में एकत्र करेंगे जानकारी मतदाता सूची दुरुस्त करने दिए गए विस्तृत निर्देश

सेक्टर ऑफ़िसर ग्रामसभाओं में मतदाता सूची का वाचन करें सुनिश्चित
मतदान केंद्र की सुविधाओं एवं क़ानून व्यवस्था के सम्बंध में एकत्र करेंगे जानकारी
मतदाता सूची दुरुस्त करने दिए गए विस्तृत निर्देश


अनूपपुर 1 सितम्बर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त सेक्टर ऑफ़िसर्स को निर्वाचन कार्य सम्बंधी विशेष बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण की बढ़ाई हुई सीमा का पूरा लाभ उठाते हुए मतदाता सूची को पूर्णतया दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 7 सितम्बर तक किया जा सकेगा।आपने समस्त सेक्टर ऑफ़िसर्स को सौंपे गए मतदान केंद्र अंतर्गत ग्राम सभा आयोजित कर मतदाता सूची एवं दावा आपत्ति सूची का वाचन करवाने के निर्देश दिए हैं। इन ग्राम सभाओं में बीएलओ, ग्राम रोज़गार सहायक, आंगनवाड़ी सहायिका, एनआरएलएम सम्बंधित स्वसहायता समूह, कोटवार एवं आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है। कलेक्टर के आदेशानुसार सेक्टर ऑफ़िसर्स मतदान केंद्र अंतर्गत जिन मतदाताओं का नाम छूट गया है, जो मृत हो गए हैं अथवा जो मतदाता वोटर पहचान पत्र में किसी प्रकार का संशोधन चाहते है उस हेतु सम्बंधित प्रपत्र में जानकारी एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही करवाएँगे। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, बिजली, पानी, रैम्प, भवन की स्थिति, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता के साथ वल्नरेबल एवं क्रीटिकल पॉकेट चिन्हांकन कर ग्रामवासियों से चर्चा कर संभावित कारणो पर प्रतिवेदन देंगे। सभी सेक्टर अधिकारियों को 10 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन, दिव्यांग जनो की सूची निर्धारित प्रपत्र में प्रदान करने के साथ 2 प्रतिशत नवविवाहिताओं के , 1 प्रतिशत दिव्यांग जनो के , 2 प्रतिशत हाल ही में मृत्यु वाले , 3 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के एवं 2 प्रतिशत पहुँच विहीन दुर्गम क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों का स्थल भ्रमण कर जानकारी प्रदान करनी होगी।
सेक्टर अधिकारी मतदाताओं को करें मतदान के लिए जागरूक
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त सेक्टर अधिकारियों को ग्राम सभाओं के दौरान एवं हाट बाज़ारो के दिन ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन करवाने, मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रैली,मानव शृंखला, निबंध लेखन आदि के माध्यम से मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी समेत एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत निर्वाचन कार्य  सम्बंधित  नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

तेंदूपत्ता संग्राहकों कों व्हीव्ही पैट से कराया गया अवगत

तेंदूपत्ता संग्राहकों कों व्हीव्ही पैट से कराया गया अवगत



अनूपपुर 01 सितम्बर 2018/तेंदूपत्ता संग्राहक लांभाश वितरण समारोह में अनूपपुर जिलें के विभिन्न क्षेत्रों से आयें तेंदूपत्ता संग्राहकों को व्हीव्ही पैट मशीन से अवगत कराया गया । मास्टर ट्रेनर श्री कौशलेन्द्र सिंह ने संग्राहकों से छद्म मतदान करा कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार ईव्हीएम के साथ व्हीव्ही पैट मशीन का उपयोग किया जायेगा। व्हीव्ही पैट मशीन के माध्यम से मतदाता अपने दियें गये वोट का दोहरा सत्यापन कर सकेंगे। ईव्हीएम के माध्यम से वोट देनें के पश्चात् व्हीव्ही पैट में प्रदर्शित पर्ची में मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है। उसकी क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह देख सकेंगे।

निष्प्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं एसपी ने ली बैठक हुटर्स एवं नम्बर प्लेट पर होगी कठोर कार्यवाही

निष्प्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं एसपी ने ली बैठक
हुटर्स एवं नम्बर प्लेट पर होगी कठोर कार्यवाही

अनूपपुर 01 सितम्बर 2018/ आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखतें हुए कलेक्टेªट सभागार में प्राशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मती अनुग्रह पी ने पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह ईव्हीएम एवं व्हीव्ही पैट मशीन का भण्डारण एवं वितरण के संबध में चर्चा की। श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियम विरूद्ध लगायें गयें हुटर्स एवं नम्बर प्लेट पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दियें है। आपने कहा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नही है। आपने अंतर जिला रास्तों के नाकाबंदी हेतु वनविभाग के अधिकारियों से भी समन्वय कर स्थल निरीक्षण उपरांत चिन्हाकंन करने के लिये कहा है। पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से चिन्हित संवेदनशील क्षेत्र एवं बुतों पर कम मतदान प्रतिशत होने के कारणों एवं समस्याओं की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं से चर्चा करने के लियें कहा। आपने कहा ऐसे क्षेत्र के मतदाताओं से सदा संपर्क में रहें एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर निर्बाद मतदान संपन्न करानें हेतु कार्य योजना बनायें। आपने वाहन व्यवस्था पुलिस अधिकारियों के लियें पोस्टल बैलक सुविधा, पेण्डिग वांरट, जिला बदल की सूची व्यवस्थित कर आवश्यक कार्यवाहिया सुनिश्चिित करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर पी तिवारी ने आचार संिहता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम संपत एवं संपति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों एवं दण्डात्मक कार्यवाहियों से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में वनमण्डालाधिकारी श्री जेस भार्गव, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

शासकीय डिग्री काॅलेज पुष्पराजगढ़ के छात्र हुये व्हीव्ही पैट से अवगत


शासकीय डिग्री काॅलेज पुष्पराजगढ़ के छात्र हुये व्हीव्ही पैट से अवगत


अनूपपुर 01 सितम्बर 2018/  ज़िले में पात्र नागरिकों का मतदाता पंजीयन एवं मतदान के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनूपपुर के विकासखंड पुष्पराजगढ़  के शासकीय डिग्री कॉलेज में नवपंजीकृत मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रयोग की जाने वाली वीवीपीएटी मशीन से अवगत कराया गया। वीवीपीएटी में प्रदर्शित पर्ची में मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उनकी क्रम संख्या, नाम  एवं चुनाव चिन्ह देखकर दोहरा सत्यापन कर सकेंगे। यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए उपलब्ध रहेगी।

सुगम्य निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

सुगम्य निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर 1 सितम्बर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने दिव्यांग जनो की निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने एवं  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहज मतदान प्रक्रिया उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश निर्वाचन के लिए आयोजित विशेष बैठक में दिए हैं। मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने कलेक्टर को अवगत कराया कि दिव्यांग जनो का चिन्हांकन बूथ स्तर पर किया जा चुका है। आपने बताया कि दिव्यांग जनो की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सुगम्य मतदान केंद्र सुविधाएँ एवं दिव्यांग जनो की सुविधा हेतु वोलंटियर्स का चिन्हांकन कार्य प्रगति पर है। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी, एसडीएम एवं तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के साथ मतदान भी महत्वपूर्ण - कलेक्टर कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित हुई विशेष निर्वाचन बैठक

मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के साथ मतदान भी महत्वपूर्ण - कलेक्टर
कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित हुई विशेष निर्वाचन बैठक


अनूपपुर 1 सितम्बर 2018/ मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम न जुड़ने से मतदान से वंचित नही होना चाहिए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन में आमजनो की सहभागिता बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित विशेष बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की गतिविधि में ऐसे क्षेत्र जहाँ महिलाओं का पंजीयन कम है एवं कम ईपी प्रतिशत वाले क्षेत्रों में बूथ लेवल पर कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर हर एक पात्र को पंजीकृत करने हेतु युद्धस्तर पर प्रयास करने के लिए कहा है। श्रीमती अनुग्रह पी ने महिला बाल विकास एवं आजीविका के ज़मीनी कार्यकर्ताओं एवं सवसहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। आपने आगामी विधानसभा में प्रयोग में लाई जाने वाली वीवीपीएटी मशीन से लोगों को अवगत कराने हेतु व्यापक प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 7 सितम्बर तक

निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 7 सितम्बर तक


अनूपपुर 1 सितम्बर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, संशोधन, निरसन एवं दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 7 सितम्बर हो गयी है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त बीएलओ, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बूथ लेवल पर कार्ययोजना बनाकर समस्त पात्र मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कोई भी पात्र मतदाता पंजीयन से वंचित नही रहना चाहिए।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें