Monday, May 21, 2018

विद्यार्थियों के लिये हर जिले में होंगे पांच करियर काउंसलर

विद्यार्थियों के लिये हर जिले में होंगे पांच करियर काउंसलर 
 
अनुपपुर | 21-मई-2018
 
   
    इस बार विद्यार्थियों के लिये करियर काउंसलिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि बच्चों को अपने भविष्य का रास्ता तय करने में भरपूर मदद मिले। हर जिले में करियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जायेगी। 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के जिलेवार सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलन में विद्यार्थियों का स्वागत किया जायेगा और उन्हें करियर काउंसलिंग दी जायेगी। हर जिले में रोजगार कार्यालय में न्यूनतम पाँच करियर काउंसलर नियुक्त किये जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से भी प्रत्येक जिले में दो-दो करियर काउंसलर उपलब्ध होंगे।

एस.एम.एस. पर मिली तारीख को ही मण्डी में फसल लायें किसान

एस.एम.एस. पर मिली तारीख को ही मण्डी में फसल लायें किसान 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की किसानों से अपील, मुख्यमंत्री ने की प्रदेश में उपार्जन की विस्तृत समीक्षा 
अनुपपुर | 21-मई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से अपील की है कि एसएमएस द्वारा सूचित की गई तारीख को ही अपनी फसल मंडी में विक्रय करने के लिये लायें। इससे उन्हें और अन्य किसान भाईयों को फसल विक्रय करने में सुविधा रहेगी। श्री चौहान ने बताया कि किसानों को एसएमएस के द्वारा खरीदी की तारीख की सूचना देने की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनकी चना, मसूर और सरसों की फसल का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा, किसान धैर्य बनाये रखें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि खरीदी कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होना चाहिये। तत्काल भुगतान के समुचित प्रबंध किये जायें। श्री चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश में उपार्जन कार्य की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी मौजूद थे।
    मुख्यमंत्री को समीक्षा के दौरान बताया गया की प्रदेश के 8 लाख 80 हजार से अधिक किसानों द्वारा अभी तक 67 लाख 78 हजार मीट्रिक टन गेहूँ का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया गया है। खरीदी मूल्य का 91 प्रतिशत भुगतान किसानों को उनके बैंक खातों में कर दिया गया है। इस मौके पर जानकारी दी गई कि 593 खरीदी केन्द्रों पर चना, मूसर एवं सरसों की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। प्रदेश में कुल 9 लाख 46 हजार 861 मीट्रिक टन चना, मूसर एवं सरसों की खरीदी 4 लाख 19 हजार 393 किसानों से की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने गेहूँ खरीदी की बेहतर व्यवस्था की तारीफ की और अधिकारियों को बधाई दी।
    इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्रीमती नीलम शमी राव, आयुक्त मण्डी बोर्ड श्री फैज अहमद किदवई उपस्थित थे।

अनूपपुर में आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन सम्पन्न

अनूपपुर में आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन सम्पन्न 
85 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन 
अनुपपुर | 21-मई-2018
 
   
   जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अनूपपुर के द्वारा 21 मई  को जनपद पंचायत अनूपपुर में एक दिवसीय स्व-रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, आर्थिक कल्याण विकास, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजना, आचार्य विद्यासागर गोसंवर्धन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई। एक दिवसीय शिविर में जिव्याउ के अनूपपुर के 53, आजीविका मिशन के 32 हितग्राहियों के पंजीयन किये गये।
   सम्मेलन में जिव्याउके अनूपपुर से श्री राम सिंह, सहायक प्रबंधक, अनूपपुर श्री बी.एल. कुशवाह सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अनूपपुर  अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री के संवाद को अनूपपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में सुना गया

मुख्यमंत्री के संवाद को अनूपपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में सुना गया 
विद्यार्थी अपनी मूल प्रवृत्ति और रूचि अनुसार करियर का चयन करें, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग की, "हम छू लेंगे आसमॉ" मुख्यमंत्री करियर काउंसलिंग में शामिल हुए मुख्यमंत्री 
अनुपपुर | 21-मई-2018


  
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मॉडल स्कूल सभागार में "हम छू लेंगे आसमाँ" करियर काउंसलिंग पहल के शुभारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सफल, सार्थक और आनंदमय जीवन जीने की राह दिखाई। श्री चौहान ने कहा है कि बेहतर करियर के अनेक अवसर हैं। विद्यार्थी अपनी मूल प्रवृत्ति, रूचि और विशेषज्ञता के अनुसार करियर का चयन करें। परचितों और परिजनों से भी चर्चा करें। लक्ष्य निर्धारित कर विस्तृत और अग्रिम कार्य योजना का रोडमैप बनाकर दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ सफलता के लिये संकल्पित हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में कोई भी कार्य अथवा लक्ष्य असंभव नहीं है। व्यक्ति में असीम शक्तियां होती हैं। वो जैसा सोचता है, वैसा बन जाता है। मुख्यमंत्री ने अपने जीवन के अनुभवों, अध्ययन और उनसे जुड़े प्रसंगों को विद्यार्थियों से साझा किया।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे बच्चों को सदैव मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं। बच्चे आगे बढ़ेंगे तो प्रदेश आगे बढ़ेगा। हर बच्चा अपनी जिन्दगी को सफल बनाए। उसकी सफलता और क्षमता का लाभ निश्चित ही प्रदेश को भी मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की न्यू इंडिया के निर्माण की अवधारणा को सफल बनाने के लिये हमें नया मध्यप्रदेश बनाना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरवाने की व्यवस्था राज्य सरकार ने कर दी है। बच्चे जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ें, इस मंशा से करियर काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। श्री चौहान ने कहा कि सफलता के लिये उच्च शिक्षा अनिवार्य नहीं है। विश्व में अनेक व्यक्तियों ने उच्च शिक्षित नहीं होने पर भी सफलता के शीर्ष को छुआ है। कई नये और बड़े व्यवसाय खड़े किये हैं। नये कीर्तिमान बनाये हैं। उन्होंने स्वयं के उदाहरण से बताया कि उनका परिवार उन्हें चिकित्सक बनाना चाहता था किन्तु कार्य की प्रकृति उनकी मूल प्रवृत्ति से नहीं मिलती थी। दर्शन का विषय उन्हें आकर्षित करता था और उसी दिशा में वे आगे बढ़ते गये।
    मुख्यमंत्री ने पालकों से आग्रह किया कि वे संतानों पर दबाव नहीं बनायें। उन्हें उनकी रूचि और प्रवृत्ति अनुसार करियर का चयन करने में सहयोग करें। उन्होंने कवि को कविता पाठ से मिलने वाले आनंद के प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि मूल रूचि के अनुसार कार्य करने पर ही आनंद प्राप्त होता है। कवि को कविता की और चित्रकार को चित्र की रचना से मिलने वाला आनंद अमूल्य है।
    श्री चौहान ने बताया कि करियर चयन करने में विद्यार्थियों को सहयोग करने की पहल उनके दिल से निकली है। वे दिल से चाहते हैं कि युवा सही दिशा में तेजी से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि अर्थहीन शिक्षा व्यर्थ है। शिक्षा का उद्देश्य है ज्ञान, संस्कार और कौशल देना। रोजगारोन्मुखी शिक्षा भी जरूरी है। उन्होंने प्रदेश में इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में 1 लाख 12 हजार 625 बच्चों द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि गत वर्ष तक मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राएँ लाभान्वित होते थे। बच्चों की मांग पर इस वर्ष से प्राप्तांक की सीमा घटाकर 70 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों की फीस राज्य सरकार भरवा रही है। गत वर्ष 750 से ज्यादा बच्चों की मेडिकल शिक्षा की फीस सरकार ने भरवाई है। मेडिकल की फीस में 40 लाख रुपये तक भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के सपनों को मरने नहीं देंगे। इसीलिये नि:शुल्क किताबें, गणवेश, साइकिल से लेकर उच्च शिक्षा की फीस भरवाने की योजनाएं बनायी गई हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने रोजगार विभाग के "मॉयएमपी रोजगार" पोर्टल का लोकार्पण किया। यह पोर्टल नियोजक और बेरोजगार के बीच संपर्क स्थापित करने का सशक्त प्लेटफार्म होगा। इसमें 38 सेक्टर में 180 जॉब रोल्स उपलब्ध हैं।
    माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री एस.आर. मोहंती ने बताया कि निशुल्क करियर काउंसलिंग का आयोजन तीन चरणों में किया गया है। प्रथम चरण में 21 मई से 31 मई तक 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले, द्वितीय चरण में 4 जून से 14 जून तक 70 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले और तृतीय चरण में 18 से 28 जून तक 12वीं के अनुतीर्ण 10वीं एवं 11वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जायेगी। काउंसलिंग के लिये 500 प्रशिक्षित काउंसलर की व्यवस्था की गई है। काउंसलिंग की सूचना एसएमएस से दी जा रही है। काउंसलिंग के लिये 112 केन्द्र बनाये गये हैं। कैरियर प्रदर्शिनी लगायी गई है। मार्गदर्शिका ब्रोशर का भी वितरण होगा। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने कार्यक्रम में आगन्तुकों का स्वागत किया। उन्होंने विभाग के पोर्टल पर विद्यार्थियों के सवाल और सुझाव भी आमंत्रित किये।
    इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री बी.आर. नायडू और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के संवाद को अनूपपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में सुना गया
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संवाद हम छू लेंगे आसमाँ करियर काउंसलिंग पहल को जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माद्यमिक विद्यालय अनूपपुर में 100 विद्यार्थियों ने सुना। इस अवसर पर भोपाल से आये राज्य शिक्षा श्री डी.वसंत पुरे एवं कमलेश दुवे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.के. बघेल, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सहित विद्यालयीन शिक्षक उपस्थित थे।

अब युवाओं को उनकी योग्यतानुसार मिलेगा रोजगार

अब युवाओं को उनकी योग्यतानुसार मिलेगा रोजगार 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लांच किया "मॉय एमपी रोजगार पोर्टल" 
अनुपपुर | 21-मई-2018
 
   
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मॉडल स्कूल में "हम छू लेंगे आसमाँ" मुख्यमंत्री करियर काउंसलिंग पहल कार्यक्रम में "मॉय एमपी रोजगार पोर्टल" लांच किया। यह पोर्टल युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता, क्षमता एवं रुचि के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने तथा नियोजक को अपने व्यवसाय की जरूरत के अनुसार योग्य उम्मीदवार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिपूर्ण है।  युवा सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा यह पोर्टल तैयार किया गया है।
   इस पोर्टल के माध्यम से युवक अपनी योग्यतानुसार स्वयं की प्रोफाइल को पोर्टल पर रजिस्टर कर रोजगार खाता खोल सकेगा। पोर्टल के माध्यम से वह अपनी पसंद के रोजगार की जगह, कार्य-क्षेत्र, सेक्टर एवं जॉब रोल का निर्धारण कर सकता है। प्रोफाइल एकाउंट में सर्च करने पर उसे मालूम हो सकेगा कि उसकी रुचि और योग्यता के आधार पर रोजगार देने वाले कितने नियोजक एवं कितने पद उपलब्ध हैं। ऑनलाइन ही इन कम्पनियों में नौकरी के लिये आवेदन भी कर सकेंगे।
   रोजगार एकाउंट में दी गई जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकेगा और नौकरी मिलने के बाद नई नौकरी के लिये भी रोजगार एकाउंट का उपयोग कर सकेगा। नियोजक कम्पनी भी इस पोर्टल पर नि:शुल्क नियोजक खाता खोल सकती है। खाते में वह उसके यहाँ नौकरी के लिये जरूरी योग्यता, प्रशिक्षण आदि की जानकारी रखेगा। जैसे ही नियोजक जॉब रोल/स्किल सेट अपडेट करेगा, वैसे ही पोर्टल नियोजक के समक्ष जॉब प्राप्त करने वालों की लिस्ट एवं प्रोफाइल उपलब्ध करवा देगा। पोर्टल के माध्यम से ही नियोजक आवेदन आमंत्रित कर आवेदक को इंटरव्यू के लिये बुला सकेगा।
पोर्टल की विशेषताएँ
   युवाओं के लिये : युवाओं को पोर्टल पर स्वत: रजिस्ट्रेशन, जॉब प्रीफरेंस को अपडेट करने, नियोक्ता की जानकारी, सेक्टर एवं जॉब रोल के आधार पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी। इंटरव्यू एवं जॉब-फेयर की जानकारी रजिस्टर्ड ई-मेल एवं मोबाइल पर प्राप्त की जा सकेगी।
   नियोजक के लिये : नियोजकों को पोर्टल पर स्वत: रजिस्ट्रेशन, सेक्टर एवं जॉब रोल्स को अपडेट करने और इसी के आधार पर डिमांड को पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा होगी। डिमांड के आधार पर योग्य आवेदकों की सूची उपलब्ध हो सकेगी।
   मैच-मेकिंग के माध्यम से नियोजक कम्पनियों और रोजगार के इच्छुक युवाओं को नजदीक लाने का प्रयास, "मॉय एमपी रोजगार पोर्टल" के माध्यम से किया गया है।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी आज करेंगी प्रेस से अनौपचारिक चर्चा


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी आज करेंगी प्रेस से अनौपचारिक चर्चा 




अनुपपुर 21 मई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी आज 22 मई को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में प्रातः 10:30 बजे प्रेस से अनौपचारिक चर्चा करेंगी। इस अवसर पर प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के पत्रकार सादर आमंत्रित हैं। 

सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिवस मे लापरवाही पर कलेक्टर का सख्त रुख


सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिवस मे लापरवाही पर कलेक्टर का सख्त रुख


अनूपपुर 21 मई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिवस मे सेवा प्रदाय एवं आवेदनो के निराकरण की समीक्षा की। आपने कहा सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिवस मे लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। कोई भी प्रकरण अनुत्तरित अग्रेषित नहीं होने चाहिए। प्रारम्भिक स्तर मे ही समस्त आवेदनो का निराकरण संतोषजनक एवं समाधानकारक करने का प्रयास होना चाहिए। लोक सेवा गारंटी एवं समाधान एक दिवस मे अधिसूचित सेवाओं का समय सीमा मे प्रदाय न किए जाने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डाॅ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरू के सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सप्ताह मे 3 दिन होगी विभागीय समीक्षा हर जिलाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर सुनिश्चित करे योजनाओ का क्रियान्वयन


सप्ताह मे 3 दिन होगी विभागीय समीक्षा
हर जिलाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर सुनिश्चित करे योजनाओ का क्रियान्वयन


अनूपपुर 21 मई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज ज़िले मे संचालित विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों एवं योजनाओ के उत्कृष्ट क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना के बारे मे ज़िलाधिकारियों को अवगत कराया। आपने कहा हर सप्ताह शुक्रवार एवं शनिवार को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा की जाएगी। हर विभाग के ज़िलाधिकारी साप्ताहिक प्रगति की निर्धारित प्रारूप मे जानकारी प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही आपने हर जिलाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओ के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए कहा है। इस भ्रमण की रिपोर्ट हर सोमवार को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान हर जिलाधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सलानी सिडाना, अपर कलेक्टर डाॅ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरू के सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री कृषि ऋण समाधान योजना से हो लाभान्वित


मुख्यमंत्री कृषि ऋण समाधान योजना से हो लाभान्वित


अनूपपुर 21 मई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कालातीत ऋण के समाधान हेतु शासन द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री कृषि ऋण समाधान योजना का लाभ लेने हेतु ज़िले के कृषको से अपील की है। समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ज़िले मे 8189 कालातीत ऋण के प्रकरण हैं। इनमे से 1552 प्रकरणो हेतु आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। योजनानुसार मूलधन की वापसी पर ब्याज से छुट एवं जमा की हुई राशि के 50 प्रतिशत की पुनः ऋण प्राप्त करने की पात्रता हो जाएगी। साथ ही खाद बीज हेतु आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। आपने कृषि एवं सहकारिता विभाग को आपसी सामंजस्य के साथ मैदानी अमलो के माध्यम से इस योजना से अधिक से अधिक कृषको को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया है।

रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु करे व्यापक प्रचार प्रसार


रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु करे व्यापक प्रचार प्रसार






अनूपपुर 21 मई 2018/  कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 27 मई को आयोजित रोजगार मेले से लक्षित परिणाम की प्राप्ति हेतु संबन्धित जिलाधिकारियों महाप्रबंधक उद्योग विभाग, डीपीएम आजीविका शशांक सिंह, अन्त्यव्यसायी , हथकरघा एवं खड़ी ग्रामोद्योग, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासी कल्याण विभाग के अधिकारियों को इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है। आपने कहा आगंतुक कंपनियों की ज़रूरत के आधार पर आवेदन एकत्र करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं का नियोजन किया जा सके। उल्लेखनीय है कि 27 मई 2018 को शासकीय आई.टी.आई अनूपपुर में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया जायेगा। मेले में जिले के समस्त छोटे-बड़े उद्योग, शासकीय/अशासकीय विभाग एवं प्रदेश के प्रतिष्टित कंपनियों द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु काउसलिंग एवं साक्षात्कार उपरांत चयन किया जावेगा। नियोजकों द्वारा चयन होने के पश्चात् लेटर ऑफ इंडेंट प्रदान किया जावेगा।
    जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार पंचायत-2018 मेला में जिला व्यागपार एवं उद्योग केन्द्री, अजीविका मिशन, आदिवासी वित्तल विकास निगम, जिला अंत्यावसायी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, घुमक्काड़/अर्द्धघुमक्कड़ विभाग, हथकरघा ग्राम उद्योग विभाग, खादीग्रामोद्योग बोर्ड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण आदि विभागों के स्टॉल लगाकर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जावेगी एवं आवेदन पत्र प्राप्त् किये जावेगें। 

उज्ज्वला योजना के नवीन पात्र हितग्राहियों का चिंहांकन कर लाभ प्रदाय सुनिश्चित करे – श्रीमती अनुग्रह पी


उज्ज्वला योजना के नवीन पात्र हितग्राहियों का चिंहांकन कर लाभ प्रदाय सुनिश्चित करे – श्रीमती अनुग्रह पी




अनूपपुर 21 मई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उज्ज्वला योजना मे हुए विस्तार के अनुरूप लाभ प्रदाय सुनिश्चित करने हेतु ज़िला खाद्य अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि योजना मे विस्तार के अनुसार नवीन पात्रो का चिंहांकन कर लाभ प्रदाय सुनिश्चित करे। उल्लेखनीय है कि केंद्र शासन के निर्देशानुसार उज्ज्वला योजना मे विस्तार के फलस्वरूप एसईसीसी सूची के अतिरिक्त भी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलेगा। अब 5 करोड़ के स्थान पर कुल हितग्राहियों के लक्ष्य को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया है। अब एसईसीसी सूची के अतिरिक्त एससी/एसटी परिवारों की समस्त बीपीएल महिलाएं, पीएमएवाई(ग्रामीण) के लाभार्थी,अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी, अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य, वनवासी आदि भी पात्रता की शर्तें पूरी होने के बाद लाभान्वित किया जाएंगे। इस परिवर्तन के आवेदन स्वीकार करने का कार्य  1 अप्रैल से शुरू किया जा चुका है।  

समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे हितलाभ वितरण एवं जल की उपलब्धता रहे चर्चा के मुख्य विषय


समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे हितलाभ वितरण एवं जल की उपलब्धता रहे चर्चा के मुख्य विषय



अनूपपुर 21 मई 2018/ कलक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे शासन द्वारा क्रियान्वित जनहितकारी योजनाओ के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति की विस्तृत समीक्षा की। आपने आपने एलडीएम श्री पांडे से आधार सीडिंग की प्रगति एवं एटीएम मे कैश की उपलब्धता के संबंध किए गए प्रयासो एवं वर्तमान स्थिति के बारे मे जानकारी ली। आपने आधार मैपिंग का कार्य शीघ्र संपादित करने हेतु विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। श्रीमती अनुग्रह पी ने उपसंचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता से मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना की वस्तुस्थिति एवं चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन एवं भुगतान की जानकारी ली। आपने संबन्धित अधिकारियों को नियमित रूप से उपार्जन एवं तुलाई का कार्य करने के निर्देश दिये है। आपके द्वारा उचित मूल्य की दुकानों के संचालन, नवीन शैक्षणिक सत्र मे छात्रावास मे प्रवेश के संबंध मे जानकारी ली गयी। आपने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री धुर्वे से नल जल योजना एवं हैंड पंप के संचालन की जानकारी ली। आपने समस्याग्रस्त क्षेत्रो मे जल प्रदाय की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक प्रस्ताव अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ज़िले मे समस्त पात्र सौभाग्य योजना के हितग्राहियो एवं योजना के क्रियान्वयन के संबंध मे विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कार्ययोजन की जानकारी श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा ली गयी। आपने योजना के क्रियान्वयन मे कोई भी समस्या आने पर तुरंत संज्ञान मे लाने के लिए कहा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डाॅ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरू के सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


आपसी समन्वय एवं लक्ष्य के प्रति एकरूपता से हर मुश्किल का मिलेगा हल – कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ज़िले को हर पहलू मे ऊपरी पायदान मे ले जाने के लिए करना होगा समेकित प्रयास


आपसी समन्वय एवं लक्ष्य के प्रति एकरूपता से हर मुश्किल का मिलेगा हल – कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी

ज़िले को हर पहलू मे ऊपरी पायदान मे ले जाने के लिए करना होगा समेकित प्रयास





अनूपपुर 21 मई 2018/ अनूपपुर ज़िले की नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने अनुपपुर ज़िले मे कार्यभार गृहण करने के पश्चात प्रथम कार्यदिवस मे ज़िले के विभिन्न विभागो के जिलाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। आपने कहा ज़िले को हर विभाग मे आगे ले जाने के लिए समेकित प्रयास आवश्यक है। इस हेतु हर अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एकजुट होकर प्रयास करना होगा। श्रीमती अनुग्रह पी 2011 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। आप ने इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा मे आने से पहले आपने एक निजी कंपनी मे भी एक वर्ष कार्य किया। आप मे जन सेवा के प्रति लगन थी यह लगन आपको इस सेवा तक खीच लायी। आप इससे पहले एसडीएम उज्जैन, एसडीएम बैरसिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत उमरिया, अलीराजपुर एवं डिंडोरी मे अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं।
किसी भी प्रकार की समस्या हो ज़रूर बताए
श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त जिलाधिकारियों से कहा है कि दायित्वों के निर्वहन मे किसी भी प्रकार की समस्या आए तो बेहिचक आप से संपर्क करे। समस्या प्रशासनिक, राजनैतिक अथवा व्यक्तिगत किसी भी प्रकार की हो निःसंकोच संपर्क करे। आप ने कहा योजनाओ के क्रियान्वयन मे आने वाली बाधाओ को दूर करने हेतु त्वरित कार्यवाही की जावेगी।
निर्वाचन, ओडीएफ़ स्टेटस रहेगी प्राथमिकता
हर मापदंड मे शीर्ष 10 मे रहना है लक्ष्य
कलेक्टर ने कहा निर्वाचन कार्य एवं ज़िले को खुले मे शौच मुक्त करना आगामी समय मे ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी इस हेतु संबन्धित अधिकारी युद्धस्तर पर प्रयास प्रारम्भ कर दें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सलानी सिडाना, अपर कलेक्टर डाॅ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरू के सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें