Sunday, May 6, 2018

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत 30 मई तक आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत 30 मई तक आवेदन आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 06-मई-2018
   
    शासन द्वारा अनुसूचित जति वर्ग के शिक्षित कृषक पुत्र-पुत्री जिनके माता पिता एवं स्वयं के पास कर्षि भूमि उपलब्ध हो अपना कृर्षि आधारित स्वयं का उद्योग एवं व्यवसाय जैसे-एग्रो प्रोसेसिंग,फूड़ प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, केटल फीड, पोलट्री फीड, कस्टम हायरिंग सेंटर, वेजीटेबल डीहाईड्रेशन, टिश्यु कल्चर, कैटल फीडदिल मिल,राईस मिल, आईल मिल, फ्लोर मिल, बेकरी, मसाला निर्माण, सीड़ ग्रेडिंग,शॉटिग व अन्य कृर्षि आधारित, अनुशांगिक परियोजनाओ को प्राथमिकता है। स्थापित करने के उद्देश्य सें मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना संचालित की गई है। जिसके लिए 30 मई 2018 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के उसे शिक्षित कृषक पुत्र-पुत्री जिनके माता पिता एवं स्वयं के पास कृर्षि भूमि उपलब्ध हो, एवं आयकरदाता न हो, जो जिले के मूल निवासी हो, जिन्होने कक्षा 10 वी उत्तीर्ण की हो, जिनकी उम्र 18 वर्ष 45 वर्ष के मध्य हो,जो किसी राष्ट्रीयकृत, वित्तिय संस्था,सहकारी बैंक का चूककर्ता (डिफाल्टर) नही हो, अपना कोई स्वयं का कृर्षि आधारित उक्त उद्योग,सेवा उद्यम एवं व्यवसाय स्थापित करना चाहता हो तो उन्हे इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से राशि 50000 से लेकर 2 करोड़ तक का ऋण स्वीकृत कराया जायेगा। योजना की परियोजना लागत (स्वीकृत ऋण) पर 15 प्रतिशत अधिकतम राशि 12 लाख की मार्जिन सहायता,एवं परियोजना लागत पर 5 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान विभाग के माध्यम से प्रदाय किया जावेगा। यदि अनुसूचित जाति वर्ग का कोई भी कृषक पुत्र-पुत्री जो उक्त पात्रता रखता है। ओर उक्त योजनांतर्गत अपना रोजगार स्थापित करने के लिए स्वयं का कृर्षि आधारित उद्योग सेवा उद्यम एवं व्यवसाय स्थापित करना चाहते है तो वो चार्टड एकाउन्टेंट से प्रोजेक्ट रिर्पोट (परियोजना प्रपत्र) तैयार कराकर अपने कृषक भूमि से संबधिंत प्रपत्र एवं समस्त प्रमाण पत्रो सहित जिला अन्तयावसायी सहकारी विकास समिति अनूपपुर में 30 मई 2018 तक जमा करें। योजना के संबध में अधिक जानकारी प्राप्त के लिए कार्यालयीन समय में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति अनूपपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में सम्पर्क करें।

आजीविका एवं कौशल विकास दिवस पर हुआ पुष्पराजगढ ब्लाक में कार्यक्रम

आजीविका एवं कौशल विकास दिवस पर हुआ पुष्पराजगढ ब्लाक में कार्यक्रम 
 
अनुपपुर | 06-मई-2018
 
   
    म.प्र.दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड पुष्पराजगढ जिला अनूपुपर द्वारा आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का आयोजन 05 मई 2018 को स्वयं सहायता समूह भवन पुष्पराजगढ मे किया गया यह कार्यक्रम श्री शशांक प्रताप सिह जिला परियोजना प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं श्री दशरथ झारिया के निर्देशन मे किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री फुन्दे लाल मार्कों विधायक पुष्पराजगढ अध्यक्षता श्री सुदामा सिह सिग्राम पूर्व विधायक एवं कृषि स्थाई समिति के सदस्य रहे कार्यक्रम में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ श्री राजेन्द्र त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे कार्यक्रम की शुरूआत विधायक पुष्पराजगढ द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया उसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया श्री मंगलेश्वर सिह ब्लाक प्रबंधक पुष्पराजगढ द्वारा आजीविका मिशन पुष्पराजगढ की प्रगति के बारे में बताया गया इसके बाद संदीप शर्मा ब्लाक सदस्य द्वारा आजीविका मिशन के 30 बिन्दुओ की जानकारी दी गई रश्मी खान ब्लाक सदस्य द्वारा आजीविका मिशन के बारह सूत्र के बारे मे जानकारी दी गई। कौशल विकास दिवस के अवसर पर समूह से आई महिलाओ द्वारा अपने अनुभवो को साझा किया गया एवं सफलता की कहानी सुनाई गई श्री दीपक मोदनवाल सहायक जिला प्रबंधक सामुदाय एवं सस्था निर्माण एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समूहो के बारे मे सफल गतिविधियो की जानकारी के साथ साथ प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। श्री फुन्देलाल मार्को द्वारा महिलाओ मे हो रहे विकास एवं बदलाव पर चर्चा की एवं मातृत्व शक्ति पर महिलाओ को सम्मान देने की बाद आजीविका मिशन द्वारा की गई। सुदामा सिह पूर्व विधायक द्वारा समूह की बैठको मे ग्राम संगठन की बैठको मे उपस्थित होने एवं उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया समूह द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की श्री राजेन्द्र त्रिपाठी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ द्वारा समूह एवं महिलाओ के लिए श्रमिको के पंजीयन शौचालय निर्माण एवं चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी गई।अंत मे विकासखंड स्तर पर अच्छे कार्य कर रही सी आर पी समूह ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन को सम्मानित किया गया जिसमे प्रथम संकुल संगठन पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी ग्राम संगठन प्रथम सत्यम ग्राम संगठन किरगी समूह गणेश स्वयं सहायता समूह धरहरकला को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि,उद्यान पशुपालन एवं विभिन्न विभागो के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे। समूहो द्वारा आजीविका उत्पाद का स्टाल लगाया गया जहां पर साबून अगरबत्ती चिक्की सेनेटर पैड एवं विभिन्न समाग्री की प्रदर्शनी लगाई गई कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मंगलेश्वर सिह ब्लाक प्रबंधक द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन एवं प्रभारी  श्री मो तारिक रहे  इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रभारी ब्लाक समन्वयक मंगलेश्वर सिह ,सुरेश कारपेटर,मो तारिक,संदीप शर्मा, रश्मी खान ,अर्चना बाजपेयी ,पंकज बाबू अग्रवाल ब्लाक सदस्य का सहयोग रहा।

स्व सहायता समूहों ने उत्साह से मनाया आजीविका दिवस

स्व सहायता समूहों ने उत्साह से मनाया आजीविका दिवस 
समस्त विकासखंडों में हुआ आयोजन, अच्छा कार्य करने वाले समूह, ग्राम संगठन एवं सीएलफ को किया गया सम्मानित 
अनुपपुर | 06-मई-2018
 
   
    म.प्र.दीन दयाल अन्त्योदय योजना, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का आयोजन किया गया। विदित हो कि 14 अप्रैल 2018 से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत 5 मई 2018 को आजीविका दिवस का आयोजन किया जाना था।
    उक्त अनुक्रम में जिला एवं ब्लाक स्तर पर भी बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों, स्व सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठनों को पुरस्कृत किया गया तथा समूह की दीदियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। साथ ही आजीविका मिशन के माध्यम से विभिन्न रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार / स्वरोजगार कर रहे युवा भी अपनी सफलता की कहानियों को बताया। इसके अलावा अन्य विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर विभागीय योजनाओं के बारे में जानकाारी प्रदान की।
    जिला मुख्यालय अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम स्थानीय स्व सहायता समूह भवन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति श्री भूपेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं ए़डीएम श्री आर.पी तिवारी तथा जन अभियान परिषद अनूपपुर के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम में मानव अधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री आदर्श दुबे, समाजसेवी एवं पत्रकार, श्री चैतन्य मिश्रा शिव रतन वर्मा मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, तथा भाजपा की एसएचजी विंग की जिला संयोजिका श्रीमति रश्मि खरे, प्रवीण चौरसिया, पार्षद भी उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम में विभागीय प्रतिनिधि के रूप में आरसेटी निदेशक श्री जी. सी. शील, एफएलसीसी श्री राउत राय, आईएलएफएस के श्री विमलेश दुबे, एसआईएस के श्री अविनाश तिवारी प्रधानमंत्री कौशल योजना के श्री के एल यादव के साथ कृषि एवं पशुपालन विभाग के विभागीय प्रतिनिधियों ने भी उपस्थित रहकर विभागीय जानकारी प्रदान की।
    कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं ने समूह गान, स्वागत गान गाकर अपना उत्साह प्रदर्शित किया तथा समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में आये परिवर्तनों को सभी के समक्ष साझा किया।
    उक्त कार्यक्रम का संपूर्ण समन्वय श्री दशरथ झारिया, जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे किया गया तथा कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग आजीविका मिशन के यंग प्रोफेशनल श्री अभय डुंगडुंग ने प्रदान किया। इसके अलावा कार्यक्रम में विकासखंड जैतहरी की ब्लाक प्रबंधक श्रीमति सीमा पटेल के नेतृत्व में ब्लाक टीम के सदस्य श्रीमति संध्या मिश्रा, श्रीमति दिव्या सिंह, श्रीमति गीतांजलि गुप्ता तथा श्रीमति सुषमा राव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दुर्गेश दाहिया द्वारा किया गया।

असंगठित श्रमिक कल्याण योजनाओं पर आज होंगी विशेष ग्राम सभाएँ

असंगठित श्रमिक कल्याण योजनाओं पर आज होंगी विशेष ग्राम सभाएँ 
मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 5.30 बजे विशेष ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे 
अनुपपुर | 06-मई-2018
 
   
    प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई-बहनों को श्रमिक सुरक्षा एवं श्रमिक कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के लिये आज 7 मई को शाम 5 बजे विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं की इन विशेष बैठकों में श्रमिक कल्याण योजनाओं और मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के संबंध में जानकारी दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इसी दिन शाम 5.30 बजे विशेष ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे और उपस्थित श्रमिक भाई-बहनों से संवाद करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण की अनूठी योजना लागू की गई है।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर प्रसारित संदेश में कहा है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपनी सुख-सुविधाओं और अधिकारों के लिये आवाज ही नहीं उठा पाते थे। अब राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुये असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण और उनकी सेवा की अनूठी योजना बनाई है। इस योजना का लाभ देने के लिये श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। श्री चौहान ने पंजीकृत श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे ग्राम सभा में पढ़ी जाने वाली सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि उनका नाम छूट गया है, तो उसे तत्काल जुड़वायें ताकि योजना का पूरा लाभ उन्हें मिल सके।
    श्री चौहान ने कहा कि इस योजना में श्रमिकों को जमीन के पट्टे देने, पक्का मकान देने, उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और इलाज का इंतजाम करने, श्रमिक बहनों को प्रसूति में सहायता देने और श्रम करने के दौरान अपंगता होने पर सहायता राशि देने, दुर्घटना होने पर मुआवजा देने और यहाँ तक कि अंतिम संस्कार के लिये भी सहायता देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना में ढ़ाई एकड़ तक की जमीन वाले किसान भी शामिल किये गये हैं, क्योंकि वे खेतिहर श्रमिक की श्रेणी में आते हैं। विशेष ग्राम सभाओं में संबंधित गाँव के पंच-सरपंच अथवा ग्राम सभा के गणमान्य सदस्य मुख्यमंत्री के संदेश का भी वाचन करेंगे। 

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से 

अनुपपुर | 06-मई-2018
 
   
    प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 9वीं में विज्ञान और गणित विषय तथा कक्षा 11वीं में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में एन.सी.ई.आर.टी पाठ्यक्रम लागू किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में इन विषयों की एन.सी.ई.आर.टी की पाठ्य पुस्तकें ही मान्य होंगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिये हाई स्कूल स्तर के विज्ञान एवं गणित विषय का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है।
       प्रशिक्षण आज 7 मई से 29 जून तक संभागीय मुख्यालय पर 8 चरणों में सम्पन्न होगा। आयुक्त लोक शिक्षण ने जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। शालाओं के प्राचार्यों से प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों की जानकारी को विमर्श पोर्टल पर अपडेट करने के लिये कहा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके जिले में कोई भी शिक्षक प्रशिक्षण लेने से शेष न रह जाये।

आठ मई को अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

आठ मई को अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
भूमिहीन वनवासी आदिवासियों को वनाधिकार पट्टे दिये जायेंगे, महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जायेगा, मुख्यमंत्री ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खातों में जमा किये बोनस के 10 करोड़ रुपये 
अनुपपुर | 06-मई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में आगामी 8 मई को ग्वालियर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में देखा जा सकेगा। श्री चौहान ने गत दिवस सिवनी जिला मुख्यालय में असंगठित श्रमिक एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में यह जानकारी दी।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भूमिहीन वनवासी आदिवासियों को वनाधिकार पट्टे दिये जायेंगे। भूमि की उपलब्धता के अनुसार व्यक्तिगत और सामूहिक मकान बनाकर भी दिये जायेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका मिशन और कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा। इसके लिये ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा, ऋण का ब्याज राज्य सरकार भरेगी। महिला स्व-सहायता समूहों को स्कूली बच्चों के गणवेश बनाने और आँगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण-आहार प्रदाय करने की जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी।
    श्री चौहान ने कहा कि असंगठित श्रमिकों और उनके परिवारों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिये सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्हें शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। श्री चौहान ने असंगठित श्रमिकों से आग्रह किया कि 7 मई को ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही विशेष ग्रामसभाओं में पढ़ी जाने वाली सूची में नाम नहीं होने पर, नाम अवश्य जुड़वायें।

कौशल एवं रोजगार पंचायत के लिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी

कौशल एवं रोजगार पंचायत के लिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी 
 
अनुपपुर | 06-मई-2018
 
   
    राज्य शासन ने जुलाई में भोपाल में आयोजित होने वाले कौशल एवं रोजगार पंचायत के आयोजन एवं तैयारियों के लिए सभी कलेक्टर्स को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पंचायत के माध्यम से राज्य शासन की 1 लाख युवाओं को रोजगार एवं कौशल के अवसर उपलब्ध कराने की मंशा है। मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक युवाओं को प्रदेशभर में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले 51 रोजगार मेलों के माध्यम से चयनित किया जाएगा एवं संभाग स्तर पर आयोजित कौशल एवं रोजगार पंचायत के दिन लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए जाएंगे।
         10 मई तक जिले में स्थित स्थानीय नियोजकों व उद्योगों तथा शासन के विभिन्न विभागों एवं शासकीय संस्थाओं के अंतर्गत आने वाले समस्त जिला कार्यालयों में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में आउटसोर्स के द्वारा होने वाली भर्तियों की जानकारी चाही गई है। सभी जानकारी ई-मेल mprnb/mp.gov.in पर चाही गई है। 

कृषि उपज मण्डियों में हम्माली, तुलाई आदि की नई दरें निर्धारित

कृषि उपज मण्डियों में हम्माली, तुलाई आदि की नई दरें निर्धारित 
 
अनुपपुर | 06-मई-2018
 
   
    प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में उपार्जन सीजन वर्ष 2018-19 के लिये मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने राज्य-स्तरीय हम्माली, तुलाई और अन्य दरों का निर्धारण कर दिया है। इस संबंध में सभी कृषि उपज मण्डियों को निर्देश भी जारी किये गये हैं।
       निर्धारित दरों के अंतर्गत ट्रेक्टर से उतार कर ढेरी लगाने एवं बोरे भरने की दर 7 रुपये प्रति क्विंटल, तुलाई की दर 2 रुपये प्रति क्विंटल, 7 से 8 बोरी की ऊँची थप्पी लगाने के लिये अतिरिक्त श्रम की दर 2 रुपये प्रति क्विंटल, बोरा सिलाई की दर 50 पैसे प्रति बोरा, टेग लगाने की दर 50 पैसे प्रति बोरा और बारदानों में स्टेनसील लगाने की दर एक रुपये प्रति बोरा हो गई है। उक्त सभी दरें मण्डियों में 9 जून, 2018 तक प्रभावशील रहेंगी।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें