Saturday, June 9, 2018

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं उत्पादकता प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह प्रातः 11 बजे से स्वसहायता भवन अनूपपुर में आज

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं उत्पादकता प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह प्रातः 11 बजे से स्वसहायता भवन अनूपपुर में आज 
 
अनुपपुर | 09-जून-2018
 
   उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एनडी गुप्ता ने बताया कि 10 जून को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनांतर्गत जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन प्रातः 11बजे से स्वसहायता भवन अनूपपुर प्रांगण में आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले के समस्त सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। कृषक समृद्धि योजनांतर्गत रबी 2017-18 (उपार्जन वर्ष 2018-19) में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित करने वाले पंजीकृत पात्र किसानों के बैंक खातों में 265 रूपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि 10 जून को आर.टी.जी.एस./नेफ्ट के माध्यम से अंतरित की जायेगी। कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कृषक महासम्मेलन जबलपुर में उद्बोधन का सीधा प्रसारण दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य किसान सम्मेलन में उपस्थित किसान भाईयों एवं बहनों हेतु किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपस्थित कृषकों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य खरीफ फसलों एवं संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण एवं कृषकों से सीधा संवाद किया जायेगा साथ ही कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। जिसमें कृषि एवं संबंद्ध विभागों की सहभागिता रहेगी। जिले के समस्त किसान बंधुओं से आग्रह है कि उक्त किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठायें।

वाणिज्यिक कर से 29 हजार 424 करोड़ राजस्व अर्जित

वाणिज्यिक कर से 29 हजार 424 करोड़ राजस्व अर्जित 
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में कर दाताओं को मिली सुविधा 
अनुपपुर | 09-जून-2018
 
   प्रदेश में वाणिज्यिक कर से वर्ष 2017-18 में 29 हजार 424 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित की गई है। यह राजस्व वर्ष 2006-07 के मुकाबले में 5 गुना अधिक है। वर्ष 2006-07 में वाणिज्य कर से 6,243 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्त हुई थी।
   वाणिज्यिक कर विभाग की बकाया वसूली में भी वृद्धि हुई है। वर्ष 2017-18 में विभाग को 727 करोड़ रुपये की बकाया वसूली प्राप्त हुई है। विभाग ने वर्ष 2006-07 में 130 करोड़ रुपये की बकाया वसूली की थी। प्रदेश में कर दाताओं के पंजीयन के बाद उनकी संख्या बढ़कर अब करीब 3 लाख 92 हजार हो गई है।
विभागीय कर प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण
    वाणिज्यिक कर विभाग की समस्त कार्य-प्रणालियों का कम्प्यूटरीकरण कर दिया गया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत विभाग द्वारा कर दाताओं को ऑनलाइन पंजीयन, ई-पेमेंट और ई-रिटर्न की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिये वेट अधिनियम के अंतर्गत कृषि उपयोग में आने वाली लगभग 96 वस्तुओं को कर-मुक्त रखा गया है। प्रदेश में जुलाई-2017 से राज्य की सीमाओं पर स्थित जाँच चौकियाँ समाप्त कर दी गई हैं। इस व्यवस्था से राज्य में बाहर से आने वाली वस्तुओं का आवागमन सुलभ हो गया है।

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा 16 हजार करोड़ से अधिक ऋण

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा 16 हजार करोड़ से अधिक ऋण 
 
अनुपपुर | 09-जून-2018
 
    प्रदेश के किसानों को इस वर्ष सहकारी बैंको से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 16 हजार करोड़ रुपये अधिक ऋण दिया जायेगा। इस लक्ष्य के अन्तर्गत पिछले माह के अंत तक 1700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मुहैया करवाई जा चुकी है।
    सहकारिता विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पावधि फसल ऋण योजना में पिछले वर्ष 12 हजार 797 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया था। वर्ष 2016-17 में किसानों को वितरित ऋण राशि वर्ष 2015 की तुलना में 760 करोड़ रुपये अधिक थी।
    प्रदेश में 31 मार्च, 2018 की स्थिति में किसानों को 57 लाख 33 हजार किसान क्रेडिट कार्ड वितरित कर दिये गये हैं। इसमें से 3 लाख 70 हजार किसान क्रेडिट-कार्ड वर्ष 2017-18 में जारी किये गये हैं। सहकारी बैंक द्वारा किसानों को रूपे क्रेडिट-कार्ड जारी किये गये हैं।
   सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को डीएमआर खातों के माध्यम से ऋण वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक लेन-देन की जानकारी किसान को एसएमएस के माध्यम से मोबाइल फोन पर दी जा रही है।

विश्व बैंक 152 महाविद्यालय की विकास योजना के लिए देगा 204 करोड़

विश्व बैंक 152 महाविद्यालय की विकास योजना के लिए देगा 204 करोड़ 

अनुपपुर | 09-जून-2018
 
    प्रदेश के चयनित 152 महाविद्यालयों की संस्थागत विकास योजनाओं के लिये विश्व बैंक परियोजना प्रथम चरण में लगभग 204 करोड़ देगा। विश्व बैंक सहायतित इस परियोजना में महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा विभाग के मध्य एम.ओ.यू. किया जायेगा। महाविद्यालयों की आवश्यकतानुसार उन्हें औसतन 7 से 10 करोड़ रुपये तक की राशि दी जायेगी।
    उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के प्रयासों से इन चयनित महाविद्यालयों में 64 से 69 तक अंक प्राप्त करने वाले 40 महाविद्यालयों को शामिल किया गया है। पहले 70 एवं 70 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 112 महाविद्यालयों को ही इन्स्टीट्यूशनल डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट (आईडीपी) में शामिल किया गया था। इस प्रोजेक्ट के तहत 438 महाविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया। दूसरे चरण में 50 और महाविद्यालय शामिल होने की उम्मीद है।
    आईडीपी में शामिल महाविद्यालयों में भोपाल के शा. सरोजनी नायडू गर्ल्स पीजी कॉलेज, गीतांजलि शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज, आदर्श मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, बैरसिया, एमएलबी गर्ल्स पीजी कॉलेज, हमीदिया पीजी कॉलेज, बेनजीर कॉलेज, शासकीय कॉलेज नरेला और शासकीय ऑर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज शामिल हैं।
    इसी प्रकार सीहोर के शा. गर्ल्स कॉलेज, एस.बी.एस. शा. कॉलेज आष्टा, शा. कॉलेज नसरुल्लागंज, रायसेन के शा. स्वामी विवेकानंद कॉलेज, शा. गर्ल्स कॉलेज, विदिशा के शा. गर्ल्स कॉलेज और शा. संजय गाँधी स्मृति कॉलेज गंजबासौदा को शामिल किया गया है।
    होशंगाबाद के शा. होम साइंस गर्ल्स पीजी कॉलेज, शा. महात्मा गाँधी स्मृति कॉलेज इटारसी, शा. पीजी कॉलेज पिपरिया, शा. नर्मदा कॉलेज, हरदा के शा. आर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज, शा.पीजी कॉलेज टिमरनी, बैतूल के शा. गर्ल्स कॉलेज और शा. कॉलेज भैसदेही को शामिल किया गया है।
    ग्वालियर के शा. श्रीमंत माधवराव सिंधिया साइंस कॉलेज, श्यामलाल पण्डविया कॉलेज मुरार, एक्सीलेंस कॉलेज और शासकीय कमला राजे गर्ल्स पीजी कॉलेज को भी शामिल किया गया है। इसी प्रकार शिवपुरी का शा. गर्ल्स कॉलेज, गुना के शा. पीजी कॉलेज, शा.कॉलेज राघौगढ़, अशोकनगर शा. नेहरू पीजी कॉलेज, शा.गणेश शंकर विद्यार्थी कॉलेज मुंगावली, दतिया के शा. पीजी कॉलेज और शा. लॉ कॉलेज को भी शामिल किया गया है।
    भिण्ड के शा. एम.जे.एस.पी.जी कॉलेज, शा. कॉलेज मेहगांव, शा. कॉलेज फूप, शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. कॉलेज अकोदा, शा. लॉ कॉलेज, श्योपुर का शा. कॉलेज और मुरैना का शा. पीजी कॉलेज को शामिल किया गया है।
    रीवा के शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज, शा. मॉडल आदर्श साइंस कॉलेज, शा. न्यू साइंस कॉलेज, शा. एस.वी. कॉलेज त्यौथंर, सीधी के शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज, सतना के शा. कॉलेज अमरपट्टन, शा. विवेकानंद कॉलेज मैहर, शा. कॉलेज जैतवारा और शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज को शामिल किया गया है।
   इंदौर के माता जीजा बाई गर्ल्स पीजी कॉलेज, शा. आर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज, शा. संस्कृत कॉलेज, शा. होल्कर साइंस कॉलेज, शा. एम.एल.बी.पीजी गर्ल्स कॉलेज, शा. निर्भय सिंह पटेल साइंस कॉलेज, शा. न्यू लॉ कॉलेज, धार के महाराजा भोज शा. पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज कुक्षी, शा. कॉलेज मनवार, शा. कॉलेज पीथमपुर, शा. कॉलेज धामनोद, अलीराजपुर का शा. कॉलेज भाबरा, शा. पीजी कॉजेल, खरगौन के शा. गर्ल्स कॉलेज, बड़वानी का शा. पीजी कॉलेज, खण्डवा के शा. श्री नीलकंठेश्वर पीजी कॉलेज, शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. कॉलेज मुंदी,झाबुआ के शा. शहीद चन्द्रशेखर पीजी कॉलेज और बुरहानपुर के शा. जवाहरलाल नेहरू कॉलेज नेपानगर को शामिल किया गया है।
    उज्जैन के शा. कालिदास गर्ल्स कॉलेज, शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज, शा. विक्रम कॉलेज खाचरोद, शा. कॉलेज बड़नगर, शा. कॉलेज महिदपुर, शा. माधव आर्टस एण्ड कामर्स कॉलेज, देवास के शा. कॉलेज कन्नौद, शा. कॉलेज हाटपिपल्या, गर्ल्स कॉलेज, शा. कृष्णाजी राव पवार पीजी कॉलेज, रतलाम के शा. आर्टस एण्ड साइंस पीजी कॉलेज, शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. कॉलेज नमली, शा. कामर्स कॉलेज, शा. कॉलेज आलोट, शा. कॉलेज रावती, नीमच के स्वामी विवेकानंद शा. पीजी कॉलेज, एस.आर.जे. शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज़, शाजापुर का शा. जवाहरलाल नेहरू स्मृति कॉलेज शुजालपुर और मंदसौर का राजीव गाँधी शा. पीजी कॉलेज को भी शामिल किया गया है।
    सागर के शा. कॉलेज खुरई, शा. नेहरू कॉलेज देवरी, शा. पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज गढ़ाकोटा, शा. पीजी गर्ल्स कॉलेज शा. कॉलेज बंड़ा, शा. पीजी कॉलेज बीना, दमोह का शा. कॉलेज हटा, पन्ना के शा. छत्रसाल पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज अजयगढ़, छतरपुर का राजा हरपाल सिंह शा. कॉलेज हरपालपुर, टीकमगढ़ के शा. पीजी कॉलेज और शा. कॉलेज निवारी को भी शामिल किया गया है।
    जबलपुर के शा. एम.के.बी. ऑर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज, शा. श्यामसुंदर अग्रवाल कॉलेज सिहोरा, शा. कॉलेज पनागर, शा. महाकौशल आर्टस एण्ड कामर्स कॉलेज, शा. साइंस कॉलेज, शा. एम.एच. कॉलेज, शा. गर्ल्स कॉलेज रांझी और शा. कॉलेज बरेला को शामिल किया गया है।
    कटनी के शा. कॉलेज बहोरीबंद, शा. तिलक कॉलेज, डिण्डौरी का शा. चन्द्रविजय कॉलेज, शा. कॉलेज मेहन्दवानी़ नरसिंहपुर के शा. पीजी कॉलेज, शा. पीजी कॉलेज गाडरवाड़ा, शा. कॉलेज तेन्दूखेड़ा, छिन्दवाड़ा के शा. कॉलेज जुन्नारदेव, शा. साइंस कॉलेज पांर्ढुना, राजमाता सिंधिया शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. कॉलेज बिच्छुआ, शा. डिग्री कॉलेज तामिया, शा. आर्ट्स कॉलेज सौंसर, शा.पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज दमुआ, सिवनी के स्वामी विवेकानंद शा. कॉलेज लखनादौन, नेताजी सुभाषचन्द बोस शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. आर्ट्स एण्ड कामर्स कॉलेज केवलारी, शा. डिग्री कॉलेज छपारा, मण्डला के रानी दुर्गावती पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज भुआबिछिया, बालाघाट के जटाशंकर त्रिवेदी शा. पीजी कॉलेज, शा. शंकरलाल पटेल आर्ट्स एण्ड लॉ कॉलेज वारासिवनी, शा. कॉलेज तिरोदी, शा. कॉलेज मलाजखंड और शा. कॉलेज कटंगी को भी शामिल किया गया है।
    शहडोल के शा. इंदिरा गाँधी होम साइंस कॉलेज, शा. आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज जयसिंहनगर, आर.के. शुक्ला स्मृति शा. पीजी कॉलेज ब्यौहारी, शा. कॉलेज जैतपुर, अनूपपुर के शा. कॉलेज जैतहरी, शा. कॉलेज कोतमा, शा. कॉलेज पुष्पराजगढ़, शा. तुलसी डिग्री कॉलेज, और उमरिया का शा. कॉलेज नौरोजाबाद को शामिल किया गया है।

निर्वाचन प्रक्रिया की ट्रेनिंग का तीसरा चरण 12 जून से

निर्वाचन प्रक्रिया की ट्रेनिंग का तीसरा चरण 12 जून से 
प्रशासन अकादमी में 15 जून तक अधिकारी लेंगे प्रशिक्षण 
अनुपपुर | 09-जून-2018
 
     मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के बेहतर संचालन के लिये अधिकारियों की ट्रेनिंग का तीसरा चरण 12 जून से शुरू होगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न सत्रों में ट्रेनिंग दी जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर ट्रेनिंग में शामिल होंगे। ट्रेनिंग 15 जून तक अलग-अलग सत्रों में आर.सी..व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में होगी। सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विषयों की सूक्ष्मता से जानकारी दी जायेगी।
    चुनाव आयोग ने ट्रेनिंग देने के लिये मध्यप्रदेश गुजरात, उत्तरप्रदेश कर्नाटक, अरूणाचल प्रदेश और बिहार एवं पंजाब से एक-एक राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर को नियुक्त किया है।
    ट्रेनिंग में 107 निर्वाचन अधिकारी भाग लेंगे। इन्हे अभ्यर्थियों की पात्रता एवं अपात्रता, नामांकन, नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (जाँच), डाक मत-पत्र, नाम निर्देशन-पत्र वापस लेने की प्रक्रिया, उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन, ईवीएम एवं वीवीपैट, निर्वाचन क्षेत्र संबंधी प्लान, वल्नरेबल मेपिंग, सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग, मतदान दिवस की व्यवस्थाएँ, मतदान दल एवं मतदान कर्मी, विभिन्न आई.टी. एप्लीकेशन तथा मतगणना तथा परिणाम की घोषणा संबंधी विस्तृत ट्रेनिंग दी जायेगी।

सामुदायिक सुविधाओं एवं आस पास के परिवेश के संबंध मे भी आचरण जिम्मेदार होना चाहिए प्रकृति को अपनाए एवं उसकी सुरक्षा एवं सुंदरता मे व्यक्तिगत रूप से योगदान दें- आयुक्त शहडोल न स्वयं गंदा करे न करने दें

सामुदायिक सुविधाओं एवं आस पास के परिवेश के संबंध मे भी आचरण जिम्मेदार होना चाहिए
प्रकृति को अपनाए एवं उसकी सुरक्षा एवं सुंदरता मे व्यक्तिगत रूप से योगदान दें- आयुक्त शहडोल
न स्वयं गंदा करे न करने दें



अनूपपुर 9 जून 2018/ साफ सफाई एवं स्वच्छता के विषय मे सोच को व्यापक रखकर आगे बढ़ना ही परिवेश को निर्मल एवं स्वास्थ्यवर्धक रखने का एकमात्र तरीका है। शहडोल संभागायुक्त श्री जे के जैन ने कहा हम अपनी सोच को संकीर्ण रखकर केवल अपनी व्यक्तिगत सफाई , अपने घर की सफाई मे सोचेंगे तो हम स्वच्छता के वास्तविक लक्ष्य को कभी प्राप्त नहीं कर पाएंगे। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी को अपनी सोच व्यापक कर न सिर्फ स्वयं की सफाई वरन अपने क्रियाकलापों से आस पास के परिवेश को क्या क्षति पहुँच रही है उसकी ज़िम्मेदारी भी लेना आवश्यक है। हर नागरिक को अपने साथ साथ अपने परिवेश को अपने जैसा समझकर वैसा ही आचरण करना चाहिए जैसा की वे अपने घरो मे साफ रहने के लिए करते हैं। आपने कहा जब तक बाहुल्य संख्या पर्यावरण दूषित करती रहेगी तब तक मुट्ठी भर लोगों के अथक प्रयास भी पर्यावरण को साफ रखने मे कामयाब नही होंगे।अतएव यह आवश्यक है कि समस्त नागरिक ज़िम्मेदारी का परिचय दे कूड़ा इधर उधर न फेंके, वरन निर्धारित स्थलों पर ही फेंके, समस्त दुकानदार एवं फास्ट फूड विक्रेता, फल सब्जी विक्रेता आवश्यक रूप से कचड़े के प्रबंधन के लिए कचड़े का डिब्बा एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। न तो स्वयं गंदगी करें न किसी को करने दे। आगे आकर लोगों को स्वच्छता एवं स्वच्छ रहने की समझाइश दें। नियमो का पालन करे एवं अन्यों की असुविधाओं को ध्यान मे रखकर आचरण करे। तभी हमे एक जिम्मेदार नागरिक कहलाने का हक है। 

जैतहरी मे हुआ विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन 1396 आवेदन हुए प्राप्त 19 जून को ज़िला स्तरीय रोजगार मेले मे की जाएगी नियोजन की कार्यवाही

जैतहरी मे हुआ विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन
1396 आवेदन हुए प्राप्त 19 जून को ज़िला स्तरीय रोजगार मेले मे की जाएगी नियोजन की कार्यवाही



अनूपपुर 9 जून 2018/ 19 जून को अनूपपुर मे आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय रोजगार मेले मे अधिक से अधिक युवाओं को नियोजित कराकर आत्मनिर्भर बनाने के  उद्देश्य से अनूपपुर ज़िले के सभी विकासखंडों मे रोजगार सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे 9 जून को जनपद जैतहरी मे विकासखंड स्तरीय रोजगार/स्वरोजगार  सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन मे 506 बेरोजगार युवा सम्मिलित हुए जिन्हे उनकी अभिरुचि एवं कुशलता के आधार पर स्वरोजगार एवं रोजगार दोनों हेतु रोजगार कार्यालय शहडोल से आए हुए अधिकारियों श्रीमती स्मिता उपाध्याय  एवं श्री आलोक उपाध्याय द्वारा परामर्श प्रदान किया गया। 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी श्री एस के वाजपेयी ने बताया कि ज़िला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा 162 आवेदन, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 54 लोगों का पंजीयन स्वरोजगार हेतु एवं ग्राम पंचायत द्वारा 682 आवेदन, एनआरएलएम द्वारा 498 आवेदन कुल 1396 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उक्त आवेदनो को आईटीआई अनूपपुर को प्रेषित किया गया है। उक्त पंजीकृत आवेदक 19 जून को अनूपपुर मे आयोजित होने वाले रोजगार मेले मे सम्मिलित होंगे।सम्मेलन मे ज़िला व्यापार उद्योग केंद्र से श्री बी एस कुशवाह, सहायक प्रबन्धक श्री दीपेन्द्र पयासी, आदिम जाति कल्याण विभाग से श्री भूपेश पटेल, एनआरएलएम से श्री दशरथ झारिया उपस्थित थे।

ग्रामीणो की समस्याओं का किया त्वरित निदान ग्राम पंचायत पटना मे कलेक्टर ने लगाई चौपाल

ग्रामीणो की समस्याओं का किया त्वरित निदान
ग्राम पंचायत पटना मे कलेक्टर ने लगाई चौपाल 


अनूपपुर 9 जून 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत पटना मे आम जनो की समस्याओं एवं परेशानियों से अवगत होकर उनका त्वरित निदान करने हेतु चौपाल लगाई। चौपाल मे ज़िले के विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, संबन्धित विकासखंड अधिकारी, राजस्व एवं जनपद अधिकारी उपस्थित थे।बैठक मे आई समस्याओं का कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा संबन्धित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति कराकर त्वरित निदान किया गया। चौपाल मे मुख्य रूप से खाद्यान्न आवंटन मे हो रही समस्याएँ, पात्रता सूची मे नाम दर्ज न हो पाना, समग्र आईडी के अपडेशन से संबधित समस्याएँ, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन का प्राप्त न होना, प्रधानमंत्री आवास की किस्तों का प्रदाय, शौचालय हेतु प्रदाय की जाने वाली राशि की अप्राप्तता, विद्युत की अनियमित आपूर्ति की समस्या, जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त न होने की समस्या, कुए के जल के दूषित होने की समस्या , मनरेगा मे भुगतान की समस्या,आंगनवाड़ी केन्द्रो का समयानुसार संचालन के अतिरिक्त विद्यालय के समीप रोड मे ब्रेकर की व्यवस्था, रंगमंच का निर्माण, गाँव मे वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए पक्की सड़क का निर्माण आदि समस्याएँ चौपाल मे रखी गयी।

कलेक्टर ने  जनहितकारी योजनाओ से लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से कराया अवगत
पात्र हितग्राहियों को औपचारिकताए पूर्ण करने मे प्रदान करें आवश्यक सहयोग

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने विधवा पेंशन की अप्राप्तता का संज्ञान लेते हुए कहा कि अब इस योजना का नाम कल्याणी हो चुका है एवं कल्याणी का गरीबी रेखा के नीचे होना आवश्यक नहीं है, इसकी स्वीकृति भी अब पंचायत स्तर से दी जा सकती है, इसका आपने पंचायत पदाधिकारियों एवं पंचायतों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया एवं ऐसे मामलों मे तुरंत स्वीकृति की कार्यवाही करवाई। आपने ग्रामीणो से शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों के संचालन , आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन, पोषण आहार की उपलब्धता, मध्यानह भोजन का प्रदाय के संबद्ध मे विस्तार से पूंछताक्ष की। इसके साथ ही आपने ग्रामीणो को जनहितकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी एवं पात्रता की शर्ते संबन्धित विभाग के अधिकारियों से दिलवाई। 
आपने कुए मे अशुद्ध पानी की जांच एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही हेतु  कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया। विद्यालय के सामने नियमानुसार ब्रेकर के निर्माण हेतु कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाई को कहा। आपने खाद्य विभाग एवं पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ तकनीकी औपचारिकताओ को पूर्ण कर खाद्य आवंटन प्रक्रिया को सुगम बनाए। पात्र  हितग्राहियों को उनके स्तर से प्रक्रियाएं पूर्ण करने मे आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इसके अतिरिक्त ऐसे पात्र जो वास्तव मे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं परंतु इस आशय का प्रमाण पात्र नहीं है, उनका सर्वे कर प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम चौपाल मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ  सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, संबधित विकासखंड एवं राजस्व अधिकारी समेत बड़ी संख्या मे ग्रामीण  जन उपस्थित थे।

खरीफ की फसल हेतु डबलब्लॉक केन्द्रो एवं समितियों से प्राप्त करें बीज

खरीफ की फसल हेतु डबलब्लॉक केन्द्रो एवं समितियों से प्राप्त करें बीज



अनूपपुर 9 जून 2018/ उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एन डी गुप्ता ने बताया कि ज़िले मे खरीफ 2018 एवं वर्षा की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ज़िले के किसानो को  समुचित मात्रा मे बीज एवं उर्वरक उपलब्ध करने के उद्देश्य से अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के डबलब्लॉक केन्द्रो एवं समितियों मे बीज एवं उर्वरक का भंडारण कराया गया है। उक्त केन्द्रों पर धन की किस्मे एमटीयू -1010, आईआर -64 तथा पूसा सुगंधा-5 आदि उन्नत प्रजातियों का भंडारण कराया गया है। श्री गुप्ता ने कृषक बंधुओ से अपील की है कि अपनी आवश्यकता अनुसार बीज समितियों एवं डबलब्लॉक केन्द्रो से क्रय करे। बीज/उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सहायक संचालक कृषि श्री एम पी चौधरी (9171358639) से संपर्क कर सकते हैं।

सेवा प्रदाय मे लापरवाही के कारण राजस्व निरीक्षक बजरंग सिंह को कलेक्टर ने किया निलंबित

सेवा प्रदाय मे लापरवाही के कारण राजस्व निरीक्षक बजरंग सिंह को कलेक्टर ने किया निलंबित



अनूपपुर 9 जून 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम मे अधिसूचित सेवाओं का समय सीमा मे प्रदाय न किए जाने एवं सेवाओं के प्रदाय मे उदासीनता के रवैये का संज्ञान लेते हुए राजस्व निरीक्षक तहसील- अनूपपुर श्री बजरंग सिंह को म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री बजरंग सिंह पर इससे पहले सेवाओं के प्रदाय मे लापरवाही एवं अनावश्यक विलंब के कारण 3750 रुपये की शास्ति भी अधिरोपित की गयी थी। बार बार  आदेश के भी आचरण मे सुधार न परिलक्षित होने पर कलेक्टर द्वारा यह कदम उठाया गया है। निलंबित राजस्व निरीक्षक श्री सिंह का मुख्यालय ज़िला भू अभिलेख कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है।निलंबन अवधि मे कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें