Thursday, September 6, 2018

राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आज

राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आज 

अनुपपुर | 06-सितम्बर-2018
 
   
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ. आर. पी. तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 एवं विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आज 07 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में  दोपहर 3:00 बजे आयोजित की गई है।

बीते 24 घंटे में जिलें में 23.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 23.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 06-सितम्बर-2018
 
   
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 23.7 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 25.0, कोतमा में 37.0, जैतहरी में 15.4, पुष्पराजगढ़ 7.0, अमरकंटक 11.2, बिजुरी में 60.4, वेंकटनगर में 29.0, बेनीबारी में 5.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

शहडोल एवं रीवा संभाग की एक दिवसीय कार्यशाला 7 सितम्बर को रीवा में

शहडोल एवं रीवा संभाग की एक दिवसीय कार्यशाला 7 सितम्बर को रीवा में 

अनुपपुर | 06-सितम्बर-2018
 
   
    संयुक्त आयुक्त विकास शहडोल श्री जे.के.जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश जैव विविधता, रणनीति एवं कार्ययोजना 2018-30 के निर्माण की कार्यवाही जारी है। इस प्ररिप्रेक्ष्य में 7 ईको रीजनवार में एक-एक दिवसीय कार्यशाला रीवा एवं शहडोल संभाग संभागायुक्त की अध्यक्षता में संभागीय मुख्यालय रीवा में 7 सितम्बर 2018 को प्रात: 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होटल रेड कारपेट उद्योग बिहार क्षेत्र चोरहटा रीवा में निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा कार्यशाला में मध्यप्रदेश जैवविविधता, रणनीति एवं कार्ययोजना 2018-30 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विभागों से संबंधित जैवविविधता, संरक्षण एवं संवर्द्धन के विभिन्न मुद्दों पर सुझाव, अभिमत प्राप्त किये जायेंगें। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश के जैव विविधता संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस महत्वपूर्ण कार्य में पशु पालन विभाग का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। कार्यशाला जैवविविधता पर केन्द्रित है। इस कार्यशाला में संभाग एवं जिलों में जैवविविधिता से संबंधित क्रियान्वित विभागों की कार्ययोजना, परियोजना एवं विभिन्न गतिविधियों के संचालन के उद्देश्यों उनके भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की जानकारी के साथ कार्यशाला में अनिवार्य में रूप से उपस्थित रहें।  

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को 

अनुपपुर | 06-सितम्बर-2018
 
   
    ‘‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में 08 सितम्बर 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा।
    उक्त लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, पारिवारिक, वैवाहिक, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्लेम प्रकरण, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण व अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं बैंक रिकवरी, विद्युत, नगरपालिका के जलकर व संपत्तिकर संबंधित एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों एवं समस्त प्रकृति के प्रकरणों का भी समझौते के आधार पर निराकरण हेतु लोक अदालत का आयोजन 08 सितम्बर 2018 शनिवार को किया जाना सुनिश्चित किया गया है। बैंक, विद्युत, नगरपालिका एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जावेगी। आमजन से अपील है कि वे जिला अनूपपुर अंतर्गत अपने न्यायालय में चल रहे प्रकरणों एवं पूर्ववाद प्रकरणों का निराकरण उक्त लोक अदालत के माध्यम से करवाकर अवसर का लाभ उठावें।’’

संभागीय स्तर पर लगेगी बाल संरक्षण आयोग की बैंच

संभागीय स्तर पर लगेगी बाल संरक्षण आयोग की बैंच 

अनुपपुर | 06-सितम्बर-2018
 
   
    बाल संरक्षण आयोग की बैंच अभी तक मुख्यालय स्तर पर ही लगने के कारण आवेदकों एवं अनावेदकों को प्रकरणों के निराकरण के लिये दूरस्थ अंचलों से भोपाल आना पड़ता था। लोगों की सुविधा के लिये बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा ने प्रत्येक संभाग में बैंच लगाने का निर्णय लिया है।
    आयोग द्वारा विगत माह इंदौर, जबलपुर एवं होशंगाबाद संभाग में बैंच लगाई गई। इंदौर में 19, जबलपुर में 28 एवं होशंगाबाद में 16 प्रकरणों का निपटारा किया गया। बैंच में बाल आयोग के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा के साथ आयोग के सदस्य श्री ब्रजेश चौहान, श्री आशीष कपूर, श्रीमती अमिता जैन एवं श्रीमती अंजू मिश्रा ने प्रकरणों की सुनवाई की।

ई-गवर्नेस उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित

ई-गवर्नेस उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित 

अनुपपुर | 06-सितम्बर-2018
 
   
    ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया हैं। यह समारोह 10 सितम्बर को स्वर्ण जयन्ती हॉल, नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी, भोपाल में होना था। समारोह की आगामी तिथि की सूचना अलग से दी जायेगी।

जम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

जम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार 

अनुपपुर | 06-सितम्बर-2018
 
   
    जम्मू-कश्मीर ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत एवं नगरीय विकास निर्वाचन में किये गए विभिन्न नवाचारों को लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मूल रूप से नाम निर्देशन-पत्र के साथ आर्थिक अपराध आदि से संबंधित शपथ-पत्र लेने, नोटा का प्रावधान करने और नाम निर्देशन-पत्र से लेकर निर्वाचन परिणाम घोषित करने तक आई.टी. का उपयोग करने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयुक्त से चर्चा करने के बाद लिया है।
    उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त जम्मू-कश्मीर ने उनके राज्य में प्रस्तावित नगरीय निकायों एवं पंचायतों के निर्वाचन में मध्यप्रदेश से अनुभवों और मार्गदर्शन की अपेक्षा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आयोग से अवर सचिव विधि श्री प्रदीप शुक्ला और सीनियर कंसलटेंट आई.टी. श्री दीपक नेमा को पूरी जानकारी के साथ जम्मू-कश्मीर भेजा था। इन्होंने वहाँ पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मध्यप्रदेश में किये गये नवाचारों की जानकारी दी। 

20 सितम्बर तक धान, एवं मोटा अनाज ज्वार, बाजरा एवं मक्का का होगा पंजीयन

20 सितम्बर तक धान, एवं मोटा अनाज ज्वार, बाजरा एवं मक्का का होगा पंजीयन 

अनुपपुर | 06-सितम्बर-2018
 
   
    जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए (धान, एवं मोटा अनाज ज्वार, बाजरा एवं मक्का) के पंजीयन हेतु 26 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। 26 पंजीयन केन्द्रों में कृषकों के पंजीयन की कार्यवाही की जावेगी। किसानों के पंजीयन 20 सितम्बर तक किये जावेगें। पंजीयन का कार्य प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कार्य दिवस रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर किया जावेगा। आपने समिति प्रबन्धक संबन्धित पंजीयन केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था जैसे कम्प्यूटर उपकरण, कम्प्यूटर डाटा आपरेटर आदि की व्यवस्था पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए है ताकि पंजीयन कार्यवाही सुचारू रूप से की जा सके।

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला अनूपपुर के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मनाया गया जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला अनूपपुर के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मनाया गया जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 

अनुपपुर | 06-सितम्बर-2018
 
   
    जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर श्री उदित कुमार बघेल के निर्देश पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ  जिला अनूपपुर के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रिशी कुमार सिंघई  अनूपपुर, विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना समन्वयक हेमंत कुमार खैरवार एवं अध्यक्षता नगरपालिका अनूपपुर के अध्यक्ष के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के 55 सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान तिलक, माल्यार्पण, शाल एवं श्रीफल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। जिनमें 2007 में सम्मानित विद्याधर शर्मा, 2010 में सम्मानित नरेंद्र पटेल तथा 2014 में सम्मानित पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डेय सामिल हैं। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान अधिवेशन गीत निर्माणों के पावन युग में को सुनकर सभी उपस्थित शिक्षकसमुदाय मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सिंघई ने शिक्षा विभाग की हर समस्या के समाधान की बात कही गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि  शिक्षक कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होते हैं। समाज में  शिक्षकों का स्थान  सर्वोपरि होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री खैरवार जी ने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा देने वाले होते हैं। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले होते हैं। अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर जी ने कहा कि गुरु का स्थान  ईश्वर से भी ऊपर होता है। कार्यक्रम को पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर श्री सतीश कुमार तिवारी, विद्याधर शर्मा एवं नरेन्द्र पटेल के द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में इस जिले की शिक्षिका श्रीमती अंजली सिंह को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से महामहिम  राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।सम्मान  प्राप्त करने वाले सेवा निवृत्त शिक्षकों में  बात। बृजभूषण शुक्ल, एम एम खान, शरीफ मंसूरी शावित्री तिवारी मीता दास, राम गोपाल सिंह सहित 55 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में जिला कोषाध्यक्ष संजय निगम,सी आर रविदास, सोना सिंह,राम नारायण तिवारी, मनोज कुमार सोनी, प्यारेलाल साहू,अमिता मरकाम, बृंदावन पटेल, संतोष पटेल, विनोद द्विवेदी, सुनील कुमार पटेल, हेतराम साहू, अहिवरन सिंह, सीताशरण शर्मा, संजय रस्तोगी, हीरालाल नायक,राजभान मिश्रा के साथ भारी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित  रहे।

हाट बाज़ारों में जाकर मतदाताओं को करे जागरूक - डॉ सिडाना हर एक वोट महत्वपूर्ण अवधारणा पर केंद्रित है मतदाता जागरूकता का अभियान

हाट बाज़ारों में जाकर मतदाताओं को करे जागरूक - डॉ सिडाना
हर एक वोट महत्वपूर्ण अवधारणा पर केंद्रित है मतदाता जागरूकता का अभियान


अनूपपुर 6 सितम्बर 2018/ मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सम्पूर्ण ज़िले में मतदाता जागरूकता हेतु विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है। इसके अंतर्गत हाट बाज़ारों,शासकीय विद्यालयों , शासकीय कार्यालयों आदि ऐसे स्थान जहाँ जन समुदायों की बहुलता हो में जाकर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट से अवगत कराने के साथ साथ मतदान के महत्व एवं ज़िम्मेदारी से अवगत कराया जाएगा। हर एक वोट महत्वपूर्ण है इस धारणा पर यह अभियान केंद्रित है। डॉ सिडाना द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं मास्टर ट्रेनर्स की यह टीम 7 सितम्बर से यह अभियान चालू कर 29 सितम्बर तक अनवरत चारों विकासखंडों में मतदाता जागरूकता की अलख जगाने का कार्य करेगी।

प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती मंजूलता सिंह हुईं सम्मानित

प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती मंजूलता सिंह हुईं सम्मानित



अनूपपुर 6 सितंबर 2018/ प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंज़ूलता सिंह को प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जेएन कंसोटिया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर ज़िला प्रधानमंत्री मातृवंदना योजनांतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने श्रीमती मंज़ूलता सिंह एवं कार्य में जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुकरण करने के लिए कहा है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें