Saturday, June 23, 2018

समाज में झूठ, भ्रम, निराशा फैलाने वालों की कोई जगह नहीं - प्रधानमंत्री श्री मोदी

समाज में झूठ, भ्रम, निराशा फैलाने वालों की कोई जगह नहीं - प्रधानमंत्री श्री मोदी 
प्रधानमंत्री अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से बने विश्व के लोकप्रिय नेता - मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रधानमंत्री द्वारा राजगढ़ में लगभग 4000 करोड़ की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण 
अनुपपुर | 23-जून-2018
 
 
 
   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजगढ़ जिले में लगभग 4000 करोड़ रुपये लागत की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को 65वीं पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार डॉ. मुखर्जी की सोच को आगे बढ़ाते हुए देशवासियों के सपनों को पूरा करेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा, भारत सरकार की प्राथमिकता होगी ताकि युवाओं को अच्छी उच्च शिक्षा मिले और वे समाज की सेवा करने के लिये हमेशा समर्पित रह सकें। उन्होंने कहा कि विद्या, वित्त और विकास का आपस में समन्वय होना चाहिये, शैक्षणिक संस्थाओं और औद्योगिक संगठनों की सोच में एकरूपता होनी चाहिये, तभी भारत देश आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा। श्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने देश के निर्माण और विकास में डॉ. मुखर्जी जैसी अनेक महान हस्तियों के योगदान को भुला दिया था। इस कमी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। हम देश के महान व्यक्तित्वों और सपूतों के सपनों को पूरा करेंगे। शासन का पहला काम जनसेवा और लोगों का जीवन-स्तर ऊँचा उठाना है।
    प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि नागरिकों के सपनों को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम पूर्ववर्ती सरकारों की कमियों को नहीं दोहरायेंगे। लोगों की क्षमताओं और संसाधनों की अनदेखी नहीं की जायेगी। लोकार्पण समारोह में किसानों और ग्रामीणों के जन-सैलाब को देखते हुए श्री मोदी ने कहा कि अब समाज में झूठ फैलाने वालों, भ्रम फैलाने वालों और निराशा फैलाने वालों की कोई जगह नहीं है। देशवासियों ने हमारी नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है। हम इस विश्वास को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे।
माइक्रो एरीगेशन को बढ़ावा देगी भारत सरकार
    प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं के पानी की एक-एक बूँद का सिंचाई में भरपूर उपयोग सुनिश्चित करने के लिये देश में माइक्रो एरीगेशन सिस्टम को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस समय देश में 25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में माइक्रो एरीगेशन सिस्टम से सिंचाई सुविधा दी जा रही है। इसमें से साढ़े 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र मध्यप्रदेश का है। हाल ही में किसानों से हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आदिवासी अंचल की महिला कृषकों ने ड्रिप एरीगेशन सिस्टम से टमाटर की उन्नत खेती कर रिकार्ड कायम किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ अभी 35 लाख किसानों को मिल रहा है। देश में 575 से अधिक कृषि उपज मण्डियों का इंटीग्रेटेड नेटवर्क बना लिया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश की 58 मण्डियाँ नेटवर्क के माध्यम से जुड़ गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सिस्टम से किसान अपनी उपज सीधे मण्डी में बेच सकेगा। उन्होंने जानकारी दी कि मुद्रा बैंक योजना में बैंक गारंटी के साथ लोगों को वित्तीय सहायता दी जा रही है। इस योजना में मध्यप्रदेश के 45 लाख किसानों को फायदा मिला है।
मध्यप्रदेश के सच्चे सेवक है मुख्यमंत्री श्री चौहान
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में गरीबों, श्रमिकों, जरूरतमंदों और किसानों की बेहतरी के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर लाकर ऐतिहासिक काम किया है। श्री चौहान प्रदेश की सेवा में सच्चे सेवक की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। भारत सरकार श्री चौहान के इन प्रयासों की सराहना करती है।
    प्रधानमंत्री ने मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना की परिकल्पना से निर्माण होने तक इससे जुड़े हर व्यक्ति का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह परियोजना केवल राजगढ़ की नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की ऐसी बड़ी परियोजनाओं में से एक है, जिससे 725 गाँव को सीधा लाभ मिलेगा। इन गाँवों में पीने के पानी की भरपूर व्यवस्था सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को पूरा कर वास्तव में मध्यप्रदेश में माताओं-बहनों और किसानों की बेहतरी के लिये काम किया है। इस परियोजना से प्रदेश के मालवा अंचल की समृद्धि का सशक्त मार्ग प्रशस्त होगा।
    श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य को पिछड़ेपन की पहचान से मुक्त करवा दिया है। राजगढ़ जिले में इस वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण मुख्यमंत्री की सोच और दूरदृष्टि का प्रमाण है।
देश को कन्फ्यूजन से कमिटमेंट तक लाये प्रधानमंत्री श्री मोदी रू जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र
    जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनका स्वागत करने के लिए पूरा विश्व उत्सुक है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने अपना जीवन देश के नव-निर्माण में समर्पित कर दिया है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अहंकार से नहीं संस्कार से विजय मिलती है।
    डॉ. श्री मिश्रा ने कहा कि जब श्री मोदी जी को सत्ता मिली थी, तब विषम परिस्थितियाँ थीं। देश को कन्फ्यूजन से निकालकर कमिटमेंट की स्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लाये  हैं। डॉ. मिश्र ने कहा कि पहले राजगढ़ पत्थलगढ़ के रूप में जाना जाता था। अब मोहनपुरा परियोजना आने से जल्दी ही यह पूरा क्षेत्र हरित क्षेत्र के रूप में बदल जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की अनदेखी के कारण यह क्षेत्र पथरीला रह गया था। वर्तमान सरकार के प्रयासों से किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिल रहा है, बिजली मिल रही है। इसके कारण कृषि विकास दर देश में सबसे ज्यादा हो गई है।
मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना-एक परिचय
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही परियोजना का लोकार्पण किया, वहाँ मौजूद विशाल जन-सैलाब खुशियों से झूम उठा, पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। इस मौके पर लोगों के चेहरों की खुशी छुपाये नहीं छुप रही थीं। लोगों के चेहरे बता रहे थे कि अब राजगढ़ जिले का कोई भी गाँव पीने के पानी और सिंचाई से वंचित नहीं रहेगा। जिले का पूरा भू-भाग खेतों से लहलहायेगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पहाड़गढ़, गोरखपुरा और बांकापुर-कुशलपुरा ग्रामीण समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
    राजगढ़ जिले में लगभग 4000 करोड़ रुपये लागत से बनी मोहनपुरा सिंचाई परियोजना से 727 गाँवों को लाभ होगा। इस परियोजना पर निर्मित बाँध से राजगढ़ जिले के नागरिकों को 8 मिलियन घन मीटर पीने का पानी और 5 मिलियन घन मीटर औद्योगिक क्षेत्रों के लिये पानी मिलेगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। इसकी जल-भराव क्षमता 616.27 मिलियन घन मीटर है। राज्य शासन ने इस परियोजना से किसानों के खेतों में सीधे पानी पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं प्रधानमंत्री श्री मोदी - मुख्यमंत्री श्री चौहान
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के समग्र विकास के साथ-साथ विश्व में शांति की स्थापना के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। श्री मोदी अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बन गये हैं। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की यह पहली ऐतिहासिक राजगढ़ यात्रा है। उन्होंने बताया कि श्री मोदी प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली योजनाएँ लेकर आये हैं।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना राजगढ़ जिले की तस्वीर बदल देगी। उन्होंने बताया कि खेती और सिंचाई के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के किसानों ने पंजाब राज्य को भी पीछे छोड़ दिया है। मध्यप्रदेश में पिछले कई वर्षों से कृषि के क्षेत्र में रिकार्ड उत्पादन हो रहा है। राज्य सरकार की योजना है कि आने वाले कुछ वर्षों में प्रदेश में सिंचाई क्षमता को 80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र तक बढ़ाया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के मिशन को पूरा करने में मध्यप्रदेश राज्य पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। श्री चौहान ने बताया कि पिछली सरकारों में प्रदेश के किसानों को बिजली, पानी, सड़क और खाद को लेकर हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं है। प्रदेश के किसानों को यह सभी सुविधाएँ आसानी से उनके गाँवों और खेतों तक मिल रही हैं।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजगढ़वासियों का आव्हान किया कि नया मध्यप्रदेश बनाने के साथ-साथ नया राजगढ़ बनाने में भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें, संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने की मध्यप्रदेश की तारीफ
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में हुई तरक्की और लोगों की खुशहाली की चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रदेश, देश के विकासशील प्रदेशों में शामिल हो गया है। प्रदेश ने पिछड़ेपन की पहचान को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजगढ़ जिला एस्पिरेशन जिला बन गया है। अब यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य क्षेत्रों में विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ग्राम विकास अभियान में मध्यप्रदेश के एक्पिरेशन जिलों में विभिन्न विकास गतिविधियाँ लागू की जायेंगी। इन जिलों के हर गाँव के हर घर में घरेलू गैस कनेक्शन होंगे। हर परिवार का बैंक खाता होगा। हर गाँव का सम्पूर्ण टीकाकरण होगा। हर गाँव में सभी बुनियादी सुविधाएँ होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत, गाँवों की तरक्की से ही निर्मित होगा।
    लोकार्पण समारोह के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को तुलसी की माला भेंट की और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सिंचाई कार्य-योजना का विमोचन किया। समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, सांसद श्री राकेश सिंह, श्री रोडमल नागर, स्थानीय विधायकगण, अन्य जन-प्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला और जन-सैलाब के रूप में नागरिक और किसान मौजूद थे।

जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक 25 जून को

जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक 25 जून को 

अनुपपुर | 23-जून-2018
 
   जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अनूपपुर ने बताया कि पूर्व एवं नवीन स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदनों का खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरान्त अनन्तिम सूची जारी की जा चुकी है। जिसके विरूद्ध प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में 25 जून को आयोजित की जायेगी।
   जिला पंचायत सीईओं ने परियोजना अधिकारी एवं संबंधित पर्यवेक्षक को बैठक में पूर्व की आपत्तियाँ जो जिला स्तर पर लंबित है, एवं वर्तमान में प्रस्तुत आपत्तियों के सम्बंध में आपत्तिकर्ता को अपने पक्ष रखने हेतु दावा आपत्ति एवं समस्त मूल अभिलेख की प्रति सहित, 25 जून को पावती प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जनजातीय कार्य विभाग का खेल पंचांग वर्ष 2018-19 जारी

जनजातीय कार्य विभाग का खेल पंचांग वर्ष 2018-19 जारी 
 
अनुपपुर | 23-जून-2018
 
   सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री पी.एन. चतुर्वेदी ने जनजातीय खेल विभाग का खेल पंचांग वर्ष 2018-19 जारी कर दिया है। जिले के समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं हाई स्कूलों के प्राचार्यो को यह जानकारी वाट्सअप एवं ई-मेल द्वारा भेज दी गई है। यदि प्राचार्यों को यह जानकारी प्राप्त नहीं हुई तो कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की हुई काउन्सलिंग

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की हुई काउन्सलिंग 
 
अनुपपुर | 23-जून-2018
 
 
  पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं काउंसलिंग आज 23 जून 2018 को ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित की गई। काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वयं के द्वारा प्रमाणित संपूर्ण दस्तावेजों की छाया प्रति से मिलान की कार्यवाही हुई।
   इन दस्तावेजों में स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र अथवा दसवीं बोर्ड की मार्कसीट), मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निःशक्त जनों हेतु निःशक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र शामिल है।

भोपाल में होगा राज्यस्तरीय कौशल एवं रोजगार पंचायत का आयोजन

भोपाल में होगा राज्यस्तरीय कौशल एवं रोजगार पंचायत का आयोजन 
 
अनुपपुर | 23-जून-2018
 
   जिला रोजगार अधिकारी रोजगार कार्यालय शहडोल श्रीमती सीमा वर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री के मंशानुसार माह जुलाई 2018 में कौशल एवं रोजगार पंचायत का आयोजन भोपाल में किया जायेगा। जिसमें प्रदेश भर के लगभग 1 लाख युवाओं को रोजगार एवं कौशल के अवसर उपलब्ध कराना हैं इन युवाओं को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों के माध्यम से चयनित किया जायेगा। जिसके लिये जिले का लक्ष्य (आवेदकों की संख्या)  9677 एवं लाभार्थी 2387 निर्धारित किया गया है। रोजगार पंचायत के तहत 19 जून को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था परिसर आईटीआई अनूपपुर में कौशल एवं रोजगार मेला जॉबफेयर का आयोजन किया गया जिसमें 14 कम्पनियां सम्मिलित हुइ एवं कुल आवेदकों का पंजीयन 1694 जिसकें 783 आवेदक चयनित हुए। 

रवी एवं खरीफ की समीक्षा 29 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी

रवी एवं खरीफ की समीक्षा 29 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी 
अनुपपुर | 23-जून-2018

    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन ने बताया कि रवी 2017-18 की समीक्षा एवं खरीफ 2018 की तैयारी हेतु रीवा एवं शहडोल संभाग की संयुक्त संभागीय समीक्षा बैठक अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता मे 29 जून 2018 को शहडोल मुख्यालय (कलेक्टर शहडोल सभागार) में दो सत्रों में आयोजित किये जाने की सूचना दी गई थी। कमिश्नर ने बताया कि इसमें संशोधन किया गया है। उन्होने बताया कि अब रवी 2017-18 की समीक्षा एवं खरीफ 2018 की तैयारी हेतु वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से 29 जून 2018 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से समीक्षा की जायेगी। कमिश्नर द्वारा शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, संचालक कृषि विज्ञान केंद्र, संयुक्त संचालक किसान कल्याण, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं, मुख्य अभियंता गंगाकछार, संयुक्त संचालक उद्यान, सहायक संचालक उद्यान, संयुक्त आयुक्त सहकारिता, उप संचालक मत्स्य उद्योग, सहायक संचालक मस्त्य उद्योग, उप संचालक किसान कल्याण, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, मुख्य अभियंता मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल, मण्डल प्रबंधक विपणन संघ रीवा, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश एग्रो इण्डस्ट्रीज, उप संचालक मण्डी बोर्ड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुग्ध संघ, कृषि यंत्री जिला प्रबंधक विपणन संघ शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, द न्यू इण्डिया एंष्योरेंस कंपनी, आईसीआईसी लोमवार्ड कंपनी, यूनाईटेड इण्डिया इंष्योरेंश कंपनी, नेशनल इंश्योरेंश कंपनी, संभागीय बीज प्रमाणीकरण अधिकारी, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर यूनियन बैंक ऑ इण्डिया, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर इलाहाबाद बैंक, जनरल मैनेजर भूमि विकास बैंक, उपायुक्त भू अभिलेख एंव बंदोबस्त, उपयुक्त सहकारिता, प्रभारी अधिकारी भारतीय बीमा कंपनी, राज्य समन्वयक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल, उप संचालक जनसम्पर्क शहडोल को सूचित किया गया है कि वे नियत समय पर वीडियो कॉफ्रेंसिंग में उपस्थित रहें। 

आदिम जनजातियों को बिना भर्ती प्रक्रिया नियुक्ति देने का प्रावधान

आदिम जनजातियों को बिना भर्ती प्रक्रिया नियुक्ति देने का प्रावधान 
 
अनुपपुर | 23-जून-2018
 
   मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछडे वर्गों के लिये आरक्षण) नियम-1998 के नियम-4 ख में संशोधन की अधिसूचना मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) 31 मई 2018 में प्रकाशित कर दी गई है।
   संशोधन अनुसार आदिम जनजातियों के लिये विशेष उपबंध में उल्लेख किया गया है कि यदि आवेदक जिला श्योपुर, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर की सहारिया/सहरिया आदिम जनजाति, जिला मंडला, डिण्डोरी, शहडोल, उमरिया, बालाघाट तथा अनूपपुर की बैगा आदिम जनजाति तथा जिला छिन्दवाड़ा तथा सिवनी की भारिया जनजाति का है और संविदा शाला शिक्षक या तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के किसी भी पद के लिये या वनरक्षक (कार्यपालिक) के लिये आवेदन करता है और उस पद के लिए विहित की गई न्यूनतम अर्हता रखता है, तो उसे भर्ती प्रक्रिया को अपनाये बिना इन पद पर नियुक्त किया जायेगा।

विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राही ऑनलाइन करें आवेदन

विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राही ऑनलाइन करें आवेदन 
 
अनुपपुर | 23-जून-2018
 
   विभागीय योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु एससी, एसटी के हितग्राही को स्वयं की प्रोफाईल पंजीयन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। हितग्राही प्रोफाईल पंजीकरण के समय आधार नंबर, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आईडी एवं समग्र सदस्य आईडी साथ लेकर आना अनिवार्य आवश्क है।
   हितग्राही प्रोफाईल पंजीकरण विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है। विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाईन पंजीकरण की सुविधा ऑनलाईन सेवाएं पर उपलब्ध कराई गई हैं। ऑनलाईन पंजीकरण हेतु जिले अंतर्गत कियोस्क, एमपी ऑनलाईन, लोक सेवा केन्द्र, नागरिक सुविधा केन्द्र अथवा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किया जा सकता है।

रबी सीजन में भी होगा सूखा घोषित

रबी सीजन में भी होगा सूखा घोषित 
सूखा की स्थिति से निपटने के लिये स्थायी राहत निर्देश 
अनुपपुर | 23-जून-2018
 
   राज्य शान द्वारा सूखा घोषणा एवं प्रबंधन के लिये पूर्व के निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए नये निर्देश जारी किये गये हैं। अब रबी सीजन में भी सूखा घोषित करने का प्रावधान किया गया है। पहले सिर्फ खरीफ सीजन में ही सूखा घोषित करने का प्रावधान था। खरीफ में अगस्त तथा रबी में दिसंबर तक अग्रिम सूखा घोषित किया जा सकेगा।
90 दिन तक पेयजल परिवहन के अधिकार कलेक्टर को
   राजस्व,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने जानकारी दी है कि सामान्य स्थिति में 30 दिन और सूखा में 90 दिन पेयजल परिवहन के अधिकार कलेक्टर को दिये गये हैं। 90 दिन से अधिक के लिये राज्य शासन की अनुमति लेनी होगी। पहले सभी अनुमतियाँ राज्य शासन द्वारा जारी की जाती थीं। अब सूखा राहत मद से पेयजल स्त्रोतों की मरम्मत भी करायी जा सकेगी।
सूखा के लिये वैज्ञानिक मापदण्ड
   सूखा की घोषणा वैज्ञानिक मापदण्डों के आधार पर भारत सरकार के सूखा प्रबंधन मैनुएल-2016 के आधार पर की जायेगी। पहले चरण में वर्षा के आंकड़ो का परीक्षण होगा। फिर बोनी के क्षेत्र, जल विज्ञान संबंधी सूचकांकों, सुदूर संवेदन के सूचकांकों और मृदा नमी के सूचकांको को जांचा जायेगा। तीसरे चरण में मौका सत्यापन करवाया जायेगा।। जिसमें पहले और दूसरे चरण के निष्कर्षो की पुष्टि की जायेगी। मौका सत्यापन में अगर 33 प्रतिशत या अधिक की क्षति पायी जाती है, तो मध्यम सूखा और 50 प्रतिशत से अधिक की फसल क्षति पर क्षेत्र गंभीर सूखा की पात्रता में आयेगा।
   सूखा क्षेत्र की भौगोलिक एवं प्रशासकीय इकाई ग्राम पंचायत, तहसील अथवा जिला हो सकती है। सूखा की अधिसूचना अधिकतम 6 माह तक प्रभावी रहेगी। खरीफ के सूखे की अधिसूचना अधिकतम 30 अक्टूबर और रबी के सूखे की अधिसूचना अधिकतम 31 मार्च तक जारी की जायेगी।
   महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) में 100 कार्य दिवस का रोजगार प्रत्येक जाबकार्ड धारक परिवार को उपलब्ध कराया जाता है। सूखे की स्थिति में 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। राहत कार्यों में अधिकांश कार्य जल संरक्षण के करवायें जायेंगे।

चिकित्सा महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश में संशोधन प्रक्रिया 25 जून तक

चिकित्सा महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश में संशोधन प्रक्रिया 25 जून तक 

अनुपपुर | 23-जून-2018
 
   चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट यूजी-2018 की मेरिट के आधार पर शासकीय तथा निजी चिकित्सा और दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसमें स्टेट कोटे के तहत एम.बी.बी.एस./बी.डी.एस. के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये राज्य-स्तरीय संयुक्त काउंसलिंग यूजी-2018 द्वारा ऑनलाइन प्रवेश दिया जा रहा है।
   ऐसे पंजीकृत अभ्यर्थी, जो पूर्व में किये गये पंजीकरण की प्रविष्टि में संशोधन चाहते हैं, उन्हें एक अवसर और दिया जा रहा है। पंजीयन में संशोधन की सुविधा आगामी 25 जून की मध्य रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया गया है कि संशोधन के बाद यदि वे प्रविष्टियों को सुरक्षित (Save) नहीं करते है, तो उनका रजिस्ट्रेशन अपडेट नहीं होगा। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में किये गये रजिस्ट्रेशन की प्रविष्टियों को अंतिम माना जायेगा।
   काउंसिलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट <www.medicaleducation.mp.gov.in> एवं निर्धारित पोर्टल <https://dme.mponline.gov.in> पर उपलब्ध है। संचालक, चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि अभ्यर्थी काउंसलिंग से संबंधित सूचना के लिये संचालनालय की वेबसाइट एवं एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के सम्पर्क में रहें।

उचित मूल्य की दुकानें होगी बहुउद्देश्यीय : मुख्यमंत्री श्री चौहान

उचित मूल्य की दुकानें होगी बहुउद्देश्यीय : मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री के समक्ष हुआ योजना का प्रस्तुतिकरण 
अनुपपुर | 23-जून-2018
 
   प्रदेश में उचित मूल्य दुकानों को बहुउद्देशीय दुकानों में परिवर्तित करने की योजना बनाई गयी है। प्रयोग के तौर पर प्रथम चरण में एक हजार उचित मूल्य दुकानों को बहुउद्देशीय दुकानों में परिवर्तित किया जायेगा। इन दुकानों में उपभोक्ताओं को एमआरपी से न्यूनतम पाँच प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस व्यवस्था के संचालन के लिये सहकारिता विभाग द्वारा साफ्टवेयर तैयार किया जायेगा। योजना का मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि योजना को पायलट योजना के स्वरूप में क्रियान्वयन किया जाये। क्रियान्वयन स्वरूप परिणामों की जानकारी प्रस्तुत की जाये। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।
   इस मौके पर बताया गया कि उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को कम दर पर गुणवत्तायुक्त वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इससे उचित मूल्य दुकानों के खुले रहने की अवधि बढ़ेगी। उचित मूल्य दुकानों की उपयोगिता बढ़ेगी। प्रदेश में कुल 22 हजार 396 उचित मूल्य दुकानें हैं, जिनमें 18 हजार 96 दुकानें ग्रामीण क्षेत्र में हैं। योजना के क्रियान्वयन के लिये राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ नोडल एजेंसी रहेगा। नीतिगत निर्णयों के लिये आयुक्त सहकारिता की अध्यक्षता में एक सक्षम समिति गठित होगी।
   बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री पी.सी. मीणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल, श्री विवेक अग्रवाल और श्री हरिरंजन राव, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्रीमती नीलम शमी राव, आयुक्त सहकारिता श्री केदार शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें