Friday, April 20, 2018

प्रधानमंत्री आज लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री आज लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करेंगे

 अनूपपुर 20 अप्रैल 2018/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 21 अप्रैल को विज्ञान भवन में चिह्नित प्राथमिक कार्यक्रमों के प्रभावशाली क्रियान्वयन तथा नवाचार के लिए जिलों/कार्यान्वयन इकाईयों तथा केन्द्रीय/राज्य संगठनों को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वे प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार की शुरूआत केन्द्रीय और राज्य सरकारों के संगठनों तथा जिलों द्वारा नागरिकों के कल्याण में शानदार काम करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। इस पुरस्कार के लिए चार प्राथमिक कार्यक्रमों को चिह्नित किया गया है, जिनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल भुगतान प्रोत्साहन, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं ग्रामीण तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना शामिल हैं। इसके अलावा ये पुरस्कार केन्द्रीय एवं राज्य संगठनों को नवाचार के लिए भी दिए जाते हैं, जिनमें जिले भी शामिल हैं। इस वर्ष चार चिह्नित प्राथमिक कार्यक्रमों के लिए 11 पुरस्कार दिए जाएंगे, जबकि केन्द्रीय/राज्य सरकार/जिलों के संगठनों को नवाचार के लिए दो पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें से एक पुरस्कार आकांक्षी जिले को दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर दो पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे। इनमें से एक पुस्तक ‘न्यू पाथवेज’ चिह्नित प्राथमिक कार्यक्रमों और नवाचारों के क्रियान्वयन संबंधी सफलता विवरणों का संकलन है, जबकि दूसरी पुस्तक ‘एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट्सः अनलॉकिंग पोटेनशियल्स’ है, जिसमें आकांक्षी जिलों को परिवर्तित करने की रणनीतियों का विवरण है।

जल ही जीवन है, इस प्राकृतिक सम्पदा का संरक्षण एवं संवर्धन समस्त समुदाय की जिम्मेदारी - विधायक श्री रामलाल रौतेल

अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
   माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा गठित नर्मदा सेवा मिशन के तहत अमरकंटक में माँ नर्मदा को स्वच्छ एवं अविरल बनाने हेतु आयोजित तीन दिवसीय माँ रेवा स्वच्छता अभियान के सातवें चरण के अंतिम दिन सामूहिक श्रमदान के माध्यम से सावित्री सरोवर की सफाई का कार्य किया गया। जन अभियान परिषद के द्वारा जनभागीदारी के माध्यम से किए गए प्रयास की सराहना करते हुए विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने कहा जल ही जीवन है, इस प्राकृतिक सम्पदा के संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी समस्त समुदाय की है। अगर सभी नागरिक अपने इस दायित्व को समझेंगे और बुद्धिमत्तापूर्वक जल का उपयोग करेंगे साथ ही अपने आस पास गंदगी नहीं फैलने देंगे तो निःसंदेह हम स्वच्छ वातावरण के निर्माण में सफल होंगे। शासन द्वारा भी स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं जिनका उद्देश्य आम जनो मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाकर उसके महत्व को समझाना है।
   स्वछता अभियान में अनूपपुर विधायक श्री रामलाल रौतेल, पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह, श्री लवकुश शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा पनारिया, सी एम ओ नगर पंचायत सुरेन्द्र उइके, जन अभियान परिषद के सभी अधिकारी, कर्मचारी, प्रस्फुटन समिति सदस्य, प्रतिभा ग्रामीण संस्थान, नई उड़ान संस्था, नर्मदा प्रहरी संस्था, वैतरणी समिति एवं अमरकंटक के नगरवासियों ने भाग लिया। इस दौरान रामघाट पर भी सफाई का कार्य किया गया। जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति के सदस्यों,सी एम सी एल डी पी छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। जन अभियान परिषद के श्री आलोक सोंधिया, श्री फते सिंह, श्री ब्रजेंद्र मिश्र, अनन्त किशोर, संजय श्रीवास, वाल्मीकि जयसवाल, आंसू केसरवानी आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। माँ रेवा स्वच्छता अभियान के सातवें चरण में सहयोग के लिए सभी नर्मदा भक्तों का आभार। नर्मदे हर जल्द ही पुनः नया चरण आरम्भ होगा।

ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा करने आयें भारत सरकार के अधिकारियों ने किया ग्रामीणों सें सीधा संवाद


 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
   
 
   14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक संचालित ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत जरही, करैधी, उमनिया, बेलगांव, बहपुर, के निर्धन घरों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष का शत-प्रतिशत कियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी समीक्षा के लिए भारत सरकार से उपसचिव श्रीरमेश कुमार ममगई व अवर सचिव श्रीशमी अहमद खान चयनित गांवों की भ्रमण में है। अधिकारी द्वय के साथ ही अपर कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आर.पी. तिवारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. त्रिपाठी जि.पं. के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी श्री रामनाथ कोरी सहायक यंत्री श्री डी.एस. भदौरिया सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द सिंह उपयंत्री श्री रविशंकर डोगरवार सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
   भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर चर्चाऐं की गई अधिकारियों ने विभागी अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

लिपिक उमेश त्रिपाठी का आकस्मिक निधन

लिपिक उमेश त्रिपाठी का आकस्मिक निधन 
व्यक्त की गई शोक संवेदना 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
   जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत लिपिक श्री उमेश त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद आज इंदौर के चोइथराम अस्पताल में देहवसान हो गया। स्व. त्रिपाठी लंबे समय तक जनपद पंचायत अनूपपुर में भी पदस्थ रहे है। हसमुख व मिलनसार व्यक्तितत्व के धनी श्री त्रिपाठी के निधन पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों में शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए। ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। स्व. त्रिपाठी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को इलाहाबाद में करने की सूचना है।

(सफलता की कहानी) हौसलों से नरबदिया ने मात दी दिव्यांगता को


 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
   अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कछराटोला की रहने वाली दिव्यांग नरबदिया बाई ने अपने हौसलों से गरीबी और दिव्यांगता को मात देते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। म.प्र.दीन दयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर के अंतर्गत कोया स्व सहायता समूह की सदस्य नरबदिया बाई के परिवार की आजीविका का मुख्य साधन पास कृषि कार्य था, जमीन एक फसली एवं असिंचित होने के कारण पर्याप्त उपज नहीं हो पाती थी, इसलिए माता-पिता को परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी भी करनी पड़ती थी। स्वयं पैर से दिव्यांग होने की वजह से कोई भी मेहनत मजदूरी का काम करना नरबदिया के लिए संभव नहीं था। छोटी मोटी जरूरतों के लिए भी पास पड़ोस से उधार लेना पड़ता था या ज्यादा जरूरत पड़ने पर बदले में अपनी संपत्ति गिरवी रखना पड़ता था। आस पड़ोस के लोग बताते हैं कि कभी कभी तो परिवार को खाने के लाले भी पड़ जाते थे। नरबदिया ने इन सब स्थितियों के बीच किसी तरह अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की एवं साथ ही सिलाई का कार्य भी सीखती रही।
   नरबदिया बाई ने कोया स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद सात हजार रू. ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदी और सिलाई का काम प्रारंभ किया। कुछ दिनों घर में सिलाई का कार्य करने के बाद नरबदिया ने अपना काम समीप के लालपुर टेढी ग्राम में सिलाई का काम प्रारंभ किया और धीरे - धीरे उसे अपने सिलाई कढ़ाई के काम से लाभ होने लगा। प्रतिदिन औसतन 300 रू. से 400 रू. की आय के साथ-साथ विशेष अवसरों पर प्रतिदिन 1000 रूपये की आमदनी भी हो जाती है।
   सिलाई कार्य अच्छे से चलने के कारण अब परिवार को मेहनत मजदूरी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, अपने इस कार्य के साथ ही साथ नरबदिया ने आई टी आई बेनीबारी से कम्प्यूटर मे एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी कर लिया है और उसकी इच्छा है कि वह भविष्य में कम्प्यूटर दुकान भी खोले।

वृहद चिकित्सा शिविर आज डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव

वृहद चिकित्सा शिविर आज डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव 
 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वसहायता भवन अनूपपुर में आज 21 अप्रैल को वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में अनूपपुर जिले के समस्त नागरिक आकार अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का परीक्षण एवं निदान करा सकते हैं। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर के अंतर्गत डायबिटीज, सुगर, ब्लडप्रेशर, थायराइड एवं कैंसर आदि बीमारियों की जांच की जाएगी। आपने यह भी कहा कि शिविर के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त जबलपुर, नागपुर, बिलासपुर, रायपुर के चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एवं कर्मकार मण्डल के सदस्यों का वहीं प्रकरण बनाकर राज्य बीमारी सहायता निधि से निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सा शिविर मे पंजीयन का कार्य 21 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगा। पंजीयन उपरांत सभी आवेदको के ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच भी की जाएगी। आपने जिले के समस्त निवासियों को चिकित्सा शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

लोक सेवा केन्द्र पुष्पराजगढ़ को समाधान एक दिवस अंतर्गत श्रेणी बी में उत्कृष्ट सेवा प्रदाय करने के लिए किया गया सम्मानित

 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
   
    लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ को समाधान एक दिन व्यवस्था मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये लोक सेवा उत्कृष्टता पुरुष्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरूस्कार आर.सी.व्ही.पी.नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी भोपाल में मुख्यमंत्री जी के द्वारा लोक सेवा केन्द्र पुष्पराजगढ़  के संचालक श्री कमलेश सिंह को दिया गया। समाधान एक दिन व्यवस्था के अंतर्गत अब तक लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ मे 2285 आवेदनो की प्राप्ति हुई है एवं सभी का निराकरण कर दिया गया है।
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने लोक सेवा केंद्र को इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए कहा शासन द्वारा जिस मंशा से यह व्यवस्था लाई गयी है उस सोच के क्रियान्वयन का लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ उपयुक्त उदाहरण है। आपने जिले के अन्य विभागो एवं अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी एवं सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत चिन्हित सेवाओं के प्रदाय एवं आवेदनो के निराकरण में ऐसी ही उत्कृष्टता को प्राप्त करने के लिए कहा है।

गैस रिफिलिंग हेतु किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि नहीं ली जाए-कमिश्नर

 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्वत द्वारा शहडोल संभाग के सभी खाद्य अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिये गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के संबंध में रूट चार्ट जारी किए जाएं तथा रूटचार्ट के गांवों में निर्धारित तिथियों में गैस रिफिलिंग हेतु वाहनों को भेजा जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिये हाट-बाजारों और गांवों में निर्धारित दिवस को गैस एजेंसी द्वारा रिफिलिंग हेतु वाहन भेजे जाएं तथा निर्धारित दर और निर्धारित मात्रा में गैस की रिफिलिंग की जायें। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि गैस एजेंसियों द्वारा रिफिलिंग के लिये किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि गैस एजेंसियों द्वारा न ली जाये। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं गैस एजेंसियों द्वारा निर्धारित दर से अतिरिक्त राशि लेने पर संबंधित गैस एजेंसियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कमिश्नर ने उक्त निर्देश मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत पात्र परिवारों की महिलाओं को केवाईसी, पंचायत सचिव एवं विक्रेताओं द्वारा भरवाये जायें एवं आवश्यक दस्तावेज, आधार नम्बर, खाता नम्बर, समग्र आईडी, दो पास पोर्ट फोटो तथा पुनरीक्षित योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के उक्त दस्तावेजों के बाद अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रमाण पत्र एवं अन्य श्रेणियों के पात्रता के दस्तावेज लिये जाकर केवाईसी पूर्ण कराकर संबंधित गैस एजेंसियों द्वारा जमा कराया जाये। कमिश्नर ने निर्देश दिये है कि गैस एजेसी संचालक केवाईसी ऑयल कंपनी के पोर्टल पर तत्काल दर्ज करेंगें। ऑयल कंपनी द्वारा केवाईसी स्वीकृत किये जाने पर गैस कनेक्शन तत्काल इनस्टॉल किये जायेगे। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शहडोल के ऐसे उपभोक्ता जो 8-9 माह से राशन लेने दुकान नहीं पहुँच रहे हैं ऐसे समस्त उपभोक्ताओं के नाम पोर्टल से हटाया जाये तथा  नवीन पात्र परिवारों को पात्रता श्रेणी में पोर्टल पर जोड़ा जाये। समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा अवगत कराया गया कि ऐसे परिवारा जो 8-9 माह से राशन लेने नहीं पहुँचे हैं उनकी जांच कराई जाकर अपात्रों के नाम पोर्टल से हटाये जा रहे हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि ऐसी संस्थाएं जो एक से अधिक राशन दुकानें संचालित कर रही हैं ऐसी संस्थाओं पर विक्रेता एक से अधिक दुकानें संचालित कर रहे हैं वो दुकानें निर्धारित दिवसों में खोली जायें तथा उपभोक्ताओं की जानकारी हेतु इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में कमिश्नर द्वारा धान उपार्जन में किसानों के भुगतान की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री जे.एल.चौहान, जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर श्री विपिन पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी उमरिया श्री बलमेंद्र सिंह परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शहडोल श्री आर.एन.जाटव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

समय-सीमा पर सेवा प्रदान न करने पर कलेक्टर श्री शर्मा ने शास्ति अधिरोपित की



अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय नहीं करने पर तहसील कोतमा के विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ. के.एल. दीवान पर 250 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने अर्थदण्ड की राशि तीन दिवस के भीतर जमा की जाकर चालान की एक प्रति जिला लोक सेवा प्रबंधन, कलेक्ट्रेट अनूपपुर में भेजने के निर्देश दिए हैं। 

राज्यपाल द्वारा बीपीएल को टीमएटी जांच में राहत

राज्यपाल द्वारा बीपीएल को टीमएटी जांच में राहत 
 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    राज्यपाल और मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी की प्रेसीडेंट श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने रेडक्रास चिकित्सालय में टीएमटी जाचं के लिए आने वाले बीपीएल कार्ड धारकों से रूपये 300/-शुल्क लेने के आदेश दिये हैं। राज्यपाल के आदेशानुसार रेडक्रास चिकित्सालय में सामान्य मरीजों से टीएमटी जांच के 450 रूपये शुल्क लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि रेडक्रास चिकित्सालय ने स्वयं के व्यय से टीएमटी जांच मशीन क्रय की है। 

मनरेगा में अब एक दिन की मजदूरी होगी 174 रूपये

मनरेगा में अब एक दिन की मजदूरी होगी 174 रूपये 
 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अकुशल श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी में दो रूपये का इजाफा किया गया है। अब मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजाना 174 रूपये मजदूरी मिलेगी। यह दर एक अप्रैल 2018 से लागू हो गई है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की है।
    उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल, 2017 से मनरेगा में अकुशल श्रमिक की दैनिक मजदूरी दर 172 रूपये थी। प्रदेश के समस्त जिलों को मजदूरी की नई दरों को लागू करने के निर्देश दिये गये हैं।

जबलपुर में 23 और मण्डला में 24 अप्रैल को होगा राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस समारोह


24 को मण्डला के समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी होंगे शामिल 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के कायाकल्प के लिए जबलपुर और मंडला शहर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह किया जाएगा। जबलपुर में 23 अप्रैल को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। मण्डला में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह सम्पन्न होगा।
    संचालक पंचायत राज श्री शमीम उद्दीन ने बताया 23 अप्रैल को जबलपुर में समारोह का प्रथम सत्र दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस सत्र में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपाला भी शामिल होंगे।
    जबलपुर के समारोह में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ जी.पी. डी.पी., पंचायतों में आर्थिक विकास और आयोजना, पंचायतों में सामाजिक विकास और सतत् विकास लक्ष्य तथा युवा पंचायत-नया भारत नई सोच, डिजिटल पंचायत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प तथा स्वच्छ भारत अभियान पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यशाला में भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय के सचिव श्री अमरजीत सिन्हा, अपर सचिव डॉ.बाला प्रसाद और श्रीमती शालिनी प्रसाद भी शिरकत करेंगे।

भिण्ड अस्पताल को प्रथम, सतना को द्वितीय और एम्स भोपाल को सांत्वना पुरस्कार


स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा द्वारा दिल्ली में काया-कल्प पुरस्कार वितरित 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    केन्द्रीय लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने आज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुए काया-कल्प अवार्ड के राष्ट्रीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला अस्पताल को प्रथम, सतना को द्वितीय और जबलपुर के रानी दुर्गावती सिविल अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया। भोपाल के एम्स अस्पताल को 50 लाख रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। नई दिल्ली स्थित एम्स को ढाई करोड़ रुपये का प्रथम और चण्डीगढ़ पीजीआई को डेढ़ करोड़ रुपये का द्वितीय पुरस्कार दिया गया। केन्द्रीय लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं।
    प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री विश्वनाथन और अस्पतालों की टीम ने पुरस्कार ग्रहण किया। स्वास्थ्य सचिव श्रीमती प्रीति सूदन और श्री मनोज झालानी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
    श्री नड्डा ने कहा कि काया-कल्प अभियान से देश के अस्पतालों में काफी सुधार आया है। उन्होंने 70 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि साल के अंत में हर अस्पताल द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा कर पोर्टल पर जानकारी अपडेट की जायेगी। सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है, जिसमें मरीज की भर्ती, बीमारी का इलाज, रोग-मुक्ति, मृत्यु, ठीक होने की अवधि, इलाज से मरीज संतुष्ट हुआ कि नहीं आदि की जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि मेरा अस्पताल एप द्वारा इस वर्ष अस्पतालों का सर्वे भी होगा।

गरीबों के पसीने की पूरी कीमत देगी सरकार - मुख्यमंत्री

 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेदूपत्ता संग्राहक उर्मिला और पार्वती को पहनाई चप्पल, मुख्यमंत्री द्वारा 30 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों को उनके पसीने की पूरी कीमत सरकार देगी। वन उत्पादों का संग्रहण करने वाले संग्रहकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। बाजार में मूल्य कम होने पर सरकार समर्थन मूल्य पर उत्पाद को खरीदेगी। प्रदेश सरकार ने तेन्दूपत्ता श्रमिकों की मजदूरी दर 1250 रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर दो हजार रूपये प्रति मानक बोरा कर दी है। समर्थन मूल्य पर महुआ फूल एवं गुल्ली की संग्रहण दर 14 रू. से बढ़ाकर 30 रू. प्रति किलो की गई है। अचार की गुठली की 100 रू. प्रतिकिलो मूल्य पर  खरीदी की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री आज सीधी जिले के कुसमी तहसील अंतर्गत टंसार में तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मोके पर तेन्दूपत्ता संग्राहको को आनलाईन क्लिक के माध्यम से 2.5 करोड़ रू. का बोनस वितरण किया। सीधी जिले में 1 लाख 44 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 16 करोड़ 44 लाख रू. का बोनस वितरण किया जाना है।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र धौहनी अंतर्गत 30 करोड़ 70 लाख रू. लागत के कुल 38 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। 166 स्व सहायता समूहो के 1992 परिवारो को आर.एफ. 71 स्व सहायता समूहों के ग्राम संगठनो की सी.आई.एफ. 47 ग्राम संगठनो को स्टार्ट अप की कुल राशि एक करोड़ चौदह लाख सत्तर हजार रू. का वितरण किया, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1 हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन का वितरण, 1291 व्यक्तियों को भू अधिकार पत्र एवं राजस्व पट्टे का वितरण के साथ-साथ विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 20474 हितग्राहियों को 47 करोड़ 35 लाख 62 हजार 6 सौ बासठ रू. के लाभ से लाभान्वित किया।
    चरण पादुका योजना का किया आरम्भ - सीधी जिले के लुरघुटी समिति की तेन्दूपत्ता संग्राहक उर्मिला बैंगा और पार्वती पनिका के पैरों में अब छाले नहीं पडे़गे। उनकों जंगल में साफ और ठण्डा पानी पीने के लिए नहीं भटकना पडेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उक्त संग्राहकों को अपने हाथों से चप्पल पहनाई और साड़ी तथा पानी की वाटल भेंट की।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में चरण पादुका योजना का शुभारम्भ सीधी जिले के टंसार से किया। यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की जायेगी। प्रत्येक तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार की महिला को चप्पल तथा एक साड़ी और पुरूष कों जूता पहनाया जायेगा तथा सभी को पानी की वाटल निःशुल्क प्रदान की जायेगी। इस योजना से सीधी जिले के  62 हजार  परिवार लाभान्वित होंगे।
    अनुज और शिवम के हृदय का होगा आपरेशन - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम चन्द्रवाही तहसील बहरी के अनुज रावत को 95 हजार रू. एवं ग्राम तेदुआ नं.2 तहसील सिहावल के शिवम कोरी को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत इलाज के लिए 40 हजार रू. की स्वीकृत प्रदान की है।
    सभी श्रमिकों को चार वर्ष के अंदर मिलेगा पक्का मकान-  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब कोई भी श्रमिक मजबूर नहीं रहेगा। अब महुआ का फूल बिनने वाले साल का बीज बिनने वाले अचार की गुठली बिनने वाले फसल काटने वाले, गिट्टी तोड़ने, हम्माली करने वाले, ढाई एकड़ से कम जमीन वाले किसान सहित सभी असंगठित श्रमिकों को शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ दिया जायेगा। हर गरीब को जमीन मिलेगी, वन-भूमि पर पुराने कब्जाधारियों को वनाधिकार पट्टे दिये जायेगें। हर पट्टाधारी को मकान बनाने के लिये प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना में वित्तीय सहायता दी जायेगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले चार साल में सभी आवासहीन श्रमिकों को पक्के घर उपलब्ध करवाये जायेंगे। प्रदेश की जनता को सड़क और बिजली जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़गा। राज्य सरकार गरीबों को मकान के लिये जमीन और प्राथमिकता से बिजली उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि अब एक अप्रैल से पंजीकृत श्रमिकों को सिर्फ 200 प्रतिमाह फ्लेट रेट बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
    श्रमिकों के लिये महत्वपूर्ण घोषणाएँ की। उन्होंने कहा कि अब श्रमिक परिवार में गर्भ में बच्चा आने पर 6 माह से 9 माह के बीच पर उनकी मॉ के खाते में 4 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी। बेटी/बेटा के जन्म पर 12 हजार रूपये अलग से दिये जायेंगे। श्रमिकों के बच्चों की पहली कक्षा से उच्च शिक्षा तक की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी। श्री चौहान ने श्रमिकों को उनके कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये हर गॉव में 5-5 लोगों की समिति भी गठित की जायेगी।
    महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार सहन नहीं किया जायेगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के धरती पर महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार सहन नहीं किया जायेगा यदि कोई भी व्यक्ति महिलाओं के साथ दुराचार करता है तो उसे फासी की सजा दी जानी चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि उन्होने पुलिस को आदेश दिया है कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए स्थानीय शासन में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है।
    श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार अगले माह एक लाख नौकरियॉ निकालने जा रही है। इन नौकरियो में महिलाओ के लिए आरक्षण की व्यवस्था रहेगी पुलिस की भर्ती मे भी  महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा ।
    आजीविका मिशन को सुदृढ़ किया जायेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अजीविका मिशन को बैंक लिंकेज और अन्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन समुचित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस वर्ष से स्कूल के ड्रेसों की सिलाई का कार्य अजीविका मिशन की बहनों द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही पोषण आहार भी फेडरेशन बनाकर स्वसहायता समूह की बहने बनायेगी। इस अवसर पर समुदाय स्तरीय संगठनों द्वारा आजीविका उत्पादों की भेंट मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उपस्थित अतिथियों को किया।
    इनकी रही उपस्थिति - इस अवसर पर सांसद रीती पाठक, विधायक धौहनी कुँवर सिंह टेकाम, विधायक सीधी केदार नाथ शुक्ल, विध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, राज्य वन लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष महेश कोरी, जिला अध्यक्ष लघु वनोपज संघ रामरती, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी हीराबाई सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, गणमान्य नागरिक लालचन्द्र  गुप्ता, राजेश मिश्रा के.के. तिवारी, इन्द्रशरण सिंह, सुरेश सिंह. उपेन्द्र सिंह, पुनीत नरायण शुक्ल एमडी वन विभाग भोपाल जब्बाद हसन कमिश्नर रीवा महेश चन्द्र चौधरी, आईजी रीवा उमेश जोगा, सीसीएफ रीवा विन्सेन्ट रहीम, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, डीएफओ वृजेन्द्र झा, एसडीएम चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस, एसडीएम कुसमी अनुराग तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत एसएन शर्मा सहित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
    विधायक धौहनी ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व की स्थिति को मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयास से पूर्ण रूपेण बदल गई है। आज कुसमी क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में जाल बिछाया जा चुका है। धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो आईटीआई स्थापित की गई है जिससे युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो रहा है मुख्यमंत्री जी के प्रयास से क्षेत्र में सिचाई की सुविधा में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही क्षेत्र में अजीविका मिशन द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। सभी घरों में विद्युतीकरण का कार्य प्रारंम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया।
    श्री टेकाम ने मुख्यमंत्री जी से क्षेत्र के विकास के लिए कुसमी में व्यवहार न्यायलय, मडवास को तहसील का दर्जा, खाम्ह घाटी में रोड उन्नयन का कार्य, मड़वास बिजली तथा टिकरी में महाविद्यालय खोलने एवं कई सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित मॉग रखी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी मॉगों पर सकारात्मक रूप से विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
    सांसद  श्रीमती पाठक ने मुख्यमंत्री जी का क्षेत्र का विकास करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान बहुत संवेदनशीलता के साथ हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। तथा उनके सहयोग से सीधी क्षेत्र निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।

अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर निर्माण कार्य 1 महीने मे हो जाएगा पूर्ण

अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर निर्माण कार्य 1 महीने मे हो जाएगा पूर्ण 
कार्य में सुरक्षा का रखा जा रहा है पूरा ध्यान- श्री सिंह 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आरएन सिंह ने बताया कि अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर के निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, यह कार्य 1 महीने के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि वेंकटनगर एवं अनूपपुर टाउन को छोड़कर समस्त 40.60 कि मी मार्ग के उन्नतिकरण का कार्य किया जा चुका है। इनके मध्य में यातायात सुरक्षा की दृष्टि से कुछ पैच छोड़े गए हैं। वेंकटनगर टाउन मे उन्नयन का कार्य प्रगति पर है, जिसे पूर्ण करने के बाद पैच रिपेयर करते हुए अनूपपुर टोवान के कार्य को किया जाएगा।सुरक्षा की दृष्टि से सेफ्टी रिबन एवं गनी बैग के इंतेजाम किए गए हैं। 

मेसर्स कृषि विकास केंद्र बिजुरी पर उर्वरक विक्रय पर लगाया गया विक्रय प्रतिबंध हटा

मेसर्स कृषि विकास केंद्र बिजुरी पर उर्वरक विक्रय पर लगाया गया विक्रय प्रतिबंध हटा 
 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    पंजीयन प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री एन डी  गुप्ता ने बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किसानो को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक प्रदान करने की दृष्टि से मेसर्स कृषि विकास केंद्र बिजुरी से संबन्धित  मेसर्स इंडियन पोटाश लिमिटेड सीताकथी बिजीनेस सेंटर चेन्नई के उर्वरक का उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भोपाल मे विश्लेषण उपरांत अमानक पाये जाने पर जिले मे क्रय, विक्रय, भंडारण एवं परिवहन को प्रतिबंधित कर एफआईआर दर्ज करने संबंधी आदेश जारी किए गए थे। तत्पश्चात गार्ड सैंपल को संचालनालय किसान कल्याण एवं कृषि विकास के आदेश अनुसार पुनः विश्लेषण हेतु आरएफसीएल, कृषि विभाग, भारत सरकार चेन्नई की प्रयोगशाला मे भेजा गया। पुनः प्रपट विश्लेषण रिपोर्ट मे उर्वरक का मानक होना पाया गया है। उक्त रिपोर्ट एवं संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के मार्गदर्शन अनुसार मेसर्स कृषि विकास केंद्र बिजुरी एवं निर्माता कंपनी मेसर्स इंडियन पोटाश लिमिटेड सीताकथी बिजीनेस सेंटर चेन्नई पर लगाया गया विक्रय प्रतिबंध को हटाकर उर्वरक विक्रय अधिकार पत्र को बहाल किया जाता है।

आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत पात्र परिवारों का सर्वे 30 अप्रैल तक - डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव

आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत पात्र परिवारों का सर्वे 30 अप्रैल तक - डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव 
प्रतिवर्ष 5.00 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का मिलेगा लाभ 
अनुपपुर | 20-अप्रैल-2018
 
   
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5.00 लाख रूपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाना है। इस हेतु पात्र परिवारों की सूची को अद्यतन करने हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सर्वे किया जाना है। पात्र परिवारों का आधार निम्नलिखित होगा- चिन्हित स्वास्थ्य व्यवसाय आधारित शहरी परिवार, ऐसे परिवार जो एक कमरे के कच्चे मकान में निवास करते है, परिवार जिसमें 15 सें 59 वर्ष के सदस्य नही है, परिवार की मुखिया महिला जिसमें 16 से 59 वर्ष के पुरूष सदस्य नही है, दिव्यांग सदस्य जिसमें समर्थ पुरूष नहीं है, अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार, भूमिहीन परिवार जिनका आय का स्त्रोत मजदूरी से प्राप्त होता है, भीख पर आश्रित निर्धन, सिर पर मैला ढोने वाले परिवार, विशेष जनजाति समूह में एवं छुडाये गये बंधुआ मजदूर आदि। सर्वे दिनांक 30 अप्रैल 2018 से 07 मई 2018 तक किया जाना है। एवं सर्वे से संबधित  डाटा फीडिंग का कार्य 10 मई 2018 तक किया जाना है। इस हेतु प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 22 अप्रैल 2018 से 26 अप्रैल 2018 के मध्य किया जाना है। 30 अप्रैल 2018 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जाना है। उक्त ग्राम सभा में पंचायत सचिव के द्वारा पात्रता सूची का वचन किया जायेगा एवं योजना से संबधित प्रचार-प्रसार किया जावेगा।

मध्‍य प्रदेश को ‘सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य’ पुरस्‍कार 3 मई को माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा प्रदान किया जाएगा





अनुपपुर 20 अप्रैल 2018/ सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य पुरस्‍कार की घोषणा आज ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष श्री रमेश सिप्‍पी द्वारा की गई। सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य पुरस्‍कार भारत के माननीय राष्‍ट्रपति द्वारा 3 मई, 2018 को राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों के वितरण के दौरान प्रदान किए जाएंगे।
मध्‍य प्रदेश द्वारा अपने यहां फिल्‍मांकन में सहूलियत सुनिश्चित करने के प्रयासों को देखते हुए इस राज्‍य को ‘सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य पुरस्‍कार’ प्रदान किया गया। मध्‍य प्रदेश सुव्‍यवस्थित वेबसाइट बनाने और फिल्‍म अनुकूल बुनियादी ढांचा स्‍थापित करने के साथ-साथ विभिन्‍न तरह के प्रोत्‍साहनों की पेशकश कर रहा है, संबंधित डेटाबेस का रख-रखाव बढि़या ढंग से कर रहा है और इसके साथ ही विपणन एवं संवर्धन संबंधी पहल भी कर रहा है। ज्‍यूरी ने इसमें भाग लेने वाले 16 राज्‍यों में से मध्‍य प्रदेश का चयन सर्वसम्‍मति से किया है। मध्‍य प्रदेश को उन जाने-माने फिल्‍म निर्माताओं की ओर से भी सकारात्‍मक प्रतिक्रिया या फीडबैक मिला है, जो यहां पहले फिल्‍मांकन कर चुके हैं। पुरस्‍कारों के लिए राज्‍य द्वारा अपनी दावेदारी पेश करने के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की गई। उत्‍तराखंड राज्‍य को अपने यहां फिल्‍म अनुकूल परिदृश्‍य सुनिश्चित करने की दिशा में किए गए उल्‍लेखनीय प्रयासों को ध्‍यान में रखते हुए ‘विशेष उल्‍लेख प्रमाणपत्र’ प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष श्री रमेश सिप्‍पी ने कहा, ‘ज्‍यूरी के सदस्‍य अपने-अपने राज्‍यों में फिल्‍म अनुकूल परितंत्र सृजित करने की दिशा में निरंतर कदम उठाने के लिए उत्‍तर प्रदेश और गुजरात के प्रयासों की सराहना करते हैं और इसके साथ ही यह उम्‍मीद करते हैं कि ये राज्‍य अपने अच्‍छे कार्यों को आगे भी जारी रखेंगे। इस वर्ष मध्‍य प्रदेश ने अपने यहां फिल्‍मांकन करना आसान करके यह पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है, जहां बड़ी संख्‍या में फिल्‍म निर्माताओं ने विगत वर्षों के दौरान फिल्‍मांकन किया है। मध्‍य प्रदेश उत्‍कृष्‍ट बुनियादी सहायता एवं फिल्‍मांकन संबंधी बुनियादी ढांचा मुहैया कराने के साथ-साथ फिल्‍म बनाने के लिए एक सूचनाप्रद वेबसाइट और अनेक प्रोत्‍साहनों की भी पेशकश कर रहा है। उनकी प्रविष्टि को अत्‍यंत  व्यापक तरीके से दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया था। इसके अलावा, ज्‍यूरी ने उत्‍तराखंड के एक दुर्गम क्षेत्र होने के साथ-साथ एक अपेक्षाकृत नया राज्य होने के बावजूद इस राज्‍य द्वारा अपने यहां फिल्‍मांकन की दिशा में किए गए उल्‍लेखनीय प्रयासों को भी रेखांकित किया है। इसे ध्‍यान में रखते हुए उत्‍तराखंड को विशेष उल्‍लेख प्रमाणपत्र दिया गया है।’
सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य पुरस्‍कार 2017 के चयन के लिए संबंधित ज्‍यूरी की अध्‍यक्षता जाने-माने फिल्‍म निर्माता श्री रमेश सिप्‍पी ने की। ज्‍यूरी में प्रख्‍यात फिल्‍म निर्माता श्री नागराज मंजुले, श्री राजा कृष्‍ण मेनन, श्री विवेक अग्निहोत्री और मोशन पिक्‍चर डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स एसोसिएशन के एमडी श्री उदय सिंह भी शामिल थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें