Sunday, September 9, 2018

जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान की सराहनीय पहल

जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान की सराहनीय पहल


अनूपपुर 9 सितम्बर 2018/ जन्मदिन के अवसर पर भगवान के दर्शन करना, नारियल चढ़ाना, दोस्तों परिवारजनो के साथ बैठ कार्यक्रम करना, फल बाँटना मिठाई बाटना आदि चीज़ें समाज में लोग करते आए हैं। इनसे ऊपर उठकर परोपकार की ऐसी भावना को प्रदर्शित करना जिसमें आप जिसे लाभान्वित कर रहे हैं उसे नही जानते। फिर भी नैतिक ज़िम्मेदारी को समझते हुए आप उस दिशा में आगे बढ़ते हैं। वह कार्य निःसंदेह सराहनीय है। ऐसी ही एक पहल  अनूपपुर के जागरूक युवा वर्ग ने की है।  समाजसेवी श्री पंकज अग्रवाल ने अपने मित्रों के साथ अपने जन्मदिवस पर रक्त दान किया। श्री अग्रवाल समेत कुल 10 युवाओं ने ज़िला अस्पताल में 10 यूनिट रक्त का दान किया। जन्मदिन के दिन इन युवाओं की यह पहल बहुत से घरों के दीपक को बचाएगी और बहुत से दीपको को जलाने में मददगार होगी। ख़ुद एक दीपक न जलाकर इस पहल ने एक साथ कई दीपक जला दिए। युवाओं की इस पहल की कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर॰पी॰ श्रीवास्तव ने सराहना की है। आपने कहा यह पहल अनुकरणीय है। श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा एक ज़िम्मेदार नागरिक होने एवं मानवता का जीवंत उदाहरण है यह पहल। जन्मदिन में रक्तदान की इस सराहनीय पहल में पंकज अग्रवाल समेत अभिनव गुप्ता, राकेश गौतम, भीम साहू, अभिषेक अग्रवाल, पंकज गुप्ता,मोनू खडेलवाल, वरुण चटर्जी,आदर्श दुबे , ईसान पाल ,नील पटेल एवं ज्ञानेंद्र राठौर ने रक्त का दान किया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें