Tuesday, August 7, 2018

पैडी ट्रांसप्लांटर के उपयोग से धान का रोपण है आसान

पैडी ट्रांसप्लांटर के उपयोग से धान का रोपण है आसान 
शासन द्वारा सहायता राशि भी है उपलब्ध 
अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
 
   उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से धान का रोपण अत्यंत ही सरल एवं सहन है। इसके माध्यम से एक से सवा घंटें में एक एकड़ खेत में धान का रोपण किया जा सकता है। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में पॉलीथीन की लगभग 3 फुट चौडी और 10 फीट लम्बी शीट बिछाए (आवश्यकतानुसार बडी शीट ली जा सकती है) इस शीट में लगभग एक इंच मोटी मिट्टी एवं गोबर की मिश्रित लेयर तैयार कर उसमें धान के बीजों का रोपण करें एवं आवश्यकतानुसार पानी दें। आपने बताया लगभग 15 दिनों में जब धान के पौधे लगभग 6 से 7 इंच लम्बाई के हो जाएं तब नर्सरी में तैयार पौधों का उपयोग पैडी ट्रांसप्लांटर  के माध्यम से रोपण के लिए किया जा सकता है। आपने बताया तैयार पौधों की जड़े जुड़ जाती है एवं एक सम्पूर्ण लेयर में धान के पौधे प्राप्त हो जाते है। इन पौधों की एक जुट लेयर की 9 इंच चौडाई में काटकर पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से रोपण किया जा सकता है।
    श्री गुप्ता ने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर के क्रय में शासन द्वारा पत्रतानुसार 1 लाख 25 हजार से लेकर 1 लाख 44 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक कृषक उक्त योजनाओं का लाभ लेकर, इस उन्नत यंत्र का प्रयोग कृषि मे कर सकतें हैं।
 

संभागायुक्त श्री जैन ने पैडी ट्रांसप्लांटर के भौतिक प्रदर्शन का अवलोकन किया

संभागायुक्त श्री जैन ने पैडी ट्रांसप्लांटर के भौतिक प्रदर्शन का अवलोकन किया 
प्रगतिशील किसान रामप्रमोद साहू अनूपपुर के सकोला में 
अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 

    उन्नत एवं आधुनिक तकनीकों के उपयोग के माध्यम से कृषि उत्पादन को बढ़ाकर कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए शासन प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में अनूपपुर के कृषकों को पैडी ट्रांसप्लांटर (धान के रोपण के लिए) के माध्यम से धान के रोपण की प्रक्रिया का अनूपपुर के ग्राम सकोला में भौतिक प्रदर्शन कर अवगत कराया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषकों समेत संभागायुक्त श्री जे के जैन कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने इस प्रक्रिया के भौतिक प्रदर्शन का अवलोकन किया। उपसंलाक कृषि श्री एन डी गुप्ता ने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से 01 से सवा घंटे में 01 एकड़ क्षेत्र में धान का रोपण किया जा सकता है।
 

बीते 24 घंटे में जिलें में 29.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 29.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 29.0 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 10.2, बेनीबारी में 4.0, कोतमा में 3.0, जैतहरी में 7.8, वेंकटनगर में 4.0, मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

पटवारी प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास एवं मेस की सुविधा स्वीकृत

पटवारी प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास एवं मेस की सुविधा स्वीकृत 

अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख) जिला अनूपपुर में पटवारी प्रशिक्षणार्थियों के आवास एवं मेस व्यवस्था हेतु श्री राजबहोर सोनी, निवासी पटौराटोला अनूपपुर वार्ड नं. 12 पुरूष प्रशिक्षणार्थी हेतु (स्थान-मंदाकिनी होटल जैतहरी रोड अनूपपुर) दरें आवास रूपये 50 पचास प्रतिदिन एवं मेस रूपये 150 एक सौ पचास प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की दर व्यवस्थाए उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति दे दी गई है। प्रत्येक रहवासी प्रशिक्षणार्थी को आवास में पलंग/बिस्तर की व्यवस्था आवश्यक रहेगी, मीनू अनुसार शुद्ध, स्वच्छ भोजन की व्यवस्था रहेगी, हॉस्टल की राशि का भुगतान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा, हॉस्टल में प्रशिक्षणार्थियों के सम्पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी सुविधा प्रदाता की होगी, पुरूष प्रशिक्षणार्थियों की अधिकतम संख्या 70 है, परन्तु प्रशिक्षण हेतु छात्रावास में प्रशिक्षणार्थी को रहना अनिवार्य नहीं है।
 

शिक्षकों की भर्ती हेतु विशेष जॉब फेयर 10 अगस्त को

शिक्षकों की भर्ती हेतु विशेष जॉब फेयर 10 अगस्त को 

अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे से शासकीय आई.टी.आई. परिसर, अनूपपुर में जॉबफेयर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कॉल भी सविसेस, प्राय. लिमि. रायपुर (छ.ग.) कम्पनी के द्वारा विद्या मितान प्रोजेक्ट के तहत गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं आंग्ल भाषा विषयों के लिये योग्यताधारी आवेदकों का चयन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को  प्रतिमाह रू. 15050-16500 की दर से मानदेय प्रदाय किया जावेगा। भर्ती पश्चात आवेदकों की पदस्थापना छत्तीसगढ़ (सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, दंतेवाडा, नारायनपुर, बीजापुर, सुकमा) जिलों में की जावेगी। उम्र सीमा नही महिलायें भी पात्र है। आवेदकों का संबन्धित विषय में एम एस सी के साथ बीएड होना अनिवार्य है।

अध्यापक संवर्ग की अनंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित

अध्यापक संवर्ग की अनंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित 
 
अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा जिले अन्तर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग की 01 अप्रैल 2018 की स्थिति में अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया है कि सूची जिले के सभी प्राचार्यों एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ई-मेल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दी गई है। वरिष्ठता सूची अवलोकन उपरान्त जिन अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों के नाम छूटे हों, या आवश्यक प्रविष्टियां दर्ज न हों अथवा किसी प्रकार का संशोधन हो वह अपने आवेदन निर्धारित प्रारुप में मय अभिलेखों की छायाप्रति सहित प्राचार्य के प्रमाणीकरण उपरान्त 20 अगस्त 2018 तक कार्यालय जिला पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन के परिणाम घोषित

नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन के परिणाम घोषित 
 
अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ. आर पी तिवारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्र. 08 के पार्षद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के श्री संजय कुमार विजयी हुए है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत डूमरकाछार के सरपंच के चुनाव में श्रीमती गीता विजयी हई है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ की ग्राम पंचायत बिजौरीके सरपंच के चुनाव में श्री गोप सिंह विजयी हए एवं ग्राम पंचायत करनपठार के सरपंच के चुनाव में श्री राजेन्द्र सिंह विजयी हुए है। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी वार्ड क्रमांक 12 में पंच के चुनाव में श्रीमती कीर्ति विजयी हुई है,जनपदपंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बरतराई के वार्ड क्र. 01 में पंच के चुनाव में श्रीमती अनीता विजयी हई है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत करौंदी के वार्ड क्रमांक.8 में पंच के चुनाव में श्रीमती सियावती विजयी हए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत हर्रई के वार्ड क्रमांक 13 में पंच के चुनाव में श्री दान सिंहविजयी हए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत फरहदा के वार्ड क्रमांक 04 में पंच के चुनाव में कुंवर सिंह एवं वार्ड क्रमांक 09 में श्रीमती जुबैन निशाविजयी हुए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत लीलाटोला के वार्ड क्रमांक 03 में पंच के चुनाव में श्री कमल सिंह विजयी हुए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत बेंदी के वार्ड क्रमांक 18 में पंच के चुनाव में श्रीमती प्रेमवती विजयी हई, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत किरगी के वार्ड क्रमांक 19 में पंच के चुनाव में बसंत सिंह विजयी हुए हैं।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 10 अगस्त को

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 10 अगस्त को 

अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    आगामी त्यौहार ईदुज्जहा-22 अगस्त, गणेश चतुर्थी-13 सितम्बर एवं मोहर्रम-21 सितम्बर को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार 10 अगस्त को अपरान्हृ 4 बजे से कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शन्ति समिति की बैठक संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है।

अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये अनूपपुर में कन्ट्रोल रूम स्थापित

अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये अनूपपुर में कन्ट्रोल रूम स्थापित 

अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये कन्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल कक्ष क्रं. 48 (भू-अभिलेख शाखा) में की गई है। उक्त कन्ट्रोल रूम में जिला आयूष विभाग श्री तेजभान सिंह, जल संसाधन विभाग के श्री बाबू लाल सिंह, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के श्री विरेंन्द्र सिंह उईके, लोक निर्माण विभाग के श्री तुलाराम सिंह, पशु चिकित्सा सेवाये के श्री सत्येन्द्र कुमार वर्मा, परियोजना अधिकारी, अजीविका परियोजना के श्री संतोष कुमार बैगा की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारियों का दायित्व होगा की बाढ़ संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाए तथा प्रत्येक ग्रुप में पदस्थ कर्मचारी अपने ड्यटी के कम से कम एक बार राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारियों को सूचना प्रेषित करेंगें। अतिवर्षा/बाढ़ से होने वाली जनहानि/पशुहानि की जानकारी निर्धारित प्रपत्र (संलग्न अवलोकनार्थ) पर प्रभारी अधिकारी राहत शाखा को दोपहर 11 बजे तक अनिवार्य रूप उपलब्ध करायेंगें एवं जिलें में अतिवर्षा/बाढ़ से होने वाली क्षति  की जानकारी से राज्यस्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरषभाष 0755-2441419 पर सूचित करेंगें। यदि कोई उल्लेखनीय घटना नहीं भी घटी है तो भी यह प्रतिवेदन करना है कि कोई घटना नही घटी है व प्रतिदिन वर्षामापी केन्द्रों से प्रातः 8:00 बजे जानकारी संकलित कर बाढ़-आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख जिला अनूपपुर को सूचित करेंगें।
 

अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान

अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान 
 
अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आम नागरिको ने जनसुनवाई का महत्व पहचाना है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
   जनसुनवाई में जनपद पंचायत अनूपपुर ग्राम सकोला पो बदरा निवासी शशी सोनी ने पुनः काम दिलाने के संबंध में,तह. पुष्पराजगढ़ ग्राम अल्होर पो. करपा निवासी शिवकुमार पिता श्री सुभाष प्रसाद ने पटवारी के द्वारा पट्टा न बनाये जाने के संबंध में, ग्राम बिचारपुर पो. लामाटोला निवासी कमलेश कुमार बैगा पिता डफली बैगा ने भृत्य के पद पर कार्यरत के संबंध में, डाकघर पटनाकला वार्ड क्रं 04 थाना चचाई तहसील निवासी वनमाली पिता तीरथ सिंह ने ग्राम पटनाकला, प.ह. पटनाकला, रानिमं. व तहसील अनूपपुर स्थित शासकीय आम निस्तार की भूमि खसरा क्रं. 472 से अतिमक्रमण हटाने हेतु। संबंध में अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जनसुनवाई में उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।
 

विश्व स्तपान सप्ताह के अंतर्गत तुलसी महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विश्व स्तपान सप्ताह के अंतर्गत तुलसी महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 
 
अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह 2018 के अंतर्गत शासकीय तुलसी महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यशाला क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्र्रम में परियोजना अधिकारी द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के उद्देश्य के बारे  में विस्तार पूर्वक समझाया गया। कार्यशाला में पर्यवेक्षक श्रीमती निशाकरण सिंह ने बतया कि बच्चें या मॉं दानो में से कोई बिमार हो तो दोनो ही स्थिति में स्तन पान करा सकते है। शिशुओं में बीमारी की दर को कम करने के लिए स्तनपान एक प्रभावी हस्ताक्षेप है। कार्यशाला उपरान्त क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में 80 छात्र/छा़त्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पांच टीमें बनाई गई। जिसमें टीम डी ने प्रथम, टीम ए ने दवितीय, टीम बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता के उपरांत विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
 

ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता संवाद आज

ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता संवाद आज 

अनुपपुर | 07-अगस्त-2018
 
 
    सुगढ़ अनूपपुर की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता संवाद आज  8 अगस्त को प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जायेगा इस संवाद में जिलें को खुलें में शौच मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं नागरिकों से अपेक्षित सहायोग के संबध में विस्तरित चर्चा की जाएगी। इस जन संवाद में कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के नागरिक उपस्थित रहेगे।
 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें