Tuesday, October 2, 2018

ग्रामीण आदिवासी महिलाओं ने सीखे स्वावलंबी बनने के गुर

ग्रामीण आदिवासी महिलाओं ने सीखे स्वावलंबी बनने के गुर 
सोयाबीन और शहद प्रसंस्करण पर इंदिरा गाँधी जनजातीय विश्वविद्यालय में आजीविका व्यापार केंद्र में दिया गया प्रशिक्षण 
अनुपपुर | 02-अक्तूबर-2018
 
   कौशलयुक्त आजीविका संसाधनों के विस्तार के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आजीविका व्यापार केंद्र (एलबीआई) का संचालन किया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित इस केंद्र का उद्देश्य पिछड़े आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लोगों को स्वावलंबी बनाना है। विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. टी. वी. कटटीमनी के मार्गदर्शन में एलबीआई निरंतर कार्य कर रहा है। यह बात विश्वविद्यालय के आजीविका व्यापार केंद्र (एलबीआई) के समन्यवयक डॉ. आशीष माथुर ने कही। डॉ. माथुर आजीविका व्यापार केंद्र में कृषि विज्ञानं केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
    उन्होंने बताया कि सोया और शहद प्रसंस्करण क्षेत्र अत्यंत वृहद् और महत्वपूर्ण आजीविका क्षेत्रों में से एक है। वनांचल और कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण ये दोनों ही उत्पाद यहाँ प्रचुर मात्र में उपलब्ध हैं। उन्होंने कृषक महिला सदस्यों को कृषि क्षेत्र में स्वाबलंबी बनने के साथ-साथ एक मजबूत आजीविका संसाधन तैयार करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. माथुर ने बताया की कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में शुरुआती छः माह तक क्षेत्रीय लोगों को उनके उत्पाद को निःशुल्क प्रसंस्करण किया जाएगा, जिसका समुचित विक्रय कर अधिक मुनाफा होगा। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को व्यवस्थित प्रसंस्करण प्रक्रिया से जुड़कर लाभार्जन करना है। उन्होंने सोया और शहद प्रसंस्करण पर विस्तृत रूप से कृषक महिलाओं का मार्गदर्शन किया।
    इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ. एस. के. पाण्डेय ने भी महिला कृषकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने महिला कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण की उपयोगिता और वर्तमान परिदृश्य में महत्वता पर तकनीकी जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के खाद्य वैज्ञानिक सुनील कुमार राठौर ने महिला कृषकों को पोषित आहार और सोयाबीन की महत्वता पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पौष्टिक खाद्य श्रृंखला में सोयाबीन का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। कार्यशाला के दौरान एलबीआई के लाइजनिंग अधिकारी अवकाश गर्ग, इंस्ट्रक्टर शिवेंद्र तिवारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनीता ठाकुर, योगेश राजपूत, संदीप चौहान ने भी कृषक महिलाओं का मार्गदर्शन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र की 40 महिला कृषकों ने सोया और शहद प्रसंस्करण के आधुनिक तरीकों की जानकारी ली।
सिर्फ 4 किलो सोयाबीन से 24 लीटर दूध
    उच्च प्रोटीन प्रदान करने वाले सोयाबीन के अनेक फायदे हैं। खाद्य वैज्ञानिक सुनील राठौर ने बताया कि शरीर को तंदरुस्त और बलवान बनाने के लिए हमारे शरीर को प्रतिदिन बड़ी मात्रा में प्रोटीन की आवश्यकता होती है। सोया प्लांट से दूध निर्माण प्रक्रिया समझाते वक्त महिला कृषकों को सोयाबीन की महत्वता भी बताई गई। इंस्ट्रक्टर शिवेंद्र ने बताया कि सिर्फ 4 किलोग्राम दूध से हम उच्च प्रोटीन और गुणवत्ता वाला 24 लीटर सोया दूध प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस दूध के जरिये 5-6 किलोग्राम जायकेदार पनीर (टोफू) का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि दूध से निर्माण किये जाने वाले पनीर की कीमत जहाँ बाजार में 3 सौ रुपये प्रति किलोग्राम होती है जबकि सोयाबीन से बनाये जाने वाले स्वादिष्ट पनीर की कुल लागत प्रति किलोग्राम डेढ़ सौ रुपये के करीब आती है।
विश्वविद्यालय करेगा सबसे सस्ते शहद का उत्पादन
    आजीविका व्यापार केंद्र (एलबीआई) के समन्यवयक डॉ. आशीष माथुर ने बताया कि अत्याधुनिक शहद पैकेजिंग मशीनों के जरिये जल्द ही विश्वविद्यालय प्रबंधन सबसे सस्ते शहद प्रसंस्करण की कड़ी तैयार करेगा। उन्होंने बताया की माननीय कुलपति जी के निर्देशन में केंद्र प्रसंस्कृत खाद्य प्रशिक्षण के दौरान अमरकंटक के शुद्ध परिवेश में उत्पन्न शहद को सबसे सस्ते दरों में लोगों तक पहुंचाएगा। क्षेत्रीय ग्रामीणों के जरिये अमरकंटक क्षेत्र में शहद श्रृंखला की शुरुआत की जाएगी। इसके जरिये क्षेत्रीय जन शहद विक्रय में मुनाफा कमा सकेंगे।

निर्वाचन कार्य सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए विस्तृत दिशा निर्देश

निर्वाचन कार्य सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए विस्तृत दिशा निर्देश


अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, श्री वीएल कांताराव ने समस्त कलेक्टर्स को सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ एवं कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं। आपने शस्त्र लाइसेन्स निलम्बन के आदेश जारी करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करने, शराब की बिक्री पर निषेध ( शुष्क दिवस) घोषणा करने, लाउडस्पीकर के उपयोग के सम्बंध में आदेश जारी करने, मतदान दिवस के दिन स्थानीय एवं सवैतनिक अवकाश सम्बंधी आदेश जारी करने (यदि आवश्यक हो), शासकीय सेवकों को आदर्श आचरण संहिता अंतर्गत अपेक्षित आचरण से अवगत कराने, निर्वाचन नियमो के प्रासंगिक प्रावधानो से विभिन्न दलो एवं शासकीय सेवकों को अवगत कराने, सेक्टर मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति, मतदान केंद्र, मतगणना स्थल, वितरण केंद्र, प्राप्ति केंद्र आदि के लिए अधिग्रहण आदेश जारी करने, वाहनों के अधिग्रहण की कार्यवाही, पेट्रोल पम्प मालिकों से स्टॉक आरक्षण सम्बंधी आदेश जारी करने, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता के सम्बंध में राजनैतिक दलो एवं अभ्यर्थियों का ध्यान आकृष्ट करने, निर्भीक होकर रिश्वत प्रलोभन आदि से मुक्त होकर मतदान करने के सम्बंध में जागरूकता लाने, सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने (यदि आवश्यक हो) तथा विभिन्न सांख्यकीय जानकारी एवं डाटा निर्धारित प्रारूप में प्रदाय करने के सम्बंध में आवश्यक तैयारियाँ समय से पूर्ण करने के लिए कहा है ताकि निर्वाचन कार्य सुगमता पूर्वक सम्पन्न किया जा सके।

स्वच्छ कार्यालयों को मिली प्रोत्साहन राशि

स्वच्छ कार्यालयों को मिली प्रोत्साहन राशि

अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता के मानक को प्रदर्शित कर रहे कार्यालयों के संचालकों को सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक, शासकीय माध्यमिक शाला बरगवाँ, लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़, आंगनवाड़ी केंद्र चिल्हारी एवं पंचायत भवन छातापटपर को भवनो में स्वच्छता की उत्कृष्ट व्यवस्था एवं मानक स्थापित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, सीईओ ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ सिडाना ने बताया कि उक्त समस्त कार्यालयों को 20 हज़ार रुपए की राशि भी प्रदान की गयी है। इस राशि को स्वच्छता के सम्बंध में किसी व्यवस्था अथवा किसी नवाचार हेतु ख़र्च करने के लिए कार्यालय स्वतंत्र होंगे।

ग्राम पंचायत हर्री खुले में शौच मुक्त सुगढ अनूपपुर अभियान में उत्कृष्ट कार्यों को किया गया सम्मानित

ग्राम पंचायत हर्री खुले में शौच मुक्त
सुगढ अनूपपुर अभियान में उत्कृष्ट कार्यों को किया गया सम्मानित

अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ अनूपपुर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी प्रयास का नतीजा है कि आज F-42 सूची के अनुसार सारे शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं सहयोगियों को ग्राम पंचायत हर्री में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा- कलेक्टर


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ग्राम पंचायत हर्री के समस्त निवासियों को बधाई देते हुए कहा स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना होगा। खुले में शौच मुक्त से समग्र स्वच्छता के तरफ़ बढ़कर ही स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन की प्राप्ति की जा सकती है। इस अभियान को सफल बनाकर सार्थकता देने में सभी की सतत एवं सक्रिय भूमिका आवश्यक है।
व्यक्तिगत स्वच्छता एवं परिवेश की स्वच्छता दोनो पहलूओ पर प्रयास आवश्यक- डॉ सिडाना



मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने खुले में शौच मुक्त होने के इस अभियान में  अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंच, सचिव, रोज़गार सहायक, निगरानी समिति के सदस्यों अन्य ग्रामीण सहभागियों आदि के उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप हमने यह लक्ष्य प्राप्त किया है। समग्र स्वच्छता के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ परिवेश की स्वच्छता दोनो ही विषयों पर कार्य आवश्यक है।

ग्राम पंचायत हर्री  को खुले में शौच मुक्त करने के प्रयासों को किया गया सम्मानित



ग्राम पंचायत हर्री को खुले में शौच मुक्त करने में उत्कृष्ट कार्य करने पर सरपंच सुनील खैरवार, सचिव मनोज कुमार, रोज़गार सहायक मनोज राठोर, उपसरपंच अजय सिंह राठोर एवं निगरानी समिति के सदस्यों बेला, सुनीता, मालती, रमेशी, रेवती, दादूराम, पूरनलाल, महावीर, राहुल, रामसुंदर, जगदीश, छविलाल तथा रूपराम को कलेक्टर एवं सीईओ ज़िला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को किया गया सम्मानित



इसी प्रकार ज़िले को खुले में शौच मुक्त करने के अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अधिकारियों कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एचएस धुर्वे, उपसंचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता, कार्यपालन यंत्री डबल्यूआरडी श्री सीएम शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री एसबी रावत, डीपीएम आजीविका श्री शशांक सिंह, ज़िला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री उमेश पांडे, ज़िला समन्वयक स्वच्छ भारत श्री रामनरेश वर्मा, सहायक ग्रेड-3 स्वच्छ भारत मिशन श्री आशुतोष जैन, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री अमन सोनी, पीओ महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सतीश कुमार जैन, बीईओ श्री जेपी नापित, सहायक यंत्री श्री डीएस भदौरिया, श्री जीके मिश्रा, श्री एमके एक्का, विकासखंड समन्वयक मो निसार, श्री अंकुर कुमार सिंह, श्री पुष्पेंद्र तिवारी, श्री संजीव सोनी, सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सा श्री योगेश दीक्षित, परामर्शदाता जनअभियान मो नज़ीर खान, उपयंत्री श्री अमन डेहरिया, श्री अनिल मिश्रा, श्री अरुण भगत्या, श्री शिवम मिश्रा, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री डीपी अहिरवार, श्री विपिन श्रीवास, पीसीओ महेश करियाम, राजेश किशोर गुप्ता, प्रेमचंद पनिका, सरपंच पिपरखूँटा श्रीमती नेमबाई, सचिव परसेलकला एवं लीलाटोला श्री अजय कनौजिया, सचिव अमगवाँ श्री कमलेश संत, सचिव धर्मदास श्री रामप्रसाद, खोडरी नं-१ श्री गरूण सिंह, अंतरिया श्रीमती रनिया बाई, रोज़गार सहायक बसनिहां श्री वीरेंद्र जायसवाल, अमदरी श्री जयदेव तिवारी एवं रोज़गार सहायक धरमदास श्रीमती रानी जायसवाल को कलेक्टर एवं सीईओ ज़िला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जनपद जैतहरी श्री मनोज राठोर, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।



स्वच्छता सम्मान समारोह में कलेक्टर ने दिलाई मतदाता शपथ

स्वच्छता सम्मान समारोह में कलेक्टर ने दिलाई मतदाता शपथ

अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ ग्राम पंचायत हर्री में आज अनूपपुर ज़िले को खुले में शौच मुक्त बनाने के प्रयास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों निगरानी समिति के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने उपस्थित मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाए रखने, निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलायी। कलेक्टर ने कहा हर एक महत्वपूर्ण है, लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल सभी जनो का मताधिकार है आपने सभी नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है। डॉ सिडाना ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से कहा आप भी बड़े होकर एक दिन ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे, आपने बच्चों से घर में अपने अभिभावको को मतदान करने के संदेश का संप्रेषण करने के लिए कहा। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज राठोर, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा, फ़ीडबैक फ़ाउंडेशन से श्री अश्विनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी , जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी एवं ग्राम पंचायत हर्री के नागरिको ने मतदान करने की शपथ ली।

अनूपपुर के बुज़ुर्ग मतदाताओं ने दोहराया मतदान के प्रण को

अनूपपुर के बुज़ुर्ग मतदाताओं ने दोहराया मतदान के प्रण को

अनूपपुर 2 अक्टूबर 2018/ समाज के निर्माण में हमारे वरिष्ठ जनो का योगदान रहा है। समाज के सभी वर्गों में वरिष्ठ जनो का सम्मान किया जाता है। ज़िले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस (1 अक्टूबर) को ज़िले के बुज़ुर्ग मतदाताओं से सम्पर्क किया गया। बुज़ुर्ग मतदाताओं ने पुनः वोट के प्रयोग का प्रण ले ज़िले के अन्य नागरिकों को भी अपने मत के प्रयोग का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में बुज़ुर्ग अशक्त मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने हेतु वोलंटियर्स का चिन्हांकन किया जा रहा है ताकि वोट देने में बुज़ुर्ग मतदाताओं को असुविधा न हो।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें