Tuesday, March 13, 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से मिली व्यवसाय को निरंतरता "सफलता की कहानी"

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से मिली व्यवसाय को निरंतरता "सफलता की कहानी" 
संघर्षशील से सफल व्यवसायी बनने का सफर, आजीविका मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से दो लाख रू का ऋण स्वीकृत 
अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
  
   रामजी पटेल ग्राम पिपरिया विकासखंड जैतहरी के निवासी हैं। इनके परिवार की आजीविका, सब्जी उत्पादन व्यवसाय एवं अनूपपुर मे जूता चप्पल की दुकान से होने वाली आय पर निर्भर थी। पैसे की कमी के कारण अपने जूते चप्पल के व्यवसाय को आगे बढ़ाने की इच्छा मन में ही रह जाती थी। ऐसे में जरूरतमंद युवाओं के स्वरोजगार स्थापना हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना इनका सहारा बनी।
   म.प्र.दीन दयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विकासखंड जैतहरी, जिला अनूपपुर द्वारा इनकी आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत् दो लाख रू का ऋण प्रकरण तैयार कराकर यूनियन बैक आफ इंडिया शाखा अनूपपुर से प्रकरण स्वीकृत कराया गया एवं आजीविका मिशन की तरफ से योजना के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली अनुदान राशि साठ हजार रू. प्रदान किये। रामजी पटेल ने प्राप्त ऋण राशि से अपनी छोटी सी जूते चप्पल की दुकान को वर्तमान व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में बाजार में बने रहने लायक बनाया और दुकान में जूते चप्पल की मात्रा को भी वेरायटी के साथ बढ़ाया।
   राम जी पटेल की जूता चप्पल की दुकान में वेरायटी बढ़ने से ग्राहकों का आना जाना बढ़ा और आमदनी में भी वृद्धि हुयी, जहां पहले किसी तरह पांच से छः हजार रू बमुश्किल आय हो पाती थी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से मदद मिलने के बाद अब पंद्रह से सोलह हजार रू. प्रतिमाह आय होने लगी है। एक मध्यमवर्गीय परिवार के सदस्य के रूप में अपने परिवार की आजीविका के लिए संघर्ष करने वाले व्यवसायी से एक सफल व्यवसायी बन चुके हैं। रामजी पटेल इसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए आजीविका मिशन के प्रति आभार प्रकट करते हैं कि बिना किसी पेचीदगी के मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वरोजगार स्थापना एवं विस्तार हेतु संचालित योजना का लाभ उनको दिलवाकर उनकी आजीविका को संवहनीय बनाया है।
 

गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के व्यवस्थित प्रबंध करें- मुख्यमंत्री श्री चौहान

गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के व्यवस्थित प्रबंध करें- मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री ने प्रगति ऑनलाइन कार्यक्रम में की विकास कार्यों की समीक्षा 
अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के व्यवस्थित प्रबंध करें। आवश्यकता अनुसार पेयजल परिवहन भी किया जाये। विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और समय-सीमा में कार्य पूर्ण होना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस प्रगति ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी. कक्ष में कलेक्टर श्री अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उच्च शिक्षा गुणवत्ता सुधार योजना के तहत निर्माणाधीन महाविद्यालय भवनों की समीक्षा करते हुये कहा कि इन महाविद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने की कार्य योजना बनायें।
    इस अवसर पर बताया गया कि 41 महाविद्यालयों के भवनों के निर्माण का कार्य चल रहा है। साथ ही, 9 महाविद्यालयों का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। बालाघाट जिले में देवसर्रा ग्रामीण समूह पेयजल योजना आगामी अप्रैल माह तक पूर्ण हो जायेगी। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भवनों के स्वीकृत 68 भवनों में से 56 भवन पूरे हो गये हैं। पेंच डायवर्सन बांध का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
    इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट इन्दौर, अमृत योजना बैतूल, प्रधानमंत्री आवास योजना रीवा की प्रगति की समीक्षा की गई। जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत आगामी जून माह तक 21 जिलों में काम पूरा हो जायेगा। रतलाम बाजना-कुशलगढ़ रोड तथा वाजिदपुरा-शाढ़ोरा-नईसराय रोड के निर्माण कार्य आगामी अगस्त माह तक पूरे हो जायेंगे। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत सुपर स्पेशलिटी ब्लाक योजना की समीक्षा भी गई। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

भारतीय संस्कृति के संरक्षक थे सम्राट विक्रमादित्य

भारतीय संस्कृति के संरक्षक थे सम्राट विक्रमादित्य 
राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा विक्रमोत्सव का शुभारंभ 
अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
      राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गत दिवस उज्जैन में विक्रम अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के संरक्षण में भारतीय संस्कृति एवं संस्कृत साहित्य का विकास हुआ। कालीदास जैसे महाकवि और ज्योतिषाचार्य वराहमिहिर विक्रमादित्य दरबार के अभिन्न अंग थे। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ स्वराज संस्थान संचालनालय और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयोजन समिति अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. मोहन यादव, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव और शोध संस्थान के निदेशक डॉ. भगवती लाल राजपुरोहित भी मौजूद थे।
    राज्यपाल ने कहा विक्रमादित्य ने बुद्धि और पराक्रम से अपनी अमिट पहचान बनाई। उनकी न्यायप्रियता का बोध कराने वाली बेताल पच्चीसी और सिंहासन बत्तीसी आज भी लोक प्रिय और प्रेरणास्पद हैं। इन्हें राष्ट्रीय चेनल पर प्रसारित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पिछले 2 हजार सालों से भारत की सांस्कृतिक पहचान विक्रम संवत के साथ जुड़ी है। सारे मांगलिक काम भारतीय पचांग के अनुसार ही किये जाते हैं।
    राज्यपाल ने सात विधाओं में विक्रम अंलकरण पुरस्कार प्रदान किये। श्री भरत निजवानी को शौर्य अंलकरण, डॉ. मनोहर सिंह राणावत को पुरातत्व, श्री विशाल सिंधे को शास्त्रीय वादन, प्राचार्य प्रो. जोगेश्वर  प्रसाद चौरसिया को आयुर्वेद, डॉ. योगेश देवले को शास्त्री गायन, डॉ. प्रियंका वैद्य अष्टपुत्रे को शास्त्रीय नृत्य विधा और अभिभाषक पं. राजेश जोशी को विधिक क्षेत्र में विक्रम अलंकरण प्रदाय किया गया। इन्हें पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रूपये और प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने तिथि आधारित केलेण्डर का विमोचन भी किया।

पटवारियों की जायज मांगों पर होगा सकारात्मक निर्णय

पटवारियों की जायज मांगों पर होगा सकारात्मक निर्णय 
पटवारी संघ ने किया राजस्व मंत्री श्री गुप्ता का सम्मान 
अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
   पटवारियों की जायज मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा। पटवारियों की समयबद्ध पदोन्नति की नीति बनाने पर विचार किया जायेगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात मध्यप्रदेश पटवारी संघ की कार्यकारणी के शपथ-विधि समारोह में कही। संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री का शाल-श्रीफल और संघ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने कार्यकारणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
   श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को अपने से अलग नहीं मानती। उन्होंने कहा कि जल्द ही 9 हजार से अधिक पटवारी आपके परिवार में शामिल होंगे। इससे आपके काम का बोझ हल्का होगा। उन्होंने कहा कि पटवारी आम लोगों के बीच अपनी इमेज बदलने का प्रयास करें। समारोह में पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान विभिन्न जिलों से आये पटवारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

महिलाएं परिवार के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें - राज्यपाल श्रीमती पटेल

महिलाएं परिवार के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें - राज्यपाल श्रीमती पटेल 

अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
   राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि महिलाएं परिवार के साथ-साथ अपने स्वास्थ पर भी ध्यान दें। श्रीमती पटेल ने कहा कि महिलाएं अपनी शारीरिक समस्याओ को कभी भी न छिपाएं, तत्काल चिकित्सकीय सहायता लें। राज्यपाल ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद सभी महिलाएं समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होने केन्द्र सरकार की मातृ वंदना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना गर्भवती महिलाओं की बेहतरी के लिए बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। राज्यपाल ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से कहा कि वे महिलाओं के खान-पान का विशेष ख्याल रखें। गर्भवती महिला आंगनबाडी केन्द्र के माध्यम से मिलने वाले पोषण आहार को अवश्य ग्रहण करें।
   राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि सभी माता-पिता समय निकालकर बच्चों के स्कूल में जाकर शिक्षकों से मिलें एवं अपने बच्चों के शैक्षणिक स्तर तथा अन्य गतिविधियों एवं प्रतिभा के बारे में जानकारी लें। उन्होने कहा कि पढ़ाई केवल नौकरी पाने के लिए नहीं की जाती, अपितु पढ़ाई से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। श्रीमती पटेल ने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें। यदि हमारे बच्चे अच्छे से पढ़-लिखकर आगे बढेगें, तो एक दिन पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन करेंगे और एक समय ऐसा आएगा कि विश्व में भारत ही भारत दिखाई देगा। उन्होने बच्चों से कहा कि अपनी पढ़ाई के लिए कहीं बाहर भी जाना पडे तो वे बाहर जाने में संकोच न करे। राज्यपाल ने कहा कि पढ़ाई केवल नौकरी के लिए नहीं होती है, पढ़ाई से हम अपने विचारों तथा जीवन को बेहतर बना सकते हैं। उन्होने कहा कि शासन की योजना का लाभ सभी को बराबर मिलना चाहिए। यह जिम्मेदारी केवल अधिकारियों की नहीं है, बल्कि समाज के पढ़े-लिखे लोगों की भी जिम्मेदारी है।
    राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि गर्भपात कराना गलत है। उन्होंने समाझाया कि आज के युग में बेटा और बेटी बराबर हैं। बेटा और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। दोनों को बराबर समझना चाहिए। श्रीमती पटेल ने कहा कि बेटियां लक्ष्मी के समान है। इसलिए गर्भ परीक्षण कर बेटी होने की संभावना होने पर गर्भपात कराना गलत है, पाप के समान है। उन्होने म.प्र.शासन की लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि माता-पिता बेटियों को भार न समझें। इसलिए लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई है। उन्होने इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
    बेटियों की पढ़ाई न छुडाएं - श्रीमती पटेल ने सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के वासियों को समझाईश दी की यदि बेटियों का स्कूल दूर है, तो भी बेटियों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजें। दूरी की वजह से बेटियों की पढ़ाई न छुडाएं। उन्होने अपना उदहारण देते हुए बताया कि उनका स्कूल उनके घर से 8 कि.मी. दूर था। स्कूल दूर होने के बावजूद उन्होने पढ़ाई जारी रखी। वे प्रतिदिन पढ़ाई के लिए 16 कि.मी. की दूरी तय करती थीं।
    श्रीमती पटेल ने ग्राम पगारा के बारे में महिलाओं एवं ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें गांव की समस्याओं से अवगत कराया। गांव की एक महिला ने बताया कि गांव में पानी की टंकी की जरूरत है। राज्यपाल ने पानी की टंकी का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिए। ग्राम पगारा में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय हाईस्कूल सिंगानामा की छात्राओं ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
 

5वीं की स्वाध्यायी परीक्षाएं 15 मार्च से

5वीं की स्वाध्यायी परीक्षाएं 15 मार्च से 

अनुपपुर | 13-मार्च-2018


    कक्षा 5 वीं के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा 15 मार्च 2018 से प्रारंभ हो रही है। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार 15 मार्च को सामान्य अंग्रेजी, 17 मार्च को गणित, 20 मार्च को पर्यावरण अध्ययन एवं 22 मार्च को विशिष्ट हिन्दी का प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा समय प्रातः 8.00 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा।

शस्त्र लाइसेसों की विशिष्ट पहचान संख्या हेतु प्रविष्टि की

शस्त्र लाइसेसों की विशिष्ट पहचान संख्या हेतु प्रविष्टि की 
अंतिम तिथि 15 मार्च 
अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
     भारत शासन (गृह मंत्रालय, नई दिल्ली) के नवीनतम दिशा निर्देशानुसार समस्त व्यक्ति, संस्थागत शस्त्र व बंदूक लायसेंसियों को अब नेशनल डाटाबेस फॉर ऑर्म्स लाइसेंस नामक सॉफ्टवेयर में अपनी एंट्री करवानी पडेगी। इस एंट्री के साथ ही प्रशासन लाइसेंस धारकों को एक यूआईएन नंबर भी जारी करेगा। जिसकी एंट्री मूल ऑर्म्स लायसेंस पर भी अंकित की जाएगी। इसके लिए समस्त लाइसेंस धारकों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन कलेक्टर कार्यालय शस्त्र शाखा में 15 मार्च के पूर्व जमा करना होगा। बिना यूआईएन नंबर एंट्री करवाये गये लाइसेंस अवैध घोषित कर दिए जायेंगे।
 

प्राथमिक शालाओं के पाठ्यक्रम में शामिल होंगी रोचक, ज्ञानवर्धक कहानियां

प्राथमिक शालाओं के पाठ्यक्रम में शामिल होंगी रोचक, ज्ञानवर्धक कहानियां 

अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
    प्रदेश की सरकारी प्राथमिक शालाओं में शिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी, रोचक तथा ज्ञानवर्धक बनाने के लिये अगले शिक्षण सत्र से कहानियों का उपयोग किया जाएगा। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के सभी 51 जिलों में जिला परियोजना समन्वयकों के माध्यम से स्थानीय भाषा का समावेश करते हुए कहानियों के संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। संग्रहित कहानियों का उपयोग बच्चों को पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम में किया जायेगा।
    राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला समन्वयकों से कहा है कि कक्षा में शिक्षण कार्य को रोचक बनाने और मातृभाषा का अधिक उपयोग करने के लिए प्रत्येक जिले में विशेष प्रयास किये जाएं। जिले में स्थानीय भाषा एवं बोली की कहानियों के संग्रहण पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहानी संग्रहण में डाइट का भी सहयोग लिया जाए। बताया गया है कि चयनित कहानियों का शिक्षण कार्य में ऑडियो-वीडियो तकनीक से उपयोग किया जाएगा। संग्रहित बाल कहानियों को बच्चे अच्छी तरह से समझ सकें,  इसके लिए जिले में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा उर्दू, बुन्देली, सहरिया, भीली, कोरकू, मालवी, निमाढ़ी, गौड़ी, बैगा और बघेली का भी उपयोग किया जायेगा।
    देश भर में राष्ट्रीय पाठ्यचार्य में अनुशंसा की गयी है कि प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में बच्चों का सीखना-सिखाना रोचक हो। जहाँ तक सम्भव हो, बच्चे की मातृभाषा का उपयोग किया जाये। प्रदेश में कहानी संकलन का कार्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा “पढ़े भारत-बढ़े भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है।
 

डॉ. एस.बी. चौधरी ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग की

डॉ. एस.बी. चौधरी ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग की 

अनुपपुर | 13-मार्च-2018


 
  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने ग्राम किरगी, गिरारी, मझगवाँ, लीलाटोला, गन्नागूड़ा, ठाड़पाथर एवं धोपगढ़ में पल्स पोलियो अभियान के तहत बी.एस.डब्ल्यू छात्रों द्वारा पिलाई जा रही पोलियोड्राप का निरीक्षण किया। इस दौरान रास्ते में आने वाले सभी स्कूलों तथा बस स्टैंड पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। जिसमें बी.एस.डब्ल्यू. की मेंटर वर्षा सिंह, छात्र अमन कुमार त्रिवेदी एवं निर्मल कुमार गौतम का सहयोग रहा। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल की सा. विज्ञान की परीक्षा में 31 नकल प्रकरण दर्ज

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल की सा. विज्ञान की परीक्षा में 31 नकल प्रकरण दर्ज 
 
अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
   माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जिले में आयोजित हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 31 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। संयुक्त संचालक शहडोल एवं तहसील पुष्पराजगढ़ की टीम द्वारा शा. मॉडल उ.मा.वि. पुष्पराजगढ़ में 05, भेजरी में 03, खाटी में 01 तथा दमेहड़ी में 13 नकल प्रकरण, एसडीएम पुष्पराजगढ़ की टीम द्वारा बालक हा.से. बेनीबारी में 02 नकल प्रकरण तथा परीक्षा केन्द्र खसरवार में 07 नकल का प्रकरण दर्ज किया गया। यह परीक्षा जिले में 57 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई। इस परीक्षा में 11162 परीक्षार्थियों में से 10684 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 
 

कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं

कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं 
 
अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
   जनसुनवाई में प्राथमिक शाला पकरीटोला में एमडीएम के तहत कार्यरत रसोईयां मुन्नीबाई सिंह ने मानदेय एवं पुनः रसोईयां का कार्य करने की अनुमति, ग्राम सेंदुरी के मेघसाय राठौर ने किए जा रहे भूमि के सीमांकन को रोके जाने, सामतपुर के मूलचंद राठौर ने भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने, वार्ड नं. 2 अनूपपुर निवासी लीलावती महरा ने अतिक्रमण हटाए जाने, ग्राम कल्याणपुर तहसील जैतहरी निवासी लालमन कुशवाहा ने खसरा नम्बर इंटरनेट रिकार्ड में सुधरवाने, ग्राम खोड़री वेंकटनगर निवासी दलबीर सिंह मार्को ने जंगल में  अवैध रूप से पेड़ कटाई के संबंध में आवेदन दिया।

कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई एवं पुताई कार्य का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई एवं पुताई कार्य का किया निरीक्षण 

अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई एवं पुताई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस कार्य में लगे लोगों को साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

जिले के सभी महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति की बैठक के कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिले के सभी महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति की बैठक के कलेक्टर ने दिए निर्देश 
अनुपपुर | 13-मार्च-2018
 
  
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले के समस्त एसडीएम को जनभागीदारी समितियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कि इन समितियों में पर्याप्त राशि उपलब्ध है, उसका उपयोग कर महाविद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जांय। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के., एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम कोतमा श्री मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया है कि वे राज्य सरकार द्वारा बैगा परिवारों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने हेतु शुरु की गई योजना के तहत समयबद्ध तरीके से प्रत्येक माह एक हजार रु. की अनुदान राशि का वितरण करायें। इसके लिए जिले के समस्त बैगा परिवारों को चिन्हित किया जाय तथा उनके बैंक खाते तथा आईएफएससी कोड पंजीकृत किए जांय।

5वें राज्य वित्त आयोग की वेबसाइट का लोकार्पण

5वें राज्य वित्त आयोग की वेबसाइट का लोकार्पण 

अनुपपुर | 12-मार्च-2018
 
   
    मध्यप्रदेश में पांचवा राज्य वित्त आयोग गठित किया गया है। आयोग प्रदेश के पंचायती और नगरपालिक निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर उसे सुदृढ़ बनाने और वर्ष 2020-2025 की पंचवर्षीय अवधि के दौरान राज्य के राजस्व में से इन निकायों को दिए जाने वाले हिस्से के बारे में अनुशंसाएं करना हैं। आयोग अपनी रिपोर्ट 31 जनवरी, 2019 तक प्रस्तुत करें।
    आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत कोठारी, ने आयोग की वेबसाइट (fincom.mp.gov.in) का लोकार्पण किया। वेबसाइट में अन्य बातों के अलावा आयोग संबंधी कानूनी प्रावधानों, अन्य पृष्ठभूमि, सुसंगत सांख्यिकी, और आयोग के दौरों, बैठकों और अन्य गतिविधियों का विवरण उपलब्ध है। आयोग ने इस फरवरी माह से सर्वसाधारण से जो सुझाव आमंत्रित किए हैं, उन्हें अब इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी भेजा जा सकता है।
    आयोग के अध्यक्ष, श्री कोठारी, ने आशा व्यक्त की कि वेबसाइट सभी संबंधितों-विशेषतः नागरिकों और स्थानीय निकायों के लिए उपयोगी होगी और आयोग को अपना काम बेहतर तरीके से करने  में मददगार साबित होगी। इस अवसर पर आयोग के सदस्यों तथा अधिकारियों के अलावा वित्त तथा अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें