Saturday, January 5, 2019

प्रत्येक मंगलवार होगा विद्युत जनसुनवाई का आयोजन

प्रत्येक मंगलवार होगा विद्युत जनसुनवाई का आयोजन




अनूपपुर 5 जनवरी 2019/ कार्यपालन अभियंता एमपीपीकेवीवीसीएल श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि सप्ताह के प्रति मंगलवार प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विद्युत सम्बंधी शिकायतों की सुनवाई कर त्वरित निराकरण किया जाएगा।
              विद्युत जनसुनवाई का आयोजन संभागीय कार्यालय अनूपपुर, उपसंभाग अनूपपुर, कोतमा, राजेंद्रग्राम एवं विद्युत वितरण केंद्र अनूपपुर, जैतहरी, चचाई, कोतमा, बिजुरी, राजेंद्रग्राम तथा अमरकंटक में प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।

9 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगी विविध गतिविधियाँ

9 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगी विविध गतिविधियाँ
ज़िला बूथ कॉलेज एवं शालेय स्तर में होंगे विविध आयोजन
महिला एवं युवा मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करना होगी प्राथमिकता



अनूपपुर 5 जनवरी 2019/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाते हुए इस माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने, एनरोलमेंट बढ़ाने एवं चुनावी प्रक्रिया में सहभागिता करने के उद्देश्य से ज़िला बूथ कॉलेज एवं शालेय स्तर में विविध मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं।
     श्री ठाकुर ने अनूपपुर ज़िले के समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केंद्र पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के लिए समस्त बीएलओ को आवश्यक सुविधाएँ एवं प्रशिक्षण देने,कार्यक्रम में संस्थाओं सुविधा केंद्रो, युवा एवं महिला मतदाताओं की भागीदारी स्वीप पार्ट्नर आदि की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
           कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मतदान केंद्र स्तर पर समारोह आयोजन का उत्तरदायित्व बीएलओ का होगा। बीएलओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसे समस्त तैयार मतदाता पहचान पत्र मिल जाएँ। पहचान पत्र में यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसे 1 सप्ताह के अंदर दूर कर 1 फ़रवरी तक त्रुटिरहित मतदाता पहचान पत्र का प्रदाय करना होगा। बूथ स्तर के कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं के अभिभावकों, स्थानीय कार्यालयों  संस्थाओ के प्रमुख को शामिल कर मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता शपथ दिलायी जाएगी।
       आयोग के निर्देशानुसार ज़िला मुख्यालय एवं मतदान केंद्र स्तर पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नवीन रजिस्टर्ड मतदाताओं को proud to be a voter- ready to vote पहचान पत्र दिया जाएगा। शालेय एवं कॉलेज स्तर पर निबंध वाद विवाद स्लोगन प्रतियोगिता एवं अन्य स्वीप गतिविधियाँ जिनसे मतदाता जागरूक हों की जाएँगी।
         उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी 2019 की अर्हता की स्थिति में फ़ोटो निर्वाचक नामावली का आयोग के निर्देशानुसार 26 दिसम्बर 2018 को प्रकाशन किया जाकर दावे आपत्तियाँ प्राप्ति करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2019 नियत की गयी है।

राजस्व अधिकारी कोर्ट में नियमित रूप से बैठें - कलेक्टर

राजस्व अधिकारी कोर्ट में नियमित रूप से बैठें - कलेक्टर
कोर्ट दिवस की आमजनो को दें पूर्वसूचना


       अनूपपुर 5 जनवरी 2019/ कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर ज़िले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर समस्त ज़िम्मेदारियों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने आरसीएमएस प्रकरणो की बृहद समीक्षा की। आपने 1 वर्ष से अधिक समय से लम्बित प्रकरणो पर विशेष ध्यान देकर एवं नए प्रकरणो पर जल्द सुनवायी कर लम्बित प्रकरणो को निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। श्री ठाकुर ने अपर कलेक्टर, तहसीलदार कोतमा एवं नायब तहसीलदार कोतमा द्वारा राजस्व प्रकरणो के उत्कृष्ट निराकरण करने के लिए सराहना करते हुए समस्त लम्बित प्रकरणो पर तुरंत कार्यवाही करने के लिए कहा है। श्री ठाकुर ने 5 वर्ष से अधिक समय एवं 2 से 5 वर्ष से लम्बित प्रकरणो पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है आपने कहा अगली समीक्षा में संतोषजनक सुधार न होने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपने सभी राजस्व अधिकारियों को कोर्ट में नियमित रूप से बैठने एवं कोर्ट दिवस एवं समय नियत कर अनिवार्य रूप से आमजनो को सूचित करने के लिए कहा है।

भूमि आबंटन एवं अर्जन के प्रकरणो में कोई भी कार्यवाही नही होनी चाहिए लम्बित

श्री ठाकुर ने विकास कार्यों में भू आबंटन की वजह से किसी भी प्रकार के व्यवधान का शीघ्र निपटान के निर्देश दिए। आपने नवीन न्यायालय भवन एवं अधिकारी आवास, ज़िला चिकित्सालय, कन्या छात्रावास, संयुक्त छात्रावास, वन स्टॉप सेंटर, वेंकटनगर महाविद्यालय, पुलिस सहायता केंद्र, उपतहसील कार्यालय, जलसंसाधन विभाग के जलाशयों से सम्बंधित एवं अन्य विभागों सम्बंधी निर्माण कार्य एवं अधोसंरचना विकास आदि हेतु त्वरित कार्यवाही कर अविलंब प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा है। आपने एसईसीएल से सम्बंधित भू अर्जन कार्यवाही हेतु सर्वे कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

पाले के प्रभाव के आंकलन हेतु नियमित रूप से करें सर्वे

कलेक्टर श्री ठाकुर ने वर्तमान ठंड में पाले की स्थिति का संज्ञान लेते हुए राजस्व अधिकारियों को अपने मैदानी अमलों के माध्यम से प्रभाव का नियमित रूप से सर्वे करने के लिए कहा। आपने कृषि उपज मंडी में आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध होने एवं किसानो को निर्बाध सेवा प्रदाय हेतु निगरानी करने के निर्देश  सम्बंधित एसडीएम को दिए हैं। आपने लोक सेवा गारंटी, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो को निराकृत करने एवं राजस्व लोक अदालत के आयोजन की तैयारी सम्बंधी निर्देश दिए। तहसील कार्यालयों में भौतिक सुविधाओं एवं उपकरणों की जानकारी प्राप्त कर आपने आवश्यक सुविधाएँ शीघ्र मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

     बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आर॰पी॰ तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें