Sunday, July 15, 2018

पर्यटन क्विज हेतु प्रतिभागी विद्यार्थियों का पंजीयन 20 जुलाई तक

पर्यटन क्विज हेतु प्रतिभागी विद्यार्थियों का पंजीयन 20 जुलाई तक 
 
अनुपपुर | 15-जुलाई-2018
 
   
    मध्यप्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने हेतु मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एवं शासकीय स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता सभी जिलों में एक साथ जिला स्तर पर 31 जुलाई को दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके बाद द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी, इनमें प्रत्येक जिले की विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
     क्विज प्रतियोगिता में विजेता 3 टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में 2 रात्रि 3 दिवस ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा तथा 3 उप विजेता टीमों को 1 रात्रि व 2 दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीयन 20 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय या जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय में करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 

अनुपपुर | 15-जुलाई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजनान्तर्गत विद्यार्थी मध्यप्रदेश का निवासी हो तथा विद्यार्थी के पिता/पालक की आय 6 लाख रूपये से कम हो। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं की परीक्षा में शैक्षणिक सत्र 2018-19 से सीबीएसई/आईएससीएसआई द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालो छात्रों को योजना का लाभ प्राप्त होगा।
      जिन्होंने वर्ष 2018 से पूर्व भी बारहवीं की परीक्षाओं में निर्धारित अंक प्राप्त किये हैं। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश प्राप्त करते हैं के लिये भी इस योजना में पात्र होंगे। विस्तृत जानकारी के लिये प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध गोष्ठी 
 
अनुपपुर | 15-जुलाई-2018
 
   

    अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह ने आज जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल अनूपपुर में ली। आपने सभी अधिकारियों को माह जुलाई में चल रहे ’’आपरेशन मुस्कान’’ के तहत गुम बालक/बालिकाओं को दस्तयाब कर नियामानुसार परिजनों के सुपुर्द करने, आने वाले चुनावों/आगामी त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुये अपने अपने थाना क्षेत्रों में होटल ,लॉज, राजकीय सीमाएँ ,संदिग्धों की चेकिंग, पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त में विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिये गये है। जिला बदर/एनएसए की कार्यवाही, बॉण्ड ओवर की कार्यवाही, निगरानी बदमाशो की नियमित चेकिंग करेगें, गंभीर अपराध के अतंर्गत लंबित प्रकरण, एससी/एसटी एक्ट एवं सीएमहेल्प लाईन/महिला हेल्प लाईन की शिकायतों एवं लंबित मामलो कि थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए।
          अपराध गोष्ठी के दौरान अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करेंगें एवं संमंस/वारंट की तामीली पर विशेष ध्यान देगे। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखतें हुये उनकी विडियों रिकार्डिंग करेंगें व अपने थाना क्षेत्र में शाम से मध्य रात्रि तक वाहन चेकिंग लगाएगें प्रतिदिन अपने कस्बे में पैदल मार्च करने, शराब पीकर,बिना हेलमेट एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब बिक्री, सट्टा, जुआ एवं गांजा/पशु तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करें। इसके अलावा गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगें एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने हेतु समुचित सुरक्षा व्यवस्था जिसके अंतर्गत स्कूलों की चेकिंग, सीसीटीवी कैमरों को चालू हालत में चालू करवायें एवं रात्रि गश्त नियमित रूप करेंगें। इसके अलावा स्कूलों एवं कालेजों में प्रबंधकों द्वारा कैम्पस के आस पास सीसीटीवी एवं बसों में महिला कन्डेक्टर सुनिश्चित करने, एवं बरसात के समय में नदी नालों के नजदीक न जाने हेतु निवेदन किया गया। अपराध गोष्ठी में तीनो अनुभागों के एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी (पु) अनूपपुर श्री उमेश गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी (पु),कोतमा श्री एसएन प्रसाद, पुष्पराजगढ़ श्री मलखान सिंह, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते,निज सचिव एन एस ठाकुर, समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।

वृक्षारोपण और पानी की बचत समय की माँग - राज्यपाल श्रीमती पटेल

वृक्षारोपण और पानी की बचत समय की माँग - राज्यपाल श्रीमती पटेल 
 
अनुपपुर | 15-जुलाई-2018
 
   
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि प्रकृति और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए जन-सहयोग और संवेदनशीलता से प्रयास करने होंगे। मौसम में बदलाव को देखकर यह चिंता होने लगी है कि 100 साल बाद विश्व का क्या होगा। इसलिए पौधा-रोपण करना और पानी की बचत करना समय की माँग है। जब तक हम पेड़-पौधे नहीं लगायेगें, तब तक इस समस्या का समाधान नहीं कर पायेंगे। पेड़ों की कमी तथा हरियाली नहीं होने के कारण रंग-बिरंगे पक्षियों का दिखना भी कम हो गया है। हमें आने वाली पीढ़ी को इन समस्याओं से बचाने के लिए अभी से प्रयास प्रारंभ करने होंगे। राज्यपाल जन-परिषद् संस्था के 29वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रही थीं। राज्यपाल ने कार्यक्रम में संस्था की ओर से साहित्यकारों, समाजसेवियों, पत्रकारों और कलाकारों को शाल और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
    राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि साहित्यकारों, समाजसेवियों और विद्वानों को देश के कोने- कोने में नैतिकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय बोध का संदेश पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि महिलाएँ आज कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं, हमें उन्हें पूरा सहयोग करना चाहिए। इससे उनमें आत्म-विश्वास बढ़ेगा। जब महिलाएँ आगे बढ़ेंगी, तब ही देश आगे बढ़ेगा।
    राज्यपाल ने कार्यक्रम में इतिहास पुन:पुन: पुस्तक का विमोचन किया। संस्था के अध्यक्ष, पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री एन.के.त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, संस्था के उपाध्यक्ष और महानिदेशक (होमगार्ड) श्री महान भारत सागर, श्री डी.पी.खन्ना, पूर्व मेजर जनरल श्री पी.एन. त्रिपाठी, श्री अनिल सक्सेना, श्री जी.पी श्रीवास्तव और श्री संजीव श्रीवास्तव तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

प्रशासन का दिल और अंतरआत्मा हैं शासकीय कर्मचारी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रशासन का दिल और अंतरआत्मा हैं शासकीय कर्मचारी - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
शासकीय कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान एवं आभार 
अनुपपुर | 15-जुलाई-2018
  
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय कर्मचारी प्रशासन का दिल, अंतर्रात्मा और दोनों हाथ हैं। सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों के लिये निरंतर कार्य किये गये हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को अपने परिवार की तरह ही समझा है। भविष्य में भी निरंतर कर्मचारियों के कल्याण के कार्य किये जायेंगे। शासकीय कर्मचारी और सरकार मिलकर प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को उज्जैन में प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान एवं आभार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
    प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के विभिन्न 45 संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शासकीय कर्मचारियों को सातवाँ वेतनमान दिये जाने, केन्द्रीय कर्मचारियों के समान महँगाई भत्ता, अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में सम्मिलित करने तथा सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष किये जाने पर आभार व्यक्त किया है।
    मध्यप्रदेश शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी वर्गों का समान रूप से ध्यान रखा है और उनके हितों की रक्षा की है। मुख्यमंत्री द्वारा आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये भी कारगर कदम उठाये गये हैं।

मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 

अनुपपुर | 15-जुलाई-2018
  
    मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने चैक रिपब्लिक में आयोजित 28वीं मीटिंग ऑफ शूटिंग होप्स कॉम्पटीशन के 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर मेन इवेंट में 1200 अंकों के विरुद्ध 1173 अंक अर्जित कर नया नेशनल रिकार्ड बनाया है। उन्होंने क्लालिफिकेशन राउण्ड में पिछले नेशनल रिकॉर्ड 1166 से 7 अंक अधिक अर्जित कर यह नया रिकॉर्ड बनाया। टॉप 8 खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबले में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर चौथे स्थान पर रहे।
    अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हासिल इस उपलब्धि के लिये ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस है। सर्व-सुविधायुक्त अकादमी में खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रशिक्षित किया जाता है, बल्कि मानसिक तौर पर भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन के लिये तैयार किया जाता है।
    संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एन. थाउसेन ने कहा कि खेल मंत्री के प्रयासों से प्रदेश के खिलाड़ियों को विश्व-स्तरीय शूटिंग अकादमी के माध्यम से आधुनिक खेल सुविधाओं के साथ ही उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण का लाभ मिल रहा है, जिससे हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय-स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
    वर्ष 2015 में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश लेकर रायफल शूटिंग खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे खरगोन जिले के निवासी ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अभी तक तीन राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित छह पदक अर्जित किये हैं। ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने चैक रिपब्लिक से पूर्व जर्मनी के शूल में आयोजित जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
    उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्य प्रताप सिंह शूटिंग अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक सुश्री सुमा शिरूर, सहायक प्रशिक्षक सुश्री सुनीता लाखन एवं श्री वैभव शर्मा से राइफल शूटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

हाउसिंग बोर्ड की अनसोल्ड प्रापर्टी के मूल्यों का हर तीन साल में होगा युक्तियुक्तकरण

हाउसिंग बोर्ड की अनसोल्ड प्रापर्टी के मूल्यों का हर तीन साल में होगा युक्तियुक्तकरण 
बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोघे की मौजूदगी में हुई संचालक मण्डल की बैठक 
अनुपपुर | 15-जुलाई-2018
  
    मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यालय में संचालक मण्डल की 244वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अशासकीय सदस्य श्रीमती मीना पटेल, नगर एवं ग्राम निवेश आयुक्त श्री राहुल जैन और वित्त विभाग तथा नगरीय विकास विभाग के उप सचिव एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता शामिल हुए। बैठक की कार्यवाही का संचालन हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त श्री रवीन्द्र सिंह ने किया।
    संचालक मण्डल की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बोर्ड की अनसोल्ड प्रापर्टी के मूल्यों का युक्तियुक्तकरण करने की 5 साल की अवधि को घटाकर 3 साल कर दिया गया है। मण्डल के पेंशनर्स को एक जुलाई, 2018 से 3 प्रतिशत महँगाई राहत भत्ता स्वीकृत किया गया है। इस तरह पेंशनरों का महँगाई राहत भत्ता अब 136 प्रतिशत से बढ़कर 139 प्रतिशत होगा। संचालक मण्डल ने बोर्ड की सम्पत्ति ऑफर के माध्यम से खरीदने वाले हितग्राहियों को पूर्ण मूल्य के भुगतान के लिये पूर्व में दी गई 4 किश्तों की सुविधा को बढ़ाकर 12 किश्त करने का निर्णय पारित किया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें