Saturday, May 12, 2018

राजस्व मामलों के निराकरण मे अनूपपुर मध्यप्रदेश मे दूसरे स्थान पर कमियाँ दूर कर बने अव्वल- कलेक्टर श्री शर्मा

राजस्व मामलों के निराकरण मे अनूपपुर मध्यप्रदेश मे दूसरे स्थान पर
कमियाँ दूर कर बने अव्वल- कलेक्टर श्री शर्मा





अनूपपुर 12 मई 2018/ जनता को प्रदान की जा रही सेवाओं को और सहूलियत से प्रदाय करने के लिए शासन नयी तकनीकि एवं व्यवस्था के विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है। आज नागरिकों को बहुत सी सुविधाए घर बैठे प्राप्त हो रही है, इसके साथ ही नागरिकों के फीडबैक एवं समस्याओं के निराकरण के लिए भी नवीन व्यवस्थाए की गयी है। आज सीएम हेल्पलाइन, जन सुनवाई, लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिन, एमपी ऑनलाइन किओस्क आदि के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार जनता के बेहद करीब पहुँच चुकी है। इसी क्रम मे सुविधाओं के विकास मे वृद्धि के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की संकल्पना भी की गयी है। सेवाओं के प्रदाय के संबंध मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं ज़िलो को चिन्हित कर पुरुषकृत भी किया जा रहा है।
                                    इसी क्रम मे राजस्व मामलो के निराकरण मे विभिन्न ज़िलो के प्रदर्शन को दर्शाने वाली रैंकिंग राजस्व विभाग द्वारा जारी की गयी है। इस सूची मे राजस्व मामलों के निराकरण मे उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप अनूपपुर 576.52 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है। दमोह ज़िला 592.01 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहा है। यह रैंकिंग आरसीएमएस, लोक सेवा गारंटी, सीएम हेल्पलाइन, रिवेन्यू कलेक्शन, विधानसभा प्रश्न, सीएमटीएस एवं भू अभिलेख मे ज़िलों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गयी है।कलेक्टर श्री अजय शर्मा के मार्गदर्शन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत, लगन एवं समर्पण से ज़िले को राजस्व मामलों के निराकरण मे यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
                                   उल्लेखनीय है कि पहले भी इंडिया टूड़े समूह की 'स्टेट ऑफ स्टेट कॉनक्लेव' मे अनूपपुर ज़िले को नागरिकों को सेवा प्रदाय मे उत्कृष्ट सुधार के लिए सम्मानित किया जा चुका है। कलेक्टर श्री शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अपनी कमियों को दूर कर प्रथम स्थान पर काबिज होने के लिए प्रयासरत रहे एवं कार्य मे ऐसी ही उत्कृष्टता बनाए रखे।

स्टेट हाईवे के टोल नाको पर अधिमान्य पत्रकारो को रहेगी छूट


स्टेट हाईवे के टोल नाको पर अधिमान्य पत्रकारो को रहेगी छूट



अनुपपुर 12 मई 2018/ लोक निर्माण विभाग म.प्र. शासन द्वारा जारी और 31 जनवरी 2014 के राजपत्र मे प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारो के वाहनो को म.प्र. सड़क विकास निगम के अंतर्गत निर्मित सड़को को पार करते समय पथकर भुगतान से छूट रहेगी। 
राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियो के वाहनो को सड़क पार करते समय पथकर के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। इसमे भारत सरकार तथा मध्यप्रदेश सरकार के समस्त यान जो सरकारी कर्तब्य पर हो, सांसद तथा विधानसभा के माननीय सदस्यो के वाहन, समस्त यान जो भारतीय सेना की ड्यूटी पर हो, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, भारतीय डाक तार विभाग के यान, कृषि प्रयोजन के लिये उपयोग की जाने वाली टेªक्टर ट्राली, आटो रिक्षा, दुपहिया तथा बैलगाडियां, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अधिमान्य पत्रकारो के वाहन इसके अलावा यात्री वाहन जैसे बस कार जीप इत्यादि टोल से छूट प्राप्त वाहनो की श्रेणी वाले वाहन शामिल होगें। बी.ओ.टी. टोल और बी.ओ.टी. टोल एन्यूटी आधार पर विकास के लिये चयन की गई सड़को पर भी यह अधिसूचना लागू रहेगी। अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारो को शासन द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ सुनिश्चित कराने पथ कर नाको के संचालको और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को अधिसूचना की प्रति भेजकर शासन के निर्देशो का पालन किये जाने के निर्देश दिये गये है।

मुख्यमंत्री जी आज करेंगे ‘दिल से’ संवाद


मुख्यमंत्री जी आज करेंगे ‘दिल से’ संवाद 




अनूपपुर 12  मई  2018/ दिल से बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 13 मई को सायं 6 बजे से आकाशवाणी के सभी केन्द्रों एफएम चैनल, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक-सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषय पर अपने विचार साझा करेंगे।


ग्रामीण अंचलों का औचक निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले के ग्राम बीजला में किया जन-संवाद

ग्रामीण अंचलों का औचक निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले के ग्राम बीजला में किया जन-संवाद



अनूपपुर 12 मई 2018/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज के गरीबों, ग्रामीणों और किसानों के लिये संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिये वे ग्रामीण अंचलों का औचक निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले में नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम बीजला में ग्रामीणों से जन-संवाद करते हुए यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश में किसानों, गरीबों, श्रमिकों और अन्य जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिये अभियान चलाकर महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान के दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि घर और समाज में बेटियों को सम्मान दें, गाँव में स्वच्छता और पौध रोपण के लिये एकजुट होकर कार्य करें।
मुख्यमंत्री जन-संवाद के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वन विकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन मौजूद थे।

जिला एवं जनपद कर्मियों को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

जिला एवं जनपद कर्मियों को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ



अनूपपुर 12 मई 2018/  जिला एवं जनपद पंचायत के मूल कर्मचारियों को भी एक जनवरी, 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा। अपर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस द्वारा इस आशय के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेशानुसार जिला एवं जनपद पंचायत के मूल कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारियों के अनुरूप समय-समय पर देय वेतनमान एवं महँगाई भत्ते शासन द्वारा निर्धारित सभी शर्तों एवं प्रतिबंध के अनुसार ही प्रभावी होंगे। राज्य शासन द्वारा जिला एवं जनपद पंचायतों को इस मद के लिये कोई अनुदान प्रदान नहीं किया जायेगा। यह वेतनमान अप्रैल पेड मई 2018 से नगद देय होगा।

मध्यप्रदेश की पारेषण क्षमता बढ़कर हुई 16 हजार 200 मेगावाट ट्रांसमिशन सिस्टम की उपलब्धता रही 99.15 प्रतिशत

मध्यप्रदेश की पारेषण क्षमता बढ़कर हुई 16 हजार 200 मेगावाट
ट्रांसमिशन सिस्टम की उपलब्धता रही 99.15 प्रतिशत



अनूपपुर 12 मई 2018/  मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए बीता वित्तीय वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा। इस दौरान प्रदेश के अति-उच्चदाब उपकेन्द्रों की कुल ट्रांसफार्मेशन क्षमता 55,880.5 एमवीए, अति-उच्चदाब लाईनों की कुल लम्बाई 33270.39 सर्किट किलोमीटर एवं अति-उच्चदाब उपकेन्द्रों की कुल संख्या 345 हो गई है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान कंपनी द्वारा 14 नए उपकेन्द्रों का निर्माण कर उन्हें ऊर्जीकृत किया गया तथा कुल ट्रांसफार्मेशन क्षमता में 2464.5 एमवीए की वृद्धि की गई। इस प्रकार वर्ष 2017-18 की अवधि में पारेषण क्षमता में 1100 मेगावाट की वृद्धि हुई। कंपनी के गठन के समय प्रदेश की पारेषण क्षमता 3890 मेगावाट थी, जो बढ़कर वर्ष 2017-18 में 16 हजार 200 मेगावाट हो गई है।
ट्रांसमिशन के बेहतर प्रबंधन और सुदृढ़ नेटवर्क के कारण पूरे राज्य में सफलतापूर्वक बिजली की गुणवत्तापूर्ण सप्लाई की गई है। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा बीते वित्तीय वर्ष के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम (पारेषण प्रणाली) की उपलब्धता 98 प्रतिशत निर्धारित की गई थी। पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने बेहतर प्रबंधन और सुदृढ़ नेटवर्क के कारण ट्रांसमिशन सिस्टम की उपलब्धता 99.15 प्रतिशत तक प्राप्त की है। वर्ष 2016-17 में उपकेन्द्रों की संख्या 331 थी, जो 2017-18 में बढ़कर 345 हो गई। इसी तरह ट्रांसफामेंशन क्षमता 53,416 एमवीए थी, जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 55,880.5 एमवीए हो गई। ट्रांसफार्मर की संख्या 2016-17 में 810 थी, जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 836 हो गई। वर्ष 2016-17 में ट्रांसमिशन लाइनों की लम्बाई 32,369.39 सर्किट किलोमीटर थी, जो 2017-18 में बढ़कर 33,270.39 सर्किट किलोमीटर हो गई। कंपनी के गठन के बाद पारेषण हानि 7.93 प्रतिशत थी, वर्ष 2017-18 में घट कर 2.75 प्रतिशत पर पहुँच गई, जो नियामक आयोग के निर्धारित मापदण्ड 2.82 प्रतिशत से कम है। वर्ष 2017-18 के दौरान विगत 28 दिसम्बर को पारेषण प्रणाली क्षमता 12 हजार 240 मेगावाट की अधिकतम मांग की आपूर्ति की गई।

18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 15 जगह लगेंगी छायाचित्र प्रदर्शनी

18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 
15 जगह लगेंगी छायाचित्र प्रदर्शनी



अनूपपुर 12 मई 2018/  पुरातत्व विभाग द्वारा 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जायेगा। इस दिन प्रदेश में 15 स्थानों पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। भोपाल के राज्य संग्रहालय में ' विश्व के प्रमुख संग्रहालय' विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आयुक्त पुरातत्व श्री अनुपम राजन ने बताया है कि रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर में 'शिवलिंगम', तुलसी संग्रहालय रामवन (सतना) में 'राग-रागिनी', केन्द्रीय
संग्रहालय इंदौर में 'शिवपुत्र कार्तिकेय', त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन में 'शिवपुत्र गणेश कार्तिकेय',, महाराजा छत्रसाल संग्रहालय धुवेला (पन्ना) में 'महाकाल के अद्भुत श्रृंगार' गूजरी महल संग्रहालय ग्वालियर में 'भारतीय चित्रकला में रामकथा',  जिला पुरातत्व संग्रहालय व्यंकट भवन रीवा में 'मध्यप्रदेश की छत्रियाँ',  यशोवर्मन पुरातत्व संग्रहालय मंदसौर में 'भीम बैटिका के शैलचित्र' पुरातत्व संग्रहालय दमयंती महल दमोह में 'गौरी पुत्र गणेश',  जिला पुरातत्व संग्रहालय पन्ना में 'कांस्य प्रतिमाओं में शैव प्रतिमाएँ', पुरातत्व संग्रहालय कसरावद (खरगौन) में 'देवी पार्वती', जिला पुरातत्व संग्रहालय भिण्ड में 'मध्यप्रदेश की कोठियाँ'  देवी अहिल्याबाई होलकर संग्रहालय महेश्वर (खरगौन) में 'शिल्पकला में नायिकाएँ'  और जिला पुरातत्व संग्रहालय विदिशा में 'मध्यप्रदेश के जैन स्मारक'  विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

परिवहन व्यवस्था के कारण उपार्जन नहीं होना चाहिए प्रभावित मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की रबी उपार्जन की समीक्षा

परिवहन व्यवस्था के कारण उपार्जन नहीं होना चाहिए प्रभावित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की रबी उपार्जन की समीक्षा




अनूपपुर 12 मई 2018/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  प्रदेश में गेहूँ, चना, सरसों और मसूर के उपार्जन की स्थिति की मंत्रालय में गत दिवस हुई  उच्च-स्तरीय बैठक में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था के कारण  उपार्जन प्रभावित नहीं होना चाहिए। श्री चौहान ने चने की खरीदी 30 मई से पहले पूरी करने के निर्देश दिए। गेहूँ उपार्जन की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने बिना किसी शिकायत के गेहूँ उपार्जन की पुख्ता व्यवस्था के लिए विभागीय और मैदानी अधिकारियों की सराहना की। बैठक में बताया गया कि अब तक 61 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी हो गई है। अगले कुछ दिनों में यह खरीदी करीब 71 लाख मीट्रिक टन तक पहुँच जाएगी। गेहूँ उपार्जन के लिए 3000 से ज्यादा उपार्जन केंद्र संचालित हैं।  अब तक चने की 4 लाख 36 हजार 333  मीट्रिक टन, सरसों की 31 हजार 310 मीट्रिक और मसूर की करीब 52 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा की खरीदी हुई है। 
बैठक में मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीना, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती नीलम शमी राव एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

किसानों को सहायता देने के लिये बना 1000 करोड़ का स्थिरीकरण कोष

किसानों को सहायता देने के लिये बना 1000 करोड़ का स्थिरीकरण कोष




अनूपपुर 12 मई 2018/ प्रदेश में किसानों को सहायता प्रदान करने के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा 1000 करोड़ रूपये की राशि से 'मध्यप्रदेश मूल्य स्थिरीकरण कोष' बनाया गया है। इस कोष से किसानों को कृषि उत्पादन के बाजार मूल्य में गिरावट आने पर आर्थिक मदद पहुँचायी जा रही है। प्रदेश में कृषि क्षेत्र की समस्याओं और न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में सिफारिश देने के लिये मध्यप्रदेश कृषि लागत और विपणन आयोग गठन किया गया है। यह आयोग वर्ष के तीन फसल मौसम के पूर्व अपनी रिपोर्ट देगा। आयोग में कृषि विशेषज्ञों, कृषि अर्थशास्त्रियों और प्रगतिशील किसानों को सदस्य बनाया गया है। यह आयोग मण्डी अधिनियम, कांट्रेक्ट फार्मिंग और उद्यानिकी फसलों के संबंध में भी राज्य सरकार को अनुशंसाएँ देगा।

समय-सीमा पर सेवा प्रदान न करने पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड


समय-सीमा पर सेवा प्रदान न करने पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड




अनूपपुर 12 मई 2018/ कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय नहीं करने पर तहसीलदार जैतहरी श्री रमेश कोल एवं जैतहरी के राजस्व निरीक्षक श्री मुकुन्द सिंह प्रधान प्रत्येक पर 1500  रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने अर्थदण्ड की राशि 3 दिवस के भीतर जमा की जाकर चालान की एक प्रति जिला लोक सेवा प्रबंधन, कलेक्ट्रेट अनूपपुर में जमा करने  के निर्देश दिए हैं।

कोतमा मे आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन मे 118 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन


कोतमा मे आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन मे 118 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन




अनूपपुर 12 मई 2018/ जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र, अनूपपुर के द्वारा 11 मई  शुक्रवार, को जनपद पंचायत कोतमा में एक दिवसीय स्‍वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया ।  शिविर मे ज़िला व्यापार उद्योग केंद्र, अन्‍तव्‍यवसायी विभाग,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान कोतमा, पिछडा वर्ग अल्‍पसंख्‍यक,  एनआरएलएम के अधिकारियों के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को स्‍वयं का उद्यम स्‍थापित करने हेतु हितग्राहियों को मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना, मुख्‍यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, आर्थिक कल्‍याण विकास, मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजना, आचार्य विद्यासागर गोसंवर्धन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।  एक दिवसीय शिविर में जिव्‍याउके अनूपपुर के 41, अत्‍याव्‍यवसायी के 12, पिछडा एवं अल्‍प संख्‍यक विभाग के 20, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान कोतमा के 45, हितग्राहियों के पंजीयन किये गयें।
 शिविर मे  मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा, जिव्‍याउके अनूपपुर से श्री बी.एल.कुशवाह, सहायक प्रबंधक, एम.बी.एफ.सी.प्रोजेक्‍ट उद्योग विभाग से श्री प्रशांत वर्मा, श्री भूपेन्‍द्र पटेल क्षेत्राधिकारी, पिछडा वर्ग अल्‍पसंख्‍यक, श्री ए.के. उदेनिया, अन्‍तव्‍यवसायी विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था से श्री शिवचरण सिंह राठौर, एनआरएलएम से श्रीमती लक्ष्‍मी गुप्‍ता, श्रीमती आकांक्षा दुबे समेत इच्छुक आवेदक एवं छात्र उपस्थित थे।


श्रमोदय आवासीय विद्यालय की परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी

श्रमोदय आवासीय विद्यालय की परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी 



अनूपपुर  12 मई 2018/ श्रम पदाधिकारीअनूपपुर ने बताया कि श्रम विभाग म.प्र. शासन द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 20 मई 2018 दिन रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे के मध्य आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने बावत् परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र www.sharmodayvidyalaya.mp.gov.in एवं www.mpsos.nic.in पर अपलोड किए जा चुके हैं। आवेदक कक्षा एवं जिले का नाम सिलेक्ट करने के बाद प्रदर्शित सूची में अपने नाम के सम्मुख लिखे आवेदन क्रमांक/रोक नम्बर पर क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त श्रम कार्यालय में सम्पर्क करके भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

पंचायत सचिवो को मिलेगा नवीन वेतनमान

पंचायत सचिवो को मिलेगा नवीन वेतनमान



अनूपपुर 12 मई 2018/ राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवो को स्वीकृत किए गए नवीन संशोधित वेतनमान को अधिक्रमित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस द्वारा इस आशय मे आदेश जारी कर दिये गए हैं।
आदेशानुसार 1 जनवरी 2018 के पश्चात नियुक्त पंचायत सचिवो को 2 वर्ष तक 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसके पश्चात कार्य के संतोषजनक होने पर 5200-20200 + ग्रेड पे 1900 का वेतनमान दिया जाएगा। 1 अप्रैल 2018 को 10 वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण कर चुके ग्राम पंचायत सचिवो को 5200-20200 + ग्रेड पे 2400 का वेतनमान दिया जावेगा। इसके अतिरिक्त को प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत की दर से वार्षिक वेतन वृद्धि महगाई भत्ता छटवे वेतनमान अनुसार मिलेगा। निश्चित यात्रा भत्ता प्रतिमाह 250 पूर्ववत प्राप्त  होता रहेगा। 1 अप्रैल 2018 को ग्रेड पे 2400 मे वेतन निर्धारण होने पर अगली वेतन वृद्धि की पात्रता जुलाई 2019 मे होगी।

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन में अनूपपुर प्रदेश में प्रथम

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन में अनूपपुर प्रदेश में प्रथम





अनूपपुर 12 मई 2018/  शासन की जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए  ज़िला प्रशासन   प्रतिबद्ध है  कलेक्टर श्री अजय शर्मा के नेतृत्व में सेवा प्रदाय में नित नयी उत्कृष्टता  को अनूपपुर प्राप्त कर रहा है। असंगठित श्रमिकों के  पंजीयन हेतु उपलब्ध कुल आवेदन जिनमे नियोजन की जानकारी उपलब्ध है कुल 256053 में से 96 % आवेदनों कुल  246289  का सत्यापन उपरांत पंजीयन कर अनूपपुर असंगठित श्रमिकों के पंजीयन में प्रदेश मे प्रथम स्थान पर है। 
कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने पंजीयन कार्य मे लगे हुए समस्त जनपद, नगरपालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ इस कार्य के क्रियान्वयन मे तकनीकि सहायता देने हेतु ज़िला एनआईसी टीम को बधाई देते हुए कहा कि  कोई भी पात्र पंजीयन से वंचित न रहे ऐसा प्रयास करते रहे।



Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें