Monday, May 14, 2018

आयुक्त शहडोल संभाग श्री जैन ने संभाग में पेयजल व्यवस्था, असंगठित मजदूरों के पंजीयन, भावान्तर योजना आदि की समीक्षा की

आयुक्त शहडोल संभाग श्री जैन ने संभाग में पेयजल व्यवस्था, असंगठित मजदूरों के पंजीयन, भावान्तर योजना आदि की समीक्षा की 
 
अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 
    आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन ने आज आयुक्त सभागार में संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टरों के साथ संभाग में पेयजल व्यवस्था, असंगठित मजदूरों के पंजीयन, भावान्तर योजना आदि की समीक्षा की।
    आयुक्त श्री जैन ने संभाग के कलेक्टरों को निर्देशित किया कि वे ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल पर सतत निगरानी रखें तथा जहां आवश्यक हो परिवहन की व्यवस्था करायें। जिले के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें तथा उनसे भी सुझाव प्राप्त करें। आपने असंगठित क्षेत्र के जिन श्रमिकों का पंजीयन किया गया है, उन्हे पंजीयन पुमाण पत्र वितरित करें तथा लाभान्वित कराना भी सुनिश्चित करें। इसी तरह तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका सहित अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाय। आयुक्त श्री जैन ने कहा कि उपार्जन हेतु आने वाले किसानों हेतु केन्द्रों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, उनके भुगतान समय पर हों तथा उपार्जित अन्न का शीघ्रता के साथ परिवहन किया जाय। आपने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रान्सफारमर भी समय-सीमा में बदल जाना चाहिए। बैठक में वन संरक्षक शहडोल वृत्त, कलेक्टर शहडोल श्री नरेश पाल, कलेक्टर अनूपपुर श्री अजय शर्मा, कलेक्टर उमरिया श्री माल सिंह, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री सुशांत सक्सेना तथा जीनों जिलों के वन मण्डलाधिकारी उपस्थित थे। 

आयुक्त शहडोल संभाग श्री जैन ने 17 मई को मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

आयुक्त शहडोल संभाग श्री जैन ने 17 मई को मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की 

अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 

    आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन ने 17 मई को मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे कार्यक्रम की तैयारियों की आज आयुक्त सभागार में समीक्षा की। बैठक में चरण पादुका वितरण कार्यक्रम, तेन्दूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम, पंजीकृत असंगठित मजदूरों के प्रमाण पत्रों के वितरण की तैयारी, विभिन्न विभागों द्वारा लगायी जाने वाली विकास प्रदर्शनी की तैयारी आदि के संबंध में कलेक्टरों से जानकारी प्राप्त की। आपने कहा कि गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पेयजल की पुख्ता व्यवस्था रखी जाय। वाहनों की पार्किंग एवं बैठक व्यवस्था को सुगम बनाया जाये। बैठक व्यवस्था जिलेवार एवं जनपदवार की जाय जो स्टालों के पास हो। मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न हितग्राहीमुलक योजनाओं में लाभान्वित करने हेतु चिन्हित हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था पृथक से की जाय। बैठक मेंश्वन संरक्षक शहडोल वृत्त, कलेक्टर शहडोल श्री नरेश पाल, कलेक्टर अनूपपुर श्री अजय शर्मा, कलेक्टर उमरिया श्री माल सिंह, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री सुशांत सक्सेना तथा जीनों जिलों के वन मण्डलाधिकारी उपस्थित थे।
   आयुक्त श्री जैन ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल लालपुर हवाई पट्टी का भी तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

शासकीय कार्य के प्रति कर्मचारियों में संतुष्टि होना आवश्यक-कमिश्नर

शासकीय कार्य के प्रति कर्मचारियों में संतुष्टि होना आवश्यक-कमिश्नर 

अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 
   कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन ने कहा है कि शासकीय कार्यों के प्रति अधिकारियों, कर्मचारियों में संतुष्टि का भाव होना आवश्यक है। उन्होने कहा है कि कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी शासकीय कार्य पूर्णतः पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ करें। कमिश्नर ने कहा है कि आम लोगों से प्राप्त होने वाले आवेदनों और शिकायतों का निराकरण समय पर हो, आम लोगों का कार्य त्वरित हो, आम लोगों के प्रति अधिकारियों, कर्मचारियों का व्यवहार सद्भाव पूर्ण हो यह सभी अधिकारी, कर्मचारी सुनिश्चित करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन आज कमिश्नर कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों से सौजन्य भेंट के बाद यह बात कही। कमिश्नर ने कहा कि सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों, आरसीएमएस के प्रगति, समाधान एक दिवस की प्रगति का वह प्रतिदिन अवलोकन करेंगें तथा प्रयास करेंगें कि शिकायतों का समय पर निराकरण सुनिश्चित हो।
   कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिये हैं कि असंगठित श्रमिकों के पंजीयन तथा सत्यापन के कार्य का वह प्रतिदिन अवलोकन करेंगें। इसकी प्रगति की जानकारी उन्हें प्रतिदिन दी जाये। इस अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सौंपे गये दायित्वों के संबंध में जानकारी ली गई।
 

भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारी श्री जे.के.जैन ने आयुक्त शहडोल संभाग का पदभार ग्रहण किया

भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारी श्री जे.के.जैन ने आयुक्त शहडोल संभाग का पदभार ग्रहण किया 

अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 

   भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारी श्री जे.के.जैन ने रविवार को आयुक्त शहडोल संभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व श्री जैन ने अनूपपुर, रायसेन एवं छिन्दवाडा जिले में कलेक्टर पद पर कार्य चुके हैं।

जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक आज

जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक आज 
 
अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 
   जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा अनूपपुर ने द्वारा बताया है कि एकीकृत बाल विकास सेवा अनूपपुर अन्तर्गत रिक्त पदों के पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये थे। परियोजना अधिकारी द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक आज 15 मई 2018 को 2 बजे से कलेक्ट्रट परिसर में आयोजित की जायेगी।
   आपने बताया कि बैठक में आपत्तिकर्ताओं को अपने पक्ष रखने हेतु दावा आपत्ति एवं अन्य समस्त मूल अभिलेखों के साथ ही जारी अनन्तिम सूची के अभ्यर्थियों को बैठक दिवस पर उपस्थित होने हेतु परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक अपने स्तर से सूचित करते हुए नियत तिथि के एक दिवस पूर्व कार्यालय को पावती उपलब्ध करायें

पुष्पराजगढ़ में स्वरोजगार सम्मेलन आज

पुष्पराजगढ़ में स्वरोजगार सम्मेलन आज 
 
अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 
   महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर श्री उईके ने बताया है जिले में विकासखण्डवार स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ हो चुका है।, इसी क्रम में पुष्पराजगढ़ के स्वसहायता भवन राजेन्द्रग्राम में आज 15 मई को एवं जनपद पंचायत अनूपपुर के बदरा स्वसहायता भवन में 16 मई 2018 को आयोजित किया जायेगा। ब्लाक स्तरीय सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य इच्छुक आवेदकों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर, उपयुक्त योजना हेतु आवेदन प्राप्त करना है ताकि लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति कर आवेदकों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
   विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन में जनपद पंचायत, जिला अन्त्यावसी, नगरीय विकास, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन,, मछुआ कल्याण तथा मतस्य पालन, किसान तथा कृषि कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्धघुमक्कड, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबंधक, आई.टी.आई. श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभागों बैंक संस्थाओं के स्टाल लगाकर युवा शिक्षित बेरोगारों को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं आवेदन स्वीकार किये जायेगे। विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन स्तरीय में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कुषक उद्यमी योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के आवेदन पत्र एम.पी. ऑनलाईन एवं संबंधित विभाग के ऑफ लाइन आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगें।
आवश्यक दस्तावेज
   आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिये अंकसूची, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी पास पोर्ट साइज फोटो आदि के साथ दो प्रतियों में फोटोकॉपी सहित शिविर में उपस्थित होंगे।

प्रदेश की सरकार गरीब एवं मध्यम वर्ग के साथ खड़ी है - श्री चौहान

प्रदेश की सरकार गरीब एवं मध्यम वर्ग के साथ खड़ी है - श्री चौहान 
खेड़ापति हनुमान जी महाराज स्वर्ण गदा अर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री 
अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के गरीब एवं मध्यम वर्ग की सभी जरूरतों में सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण जैसी नई योजना लागू की गई है। योजना में गरीब के जीवन की सभी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण योजना में पंजीयन का कार्य प्रगति पर है। प्रदेश में दो करोड़ दो लाख से अधिक व्यक्तियों ने पंजीयन करा लिये हैं।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मानव जीवन का लक्ष्य परमात्मा को प्राप्त करना है। स्वर्ण गदा अर्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले ईश्वर की कृपा के भागी होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जनता ही उनका भगवान है। उसकी सेवा के लिये ही वे निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में ढ़ाई एकड़ से कम भूमि के स्वामी, अशासकीय सेवक और आयकर नहीं देने वाले व्यक्ति पंजीकृत हो रहे हैं। योजना में पंजीकृत भूमिहीन को रहने की जमीन का टुकड़ा वैधानिक रूप से उपलब्ध करवाया जायेगा। परिवारों को आगामी 4 वर्षों में पक्का मकान मिलेगा। बच्चों की पहली से लेकर पीएचडी तक शिक्षा और गंभीर बीमारियों का उपचार नि:शुल्क होगा। संतान के जन्म के समय गर्भधारण के छह से नौ माह की अवधि में गर्भवती महिला को 4000 रूपये और संतान जन्म के बाद 12 हजार रूपये दिये जायेंगे। असंगठित श्रमिक परिवारों को निर्धारित सीमा तक विद्युत उपयोग पर मात्र 200 रूपये देने होंगे। शेष राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। साठ वर्ष से कम आयु में परिवार के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपये और दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रूपये दिये जायेंगे। अंतिम संस्कार के लिये भी 5 हजार रूपये दिये जायेंगे। 
 

प्रदेश में शीघ्र लागू होगा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट - मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश में शीघ्र लागू होगा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
चेम्बर निर्माण के लिए मिलेगी मैचिंग ग्रांट - अनुदान राशि 12 से बढ़कर 25 हजार होगी, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिवक्ताओं को दी अनेक सौगातें 
अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में शीघ्र ही एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होगा। सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में इस संबंध में विधेयक प्रस्तुत करेगी। श्री चौहान ने नेशलन लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासन का सबसे अच्छा स्वरूप लोकतंत्र है। इसकी मजबूती के लिये जनता का न्यायपालिका पर भरोसा होना आवश्यक है। समय पर निष्पक्ष न्याय दिलाने में न्यायाधिपतियों और अधिवक्ताओं की प्रमुख भूमिका होती है। उन्होंने मासूम के साथ बलात्कार के अपराधी को मात्र 23 दिन में दण्डित करने के लिये न्यायपालिका का अभिनंदन और आभार ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं को आरंभिक जीवन में कई कठिनाइयों का सामना और संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार का पूरा सहयोग उन्हें हमेशा मिलेगा। अधिवक्ता कल्याण के बार काउंसिल के कार्यों में सरकार भरपूर सहयोग करेगी।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के कार्य समान रूप से किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में समता के लिये राज्य सरकार सक्षम पर करारोपण कर अक्षम की मदद कर रही है। उन्होंने असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।
अधिवक्ता हितैषी घोषणाएँ
  •     ई-लायब्रेरी निर्माण  में लगने वाली राशि का बजट में प्रावधान किया जायेगा।
  •     अधिवक्ताओं को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये राशि उपलब्धता की सीमा अधिकतम पाँच लाख रूपये की जायेगी।
  •     अधिवक्ता की असामयिक मृत्यु पर चार लाख की राशि परिजनों को दी जायेगी। इस राशि में 2 लाख रूपये राज्य सरकार और 2 लाख रूपये बार काउंसिल द्वारा देय होगी।  
  •     अधिवक्ता चेंबर निर्माण के लिये 50 प्रतिशत की मैचिंग ग्रांट सरकार देगी।
  •     नये अधिवक्ताओं को दिये जाने वाला अनुदान 12 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये किया जायेगा।
   विधि मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कहा कि न्यायिक प्रशासन के सुदृढ़ीकरण और अधिवक्ता कल्याण के कार्यों में प्रदेश की सरकार देश में अग्रणी है। शीघ्र न्याय सुलभ कराने के लिये सरकार ने न्यायाधिपतियों के 275 नये पद सृजित किये हैं। न्यायालय भवन निर्माण के लिये 53 करोड़ 62 लाख रूपये से अधिक की राशि उपलब्ध करवाई गई है। राज्य सरकार ने देश में पहली बार अधिवक्ता कल्याण के लिये महा-पंचायत की थी। पंचायत के निर्णयों पर आधारित योजनाएँ बनाकर अधिवक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। विधि मंत्री ने बताया कि नये अधिवक्ताओं को अनुदान के रूप में एक करोड़ 60 लाख रूपये उपलब्ध करवाये गये हैं। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये 3 करोड़ और असामयिक मृत्यु के प्रकरणों में 7 करोड़ 29 लाख रूपये से अधिक की राशि उपलब्ध करवाई गई है।
    महाधिवक्ता श्री पुरूषेन्द्र कौरव ने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रहरी होता है। प्रदेश में न्याय प्रशासन को सुदृढ़ बनाने में राज्य सरकार भरपूर सहयोग कर रही है। उच्च न्यायालय के शासकीय अधिवक्ताओं का वेतन 30 हजार बढ़ाकर जिला जज के समान एक लाख 25 हजार रूपये किया है। शासकीय अधिवक्ताओं के पद 30 से बढ़ाकर 150 किये गये हैं। वर्ष 2016 में सुलभ न्याय प्रशासन के लिये न्यायाधिपतियों से लेकर अन्य कर्मचारियों सहित 4 हजार 500 नये पदों का सृजन किया गया। नवीन मुकदमा नीति लागू की गई है। विधि आयोग का पुनर्गठन करने जैसे महत्वपूर्ण और दूरगामी कार्य राज्य सरकार ने किये हैं।
    राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री शिवेन्द्र उपाध्याय ने परिषद द्वारा अधिवक्ता कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों में राज्य सरकार से सहयोग की अपेक्षा की। 
 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की म.प्र. बोर्ड की दसवीं, बारहवीं परीक्षा परिणामों की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की म.प्र. बोर्ड की दसवीं, बारहवीं परीक्षा परिणामों की घोषणा 
मुख्यमंत्री ने सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को दी बधाई, असफल विद्यार्थी निराश-हताश नहीं हों, आगे बढ़ने के अनेक अवसर हैं सामने-मुख्यमंत्री, विद्यार्थियों के लिये हर जिले में होंगे पांच कॅरियर काउंसलर 
अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2018 के परिणामों की घोषणा की। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 66.54 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 68.07 प्रतिशत रहा। हाई स्कूल परीक्षा की मेरिट सूची में 98 छात्राएं और 83 छात्र एवं हायर सेकेण्डरी की मेरिट सूची में 71 छात्राएं और 62 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने सफलता का इतिहास लिखा है। उन्होंने कहा कि इस साल का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा अच्छा है। श्री चौहान ने उम्मीद के अनुरूप सफलता प्राप्त नहीं कर सके विद्यार्थियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार से हताश, निराश या उदास नहीं हों। जीवन में आगे बढ़ने के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। आगे और बेहतर प्रयास करें तथा आगे बढ़े। उन्होंने क्रिकेट खिलाडी श्री सचिन तेन्दुलकर, महिला बॉक्सर सुश्री मेरीकॉम, ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी श्री कपिल देव और अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन का उदाहरण देते हुये कहा कि कम नंबर लाने के बावजूद इन हस्तियों ने असाधारण और महान काम किये हैं। इसलिये निराश होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है।
    श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जो विद्यार्थी 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लायेंगे, उन्हें उच्च शिक्षा के लिये किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर उनकी फीस राज्य सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि पैसों के अभाव में किसी भी विद्यार्थी के सपनों को अधूरा नहीं रहने देंगे। उन्होंने परीक्षाओं में बेटियों के आगे रहने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि बेटियों को आगे बढ़ायें, बेटियाँ किसी से कम नहीं हैं।
    हर जिले में होंगे कॅरियर काउंसलर रू श्री चौहान ने कहा कि इस बार विद्यार्थियों के लिये कॅरियर काउंसलिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि बच्चों को अपने भविष्य का रास्ता तय करने में भरपूर मदद मिले। हर जिले में कॅरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के जिलेवार सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलन में विद्यार्थियों का स्वागत किया जायेगा और उन्हें कॅरियर काउंसलिंग दी जायेगी। हर जिले में रोजगार कार्यालय में न्यूनतम पाँच कॅरियर काउंसलर नियुक्त किये जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से भी प्रत्येक जिले में दो-दो कॅरियर काउंसलर उपलब्ध होंगे। आगामी 17 मई को 500 कॅरियर परामर्शदाताओं का उन्मुखीकरण प्रशासन अकादमी में आयोजित किया जायेगा और कॅरियर परामर्श योजना शुरू की जायेगी।
    अच्छा परिणाम देने वाले जिलों, शिक्षकों का होगा सम्मान - श्री चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को समय पर रिजल्ट घोषित करने और निर्विघ्न रूप से परीक्षाएँ सम्पन्न कराने के लिये बधाई दी। उन्होंने शासकीय शालाओं के शिक्षकों को भी बधाई दी, जिनके अथक परिश्रम से शासकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम निजी स्कूलों के परीक्षा परिणाम से उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छा परिणाम देने वाले जिलों और शालाओं के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिये अलग से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
    श्री चौहान ने कहा कि सभी अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन होगा। जो शिक्षक पहले से कार्यरत हैं, उनकी वरिष्ठता किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि आने वाले समय में शिक्षा की गुणवत्ता में और ज्यादा सुधार लाने के लिये प्रयास करें।
    माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री एस.आर. मोहंती ने परीक्षा परिणामों पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कक्षा दसवीं के लिये बेस्ट ऑफ फाईव व्यवस्था लागू की गई थी। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये अलग से परीक्षाएं आयोजित की गईं। उन्होंने बताया कि अंकसूची में त्रुटियों को तीन महीनों के अंदर दूर करने के लिये विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। तीन महीने के अंदर त्रुटि नि:शुल्क दूर कर दी जायेगी।
    श्री मोहंती ने बताया कि इस बार हाई स्कूल परीक्षा में 11 लाख 3 हजार 852 विद्यार्थी बैंठे थे। इनमें से 66.54 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। पिछले साल की तुलना में यह 16.8 प्रतिशत अधिक हैं। इनमें 64 प्रतिशत छात्र और 69 प्रतिशत छात्राएं हैं। प्रावीण्य सूची में 98 छात्राएं और 83 छात्र ने स्थान प्राप्त किया है। नीमच और देवास जिलों से पास होने वाले बच्चों की संख्या सर्वाधिक है।
    मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 7 लाख 44 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 68.07 प्रतिशत सफल हुए हैं। प्रावीण्य सूची में 71 छात्राएं और 62 छात्र शामिल हैं। 12वीं में भी नीमच और दमोह जिलों से सर्वाधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि 23 हजार विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत और 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं । इसमें 12 हजार 871 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये और 10 हजार 469 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये।
    मूकबधिर श्रेणी में हाई स्कूल परीक्षा में भिण्ड की सुश्री दीक्षा शर्मा प्रथम, ग्वालियर के श्री सार्थक चितले द्वितीय एवं धार के श्री कृष्णा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से विकलांग श्रेणी में हाई स्कूल में सागर के श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर प्रथम, इंदौर के अक्षत द्वितीय और सागर के श्री प्रहलाद दांगी तृतीय स्थान पर रहे। हाई स्कूल की मेरिट सूची में प्रथम दस में स्थान प्राप्त करने वालों में विदिशा की कुमारी अनामिका साध और शाजापुर के श्री हर्षवर्धन परमार प्रथम रहे। उमरिया के श्री सुभाष प्रसाद पटेल, उमरिया के श्री प्रभात शुक्ला, आगर मालवा के श्री संयम जैन, राजगढ़ के श्री राधेश्याम सोंधिया द्वितीय स्थान पर रहे। बुरहानपुर के श्री चितवन नाईक, बुरहानपुर की कुमारी आयुषी शाह, नरसिंहपुर की कुमारी साक्षी लोधी और छतरपुर की कुमारी प्रिया साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    हायर सेकेण्डरी के परिणाम में मानसिक विकलांग श्रेणी में ग्वालियर श्री शशिशेखर प्रकाश प्रथम रहे। मूकबधिर श्रेणी में सुश्री ऋतिका गोयल प्रथम रहीं। कला संकाय में छिंदवाड़ा की सुश्री शिवानी पवार प्रथम रहीं। गणित संकाय में श्री ललित पंचोली शिवपुरी प्रथम रहे। वाणिज्य संकाय में शिवपुरी सुश्री आयुषी प्रथम रहीं और कृषि संकाय में श्री संतोष रावत शिवपुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान श्रेणी में बालाघाट की सुश्री दीपल जैन प्रथम रहीं और गृह विज्ञान संकाय में सुश्री तमन्ना कुशवाहा प्रथम रहीं।
    इस अवसर पर विधान सभा के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवरविजय शाह, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री दीपक जोशी, प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थी, शिक्षक और उनके परिजन उपस्थित थे। 
 

ग्रामीण कला एवं संस्कृति को समृद्ध करने के हो रहे प्रयास - श्री चौहान

ग्रामीण कला एवं संस्कृति को समृद्ध करने के हो रहे प्रयास - श्री चौहान 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया रंगकर्मी श्री सिन्हा का सम्मान 
अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ग्रामीण कला एवं संस्कृति को समृद्ध बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ग्राम स्तर पर कला एवं संस्कृति के प्रति समर्पित कलाकारों की उपकरण और सामग्री जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति में सरकार सहयोग कर रही है। इस कार्य के लिये 57 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है। श्री चौहान गत दिवस भारत भवन में रंगकर्मी श्री दया प्रकाश सिन्हा के नाटक "रक्त अभिषेक" के मंचन से पूर्व कला-प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने श्री सिन्हा का शॉल-श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान भी किया।
श्री चौहान ने कहा कि देश और समाज का निर्माण उसके नागरिक और समाज को दिशा देने वाले चिंतक करते हैं। सरकार का मानना है कि पुल-पुलियों के निर्माण के साथ ही समाज के चिंतकों के नेतृत्व में मार्गदर्शन के प्रयास भी किये जाने चाहिये। इसी मंशा से सरकार ने नर्मदा सेवा यात्रा और एकात्म यात्रा आदि आयोजन किये हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिन्हा राष्ट्रवादी विचारक, मौलिक चिंतक हैं।
    श्री दया प्रकाश सिन्हा ने नाटक का परिचय देते हुए बताया कि सार्वजनिक हित में किया गया कार्य हिंसा नहीं होता। व्यक्तिगत स्वार्थ में किया जाने वाला कार्य हिंसा होता हैं। इसी को नाटक में रूपायित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्ताभिषेक और सम्राट अशोक उनकी ऐसी कृतियाँ हैं, जिनकी रचना वर्तमान के संदर्भ में ऐतिहासिक नाटकों के रूप में की गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान की संगठन क्षमता, कर्मठता और धैर्यशीलता की व्यापक सराहना की।
    कार्यक्रम में प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, संस्कार भारती दिल्ली के श्री अमीरचंद सहित बड़ी संख्या में कला अनुरागी उपस्थित थे। 

अपनो से अपनी बात ‘‘दिल से’’ कार्यक्रम अनूपपुर में भी सुना गया

अपनो से अपनी बात ‘‘दिल से’’ कार्यक्रम अनूपपुर में भी सुना गया 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "दिल से" दी दसवीं, बारहवीं परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को अग्रिम बधाई, कम नंबर आने अथवा असफल होने पर न हों निराश विद्यार्थी - मुख्यमंत्री, समरसता भंग करने वालों से रहे सावधान 
अनुपपुर | 14-मई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दसवीं और बारहवीं की राज्य बोर्ड परीक्षा के घोषित होने वाले परिणाम की चर्चा करते हुए परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने वाले विदयार्थियों को अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी हैं। साथ ही उन्होंने परीक्षा में असफल रहे विदयार्थियों से कहा कि असफल होने पर निराश होने की जरूरत नहीं है। आगे और ज्यादा तैयारी करें और आगे बढें। मुख्यमंत्री आज आत्मीय संवाद "दिल से" के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित कर रहे थे।
    श्री चौहान ने कहा कि केवल डिग्री अथवा अच्छे नम्बर आना सफल होने की गारंटी नहीं है। उन्होंने महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, बाक्सर सुश्री मैरी कॉम, महान् क्रिकेटर श्री सचिन तेंदुलकर, अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन का उदाहरण देते हुए कहा कि परीक्षा में कम नम्बर आने के बावजूद उन्होंने महान् काम किये।

सद्भावना बिगाड़ने वालों से सावधान रहें
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश की शांति, सद्भावना एवं समरसता भंग करने के काम में लगे हैं। वे तरह-तरह की अफवाहें फैलाते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। प्रदेशवासी मिल-जुल कर प्रदेश को आगे बढ़ायें।
स्व-प्रेरणा से नदियों को बचाने आगे आयें
    श्री चौहान ने मातृ दिवस पर सभी माताओं के त्याग और तपस्या को नमन् करते हुए युवाओं का आव्हान किया कि वे हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि 15 मई को नर्मदा सेवा यात्रा का एक वर्ष पूरा हो रहा है। उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि नदियों को बचाने के लिये स्व-प्रेरणा से आगे आयें। नर्मदा सेवा यात्रा और नर्मदा सेवा मिशन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नर्मदा जल को प्रदूषण से बचाने के लिये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जा रहे हैं। शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि 35 लाख से ज्यादा लोगों ने पौधों का रोपण किया।
दरिंदों के लिये सिर्फ मौत की सजा
    श्री चौहान ने इंदौर की हृदय-विदारक घटना की चर्चा करते हुए कहा कि दरिंदों की सजा केवल मृत्यु दण्ड है। उन्होंने मात्र 23 दिनों में न्याय प्रक्रिया पूरी करने और दोषी को मृत्यु दण्ड दिलाने के लिये पुलिस प्रशासन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बेटियों की गरिमा की रक्षा के लिये दोषी राक्षसों को फाँसी की सजा देने का कानून बनाने के लिये धन्यवाद दिया।

श्री मोदी के नेतृत्व में हुआ शक्तिशाली भारत का उदय
    श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में चार साल पूरे होने की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री मोदी ने अद्भुत जन-कल्याण योजनाएँ शुरू की हैं। उन्होंने स्वच्छता को जन-अभियान बना दिया है। श्री चौहान ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का उदय हुआ है। सौभाग्य से भारत को श्री मोदी जैसा समर्पित नेता मिला है।
श्रमिकों के लिये सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना
    श्री चौहान ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिये शुरू की गई योजना के लाभ की चर्चा करते हुए कहा कि यह देश की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है। चार साल के भीतर कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। उन सब का पक्का मकान होगा। बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार उठायेगी। श्रमिकों को फ्लेट रेट पर बिजली मिलेगी।
किसानों को नहीं होने देंगे नुकसान
    श्री चौहान ने किसान कल्याण के लिये उठाये गये क्रांतिकारी कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को संकट में नहीं रहने देंगे। गेंहूँ, लहसुन, प्याज, चना, मसूर, सरसों की फसलों पर किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे। वनवासी बंधुओं को वनाधिकार पटटे देने का अभियान 20 मई से शुरू हो रहा है। श्री चौहान ने नर्मदा की सेवा में समर्पित व्यक्तित्व स्वर्गीय श्री अनिल माधव दवे का स्मरण करते हुए कहा कि वे नर्मदा के सच्चे सपूत थे।
‘‘दिल से’’ कार्यक्रम अनूपपुर में भी सुना गया
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के माध्यम से ‘‘दिल से’’ कार्यक्रम में 13 मई 2018 को सायं 6 बजे आकाशवाणी के सभी केन्द्रों एफएम चौनल, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक-सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषय पर अपने विचार साझा किये। ‘‘दिल से’’ कार्यक्रम जिले के विकासखंड जैतहरी अंतर्गत स्थित ग्राम पिपरहा के नागरिक, कोयलारीटोला एवं असंगठित श्रमिकों सहित विभिन्न स्थानों पर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के माध्यम से सुना गया। 

कोतमा की पलक एवं बिजुरी के अरिमर्दन ने किया ज़िले का नाम रौशन कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने दी बधाई

कोतमा की पलक एवं बिजुरी के अरिमर्दन ने किया ज़िले का नाम रौशन
कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने दी बधाई

पलक गौतम 
अनूपपुर 14 मई 2018/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा म.प्र. बोर्ड की हाइ स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। कक्षा 10 वी मे ज़िले के 2 विद्यार्थियों ने राज्य की प्रावीण्य सूची मे स्थान पाकर ज़िले को गौरवान्वित किया है। सरस्वती उमा विद्यालय कोतमा की छात्रा कु पलक गौतम  आत्मजा श्री ओमप्रकाश गौतम (98.6 प्रतिशत) ने राज्य की प्रावीण्य सूची मे तृतीय एवं सरस्वती उमा विद्यालय बिजुरी के छात्र अरिमर्दन सिंह परिहार आत्मज श्री राजेश सिंह परिहार ने (97.6 प्रतिशत) ने राज्य की प्रावीण्य सूची मे आठवाँ स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

आत्मविश्वास एवं सच्ची लगन से प्रयास करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होगी

कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने दोनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। साथ ही ज़िले के अन्य बच्चो को यह संदेश दिया है कि आप भी इनसे प्रेरणा प्राप्त कर उत्कृष्टता को प्राप्त करे। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं जो मनुष्य नहीं कर सकता अतः आत्मविश्वास के साथ सच्ची लगन के साथ प्रयास करे। ऐसा करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होगी।


अरिमर्दन सिंह परिहार
10 वी मे 67.54 एवं 12 वी मे 64.52 रहा उत्तीर्ण प्रतिशत

ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री यूके बघेल ने बताया कि इस वर्ष ज़िले मे 10 वी की परीक्षा मे 8248 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमे से 5560 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने मे सफलता प्राप्त की। इसी प्रकार 12 वी मे  5554 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमे से 3583 विद्यार्थी परीक्षा मे उत्तीर्ण होने मे सफल हुए है। इस प्रकार  ज़िले मे 10 वी का 67.54 एवं 12 वी का 64.52 उत्तीर्ण प्रतिशत रहा।



उपार्जन एवं भुगतान कार्यों की हुई समीक्षा

उपार्जन एवं  भुगतान कार्यों की हुई समीक्षा
सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारेंटी के मामलो मे लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त





अनूपपुर 14 मई 2018/ कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा ज़िले मे रबी विपणन, भावांतर भुगतान योजना के उपार्जन एवं भुगतान कार्यों की प्रगति एवं मंडी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी। आपने किसानों को आवागमन मे प्रदाय की जाने वाली सुविधा एवं उपार्जन व्यवस्था की जानकारी ज़िला खाद्य अधिकारी श्री विपिन पटेल से प्राप्त की। साथ ही सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता , रेत की खदानों को पंचायतों को प्रदाय , नल जल योजना एवं हैंडपम्पो की वस्तुस्थिति, पेय जल परिवहन की सुविधा के संबंध मे आवश्यक चर्चा कर सुविधाओं को सुचारु रूप से चलाये रखने के निर्देश समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिये । श्री शर्मा ने  कहा कि सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारेंटी के मामलो मे लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। आपने कहा सेवाओं के प्रदाय एवं आवेदनो के निराकरण मे संबन्धित अधिकारी समय सीमा का विशेष ध्यान रखे। समस्याओं का निराकरण नियमित रूप से एवं समाधानकारक होना चाहिए।  बैठक मे प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं अपर कलेक्टर  डॉ आर पी तिवारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

समय सीमा मे लंबित प्रकरणो मे आवश्यक जानकारी एवं कार्य निष्पादित कर अविलंब प्रतिवेदन भेजे - श्री शर्मा

समय सीमा मे लंबित प्रकरणो मे आवश्यक जानकारी एवं कार्य निष्पादित कर अविलंब प्रतिवेदन भेजे - श्री शर्मा




अनूपपुर 14 मई 2018/  कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे समस्त ज़िला अधिकारियों से लंबित प्रकरणो के संबंध मे पूछतांक्ष कर, संबन्धित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। आपने कहा प्रकरणो मे मांगी गयी जानकारी एवं निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही कर अविलंब प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करे। अगर कार्य के सम्पादन मे कोई वैधानिक समस्या है तो उक्त समस्या अथवा तथ्य को शामिल कर रिपोर्ट कार्यालय मे प्रस्तुत करे। इन मामलो मे लापरवाही अस्वीकार्य है। बैठक मे प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं अपर कलेक्टर  डॉ आर पी तिवारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का कार्य करे सम्पूर्ण- श्री शर्मा

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का कार्य करे सम्पूर्ण- श्री शर्मा




अनूपपुर 14 मई 2018/ कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज आयोजित साप्ताहिक बैठक मे असंगठित श्रमिकों के पंजीयन से जुड़े हुए जनपद, नगरपालिका एवं तकनीकि सहायता प्रदान कर रही ज़िला एनआईसी की टीम को पंजीयन कार्य मे उत्कृष्टता के लिए बधाई दी। आपने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शेष आवेदन जिनमे नियोजन की जानकारी उपलब्ध है का सत्यापन कर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे। अनूपपुर ज़िले मे असंगठित श्रमिकों के पंजीयन हेतु 256218 आवेदन प्राप्त हुए है (जिनमे नियोजन की जानकारी उपलब्ध है) प्राप्त आवेदनो मे से अब तक 248915 आवेदनो का सत्यापन कर पंजीयन किया जा चुका है।

असफल विद्यार्थी न हों मायूस रुक जाना नहीं योजना द्वारा बचा सकते हैं अपना वर्ष

असफल विद्यार्थी न हों मायूस
रुक जाना नहीं योजना द्वारा बचा सकते हैं अपना वर्ष



अनूपपुर 14 मई 2018/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है। जिसमें असफल परीक्षार्थियों के लिए ’’रूक जाना नहीं’’ योजना का लाभ देने की सुविधा का प्रावधान किया गया है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने ज़िले के समस्त सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है एवं  कहा कि असफल विद्यार्थी मायूस न हो, रूक जाना नहीं योजना में असफल विद्यार्थियों के लिए हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा जून 2018 में आयोजित की जावेगी। जिसमें असफल विद्यार्थी पुनः सम्मिलित होकर बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपना वर्ष बचा सकते है।

27 मई को होगा रोजगार मेले का आयोजन

27 मई को होगा रोजगार मेले का आयोजन



अनूपपुर 14 मई 2018/ कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया है कि अनूपपुर ज़िले मे 27 मई को रोजगार मेले का आयोजन संभावित है। आपने महाप्रबंधक उद्योग, अंत्यव्यवसायी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संचालको एवं अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस आशय मे रोजगार प्राप्त करने हेतु इच्छुक युवाओ के आवेदन प्राप्त कर उनकी योग्यताओ को सूचीबद्ध कर ले। आपने महाप्रबंधक उद्योग को आगंतुक कंपनियो की जरूरतों एवं युवाओं की कुशलता के बीच सामंजस्य बनाने के निर्देश दिये हैं। जिससे की अधिक से अधिक संख्या मे युवाओ का नियोजन कर आयोजन को सफल बनाया जा सके। 

पेंशन पोर्टल मे जानकरियों के अपडेशन का कार्य शीघ्र करे- कलेक्टर श्री अजय शर्मा

पेंशन पोर्टल मे जानकरियों के अपडेशन का कार्य शीघ्र करे- कलेक्टर श्री अजय शर्मा



अनूपपुर 14 मई 2018/  कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने समस्त सीईओ जनपद को निर्देशित किया है कि पेंशन पोर्टल मे जानकारियों की प्रविष्टि एवं अप्डेशन का कार्य शीघ्र संपादित करे। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामूहिक खातो के स्थान पर पति एवं पत्नी का अलग अकाउंट बनाने के लिए कहा है। 

अनूपपुर को स्वच्छ ज़िला बनाने हेतु करे युद्धस्तर पर कार्य- कलेक्टर

अनूपपुर को स्वच्छ ज़िला बनाने हेतु करे युद्धस्तर पर कार्य- कलेक्टर
हर पंचायत के कार्य की मानीटरिंग के लिए बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी



अनूपपुर 14 मई 2018/ कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ज़िले मे चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी। श्री शर्मा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से कहा कि पंचायत वार छूटे हुए घरो की सूची बनाकर कार्ययोजना बनाए। आपने कहा छूटे हुए घरो मे अगर कोई विशेष सकेंद्रीकरण का पैटर्न लक्षित हो रहा हो तो वहाँ समस्याओ का पता लगाकर निराकरण की व्यवस्था करे।  आपने कहा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हर ग्राम पंचायत के लिए जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा । आपने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनूपपुर को स्वच्छ ज़िला बनाए जाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास करने के लिए कहा है।

अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो पर तुरंत कार्यवाही करे- कलेक्टर श्री शर्मा

अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो पर तुरंत कार्यवाही करे- कलेक्टर श्री शर्मा



अनूपपुर 14 मई 2018/ कलेक्टर श्री अजय शर्मा के द्वारा आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो की समीक्षा की गयी। श्री शर्मा ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणो के संबंध मे  समस्त अधिकारी अपने विभाग से संबन्धित जानकारियो का प्रदाय एवं कार्यवाही का निष्पादन अविलंब सुनिश्चित करे। बैठक मे प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी समेत विभिन्न विभागों के ज़िलाधिकारी उपस्थित थे।

पुष्पराजगढ़ के 5 ग्रामो मे मिशन इंद्र्धनुष का द्वितीय चरण 21 मई से 25 मई तक

पुष्पराजगढ़ के 5 ग्रामो मे मिशन इंद्र्धनुष का द्वितीय चरण 21 मई से 25 मई तक 


अनुपपुर 14 मई 2018/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत पुष्पराजगढ़ के पाँच ग्रामो करौदी, जरही, बहपुर, उमनिया एवं बेलगवाँ मे मिशन इंद्रधनुष का द्वतीय चरण 21 मई से 25 मई तक चलेगा। आपने बताया कि प्रथम चरण मे चिन्हित समस्त 147 बच्चो एवं 19 गर्भवती महिलाओ  का टीकाकरण किया जा चुका है। डॉ श्रीवास्तव ने समस्त अधिकारियों एवं उनके मैदानी अमलो के साथ आम नागरिकों से अपील की है कि इस अभियान के बारे मे संबन्धित ग्रामीणो को बताए ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। आपने यह भी बताया कि अगर कोई बच्चा चिंहांकन से छुट गया है तो एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओ  के माध्यम से चिंहांकन  कराया जा सकता है।

मुख्यमंत्री जी 17 मई को संभागस्तरीय चरण पादुका एवं असंगठित मजदूर सम्मेलन मे शामिल होंगे कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी

मुख्यमंत्री जी  17 मई को संभागस्तरीय चरण पादुका एवं असंगठित मजदूर सम्मेलन मे शामिल होंगे
कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी



अनुपपुर 14 मई 2018/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 17 मई  को शहडोल जिले में प्रवास प्रस्तावित है। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल ज़िले के सोहागपुर विकास खण्ड के ग्राम लालपुर में प्रस्तावित चरणपादुका वितरण कार्यक्रम एवं असंगठित मजदूरों को हितलाभों के वितरण के लिये आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा आज विभिन्न विभागो को सौपे गए दायित्वों  के संबंध मे तैयारियों की समीक्षा की गयी।श्री शर्मा ने कहा कार्यक्रम स्थल मे विभागो की सम्भागीय प्रदर्शिनी लगाई जाएगी। अतएव समस्त जिलाधिकारी इस हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। बैठक मे प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी उपस्थित थे।










Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें