Saturday, March 10, 2018

जिला प्रशासन द्वारा सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले के स्मृति दिवस पर दी गई विनम्र श्रृद्धांजली

जिला प्रशासन द्वारा सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले के स्मृति दिवस पर दी गई विनम्र श्रृद्धांजली 
अनुपपुर | 10-मार्च-2018
 
 
    जिला प्रशासन द्वारा सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले के स्मृति दिवस पर उन्हें विनम्र श्रृद्धांजली दी गई है। सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका थीं। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्रियों के अधिकारों एवं उन्हें शिक्षा दिलाने हेतु मुहिम छेड़ी। सावित्रीबाई भारत के प्रथम कन्या विद्यालय में प्रथम महिला शिक्षिका थीं। उन्होंने अछूत बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की। 

12 वीं की अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा में जिले में 25 नकलची पकड़े गए

12 वीं की अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा में जिले में 25 नकलची पकड़े गए 
अनुपपुर | 10-मार्च-2018
 
 
    माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जिले में आयोजित हायर सेकेण्डरी की अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा में 25 नकलची पकड़े गए। इस परीक्षा में 7044 विद्यार्थियों में से 6787 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। एसडीएम पुष्पराजगढ़ दल द्वारा परीक्षा केन्द्र शा. उ.मा.वि. भेजरी में 8 तथा शॉ. मॉडल उ.मा.वि. पुष्पराजगढ़ में 17 विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। साथ ही जिले में हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक की सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें नकल प्रकरण निरंक रहा। इस परीक्षा में 43 विद्यार्थियों में से 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 

आज 113858 बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिन्दगी की

आज 113858 बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिन्दगी की 
अनुपपुर | 10-मार्च-2018
 
 
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में जिले में लक्षित 113858 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाया जाएगा, यह अभियान 03 दिनों तक चलेगा। पहले दिन बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। शेष 02 दिनों तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित जन्म से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के लिए जिले में कुल 1006 बूथ बनाये गये है। जिनके माध्यम से पोलियो रोधी दवा बच्चों को पिलाई जाएगी। इस कार्य में 13 मोबाइल टीम, 2058 वैक्सीनेटर तथा 110 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गयी है। आपने बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों से पोलियो बूथ पर आकर पोलियोराधी दवा पिलाने की अपील की है। 

कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की

कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की 
अनुपपुर | 10-मार्च-2018
 
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिले के समस्त अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को 11 मार्च को अपने निकटवर्ती पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियोरोधी दवा जरूर पिलवाएं।

पेय जल विभाग द्वारा आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता मे भाग लेकर जीतें 15000

पेय जल विभाग द्वारा आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता मे भाग लेकर जीतें 15000 
अनुपपुर | 10-मार्च-2018
 
    मध्यप्रदेश शासन का पेय जल विभाग ने लोगो डिजाइन करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेकर आप 15000 रुपये की राशि जीत सकते हैं। समस्त इच्छुक mp.mygov.in मे इस प्रतियोगिता के बारे मे विस्तृत जानकारी एवं आवेदन की प्रक्रिया से अवगत हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री जी आज करेंगे ‘दिल से’ संवाद

मुख्यमंत्री जी आज करेंगे ‘दिल से’ संवाद 
अनुपपुर | 10-मार्च-2018
 
     दिल से बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सामाजिक - सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषय पर आज 11 मार्च को सायं 6 बजे से अपने विचार साझा करेंगे। मुख्यमंत्री के दिल से बात कार्यक्रम का आज 11 मार्च को आकाशवाणी के सभी केन्द्रों एफएम चौनल, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सुन सकते हैं। दिल की बात कार्यक्रम सायं 6 बजे से सायं 6:30 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।
 

समकालीन साहित्य मे बाजारवाद विविध संदर्भ पर शोध संक्षेपिका का किया गया विमोचन

समकालीन साहित्य मे बाजारवाद विविध संदर्भ पर शोध संक्षेपिका का किया गया विमोचन 
अनुपपुर | 10-मार्च-2018
 
    शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का समकालीन साहित्य में बाजार वाद, विविध सन्दर्भ का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी मे समकालीन साहित्य मे बाजारवाद विविध संदर्भ पर शोध संक्षेपिका का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि कलेक्टर श्री अजय शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुपपुर विधायक श्री रामलाल रौतेल, नगर पालिका परिषद जैतहरी अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला एवं संगोष्ठी के संयोजक डॉ. परमानंद तिवारी द्वारा विमोचन किया गया।
 

मानवीय सवेदनाओं को जीवित रखने मे साहित्य का विशेष स्थान - कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव

मानवीय सवेदनाओं को जीवित रखने मे साहित्य का विशेष स्थान - कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव 
समकालीन साहित्य मे बाजार वाद विषय मे दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का जैतहरी में हुआ शुभारंभ 
अनुपपुर | 10-मार्च-2018
 
  
  शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का समकालीन साहित्य में बाजार वाद, विविध सन्दर्भ का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि कलेक्टर श्री अजय शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुपपुर विधायक श्री रामलाल रौतेल, नगर पालिका परिषद जैतहरी अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला एवं संगोष्ठी के संयोजक डॉ. परमानंद तिवारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
    मुख्य अतिथि कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने सामाजिक परिदृश्य मे साहित्य के विशेष स्थान का उल्लेख करते हुए कहा कि मानवीय संवेदनाओं को जीवंत रखने मे साहित्य का विशिष्ट स्थान है। आज बढ़ते हुए बजारवाद के कारण मानवीय मूल्य संशय मे हैं। यही कारण है कि आज जन मानस को व्यवस्थित जीवन व्यतीत करने के लिए बाह्य बल की आवश्यकता महसूस हो रही हैं। आपने कार्यक्रम मे उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए यह सलाह दी कि छात्र अपने अंदर की मानवीय संवेदनाओ को सुरक्षित करके रखें। सदैव समाज के उत्थान एवं परहित के कार्यों के लिए तत्पर होकर सशक्त भारत के निर्माण मे सहयोग दे।
मानवीय मूल्यों एवं वैचारिक पीड़ा को निरूपित करने वाला साहित्य ही शास्वत - कलेक्टर श्री शर्मा
    कलेक्टर श्री शर्मा ने संगोष्ठी मे उपस्थित प्रबुद्ध जनो से मुखातिब होते हुए कहा कि बाजार को ध्यान मे रख कर लिखे गए साहित्य क्षणिक आनंद दिला पाते हैं। इनकी आयु कम होती है, परंतु मानवीय सवेदनाओं एवं वैचारिक पीड़ाओं को व्यक्त कर रहे उद्गार शास्वत है अमर हैं। आपने कहा ऐसा साहित्य जिसमे मानवीय सवेदनाएं शून्य हो वह साहित्य नही है, मानवीय संवेदनाओ का सजीव चित्रण एवं उसका प्रभावी उपयोग ही समसामयिक साहित्य का लक्ष्य होना चाहिए।
आदिवासी कला को संरक्षित करने में विशेष भूमिका निभा रहा है साहित्य- विधायक श्री रामलाल रौतेल
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुपपुर विधायक श्री रामलाल रौतेल ने आदिवासी जीवन एवं उनकी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन मे साहित्यकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा किसी भी क्षेत्र की कला एवं संस्कृति का विकास, प्रसार एवं उसे जीवंत रखने मे साहित्य की सदा ही विशेष भूमिका रही है। आज के समसामयिक युग मे जहां मानवीय मूल्यों का स्थान कहीं न कहीं आर्थिक मूल्यों ने लिया है वहाँ पर इस संस्कृति को बचा के रखने के लिए साहित्यिक समुदाय को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी।
कहाँ है ईदगाह का हामीद जो बाजार मे संवेदनाए ढूंढ रहा था
    कटक से आई हुई डॉ. कमलिनी पाणिगृही ने राष्ट्रीय शोध संगोस्ठी की विषयवस्तु के बारे मे चर्चा करते हुए कहा कि साहित्य ही समाज का दर्पण है। पहले इतने संसाधन नहीं थे फिर भी बाजारों मे स्थानीय मेलों मे सब कुछ मिलता था आज संसाधनो की कमी नही हैं, साधन, ई मार्केटिंग है पर फिर भी हमारी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं, इसका कारण समाज कि विचारधारा मे बाजारवाद का घर कर जाना है, जिसमे आदमी कि सोच बिकती है मानसिकता बिकती है अब वो आपसी मेल, विचारो का आदान प्रदान और भाई चारा तो एक स्वप्न जैसा लगता है। आपने कहा अब वो ईदगाह का हामीद कहाँ जो बाजार मे संवेदनाए ढूंढ रहा था। इन्ही सब सामाजिक परिवर्तनों के कारणो का पता लगाने के लिए इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
    यह दो दिवसीय संगोष्ठी 10 एवं 11 मार्च को स्वसहायता भवन जैतहरी मे आयोजित की जा रही है, इस संगोष्ठी में देशभर के कई विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आचार्य, अध्येता, शोधार्थी भाग ले रहे है, जिसमें डॉ. आर आर सिंह, डॉ. कमलिनी पाणीग्रही, कटक नवनीत पनारा, सुरेन्द्र नगर एम रामचन्द्रम हैदराबाद, डॉं. उर्मिला खरपूसे मंडला, डॉ. ममता उपाध्याय रीवा आदि अनेक विद्वान आए हुए हैं।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें