Thursday, June 7, 2018

वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 14 जून को रीवा में

वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 14 जून को रीवा में 
 
अनुपपुर | 07-जून-2018
 
    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा ने बताया है कि टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हास्पिटल कौशल काउन्सिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 14 जून 2018 को रीवा में किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में पर्यटन क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित संस्थाए प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के स्थानों के लिये 3000 से अधिक सुनिश्चित रोजगार अवसरों के साथ प्रतिभागिता करेंगी।
    जिला अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को जॉब फेयर में प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने हेतु 12 जून 18 तक कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी (म.प्र), कक्ष क्र. 84 एवं 85, संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, जिला - अनूपपुर (म.प्र.) में आकर अपना पंजीयन सुनिश्चित करायें।

जिला एवं खण्ड स्तरीय ओडीएफ मॉनिटरिंग समन्वयक के लिये कंट्रोल रूम स्थापित

जिला एवं खण्ड स्तरीय ओडीएफ मॉनिटरिंग समन्वयक के लिये कंट्रोल रूम स्थापित 
 
अनुपपुर | 07-जून-2018
 
    जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुलें में शौच से मुक्त अभियान के तहत मॉनिटरिग एवं समन्वयक के लियें जिलें एवं खण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किये गए है। जिला स्तर में जिला पंचायत कार्यालय में कंटोल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाषा क्र. 07659-220073 तथा जनपद पंचायत अनूपपुर (बदरा) 07658-262297 नपद पंचायत जैतहरी का 07659-262411 जनपद पंचायत पुष्पराजगढ का 07629-268421 कंट्रोल रूम संपर्क दूरभाष नम्बर है। 

ग्रीमीण क्षेत्रों में विद्युत समस्या का बरसात पूर्व हो निदान जिला पंचायत सा.प्र.स. की बैठक में सदस्यों ने उठाये मुद्दे

ग्रीमीण क्षेत्रों में विद्युत समस्या का बरसात पूर्व हो निदान जिला पंचायत सा.प्र.स. की बैठक में सदस्यों ने उठाये मुद्दे 

अनुपपुर | 07-जून-2018
 
     जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत समस्या से ग्रसित रोले-मजरे की समस्याओं को उठाते हुऐ जिला पंचायत सदस्य श्री सुदामा सिंह तथा श्री मती स्नेहलता सोनी तथा श्री मंगलदीन साहू ने बरसात पूर्व विद्युत समस्याओं के निराकरण कराने जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में मुददा उठाया सदस्यों ने अवगत कराया की पुष्पराजगढ जनपद के ग्राम पंचायत पटना के ग्राम बधार ग्राम पंचायत खाल्हेदूधी के ग्राम हर्रा टोला ग्राम पंचायत खमरौध के वार्ड क्र. 14, 15 तथा जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत केल्हौरी के मौहार टोला व जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत निमहा के ग्राम बेनीबारी में विद्युत समस्या होने से ग्रामीणें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर विद्युत समस्या के निराकरण करने के निर्देश जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती डॉ. सलोनी सिडाना ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के सहायक मंत्री श्री तिवारी को दिये आपने शीघ्र विद्युत समस्या का निराकरण कर सम्बन्धित क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्यों को निराकरण से अवगत कराने को भी कहा।
    जिला पंचायत सभागार में बुधवार को आयोजित सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिपं. अध्यक्ष श्रीमती रूपमति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिप. उपाध्यक्ष श्री राम सिंह, कृषि समिति के सभापति श्री सुदामा सिंह सिंग्राम, ग्राम संचार एवं संकर्म समिति के सभापति श्री भूपेन्द्र सिंह, वन समिति के सभापति श्री मंगलदीन साहू, उद्योग एवं सहकारिता समिति की सभापति श्रीमती सरला सिंह, महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती स्नेहलता सोनी सहित जिप. सीईओ श्रीमती सलोनी सिडाना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, लो. नि.वि.के कार्यपालक यंत्री श्री आर.एन.सिंह, आईएस के ईई श्री एस.बी.रावत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री शुक्ला, सहायक संचालक उद्यीनिकी श्री बी.डी. नायर, सहायक संचालक मत्स्य श्री एस.एस परिहार, सहायक आयुक्त आ.वि. श्री पी.एन. चतुर्वेदी, जिला महिला बाल विकास आधिकारी श्री मती मंजूलता सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, एन.आर.एल.एम. के डीपीएम श्री शंशाक प्रताप सिहं आदि उपस्थित थे।
    बैठक में जिला पंचायत  कृषि समिति के सभापति श्री सुदामा सिंह ने जिले में आयोजित किये जाने वाले लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में सम्बोधित क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य को सूचना देते हुए आमंत्रित करने सदन का ध्यान आकर्षण कराया जिस पर सभी विभागों को प्रोटोकॅाल का पालन सुनिश्चित करने का कहा गया। बैठक में लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा निर्मित कराई जाने सड़कों को शीघ्र पूरा कराने वन भूमि आदि की समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही गई।
    संचार एवं संकर्म समिति के सभापति श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा बैठक में पंचायत बीड की जॉच कराने की मांग की गई बैठक में जिला पंचायत के विभिन्न समितियों की बैठक समय-सीमा में कराने के सम्बन्ध में जिप. सीईओ ने सम्बंधित समिति सचिव को निर्देश दिये। जिला पंचायत के मूल कर्मचारियों को सातवां वेतन दिये जाने का अनुमोदन बैठक में दिया गया।

निजी स्कूलों की पहली कक्षा में निःशुल्क प्रवेश

निजी स्कूलों की पहली कक्षा में निःशुल्क प्रवेश 
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 जून से होगी शुरू 
अनुपपुर | 07-जून-2018
 
    प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून में प्रायवेट स्कूल की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून, 2018 निर्धारित की गई है। आवेदन-पत्र 8 जून, 2018 से संबंधित जनशिक्षा केन्द्र, बीआरसी, बीओ कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप आरटीई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/RtePortal पर उपलब्ध है।

नगरपालिका अनूपपुर हेतु वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही आज

नगरपालिका अनूपपुर हेतु वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही आज 

अनुपपुर | 07-जून-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया है कि जिले की नगरपालिका परिषद अनूपपुर के वर्ष 2017-18 में होने वाले निर्वाचन के लिये अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही आज  प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी। 

दस जून को किसान महा-सम्मेलन

दस जून को किसान महा-सम्मेलन 

अनुपपुर | 07-जून-2018
 
    उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एनडी गुप्ता ने बताया है कि अनूपपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर 10 जून को किसान सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलन में प्रात 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कृषक संगोष्ठियाँ भी आयोजित की जायेंगी। संगोष्ठियों में कृषि वैज्ञानिक किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों से अवगत करायेंगे।
    किसान महा-सम्मेलन का प्रदेश में न्यूज चौनल्स के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। विकाखण्ड स्तर पर होने वाले सम्मेलनों में किसान एल.ई.डी टी.वी. के माध्यम से मुख्यमंत्री का संदेश सुन सकेंगे। सम्मेलन में किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड, फसल-चक्र में परिवर्तन, नवीन उन्नत बीज, अंतवर्ती फसल, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा, खेतों की मेड़ों पर वृक्षारोपण, जैविक खेती के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कस्टम हायरिंग और कस्टम प्रोसेसिंग, पशुपालन, मछली पालन को बढ़ावा देने की योजना के साथ मुख्यमंत्री कृषक युवा उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी भी दी जायेगी। सम्मेलन स्थल पर कृषि उपलब्धि और कृषि की आधुनिक तकनीकों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

वृहद टूरिज्म जॉब फेयर के आयोजन को लेकर हुई विशेष बैठक

वृहद टूरिज्म जॉब फेयर के आयोजन को लेकर हुई विशेष बैठक 
 
अनुपपुर | 07-जून-2018
 
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हास्पिटल कौशल काउन्सिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 14 जून 2018 को रीवा में किया जा रहा है। इस संबन्ध में श्री सिडाना ने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने हेतु निर्देशित किया है ताकि जॉब फेयर में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को ले जा कर नियोजित कराया जा सके। उनके आवागमन कि समुचित व्यवस्था की जाए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजूलता सिंह महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, आजिविका परियोजना अधिकारी श्री शशांक सिंह, उद्योग अधिकारी श्री उईके,आरटीओ, सहायक संचालक जनसंपर्क उपस्थित थे।

नगरीय निकाय अनूपपुर के आम निर्वाचन हेतु प्रेक्षक नियुक्त

नगरीय निकाय अनूपपुर के आम निर्वाचन हेतु प्रेक्षक नियुक्त 

अनुपपुर | 07-जून-2018
 
   उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले की नगरपालिका परिषद अनूपपुर (आम निर्वाचन) 2018 एवं साथ-साथ अन्य नगरीय निकायों/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2018 के पर्यवेक्षण हेतु श्री मांगीलाल जामनेर मो.-9977763747 सेवानिवृत्त राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री जानमेर 7 जून से 9 जून 2018 तक तृतीय चरण में क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। प्रेक्षक श्री जामनेर के लाईजनिंग ऑफीसर आबकारी उप निरीक्षक श्री कृष्णकांत उइके मो.-8889336958 को नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि पर्यवेक्षण हेतु 7 जून से 9 जून 2018 तक तृतीय चरण में क्षेत्र में प्रेक्षक भ्रमण पर रहेंगे। श्री जामनेर सर्किट हाउस के कक्ष क्रं 01 में रूके हुये हेै इच्छुक नागरिक दावा आपत्तियां आप को प्रस्तुत कर सकते है।

सुपर-100 योजना में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की चयन परीक्षा 28 जून को

सुपर-100 योजना में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की चयन परीक्षा 28 जून को 
जिला शिक्षाधिकारियों को जारी किये गये निर्देश 
अनुपपुर | 07-जून-2018
 
    स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 योजना की प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन किये गये हैं। सुपर-100 योजना में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की चयन परीक्षा जिला मुख्यालयों पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में 28 जून को आयोजित की जायेगी। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
    योजना में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा-10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें कक्षा-11 और 12 में सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल और मल्हाराश्रम शासकीय स्कूल, इंदौर में प्रवेश दिलवाया जायेगा। चयनित विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवा कर उत्कृष्ट स्तर की कोचिंग दिलवायी जायेगी, जिससे ये छात्र देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले सकें। सुपर-100 योजना में परीक्षा के लिये पात्र विद्यार्थियों की सूची विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। प्राचार्यों को पात्र विद्यार्थियों और पालकों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। सुपर-100 सामान्य वर्ग के 85 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों और अनुसूचित-जाति और जनजाति वर्ग के 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की पात्रता होगी।
    परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश-पत्र परीक्षा के दो सप्ताह पूर्व विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दिये जायेंगे। परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दिये गये हैं।

31 दिसम्बर, 2017 तक की सभी फायर एनओसी जारी

31 दिसम्बर, 2017 तक की सभी फायर एनओसी जारी 

अनुपपुर | 07-जून-2018
 
   नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 31 दिसम्बर, 2017 तक की सभी फायर एनओसी जारी कर दी गई हैं। इसके बाद भी अगर किसी का आवेदन लम्बित हो, तो अग्निशमन प्राधिकारी, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के दूरभाष क्रमांक-0755-2554081 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
   आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री गुलशन बामरा ने कहा कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा ई-नगरपालिका सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन द्वारा फायर एनओसी प्रदाय की जाती है। हितग्राही द्वारा कलेक्टर के माध्यम से फायर अनापत्ति प्रमाण-पत्र के आवेदन अग्निशमन प्राधिकारी को ऑनलाइन ई-नगरपालिका <www.mpenagarpalika.gov.in> के माध्यम से प्राप्त होते हैं। विभाग द्वारा एक जून, 2016 से 31 दिसम्बर, 2017 तक की अवधि के सभी प्रकरण निराकृत कर दिये गये हैं।

डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये काउंसलिंग कार्यक्रम जारी 
 
अनुपपुर | 07-जून-2018
 
    पी.पी.टी. - 2018 के माध्यम से मध्यप्रदेश के शासकीय स्वशासी, अनुदान प्राप्त, वित्तीय एवं निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक कॉलेजों और इंजीनियरिंग संस्थाओं में द्वित्तीय पाली में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग सामान्य पूल एवं टी.एफ.डब्ल्यू. (ट्यूशन फी वेवर) के लिए एक साथ होगी। काउंसलिंग में शामिल होने के लिये आधार नम्बर जरूरी है।
    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 से 30 जून तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन तथा इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करने का कार्य 15 से 30 जून तक होगा। कॉमन मेरिट सूची 2 जुलाई को जारी होगी। आवंटन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन तथा आवंटित संस्था में प्रवेश 4 से 10 जुलाई तक होगा। अपग्रेडेशन का विकल्प भी इस दौरान दे सकते हैं। अपग्रेडेशन आवंटन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन तथा आवंटित संस्था में प्रवेश 13 से 17 जुलाई तक होगा। द्वितीय चरण में पी.पी.टी. 2018 के आधार पर आवंटन उपरांत रिक्त रह गयी सीटों के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 से 23 जुलाई तक होगा। मेरिट सूची 25 जुलाई को जारी होगी। प्रवेश 27 से 31 जुलाई तक होगा।

स्वास्थ्य मानको मे रखें पैनी नजर कमियो का चिंहांकन कर करें आवश्यक उपाय - आयुक्त

स्वास्थ्य मानको मे रखें पैनी नजर 
कमियो का चिंहांकन कर करें आवश्यक उपाय - आयुक्त 



अनूपपुर 7 जून 2018/ अनूपपुर ज़िले मे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त शहडोल  श्री जे के जैन ने कहा कि उचित एवं उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना शासन का लक्ष्य है।  इस हेतु आ रही समस्याओं का समय से निदान आवश्यक है। आपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी श्रीवास्तव से ज़िले मे स्वास्थ्य के मानको की जानकारी ली। आपने एएचएस सर्वे के अनुसार ज़िले मे अभी तक 68 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा टीकाकरण का स्तर सोचनीय इस पर युद्धस्तर से कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य के अन्य मानको शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, मलेरिया प्रसार, कुष्ट प्रसार, रोगों के प्रकारों पर आपके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पैनी नजर रखने के लिए कहा है। आपने मातृ एवं शिशु मृत्यु के कारको का पता लगाकर उनकी रोकथाम हेतु आवश्यक सुझाव एवं गतिविधियां सुनिश्चित करने के लिए कहा। सावधानी से बचाव हो सकने वाले रोगों के संबंध मे समय समय पर विभाग द्वारा सूचनाओ का प्रकाशन एवं शिविरो के माध्यम से जानकारी दिया जाना सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। आपने ज़िला चिकित्सालय, पीएचसी, सीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रो मे दवाओ की उपलब्धता एवं आवश्यकता अनुरूप दवाइयों की समय पर मांग प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा दवाइयों की ज़िले मे उपस्थित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो मे उपलब्धता अविरोध होनी चाहिए। श्री जैन के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रो मे सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है।  आपने प्रेरणा योजना एवं ज़िले मे हुए कोकलियर इंप्लांट के प्रकरणो की जानकारी भी प्राप्त की।
डॉ आर पी श्रीवास्तव ने बताया टीकाकरण की कवरेज बढ़ाने हेतु कैच अप प्रोग्राम एवं मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है। जल्दी ही स्तर मे सुधार होगा । आपने ज़िले मे एम्ब्युलेन्स की सुविधा संतोषजनक न होने की समस्या से भी आयुक्त महोदय को अवगत कराया। आयुक्त महोदय ने शीघ्र ही इस समस्या का निदान करने हेतु कहा है।

ज़िले को प्रगति की राह मे ले जाने के लिए महिलाओं एवं बच्चो का संरक्षण एवं सर्वांगीण विकास महत्वपूर्ण

ज़िले को प्रगति की राह मे ले जाने के लिए महिलाओं एवं बच्चो का संरक्षण एवं सर्वांगीण विकास महत्वपूर्ण
सभी विभाग एकजुट होकर करे यह प्रयास - श्री जैन



अनूपपुर 7 जून 2018/ बच्चे देश का भविष्य होते हैं। महिलाओं द्वारा प्राप्त होती है इन बच्चों को प्रथम शिक्षा। अपने क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए  बच्चो एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा  एवं सर्वांगीण विकास आवश्यक है । आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन ने यह भी कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओ के माध्यम से आगनवाड़ी केन्द्रो मे बच्चों के स्वास्थ्य एवं विकास का ध्यान रखने के साथ किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के तरीके बताए जाने चाहिए एवं इस हेतु आवश्यक सुविधाएं दी जानी चाहिए। योजनाओ के माध्यम से लाभ प्रदाय सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। इस हेतु आँगनवाड़ी केन्द्रो की नियमित रूप से समीक्षा जरूरी है। आपने ज़िले के समस्त विभागो को  एक-एक क्लस्टर की नियमित रूप से कार्ययोजना बनाकर मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया है। आपने महिला विकास विभाग के अधिकारियों से ज़िले मे संचालित आँगन वाड़ी केन्द्रो की जानकारी ली। साथ ही एमयूएसी चार्ट के हिसाब से बच्चो का वजन, टीएचआर की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, साल्टर मशीन की उपलब्धता के संबंध मे पूंछताक्ष कर आवश्यक गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया। आपने आंगनवाड़ी केन्द्रो की साफ सफाई एवं बच्चो के विद्यालय मे जाकर शिक्षा प्राप्त करने हेतु आवश्यक वातावरण निर्माण के लिए कहा है।

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्रारम्भिक लेवल मे सुनिश्चित करें - आयुक्त श्री जैन

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्रारम्भिक लेवल मे सुनिश्चित करें - आयुक्त श्री जैन



अनूपपुर 7 जून 2018/ आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन ने आज ज़िला मुख्यालय अनूपपुर मे कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिलाधिकारियों की बैठक मे सीएम हेल्प लाइन के बिना विचारण अग्रेषित होने वाले प्रकरणो मे अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आवेदक की समस्या का समाधान संबन्धित विभाग एवं अधिकारी द्वारा ही किया जाता है। अगर आवेदक की मांग वैध है तो उसे निराकृत करने का उत्तरदायित्व प्रथम रूप से सक्षम अधिकारी का है। अगर आवेदन मांग है अथवा संबधित आवेदक पात्र नहीं है तो प्रकरणो मे स्पष्ट टीप अनिवार्य रूप से अंकित करे। बिना विचारण सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो के अग्रेषित होने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। आपने यह भी कहा कि स्पष्ट टीप अंकित न होने से आवेदनो का निराकरण और भी दुष्कर हो जाता है। सभी अधिकारियों को ऐसा प्रयास करना चाहिए कि ऐसा परिस्थितियाँ उत्पन्न ही न होने पाएँ।

असंगठित श्रमिकों को 13 जून को किया जाएगा हितलाभ वितरण आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के शहडोल आयुक्त ने दिये निर्देश

असंगठित श्रमिकों को 13 जून को किया जाएगा संबल योजना से लाभान्वित 
आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के शहडोल आयुक्त ने दिये निर्देश



अनूपपुर 7 जून 2018/ आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन ने अनूपपुर ज़िले मे आयोजित जिलाधिकारियों की विशेष बैठक मे बताया कि 13 जून को समस्त प्रदेश मे असंगठित श्रमिकों को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) से लाभान्वित किया जाना है। इस हेतु आपने समस्त संबन्धित विभागो महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, श्रम, शिक्षा, विद्युत एवं नगरीय निकायो आदि को आवेदन प्राप्त कर आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति हेतु निर्देशित किया है। आपने समस्त विभागो के मैदानी अमलों के साथ जन अभियान परिषद के सदस्यों एवं सीएमसीएलडीपी के छात्रों को संबल योजनांतर्गत प्रदाय किए जाने वाले लाभों से आम जनो को अवगत कराकर अधिक से अधिक संख्या मे लाभ लेने हेतु आवेदन करने के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि असंगठित श्रमिकों के संरक्षण एवं विकास हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रवर्तित जन कल्याण योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण प्रसूति सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत महिला श्रमिकों को गर्भावस्था की अंतिम तिमाही में 4 प्रसव पूर्व जॉच कराने पर रूपये 4000 तथा प्रसव होने के बाद रूपये 12000 की सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि हेतु ग्राम पंचायत द्वारा रूपये 5000 नगद प्रदान किये जायेगें। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अन्तर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये, दुर्घटना में स्थायी अपंगता होने पर 2 लाख रूपये, आंशिक स्थायी अंपगता होने पर 1 लाख की सहायता राशि दी जायेगी।असंगठित श्रमिकों के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर पी.एच.डी. तक शैक्षणिक शुल्क में छूट रहेगी। असंगठित श्रमिकों के बच्चों को व्यवसायी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु तथा प्रतियोगि परीक्षा के लिये निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये निःशुल्क इलाज की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक वर्ष 1 लाख असंगठित श्रमिकों को स्व-रोजगार के लिये ऋण लेने पर सब्सिडी दी जोयेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की आय में वृद्धि हेतु ट्रेनिंग दी जायेगी।श्रमिकों को ई-रिक्शा एवं ई-लाडर हेतु अनुदान दिया जायेगा। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 200 रूपये मासिक फ्लेट रेट पर विद्युत कनेक्शन दिये जायेगे।

कक्षाओं के प्रारम्भ होने से पूर्व करें शालाओं की मरम्मत का कार्य - कमिश्नर प्रतिभाओ को पहचानकर उन्हे प्रोत्साहित करे

कक्षाओं के प्रारम्भ होने से पूर्व करें शालाओं की मरम्मत का कार्य - कमिश्नर
प्रतिभाओ को पहचानकर उन्हे प्रोत्साहित करे



अनूपपुर 7 जून 2018/ शालाओ मे नियमित कक्षाएं शीघ्र ही प्रारम्भ होने वाली हैं, उक्त का संज्ञान लेते हुए शालाओं मे आवश्यक मरम्मत का कार्य जैसे कि नल की टोटियाँ, छत एवं दीवारों की छोटी मोटी मरम्मत, छात्रावासों मे प्रकाश की व्यवस्था, शौचालयों की मरम्मत एवं साफ सफाई आदि कार्य समय से सुनिश्चित करने के निर्देश आयुक्त श्री जे के जैन ने ज़िला शिक्षा अधिकारी,डीपीसी सर्व शिक्षा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  को दिये हैं।  शालाओं मे शौचालय की उपलब्धता एवं उनके उपयोग की सुनिश्चितता करने के निर्देश देते हुए आपने कहा शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। इस हेतु शाला प्रबंधन समिति को विशेष बजट का आवंटन भी किया गया है। आपने शौचालयों को हवादार बनाने के लिए आवश्यक परिवर्तन के लिए भी संबन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया है। शालाओ मे ड्रॉप आउट छात्रों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करे। यह पता लगाना आवश्यक है कि छात्र किन कारणो से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहा है। शैक्षणिक गतिविधियों को रुचिकर बनाए एवं छात्रों की शैक्षणिक एवं अन्य प्रतिभाओ को पहचानकर उन्हे प्रोत्साहित करें।

शासकीय योजनाओ के माध्यम से लाभार्थियों के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन करे सुनिश्चित - आयुक्त श्री जे के जैन

शासकीय योजनाओ के माध्यम से लाभार्थियों के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन करे सुनिश्चित - आयुक्त श्री जे के जैन



अनूपपुर 7 जून 2018/ शासकीय योजनाओ का लक्ष्य हितग्राही के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन लाना है। योजनाओं के क्रियान्वयन करते समय यह ध्यान रखना आवश्यक है कि योजनाओ के मूल मे निहित आजीविका संवर्धन की भावना परिणामो मे परिलक्षित हो। उक्त निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन ने आज अनुपपुर मे जिलाधिकारियों की विशेष बैठक मे दिये।आपके द्वारा ज़िले मे रोजगार संवर्धन के लिए चलाये जा रहे प्रयासो की विस्तृत समीक्षा की गयी। आपने ज़िले मे संचालित समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (शासकीय एवं अशासकीय) के माध्यम से प्रतिवर्ष शिक्षित किए जाने वाले युवाओं एवं उनके नियोजन के संबंध मे जानकारी ली। आपने प्राचार्य आईटीआई को निर्देश दिये हैं कि रोजगार की पढ़ाई चले आईटीआई जैसे अभियानो के माध्यम से युवाओं को व्यवसायिक पढ़ाई एवं रोजगार के अवसरो के बारे मे नियमित रूप से अवगत कराये। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का क्रियान्वयन क्षेत्र के युवाओ के रुझान एवं नियोजन दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित कर सुनिश्चित करें। आपने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को उज्ज्वला योजना के समस्त पात्र हितग्राहियों को कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ इस बात की जानकारी भी रखने को कहा कि लाभान्वित हितग्राही रीफ़िल करा रहे हैं अथवा नहीं। उज्ज्वला योजना का लक्ष्य स्वछ ईधन के इस्तेमाल से पर्यावरण एवं महिलाओं के स्वास्थ्य मे सुधार लाना है। ऐसा होने पर ही योजना निहित उद्देश्य की प्राप्ति हो सकेगी। ज़िले  मे निवासरत समस्त बैगा परिवारों की महिला मुखिया के खाते मे हर माह 1000 रुपये पेंशन आहार अनुदान दिया जाना है। इस हेतु आपने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को समस्त औपचारिकताएँ प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। भुगतान मे किसी भी प्रकार विलंब अस्वीकार्य है। आपके द्वारा नगरपालिका अनुपपुर मे स्वच्छता के लिए चलाये जा रहे प्रयासो एवं पोलिथीन के उपयोग बंद करने के प्रति जागरूकता लाकर किए जा रहे प्रयासो के बारे मे जानकारी ली गयी। साथ ही आगामी नगरपालिका चुनावो को ध्यान मे रखते हुए मतदान केन्द्रो का चयन, मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिये हैं।आपके द्वारा संसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत कार्य एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली गयी। आपने पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वस्थ्य यान्त्रिकी को निर्देशित किया। सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन एवं वर्तमान विद्युत वितरण की समीक्षा करते हुए श्री जैन ने कार्यपालन यंत्री एमपीएमकेवीवीसीएल को कार्य को योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित समयावधि मे पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है।
आपने संसाधनो की कमी, अधिकारियों की कमी एवं अतिरिक्त प्रभार के साथ कार्य कर रहे ज़िले के अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा यहाँ कार्य कर आप लाखो लोगों की आजीविका मे परिवर्तन ला रहे हैं वह सराहनीय है। बैठक मे कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

बहपुर की ज़िद्दी गैंग के सामने नही चल रही बड़े बड़ों की स्वीकार अपनी भूल कर रहे हैं शौचालय का प्रयोग

बहपुर की ज़िद्दी गैंग के सामने नही चल रही बड़े बड़ों की
स्वीकार अपनी भूल कर रहे हैं शौचालय का प्रयोग



अनूपपुर 7 जून 2018/ बच्चे मन के सच्चे होते हैं।ईश्वर का स्वरूप हैं, अगर बच्चों का किसी कार्य मे सहयोग मिल जाए तो सफलता निश्चित है। जिले को खुले मे शौच मुक्त बनाने के अभियान में अब ज़िला प्रशासन को बच्चों का भी साथ प्राप्त हो गया है। पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत बहपुर के ग्राम बेलगवाँ में बच्चों ने ज़िद्दी गैंग बनायी है। यह गैंग प्रातः उठकर गाँव का चक्कर लगाती है और खुले में शौच करने जा रहे गाँव के बड़े बूढ़ों को रोकती है। बच्चों की इस ज़िद के सामने असहाय होकर अपनी ग़लती को समझकर गाँव के निवासियों ने शौचालय जाना प्रारम्भ कर दिया है। जिले में चल रहे इस अभियान के तहत बगैहाटोला में सीईओ जनपद कोतमा श्री बीएम मिश्रा ने ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। साथ ही सुबह ग्राम का भ्रमण कर पुनः रात में दी गयी समझाइश को दोहराया। सम्पूर्ण ज़िले मे स्वच्छता हेतु चलाये जा रहे महाभियान के अंतर्गत जिलाधिकारियों, विकासखंड अधिकारियों, मैदानी अमलो द्वारा आवंटित ग्रामो मे चौपाल लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस अभियान मे बढ़ती हुई जनभागीदारी इसके सही राह मे चलने एवं सफलता की ओर अग्रेषित होने को प्रदर्शित कर रही है। वास्तव मे यह अभियान हर एक व्यक्ति को जागरूक कर उनके अंदर स्वच्छता की समझ लाने पर आधारित है। ताकि स्वच्छ रहने हेतु किसी बाहरी उत्प्रेरण की आवश्यकता ही न हो। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िले के समस्त प्रबुध एवं जिम्मेदार नागरिकों से इस अभियान मे प्रशासन का साथ देकर अनूपपुर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने हेतु सहयोग देने के लिए कहा है। ज़िले को स्वच्छ बनाना हर एक नागरिक की ज़िम्मेदारी एवं कर्तव्य है।

अगर आपका गाँव स्वच्छता के प्रति जागरूक तो मिलेंगी विशेष सुविधाएं

अगर आपका गाँव स्वच्छता के प्रति जागरूक तो मिलेंगी विशेष सुविधाएं



अनूपपुर 7 जून 2018/ ज़िला पंचायत के द्वारा ऐसे गाँव जो स्वच्छता के प्रति जागुरुक हैं उनको विशेष सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के द्वारा ज़िला पंचायत कार्यालय मे आगन्तुको के लिए दो पर्चियों की व्यवस्था की गयी है। हरी पर्ची जागरूक ग्राम के लिए लाल पर्ची ऐसे गाँव के आगन्तुको के लिए जो स्वचछता के प्रति उदासीन अथवा लापरवाह है। ज़िला पंचायत मे सुविधाओं के प्रदाय एवं आगन्तुको से मिलने मे हरी पर्ची वाले ग्रामो के आगन्तुको को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम मे जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पोड़ी के शंभू को प्राथमिकता के साथ सीईओ मैडम से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। डॉ सिडाना का नागरिकों से आह्वान है कि सभी लोग ज़िले को खुले मे शौच मुक्त बनाकर ज़िला पंचायत को दो पर्चियों के नियंत्रण से भी मुक्त करे। आपने कहा आगे आने वाले समय मे खुले मे शौच मुक्त ग्रामो को अन्य विशेषाधिकार दिये जाएंगे। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें